Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 24 जून 2019

मंत्री पाँसे और कम्प्यूटर बाबा की विशेष भेंट, वर्षा के लिए प्रार्थना की

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । भोपाल


आज मध्यप्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री आदरणीय श्री सुखदेव पांसे जी के आवास पर कम्प्यूटर बाबा का आगमन हुआ ! कम्प्यूटर बाबा जी के साथ आदरणीय श्री सुखदेव पांसे जी ने नर्मदा तट पर वृक्षारोपण और जल संरक्षण पर चर्चा की !

साथ ही बाबा के साथ देश व प्रदेश में बेहतर बारिश के लिए ईश्वर से कामना की !

------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

CM की छुट्टी होते ही बिगड़ी अस्पताल की व्यवस्था, भाजपा अनुसार हो सकते हैं मध्यावधि चुनाव

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । भोपाल



एक दिन पहले एक स्ट्रेचर पर 4 वार्ड ब्वॉय थे, अब परिजन ही खींच रहे... 

भाेपाल | हमीदिया अस्पताल में व्यवस्थाएं फिर से पुराने ढर्रे पर लाैट आई हैं। शनिवार काे मुख्यमंत्री कमलनाथ के यहां भर्ती हाेने के कारण साफ-सफाई से लेकर मरीजाें की केयर तक पूरी शिद्दत से की जा रही थी, लेकिन शनिवार रात काे सीएम की अस्पताल से छुट्टी हाेने के फिर से यहां अनदेखी शुरू हाे गई है। रविवार काे अस्पताल में मरीज और उनके परिजन फिर परेशान होते रहे। अस्पताल में कुछ ऐसे नजारे थे.... 




वही पुरानी तस्वीरें.. गंदगी में खाना खाने को मजबूर परिजन 
समय - दाेपहर 1.52 बजे- कमला नेहरू अस्पताल की बिल्डिंग के सामने स्थित रैन बसेरे में कचरे के ढेर लगे हंै और लाेग वहीं खाना खाने को मजबूर हैं। लाेगाें ने बताया गया कि सुबह से झाड़ू नहीं लगी है। जबकि, शनिवार काे दिनभर में चार बार झाडू लगाई गई थी। 
समय - दाेपहर 1.55 बजे- प्रेरणा सेवा ट्रस्ट के पास स्थित प्याऊ से लाेग पानी भर रहे हैं, लेकिन यहां गंदगी का अंबार है। इससे असहनीय बदबू आ रही है। शनिवार काे यहां बिल्कुल भी गंदगी नहीं थी। 
अब और सख्ती करेंगे, ताकि मरीजों को परेशानी न हो... 
 अस्पताल की व्यवस्थाएं मरीजाें के लिए हमेशा बेहतर हाे, यही काेशिश करते हैं। अगर किसी भी तरह की व्यवस्था में लापरवाही की जा रही है ताे और सख्ती करेंगे ताकि अस्पताल आने वालाें काे परेशानी नहीं हाे। -डाॅ. एके श्रीवास्तव, अधीक्षक, हमीदिया अस्पताल 
समय - दाेपहर 2.00 बजे- प्रेरणा सेवा ट्रस्ट से कमला नेहरू अस्पताल की बिल्डिंग के आगे तक सड़क पर दाेनाें और दोपहिया और चार पहिया वाहनाें का जमावड़ा लगा है, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड काे इसकी जरा भी परवाह नहीं है। 
समय - दाेपहर 2.10 बजे- रेडियाेलाॅजी डिपार्टमेंट के सामने गलियारे में झाड़ूू ताे लगी है, लेकिन कचरे का ढेर सीढ़ियाें के नीचे की औरर चैनल गेट के अंदर ही जमा कर दिया गया। 



अन्य खबर

मध्यप्रदेश में भाजपा के  राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, महामंत्री ने जाहिर किये विचार 

भोपाल | भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने प्रदेश में मध्यावधि चुनाव के संकेत दिए हैं। सदस्यता अभियान की बैठक में उन्होंने सांसदों, विधायकों से कहा कि हर एक बूथ पर काम करो, जहां विधानसभा चुनाव में हार मिली है। मप्र में जब भी चुनाव हों, वहां पार्टी को फायदा हो। यह कहकर रामलाल मुस्कुरा दिए। बोले- इससे ज्यादा मैं नहीं कहूंगा। आप समझ गए होंगे। बाद में पार्टी नेताओं ने इसे मध्यावधि चुनाव का संकेत माना। इसके बाद हुई कोर ग्रुप की बैठक में भी 

 रामलाल ने कहा : कि हर वर्ग के बीच जाओ। मुस्लिमों समेत उन लोगों का जोड़ा जहां भाजपा कमजोर है। भाजपा से सरकार गिराने की कोशिश नहीं करेगी। अपने आप कुछ होता है तो उसके लिए सभी अपनी तैयारी रखें। इस बैठक में केंद्रीय नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल नहीं पहुंचे।  
ये भाजपा का खयाली पुलाव है : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व प्रदेश सरकार में विधि मंत्री पीसी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि दमदार नेता व मजबूत सरकार को अस्थिर करने की भाजपा की हमेशा से मानसिकता रही है। मप्र में मंत्रियों समेत 121 विधायक मुख्यमंत्री के साथ में हैं। चार बार विधानसभा में बहुमत भी सिद्ध कर चुके हैं। इसलिए भाजपा का यह खयाली-पुलाव है। वह कभी भी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकती।


मध्‍य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। राज्‍य में मंत्रिमंडल में बदलाव की अटकलों के बीच ज्‍योतिरादित्‍य के समर्थक मंत्रियों की बेचैनी बढ़ गई है।

भोपाल 
मध्य प्रदेश में कमलनाथ मंत्रिमंडल में चल रही बदलाव की चर्चाओं के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया से करीबी नाता रखने वाले मंत्रियों में बेचैनी बढ़ गई है और उनकी डिनर डिप्लोमेसी भी तेज हो गई है। राज्य में मंत्रियों के बदले जाने की चर्चा पर भले ही कमलनाथ विराम लगा चुके हैं, मगर कई मंत्री अब भी सशंकित हैं। बीते एक सप्ताह में सिंधिया से करीबी रखने वाले छह मंत्री भोज के बहाने दो दौर की बैठकें कर चुके हैं। 
एक बैठक मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया के निवास पर हुई, जिसमें सभी पहुंचे थे। दूसरी बैठक परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निवास पर हुई, जिसमें सिसौदिया को छोड़कर शेष पांच मंत्री पहुंचे थे। भाई के निधन के कारण सिसौदिया भोपाल में नहीं थे। सिंधिया खेमे के मंत्री लगातार अपनी ताकत और एकजुटता दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। 

कमलनाथ खेमे के मंत्री सुखदेव पांसे से काफी बहस 
इतना ही नहीं, इसी गुट से नाता रखने वाले एक मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बुधवार को कैबिनेट बैठक में भी दबाव की राजनीति के तहत किसी मुद्दे पर रोष जाहिर किया था, जिसके कारण कमलनाथ खेमे के मंत्री सुखदेव पांसे से उनकी काफी बहस हो गई थी। यानी भोज की कूटनीति के साथ ही मंत्री दो-दो हाथ करने को भी तैयार हैं। इसी क्रम में गुरुवार को गोविंद राजपूत ने एक बयान देकर इस तकरार को और हवा दे दी। 

राजपूत ने कहा, ‘मुख्यमंत्री की अपनी व्यस्तताएं हैं, लेकिन विधायकों और मंत्रियों की समस्याएं सुनने के लिए उन्हें समय तो देना ही होगा।’ राजपूत के इस बयान के राजनीतिक तौर पर कई मायने निकाले जा रहे हैं। बता दें कि राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत नहीं मिल पाया था। कुल 114 विधायकों के साथ कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और उसकी सरकार कमलनाथ के नेतृत्व में एसपी, बीएसपी और निर्दलियों के समर्थन से चल रही है। 

सरकार के अस्थिर होने का खतरा 
राज्य की 230 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 114, बीजेपी के 108 और बीएसपी के दो, एसपी के एक तथा तीन निर्दलीय विधायक हैं। एक सीट खाली है। वर्तमान में राज्य की राजनीतिक परिस्थितियों के बीच सरकार के अस्थिर होने का खतरा बना हुआ है। सूत्रों के अनुसार, सरकार की स्थिरता के लिए एक फॉर्म्‍युला बनाया गया, जिसके तहत निर्दलीय तीन, बीएसपी के दो और एसपी के एक विधायक को मंत्री बनाया जाना है। 

इसके लिए वर्तमान के छह मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी है। इसके तहत, तीनों बड़े नेताओं (कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया) के कोटे वाले दो-दो मंत्रियों को बाहर करने की तैयारी है। तीन दिन तक दिल्ली प्रवास पर रहने के बाद भोपाल लौटे कमलनाथ ने मंगलवार को जब राज्यपाल से मुलाकात की, तो मंत्रिमंडल में बदलाव की चर्चा ने और जोर पकड़ लिया। बाद में कमलनाथ ने मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया। उसके बाद भी कई मंत्री परेशान हैं। 

 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

स्कूल सुरक्षित भवनों में ही संचालित हों -- कलेक्टर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।

 बैतूल ने शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों से कहा कि शिक्षण सत्र प्रारंभ हो गया है। शिक्षा विभाग से जुड़े समस्त अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कहीं जर्जर अथवा दुर्घटना संभावित भवनों में स्कूल संचालित न हो। बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। स्कूलों में विद्युत कनेक्शन भी सुरक्षित तरीके से लगाया गया हो, ताकि करंट इत्यादि फैलने का खतरा न रहे। उन्होंने कहा कि स्कूल ले जाने वाली बसों में अपनाए जाने वाले सुरक्षा मापदण्डों का जिला परिवहन अधिकारी निरीक्षण कर लें। जिले के किसी भी स्थान पर असुरक्षित वाहनों से बच्चों का परिवहन न हो, इस बात के लिए विशेष ध्यान रखा जाए। 

मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए
कलेक्टर ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को वितरित होने वाला मध्यान्ह भोजन गुणवत्ता युक्त हो, इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए। अधिकारी अपने भ्रमण के दौरान स्कूलों में पहुंचकर मध्यान्ह भोजन अवश्य चखें एवं उसकी गुणवत्ता देखें। 
पानी बचाने के लिए प्रयास जरूरी
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि पानी बचाने के प्रयासों में जिले में अच्छी जागरूकता देखने में आई है। हम सबका प्रयास हो कि बरसात का पानी संरक्षित करने के आवश्यक उपाय अपनाए। इसके साथ ही इस बात पर भी विशेष ध्यान दिया जाए कि स्थानीय निकायों द्वारा सप्लाई होने वाले पेयजल का दुरुपयोग आमजन द्वारा न किया जाए। 
समाचार क्रमांक/121/1018/06/2019
                                           ------------------विज्ञापन----------------- >
1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

बैतूल शिकायतों पर शीघ्रता से कार्यवाही हो- कलेक्टर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल, 24 जून 2019

           जनसुनवाई में आने वाली शिकायतें यथासंभव त्वरित निपटें


कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने अधिकारियों से कहा है कि जनसुनवाई के दौरान आने वाली शिकायतें यथासंभव त्वरित निराकृत कर दी जाए। शिकायतों के निराकरण में अनावश्यक कागजी कार्रवाई न की जाए। सोमवार को आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि वे माह के प्रथम मंगलवार को जिला मुख्यालय पर तथा अन्य मंगलवार के दिनों में निर्धारित कैलेण्डर अनुसार जनपद मुख्यालयों पर जनसुनवाई में शामिल होंगे। जिला स्तर पर जनसुनवाई प्रति मंगलवार यथावत संचालित होगी, जिसमें अन्य वरिष्ठ अधिकारी लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जगदीश गोमे एवं सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी भी मौजूद थे। 
कलेक्टर ने कहा कि उनकी जनपद स्तर पर जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। जनपद स्तरीय जनसुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला मुख्यालय से भी जुड़ी रहेगी, ताकि आवश्यकता पडऩे पर जिला मुख्यालय से संपर्क कर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके। जनपद स्तरीय जनसुनवाई का प्रत्येक सप्ताह का कैलेण्डर बनाया जाएगा एवं नियत कैलेण्डर अनुसार जनपद का चयन कर वहां पहुंचकर कलेक्टर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इस व्यवस्था से समस्याओं के निराकरण के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जिला स्तर तक आने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। स्थानीय स्तर पर समस्या प्रस्तुत हो जाने से उनका जिला मुख्यालय पर आने में व्यय होने वाला धन भी बचेगा एवं समय भी बर्बाद नहीं होगा। कलेक्टर ने बताया कि समयावधि के लिए चिन्हित शिकायतें एवं सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों का समय पर निराकरण करवाना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा

                                                ------------------विज्ञापन----------------- 
>1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

Betul जिले में जाने,कहां कितनी बारिश, मुलताई सबसे आगे

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 


बैतूल. शनिवार रात हुई प्री-मानसून की बारिश से खुशनुमा हो गया 
मौसम वैज्ञानिक बोले- अगले 3 दिनों में आ सकता है मानसून 
 
मानसून की राह तक रहे किसानों को शनिवार रात हुई प्री-मानसून की बारिश ने राहत दी है। जिला मुख्यालय पर पहली बार बारिश की फुहारे पड़ी। रात 12 बजे तक बारिश हुई, वहीं रविवार रात काे भी बारिश हुई। शनिवार रात को सबसे अधिक मुलताई और आमला क्षेत्र में बारिश हुई। वहीं भीमपुर क्षेत्र काे अभी इंतजार है। रविवार को दिन भर बादल छाए रहने से उमस ने लोगों को हलाकान किया। प्री-मानसून से जिले भर में केवल 1 इंच अाैर मुलताई और भैंसदेही में अब तक 2 इंच बारिश हुई। दिन का तापमान 2 डिग्री लुढ़का है। किसानों को अब मानसून का इंतजार है ताकि वें बोवनी कर सके। मौसम वैज्ञानिक विजय पराड़कर के अनुसार 25, 26 तथा 27 को मानसून आ सकता है। इस बार छत्तीसगढ़ से मानसून आने की संभावना है। 
जलसंकट से परेशान जिलेवासियों द्वारा लंबे समय से बारिश का इंतजार किया जा रहा है। मृग नक्षत्र सूखा गुजर जाने के बाद शनिवार रात को जिले भर में प्री-मानसून ने दस्तक दी। किसानों ने खेत बनाकर रख लिए हैं। बारिश लेट होने से इस बार भी मक्का का रकबा बढ़ेगा तथा सोयाबीन का कम होगा। 
मुलताई और आमला में सबसे अधिक 
शनिवार रात को मुलताई में 23.2 तथा आमला में 21 एमएम बारिश हुई। भैंसदेही, घोड़ाडोंगरी, प्रभातपट्टन और शाहपुर क्षेत्र में भी आधे इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। अभी तक भैंसदेही और मुलताई में 2 इंच से अधिक बारिश दर्ज की है। 



इमेज क्लियर न दिखने पर इमेज पर क्लिक करें 


ब्लॉक आज अब तक  In mm      In mm
बैतूल   7.6           8.0 
घोड़ाडोंगरी  18 30
चिचोली  8.1 29.7
शाहपुर  12.4 13.4
मुलताई  23.2 66.8
प्रभातपटटन   11.4 11.4
आमला  21 21
भैंसदेही  16 53.6
आठनेर  8.3 12.5
भीमपुर  0 0
कुल बारिश  126 238.4

 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

दुनावा में आधा घंटे हुई बारिश से दुकानों में भरा पानी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । दुनावा 



ग्राम दुनावा में शनिवार रात को आधा घंटा तेज बारिश होने से बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित दुकानों में पानी घुस गया। नालियां चोक होने से यह स्थिति निर्मित हुई। बारिश थमने के बाद दुकानों के सामने गंदगी और कीचड़ हो गया। दुनावा में बस स्टैंड क्षेत्र और मार्ग के किनारे स्थित दुकानों में रात को बारिश का पानी भरा गया। जिससे दुकानों में रखी सामग्री भी गीली हो गई।
प्रकाश कड़वे, विजय गावंडे, धन्नु पंवार, संतोष पंवार सहित अन्य लोगों ने बताया कई दिनों से नालियों की सफाई नहीं हुई है। नालियां प्लास्टिक की पन्नियों से भरी पड़ी हैं। नालियां चोक होने से बारिश का पानी सड़क से बहते हुए दुकानों में घुस रहा है। पूर्व में ग्राम पंचायत को नालियों की सफाई करने के लिए कहा था। इसके बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। अभी भी नालियों की अच्छी तरह से सफाई नहीं हुई तो बारिश होने पर दुकानों में पानी भराना तय है। सचिव भगवान गलफट ने बताया नालियों की सफाई का काम किया जा रहा है। 

                                 ------------------विज्ञापन----------------- >
1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

बैतूल जिला, आज के प्रमुख समाचार 24 जून सुबह

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला 



100 गांवों में ताप्ती रथ के साथ पहुंचेगा ताप्ती जल, 7 दिन तक होगा अनुष्ठान  समिति के सदस्य गांवों में बैठक लेकर बना रहे रूपरेखा
  
इमेज क्लियर नहीं दिखने पर इमेज पर क्लिक करें 



मुलताई | ताप्ती जन्मोत्सव पर नगर सहित क्षेत्र के 100 गांवों में एक सप्ताह तक अनुष्ठान होंगे। रविवार से सूर्यपुत्री मां ताप्ती उद्गम स्थल, महाआरती समिति के सदस्यों ने गांवों में बैठक लेकर अनुष्ठान के संबंध में प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। 25 जून को ताप्ती सरोवर के तट से ताप्ती रथ ताप्ती जल लेकर गांवों के लिए रवाना होगा। 

रथ सौ गांवों में पहुंचेगा और ग्रामीणों को मां ताप्ती की पौराणिक कथाओं की जानकारी देगा। इसके साथ जल संरक्षण, पौधरोपण के लिए जागरूक करेगा। समिति के गणेश साहू, डीके कालभोर, संदीप भार्गव सहित अन्य सदस्यों ने बताया ग्राम दुनावा, चिखलीकलां, सावरी, रिधोरा, हेटी, मोही, बिरुल बाजार, सर्रा सहित अन्य गांवों में बैठक लेकर जन्मोत्सव के तहत होने वाले सात दिवसीय कार्यक्रमों की जानकारी दी। गांवों में देवालय, विद्यालय और जलस्रोतों की सफाई, गोपूजन, गो रक्षा संकल्प, पौधरोपण, समरसता दिवस मनाते हुए प्रत्येक घर से महाप्रसाद के लिए अनाज संग्रहित करने सहित अन्य आयोजन होंगे। इसके साथ 8 जुलाई को मां ताप्ती के जन्मोत्सव पर उद्गम स्थल पर आकर अनुष्ठान में शामिल होने का भी निमंत्रण दिया जा रहा है। 

दादाजी धुनीवाले का रथ पहुंचा ताप्ती तट  
मुलताई | पांढुर्ना से दादाजी धुनीवाले के धाम खंडवा के लिए निकला रथ शनिवार रात को नगर में पहुंचा। नगर सीमा पर नगरवासियों ने पहुंचकर रथ लेकर पहुंचे भक्तों का स्वागत किया। रात में नगर में रूकने के बाद रथ रविवार को अपने अगले पड़ाव की ओर रवाना हुआ। नगर के ताप्ती तट पर रथ के पहुंचते ही पूजन और स्वागत के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। दादाजी के जयकारों से ताप्ती तट गूंज उठा। रथ में शामिल मनोहर अड़मरकर ने बताया 64 साल से रथ निकालकर पदयात्रा कर रहे हैं। 400 किमी खंडवा जाते हैं। इस साल पांढुर्ना से रथ 19 जून को निकला है। 14 जुलाई को दादाजी के धाम खंडवा पहुंचेगे। 16 जुलाई को गुरुपूर्णिमा पर दादाजी का पूजन करने के बाद वापस लौटेंगे। रथ यात्रा में 14 लोग शामिल हैं। जो रथ को खींचते हुए ले चल रहे हैं। 

ताप्ती सरोवर से जुड़े जलमार्ग की सफाई शुरू, भक्तों ने कहा अतिक्रमण भी हटाओ
मुलताई| ताप्ती सरोवर से जुड़े जलमार्ग गंदगी से पटे पड़े हैं। बारिश के पानी के साथ गंदगी भी सरोवर में पहुंचेगी। इस संबंध में दैनिक भास्कर ने 23 जून को सरोवर के जुड़े जलमार्ग में गंदगी देख भड़के ताप्ती भक्त खबर प्रकाशित की। खबर प्रकाशित होने के बाद रविवार को सुबह से ही नपा के सफाईकर्मी जलमार्ग की सफाई में जुट गए। 
ताप्ती भक्तों ने सफाई के साथ जलमार्ग से अतिक्रमण हटाने की भी मांग की है। ताप्ती सरोवर में बारिश होने पर पानी की आवक होती है। रेलवे स्टेशन की ओर से आने वाले जलमार्ग से सरोवर में पानी पहुंचता है। इस जलमार्ग में गंदगी के साथ अतिक्रमण भी हो चुका है। जलमार्ग संकरा होने से बारिश का पानी पर्याप्त मात्रा में सरोवर में नहीं पहुंचता है। जिससे पिछले तीन सालों से ताप्ती सरोवर ओवर फ्लो नहीं हो पाया। जिससे जलमार्ग से अतिक्रमण हटाने की मांग जोरों से उठ रही है। ताप्ती भक्त राजेंद्र भार्गव, अजय यादव, मनीष खन्ना सहित अन्य का कहना है जलमार्ग से अतिक्रमण हटाने को लेकर कई बार आवाज उठाई है। राजस्व और नगर पालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। अतिक्रमण हटाकर जलमार्ग चौड़ा नहीं हुआ तो सरोवर में नाममात्र का ही पानी पहुंचेगा। जलमार्ग की सफाई के साथ अतिक्रमण हटाने की भी कार्रवाई की जाना चाहिए। 


चंदोरा डेम का मटमैला पानी नगर में हो रहा सप्लाई, बीमारी फैलने का डर 
 चंदोरा डेम का पानी कुएं में संग्रहित करने बाद इस तरह हाे रहा सप्लाई |  
नगर पालिका के ट्यूबवेल पूरी तरह से सूख चुके हैं। ऐसे में जलप्रदाय करने के लिए नगर पालिका चंदोरा डेम से पानी लाकर सप्लाई कर रही है। इसके अलावा सांडिया के किसानों के ट्यूबवेल से भी पानी लिया जा रहा है। चंदोरा डेम से आने वाला पानी मटमैला आ रहा है। इस कारण लोगों को यही पानी पीना पड़ रहा है। जिससे बीमारी फैलने का भी डर है। नगर में पांच से छह दिन के अंतराल में जल प्रदाय हो रहा है। जलप्रदाय करने के लिए नगर पालिका रोजाना चंदोरा डेम से ढाई से तीन लाख लीटर पानी ले रही है। जाे डूब क्षेत्र में स्थित कुएं में संग्रहित किया जाता है। यहां से पानी ग्राम सांडिया में नपा के संपवेल में संग्रहित कर इसे नगर में स्थित मासोद टंकी तक लाकर वार्डों में सप्लाई किया जा रहा है। पिछले तीन महीने से डेम का गुरुसाहब वार्ड, महावीर वार्ड, नेहरू वार्ड, शास्त्री वार्ड, विवेकानंद वार्ड सहित अन्य वार्डों में सप्लाई हो रहा है।  पानी साफ करके कर रहे सप्लाई: नपा के सहायक यंत्री आरसी गव्हाड़े ने बताया डेम का पानी सप्लाई करने के पूर्व जांच कराई गई थी। जांच रिपोर्ट ओके आने के बाद ही यह पानी सप्लाई किया जा रहा है। डेम का पानी डूब क्षेत्र के कुएं में संग्रहित करते हैं। कुएं में एलम से पानी को साफ किया जाता है। इसके बाद कुएं में संग्रहित पानी को सांडिया के संपवेल में लाकर दोबारा एलम और क्लोरिन से साफ करते हैं। इसके बाद मासोद टंकी पर भी पानी सप्लाई करने के पूर्व क्लोरिन मिलाया जाता है। 

पहली ही बारिश में उखड़ गई पाइप लाइन के लिए खोदी गईं नालियां, सड़कों पर हुआ कीचड़  

सारणी बारिश की शुरुआत में ही जलावर्धन की पाइप लाइन के लिए खोदी गई नालियां और सड़क उखड़ गई हैं। सड़कों पर कीचड़ मच गया है। पैदल और वाहन चलने वाले लोग इस कीचड़ में फिसलकर घायल हो रहे हैं। यह तो अभी शुरुआत है, आगे तेज बारिश में हालत और गंभीर होंगे। मानसून के पहले पेंच वर्क के लिए भास्कर ने नगर पालिका को बार-बार चेताया था, लेकिन काम धीमी रफ्तार से चल रहा है। अब शुरुआती बारिश में ही परेशानी खड़ी हो गई है। 
शहर में तवा नदी से पानी लाने के लिए 101 करोड़ की जलावर्धन योजना की पाइप लाइन का विस्तार किया जा रहा है। इसके लिए सड़क किनारे नालियां खोदकर पाइप गाड़े गए। इसके बाद इन नालियों को ठीक भरा नहीं गया इस कारण लोग पहले से मिट्टी उड़ने से परेशान थे। लेकिन शनिवार रात को तेज बारिश हुई तो कई जगहों की मिट्टी बह गई। नालियां धंस गई और कीचड़ सड़क तक आ गया। जबकि टेंडर शर्तों के मुताबिक नालियों को पूरी तरह बंद कर पेंच वर्क करना था। उखड़ी सड़कों को भी सुधार कर पहले की तरह करना था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अब नगर पालिका काम में तेजी लाने की बात कर रही है। 
गिरकर घायल हाे रहे वाहन चालक, नगर पालिका नहीं दे रही ध्यान सारनी। मेन शॉपिंग सेंटर में जलावर्धन की लाइन से मिट्टी बहकर आई और कीचड़ हो गया। 
अब टेस्टिंग के लिए रोक रखा है नाली भरने का काम पानी की पाइप लाइन की टेस्टिंग अभी होना बाकी है। इसी को लेकर कंपनी कहीं भी इन खोदी गई नालियों को भरने का काम नहीं कर रही है। यदि टेस्टिंग में लीकेज रहा तो फिर से सड़क खोदकर लाइन उखाड़नी होगी। इसलिए कंपनी इसे बिछाने के बाद टेस्टिंग की योजना बना रही है। इसी कारण कंपनी काम रोक रही है। मगर, सारनी की भौगोलिक स्थिति ऐसी है यहां बारिश के दिनों में 6 से 7 दिनों तक सतत पानी बरसता है। पिछले ही बार सीवर लाइन के काम के दौरान कई बार सड़कें धंसी थीं। 
इधर, बारिश होने के बाद खुली कंपनी की नींद, रविवार को भी नाले में उतारी पोकलेन मानसून की दस्तक और शहर में पहली बारिश होने के बाद रविवार को पावर जनरेटिंग कंपनी की नींद खुली। राख से पटे नाले की सफाई के लिए रविवार को पोकलेन उतारी। दरअसल, इसी नाले में राख जमी होने के कारण हर साल बारिश का पानी चीफ इंजीनियर कार्यालय के भीतर तक घुस जाता है। रात को तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी जम हाे गया था। इसे देखते हुए सिविल विभाग ने रविवार को ही सफाई शुरू करा दी। मामले को लेकर भास्कर ने पिछले सप्ताह प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद से मठारदेव से लेकर डेम तक पाथाखेड़ा नाले की सफाई शुरू हुई। 
जब खुदाई की तभी औपचारिकता कर भर दी थीं नालियां, अब परेशानी वार्डों में पाइप लाइन के विस्तार का काम तकरीबन पूरा हो गया। ब्रांच पाइप लाइन का काम बचा है। जब काम शुरू हुआ और खुदाई की गई तभी नगर पालिका ने ठेका कंपनी को ठीक से सुधार का कहा था, लेकिन कंपनी ने औपचारिकता दिखाते हुए नालियां मिट्टी से पूर दीं। ठेकेदार का मानना था बारिश में मिट्टी खुद ही दब जाएगी। हुआ उलट, मिट्टी दबी नहीं बह गई। 
नगर पालिका के इंजीनियर कर रहे निगरानी  पेंच वर्क जल्दी पूरा करने के लिए कंपनी को कहा है। बारिश की शुरुआत में कहीं-कहीं परेशानी आई है। इसे सुधारा जा रहा है। दो इंजीनियर्स और टाइम कीपर इस पर नजर रखे हुए हैं। जहां दिक्कत आएगी तत्काल सुधार करने को कहा है। कंपनी से पूरा काम कराया जाएगा। सीके मेश्राम, सीएमओ, नपा सारनी

सामूहिक विवाह आज 
रानीपुर| मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह सोमवार काे घोड़ाडोंगरी के राठाैर मैरिज लाॅन में हाेगा। इसमें 56 ग्राम पंचायतों के 200 जोड़े के विवाह हाेंगे।


 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

खेत में पड़े कटे बिजली के तार से बालक को लगा करंट, गंभीर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 

खेत में पड़े कटे बिजली के तार से बालक को लगा करंट, गंभीर  प्राथमिक उपचार के बाद घायल जिला अस्पताल रैफर

  पारेगांव में रविवार दोपहर में खेत में पड़े अवैध बिजली कनेक्शन के कटे तार के संपर्क में आने 8 साल के बालक काे करंट लग गया। करंट से बालक की हथेली झुलस गई। पारेगांव निवासी प्रमिला बाई धुर्वे ने बताया सुबह ईंट भट्टे पर मजदूरी करने गई थी। घर पर सास रमोली बाई, बेटा अनीश (8) और बेटी आरती (10) थे। दोपहर में अनीश और आरती खेलते हुए पास के खेत में पहुंच गए। जहां एलटी लाइन में हुक डालकर तार खेत में पड़ा हुआ था। तार में जगह-जगह कट लगे हुए थे। खेलने के दौरान अनीश ने तार उठाया तो उसे करंट लग गया। जिससे अनीश गिरकर बेहोश हो गया।  अनीश को गिरता देख आरती घर पहुंची और दादी रमोली को जानकारी दी। रमोली बाई ने ईंट भट्टे पर पहुंचकर अनीश को करंट लगने की सूचना दी। इसके बाद प्रमिला बाई सहित ईंट भट्टे पर काम कर रहे मजदूर मौके पर पहुंचे और 108 को सूचना दी। एम्बुलेंस से बेहोश अनीश काे लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद अनीश को जिला अस्पताल रैफर किया। 

अन्य समाचार मुलताई 

जामुन ताेड़ते समय पेड़ से गिरा बालक, गंभीर 
मुलताई| सेमझिरा गांव में रविवार काे दोपहर में जामुन के पेड़ से गिरकर बालक गंभीर घायल हो गया। नीलेश पिता मनोज घाघरे (14) दोपहर में जामुन तोड़ने पेड़ पर चढ़ा था। संतुलन बिगड़ने से नीलेश पेड़ से नीचे गिर गया। सूचना पर 108 गांव पहुंची और नीलेश को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

 


 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें