Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 30 जून 2018

थाने से 50 कदम की दूरी पर काली मंदिर में दोपहर में चोरी का प्रयास

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
मेघनाथ मोहल्ले के शिव मंदिर और हनुमान मंदिर में हो चुकी है चोरी 

मुलताई| नगर के चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। अब चोरों ने नगर के मंदिरों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। चोरों ने दिन दहाड़े थाने से 50 कदम की दूरी पर स्थित काली मंदिर में चोरी का प्रयास किया। 

मंदिर के पुजारी दीनदयाल यादव ने बताया दोपहर में वह मंदिर से कुछ देर के लिए बाहर निकले थे। वापस लौटकर देखा तो गर्भगृह के दरवाजे के ताले पर निशान और कुंदा मुड़ा हुआ था। ताला और कुंदा नहीं टूटने से चोर अंदर नहीं घुस पाया। वहीं एक सप्ताह पहले चोरों ने मेघनाथ मोहल्ले के शिव मंदिर और हनुमान मंदिर से घंटी और कलश चोरी कर ले गए थे। इसके पहले जगदीश मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, दुर्गा मठ, रेलवे स्टेशन पर स्थित दुर्गा मंदिर में भी चोर दानपेटी से रुपए चुराकर ले जा चुके हैं। इस संबंध में टीआई आरएस चौहान ने बताया चोरियों के संबंध में संदिग्धों से लगातार पूछताछ की जा रही है। मंदिर में चोरी की घटना के प्रयास के संबंध में अभी जानकारी नहीं मिली है। 
पुलिस को नहीं लगा चोरों का सुराग 
नगर में पिछले छह महीने में चोरी की घटनाएं बढ़ गईं हैं। छह महीने में एक दर्जन से अधिक सूने मकानों और दुकानों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बाद भी चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। कुछ स्थानों पर चोर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं। सीसीटीवी फुटेज साफ नहीं आने से पुलिस चोरों का पता नहीं लगा पा रही है। 

 www.graminmedia.com

ट्रस्ट के सदस्यों ने खोली ताप्ती मंदिर की दानपेटी, पंडितों को मिला वेतन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|





ताप्ती मंदिर ट्रस्ट की बैठक शुक्रवार शाम में ताप्ती मंदिर में हुई। बैठक में ताप्ती जन्मोत्सव के पहले मंदिर की सफाई और पुताई करने सहित अन्य अनुष्ठान को लेकर चर्चा हुई। ट्रस्ट के सदस्यों ने सचिव नपा सीएमओ राहुल शर्मा की उपस्थित में दान पेटी का ताला भी खोला। 

दानपेटी में जमा राशि की गिनती का काम किया जा रहा है। इसके साथ 3 माह से मंदिर के 3 पुजारियों और 1 सफाईकर्मी महिला को वेतन नहीं दिया था। पुजारियों सहित सफाईकर्मी महिला को तीन महीने का वेतन 49,500 रुपए दिया। ताप्ती ट्रस्ट के सदस्य सौरभ जोशी, राजेंद्र भार्गव, राजू पाटनकर, कमलेश सरिया, राजेश खंडेलवाल ने बताया दान पेटी इसके पहले फरवरी में खोली थी। दानपेटी में से 64,275 रुपए निकले थे। इसके बाद दानपेटी को सील कर दिया था। अब दोबारा पेटी खोली है। सदस्यों ने बताया ताप्ती जन्मोत्सव के पहले मंदिर की सफाई, पुताई सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की है। जन्मोत्सव भव्यता के साथ मनाने का भी निर्णय लिया। 
ताप्ती जन्मोत्सव को लेकर 2 को बैठक 
मुलताई| नगर पालिका परिषद ने ताप्ती जन्मोत्सव के आयोजन को लेकर 2 जुलाई को दोपहर 2 बजे से बैठक रखी है। बैठक में नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ धार्मिक और सामाजिक संगठनों के सदस्यों को आमंत्रित किया है। सीएमओ राहुल शर्मा ने बताया हर साल की तरह इस साल भी ताप्ती जन्मोत्सव तीन दिवसीय मनाया जाएगा। कार्यक्रम 17 जुलाई से शुरू होंगे। 19 जुलाई को ताप्ती जन्मोत्सव मनाया जाएगा। 
 www.graminmedia.com

दिव्यांग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, गर्भवती हुई दिव्यांग

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

मुलताई| थाना क्षेत्र के एक गांव में मुंह और कान से दिव्यांग 20 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। दुष्कर्म से युवती गर्भवती हो गई है। आरोपी वीर सिंह उर्फ गोलू सिंह निगम ने बहला फुसला कर दिव्यांग के साथ दुष्कर्म किया था। 23 जून को युवती के पेट में दर्द हुआ तो परिजन उसे उपचार के लिए डॉक्टर के पास ले गए थे। जहां डॉक्टर ने युवती को छह माह का गर्भ होने की जानकारी दी। युवती ने उसके साथ दुष्कर्म करने वाले वीर सिंह का नाम लिखकर बताया। युवती के भाई ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर पुलिस ने वीर सिंह के खिलाफ दुष्कर्म सहित एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। आरोपी फरार चल रहा था। एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया पुलिस आरोपी की खोजबीन कर रही थी। शुक्रवार को सूचना मिली आरोपी घर पर है। तो पुलिस वीर सिंह को उसके घर से गिरफ्तार किया।
 www.graminmedia.com

रात को चोर समझकर चाचा ने साथियों के साथ भतीजे को बेरहमी से पीटा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

ग्राम पिपरिया में गुरुवार को आधी रात में चाचा के घर गए भतीजे की बेरहमी से पिटाई हो गई। विशाल चिकाने (20) ने बताया रात 2 बजे वह अपने चाचा हेमराज चिकाने के घर गया था। इस दौरान चाचा की नींद खुली तो उन्हें लगा घर में कोई चोर घुस गया। चाचा हेमराज और भोजराज ने उसे पकड़कर घर के बाहर लाया और गाली गलौज करने लगे। गाली देने से मना किया तो चाचा हेमराज और भोजराज ने चोरी का इल्जाम लगाते हुए लकड़ी के डंडे से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान रामेश्वर चिकाने और चुन्नीलाल चिकाने भी वहां पहुंच गए। इन दोनों ने भी उसके साथ मारपीट की। आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे और बीच बचाव किया। विशाल चिकाने ने बताया मारपीट से उसे कमर, पैर, हाथ में गंभीर चोट आई है। उससे चलते भी नहीं बन पा रहा है। परिजन उसे उपचार के लिए सरकारी अस्प्ताल लेकर पहुंचे। विशाल चिकाने की रिपोर्ट पर पुलिस ने हेमराज, भोजराज, चुन्नीलाल और रामेश्वर के खिलाफ मारपीट करने सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। 
 www.graminmedia.com

प्राचीन मंदिर के सामने स्थित ताप्ती कुंड से 4 घंटे में निकाला 2 ट्राॅली मलबा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


ताप्ती सरोवर और प्राचीन ताप्ती कुंड का सफाई अभियान जारी है। शुक्रवार को मां ताप्ती ब्रिगेड के सदस्यों के साथ पूर्व विधायक सुखदेव पांसे सहित युवाओं ने मां ताप्ती के प्राचीन मंदिर के सामने स्थित कुंड की सफाई की। लगातार चार घंटे तक कुंड की सफाई कर दो ट्राॅली मलबा निकाला। 

कुंड में जमा दूषित पानी को भी बाहर निकाला। सुबह 6 बजे मां ताप्ती ब्रिगेड के पवन पाठेकर, ऋषभ पाटनकर, सौरभ कड़वे, दिनेश धोटे, कार्तिक अड़लक, कुणाल बावने के साथ पूर्व विधायक सुखदेव पांसे, संजय यादव, भिवजी पंवार, संतोष साहू, शिव माहोरे, सुरेश पौनीकर, रवि खाड़े, अखिलेश फुलवार, राजेंद्र कवड़कर, प्रवीण पंवार, अजय यादव सहित अन्य लोग कुंड की सफाई करने पहुंचे। सुबह 10 बजे तक कुंड की सफाई कर जमा मलबा बाहर निकाला। कुंड में से बड़ी मात्रा में पॉलीथिन भी निकली। युवाओं ने कुंड के आसपास रहने वालों को सफाई के प्रति जागरूक किया। युवाओं ने कहा ताप्ती सरोवर और प्राचीन ताप्ती कुंड हमारी आस्था का केंद्र होने के साथ धरोहर है। इसे प्रदूषित होने से बचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। सभी के सहयोग से ही हम ताप्ती सरोवर और कुंडों के जल को साफ रख सकते हैं। 

 www.graminmedia.com

शुक्रवार, 29 जून 2018

घर से लापता हुई नाबालिग, अपहरण का केस दर्ज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

   मुलताई| थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग  बालिका का अपहरण होने का मामला सामने  आया है। बालिका के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्जकराते हुए बताया 25 जून की रात में वह  अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था। रात  में नींद खुली तो नाबालिग पुत्री घर में नहीं  थी। तलाश करने पर भी कहीं पता नहीं चला।  बालिका के पिता ने अज्ञात व्यक्ति पर उसकी  पुत्री का अपहरण करने का संदेह जताया।  पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का  केस दर्ज किया है। www.graminmedia.com

आज सुबह 9 बजे से जेएच कॉलेज में लगेगा रोजगार मेला

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 

 बैतूल मध्यप्रदेश रोजगार निर्माण बोर्ड एवं जिला प्रशासन  शुक्रवार को जयवंती हॉक्सर शासकीय स्नातकोत्तर  महाविद्यालय में सुबह 9 बजे से रोजगार मेले का आयोजन  करेगा। मेले में निजी क्षेत्र की सोडेक्सो, आईएसएस,  यूडीएस, बीवीजी, जुब्लिएंट फूड वर्क, सीसीडी, होटल प्राइड, बार्बेक्यू नेशन, होटल सेंटर प्वाइंट एवं ईलीपर  हॉस्पिटेलिटी कंपनियां भाग लेंगी एवं इन कंपनियों द्वारा  फैसिलिटी सुपरवाइजर, हाउस कीपिंग अटेंडेंट (मेन्युअल सफाई) सिक्युरिटी गार्ड (अनआर्म्ड), डिलीवरी बॉय, क्रू मेंबर, स्टीवर्ड, किचन स्टीवर्ड, रूम बॉय, सामान्य ड्टी यू असिस्टेंट, फैक्ट्री वर्कर, पीकर, पेकर, लोडर व वेयर  हाउस मैनेजमेंट, कैशियर, किचन हेल्पर, इलक्ेट्रीशियन,  फ्ट ऑरं फिस एसोसिएट, एफएंडबी कैप्टन, परचेस असिस्टेंट एवं ड्राइवर के पदों पर भर्ती की जाएगी।


 www.graminmedia.com

गुरुवार, 28 जून 2018

मुलताई दो मकानों में आग, ग्रहस्ती का सामान जलकर खाक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|



मुलताई।। रवि पाटिल ।।

 तहसील क्षेत्र के ग्राम खेड़ीकोर्ट में अज्ञात कारणों से लगी आग से दो मकान जलकर खाक हो गए। समय रहते मवेशियों को छोड़ दिया गया जिससे मवेशी जलने से बच गए। हालांकि ग्रहस्ती का दोनों मकानों में सामान जलकर खाक हो गया। आगजनी की सूचना मिलते ही नगर पालिका की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई किंतु तब तक सामान जलकर खाक हो गया था। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार ग्राम खेड़ीकोर्ट में बलदेव करोले एवं जयाबाई तिजारे के मकान में दोपहर 1:30 बजे अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विक्राल रूप धारण कर लिया, जिससे मकान सहित घर में रखा सामान पुरी तरह जलकर खाक हो गया। आगजनी की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड चालक मनीष रगड़े, आशिष देशमुख मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना से हजारों रू. के नुकसान की बात कही जा रही है।

 www.graminmedia.com

अनोखी बैठक, वरिष्ठ और कनिष्ट शराबी संघ की मांगे पूरी करो पूरी करो

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


मुलताई वरिष्ठ और कनिष्ट शराबी संघ ने ग्रामीण मीडया के मार्ग दर्शन में प्रदेश के मुख्य मंत्री को एक ज्ञापन पोस्ट आफिस के माध्यम से भेजा। जिसमे बताया की,प्रदेश की करीब 35 प्रतिशत आबादी जो गरीब है। जो शराब का नियमित सेवन करती है। इसमें वे मेहनत कास नागरिक है।  जैसे - दैनिक मजदूर, हमाल,छोटेकारोबारी, वाहन चालक,कंडेक्टर,हेल्पर,छोटे किसान,राज मिस्त्री,बेरोजगार युवक,तृतीय श्रेणी का कर्मचारी, हाथ ठेले वाला,  अपनी आय का लगभग 80 प्रतिशत की रोज शराब पी रहे है। इस से प्रदेश सरकार को सबसे अधिक राजस्व टेक्स मिलता है। सरकार के खजाने में रोज राज कोष जमा करने वाले ये लोगो मानसिक, शारारिक , आर्थिक रूप से कमजोर हो रहे है। राज सरकार इन सबसे अधिक राजस्व जमा करने वालो की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। इस बात को सरकार तक पहुंचाने के लिए संघठन ने तीन पेज का एक ज्ञापन सीएम के नाम बनाया है। जिसमे उनकी मांगे है। 
   देश के संविधान की 7 वी अनुसूची दे प्रमुख विषय राज्य की सूची में शराब को राज का विषय माना गया है। जिसके कारण हर राज सरकार शराब के लिए नियम बनाती है। किसी ने इसको राज कोष का प्रमुख आय का जरिया (मध्यप्रदेश) तो किसी ने पाबंदी (बिहार,गुजरात) लगा दी है। मध्य प्रदेश में ये सरकार की आय का प्रमुख जरिया है। मुलताई संघ ने सर्वे में पाया की  प्रदेश की 35 प्रतिशत आबादी रोज शराब पीती है। वे इसके आदी हो चुके है। असली शराब की आड़ में नकली कुत्ता मार और कैप्सूल से बनी शराब की विक्री ज्यादा है। शासन  का कोई नियंत्रण नहीं है। शराब से सरकार,सरकारी और ठेके दार तो माला माल हो रहे है। पीने वाले बर्बाद हो रहे है। 
सरकार ने 250 एमएल की जगह 180 एमएल शराब कर दी है।  भाव 60 रु। मांग है पूर्वत मात्रा और भाव करे। और कैप्सूल और कुत्ता मार शराब बनाने वाले को आजीवन कारावास की सजा। 1915 का आबकारी एक्ट अंग्रेजो  का  समाप्त करे।  नई आबकारी नीति बनाय। 
नियमित शराब का सेवन करने वालों का प्रति माह स्वास्थ परीक्षण करवाए और निशुल्क दवा दे। शराब  सेवन, अधिक दारु या जहरीली शराब से मृत्यु में तत्काल 10 लाख की राहत राशि। अधिक शराब सेवन के कारण दुर्घटना में मेडिकल सुविधा और एम्बुलेंस की सुविधा। नशे की हालत में मारपीट या अन्य अपराध में अपराध दर्ज न करे। क्योकि शासन की शराब पीकर ये हाल होते है तो मध्य प्रदेश शासन को नियमानुसार प्रकरण दर्ज नहीं करना चाहिए। हर शराब दुकानों पर लेक्टो मीटर और एसिड जांच मशीन की सुविधा। शराब देशी हो या विदेशी ग्राहक को पक्का बिल जिस पर बेच नम्बर डाल कर दे।  स्टॉक बोर्ड, परिसर में बैठने और शुद्ध जल की व्यवस्था।  सुरक्षा के उचित प्रबंध हो। मासिक कार्ड पर डिस्काउंड योजना। मूल ठेकेदार ही शराब बेचे पेटी ठेकेदार व्यवस्था पर अंकुश। ठेकेदार के प्रत्येक कर्मचारी यूनीफॉर्म में नाम की पट्टी पहचान के लिए। परिसर साफ सुथरा। 
अंत में दैनिक शराब बचने वालो ने व्यक्ति परेशानीओ में बताया की जो नकली शराब कैप्सूल की आती है।  उसको वे बोतल के ढक्क्न की पेकिंग,रंग और स्वाद से पहचान जाते है। नकली का ढक्क्न डिला नूज होता है उलटा करने पर शराब गिरती है। स्वाद तीखा बाद में एक दम चक्कर आते है। रोज पीने पर खाने की भूख खत्म होती है। पूरे शरीर में झुनझुनी आती है। हर ठेकेदार की प्रत्येक बोतल पर एक पर्ची चिपकी रहती है। मुलताई नगर के ग्रुप में कुल 13 दुकाने है जो 10 करोड़ 57 लाख में गई है। जिसमे नगर में 1 विदेशी और 2 देशी दूकान है। बाकी की ग्रामो में है। पर इसकी आड़ में अवैध करीब 40 दुकाने नगर में और की ग्रामो में सड़क किनारे के ढाबो पर एक जिसमे कच्ची पक्की कुत्ता मार कैप्सूल। एक पेटी देशी की जिसमे ९लिटर शराब आती है।  वो १२०० रु में मिलती है। जिसमे 50  नग जिसके 65 से 3250 बनते है। पूरा व्यापार नम्बर दो में चलता है। ये आकड़े सब को मालूम है। मासिक मजूदरी वालो को उधारी में भी शराब मिलती है। जिससे वह अपना पूरा वेतन इन दूकान दारों को दे देता है। खेती बॉडी वाले को साल भर की उधारी में मिलती है। पैसे न देने पर जमीन की रजिस्ट्री योजना है। उधारी के कहते चलते है। जो की आबकारी एक्ट और भारत के संविधान में कही नहीं लिखे है। सारे की सारे शराबी अधमरे हो रहे है। इसके बाद भी लगातार पी रहे है। कई स्वाभिमान शराबीओ ने मांग की है, कि प्रदेश को सबसे अधिक टेक्स देने के कारण इनका कही भी अपमान न हो सरकार दारुखसी और बेवड़ा जैसे शब्दों को प्रतिबंधित करे। जो बोले उस पर अपराध दर्ज हो। 



| www.graminmedia.com

खड़े ट्रक से टकराया मोटरसाइकिल सवार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 




मुलताई।। रवि पाटिल ।।

नगर से होकर प्रभात पट्टन की ओर जाने वाले मार्ग पर परधी ढाने के पास खड़े ट्रक में मोटरसाइकिल चालक घुस गया । जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।घटना के संबंध में 108 पर  मौजूद ई एम टी दुर्गेश पवार ने बताया कि रात 10 बजे हादसे की सूचना मिलते ही पाइलेट सुधाकर फाटे को साथ लेकर घटना स्थल पँहुचे। जंहा जीतू पिता साहेबराव 38 वर्ष निवासी नरखेड़ गम्भीर हालत में मिला ,जिसे प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जंहा उसको प्राथमिक उपचार कर रेफर किया गया।


 www.graminmedia.com

नाबालिक भतीजी अपरहण और दुष्कर्म मामले में नया खुलासा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई साईखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिक के चाचा ने अपनी ही भतीजी को दुष्कर्म किया। बाद में थाने आकर समर्पण किया। पुलिस को बताया की हम दोनों शादी करना चाहते है। लड़की भी इस बात पर राजी है। पास्को एक्ट से बचने के लिए उसने लड़की की उम्र 19 साल के प्रमाण साईखेड़ा थाने को दिय। पुलिस ने इस बात की सूचना लड़की के परिजनों को दी।  वे तत्काल थाना पहुंचे और पुलिस पर दबाब बनाया की इस पर उचित कार्यवाही करे। पुलिस ने माता,पिता और परिजनों को बताया की आप की लड़की तो 19 साल की एक बालिक है। उसको अपने पसंद के वर से विवाह करने का कानूनी अधिकार है। प्रमाण के रूप में मैना देवी माध्यमिक स्कूल हेटी विकास खंड मुलताई प्रगति पत्रक 2015 -2016  जन्म तिथि 13 अगस्त 1999 याने की 18 जून 2018 को लड़की की उम्र 19 साल हो गई। जिस में प्रगति पत्रक और एक अंक सूची दी। जिस पर सभी प्रकार की सील ओरिजनल दिखाई। जो आज भी इस प्रकरण में दर्ज है। इस बात का लड़की के परिजनों ने पुरजोर विरोद्ध किया और बताया की लड़की आज तक कभी हेटी नहीं गई और न ही इस स्कूल से हमारा कोई लेना देना है। इस ये सब दस्तावेज फर्जी है। केवल पास्को एक्ट से बचने का एक षडयंत्र है। उन्होंने लड़की की ओरिजनल अंक सूची दी. जिसमे लड़की की आयु 13 अगस्त 2003 है याने 14 साल 11 माह कुछ दिन कुल मिला करके नाबालिक है। पास्को एक्ट में अगर लड़की रजामंदी से भी गलत काम करती है तो भी अपराध है।  उपरोक्त पुरे प्रकरण की वस्तु स्थिति ग्रामीण मीडिया को बताई। ग्रामीण मीडिया ने उक्त प्रकरण की सारी जानकारी मुलताई के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को दी।  साथ ही फर्जी प्रमाण प्रमाण पत्र प्रस्तुत किय। संबधित स्कूल से बात की वहा के प्रचार्य ने कहाँ उनको इसके बारे में जानकारी नहीं है , एक गांव और नाम की कोई लड़की उनकी शाला में नहीं पड़ती है। ये दस्तावेज उनके यहां से जारी नहीं हुए है। पुलिस ने लड़के को तो न्यायालय में प्रस्तुत किया आरोपी गणेश पिता गणपति विश्कर्मा के खिलाफ अपहरण दुष्कृत,पास्को एक्ट में मामला दर्ज हुआ। पर पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज बना कर गुमराह की जांच नहीं की।  इसमें धोखाधड़ी और अन्य आरोपी बनाना चाहिए। आज अपराधी को किसी भी बात का डर नहीं है। सुनियोजित तरिके से काम कर रहे है। पास्को एक्ट से बचने का हथकंडा था। 
| www.graminmedia.com

5 विद्यार्थियों ने मिलकर बनाई कृषि कार्य के लिए मशीन दावा एक घंटे में हो जाएगी एक एकड़ खेत में बोवनी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

प्रभातपट्टन निवासी छात्र ने अपने सहपाठियों के साथ मिलकर सोलर ऊर्जा से चलने वाली ऐसी मशीन बनाई है जिसके उपयोग से खेत में बोवनी और फसलों पर कीटनाशक का छिड़काव आसानी से किया जा सकता है। इस मशीन से एक घंटे में एक एकड़ में बोवनी और 45 से 50 मिनट में स्प्रे हो जाएगा। 
बारिश में अगर धूप नहीं निकली तो मशीन में बैटरी भी लगी है। बैटरी को चार्ज कर मशीन का उपयोग किया जा सकता है। मशीन बनाने में लगभग 22 हजार रुपए का खर्च आता है। छात्रों ने मशीन को प्राटोटाइप ऑफ ऑटोमेटिक सीड फीडिंग एंड स्प्रे मशीन सोलर एनर्जी नाम दिया है। श्री बालाजी कॉलेज बैतूल की मैकेनिकल ब्रांच के छात्र अमन आकोटकर, विशाल पंडोले, गोविंद मौखेड़े, नरेश मंडल और अर्पणा पाटनकर ने बताया उन्होंने किसानों की बोवनी और स्प्रे की समस्या को लेकर प्रोफेसर विकास मालवीय के मार्गदर्शन में सौर ऊर्जा से स्वचलित बीज बुवाई और कीटनाशक स्प्रे करने वाली मशीन का प्रोजेक्ट तैयार किया। मशीन के सामने वाले हिस्से से फसलों पर दवा का स्प्रे और पीछे वाले हिस्से से बोवनी होती है।  
बोवनी के साथ कीटनाशक के स्प्रे में भी कर सकते हैं उपयोग ऐसे काम करती है मशीन
अमन आकोटकर ने बताया मशीन में सोलर पैनल लगे हैं जो सूर्य से मिलने वाली ऊर्जा से मशीन को संचालित करेगी। बारिश में सूर्य की ऊर्जा नहीं मिलने पर इसमें बैटरी भी लगाई है। बैटरी को बिजली के माध्यम से सकता है। इसके अलावा बोवनी और स्प्रे के लिए 9 वोल्ट की मोटर लगाई है। स्प्रे के लिए दवा का घोल संग्रहित करने और बीज को संग्रहित करने के लिए टैंक लगाए हैं। 

| www.graminmedia.com

श्रमिक की दुर्घटना में मृत्यु पर दिए चार लाख रुपए

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

मुलताई  भगतसिंह वार्ड निवासी असंगठित श्रमिक संतोष सराठे की 1 माह पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। घटना के 1 माह के भीतर ही नपा ने सीएम जनकल्याण (संबल) योजना के तहत स्व. सराठे की पत्नी किरण को 4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी है। नपा अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने बताया स्व. सराठे की मृत्यु के तुरंत बाद योजना से मिलने वाली राशि के संबंध में कार्रवाई की। जिसके चलते 1 माह के भीतर परिवार को योजना का लाभ मिल गया। पार्षद मनीष शर्मा, मनोज सेवतकर, अरुण साहू, विधायक प्रतिनिधि चिंटू खन्ना, नपा सीएमओ राहुल शर्मा, सहायक यंत्री आरसी गव्हाड़े, उपयंत्री रितेश यादव की उपस्थिति में राशि स्वीकृति का पत्र दिया। वहीं सुभाष वार्ड निवासी असंगठित श्रमिक फहमीदा की सामान्य मृत्यु होने पर परिजन को दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी। 
 www.graminmedia.com

नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में वट का पूजन कर पति की लंबी उम्र की प्रार्थना की

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

मुलताई नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में बुधवार को वट सावित्री पर महिलाओं ने वट वृक्ष का पूजन कर पति की लंबी उम्र की कामना की। व्रत रखकर वट वृक्ष को धागा लपेटा। महिलाओं ने एक-दूसरे को फल और अनाज देकर अनुष्ठान किया। सुबह से ही महिलाएं पूजा का थाल लेकर ताप्ती मंदिर परिसर, गजानन मंदिर, मंगलवार बाजार सहित अन्य स्थानों पर वट वृक्ष की पूजा के लिए पहुंची। पूजन के बाद सत्यवान सावित्री की कथा सुनी। ताप्ती मंदिर में वट वृक्ष के पूजन के लिए दिनभर भीड़ लगी रही। महिलाओं की भीड़ के चलते पूजन के लिए इंतजार करना पड़ा। 
 www.graminmedia.com

बुधवार, 27 जून 2018

मुलताई विधायक नाराज है , 13 ग्राम पंचायतो के गुणवत्ताहीन कामो से जांच के आदेश

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|




मुलताई विधायक चंद्रशेखर देखमुख ने अपने शिकायत पत्र में सहायक यंत्री लोक स्वास्थ उपखण्ड अधिकारी  मुलताई को आदेशित किया कि, उनको उनके भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने शिकायत में बताया की निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायतो  ने बंद नल जल योजना अंतर्गत प्राप्त राशि में सही काम नहीं किया है। जिसमे विधायक महोदय ने कुल 13 पंचायतो जिसमे
 समझीरा, सोनोली, सोनोरी,  देवरी ,सेमरिया पांडरी,हतनापुर,जामगांव,सर्रा,खैरवानी,सिपावा सोंडिया बरई,निमानवाड़ा है जिन्होंने कुल राशि 32 लाख 76 हजार में पेयजल में काम किया है। चुनाव सिर पर है। इस प्रकार के कामों की शिकायते जनता में रोष है। इस शिकायत का अंतिम जांच प्रतिवेदन भी आगे प्रकाशित किया जाएगा की शिकायत में क्या पाया गया। विधायक जी की शिकायत से मुलताई जनपद पंचायत के एक बड़े भ्रष्ट्राचार का भांडा फोड़ होगा। लेकिन जांच प्रतिवेदन मिलना चाहिए। कई बार शिकायते आधी जांच में गायब हो जाती है। इसमें ग्राम पंचायत निमानवाड़ा पूर्व जनपद अध्यक्ष लता धोटे और मंडल अध्यक्ष प्रमोद धोटे का गृहग्राम है, हतनापुर वह पंचायत है जहाँ विधायक ने सबसे अधिक विधायक निधि दी है। सिपावा सुनिल सरोदे सरपंच है जो बी जे पी नेता राजा पावर के राइट हेंड है। आगे देखना है की इस शिकायत के क्या परिणाम आते है। 
 www.graminmedia.com

बैतूल जिला, तीन दुष्कर्म, कब महिलाएं होंगी सुरक्षित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


पहला मामला
 नाबालिग भतीजी का अपहरण कर  दिल्ली ले जाकर किया दुष्कर्म 

मुलताई| सांईखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी किशोरी  को रिश्ते के चाचा ने बहलाकर नई दिली ले गया और किशोरी  के साथ दुष्कर्म किया। किशोरी 18 जून को लापता हुई थी।  पिता ने सांईखेड़ा थाने में पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का  केस दर्ज किया था। 24 जून की शाम में चाचा गणेश पिता  गणपति विश्वकर्मा किशोरी के साथ सांईखेड़ा थाना पहुंचा तो  मामले का खुलासा हुआ। एएसआई एसआर मांडवी ने बताया  आरोपी गणेश से पूछताछ की तो गणेश ने बताया किशोरी को  बहलाकर नई दिल्ली ले गया था। जहां उसने किशोरी के साथ दुष्कृत्य किया। एएसआई मांडवी ने बताया किशोरी को पिता  को सुपुर्द कर गणेश विश्वकर्मा के खिलाफ अपहरण कर  दुष्कृत्य करने, पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर किया है।

दूसरा मामला
दिव्यांग को चॉकलेट का लालच  देकर युवक ने किया दुष्कर्म 
बैतूल| चिचोली थाना क्षेत्र में मामा के घर आई 12 साल की  दिव्यांग बालिका को चॉकलेट दिलाने का लालच देकर एक  युवक ने नाले में ले जाकर दुष्कर्मकिया। बालिका के परिजनों  ने चिचोली थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत  पर पुलिस ने आरोपी युवक पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश  शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार 12 साल की दिव्यांग 8  दिन पहले अपने मामा के घर आई थी। मंगलवार सुबह गांव  का ही युवक उसे चॉकलेट दिलाने का लालच देकर नाले में  ले गया। जहां उसने बालिका के साथ दुष्कर्म किया। गलत  काम करते ग्रामीण ने देखा ताे वह भाग गया। एसआई मोनिका  पटले ने बताया मामा के घर आई दिव्यांग बालिका जो ठीक  से बोल एवं चल भी नहीं सकती थी। उसके साथ पिंडईखापा  के राजेश सूर्यवंशी (40) ने दुष्कर्मकिया है।

तीसरा मामला
 बैतूल| मोबाइल पर एक अनजान नंबर से आए कॉल से नर्स और आर्मी जवान में दोस्ती हो गई। लगातार मोबाइल पर बात  होने से दोनों में प्यार हो गया। इसके बाद आमला निवासी  राजेश हिरोड़े ने बैतूल आकर शादी का झांसा देकर नर्स के  साथ शारीरिक संबंध बनाए। अब शादी करने के इनकार करने  पर नर्स ने कोतवाली थाने में आर्मी जवान पर मामला दर्ज कराया है। एसआई अंजना मालवीय ने बताया बैतूल के एक  निजी अस्पताल में पदस्थ 27 वर्षीय नर्स को एक साल पहले  मोबाइल पर एक अनजान कॉल आया था। बात करने पर  युवक से नर्स की दोस्ती हो गई। 6 माह पहले दोनों के बीच  शारीरिक संबंध बन गए। अब युवक शादी से इनकार कर रहा  है। नर्स की शिकायत पर राजस्थान में आर्मी में पदस्थ आमला  निवासी आरोपी राजेश हिरोड़े पर मामला दर्ज कर लिया है।
 www.graminmedia.com

मंगलवार, 26 जून 2018

स्वच्छता में मुलताई जिले में नंबर 1, प्रदेश में 41वें स्थान पर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


स्वच्छता सर्वेक्षण के घोषित परिणामों में एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में हमारा मुलताई जिले में नंबर वन की पोजिशन पर है। प्रदेश की 346 नगर पालिकाओं में हम 41वें पायदान पर पहुंच गए हैं। प्रदेश में नंबर वन बनने के लिए हमें और अधिक मेहनत करने की जरूरत है। इसके बाद भी हम सबसे स्वच्छ नगर की श्रेणी में आ सकते हैं। हम सभी के प्रयासों से स्वच्छता रैंकिंग में मुलताई को 4000 में से 2432 अंक प्राप्त हुए हैं। भोपाल संभाग की नगर पालिकाओं के तहत हमारा नगर स्वच्छता में टॉप टेन में शामिल हो चुका है। 
फीडबैक से मिले 1215 अंक 

स्वच्छता सर्वेक्षण में 1400 अंक पब्लिक ओपिनियन के थे। स्वच्छता एप और नगरवासियों के फीडबैक से 1215 अंक प्राप्त हुए हैं। नगरवासियों ने मोबाइल पर एप डाउन लोड कर नगर में फैली गंदगी के बारे में जानकारी दी। इसके बाद गंदगी साफ होने पर अपना फीडबैक भी दिया। जिससे हमें अंक प्राप्त हो सके।

टीम ने वार्डों में पहुंचकर ली जानकारी 
नगर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने दिल्ली से टीम पहुंची थी। टीम ने नगर के 15 वार्डों में जाकर सफाई व्यवस्था देखी। वार्डवासियों से सफाई से संबंधित जानकारी ली। इसके आधार पर नगर को 1200 में से 1002 अंक प्राप्त हुए। वहीं सर्विस लेवल प्रोग्रेस में हमें 215 अंक प्राप्त हुए। 
स्वच्छता सर्वे 


स्वच्छता रैंकिंग में मुलताई को 4000 में से मिले 2432 अंक, नगरवासियों ने मोबाइल पर एप से भी दी थी जानकारी 
मुलताई। नगरपालिका द्वारा इस तरह किए स्वच्छ रखने के कार्य। 
सभी के सहयोग से बनेंगे नंबर वन 
नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने बताया सभी के सहयोग से ही नगर को नंबर वन बनाया जा सकता है। नगर साफ और सुंदर रहे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, घर-घर जाकर कचरा एकत्रित करने के लिए वाहन लगाए गए हैं। सीएमओ राहुल शर्मा ने बताया नगर को साफ रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। आम लोगों के सहयोग से ही स्वच्छता में लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं। 

 www.graminmedia.com

यश को ड्रग्स की लत लगाकर विधानसभा के पूर्व सचिव की बेटी श्रुति घर से रुपए मंगवाने बनाती थी दबाव

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
पूर्व सचिव की बेटी है श्रुति शर्मा सहित चार लड़कों पर केस दर्ज 
चंद्रशेखर वार्ड में भोपाल के एलएन मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले एमबीबीएस के छात्र के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को विधानसभा के पूर्व सचिव की बेटी और चार छात्रों पर केस दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस ने 2 आरोपी को भोपाल से बैतूल लाकर पूछताछ कर रही है। भोपाल के एलएन मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस सेकंड इयर के छात्र यश पाठे ने 16 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों ने श्रुति शर्मा और 4 लड़कों पर रैगिंग एवं ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था। परिजनों के बयान के आधार पर कोतवाली पुलिस ने भोपाल पहुंचकर कॉलेज प्रबंधन एवं छात्रों के बयान लिए। इसके बाद श्रुति और साथी शालीन उपाध्याय, गौरव दुबे, आकाश सोनी, कार्तिक खरे पर यश को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने मामला दर्ज किया है। 
सभी अरोपी हाईप्रोफाइल घर से 
यश के आत्महत्या के मामले में पुलिस ने जिन लोगों का आरोपी बनाया है। सभी हाईप्रोफाइल घर से हैं। मुख्य आरोपी श्रुति शर्मा विधानसभा के पूर्व सचिव सत्यनारायण शर्मा की बेटी है। टीआई राजेश साहू ने बताया श्रुति ड्रग्स के लिए युवाओं से दोस्ती कर उन्हें रुपए के लिए परेशान करती है। पुलिस के अनुसार श्रुति की बड़ी बहन शेफाली शर्मा एलएन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रही है। शेफाली ने यश को श्रुति से मिलाया था। श्रुति के साथी शालीन उपाध्याय, गौरव दुबे, आकाश सोनी, कार्तिक खरे पर भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। 
त्र यश के आत्महत्या करने के मामले में श्रुति शर्मा और 4 लड़कों पर केस दर्ज किया है। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी होगी। पूछताछ के लिए संदिग्धों को लेकर आए हैं। श्रुति ड्रग की अादी थी, यह बात सामने अा रही है। यह भी जानकारी मिली है कि श्रुति लड़कों को ड्रग उपलब्ध कराती थी। जिसकी जांच की जा रही है। राजेश साहू, थाना प्रभारी, कोतवाली बैतूल 
 www.graminmedia.com

सोमवार, 25 जून 2018

पवित्र नगरीय में भगवान भी असुरक्षित चोरो के निशाने पर मंदिर

मेघनाद स्थित दो मंदिर से घंटियां, कलश चोरी  
मुलताई| मेघनाद मोहल्ले में स्थित हनुमान मंदिर व शिव मंदिर में लगी घंटियां दिन दहाड़े चोरी हो गईं। मंदिर में चोरी की घटना से श्रद्धालुओं में रोष है। पार्षद राजू चोपड़े, हरी पठाड़े ने बताया सुबह मंदिर में घंटियां लगी हुई थीं। शाम को पूजन करने गए तो हनुमान मंदिर में लगी 1 व शिव मंदिर में लगी 2 घंटियां नहीं थीं। शिवलिंग के ऊपर से तांबे का कलश भी चुरा ले गए। चोरी की सूचना पुलिस को दी है। पिछले कुछ दिनों से नगर में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। 

जुआ खेलते चार को पकड़ा



मुलताई| नगर के मासोद रोड पर मंदिर के पीछे जुआ खेल रहे चार युवकों को पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने बताया मुखबिर से सूचना मिली थी मंदिर के पीछे कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। दबिश देकर जुआ खेल रहे सोनू पंवार, अनिल पंवार, नीलेश पंवार और जैकी को पकड़ा। जुआरियों के पास से 3500 रुपए बरामद कर कार्रवाई की। 

100 गांवों में पहुंचेगी ताप्ती कलश यात्रा, सात दिन तक होंगे अनुष्ठान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

मां ताप्ती के जन्मोत्सव पर नगर सहित क्षेत्र के 100 गांवों में एक सप्ताह तक अनुष्ठान होंगे। इसको लेकर रविवार को सूर्यपुत्री मां ताप्ती उद्गम स्थल, महाआरती समिति के सदस्यों ने करोला पब्लिक स्कूल में ग्रामीणों के साथ बैठक लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। समिति के गणेश साहू, दिनेश कालभोर सहित अन्य सदस्यों ने बताया आषाढ़ शुक्ल सप्तमी, 19 जुलाई को मां ताप्ती का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जन्मोत्सव के तहत 13 जुलाई से अनुष्ठान का क्रम शुरू होगा। पहले दिन ताप्ती तट से कलश और ध्वज यात्रा निकलेगी। कलश में ताप्ती का जल लेकर यात्रा सौ गांवों में पहुंचेगी। 14 जुलाई को गांव के देवालय, विद्यालय और जलस्रोतों की सफाई की जाएगी। 15 जुलाई को गांव में ताप्ती जल से गो पूजन कर गो रक्षा का संकल्प होगा। 16 जुलाई को पौधरोपण, 17 को समरसता दिवस मनाते हुए प्रत्येक घर से महाप्रसादी के लिए अनाज संग्रहित किया जाएगा। 18 जुलाई को ताप्ती तट पर महाआरती और 19 जुलाई को ताप्ती सरोवर की दंडवत परिक्रमा के साथ उत्सव मनाया जाएगा
 www.graminmedia.com

रविवार, 24 जून 2018

Betul स्कूल के पूर्व प्राचार्य के बेटे ने अपने स्कूल में लगाई फांसी...

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


बगडोना के R.S. मेमोरियल स्कूल के पूर्व प्राचार्य के बेटे सिद्धार्थ सिंह ने अपने स्कूल में लगाई फांसी...


बैतूल/सारनी ।। हेमंत पवार ।।


बगडोना के आर एस मेमोरियल स्कूल के संचालक सिद्धार्थ सिंह ने रविवार को अपने स्कूल के स्टाफ रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली फांसी क्यों लगाई इस का अभी खुलासा नहीं हो पाया है । घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को शाम 5:00 बजे लगी, जानकारी लगते ही बड़ी मात्रा में क्षेत्र के नेता पत्रकार और जनप्रतिनिधि घटना स्थल पर पहुंच कर आत्महत्या किए जाने के कारणों का पता लगाने में जुटे गए । घटना की जानकारी सारणी थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान को लगते ही दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर अपने स्तर पर कार्रवाई की जा रही है बताया जाता है कि सिद्धार्थ सिंह सेवानिवृत्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य के व्ही सिंह के पुत्र हैं। 

आत्महत्या किए जाने का अभी खुलासा नहीं हो पाया है स्थानीय स्तर पर पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर आत्महत्या के पीछे क्या कारण है । सिद्धार्थ सिंह ने आत्महत्या करने से पूर्व स्टाफ रूम में बैठकर कंप्यूटर पर कई तरह की जानकारी निकाली और उसके बाद अपने हाथ की घड़ी को टेबल पर रख कर बीच के लोहे के सपोर्टर से सफेद कलर की रस्सी से गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को स्थानीय मोक्ष धाम शोभापुर में किया जाए।


 www.graminmedia.com

आत्महत्या का प्रयास कर रहे युवक की पुलिस ने बचाई जान,

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

आत्महत्या का प्रयास कर रहे युवक की पुलिस ने बचाई जान,पत्नी के ससुराल नहीं चलने से नाराज़ था युवक
 
 आठनेर। थाना क्षेत्र के राबडया गांव में रविवार दोपहर को एक युवक ने गांव से लगे खेत के कुएं में उतर कर आत्महत्या करने की कोशिश की। ग्रामीणों और खेत मालिक द्वारा समझाईश के बाद में भी युवक बाहर नहीं आ रहा था। इसकी जानकारी पुलिस को देने पर टीआई सिध्दार्थ प्रियदर्शन सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और युवक को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस की तत्परता से युवक की जान बच गई। युवक द्वारका रायसेन का निवासी है उसकी शादी राबडया गांव निवासी युवती से हुई थी। युवक की पत्नी कई दिनों से मायके में रह रही थी और वह भी उसको गांव चलने के लिए कई दिनों से बोल रहा था। रविवार सुबह से ही दोनों के बीच विवाद होने के बाद शराब के नशे में युवक कुएं में उतर गया। कुएं मे भरपूर पानी था। रस्सी के सहारे कुएं में लटके युवक को मनाने की कोशिश के बाद में भी वह बाहर नहीं आया। जानकारी मिलने पर टीआई सिध्दार्थ प्रियदर्शन एएसआई के एस ठाकुर,प्रधान आरक्षक जगदीश  ठाकुर,आरक्षक निलेश सोनी,मनीष सहित डायल100 के कर्मचारीयो सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और युवक को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस पति पत्नी को थाने लाकर समझाइश दे रही है। पुलिस के इस प्रयास की सराहना हो रही है।

 www.graminmedia.com

ठेकेदार की लापरवाही से गिर रहे खंभे, 60 घंटे से 12 गांवों में बंद है बिजली

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

ग्रामीणों ने खंभे खड़े कर लाइन बिछाने वाले ठेकेदार के खिलाफ की कार्रवाई की मांग 
बारिश के साथ तेज हवा-आंधी से बिजली के खंभे धराशायी हो रहे हैं। जिससे गांवों में अंधेरा छा रहा है। तीन दिन पहले दस मिनट तक चली तेज हवा से सांईखेड़ा सब स्टेशन से जुड़े गांवों के बिजली के खंभे गिर गए। इस कारण 12 गांवों में 60 घंटे से अंधेरा छाया हुआ है। निमनवाड़ा के प्रमोद धोटे ने बताया 21 जून को दोपहर में तेज हवा के साथ बारिश हुई थी। जिससे राजीव गांधी विद्युतीकरण के तहत दो साल पहले खड़े किए खंभे गिर गए। एक सप्ताह पहले मुख्यमंत्री अनुदान के तहत लगाए खंभे भी धराशायी हो गए। निमनवाड़ा, लिहदा, एनखेड़ा, खेड़ीकोर्ट, सोनोरा, गौला, पौनी, सोपई, सांईखेड़ा सहित अन्य गांवों में बिजली तीन दिन से बंद है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बिजली कंपनी के अधिकारियों से करते हुए खंभे खड़े करने में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। 

 www.graminmedia.com

शराब और जुआ के साइड इफेक्ट पिता ने अपने पुत्र की हत्या कर दी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
    पिता ने ही रस्सी से गला घोंटकर की थी बेटे की हत्या, गिरफ्तार 

आरोपी पिता बोला: कोई गम नहीं, मैं नहीं मारता तो वह मुझे मार डालता 
अपने इकलौते पुत्र की रस्सी से गला दबाकर हत्या करने वाले पिता को अपने किए का गम नहीं है। पुलिस की पूछताछ के दौरान उसके चेहरे पर हंसी आ गई। कहा मैं नहीं मारता तो मेरा शराबी पुत्र मुझे मार डालता। नगर के इंदिरा गांधी वार्ड निवासी संजू गोहिते की मां कमला बाई शुक्रवार सुबह चाय लेकर जगाने पहुंची थी। इस दौरान संजू का शव बिस्तर पर मिला था। संजू के गले व सिर पर चोट के निशान थे। 

पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमार्टम कराया। प्रथमदृष्टया मामला हत्या का होने से एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला ने एसआई एआर खान और योगिता उइके को मामले की जांच की जिम्मेदारी दी। संजू के माता-पिता सहित अन्य लोगों की पूछताछ में पुलिस ने एक ही दिन में हत्या की गुत्थी सुलझा ली। संजू के पिता दानाजी ने पुत्र की हत्या करना कबूल कर लिया। पुलिस ने दानाजी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। 
दानाजी 21 जून को रिश्तेदार के यहां विवाह समारोह में नागपुर गया था। समारोह से वापस रात ढाई बजे घर लौटा। रात में संजू के कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। संजू नशे में बिस्तर पर पड़ा था। दानाजी ने कमरे में जाकर उसे हिलाया, लेकिन संजू को होश नहीं था। दानाजी ने कमरे में कपड़े सूखाने के लिए बंधी रस्सी को काटा और संजू का गला दबा दिया। संजू के मरने के बाद दानाजी ने रस्सी मकान से बहुत दूर छिपा दी और चुपचाप घर में आकर सो गया। 
पुत्र ने दी थी पिता को मारने की धमकी एसआई एआर खान ने बताया मां कमला बाई, पिता दानाजी गोहिते सहित अन्य लोगों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान दानाजी अलग-अलग बाते बताने लगा। संदेह होने पर दानाजी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पुत्र की हत्या करने की बात बताई। दानाजी ने बताया संजू शराब पीने का आदी था। आए दिन विवाद कर उसके साथ कई बार मारपीट भी की। 15 दिन पहले बेरियर नाके के पास भी संजू ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी। संजू का कहना था पिता को मारकर संपत्ति अपने नाम कर लेगा। दानाजी ने बताया संजू शराब, जुआ, सट्टा खेलने का आदी था। रुपयों के लिए विवाद करता था। जिससे परेशान होकर उन्होंने इकलौते बेटे को मौत के घाट उतार दिया। 
 www.graminmedia.com

शराब का आंतक पैसे न देने पर पत्नी को पीटा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
ग्राम बरई रहती हूँ मजदूरी का काम करती हूँ ।दि.19/06/18 के रात 11/00 बजे करीब की बात है मैं अपने घर पर ही थी तभी मेरे पति नान्हू ने मुझसे कहा कि मुझे दारू पीने के लिए पैसे दे मैने पैसे देने से मना कर दिया औऱ कहा कि तुम खाना खा लो मैं बहुत मेहनत से पैसे कमाती हूँ नहीं दूँगी कहा तो मेरे पति नान्हू मुझे माँ बहन की गंदी गंदी गालियाँ देने लगे । गालियां देने से मना करने पर मेरे पति ने मुझे बाएं हाथ व दाहिने हाथ की अंगूली में दाँत से का दिया जिससे मेरे हाथ में चोंट आई है। घटना मेरे ससुर गोकुल ने देखा है फिर मैने भाई मनोज को घटना बताई है रिपोर्ट करती हूँ कार्यवाही की जावे ।


 www.graminmedia.com

पड़ोसी की हत्या करने वाले युवक को उम्र कैद

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 

 मुलताई| ग्राम रमली में पड़ोसी  युवक की हत्या करने वाले आरोपी  को तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश  कृष्णदास महार ने शनिवार को  आजीवन कारावास की सजा सुनाई।  प्रकरण में शामिल आरोपी के सात  परिजनों को न्यायालय ने दोषमुक्त कर दिया। सरकारी वकील राजेश  साबले के अनुसार आमला थाना  क्षेत्र के ग्राम रमली निवासी दुर्गा बाई ने 19 मार्च 2017 को थाने में  रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया वह रात  8 बजे बड़ी बहन पिंकी और भाई  राजू के साथ घर पर भोजन कर रही  थी। पड़ोस में रहने वाला कमलेश  प्रजापति घर के सामने आकर गाली- गलौज करने लगा। भाई राजू ने गाली  देने से मना किया तो कमलेश विवाद  करने लगा। कमलेश की पिता तुंबा  प्रजापति, भाई राजकुमार, संजू,  गोलू, शिखा पति राजकुमार, सुमंती  बाई पति तुंबा व संगीता पति कमलेश  भी मौके पर पहुंच गए। कमलेश ने  राजू के सिर पर राॅड मार दी। राजू  को सरकारी अस्पताल ले गए। जहां  डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

 www.graminmedia.com

शनिवार, 23 जून 2018

आकाशीय बिजली गिरने से पशु की मौत नगर व गांवों में बिजली बंद

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 


आकाशीय बिजली गिरने से  नगर व गांवों में बिजली बंद मुलताई| नगर में शुक्रवार शाम को  गरज के साथ बारिश हुई। बिजली  कड़कने से नगर व तहसील क्षेत्र के  गांवों में शाम 4 बजे से बिजली बंद  हो गई।ग्राम जुनापानी में चेपा पिता तुलाराम बारपेटा के   बैल की आकाशीय बिजली गिरने से जगह पर मौत हो गई। बिजली कंपनी के जेई एनके  रहंगडाले ने बताया चिखलीखुर्द में  स्थित 132केवी सब स्टेशन के  पास आकाशीय बिजली गिरने से  सब स्टेशन से सप्लाई बंद की थी।  जिससे पूरे नगर व क्षेत्र में सप्लाई  बंद हो गई थी, तकनीकी अधिकारियों  ने सब स्टेशन में लगे उपकरणों  की जांच कर के सप्लाई शुरू की।  रहंगडाले ने बताया रेलवे स्टेशन रोड  आईसीआईसीआई बैंक के पास 11  केवी लाइन पर पेड़ गिरने से बिजली  बंद हुई थी। शाम 6.30 बजे सेकंड  फीडर की बिजली आपूर्ति बहाल  की। वहीं मुख्य बाजार, बस स्टैंड,  बैतूल रोड क्षेत्र में ट्रांसफार्मरों और  लाइन की जांच के चलते शाम 7  बजे तक सप्लाई शुरू नहीं हुई थी।


 www.graminmedia.com

गायत्री जयंती पर युवाओं ने की सफाई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 

 मुलताई| हिवरखेड़ में शुक्रवार को शिवाजी  युवा मोर्चा के युवाओं ने गायत्री जयंती  मनाई। इस अवसर पर युवाओं ने गांव की  गलियों और चौक की सफाई कर ग्रामीणों को  स्वच्छता का संदेश दिया। गायत्री मंदिर परिसर  में भी युवाओं ने श्रमदान कर पौधे रोपे। दिनेश  गावंडे, लोकेश माकोड़े, दुर्गेश कुंभारे, पुनीत  माकोड़े, प्रवीण कुंभारे, मनीष गावंडे, पवन  सोनारे, शुभम कुंभारे, परमेश्वर गायकवाड़,  रोशन गायकवाड़ आदि ने बताया ग्रामीणों  को अपने घरों के आस-पास सफाई रखने  का संदेश दिया। इसके साथ सप्ताह में एक  दिन गायत्री मंदिर परिसर में सामूहिक रूप से  स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया। www.graminmedia.com

मुलताई पिकअप ड्राइवर की लाश मिलने से सनसनी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 


इंदिरा गांधी वार्ड निवासी पिकअप  ड्राइवर की लाश उसके कमरे में  बिस्तर पर मिली। सुबह मां बेटे को जगाने चाय लेकर पहुंची तो  बिस्तर पर शव मिला। ड्राइवर संजू  पिता दानाजी गोहिते (30) मां और  पिता से अलग दूसरे कमरे में रहता  था। संजू शराब पीने का आदी था।  उसकी पत्नी भी कुछ महीनों से  मायके में जाकर रह रही थी।  संजू का घर पर आने और जाने  का कोई समय निश्चित नहीं था।  शुक्रवार सुबह संजू की मां कमला  बाई बेटे को जगाने कमरे में पहुंची।  इस दौरान कमरे का दरवाजा खुला  था। अंदर संजू बिस्तर पर पड़ा हुआ  था। कमला ने संजू को जगाने का  प्रयास किया लेकिन वह नहीं जागा।  कमला बाई ने पति दानाजी को  इसकी सूचना दी। दानाजी ने आकर  देखा तो संजू मृत पड़ा था। सूचना पर  एसआई योगिता उइके, एआर खान,  ब्रजमोहन दुबे सहित पुलिसकर्मी भी  मौके पर पहुंच गए। पुलिस पंचनामा  बनाकर शव को पोस्टमार्टम के  लिए भेजा। एसआई एआर खाने ने  बताया प्रथमदृष्टया संजू की हत्या होना प्रतित हो रहा है। संजू के गले  में रस्सी और सिर में चोट के निशान  हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही  खुलासा होगा। एफएसएल टीम और  एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला ने  शव और कमरे का निरीक्षण किया।  संजू की मां कमला बाई ने बताया  संजू का घर पर आने और जाने का  कोई समय नहीं था। गुरुवार को भी  दिन भर संजू घर नहीं आया था।  रात में कब आया इसकी जानकारी  नहीं थी। उन्होंने बताया अक्सर संजू  देर रात को आता था और कमरे का  दरवाजा खुला छोड़कर सो जाता था।  संजू के साथ उसके 3-4 दोस्त भी  कभी-कभी कमरे पर आते रहते थे।

हत्या की आशंका 
संजू के गले पर रस्सी के निशान नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उसके सिर पर भी चोट लगी है। जिससे ऐसा प्रतित हो रहा है संजू की हत्या रस्सी से गला दबाकर की गई है। हालाकि पुलिस अभी इस मामले में कोई भी खुलासा करने से परहेज कर रही है। पुलिस इस मामले में संजू के मां और पिता से भी पूछताछ कर रही है।
 www.graminmedia.com

शुक्रवार, 22 जून 2018

मुलताई केमिकल से भरा टेंकर पलटा 1 की मौत 1 गंभीर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 



मुलताई ।। रवि पाटिल ।।

नगर से होकर छिंदवाड़ा की ओर जाने वाले मार्ग पर केमिकल से भरा कन्टेनर टेंकर अनियंत्रित होकर ग्राम घटपिपरिया के पास पलटते ही ब्लास्ट हो गया। जिससे चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी,वंही कंडक्टर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के सम्बंध में मिली जानकारी अनुसार घटना रात के लगभग2 बजे करिब की बतायी जा रही है।हादसे की सुचना मिलते ही मुलताई थाना में तैनात 108 के ई एम टी महेश झलिये पॉयलेट ओमप्रकाश साहू को साथ लेकर घटना स्थल की ओर रवाना हुए। ई एम टी महेश ने बताया कि घटना में टेंकर चालक हिम्मतसिंग पिता अमरसिंग सिसोदिया 22 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वंही राजेंद्र पिता भगवान चौहान 20वर्ष निवासी नागदा को गम्भीर हालत में प्राथमिक उपचार करते हुए  सामुदायिक अस्पताल लाया गया। जिसकी हालत गंभीर होने से उसे रेफर किया गया।


 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें