Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 30 अप्रैल 2023

*बैतूल जिला/ घटना, कहानी, मौत, दो आरोपी , एयर गन नही देसी से कट्टे से चली गोली*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

घटना का विवरण- दिनांक 19.04.2023 को मोहक कोकाश पिता प्रत्युल कोकाश उम्र- 22 साल निवासी गौठाना, उसके साथियो संस्कार ताम्रकार व राहुल देशमुख के साथ उसके घर की छत पर बैठकर अवैध देशी कट्टे से तीनो खिलवाड कर रहे थे।  उसी दौरान मोहक कोकाश की बगल मे बैठे संस्कार ताम्रकार के हाथ से धोखे से देशी कट्टा से गोली चल गई। गोली से मोहक के हाथ व पेट में गोली की चोट लगने से घायल हो गया। मोहक के दोनो साथी संस्कार व राहुल, घायल मोहक को उपचार हेतु राठी अस्पताल ले गये और एक्सीडेंट की घटना बताकर उपचार कराना चाहा परंतु राठी अस्पताल मे उपचार नही मिलने से जिला अस्पताल बैतूल मे भर्ती कराया और देशी कट्टे से गोली चलने की वास्तविक जानकारी न देकर अस्पताल के डाक्टर व मोहक के परिजनो तथा पुलिस को एयरगन से गोली चलने की मिथ्या जानकारी दी। वजह सबूत मे राहुल देशमुख द्वारा मोहक के घर से एयरगन व छरें लाकर दिये गये। जिला अस्पताल बैतूल से रिफर किये जाने पर धायल मोहक के परिजन उसे नागपुर के मेडिकल कालेज मे भर्ती कराये जहा उपचार के दौरान घटना में घायल मोहक कोकाश की दिनांक 25.04.23 को मृत्यु हो गई ।

नागपुर मेडिकल कालेज मे मृतक मोहक कोकाश का पोस्टमार्टम उपरांत पेट से निकली बुलेट जप्त की गई तथा थाना कोतवाली बैतूल मे मर्ग क्रमांक 46/23 धारा 174/2 जाफौ का कायम कर मर्ग जांच के दौरान मृतक के परिजन, साक्षियो तथा पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के शरीर से बरामद बुलेट के आधार पर घटना में शामिल आरोपीगण संस्कार ताम्रकार व राहुल देशमुख के विरूध्द अपराध क्रमांक 272/23 धारा 304,201,177 भादवि का दर्ज कर आरोपियो को आज दिनांक 30.04.23 को गिरफ्तार कर आरोपियो से घटना मे प्रयुक्त देशी कट्टा की बरामदगी व अग्रिम पूछताछ हेतु पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
--------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मुलताई/ पुलिस की कार्यवाही- कबाड़ा व्यापारियों के विरूद्ध कार्यवाही, एक लाख 30 हज़ार का माल जप्त

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई
थाना मुलताई क्षेत्रांतर्गत पुलिस द्वारा कबाड़ियों के विरुध्द कार्यवाही कर 130000 रुपये का मशरुका जप्त


जिले में अवैध गतिविधिया संचालित करने वालो के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही मुलताई पुलिस द्वारा संपादि की गई।

दिनांक 28.04.23 को कस्बा मुलताई में अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर अवैध कबाड़ा व्यवसाय पर अंकुश लगाने के लिये अभियान के तहत जगह-जगह दबिश दी गई। जिसके परिणाम स्वरुप नेहरु वार्ड मुलताई मे मोहम्मद खान उर्फ असलम पिता मोजदार खान उम्र 39 वर्ष नि. नेहरु वार्ड मुलताई एवं हसन पिता सुभान शाह उम्र 45 वर्ष नि. नेहरु वार्ड मुलताई के प्रतिष्ठान पर दबिश देते कबाड़ा सामग्रियां बगैर वैद्य दस्तावेज के उपस्थित पाई गई जो चोरी के संदेह होने से मौके पर साक्षीयो के समक्ष जप्त कर पृथक-पृथक जुमला राशि 130000 रुपये का जिसमे मोसा, कार के पार्टस, केबल एवं तार, कृषि उपयोगी उपकरण आदि जप्त किये गये है। अभियुक्त का कृत्य धारा 41(1+4)/379 जाफौ. / भादवि का पाया जाने से इस्तगासा क्रं. 01,02/2023 कायम कर अनुसंधान मे लिया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना मुलताई में पदस्थ निरीक्षक सुश्री प्रज्ञा शर्मा, उनि जी.एस. मण्डलोई, प्रआर. 485 रामानंद, प्रआर. 411 निलेश सोनी, प्रआर. 239 मेजरसिंह, आर. 441 देवा धुर्वे, आर. 50 संजय बैन, की भूमिका रही है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मुलताई/ ATM से झांसा देकर निकाले ग्रामीण के पैसे, 44 हजार उड़ाए

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई


मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम सिपावा निवासी राजेश नागले शनिवार को दोपहर में नगर के गांधी चौक में स्थित एटीएम में रूपये निकालने पहुंचा था। उस दौरान एटीएम में खड़े दो युवकों ने झांसा देकर ग्रामीण के बैंक खाते से 44 हजार 968 रुपए उड़ा लिए। ग्राम सिपावा निवासी राजेश नागले ने बताया वह शनिवार दोपहर 2.30 के दरमियान गांधी चौक में स्थित एटीएम पर राशि निकालने गया था। मशीन में एटीएम कार्ड लगाया लेकिन रुपए नहीं निकले तो वह वापस लौट रहा था। उसी दौरान एटीएम में दो युवक आए और कहा एटीएम मशीन में तुम्हारे मैसेज आ रहे हैं तुम एक बार कार्ड लगाकर 500 रुपए निकालो तो मैसेज आना बंद हो जाएंगे। राजेश ने बताया उसने युवकों की मौजूदगी में ही एटीएम मशीन में कार्ड लगाकर 500 रुपए निकालें और उसके बाद एटीएम से बाहर निकल गया। कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर एक के बाद एक मैसेज आने लगे तो उसने मैसेज ओपन करके देखे तो मैसेज में उसके खाते से 44 हजार 968 रुपए निकलने की जानकारी मिली। राजेश ने बताया उसने तत्काल पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में पहुंचकर अपना बैंक खाता लाक कराया। ग्रामीण राजेश नागले ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की घटना की शिकायत पुलिस थाने में की है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

शनिवार, 29 अप्रैल 2023

मुलताई उप पंजीयक श्री सेवतीया हुए सेवानिवृत्त, सेवा प्रदाताओं ने दी विदाई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई
  

मुलताई में दिनांक 28/04/23 दिन शुक्रवार को रात्रि 8 बजे होटल साईं कृपा मे मुलताई पंजीयक कार्यलय मे पदस्थ उप पंजीयक श्री एफ. एल. सेवतिया जी के सेवानिवृत होने पर बिदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमे जिला पंजीयक श्री कोशले जी, बैतूल उप पंजीयक श्री सोरते जी, श्री धुर्वे जी, श्री साहू जी एवं सेवा प्रदाता संघ अध्यक्ष श्री मनीष शर्मा एवं मुलाताई के सेवा प्रदाता गण अमित पवार, नितिन देशमुख, बंडू पोतफोड़, शेषराव पोतफोड़े, गोलू पोतफोड़े, ललित साहू, गंगाधर पान्स कमल सूर्यवंशी, राजेश, योगेश दवंडे, अशोक, मोनित बोबडे, दुर्योधन वराठे, अधिवक्ता प्रशांत भार्गव, तातेश शिंदे, आदि सेवा प्रदाता उपस्थित थे.

 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

देश के पहले प्रधानमंत्री जो सीधे जनता से करते “मन की बात“ - हेमंत खंडेलवाल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला

पत्रकारवार्ता में बोले पूर्व सांसद


बैतूल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “मन की बात“ कार्यक्रम के 100 वें संस्करण को लेकर भाजपा जिला कार्यालय विजय भवन में शनिवार को आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री है जो सीधे देश की जनता से “मन की बात“ करते है। पत्रकारवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, पूर्व सांसद सुभाष आहूजा, नपाध्यक्ष पार्वती बारस्कर, भाजपा जिला कार्यालय मंत्री कृष्णा गायकी भी उपस्थित थी। पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात“ भारत की राजनीति के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ है। यह कार्यक्रम देश के इतिहास में पहला कार्यक्रम है जो गैर राजनैतिक है। 30 अप्रेल रविवार को इस कार्यक्रम का 100 वॉ संस्करण प्रसारित किया जाएगा। प्रदेश भाजपा नेतृत्व के आव्हान पर प्रदेश में कुल 64100 बूथो पर 25 हजार प्रमुख स्थानो पर उत्सव पर्व माहौल में यह कार्यक्रम आयोजित करेगी वहीं बैतूल जिले में 1567 बूथो पर यह कार्यक्रम होगा इसके साथ ही 493 प्रमुख स्थानो पर यह “मन की बात“ का कार्यक्रम 100 की संख्या से अधिक आम जनमानस के साथ सूना जाएगा। श्री खंडेलवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम समाज के विभिन्न वर्गो जैसे प्रबुद्वजनो, खिलाडियो, स्वाच्छता कर्मियो, कलाकारो , अग्रणी किसानो सहित रचनात्मक काम करने वालो तथा आम नागरिको के साथ भी जिले में  जगह जगह आयोजित किए जाएगे इस कार्यक्रम में प्रमुख स्थानो पर जिले के प्रमुख नेता भी शामिल होगें। श्री खंडेलवाल ने कहा कि “मन की बात“ कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता के साथ प्रधानमंत्री जी के साथ सीधा जुडाव होता है। इस 100 वें संस्करण में जिले के अलग अलग स्थानो पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। जहां सभी लोग सामुहिक रूप से मोदी जी की “मन की बात“ सुनेगें। पूरे जिले में पार्टी के कार्यक्रर्ता नए प्रयोगो के साथ “मन की बात“ कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएगें।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बैतूल जिला/ IPL सट्टा, आज फिर धराये सटोरी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला


थाना सारणी पर पुलिस मार्गदर्शन में आईपीएल सट्टा लिखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज थाना सारणी पर 3 आईपीएल के सट्टा पकड़े गए जिसमें पांच आरोपी हरिओम यादव हरिओम साहू सागर पवार रोहित अग्रवाल पंकज खड़े द्वारा नगदी राशि ₹42000 वह करीबन ₹55000 का ट्रांजैक्शन होना पाया गया आईपीएल में इनके द्वारा नीलेश् गुड्डू पवार को आईपीएल का सट्टा उतारना पाया गया इसी प्रकार सट्टा पर्ची लिखने वाले कुल 7 आरोपियों तपन मंडल दिनेश उर्फ गोलू डगोरिया संतोष प्रजापति रोहित अग्रवाल हरिओम साहू मनोज बेले वह दीपक साहू को रंगे हाथ पकड़ा जिनके कब्जे से सट्टा पर्ची व नकदी ₹13500 विधिवत जब तक की है उक्त कार्रवाई में थाना सारणी चौकी पाथाखेड़ा घोड़ाडोंगरी के अधिकारी व कर्मचारियों का सहयोग रहा।
--------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बैतूल जिला/मूकबधिर बालिका को पुलिस ने परिजनों से मिलाया

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल


महिला थाना बैतूल को दिनांक 28/04/2023 को सूचना मिली की एक मूकबधिर बालिका रेल्वे स्टेशन बैतुल के पास असुरक्षित अवस्था में घूम रही है। महिला सेल प्रभारी पल्लवी गौर के निर्देशन में महिला थाना प्रभारी संध्यारानी सक्सेना, उप निरीक्षक जयवंती श्रवणकर सहायक उप निरीक्षक बीएल चौरासी प्रधान आरक्षक गीता टेकाम प्रधान आरक्षक ललिता परते महिला आरक्षक श्रुतिकिरण पवार, आरक्षक चालक अमरसिंह परतेती के द्वारा मौके पर पहुचकर बालिका को सुरक्षित अवस्था में लेकर परिजनों की तलाश हेतू व्हाटशाप मोबाईल के द्वारा आसपास के क्षेत्रों में तलाश कराये जाने पर ज्ञात हुआ कि बालिका अंशीकला परते कनारा मोरीढाना की रहने वाली ज्ञात होने से बालिका को वन स्टाफ सेंटर बैतूल में रूकवाया रात्रि होने से सुरक्षित रखा गया जिसे आज दिनांक 29/04/2023 को परिजनो को सुपुर्द किया गया । महिला थाना बैतूल के सम्पूर्ण स्टाफ के सहयोग से व सायबर सेल बैतूल की तकनीकी मदद से परिजनों को सुपुर्द किया गया।
---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बैतूल जिला/जिले में अवैध कॉलोनियां विकसित न हों वैध कॉलोनियों की सूची प्रकाशित की जाए

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल जिला


कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने कहा है कि अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं नगरीय निकाय यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति में अब जिले में अवैध कॉलोनियां विकसित न हों। जिला पंजीयक क्रेताओं को इस बात के लिए अवगत कराएं कि अवैध कॉलोनियों में खरीदे गए प्लाट का नामांतरण नहीं होगा। शनिवार को आयोजित नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने कहा कि वर्ष 2016 के पूर्व विकसित अवैध कॉलोनियों के अधोसंरचना विकास के लिए अभिन्यास तैयार कराकर दावे-आपत्तियों के लिए प्रकाशन सुनिश्चित किया जाए। वर्ष 2016 के बाद निर्मित अवैध कॉलोनियों का दल गठित कर सर्वे किया जाए एवं कॉलोनी विकासकर्ताओं के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वैध कॉलोनियों की सूची सार्वजनिक रूप से प्रकाशित की जाए, ताकि आमजन अज्ञानता में अवैध कॉलोनियों में प्लाट क्रय की धोखाधड़ी से बच सकें। बैठक में नगरीय निकायों के अध्यक्ष, समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के मानकों की विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र के अधीन नगरों का नियमित प्रात:कालीन भ्रमण कर स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के मानकों की प्रतिपूर्ति का भौतिक सत्यापन करें। साथ ही नगरों को स्वच्छता सर्वेक्षण में श्रेष्ठ रैंकिंग प्राप्त करने के लिए तैयार करें। बैठक में आठनेर नगरीय क्षेत्र की अमृत 2.0 योजना का भी अनुमोदन किया गया। इस दौरान नगरीय क्षेत्रवार पेयजल की स्थिति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि ग्रीष्मकाल के दौरान किसी भी स्थान पर पेयजल का संकट पैदा न हो, यह सुनिश्चित करें। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी शाहपुर एवं परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण शाहपुर में संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक लेकर वहां सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें।
बैठक में नगरीय क्षेत्रों में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में हितग्राहियों के पंजीयन की स्थिति की भी समीक्षा की गई। साथ ही कहा गया कि 30 अप्रैल अंतिम तिथि के पूर्व ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों का पंजीयन सुनिश्चित किया जाए। मई माह में दावे-आपत्ति आमंत्रित करने एवं निराकृत करने की प्रक्रिया भी सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में स्वीकृत शत प्रतिशत आवासों का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। शाहपुर में आवास निर्माण में रेत की उपलब्धता में आ रही दिक्कत की जानकारी मिलने पर नियमानुसार रेत की उपलब्धता करने के भी कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। पीएम स्वनिधि योजना में हितग्राहियों के ऋण लेने एवं वापस जमा करने की स्थिति की बैठक में समीक्षा की गई। अध्यक्षों से अपेक्षा की गई कि योजना के मापदंडों के अनुसार पथ विक्रेताओं द्वारा लिया गया 20 हजार का ऋण वापस कराकर उन्हें 50 हजार का ऋण लेने के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि वे अपना व्यवसाय सहूलियत से चला सकें। कायाकल्प अभियान के तहत नगरीय क्षेत्रों में किए जा रहे सडक़ों के सुधार कार्य की कलेक्टर ने जान
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023

*मुलताई/ प्रशासनिक तबादले, एसडीएम ट्रांसफर*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई


बैतूल जिला कलेक्टर द्वारा आज मुलताई के सम्बंध में आदेश जारी करते हुए पत्र जारी किया की प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के  अधिकारियों को अनुभाग कार्यालय में आगामी आदेश पर्यन्त अस्थाई रूप से पदस्थ किया जाता है:
जिसमें मुलताई की वर्तमान एसडीएम राजनंदनी शर्मा को जिला मुख्यालय, बैतूल तथा श्री मति तृप्ति पटेरिया को मुलताई एसडीएम के रूप में नवीन पदस्थापना दी गई है।साथ ही आदेश में  बताया गया की श्रीमति राजनंदिनी शर्मा, डिप्टी कलेक्टर द्वारा कार्यालयीन कार्य विभाजन आदेश क्रमांक 01/2011/अधी0/ 3733 दिनांक 13/04/2023 से श्रीमती तृप्ति पटेरिया, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर को जिला मुख्यालय पर सौपे गये कार्यों का संपादन किया जावेगा।उपरोक्त अधिकारी तत्काल अपनी उपस्थिति नवीन पदस्थापना पर देना सुनिश्चित करें। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। यह आदेश बैतूल कलेक्टर द्वारा आज जारी किए हैं।

--------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

जिला बैतूल/थाना मुलताई द्वारा सट्टा व आईपीएल सट्टे पर बड़ी कार्यवाही कि गई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 



श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सिद्धार्थ चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नीरज सोनी व्दारा अवैध जुआ, सट्टा, शराब के अभियान के तहत एसडीओपी मुलताई सुश्री नम्रता सोधिया जी के मार्गदर्शन मे एवं थाना प्रभारी सुश्री प्रज्ञा शर्मा मे निर्देशन में घटना का संक्षिप्त विवरण:-

दिनांक 27.04.2023 को कस्बा मुलताई में अलग अलग टीम गठित कर अवैध सट्टा व आईपीएल सट्टा कि कस्बा मुलताई में जगह जगह दबिश देकर अभियान चलाया गया । जिसमें अवैध रूप से आईपीएल सट्टा चलाते हुए दो व्यक्ति 
01. राजेश पिता सुभाष पवार उम्र 39 साल निवासी राजीव गांधी वार्ड मुलताई 
02. ताज मोहम्मद पिता आपाक मोहम्मद उम्र 48 निवासी पीर मंजिल चौक आमला को परमण्डल जोड़ रेल्वे फाटक के पास परमण्डल से पकड़कर आरोपी से 02 नग मोबाईल हिसाब किताब कि कॉपी व नगदी 44300 रूपये जब्त कर आरोपी के विरूद्ध अवैध रूप से आईपीएल सट्टा चलाने का प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।

दिनांक 27.04.2023 को अवैध रूप से सट्टा चलाने कि कस्बा मुलताई में अलग - अलग जगह टीम दबिश देकर पांच व्यक्ति को पकड़ा 
01. रविकांत पिता मुन्नालाल बोबड़े उम्र 32 साल निवासी मुलताई, 
02 पप्पू पिता नंदू प्रजापति निवासी गांधी वार्ड मुलताई
03 सचिन पिता सुभाष पंवार राजीव गांधी वार्ड मुलताई 
4. रूपेश पिता लखनलाल परिहार निवासी शास्त्री वार्ड मुलताई
 5. मिथून पिता हल्दर बंगाली निवासी बंगाली कॉलोनी मुलताई जिनको अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते हुए गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से मोबाईल एवं नगदी कुल राशि 16146 रूपये जब्त सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही कि गई। एवं सभी प्रकरणों में सट्टा खायबाज दिलीप पठाड़े के विरूध्द धारा 109 भादवि के तहत कार्यवाही कि गई।

उक्त कार्यवाही में थाना मुलताई में पदस्थ निरीक्षक सुश्री प्रज्ञा शर्मा, उनि उत्तम मस्तकार, उनि जी.एस. मण्डलोई, उनि वंसज श्रीवास्तव रक्षित केन्द्र बैतूल, उनि अश्विनी चौधरी, सउनि रणधीर सिंह राजपुत, प्र. आर. 485 रामानंद, प्र. आर. 411 निलेश सोनी, प्र. आर. 181 सुशील धुर्वे, आर. 703 प्रदीप कहार, आर. 441 देवा धुर्वे, म. आर. 697 वच्छला कि भूमिका रही है ।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मुलताई चिचोली दो घटना, दो पुलिस अधिकारी सहित अन्य घायल, एक जगह कुल्हाड़ी तो एक जगह आंधी बनी कारण

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई ,  चिचोली 
हालचाल जानने पुलिस अधिक्षक पहुंचे


पहला मामला : पुलिस बल पर हमला, टीम प्रमुख के सिर में गहरी चोट ,अस्पताल में भर्ती
मुलताई में स्तिथ प्राइवेट फाइनेंस कंपनी, श्रीराम फाइनेंस कंपनी मुलताई का ऋण मांडई निवासी मिथुन मगरदे के नही चुकाने के खिलाफ फाइनेंस कंपनी ने थाने शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने मिथुन और कन्हैया को जांच के लिए थाना बुलाया। लेकिन वे दोनों नहीं आए।बुधवार रात में पुलिस टीम जांच करने मांडई स्तिथ मिथुन के घर पहुंची, घर पर मिथुन का भाई अरुण मगरदे मिला। पुलिस ने कथन लेने के लिए मिथुन को बुलाने के लिए कहा। इस बात पर अरुण आक्रोशित हो गया और परिवार वालों को आवाज लगाकर बुलाया। 
मिथुन, अशोक, सोनू, संतोष, अन्नू मगरदे और सिट्टी मगरदे हाथ में लाठी, कुल्हाड़ी, फावड़ा लेकर आए और गाली देते हुए हमला कर दिया।
इस घटना में एएसआई मुकेश के सिर में गंभीर चोट आई। टीआई मुकेश सिंह ठाकुर को सिर में अंदरूनी चोट आई। कन्हैया रघुवंशी को पीठ, चेहरे, मुंह और रोहण को हल्की चोट आई।पुलिस पर हमला करने वाले मिथुन, अरुण, अशोक, अन्नू, सोनू, संतोष और सिट्टी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

दूसरा मामला:पुलिस वाहन और बाइक पर गिरा पेड़, चिचोली टीआई, ड्राइवर सहित 5 लोग घायल
मामला बैतूल जिले के चिचोली थाने का है जहां, गुरुवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश के दौरान निवारी गांव के समीप एक पेड़ पुलिस के बोलेरो वाहन के बोनट और बाइक पर गिर गया। इससे पुलिस वाहन में सवार चिचोली टीआई तरन्नूम खान और ड्राइवर को चोटें आई, जबकि पेड़ के नीचे बाइक दबने से बाइक पर सवार युवक सहित दो महिलाएं घायल हो गईं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घटना में युवक की हालत गंभीर होने परभोपाल रेफर कर दिया है
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बुधवार, 26 अप्रैल 2023

पुलिस को मिली बड़ी सफलता गौ तस्करो को पुलिस ने किया गिरफ्तार 90 गौवंशो को पुलिस ने तस्करों से मुक्त कराया ।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 


बैतूल जिले में काफी दिनो से शिकायत मिल रही थी की सदर बाजार से बैल खरीद कर लोग इक्ट्ठा करके गौवंश परतवाडा महाराष्ट्र कत्लखाने ले जाते है जो तत्कालीन श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिदार्थ चौधरी के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई जिसमे निरीक्षक अजय सोनी थाना प्रभारी बैतूल, निरी. ए. बी. मर्सकोले थाना गंज तथा थाना प्रभारी बैतूल बाजार उनि फतेहबहादुर सिह, सउनि जुगल किशोर सिह, सउनि प्रवीण पचौरी, प्र.आर. 466 हरीशंकर मालवी, 170 दीवान सिंह, 555 संतोष मालवीय, आर. 369 शिव उइके, 227 राजकुमार, 591 सुरेन्द्र, 672 जितेन्द्र, 567 सचिन, नवनीत को निर्देशित कर तीनो थानो की टीम बनाकर सामूहिक रूप से दिनांक 24/04/2023 को गणेश घाट मरी माता के पास 80 नग गौवंश जप्त किये गये थे आरोपी कपिल राठौर, मोटू उर्फ सुनिल झरखंडे, भैय्यालाल राठौर, मनोज राठौर रमेश पवार, गोलू पवार, पकंज राठौर, सोनू राठौर, सल्लू राठौर के वगैरह के विरुद्ध अपराध क्रमांक 189 / 23 धारा 4,6,7,9 म.प्र. कृषि उपयोगी संरक्षण अधिनियम 5,7,9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम का प्रकरण कायम किया गया आज आरोपी कपिल राठौर, मोटू उर्फ सुनिल झरखंडे, मनोज राठौर, भैय्यालाल राठौर, रमेश पवार को गिरफ्तार कर 10 बैल जप्त किया गया है कुल 90 बैलों के जप्त कर उनको गौशाला में सुरक्षित रखवाया गया है आज आरोपी कपिल राठौर, मोटू उर्फ सुनिल झरखंडे मनोज राठौर, भैय्यालाल राठौर, रमेश पवार को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है अन्य आरोपी की भी सरगरमी से तलाश की जा रही है इस कार्य से आमजनता मे काफी तत्कालीन श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिदार्थ चौधरी की जगह जगह चौक चौराहे पर सराहना की जा रही है इस कार्य मे मुख्य भूमिका निरीक्षक अजय सोनी थाना प्रभारी कोतवाली बैतूल, निरी. ए. बी. मर्सकोले थाना गंज तथा थाना प्रभारी बैतूल बाजार उनि फतेहबहादुर सिह, सउनि जुगल किशोर सिंह, सउनि प्रवीण पचौरी, प्र.आर. 466 हरीशंकर मालवी, 170 दीवान सिंह, 555 संतोष मालवीय, आर. 369 शिव उइके, 227 राजकुमार 591 सुरेन्द्र, 672 जितेन्द्र, 567 सचिन, नवनीत थाना प्रभारी बैतूल, गंज, एवं बैतूल बाजार उप निरी. फतेहबहादुर एवं उनके स्टाफ द्वारा भूमिका निभाई गई है। ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मंगलवार, 25 अप्रैल 2023

मुलताई/ अड्डों पर दबिश, 1000 किलो महुआ लाहन नष्ट

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई

थाना मुलताई एवं आबकारी विभाग मुलताई की संयुक्त टीम द्वारा कच्ची शराब बनाये जाने वाले अड्डो पर दबिश देकर 700-1000 किलो महुआ लाहन किया गया नष्ट


बैतूल श्री सिध्दार्थ चौधरी जी के व्दारा जिले में अवैध शराब की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्री नीरज सोनी एवं एसडीओपी मुलताई सुश्री नम्रता सोधिया जी के मार्गदर्शन मे थाना मुलताई एवं आबकारी विभाग मुलताई की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 25.04.23 को थाना क्षेत्र के ग्राम घाट बिरोली के जंगल मे स्थित पृथक-पृथक अवैध कच्ची महुआ शराब बनाये जाने वाले अड्डो पर दबिश दी जाकर करीबन 700-1000 कि.ग्राम महुआ लाहन को नष्ट किया गया। तथा आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण भी बनाये गये।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

रविवार, 23 अप्रैल 2023

बैतूल जिला/ दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, मां की मौत, बेटा तथा पोती घायल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । चोपना 


बैतूल जिले के चोपना थाने के अतंर्गत आने वाले शांतिपुर में गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे का शिकार होगई। इस हादसे में शांतिपुर के अतंर्गत निवासी राधा बाई की मौत हो गई, वहीं उनका बेटा संतोष यादव और पोती नंदनी (4) घायल हो गए।घायलों को घोड़ाडोंगरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बैतूल जिला/ नाबालिग को पिलाई शराब मिली कोल्ड ड्रिंक, किया दुष्कर्म

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । सारणी
थाना प्रभारी ने दी जानकारी


बैतूल क्षेत्र अंतर्गत, सारनी क्षेत्र में 16 साल की आदिवासी नाबालिग के साथ सहेली के भाई द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी पीड़िता को जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर अपने परिचित के घर ले गया, जहां पर कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर उसे पिला दी और उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के दौरान दो आरोपी घर के बाहर बैठकर पहरा देते रहे। पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को सह आरोपी बनाया गया है। यह घटना विवरण अनुसार
पीड़िता शुक्रवार को दोपहर में अपनी सहेली के यहां कॉपी देकर घर लौट रही थी। स्टेट बैंक के पास बालिका को सहेली का भाई अमन उर्फ सूरज और शहबाज पिता शरीफ खान बाइक से आकर मिले। आरोपी बालिका को घर छोड़ने के बहाने जबरदस्ती बाइक पर बैठा लिया और परिचित फिरोज पिता सलीम खान के घर ले गया। 
सारनी थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया पीड़िता को आरोपी अमन ने फिरोज के घर पर कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाई और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान फिरोज और शहबाज घर के बाहर बैठे रहे। शुक्रवार रात को घटना की शिकायत होने के बाद बैतूल से महिला पुलिसकर्मी को बुलाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। शिकायत के बाद आरोपियों को हिरासत में ले लिया। टीआई ने बताया साथ देने वाले शहबाज और फिरोज को सह आरोपी बनाया गया है।
--------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

शनिवार, 22 अप्रैल 2023

बैतूल जिला/थाना चिचोली मे पानी की मोटर चोर पकडाये, 04 मोटर बरामद

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । चिचौली 


थाना चिचोली क्षेत्रान्तर्गत पिछले कुछ दिनो से पनडुब्बी मोटर चोरी सूचना पर थाना हाजा पर अप0क0 61/ 2023 धारा 379 भादवि, अप.क्र. 214 / 2023 धारा 379 भादवि, अप.क्र.215/2023 धारा 379 भादवि, अप.क. 216/2023 धारा 379 भादवि0 का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण मे पुलिस अधीक्षक बैतूल के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल तथा एसडीओपी शाहपुर के निर्देशन चोरी गई मोटर की बरामदगी हेतु थाने से टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर संदेही किशोर पिता रामबकस उईके उम्र 31 साल निवासी सीताडोंगरी एवं बाबा उर्फ युवराज पिता धारासिंग उईके उम्र 22 साल निवासी हर्राबाडी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिन्होने पनडुब्बी मोटर चोरी का जुर्म स्वीकार किया आरोपियो के शिनाख्त पर 04 मोटर बरामद की गई है जिनमें से एक सौलर सिस्टम से चलने वाली मोटर किमती 72000 रु. और अन्य 03 पनडुब्बी मोटर किमती 30000 रू. कुल किमती 01 लाख रूपये लगभग की मोटर जप्त की गई है अन्य के संबंध मे पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक तरन्नुम खान, उनि खुशहाल बघेल, सउनि मुलायमसिंह, प्र०आर० जाकिर, प्रधान आरक्षक गोविन्द, आरक्षक मनीष, आरक्षक दिलीप, आरक्षक शुभम की विशेष भूमिका रही है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बैतूल जिला/हिरण का शिकार करने वाले दो शातिर आरोपियो को थाना गंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 21/04/23 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खण्डारा मे एक व्यक्ति अवैध रुप से वन्य प्राणी हिरण का शिकार कर हिरण के मांस को बेचने की फिराक में है कि सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिध्दार्थ चौधरी के निर्देशन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नीरज सोनी एवं एसडीओपी महोदय बैतूल श्रृष्टी भार्गव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ए.बी. मर्सकोले के नेतृत्व मे एक टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान ग्राम खण्डारा मे आमला रोड से कुछ दूरी अंदर रम्मू के खेत के पीछे टेकरी के पास पहुचकर घेराबंदी कर रैड कार्यवाही की गई जहां दो व्यक्ति अपने कब्जे मे वन्य प्राणी हिरण का मांस प्लास्टिक के तसले में लिये मिले जिनको पकड़कर नाम पता पूछने पर अपना नाम रमेश मोहबे पिता स्व. चोखेलाल उम्र 53 साल तथा अनिकेत मोहबे पिता रमेश मोहबे उम्र 24 साल निवासी ग्राम ग्यारसपुर आमला का होना बताये जिससे वन्य प्राणी हिरण का शिकार करने के संबंध मे मेमोरेण्डम पूछताछ में बताया कि आज दिनांक 21/04/23 को दोपहर करीबन 01.00 बजे ग्राम खण्डारा मे रम्मु की बाड़ी के पीछे टेकरी तरफ जंगल मे आये हिरण का शिकार पालतु कुत्तो की सहायता से हिरण को लोहे के धारदार चाकू एवं कुल्हाड़ी से वार करके किये तथा हिरण को काटकर छोटे छोटे टुकड़े करना बताये आरोपी रमेश मोहबे से हिरण का मांस मय मुंडा पैर खुर तथा लोहे का चाकू और कुल्हाडी समक्ष पंचानो के जप्त किया गया। दोनो आरोपीगण रमेश मोहबे एवं अनिकेत मोहबे का अपराध धारा धारा 9 (39) 51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत दण्डनीय होने से आरोपीगणो को विधिवत गिरप्तार किया जाकर प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है। नाम आरोपीगण 01. रमेश मोहबे पिता स्व. चोखेलाल उम्र 53 साल निवासी ग्राम ग्यारसपुर 02. अनिकेत मोहबे पिता रमेश मोहबे उम्र 24 साल निवासी ग्राम ग्यारसपुर

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गंज निरीक्षक ए.बी. मर्सकोले, उनि आदित्य करदाते सउनि मेघराज लोहिया, प्रआर 351 संदीप इमना कार्यप्रआर 567 सचिन पाटिल, आर 495 सुभाष बघेल, आर 56 नितिन चौहान एवं चालक प्रआर 630 भारतेन्दु आरसे की सराहनीय भूमिका रही है।
--------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023

मुलताई/बीमारी से परेशान था ग्रामीण, कुएं में मिला शव

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 

मु
लताई के अंतर्गत आने वाले ग्राम चंदोराखुर्द में बीमारी से परेशान एक ग्रामीण का कुएं में शव मिला। ग्रामीण कैंसर की बीमारी से पीड़िता था ।  श्रीराम बुआड़े (47), गले में कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। जिनका पुणे के अस्पताल में उपचार भी किया था। ग्रामीण बीमारी से परेशान थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
-------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बैतूल जिला/ दादी ने नही दिए शराब के पैसे, डंडा सिर पर मारा, मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । सारणी 
प्रतीक के रूप में इमेज


बैतूल जिले के सारणी में कलयुग का परिचय करवाने का एक और मामला सामने आया है। सारणी थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया की केरिया उमरी गांव के छोटे परते उम्र 30 वर्ष ने अपनी दादी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन दादी रामकली परते उम्र 65 वर्ष ने पैसे देने से मना कर दिया। इसी बीच नशे में पोते ने अपनी दादी के सिर पर डंडे से वार कर दिया। इससे दादी की मौक पर ही मौत हो गई। मामले में मर्ग कायम किया। पोता मौके से फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मंगलवार, 18 अप्रैल 2023

*मुलताई/ दो हादसे दो की मौत*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई


पहला हादसा0मवेशी चराने गया था युवक, खेत के कुएं में मिला शव 
मुलताई के साईखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम टेमझिरा में युवक दीपक पिता मुन्नालाल पवार (23) का शव खेत के कुएं में मिला । युवक मवेशी चराने के लिए खेत गया था। इसके बाद अब वह घर नहीं लौटा था। खोजबीन के दौरान युवक का शव कुएं में दिखाई दिया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया संभवतः पैर फिसलने से दीपक कुएं में गिरा है। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

दूसरा हादसा0चलती बाइक से गिरी महिला, मौत
मुलताई के छिंदी - डोब गांव पर बेटे शुभम के साथ बाइक से जा रही महिला, सारनी निवासी आशा पंवार (45) की गिरने से मौत हो गई। महिला ग्राम डोब रिश्तेदारी में जा रही थी।  रास्ते में अचानक आशा बाई चलती बाइक से नीचे गिर गई। जिससे आशा बाई गंभीर घायल हो गई। आशा बाई को निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सोमवार को सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

--------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बैतूल जिला/ हत्या का खुलासा, जादू टोने का शक, नपुंसक, अवैध सम्बंध और हत्या

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । चिचोली


दिनांक 14.04.2023 की शाम, बैतूल जिले के थाना चिचोली के घोडादेव जंगल, भीमपुर में एक व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना मिली।  मौके पर रात्रि में ही पहुच कर पुलिस द्वारा, शव बरामद किया। जिसकी मौके पर उपस्थित रिश्तेदारों ने मृतक की पहचान मदरसा पिता जिराती धुर्वे उम्र 50 साल, निवासी ग्राम धावडाखार के रूप में की गई।परिवार द्वारा बताया गया की यह मृतक जो दिन पहले ही महुआ बीनने जंगल आया था। 
सूचना पर थाना पर मर्ग क्रमांक 35/2023 धारा 174 जा.फौ. का कायम कर जांच मे लिया गया। मृतक मदरसा धुर्वे का चिचोली अस्पताल से पीएम कराया गया। चिकित्सक से शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त की गई जिसमे मृतक की मृत्यु गले पर चोट आने एवं रक्त बहने से होना लेख किया गया है। पुलिस दिया अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।  कार्यवाही करते हुये पुलिस द्वारा, संदेही जग्गा धुर्वे को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जो जिसने जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि उसे शंका है कि मृतक मदरसा धुर्वे के द्वारा जादू टोना करके उसे नपुंसक बना दिया था और उसकी पत्नि से अवैध संबंध बनाये थे। इसी शंका के कारण दिनांक 13.04.2023 को मदरसा उसे जंगल मे अकेले मे मिला था बदला लेने के लिये उसने मदरसा के गले मे पत्थर मारा जिससे उसके गले में चोट आई और वह जमीन पर गिर गया तब मदरसा को हाथ से खीचते हुये नाले के पास ले जाकर पत्तो से ढक दिया था। उक्त प्रकरण मे पुलिस के द्वारा 24 घंटे के अंदर अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर आरोपी जुग्गा धुर्वे को गिरफतार कर न्यायालय बैतूल पेश किया गया है। प्रकरण की विवेचना थाना प्रभारी चिचोली के द्वारा की गई। प्रकरण में थाना प्रभारी झल्लार चौकी प्रभारी भीमपुर का भी सहयोग रहा है।
--------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

शनिवार, 15 अप्रैल 2023

बैतूल जिला/बीआरसी शाहपुर निलंबित, आयुक्त नर्मदापुरम की कारवाही

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।शाहपुर

आयुक्त नर्मदापुरम संभाग श्री श्रीमन शुक्ल ने शाहपुर के बीआरसी श्री राधेश्याम भास्कर को निलंबित करने के आदेश दिए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीआरसी पर विभागीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही का आरोप है .
निलंबन अवधि में श्री भास्कर का मुख्यालय सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग बैतूल नियत किया गया है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी.
बीआरसी पर विभागीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही का आरोप है। 
कलेक्टर बैठक में एम-शिक्षा मित्र एप पर लगने वाली शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति का प्रतिशत अत्यंत कम पाया जाने पर कलेक्टर द्वारा कहा गया था कि अब भविष्य में एप पर दर्ज उपस्थिति के प्रतिशत के आधार पर ही शिक्षकों का वेतन आहरित किया जाए। एप में दर्ज की जाने वाली जानकारी स्पष्ट रूप से प्रस्तुत नहीं करने पर उनके द्वारा भैंसदेही, मुलताई एवं चिचोली के बीआरसी को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए गए। 

इस दौरान शाहपुर के बीआरसी राधेश्याम भास्कर द्वारा यह कहा जाने पर कि वह एप पर लॉग-इन करना भूल जाते हैं, कलेक्टर ने उनको निलंबित करने के निर्देश दिए थे। बैठक भीमपुर के बीआरसी द्वारा एजेंडा से संबंधित बिंदुओं की जानकारी ठीक से तैयारी कर नहीं आने एवं यू-डाइस से संबंधित जानकारी ठीक से प्रस्तुत नहीं करने पर कलेक्टर ने आगामी आदेश तक उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023

मुलताई/ दूध की कैनो से भरा वाहन पलटा, सड़क पर बही दुग्ध धारा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई
बैतूल जिले के मुलताई तहसील के अतंर्गत आने वाले मुलताई से बोरदेही मार्ग पर बरई के पास गुरुवार को दूध की केन से भरी पिकअप पलट गई। केनो के ढक्कन खुल गए जिससे सड़क पर सैकड़ों लीटर दूध बह गया। पिकअप दूध लेकर बोरदेही से मुलताई की ओर आ रही थी।  ड्राइवर ने पिकअप को रोकने का प्रयास किया लेकिन कुछ दूरी पर जाकर पलट गई। इस दौरान मार्ग से गुजर रहे 108 एम्बुलेंस के ईएमटी मनोज साबले ने देखा और एम्बुलेंस रोकी, ड्राईवर को मामूली चोट आई है।
---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023

मुलताई/पत्नी की की थी हत्या, उम्र कैद

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई


मुलताई में दीपावली के दिन भोजन बनाकर नहीं देने से नाराज होकर एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। हत्या करने वाले पति को तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश श्रृंखला न्यायालय, आमला ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। घटना बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम कचरबोह चुरनीघाट निवासी सुरेश ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था। उसके घर के बाजू में बबलू पिता सुमरलाल कुमरे का खेत हैं। खेत में बने मकान में बबलू, पत्नी सकरती बाई और दो बच्चों के साथ रहता है। 14 नवंबर 2020 को दीपावली के दिन शाम को बबलू ने उसके घर पर आकर कहा उसकी पत्नी सकरती बाई ने खाना बनाकर नहीं दिया तो डंडे से मारपीट कर हत्या कर दी है। यह सुनकर वह बबलू के घर गया तो सकरती बाई मृत अवस्था में पलंग पर पड़ी हुई थी। पुलिस ने बबलू कुमरे के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज कर विवेचना उपरांत प्रकरण न्यायालय में पेश किया। न्यायाधीश ने प्रकरण की सुनवाई करते हुए बबलू कुमरे को हत्या के आरोप में दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास और पांच हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बहला फुसलाकर का किया था नाबालिक से दुष्कर्म, 20 साल की सजा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल


14 साल की बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को दोषी पाते हुए कोर्ट द्वारा, 20 साल कैद और 2 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। न्यायालय ने आरोपी को अलग-अलग धाराओं में भी दंडित किया है। 
मामला में 30/11/2019 को एफ आई आर दर्ज हुई थी, नवंबर 2019 को बड़ी बहन के गांव दीपावली मनाने के लिए आई थी। वह 12 नवंबर को गांव में गौठान देखने गई थी। जब वह अकेली घर आ रही थी। इस दौरान आरोपी कमल पांसे मिला, जिसे वह पूर्व से जानती थी। आरोपी कमल उसे जबरन बहला-फुसलाकर और शादी करने का झांसा देकर मक्का बाड़ी में ले गया और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर विवेचना के दौरान पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया था।
--------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

शराब ठेकेदार पर नकाब पोशों ने किए फायर, एक गोली छाती को छूकर निकली

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल


बैतूल जिले के रानीपुर रोड पर ग्रीन वैली के पास की घटना, आरोपी पहले से खड़े थे वारदात के लिए
बैतूल जिले के रानीपुर रोड पर ग्रीन वैली के पास बुधवार रात को दो अज्ञात नकाब पोश जिनका चेहरा ढंका था, ने शराब ठेकेदार पर गोली चला दी। एक गोली शराब ठेकेदार ईशान जायसवाल के ईशान छाती के पास से छूकर निकल गई।इनका निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वे अपनी दुकान से गौठाना स्थित ग्रीन वैली आ रहे थे। 
एसपी सिमाला प्रसाद सहित पुलिस बल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटनास्थल के आसपास खाली खोके की तलाश की जा रही है। टीआई का कहना है अभी तक खाली खोके बरामद नहीं हुए हैं। इधर एसपी सिमाला प्रसाद ने शराब ठेकेदार से मिलकर घटना के संबंध में चर्चा की। एसपी ने बताया आरोपियों की पहचान की जा रही है।
कोतवाली टीआई अजय सोनी ने बताया शराब ठेकेदार पर फायर करने वाले आरोपियों की तलाश के लिए
घटनास्थल सहित आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे है। घटना के समय आरोपियों के मुंह पर कपड़ा ढंका होने के कारण शराब ठेकेदार उन्हें पहचान नहीं पाया। दो अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। टीआई ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से आरोपियों की तलाश कर रहे हैं।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर पैसा वसूलने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने किया चारसौबीसी का मुकदमा दर्ज

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । चिचोली
प्रकरण विवेचना में लेकर पुलिस कर रही है आरोपी की तलाश

फरियादी फुलेसिंग कुमरे पिता मंगल सिंह कुमरे नि. ग्राम गोधना थाना चिचोली बैतूल ने थाना उपस्थित आकर आरोपी शानू कवडे पिता कालूराम कवड़े के विरूद्ध सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लेकर धोखाधडी करने के संबंध में एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। आवेदन पत्र के मजमुन पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 420, 406, 506 भादवि का पाये जाने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।    प्रार्थी फुलेंसिंग कुमरे पिता मंगलसिंग कुमरे निवासी ग्राम पंचायत गोधना तहसील चिचोली का निवासी हूँ। मेरी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर और मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता हूँ। मेरे घर ग्राम गोधना में युवा शानू कवड़े पिता कालूराम कवड़े आया तथा मुझे कहा कि तेरे बेटे की शासकीय नौकरी लगावा दूंगा। नौकरी के नाम पर मुझसे 50000/- पचास हजार रूपये (दो बार कुल 100000/- (एक) लाख रूपये) प्रार्थी के घर से लेकर गया और मैं एक महीने के अंदर तुम्हारे बेटे की सोसायटी में ऑपरेटर की नौकरी लगा कर दूंगा ऐसा कहा गया। आज तक शानू कवडे पिता कालूराम कवड़े को रूपये दिये लगभग 15-16 माह हो गये है मेरे द्वारा लगातार उससे मेरे पैसे वापस करने की मांग की जा रही है किन्तु पैसे देने की बात पर मुकर जाता है तथा पैसे लेने शानू कवड़े पिता कालूराम कवडे घर जाओ तो जान से मारने की धमकी और गाली गलौच करता है। कहता है कि तेरे से जो बने कर लें और कहता है मेरी उपर तक सब पहचान है तुझसे जो बने कर ले जहां जाना है चले जा। इसी प्रकार फुलेसिंह पिता मंगल सिंह कुमरे निवासी गोदना, श्याम किशोर धुर्वे पिता मनीराम धुर्वे उम्र 26 साल निवासी अक्तीखेडा एवं महेश मर्सकोले पिता मुल्लाजी मर्सकोले उम्र 24 साल निवासी धनियाजाम थाना चिचोली बैतूल तथा अन्य लोगो के साथ भी नौकरी के नाम पर पैसा लेकर धोखाधडी किया है।  उक्त शानू कवड़े पिता कालूराम कवड़े के विरूद्ध   अप. धारा 420, 406, 1 506 भादवि का दर्ज कर लिया
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

सोमवार, 3 अप्रैल 2023

मुलताई में बनेगा मां ताप्ती कॉरीडोर बहनों की सुरक्षा के लिए लाड़ली बहना सेना बनाई जाएगी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल

लाड़ली बहना योजना कर्मकांड नहीं, मप्र में सामाजिक क्रांति का शंखनाद है - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

बहनों की सुरक्षा के लिए लाड़ली बहना सेना बनाई जाएगी

मुलताई में बनेगा मां ताप्ती कॉरीडो


मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र वितरण एवं महिला सम्मेलन के कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री
बैतूल, 03 अप्रैल 2023
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लाड़ली बहना योजना कर्मकांड नहीं, मध्यप्रदेश में सामाजिक क्रांति का शंखनाद है। पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू हुई थी, अब बहनों के लिए लाड़ली बहना योजना शुरू की गई है। बहनें समृद्ध होंगी तो परिवार समृद्ध होगा। मध्यम और गरीब वर्ग की बहनों की आर्थिक समस्याएं दूर होगी। इस योजना से उनके जीवन में खुशहाली आएगी। जब महिलाओं के पास राशि रहेगी तो घर की हालत बदल जाएगी। मध्यप्रदेश में महिलाओं को उनका हक दिलया जा रहा है। उनके मान सम्मान का ध्यान रखा जा रहा है। बुजुर्ग महिलाओं की पेंशन 600 से बढ़ाकर एक हजार किया जाएगा। समाज बदलना है। महिलाएं स्वाभिमान से जिएं। प्रदेश की धरती  पर अत्याचार नहीं होने देंगे। महिलाओं को शक्तिशाली बनाने के लिए हर ग्राम में लाडली बहना सेना बनाई जाएगी। इसमें बहनें शामिल होंगी। जो महिलाओं की सुरक्षा का कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि आवासहीनों को रहने के लिए भूमि दी जाएगी। जल, जंगल, जमीन पर जनजातीय वर्ग का भी हक है। उन्हें पैसा एक्ट के तहत अधिकार दिए गए हैं।    
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को बैतूल पुलिस ग्राउंड पर आयोजित मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र वितरण एवं महिला सम्मेलन के कार्यक्रम में उपस्थित विशाल जनसमुदाय को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 650 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं 28 करोड़ 19 लाख से अधिक लागत के विकास कार्यों लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस अवसर पर सांसद श्री दुर्गादास उइके, विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार, पूर्व सांसद श्री हेमन्त खंडेलवाल, श्री सुभाष आहूजा, पूर्व सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारसकर, श्री अलकेश आर्य, श्री आदित्य शुक्ला, अन्य जनप्रतिनिधि तथा कमिश्नर नर्मदापुरम श्री श्रीमन शुक्ला, आईजी श्री इरशाद वली, श्री मंगलसिंह धुर्वे, कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस, पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद सहित बड़ी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित रहा।


कोई भी आवासहीन नहीं रहेगा- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री आवसीय भू-अधिकार योजना के तहत सभी आवासहीन को रहने के लिए निशुल्क जमीन दी जाएगी। कोई भी आवासहीन नहीं रहेंगे। संसाधनों का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। हमारे जनजातीय वर्ग को भी जल जंगल जमीन का हक दिया जा रहे हैं। पेसा एक्ट के तहत पंचायतों में ग्राम सभा में शांति और विवाद निवारण समिति के द्वारा गांव के विवाद गांव में ही निराकरण किए जा रहे हैं। गरीबों को शोषण से बचाया जाएगा।  


अब बेटी को भी अनुकंपा नियुक्ति
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पहले बेटे को ही अनुकंपा नियुक्ति दी जाती थी। लेकिन अब निर्णय लिया गया है कि बेटी को भी अनुकंपा नियुक्ति मिलेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने की ग्राम जीन निवासी बेटी संगीता गोहे को अनुकंपा नियुक्ति का प्रमाण पत्र भी प्रदान  किया।

अब अहाता बार नहीं खुलेंगे
मुख्यंमत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में अब अहाते बार नहीं खुलेंगे। सभी अहाते बंद कर दिए हैं। कोई सडक़ पर या पार्क में शराब नहीं पीएंगे। जिससे महिलाओं पर होने वाले अत्याचार रूकेंगे। नैतिक अंकुश लगेगा।

शिक्षा के क्षेत्र में सीएम राईज से बदलाव आएगा
मुख्यंमत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश को बदलने की कोशिश की जा रही है। शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए अब पूरे मध्यप्रदेश में सीएम राईज स्कूल की स्थापना हो रही है। जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सके। प्रदेश में मेडीकल की पढ़ाई भी अब हिन्दी में की जा रही है।

हर घर में नल से जल मिलेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब अब हमारी बहनों को पानी लाने के लिए दूर जाने और हेैंण्डपंप चलाने की जरूरत नहीं है। नल जल योजना के माध्यम से घर में ही नल से जल मिलेगा। 

समाज जगाने के लिए सभी को आगे आना होगा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि समाज को बदलना है। एक नए मध्यप्रदेश को गढऩा है। इसके लिए सभी को मिल कर कार्य करना होगा। उन्होंने महिलाओं के साथ सभी का आव्हान करते हुए सभी से संकल्प लेने का आव्हान किया कि मिलकर अन्याय के खिलाफ खड़ें हो जाएं।

विकास कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन  
श्री चौहान ने कन्या पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई विकास कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं उत्पादों की सराहना की। कार्यक्रम स्थल पर कृषि विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मिलट थीम, उद्यानिकी विभाग द्वारा आत्म निर्भर भारत थीम, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना थीम, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड थीम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा नल-जल योजना थीम, शिक्षा विभाग द्वारा अंकुर अभियान थीम, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग द्वारा गौसेवक थीम, जिला पंचायत द्वारा स्वच्छ भारत मिशन थीम, पुलिस विभाग द्वारा पेसा अधिनियम थीम एवं वन विभाग द्वारा विभिन्न उत्पादों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम स्थल पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी खिंचवाई। 

मंच से किए हितलाभ वितरित
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के 680 हितग्राहियों को आवासीय भू-अधिकार पत्र वितरित किए गए। मंच से तहसील भैंसदेही के ग्राम चिल्कापुर के श्री कैलाश पिता किशना नाकतुरे, पिपरिया के श्री द्वारका पिता कमलेश पाटनकर, सिरजगांव के श्री राजेश पिता इमरत टेकाम, ग्राम खामला के श्री चंदर पिता महादेव सांवरे एवं श्री गोपाल पिता महादेव शनवारे को मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा आवासीय भू-अधिकार पत्र प्रदान किया गया। इसी तरह तहसील चिचोली के ग्राम बीरपुर के मोहम्मद सोहिल पिता सादिक खान, श्री मुगिया पिता नाना परते, श्री सोमलाल पिता मिलाप उइके, श्री सुरेन्द्र पिता छन्नू उइके, श्री सुभाष पिता मन्नू उइके, तहसील बैतूल के ग्राम आमला के श्री प्रकाश पिता सुपरसिंग इवने एवं श्री लवकेश पिता कमल वाडि़वा, ग्राम खेड़ला के श्री दिलीप पिता पारन्या, ग्राम सरण्डई के श्री रवि पिता शंकर, तहसील आमला के ग्राम खतेड़ा के श्री मंसाराम पिता जिंदु परते, श्री भैयालाल पिता किसन परते एवं श्री अनिल पिता सरजू कांगली, ग्राम ठानी के श्री चुन्नीलाल पिता शंभूलाल परते, निर्जला अर्जुन गोहे, तहसील घोड़ाडोंगरी के ग्राम पीपरी के श्री दशरथ उइके, श्री सियालाल इवने, श्री सूर्यवंशी उइके, ग्राम मेहकार के श्री चुन्नीलाल नर्रे एवं ग्राम रतनपुर के श्री राकेश उइके को मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा आवासीय भू-अधिकार पत्र प्रदान किए गए।

विकास कार्यों का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के तहत 650 करोड़ लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इनमें जनजातीय कार्य विभाग के 4343.98 लाख, जल संसाधन विभाग के 2039.23 लाख, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के 900 लाख, नगरीय निकाय भैंसदेही के 50.52 लाख, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जनपद पंचायत आमला के 39.31 लाख, मप्र ग्रामीण सडक़ विकास प्राधिकरण के 103.63 लाख, मध्यप्रदेश जल निगम के 40256.70 लाख, लोक निर्माण विभाग बैतूल के 5641.07 लाख, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैतूल के 11635.40 लाख के विकास कार्य शामिल हैं।

विकास कार्यों का लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के तहत 28 करोड़ 19 लाख लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। इनमें नगर परिषद भैंसदेही अंतर्गत मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजनांतर्गत 60.12 लाख की लागत से निर्मित सीसी रोड, जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी अंतर्गत 779.12 लाख की लागत से निर्मित एनएच-69 पाढर से झारकुण्ड कटकुही जोड़ मार्ग, जनपद पंचायत शाहपुर अंतर्गत 731.91 लाख की लागत से निर्मित शीतलझिरी से रामपुरमाल-लोंगलढाना जोड़ से खदारा एनएच-69 मार्ग, जनपद पंचायत प्रभातपट्टन अंतर्गत 581.66 लाख की लागत से निर्मित पेंढोनी से पण्डरी मार्ग, जनपद पंचायत बैतूल अंतर्गत 377.73 लाख से निर्मित ग्राम रोंढा से नागझिरी मार्ग एवं जनपद पंचायत मुलताई अंतर्गत 288.60 लाख की लागत से निर्मित विद्युत उपकेन्द्र पिसाटा का लोकार्पण शामिल है।

सांसद एवं विधायक ने भी किया संबोधित
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री डीडी उइके ने मुख्यमंत्री को लाड़ली बहना योजना लागू करने के लिए समूचे जिले की तरफ से आभार व्यक्त किया। विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने कहा कि प्रदेश सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना ने बेटियों को सशक्त बनाया है। अब लाड़ली बहना योजना से महिलाएं सशक्त बनेंगीं। उन्होंने सारनी में टप्पा तहसील प्रारंभ करने, आमला विधानसभा क्षेत्र में सडक़ों की सौगात देने एवं सारनी में पॉवर प्लांट के लिए एनटीपीसी के माध्यम से 55 करोड़ का टेंडर की प्रक्रिया करने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा जिले में 51 हजार हेक्टेयर क्षमता वाली 16 करोड़ लागत की 11 सिंचाईं परियोजनाएं मंजूर की गई हैं। जिला अस्पताल को 500 बेड की सौगात दी गई है। इसके साथ ही सीएम राइज स्कूल के लिए जिले से बेहतर शुरुआत की गई है एवं बैतूल बायपास रोड निर्माण के लिए 157 करोड़ रुपए की राशि दी गई है। इसके लिए जिले के नागरिकों की तरफ से वे मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं। 
कार्यक्रम में शासकीय एकलव्य आईटीआई बैतूल एवं हार्टफुलनेस संस्था के मध्य संस्था के समग्र विकास एवं विद्यार्थियों को प्रशिक्षण व रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए एमओयू भी साइन किया गया। 
नवीन अनुकम्पा नियुक्ति के प्रावधानों के तहत ग्राम जीन निवासी खुशीलाल की पुत्री संगीता गोहे को शासकीय सेवा में नियुक्ति का आदेश प्रदान किया गया। इसी तरह लाड़ली लक्ष्मी योजनांतर्गत नन्हीं बिटिया पुन्याई तुकदेव को लाड़ली लक्ष्मी योजना का आश्वासन पत्र भी प्रदाय किया गया। 

जनसेवा मित्र एवं जन अभियान परिषद के अमले से की चर्चा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम के अंत में सांसद श्री उइके एवं विधायक डॉ. पंडाग्रे के साथ जनसेवा मित्र एवं जन अभियान परिषद के अमले से चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के प्रति महिलाओं में जागरूकता लाने तथा पेसा एक्ट के प्रावधानों से संबंधित क्षेत्रों में आमजन को अवगत कराने की अपेक्षा की। 

लाड़ली बहना ने भैया शिवराज को पहनाई 101 फीट लंबी राखी 
कार्यक्रम में बैतूल जिले के लगभग 500 ग्राम पंचायतों की बहनों ने अपने भैया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की 101 फीट लंबी राखी पहनाकर लाडली बहना योजना के माध्यम से बहनों का सम्मान,  सुरक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण किए जाने के लिए कृतज्ञता प्रकट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान को प्रतीकात्मक स्वरूप लाडली बहना बैच भी लगाएं।

कार्यक्रम की झलकियां 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सबसे पहले बैतूल जिले के विभिन्न विकास कार्यांे के लिए 650 करोड़ रूपये की लागत से निर्माण कार्यों की सौगात प्रदान की। साथ ही 28 करोड़ 19 लाख की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

कार्यक्रम की शुरूआत में बैतूल जिले की कलाकारों और स्कूली बच्चों ने लाड़ली बहना योजना पर केंद्रित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

मुख्यमंत्री श्री चौहान को बैतूल जिले की 550 पंचायतों की एनआरएलएम से जुड़ी स्व सहायता समूहों की लाड़ली बहनों द्वारा धागे से तैयार हुई 101 फीट की राखी से स्वागत किया।

मुलताई में मां ताप्ती कॉरीडोर बनाने की घोषणा की। साथ ही संस्थाओं के नाम क्रांतिकारियों के नाम से रखने की भी कार्यक्रम में घोषणा की।

बैतूल जिले के जनप्रतिनिधियों ने पुष्पों की बड़ी मालाओं के द्वारा स्वागत किया गया।

 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें