Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022

मुलताई/ एक ग्रामीण की हत्या कर जंगल में फेंका था शव, आरोपी को आजीवन कारावास

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 


आपसी रंजिश के चलते एक ग्रामीण की ग्राम पाबल निवासी चंदरू सलामे, की   मार्च  2021 में हत्या कर जंगल में शव फेंकने वाले आरोपी को द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश ने दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है। 
जानकारी अनुसार ग्राम पाबल निवासी चंदरू सलामे 28 फरवरी 2021 को दोपहर में घर से खेत जाने का कहकर निकला था। जब चंदरू देर रात तक घर नहीं लौटा तो पुत्र विनोद और परिजन खेत में पहुंचे और खोजबीन की गई। फिर भी चंदरू का कहीं पता नहीं चला। 2 मार्च 2021 को चंदरू के दूसरे पुत्र दिलीप और उसके बहनोई रूपेश ने घर आकर बताया चंदरू का शव सोमजीडोडा के जंगल में पड़ा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया। 
जांच में आपसी रंजिश के चलते पाबल निवासी वासुदेव मरकाम द्वारा कुल्हाड़ी से चंदरू की हत्या करने का खुलासा हुआ। वासुदेव ने हत्या कर शव को जंगल में फेक दिया था। पुलिस ने धारा 302 सहित अन्य धाराओं के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। न्यायाधीश ने प्रकरण की सुनवाई कर वासुदेव को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बैतूल/आदिवासी समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 1 जनवरी को

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल

 समस्त आदिवासी समाज संगठन ने 1 जनवरी को आदिवासी समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजन किया है।  आदिवासी राजा ईल की पावन भूमि खेड़ला में आयोजित आदिवासी पारिवारिक मिलन समारोह, युवक-युवती परिचय सम्मेलन सुबह 11 बजे से पड़ापेन पूजन एवं सुमरनी कर की जाएंगी। इसके बाद पारिवारिक परिचय समारोह होगा। समारोह के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। दोपहर 3 बजे से आदिवासी सामाजिक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

गुरुवार, 29 दिसंबर 2022

शान्ति एवं विवाद निवारण समिति(पेसा एक्ट) का सम्मेलन/ प्रशीक्षण

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 
श्री
मान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री शिमाला प्रसाद के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी उप पुलिस अधीक्षक ए.जे.के. श्री ललित कस्यप एस.डी.ओ.पी. सारणी श्री रोशन जैन तहसीलदार घोड़ाडोंगरी श्री डेहरिया साहब थाना प्रभारी सारणी रत्नाकर हिंगवे थाना प्रभारी महिला संध्यारानी सक्सेना रक्षित निरीक्षक मनोरमा बघेल सायबर उप निरीक्षक राजेन्द्र राजवंशी एवं राजस्व विभाग आबकारी विभाग स्वास्थ विभाग के पदाधिकारीयो की उपस्थिती में घोड़ाडोंगरी विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्रामो के शान्ति एवं विवाद निवारण समिति (पेसा एक्ट) के अध्यक्षों को एक दिवसीय प्रशीक्षण दिया गया जिसमे सभी अध्यक्षो को पेसा एक्ट महिला सुरक्षा सायबर क्राईम आस-पास अभियान, राजस्व से संबधित नियम, शराब नीति व उनके अधिकारों जिनमे गाव स्तर पर मामलों को सुलझाने का प्रशिक्षण दिया गया व समस्त कानून संबंधी किताबो एवं उपलब्ध साहित्य का वितरण किया गया। साथ ही सदस्यों को जैकेट वितरण किये गये प्रशिक्षण में कुल 85 अध्यक्षो

ने भाग लिया ।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

प्रजातंत्र का आदर्श मॉडल है, मुलताई की भार्गव सभा, कांटे की टक्कर में चुनाव संपन्न

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 
  • चुनाव के दौरान बनाया गया स्ट्रॉन्ग रूम, चुनाव प्रभारी, रखी गई समय सीमा जिसके बाद हुई लाइन लगाकर वोटिंग।

मु
लताई भार्गव सभा में सम्पन्न हुए चुनाव ने, बीती रात एक वोट का महत्व समझाया है। साथ चुनाव में हुई वोटिंग को देख यह कहा जा सकता है की,  मुल्ताई भार्गव सभा, प्रजातंत्र का एक आदर्श मॉडल है। जिसमे कोषाध्यकक्ष पद के लिए डाले गए वोट में एक वोट के अंतर से जीत हार का फैसला हुआ है।
बैतूल जिले के मुलताई में भार्गव सभा में बुधवार रात्रि मतदान हुए हैं। चुनाव, मुलताई में रेल्वे स्टेशन रोड पर स्थित श्री कृष्णकांत भार्गव के निवास पर संपन्न हुए। समाज के लोगों ने  उत्साह के साथ वोटिंग की। इस मतदान में वोटिंग कक्ष भी बनाया गया था,जिसमे समय की गरिमा भी थी, इसलिए लाइन लगाकर वोट डाले गए। चुनाव के दौरान मत कक्ष में स्तिथ मत पेटी में एक एक करके समाज के लोगों ने वोट डाले, वोटिंग के दौरान सभी सुरक्षा का ध्यान चुनाव प्रभारी श्री अरूण भार्गव ने रखा। मतों के गिनती समाज के श्री अरुण भार्गव तथा श्री राजेंद्र भार्गव की गई। जिसके बाद परिणाम घोषित किए गए।

मुलताई भार्गव सभा में हाल ही में अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यकक्ष के चुनाव कराने के आदेश अखिल भारतीय भार्गव सभा से आए थे। जिसके बाद चुनाव संपन्न करवाए गए। इस दौरान श्री संदीप भार्गव को निर्विरोध अध्यक्ष, श्री सौरभ भार्गव को निर्विरोध सचिव चुना गया है। वहीं कोषाध्यक्ष पद के श्री मनीष भार्गव तथा श्री राहुल भार्गव ने फॉर्म भरा था जिसके बाद चुनाव संपन्न हुए, कुल 49 मत डाले गए जिसमे से 25  मत पाकर मनीष भार्गव कोषाध्यक चुने गए। 
समाज में इसके अलावा उपाध्यक्ष के लिए श्री राहुल भार्गव को निर्विरोध चुना गया, वहीं सह सचिव श्री बंटी भार्गव को तथा कार्यकारिणी के लिए श्री हनी भार्गव को  निर्विरोध चुना गया है।

भार्गव समाज मुलताई के, प्रशांत ने बढाया राष्ट्रिय स्तर पर मुलताई सहित राज्य का कद 


कुछ समय पहले हुए राष्ट्रीय स्तर पर अखिल भारतीय भार्गव समाज के चुनाव में मुल्ताई के श्री प्रशांत भार्गव, अधिवक्ता ने भी चुनाव लडा था जिसमें उन्होंने जीत हासिल की तथा वे अब अखिल भारतीय भार्गव सभा के कार्यकारिणी सदस्य हैं। इस चुनाव में मध्यप्रदेश से केवल दो ही सदस्यों ने चुनाव में जीत हासिल की थी, जिसमे से एक मुलताई के प्रशांत भार्गव अखिल भारतीय भार्गव सभा के कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कार्य करेंगे।

 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

सोमवार, 26 दिसंबर 2022

असफल बोर खुला पाए जाने पर होगा दस हजार का जुर्माना

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
असफल बोर को कहीं भी खुला नहीं छोड़ा जा सकेगा
मुलताई अनुभाग में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
मुलताई 26 दिसंबर 2022
अनुविभागीय दण्डाधिकारी मुलताई श्रीमती राजनंदिनी शर्मा ने अनुविभाग मुलताई अंतर्गत असफल ट्यूबवेल को लापरवाहीपूर्वक खुला छोडऩे के कारण संभावित दुर्घटना के परिप्रेक्ष्य में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेश में कहा गया है कि संपूर्ण अनुविभाग मुलताई की सीमा में जिन व्यक्ति/संस्था द्वारा बोर कराने के उपरांत बोर असफल होने पर उसे विधिवत ढांकना/बंद करना अनिवार्य होगा। बोर मशीन रखने वाले व्यक्ति को हर 15 दिन में एसडीएम कार्यालय मुलताई को यह रिपोर्ट देनी होगी कि उसकी मशीन से कहां-कहां बोरिंग/ड्रिलिंग की गई है तथा किस स्थान का बोर असफल हुआ है। उसको ढंकने/बंद करने की विधिवत व्यवस्था कर दी गई है।
उक्त कार्य के सतत निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण के लिए संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार/नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक/पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी एवं ग्राम पंचायत सचिव/ग्राम रोजगार सहायक को अधिकृत किया गया है। संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण के उपरांत एसडीएम को प्रतिवेदन से अवगत कराएंगे।
निरीक्षण दल द्वारा असफल बोर खुला पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जाएगा। ऐसे संबंधित व्यक्ति/संस्था पर दस हजार रुपए का आर्थिक दंड भी अधिरोपित किया जाएगा।
यह आदेश आम जनता को संबोधित है। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होकर आगामी आदेश पर्यन्त प्रभावी रहेगा।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मंगलवार, 13 दिसंबर 2022

आर्मी में भर्ती कराने की धोखाधडी कर कई युवाओ से आठ-आठ लाख रूपये लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाले गिरोह का पर्दाफाश दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 
आर्मी में भर्ती कराने की धोखाधडी कर कई युवाओ से आठ-आठ लाख रूपये लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाले गिरोह का पर्दाफाश दो आरोपी गिरफ्तार

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आवेदक दिनांक 02/09/2022 को फरियादी पंकज पिता परसराम राठौर उम्र 25 साल निवासी सातनेर ने अपने साथी सोहनलाल राठौर, कुलदीप राठौर, महेन्द्र धाकड के साथ थाना उपस्थित आकर एक लेखी आवेदन प्रस्तुत किया कि आरोपी मुकेश राठौर निवासी पाढर एवं उसके साथी ने आर्मी मे नौकरी लगवाने के नाम पर 3200000 (बत्तीस लाख रूपये लिये और नौकरी नहीं लगवाये पैसे वापस मांगने पर 10,00000 (दस लाख रूपये) ही वापस किये 22,00000 लाख रूपये वापस नही कर रहे है कि फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी मुकेश राठौर निवासी पाढर एवं अन्य के विरूध्द अपराध धारा 420,409,34 भादवि का पाया जाने से अपराध क्रमांक 376/22 दिनाक 02/09/22 को कायम कर विवेचना में लिया गया।
Video


प्रकरण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल के निर्देशन व श्रीमान एसडीओपी महोदय भैसदेही के मार्गदर्शन में थाना आठनेर पुलिस स्टाफ से विशेष टीम का गठन किया गया तथा आरोपियो की शीघ्र पतारसी व गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये।

प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के मार्गदर्शन में गठित टीम के द्वारा अनुसंधान के दौरान आरोपी मुकेश पिता लक्ष्मीनारायण राठौर उम्र 33 साल निवासी पाढर थाना कोतवाली जिला बैतूल हाल आशीर्वाद कालोनी बजारी कोलार रोड भोपाल को झाडला राजगढ़ से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर पी. आर. लिया गया जिसके व्दारा बताये अनुसार दूसरे आरोपी सउनि मुकेश कुमार पिता स्व रिसाल सिंह उम्र 53 साल निवासी मकान न 23 जाटव गली प्राथमिक स्कूल, तिगिपुर पोस्ट बख्तावरपुर नार्थ वेस्ट दिल्ली हाल जी. सी. सी. आर.पी.एफ. बिलासपुर (छत्तीसगढ़) को जी. सी. ग्रुप सेंटर सी. आर. पी. एफ. कैप छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर पी. आर. लिया गया।

आरोपी मुकेश कुमार पिता स्व रिसाल सिंह उम्र 53 साल निवासी मकान न 23 जाटव गली प्राथमिक स्कूल, तिगिपुर पोस्ट बख्तावरपुर नार्थ वेस्ट दिल्ली हाल जी. सी. सी. आर. पी. एफ. बिलासपुर (छत्तीसगढ़) को जी. सी. ग्रुप सेंटर सी.आर.पी.एफ. कैप छत्तीसगढ़ के बताये अनुसार हमराह लेकर दिल्ली जाकर आरोपी रोहित एव कुलदीप की तलाश पतारसी आरोपी मुकेश कुमार व्दारा बताये पते पर किया जो सही पता नही होने व किराये के मकान में रहना पता चला है। जिनका कोई स्थाई पता ठिकाना नही होना बताया गया है। आरोपियो की तलाश पतारसी जारी है। जिनके मोबाईल नम्बर एवं खाता नम्बर के आधार पर तलाश पतारसी कर जल्द गिरफ्तारी की जावेगी तथा फरियादी एवं साक्षी को दिये गये आर्मी के नियुक्ति के संबंध में पूछताछ की जावेगी।

प्रकरण में आरोपीगणों के व्दारा फरियादी एवं साक्षियों से आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर लगभग 32 लाख रूपये लिया गया था तथा नौकरी नहीं लगवाई फरियादी एवं साक्षियों ने पैसा माँगा तो आरोपी मुकेश राठौर ने चारो को 9 लाख 98 हजार तीन सौ सत्तावन रूपये वापस किये। चारो फरियादी एवं साक्षी चारो के लगभग 22 लाख रूपये वापस करना शेष है। जो आरोपी मुकेश कुमार ने आरोपी मुकेश राठौर को 23 लाख 20 हजार रूपये का चैक दिया है। तथा इसी आधार पर आरोपी मुकेश राठौर ने फरियादी एव साक्षियों की बची राशि लगभग 22 लाख रूपये के पृथक-पृथक बैंक दिये है।

मामले खुलासे व आरोपियो की गिरफ्तारी मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार १ सोनी, उपनिरीक्षक बहीद खान, सउनि गोपाल प्रसाद पाल और सुभाष मंडलोई आर करणसिंह ठाकुर व अजय स्टाफ एवं सायबर सेल से राजेन्द्र धाडसे व टीम की मुख्य भूमिका रही जिनका आरोपीगणों की गिरफ्तारी मे सराहनीय योगदान रहा।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

भीमपुर-जोगली के बीच 33 केव्ही लाइन का विस्तार कार्य पूर्ण, बिजली सप्लाई शुरू

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । -

बैतूल, 13 दिसंबर 2022
मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल वृत्त के महाप्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार भीमपुर क्षेत्र में वोल्टेज की समस्या के निराकरण के लिए जोगली स्थित 132/33 केव्ही उपकेन्द्र से भीमपुर के बीच 22 किमी 33 केव्ही लाइन का विस्तार कार्य पूर्ण कर लाइन चार्ज कर दी गई है।
आमजन को सूचित किया गया है कि उक्त लाइन से नियमानुसार उचित दूरी बनाए रखें, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
--------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बोरवेल मे गिरने के फलस्वरूप बच्चे की मृत्यु होने पर लापरवाही बरतने वाले आरोपी खेत मालिक नानकराम चौहान को गिरफ्तार किया गया

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


थाना आठनेर के ग्राम मांडवी के  तन्मय पिता सुनील साहू उम्र 08 साल जिसकी  दिनांक 06.12.2022  को खेलते वक्त मांडवी जूनावानी रोड पर स्थित नानकराम चौहान के खेत के बोरवेल मे गिरने से मौत हो गयी थी   जो घटना पर  थाना आठनेर मे मर्ग क्रमांक 138/2022 धारा 174 जाफौ का कायम कर मृतक बालक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, परिजनो के बयान व मर्ग जांच उपरात आरोपी खेत मालिक नानकराम पिता दमडया चौहान निवासी मांडवी के विरूद्ध थाना आठनेर पर अपराध क्रमांक 552/2022 धारा 304 भादवि का अपराध कायम  कर आरोपी नानकराम पिता दमडया चौहान उम्र 63 साल निवासी मांडवी को आज दिनांक 13.12.22 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया

 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

ग्राम पंचायत करपा में प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण एवं फसल बीमा पाठशाला आयोजित

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 


कृषि विभाग की आत्मा योजनांतर्गत मंगलवार 13 दिसंबर को विकासखंड मुलताई के ग्राम पंचायत करपा में प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों का समूह निर्माण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें उपस्थित कृषकों को रसायन मुक्त खेती एवं जमीन सुधार के बारे में तकनीकी जानकारी प्रदान की गई। साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पाठशाला भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में आत्मा परियोजना के बीटीएम श्री इंद्रकुमार झारिया व फसल बीमा कंपनी के तहसील प्रतिनिधि श्री सचिन झाड़े, ग्राम पंचायत जौलखेडा के उपसरपंच श्री महेश जी धारपुरे, आत्मा योजना अंतर्गत विकासखंड राजू जी हजारे स्तरीय पुरस्कृत कृषक श्री   सहित गांव के किसान उपस्थित थे।
फसल बीमा कंपनी के तहसील प्रतिनिधि श्री सचिन झाड़े बताया कि फसल बीमा जागरूकता पाठशाला में किसानों को जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत रबी सीजन 2022-23 की फसलों का ऋणी व अऋणी कृषक संबंधित वित्तीय संस्थाओं (व्यावसायिक/ग्रामीण/ सहकारी बैंक) व कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा अधिसूचित फसलों का बीमा 31 दिसंबर तक अपनी फसल का बीमा करवा कर योजना में सम्मिलित हो सकते हैं। प्रति हेक्टेयर प्रीमियम दरें- गेहूं सिंचित के लिए 600 रुपए, गेहूं असिंचित 375 रुपए, चना 480 रुपए, राई-सरसों 459 रुपए, अलसी 345 रुपए, मसूर 405 रुपए निर्धारित की गई है। बोई गई फसलों की प्रतिकूल मौसम, प्राकृतिक आपदाओं से क्षति की स्थिति में बीमित फसल के नुकसान होने पर और किसानों की आय जोखिम को कम करने के लिए सरकार द्वारा किसान हितैषी योजना फसल बीमा में अधिक से अधिक किसान जुड़ें तथा अऋणी किसान बैंक, जन सेवा केंद्र तथा पोस्ट ऑफिस के माध्यम से निर्धारित तिथि तक फसल बीमा करा सकते हैं। बीमा के लिये आवश्यक दस्तावेज भू- ऋण अधिकार पुस्तिका/ बी-1 की छायाप्रति, बैंक खाते की पासबुक की छायाप्रति, आधार कार्ड की छाया प्रति, पटवारी द्वारा जारी फसल बुवाई का प्रमाण पत्र एवं प्रीमियम राशि की आवश्यकता होगी।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

सोमवार, 12 दिसंबर 2022

मुलताई में जमकर बरसे बदरा, 1 घंटे हुई बारिश

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 

मुलताई सहित जिले भर में आज बारिश हुई। मुलताई में आज दिन भर से ही बदली का माहौल बना हुआ था। फिर देर शाम जमकर बारिश हुई। इस बारिश से सभी प्रकार की फसलों को फायदा पहुंचने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार 2 से 3 दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
--------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

तालाब में डूबे दोनों युवकों के मिले शव एसडीआरफ ने ढूंढ निकाले, नहाने के दौरान हुआ हादसा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई
महिलावाड़ी के डैम में रविवार को दो युवक डूब गए थे, जिनके शव सोमवार को एसडीआरफ की टीम ने तालाब से निकाले। कल अधेरे के कारण शव नहीं मिल पाए थे।
आज सुबह  अभियान फिर शुरू किया गया। जिसके एक घण्टे बाद ही दोनों युवकों के शव तालाब में मिल गए।  मुलताई के सरकारी अस्पताल पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है।
सावरी ग्राम निवासी हिमांशु पाठेकर उम्र 20 साल व भयावाड़ी बैतूल निवासी राहुल उइके उम्र 20 साल, दोनों महिलावाड़ी के खेत में सोयाबीन की दावन करने के लिए गए हुए थे।  दावन के बाद दोनों पास ही बने तालाब में नहाने के लिए चले गए थे।
जब बहुत देर तक वे दोनों नहाकर बाहर नहीं आए तो लोग तालाब पर पहुंचे। जहां पर एक युवक की चप्पल भी पड़ी हुई दिखाई दी। जिसके बाद से ही एसडीआरफ टीम दोनों को तालाब में खोज रही थी। कल रेस्क्यू अभियान को अंधेरा हो जाने के बाद रोक दिया गया था। आज सुबह 9 बजे से फिर अभियान को शुरू किया गया, इसके 1 घंटे के भीतर ही दोनों के शव टीम के हाथ लग गए।

-------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कोतवाली पुलिस ने किया वाहन चोरी का बडा खुलाशा कुल 12. मोटरसाईकिल किमती 7 लाख रूपये की जप्त

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल


जिलें में हो रही वाहन चोरीयो की बढती बारदातो पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री सिमाला प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नीरज सोनी के निर्देशन मे अनु.वि.अधि. पुलिस महोदय सुश्री सृष्टि भार्गव के नेतृत्व मे थाना प्रभारी कोतवाली को आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा आरोपीगणों से मशरूका बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके तरत्मय में थाना प्रभारी कोतवाली श्रीमति अपाला सिंह के व्दारा टीम गठित की गई थी। दिनांक 11.12.2022 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति सोनाघाटी रेल्वे फाटक के पास पुरानी मोटरसाईकिल इस्तेमाली पेशन भी हीरो मोटरसायकिल कम रेट में बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है मोटरसाईकिल चोरी जैसी लगती है कि मुखबिर सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के मौके पर पहुँचा जो मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर देखा तो कुछ • लोग सोनाघाटी रेल्वे फाटक में उक्त हुलिया के दो व्यक्ति डिलक्स मोटरसाईकिल काले लाल रंग की बिना नंबर के लिये दिखे जो पुलिस का देखकर भागने की हरकत में आये जिन्हें हमराह स्टाफ के मदद से घेराबंदी कर पकड़ा जिनका नाम पता पूछा जिन्होने अपना नाम ओमप्रकाश पिता दशरू साहू उम्र 36 साल नि. रामनगर चौक पाढर बैतूल (2) राजेश पिता कुंदन नागले उम्र 35 साल निवासी सोनाघाटी बैतूल का होना बताया जिनसे उक्त मोटरसाईकिल के कागजात पूछे जिन्होंने कागजात न होना बताया जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर हिकमतमली से पूछा जो दोनो ने उक्त मोटरसाईकिल बैतूल जिले के आलावा होशंगाबाद, भोपाल, सिहोर जिले से करीबन 12 गाडीयाँ चोरी करना बताया । आरोपीगणो के विरूध्द अपराध धारा 41 (14) 102 जाοफौ0 379 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

आरोपीगणो कि गिर एवं पुलिस कि भुमिका:- प्रकरण विवेचना दौरान दोनो आरोपीगणो 1. ओमप्रकाश पिता दशरू साहू उम्र 36 साल नि. रामनगर चौक पाढर बैतूल 2. राजेश पिता कुंदन नागले उम्र 35 साल निवासी सोनाघाटी बैतूल के कब्जे से कुल 11 मोटरसाईकिल व 1 एक्टिवा स्कूटी कुल किमती मशरूका 700000/- रू. का बरामद किया गया है । पुलिस टीम- उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली श्रीमति अपाला सिंह, उनि नितिन पटेल, प्र. आर. नीलेश मीणा, आर. नवनीत, आर. लालसीग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

*बोरवेल मे गिरने के फलस्वरूप बच्चे की मृत्यु होने पर लापरवाही बरतने वाले आरोपी खेत मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । आठनेर

थाना आठनेर के ग्राम मांडवी के तन्मय पिता सुनील साहू उम्र 08 साल जिसकी दिनांक 06.12.2022 को खेलते वक्त मांडवी जूनावानी रोड पर स्थित नानकराम चौहान के खेत के बोरवेल मे गिरने से मौत हो गयी थी जो घटना पर थाना आठनेर मे मर्ग क्रमांक 138/2022 धारा 174 जाफौ का कायम कर मृतक बालक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, परिजनो के बयान व मर्ग जांच उपरात आरोपी खेत मालिक नानकराम पिता दमडया चौहान निवासी मांडवी के विरूद्ध थाना आठनेर पर अपराध क्रमांक 552/2022 धारा 304 भादवि का अपराध कायम कर अनुसंधान मे लिया गया है.
वीडियो 


 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम : बारव्ही निवासी प्रज्जवल के हृदय रोग का निशुल्क ऑपरेशन हुआ

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 


जिले के ग्राम बारव्ही सेहरा निवासी श्रीमती प्रियंका पति श्री रवि सोनारे के घर 13 फरवरी 2020 को पहले बच्चे प्रज्जवल का जन्म हुआ। कुछ महीने बीतने पर प्रज्जवल बार-बार बीमार होने लगा। आंगनबाड़ी भ्रमण के दौरान आरबीएसके टीम द्वारा प्रज्जवल की जांच की गई। जांच में हृदय विकार की शंका होने पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेहरा की टीम के डॉ. गोविन्द साहू, डॉ. वंदना शाक्य एवं फार्मासिस्ट दयानंद गढ़ेकर द्वारा जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र के माध्यम से प्रज्जवल सोनारे की समस्त जांच कराई गई। प्रज्जवल को शल्य चिकित्सा हेतु चिन्हित किया जाकर उसके परिजनों को निशुल्क उपचार संबंधी सलाह एवं पर्याप्त परामर्श दिया गया।
जन्मजात हृदय रोग की शल्य क्रिया में जोखिम अधिक होने से एवं कम वजन के चलते माता पिता हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। आरबीएसके टीम के परामर्श एवं सहयोग से परिजनों को सहमत किया गया। सिद्धांता रेड क्रॉस हॉस्पिटल भोपाल में 30 अगस्त 2022 को प्रज्जवल सोनारे की जन्मजात हृदय रोग की निशुल्क शल्य क्रिया सम्पन्न हुई। प्रज्जवल अब स्वस्थ है। प्रज्जवल के परिजन निशुल्क ऑपरेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग का आभार मानते हैं।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

सख्ती से बंद कराए जाएंगे खुले बोरवेल बंद करने का खर्च बोर मालिक को वहन करना होगा एक सप्ताह बाद बोर खुला पाए जाने पर होगी एफआईआर,

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल


कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने जिले के अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को समूचे जिले जांच कराकर एक सप्ताह के भीतर खुले पड़े बोरवेल के गड्ढों को सख्ती से बंद करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस तरह के बोरवेल को बंद करने का व्यय संबंधित बोरवेल मालिक को वहन करना होगा।
कलेक्टर ने कहा है कि एक सप्ताह बाद बोरवेल खुला पाए जाने की स्थिति में बोरवेल मालिक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। साथ ही दस हजार रूपए का जुर्माना भी अधिरोपित किया जाएगा।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बैतूल पहुंचे पंडित प्रदीप मिश्रा, पावन हुई धरा, आज से शुरू होगी शिवपुराण कथा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 

आयोजन स्थल पर डोम और पंडाल लगाने का काम पूरा हो चुका है। वहीं बेरिकेडिंग का कार्य भी पूरा किया जा चुका है। मंच और व्यास पीठ भी तैयार की जा चुकी है। मंच के पीछे का बैकग्राउंड पूरी तरह से ताप्तीमय है। इसके लिए माँ ताप्ती की प्रतिमा, सरोवर सहित मंदिरों के चित्रों का फ्लैक्स लगाया गया है। नरसिंहपुर से आई सोम आर्ट डेकोरेशन की टीम ने मंच का बैकग्राउंड तैयार किया है। 

कथा स्थल की लोकेशन जानने इस नंबर पर करें मिस्ड कॉल
बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कथा स्थल तलाशने में असुविधा न हो, इसके मद्देनजर आयोजन समिति ने आसान व्यवस्था की है। समिति ने श्री शिव महापुराण कथा के लिए एक नंबर 02240375746 जारी किया है। इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने पर कथा स्थल और कार्यक्रम से संबंधित जानकारी व्हाट्सएप कर दी जाएगी। जानकारी में कथा स्थल का लोकेशन और इसके अलावा अन्य जो कार्यक्रम प्रतिदिन किए जाएंगे, उसका भी ब्यौरा रहेगा।

बाहर के श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू
आयोजन में कथा सुनने के लिए अन्य प्रदेशों और जिलों से भी बड़ी तादाद में श्रद्धालु आएंगे। बाहर के इन श्रद्धालुओं का दो दिन पहले से ही कथा स्थल पर पहुंचना शुरू हो चुका है। आज भी बड़ी संख्या में बाहर से श्रद्धालु पहुंचे। आयोजन समिति द्वारा इनके भोजन, ठहरने और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है। 

समय से पूर्व पहुंचने की अपील
आयोजन समिति ने कथा सुनने के लिए रोजाना आने वाले बैतूल शहर और आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालुओं से अपील की है कि परेशानियों से बचने वे समय से पूर्व कथा स्थल पर पहुंच कर अपना स्थान ग्रहण कर लें। यदि सुबह 11 बजे तक सभी पहुंच जाएं तो कथा प्रारंभ होने के समय किसी तरह की अव्यवस्था नहीं होगी। इसके अलावा सभी अपने साथ पानी की बोतल और चप्पल-जूते रखने के लिए प्लास्टिक का बैग या पॉलिथीन जरूर लाएं। साथ ही कोई कीमती वस्तु लेकर या अधिक जेवर पहनकर ना आएं। कथा स्थल पर अपने सामान और साथ आए बच्चों व बुजुर्गों का स्वयं ध्यान रखें। इसके अलावा यदि किसी को कथा स्थल पर कोई सामान पड़ा मिलता है तो उसे खोया-पाया काउंटर पर जमा कराएं, ताकि उसे संबंधित व्यक्ति को लौटाया जा सके।

 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

शनिवार, 10 दिसंबर 2022

असफल ट्यूबवेल बोर खुला पाए जाने पर होगी कार्रवाई, जिले में असफल ट्यूबवेल बोर की जांच के आदेश

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 


बैतूल, 10 दिसंबर 2022
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अमनबीर सिंह बैंस ने जिले में असफल ट्यूबवेल बोर की जांच करने के आदेश अनुविभागीय दण्डाधिकारी-बैतूल, मुलताई, भैंसदेही एवं शाहपुर को दिए हैं।
जारी आदेश में कलेक्टर श्री बैंस ने कहा है कि संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों द्वारा उनके अनुविभाग के अंतर्गत संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार/नायब तहसीलदार, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, सहायक पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी तथा संबंधित क्षेत्र के पंचायत सचिव/ग्राम रोजगार सहायक का दल गठित कर असफल ट्यूबवेल बोर की एक सप्ताह के भीतर जांच करवाई जाएगी।
जांच में यदि किसी स्थान पर असफल ट्यूबवेल बोर खुला हुआ पाया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

गुरुवार, 8 दिसंबर 2022

मुलताई, बस ट्रक में भिडंत, 40 यात्री घायल, इलाज जारी, कुछ गंभीर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई
घटना का स्थान मुलताई-बैतूल हाईवे पर ससुन्दरा के पास NH क्रमांक 47
घटना का समय घटना का समय बुधवार-गुरुवार के  दरमियान रात करीब 3 बजे 
घायलों का विवरन बस में सवार 40 यात्री बुरी तरह घायल 10 की हालत गंभीर बनी हुई है (खबर लिखने तक)




घटना का विवरण 
मुलताई तथा बैतूल के मध्य बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। यह भिडंत रात्रि में लगभग 3 बजे के आस पास की है। इस घटना बस में सवार 40 यात्री बुरी तरह घायल हो गए हैं। जिसमे से 10 अधिक गंभीर है। बस भोपाल से चली थी जो छिंदवाड़ा जा रही थी।इलाज के लिए घायलों को मुलताई, आमला और बैतूल के अस्पतालों में भर्ती करवाया है। 
बताया जा रहा है की  ससुन्दरा के पास ट्रक गलत दिशा से हाईवे पर आ रहा था, जिससे यह ट्रक, बस से टकरा गया और यह दुर्घटना हुई। टक्कर के बाद ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। बस का ड्राइवर बस में फंस गया था, उसे  बड़ी मुश्किल से निकाला गया।
 एमपी सूत्र सेवा की भोपाल से छिंदवाड़ा के बीच चलने वाली बस की टक्कर आइशर कंपनी ट्रक से हुई। सूचना पर कई 108 गाडियां जिले से मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।
 घायलों में से कुछ का विवरण
  • बस के ड्राइवर भोपाल निवासी अनीस जी (45) की हालत ज्यादा गम्भीर है, उनके सिर तथा पैर  में गंभीर चोट आई है। 
  • बस में सवार प्रकाश पुत्र रूपलाल उम्र 30 साल निवासी डहुआ, 
  • निधि पुत्री कल्याण राणा (25 साल) निवासी बालाघाट, 
  • शशि पुत्र शंकर (47साल) निवासी भोपाल, 
  • हिमांशी पुत्री रामकिशोर (24साल) छिंदवाड़ा, 
  • चेतना पुत्री भागचंद (20 साल) निवासी सिवनी, 
  • लवलेश पुत्र रमेश ( 31 साल) निवासी सिवनी, 
  • देवेश पुत्र भागचंद (18साल) निवासी सिवनी, 
  • कमलेश पुत्र सुरेंद्र (42 साल) निवासी भोपाल, 
  • श्रद्धा पुत्री रंगलाल (29साल) निवासी बालाघाट सहित अन्य 40 यात्री घायल हुए हैं।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बुधवार, 7 दिसंबर 2022

बैतूल/24 नग गांजे के लहलहाते पौधे जप्त, पुलिस ने की कार्यवाही

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । चोपना बैतूल


 दिनांक 6/12/2022 को ग्राम सातलदेही के हरिचरण उड़के पिता बारेलाल उइके के घर के पीछे बाड़ी में अवैध रुप से गांजे के पौधे लगे होने की सूचना प्राप्त होने पर विधिवत रेड कार्यवाही की गई

श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के कुशल नेतृत्व एसडीओपी रोशन जैन के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी चोपना तथा उनकी टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुऐ घटना स्थल ग्राम सातलदेही के हरिचरण उइके पिता बारेलाल के आधिपत्य के घर के पीछे स्थित बाड़ी 60*50 (वरिया) में दबिश दी जाकर अवैध रुप से लगाये गये 24 नग गांजे के लहलहाते पौधे को विधिवत नाप तौल कर जप्त किया गया आरोपी हरिचरण उइके पिता बारेलाल निवासी सातदेही जो कि फरार है जिसके विरुध्द एन.डी.पी.एस. की धारा 8(b), 20(a) पंजीबध्द किया गया।

इस अवैध गांजे की फसल रेड कार्यवाही में वरिष्ट अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व व मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी अपाला सिंह, थाना प्रभारी चोपना श्री ए) आर) खान, सउनि सन्तोष सिंह नागवे, रमेश धुर्वे, आर. 685 उत्तम, आर. 688 शिवशंकर देवडा, आर. 666 कमलनाथ चौरे, आर. 228 नीरज पाण्डेय की भूमिका सराहनीय रही।
---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बैतूल जिला/सशस्त्र सेना झंडा दिवस आयोजित

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में बुधवार 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस आयोजित किया गया। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों को टोकन ध्वज भेंट कर सैनिक कल्याण दिवस की शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान सैनिक कल्याण सहायता राशि भी एकत्रित की गई।
इस आयोजन का उद्देश्य पूर्व सैनिकों/विधवाओं के कल्याण कार्य के लिए धन एकत्रित करना है। इस धन से शहीद सैनिकों के आश्रितों, विकलांग सैनिकों, पूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों के पुनर्वास तथा कल्याण हेतु कार्यक्रम चलाए जाते हैं। इनमें पूर्व सैनिकों के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदाय करना, पुत्री विवाह का अनुदान, अपंग-मानसिक रूप से विकलांग बच्चों को अनुदान, सेवानिवृत्ति के पश्चात अपंग होने पर आर्थिक सहायता, पूर्व सैनिक/विधवा की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार की राशि एवं अन्य प्रयोजनों के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराना आदि कार्य शामिल हैं।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कुण्डई गांव में प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण एवं फसल बीमा पाठशाला आयोजित

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 


कृषि विभाग की आत्मा योजनांतर्गत बुधवार 7 दिसंबर को विकासखंड मुलताई के ग्राम कुण्डई में प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों का समूह निर्माण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें उपस्थित कृषकों को रसायन मुक्त खेती एवं जमीन सुधार के बारे में तकनीकी जानकारी प्रदान की गई। साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पाठशाला भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में आत्मा परियोजना के बीटीएम श्री इंद्रकुमार झारिया व फसल बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक श्री संजय पठाड़े, तहसील प्रतिनिधि श्री सचिन झाड़े, ग्राम कुण्डई के आत्मा योजना अंतर्गत विकासखंड स्तरीय पुरस्कृत कृषक श्री गोविंद कवड़े सहित गांव के किसान उपस्थित थे।
फसल बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक श्री संजय पठाड़े ने बताया कि फसल बीमा जागरूकता पाठशाला में किसानों को जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत रबी सीजन 2022-23 की फसलों का ऋणी व अऋणी कृषक संबंधित वित्तीय संस्थाओं (व्यावसायिक/ग्रामीण/ सहकारी बैंक) व कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा अधिसूचित फसलों का बीमा 31 दिसंबर तक अपनी फसल का बीमा करवा कर योजना में सम्मिलित हो सकते हैं। प्रति हेक्टेयर प्रीमियम दरें- गेहूं सिंचित के लिए 600 रुपए,  गेहूं असिंचित 375 रुपए, चना 480 रुपए, राई-सरसों 459 रुपए, अलसी 345 रुपए, मसूर 405 रुपए निर्धारित की गई है। बोई गई फसलों की प्रतिकूल मौसम, प्राकृतिक आपदाओं से क्षति की स्थिति में बीमित फसल के नुकसान होने पर और किसानों की आय जोखिम को कम करने के लिए सरकार द्वारा किसान हितैषी योजना फसल बीमा में अधिक से अधिक किसान जुड़ें तथा अऋणी किसान बैंक, जन सेवा केंद्र तथा पोस्ट ऑफिस के माध्यम से निर्धारित तिथि तक फसल बीमा करा सकते हैं। बीमा के लिये आवश्यक दस्तावेज भू- ऋण अधिकार पुस्तिका/ बी-1 की छायाप्रति, बैंक खाते की पासबुक की छायाप्रति, आधार कार्ड की छाया प्रति, पटवारी द्वारा जारी फसल बुवाई का प्रमाण पत्र एवं प्रीमियम राशि की आवश्यकता होगी।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

08 दिसंबर को गौठाना फीडर का बिजली कटौती शेड्यूल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । गौठाना बैतूल


मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के प्रबंधक (शहर) जोन-2 से प्राप्त जानकारी के अनुसार 08 दिसंबर को 11 केव्ही गौठाना फीडर का मेंटनेंस कार्य प्रस्तावित होने के कारण इस दिन प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक फीडर अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस फीडर अंतर्गत जैन दादावाड़ी, सोनाहिल कॉलोनी, वैष्णवीधाम कॉलोनी, देवश्री विहार, गोठी कॉलोनी, इंडियन पब्लिक स्कूल, शारदा नगर, गौठाना, रानीपुर रोड, फांसी खदान, पाढ़ी हॉस्पिटल, बैतूल टाउन कॉलोनी, भिलवा टेक, कृष्णापुरा टिकारी, मोती वार्ड, न्यू बारस्कर कॉलोनी, बसोड़ी मोहल्ला आदि क्षेत्र आते हैं।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बैतूल/पंडित पं. प्रदीप मिश्रा जी की शिवपुराण कथा अपडेट /कथास्थल पर दो लाख श्रद्धालुओं के बैठने की हो रही व्यवस्था

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल
आगामी 12 से 18 दिसंबर तक होगी पं. प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा 


बैतूल। बैतूल के शिवधाम कोसमी में आगामी 12 से 18 दिसंबर तक पं. प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। जिसके चलते फिलहाल लगभग 2 लाख श्रद्धालुओं के लिए बैठक व्यवस्था की जा रही है। 

मां ताप्ती शिवपुराण कथा समिति के सह संयोजक आशु किलेदार ने बताया कि कथा के लिए 600 बाय 84 फीट का डोम तैयार किया जा रहा है। इसके मेन स्ट्रक्चर का काम किया जा चुका है। अब इसे ऊपर से ढंकने के लिए काम शुरू कर दिया गया है। मुख्य डोम के अलावा इसके बगल में भी पंडाल लगाया जाएगा। प्रारंभिक अनुमान के आधार पर करीब 2 लाख श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। यदि इससे अधिक श्रद्धालु पहुंचते हैं तो और भी पंडाल लगाए जाएंगे ताकि किसी को भी खुले आसमान के नीचे बैठकर कथा सुनने को मजबूर न होना पड़े। उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर तक डोम और पंडाल का काम पूरा कर लिया जाएगा। आयोजन स्थल पर सभी तैयारियां की जा रही हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न उठाना पड़े। 
सेवा करने बड़ी संख्या में पहुंच रहे युवा 
आयोजन को देखते हुए शहर और आसपास के युवा रोजाना बड़ी संख्या में कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर कार्यक्रम के दौरान सेवा देने की पेशकश कर रहे हैं। इनका विधिवत पंजीयन कर उन्हें आवश्यक जिम्मेदारियां भी सौंपी जा रही है। बुधवार को भी कथा स्थल पर युवा श्रद्धालुओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई। इसके साथ ही आयोजन के सह संयोजक आशु किलेदार के द्वारा शिवपुराण कथा को संपन्न करवाने का संकल्प युवा शक्ति को दिलवाया गया।
--------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मंगलवार, 6 दिसंबर 2022

सघन सर्चिंग कर नाबालिग गुमशुदा को जंगल से दस्तयाब किया गया , आमला पुलिस की कार्यवाही, “

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । आमला 
  • पुलिस द्वारा साजपुर और भयावाड़ी के बीच घनें जंगलों मे सघन सर्चिंग कर नाबालिग गुमशुदा को जंगल से दस्तयाब किया गया 
  • आमला पुलिस की कार्यवाही
  • खेलते खेलते जंगल में चली गई थी नाबालिक


दिनाँक 05/12/2022 को सूचनाकर्ता प्रेमलाल पिता कैलाश बेलवंशी उम्र 40 साल नि. ग्राम साजपुर ने रिपोर्ट किया कि उसकी दस वर्षीय बेटी दिनाँक 04/12/2022 को दोपहर 15.00 बजे करीबन खेलते खेलते घर के पीछे की ओर घनें जंगलों मे चली गई है । जिसकी काफी तलाश किये किन्तु कोई पता नही चला है । सूचना पर पुलिस थाना आमला में अप.क्र. 903/22 धारा 363 भादवि के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया तथा घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई ।चूँकि ग्राम साजपुर दूरस्थ ग्राम होकर चारों ओर से घनें जंगलों से घिरा हुआ है तथा जंगली जानवरों की उपस्थिति से भी इंकार नही किया जा सकता । सबब प्रकरण की गंभीरता को दृष्टीगत रखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के मार्गदर्शन में श्रीमान एएसपी महोदय श्री नीरज सोनी के द्वारा श्रीमान एसडीओपी महोदय मुलताई सुश्री नम्रता सोधिया के नेतृत्व में पुलिस थाना आमला की टीम गठित कर जंगल सर्चिंग मे लगाया गया । पुलिस टीम द्वारा ग्राम के करीब दस नवयुवकों तथा वन विभाग के वनरक्षकों के साथ मिलकर ग्राम साजपुर से लेकर ग्राम भयावाड़ी तक सघन सर्चिंग की गई । जो सर्चिंग के दौरान उक्त बच्ची एक पेड़ के नीचे मिली । जिसे तुरंत पुलिस टीम द्वारा अभिरक्षा मे लेकर सीएचसी आमला उपचार के लिये लाया गया । जहाँ डाक्टर द्वारा इलाज उपरांत बच्ची को सुरक्षित होना बताया गया है । बाद कार्यवाही के बच्ची को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया गया है ।

उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही में निरी. संतोष पन्द्रे थाना प्रभारी आमला, उनि. पुरूषोत्तम गौर चौकी प्रभारी बोड़खी, सउनि. पंचम सिंह , प्रआर. मनोज डेहरिया, प्रआर. कमलसिंह पांसे, प्रआर. प्रमोद सिंह , प्रआर. सुखराम धुर्वे, आर. मंगेश कुमार, आर. रामकिशन नागौतिया, आर. विवेक टेटवार, आर. दिनेश कुड़ोपा, आर. नीरज शेण्डे, महिला आरक्षक कविता उइके वनरक्षक भीमराव सातनकर, वनरक्षक राजू जागरे तथा ग्राम साजपुर के नवयुवकों की भूमिका रही है ।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बैतूल जिला/लाइव अपडेट यहाँ क्लिक कर पढ़ें, बोरवेल में गिरा था मासूम, मासूम की मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । आठनेर - मिशन जिंदगी 

मुख्य अपडेट्स
  • 39 फीट पर फसा था, तन्मय
  • एनडीआरएफ टीम ने लगातार रेस्क्यू चलाकर, 80 से 84 घंटों में रेस्क्यू को पूरा किया, जिसमे उन्होंने 44 फीट गहरा गड्ढा खोदा उसके बाद 9 प्लस फीट की आड़ी सुरंग खोदी गई।
  • पहले दिन यानी की 6 दिसंबर को वर्टिकल लिफ्टिंग की गई थी, उसे 52 फीट से 39 फीट तक खींचा गया था, पर वर्टिकल लिफ्टिंग फेल हो गई।
  • जिसके बाद से लगातार टनल बनाने का कार्य किया गया।
  • 6 तारिक को ही अंतिम बार तन्मय ने पिता से बात की थी, कहा था यहां बहुत अंधेरा है, डर लग रहा है। जल्दी बाहर निकालो।
  • उस रात के बाद से सीसीटीवी के जरिए तन्मय पर नजर रखी गई थी परंतु वह रिस्पोंस नही दे रहा था।
  • 10 दिसंबर को सुबह 5 के आस पास उसे बाहर निकाला गया।
  • 10 दिसंबर को सुबह 7 बजे से जिला अस्पताल बैतूल में पीएम किया जा रहा है।
  • 5 डॉक्टर्स की टीम कर रही पीएम 
  • तन्मय का शव डिकंपोजिंग स्टेज में था, चेस्ट कंजेक्शन (सीने में जकड़न), पसली में चोट आना भी सामने आया है।


मध्यप्रदेश के बैतूल आठनेर के मांडवी ग्राम में चल रहे आपरेशन जिंदगी को 84 घंटों में पूरा किया गया है।परंतु बोरवेल में फंसे 6 साल के बच्चे की मौत हो गई। 84 घंटे बाद बचाव अभियान पूरा किया जा सका। शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे बचाव दल ने उसे बाहर निकाला। तन्मय के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल रवाना किया गया है।

तन्मय जाते जाते दे गया एक सबक
अबसे जब भी  हम में से कोई बोर करवाएं वह उपयोग में आये या ना आये पर ऊपर से बंद होना चाहिए, ताकि अब कोई मासूम उसमे न गिरे।
साथ ही आस पास जितने ऐसे बोर खुले पड़े हैं तत्काल प्रशासन को सूचित करें तथा तत्काल पहले स्वयं सावधानी से गाइड लाइन का पालन करते हुए उसे कैप लगाकर बंद करने का प्रयास करें।

मौके का विडियो : कार्यरत टीम (जरूरी उपकरण लाते हुए)



लाइव अपडेट (6 दिसंबर 2022)
  • हादसा, देर शाम लगभग 5 बजे का है, बच्चा खेलते खेलते बोरवेल में जा गिरा
  • परिवार के लोगों ने जब बोरवेल में आवाज लगाई तो बच्चे की आवाज वापस आई थी, तब परिवार को पता चला की बच्चा बोरवेल में है।
  • परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
  • पुलिस तथा टीम ने , बच्चे से पिता की बात करवाई गई है, ऑक्सीजन की व्यव्स्था भी करवाई गई है।
  • मौके पर अधिकारी उपस्थित था, SDERF की टीम ने मोर्चा संभाला रखा था।
  • भोपाल, नर्मदापुरम (होशंगाबाद) और हरदा से भी SDERF की टीम रेस्क्यू के लिए बैतूल पहुंची।
  • रात 9 बजे तक बोर के साइड में समनातर 10 फीट गहरा गड्ढा खोदा जा चुका था।
  • बोरवेल के समांतर ही एक गड्ढा खोदा जा रहा है, जो रात 11 बजे तक, 20 फीट खोदा जा चुका है।
  • बड़े अधिकारी इस पर भोपाल से भी लाइव निगरानी रखे हुए हैं।
  • मौके पर 3 जेसीबी मशीन कर रही लगातार कार्य।
  •  रात 11:30 पर बच्चे को हाथ में रस्सी फ़साकर बाहर निकालने का प्रयास जारी है । उसे धीरे धीरे बाहर खींचा जा रहा है |
  • रात 11:30 बजे मुख्यमंत्री ने भी ट्विटर पर दी इस घटना की अपडेट, वे भी लगातार अधिकारियों से ले रहे इस घटना का अपडेट |
  • रात 11:45 बच्चे को वर्टिकल लिफ्टिंग करके 10 से 15 फीट ऊपर खींच लिया गया था इसमें बच्चे के  हाथ से रस्सी खुलने से वो फिर वहीं 30 फीट पर फँस गया।इस दौरान साइड में खोदे जा रहे गड्ढे का कार्य रोका गया था।वर्टिकल लिफ्टिंग फेल होने के बाद फ़िलहाल समान्तर गड्ढे की खुदाई पुनः शुरू कर दी गई है ।
  • रात 12:35 से अब एक नया गड्ढा खोदा जा रहा है, इसके पहले जो गड्ढा खोदा जा रहा था उसमे पत्थर ने रुकावट का कार्य किया।
  • तन्मय के ऊपर अब लगातार पानी की बूंदे भी टपक रही है।
  • रात में बच्चे का रिस्पोंस टीम को नही मिल रहा था।
  • देर रात तक आधिकारिक अमला मौके पर बना हुआ था, साथ ही टीम लगातार रेस्क्यू कर रही थी।
मॉर्निंग अपडेट (7 दिसंबर 2022)
  • सुबह 11:25 बच्चा फिलहाल कोई रिस्पोंस नही दे रहा है। उसके दोनो हाथ ऊपर हैं। वो अभी भी वहीं फस हुआ था।
  • आधिकारिक अमला मौके पर बना हुआ है।
  • उसे खाने पीने की व्यवस्था नहीं करवाई जा सकती है, क्युकी दोनो हाथ ऊपर की ओर है।
  • मौके पर कलेक्टर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी बने हुए हैं।
  • मौके पर 3 पोकलेन, बुल्डोजर ट्रेक्टर ट्राली सहित सभी जरूरी उपकार से लगातार काम किया जा रहा है।
  • लैपटॉप में सीसीटीवी को जोड़कर स्क्रीन पर तन्मय को देखा जा रहा है। फिलहाल उसकी मूवमेंट नजर नहीं आ रही है।
  • लगातार समांतर गड्ढे खोदे जा रहे हैं।
  • बच्चे को लगातार सीसीटीवी के माध्यम से देखा जा रहा है। उसका रात के बाद से कोई मूवमेंट नही है।
आफ्टरनून अपडेट (7 दिसंबर 2022)
  • दोपहर 1 बजे तक खड़ी सुरंग खोदने का कार्य लगभग 30 फीट हो गया था।
  • लगातार पानी जमा हो रहा है जिसे 2 पंप से सहारे बाहर निकाला जा रहा है।
  • जिले भर के मंदिरों में तन्मय के लिए दुआओं का दौर शुरू, ग्रामीण मित्र परिवार के लोग सलामती की दुआ कर रहे हैं।
  • ब्लास्टिंग टीम मौके पर मौजूद चर्चा शुरू की किस तरह की आगे की प्रणाली अपनाई जाए।
  • तन्मय से ठीक 24 घंटे पहले लगभग 5 बजे हुई थी अंतिम बार बात, पिता से कहा था की मुझे जल्दी निकालो, यहां बहुत अंधेरा है।
  • बोर में ड्रिलिंग के पहले लगातार भर रहा पानी, 3 पंपों से बाहर निकाला जा रहा है।
इवनिंग अपडेट (7 दिसंबर 2022)
  • शाम 6 बजे साइड के  गड्ढे खोदने का कार्य 35 फीट तक पूरा हो चुका था।
  • फिर पानी निकालने का कार्य जारी किया गया, लगातार पानी निकाला जा रहा है।
  • शाम 7 बजे खड्डे की गहराई 36 फीट की जा चुकी है। लगातार चट्टान आने के कारण उसे तोड़ने में इतना समय लग गया है। अभी भी होराइजंटल टनलिंग का काम जारी नही हो पाया है।
  • लगातार पानी आने के कारण तथा चट्टान होने के कारण लगातार यह कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है।
  • प्रशासन निरंतर यह कार्य में लगा हुआ है। 
  • लगातार प्रशासन कार्य कर रहा है, वर्टिकल गड्ढे को ही अभी खोदा जाना बाक़ी है, लगभग इसे और 5 से 7 फीट खोदा जाना है 
  • बच्चा कल शाम 5 बजे से इस गड्ढे में है, जो कल रात से मूवमेंट नहीं शो कर रहा है । सीसीटीवी से निगरानी भी की जा रही है ।
  • रात 11 बजे के अपडेट 
  • बच्चे को निकालने के लिए अभी कुछ घंटे का समय और लग सकता है । अभी वर्टिकल यानी की सीधा गड्ढा खोदा जा रहा है जिसके बाद एक गहराई जो लगभग 43 से 45 फीट होगी उसके बाद हॉरिजांटल यानी कि आड़े गड्ढे से बोर तक पहुँच जायेगा और वहाँ से बच्चे को पेरो की तरफ़ से निकाला जाएगा।
  • यह कार्य में पत्थर तथा पानी बहुत ज़्यादा दिक़्क़त दे रहा हैदल
नाईट अपडेट (07/12/2022)
  •  रात 11:30 अब हार्ड स्ट्रेटा लग चुका है, जिसके कारण उसे पहले तोड़ा जा रहा है उसके बाद गड्ढे की खुदाई का कार्य किया जा रहा है ।
  • पानी निरंतर समस्या बना हुआ है । टीम ने 43 फीट तक गहराई तक जाने का प्रयास करने का फ़ैसला लिया है , जिसके बाद एक आदि सुरंग बोर तक बनाई जायेगी, उस सुरंग का कार्य कुछ देर में शुरू किया जाएगा।
  • मौके पर जानकारी श्यामेन्द्र जयसवाल अपर कलेक्टर, बैतूल द्वारा दी गई है ! जिनके द्वारा अभी मोर्चा सँभाला गया है । प्रशासन लगातार रेस्क्यू कार्य कर रहा है ।
  • प्रशासन का कहना है की हमारा पहला कार्य तन्मय को सकुशल निकालना है उसके बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके ख़िलाफ़ कार्यवाही होगी।
  • बच्चा अभी भी कोई रिस्पांस नहीं कर रहा है ।

मॉर्निंग अपडेट (08/12/2022)
  • सुबह 10 बजे , प्रशासन का कहना है की , अब नीचे अत्यंत हार्ड स्ट्रेस्टा लग चुका है। खुदाई करने में परेशानी बढ़ रही है। ऐसे में समय कितना लगेगा यह अभी कहना मुश्किल है।
  • लगातार गड्ढा जोकि सीधा खोदा जा रहा है अभी और 4 फीट खोदा जायेगा। रैंप बनाकर यह गड्ढा खोदा जा रहा है। पानी भी लगातार जमा हो रहा है।
  • ग्रामीणों को, घर के लोगों को निरंतर समझाइश भी प्रशासन द्वारा दी जा रही है। साथ ही सभी से सहयोग की अपील की जा रही है।
  • मौके की स्तिथि देखते हुए समय का आंकलन लगाना मुश्किल है, फिर भी कुछ देर बाद से होरोजोंटल सुरंग का कार्य शुरू हो सकता है।
  • सुबह 10:30 वर्टिकल खड़ा 41 से 42 फीट खोदा जा चुका है। और 2 फीट खोदा जाना है।लगातार पानी भी निकाला जा रहा है।
  • 45 फीट तक गड्ढा खोदा जायेगा, 125 जवान दिन रात रेस्क्यू में लगे हुए हैं।
  • 41 घंटे से बोर में फसा हुआ है मासूम
  • कुछ देर में आड़ा सुरंग बनाने का कार्य शुरू होगा जिसमे एक्सपर्ट मौजूद रहेंगे, यह कार्य सबसे महत्वपूर्ण तथा जोखिम वाला होगा। इसलिए वहां बिना कंपन वाली मशीन का इस्तेमाल होगा
  • बच्चे को जैसे ही निकाला जाएगा उसे सबसे पहले सीएचसी, आठनेर ले जाया जाएगा।
आफ्टरनून अपडेट (08/12/2022) 
  • दोपहर 2:15 पर होराइजंटल टनल मतलब की आड़ी सुरंग का कार्य शुरू हो गया है।अब इसके जरिए उस बोर तक पहुंचा जायेगा जहां पर तन्मय फसा हुआ है।
  • फिलहाल मौके पर टनल की खुदाई ड्रिल मशीन से की जा रही है। यदि खतरा नजर आता है तो पाइप की भी व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है। 
  • अभी इस प्रक्रिया में कितना समय लगेगा यह कहना मुश्किल है।
  • मौके पर कलेक्टर ने खुद मोर्चा संभाल रखा है।
इवनिंग अपडेट (08/12/2022) 
  • शाम 6 :15
  • मौके पर एनडीआरएफ ने आड़ी टनल का काम 2 फीट पूरा कर लिया है। 
  • जैसे जैसे खुदाई आगे बढ़ रही है पीछे से सुरक्षा की दृष्टि से सीलिंग भी फीट हो रही है। हार्ड स्ट्रेट होने के कारण तथा पानी के कारण दिक्कत का सामना करना पढ़ रहा है।
  • ग्रामीणों ने भी प्रशासन तथा सभी लोगों जो की इस काम में लगे हुए हैं, का भरपूर सहयोग किया है।
  • शाम 6:45, सुरंग बनाने का कार्य 2.5 फीट पूरा हो चुका है।
  • टनल बनाने का काम लगातार हल्के कंपन वाली मशीन से किया जा रहा है
  • टनल का काम अब 3 फीट कार्य पूरा हो चुका है ।
नाइट अपडेट (08/12/2022)
  • रात 9:30 तक महज 3 फीट का ही कार्य पूरा हो पाया है। लगातार पानी जमा होने के कारण पहले पानी को निकालने की व्यवस्था की जा रही है।
  • प्रत्येक खुदाई को आगे बढ़ाने के बाद सीलिंग से प्रोटेक्शन दिया जा रहा है।
  • हार्ड रॉक होने के कारण खुदाई में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
  • कुल 7 से 10 फीट की आड़ी सुरंग खोदना है जिसका काम जारी है। इसमें से 3.5 फीट खोद ली गई है।
  • अभी लगातार 60 जवान कार्य कर रहे हैं। 
  • रात ११ बजे - लगातार कार्य जारी है , अभी सुरंग में कुछ घंटे और लग सकते हैं। टीम लगातार कार्य कर रही है। टीम का कहना है की उनकी अब सबसे पहली प्राथमिकता होगी की कार्य जल्द से जल्द सुरक्षित तरीक़े से ख़त्म किया जा सके ताकि तन्मय तक पहुँच सकें ।
  • रात 12 बजे , 3 फीट की टनल बनाने के बाद स्मॉल टनल बोरिंग मशीन का बेस तैयार किया जा रहा है । जिससे आगे खुदाई की जाएगी 
  • बच्चे का कोई रिस्पांस अभी नहीं आरहा है 
  • इसके बाद अब आगे टनल की खुदाई मशीन से की जाएगी, अभी लगभग 7 से 10 फीट आड़ा बोर और किया जाना है।
  • टीम के अनुसार बच्चा फ़िलहाल 36 से 38 फीट के मध्य मौजूद है , यह गड्ढे की हाइट जो की सीधा खड़ा गया है वो 43 से 45 फीट के मध्य है 
  • आड़ा टनल लगभग 10 से 15 फीट का खोदा जाना पड सकता है, जिसमें से अभी 3 फीट खोदा जा चुका है जिसे पोकलेन के माध्यम से खोदा गया था ।
  • हार्ड स्ट्रेटा ने दिक़्क़त कर रखी है ।
मॉर्निंग अपडेट (09/12/2022)
  • सुबह 7 बजे , बच्चे से अब कुछ फीट ही दूर हैं। एनडीआरएफ की टीम
  • जल्द ही बाहर निकलेगा बच्चा, प्रशासन लगातार जुट रहा है।
  • अब तक टनल 6 से 8 फीट खोदी जा चुकी है। अब सिर्फ 4 से 6 फीट की दूरी है
  • पिता का हौसला भी अब टूटने लगा है, उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम मैसेज दिया है की जल्द ही मेरे बच्चे को सकुशल निकाला जाए, हालाकि उन्होंने प्रशासन की भी धन्यवाद दिया है की है वे लोग लगातार कार्य में जुटे हैं।
  • सुबह 10 बजे, अभी सुरंग 8.5 फीट खोदी जा चुकी है, अब 4 फीट लगभग और खोदना पड़ सकता है जिसके बाद बोर तक पहुंचा जा सकेगा। समय की मांग अब यही है की धैर्य बनाकर रखा जाए।
आफ्टरनून अपडेट (09/12/2022)
  • दोपहर 12:30 बजे, 3 फीट और टनल के खुदाई के बाद बोर तक पहुंचाना संभव
  • अभी तक 9 फीट खोदी जा चुकी है सुरंग।
  • माता पिता लगातार कर रहे प्रार्थना की उनका बेटा उन्हें सही सलामत मिल जाए।
  • यदि सब सही रहा तो कुछ घंटों में तन्मय को बाहर निकाल लिया जाएगा, जिसके बाद सबसे पहले उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आठनेर भेजा जाएगा
  • मौके पर एंबुलेंस भी मौजूद है, साथ ही प्रशासनिक अमला मौजूद है।
  • एनडीआरएफ की टीम लगातार बड़े सावधानी से कार्य कर रही है। ताकि सारा रेस्क्यू सुरक्षित रहे।
  • दोपहर 2:30 बजे, ड्रिल मशीन से खुदाई करने के दौरान हल्की सी मिट्टी धसकी थी, जिसके बाद अब यह निर्णय लिया गया है की, शेष 2 से 3 फीट की टनल हाथ से खोदी जायेगी।
  • मौके पर परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है, माता तथा पिता की तबियत कुछ बिगड़ गई थी। 
  • टनल के अंदर खुदाई के दौरान कुछ मालवा गिर गया था जिसे अभी निकाला जा रहा है। इसके बाद ही आगे बढ़ा जा सकेगा। 
  • अभी 3 फीट की खुदाई बाकी है। अंदर हल्की मिट्टी धसने से परेशानी बढ़ी है। जिसके कारण कार्य बाधित हुआ है।
  • तन्मय ने अभी भी कोई रिस्पोंस नही दिया है।
  • दोपहर 3:30 बजे, 3 फीट टनल का कार्य कुछ देर में जारी होगा, जिसे अब हाथ से खोदा जायेगा, 
  • मौके पर एंबुलेंस मौजूद है, 3 डॉक्टर सहित हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद है, जैसे ही तन्मय को निकाला जाएगा उसे डॉक्टर की देख रेख में एंबुलेंस की साहयता से अस्पताल ले जाया जाएगा।
  • देरी का कारण - 12 फीट की आड़ी सुरंग का कार्य ड्रिल मशीन से किया जा रहा था। इस दौरान हल्के कंपन से कुछ मिट्टी धसक गई, जिसके कारण पहले तो मिट्टी को बाहर निकालना पड़ा, साथ ही अब हाथ से खुदाई का निर्णय लिया गया है।
  • बच्चे की सलामती के लिए दुआओं का दौर जारी है।
  • फिलहाल तन्मय का रिस्पोंस नही आया है। साथ ही पूरे राज्य में दुआओं का दौर जारी है
नाइट अपडेट (09/12/2022)
  • शाम 6:30 बजे, मौके पर शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, पहुंचे जिन्होंने तन्मय के माता पिता से मुलाकात की, उन्होंने कहा है की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही चट्टानी इलाके के कारण रेस्क्यू में देर हो रही है।
  • मंत्री जी ने कहा की रेस्क्यू खत्म होने बाद मामले की जांच होगी साथ ही संबंधित के खिलाफ कार्यवाही भी होगी।
  • लगातार सुरंग का कार्य जारी है, हाथ से खुदाई के कारण समय लग रहा है। 
  • लगातार हाथ से खुदाई की जा रही है, ताकि टनल में कंपन ना हो साथ ही मिट्टी और पत्थर को बाहर निकालने में समय लग रहा है। 
  • रात 9 बजे
  • देरी की वजह - सभी के दिमाग में एक ही प्रश्न आरहा है, 
  • इतनी आसन लगने वाली 2 से 3 फीट की खुदाई, इस मौके पर आसान नहीं लग रही, क्युकी यहां स्तिथि अलग है। लगातार खुदाई की जा रही फिर भी समय लग रहा, इसका जवाब देते हुए टीम का कहना है की, नीचे कठोर चट्टाने मौजूद है।मशीन ड्रिल से जब तक खुदाई का कार्य जारी था तब तक काम स्पीड से हुआ है, परंतु जबसे कंपन के कारण मिट्टी गिरी तब से फैसला लिया गया है की, अब खुदाई हाथ से हैंड ड्रिल से होगी, ऐसे में चट्टान खोदना साथ ही मटेरियल को बाहर निकालने में समय लग रहा है। जैसे ही यह खुदाई पूरी होगी वैसे ही बोर तक पहुंचा जायेगा।
  • तन्मय तक पहुंचने में कितना समय लगेगा यह कहना अभी मुश्किल है, फिर भी जल्द से जल्द कार्य को अंजाम दिया जा सकता है। तन्मय अभी भी कोई रिस्पोंस नहीमदे रहा है।
  • पूरे जिले में लोग दुआ कर रहे की बस अब तन्मय सही सलामत बाहर अजाए और फिर पहले जैसे जीवन जिए।
  • रात 10 बजे कुल टनल जो खोदी जानी थी उसकी लंबाई का आकलन 12 प्लस फीट किया गया है, 9 प्लस फीट आगे बढ़ चुके हैं। कुछ और देर की खुदाई के बाद अब शायद बोर तक पहुंचा जा सके।
परिवार जन से बात करते मंत्री इंदरसिंह परमार 

मॉर्निंग अपडेट 10/12/2022
  • मौके पर सभी प्रशासनिक अमला मौजूद है
  • तड़के सुबह ही रेस्क्यू पूरा कर लिया गया है।
  • टीम सुबह के 4 के आस पास ही तन्मय तक पहुंची चुकी थी
  • शव को 5 के आस पास बाहर निकाला गया।
  • जिसके बाद उसे जिला अस्पताल रवाना किया गया।
  • सुबह 7 बजे शव जिला अस्पताल आचुका है, जहां शव का पोस्टमार्टम किया जाना है।
  • सुबह 7:45 , जिला अस्पताल में शव का पीएम किया जा रहा है, 5 डॉक्टर्स की टीम इस पोस्टमार्टम में जुटी हुई है।
  • सुबह 9 पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है, शव को परिजनों को सौप दिया गया है। शव परिजन लेकर ग्राम के लिए रवाना हो गये हैं ।

परिजनों का कहना
तन्मय के चाचा का कहना, आपरेशन के दौरान सभी लोग, टीम ने , बचाव दल ने कोई कसर नही छोड़ी पर हम लेट होगये, तन्मय को नही बचाया जा सका। यदि तन्मय को उसी दिन निकाल लिया होता तो शायद वो आज हमारे बीच होता।

तन्मय तक पहुँचने के बाद की रणनीति
बैतूल ज़िला प्रशासन का कहना है की जैसे ही बालक तक टीम पहुँचती है , बालक को पहले सीएचसी आठनेर ले जाएंगे। मौके पर भी डॉक्टर्स की टीम मौजूद है। जो तन्मय की स्तिथि देख कर बताएंगे की इसे किस स्तर का इलाज मिलना चाहिए।अस्पताल ले जाने के बाद वहां से आईसीयू शिफ्ट किया जाएगा, लेकिन फिलहाल अंदर से कोई रेस्पॉन्स नहीं आ रहा है।

इस तरह बनाई गई टनल



इस तरह सेलिंग का उपयोग टनल में किया गया है 


इस तरह समझें बोर में ऊपर हाथ कर तन्मय फसा हुआ है। लगातार रैंप बनाकर एक सीधा गड्ढा खोदा जा रहा है। जिसके बाद आड़ी सुरंग बनाकर बच्चे को पैर की तरफ से निकाला जाएगा (लगभग यह स्तिथि है)
लगभग इस तरह से समझा जा सकता है ऑपरेशन जिंदगी को










घटना का विवरण
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के आठनेर तहसील के मांडवी गांव में 6 साल का मासूम तन्मय मंगलवार देर शाम बोरवेल में गिर गया है। बच्चा बोर वेल में लगभग 50 फीट गहराई पर फंसा हुआ था जिसे रस्सी के सहारे लगभग 15 फीट ऊपर खींचा गया परंतु, 30 फीट पर आने के बार वो फिर वहीं फस गया। बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन रात भर से  जारी है। तीन जेसीबी मशीन की मदद से बोरवेल से 30 फीट दूर समानांतर गड्‌ढा खोदा जा रहा है। जो अभी भी 10 फीट खोदना बचा है। लगातार पत्थर आने और पथरीला इलाके के कारण खोदने में दिक्कत आरही है।

मासूम तन्मय जो की बोर वेल में गिरा
बोर में फसा, मासूम तन्मय साहू उम्र 6 वर्ष


तन्मय अपनी बड़ी बहन के साथ खेत में खेल रहा था। इसी दौरान बहन से कहा कि मैं बोरी पर कूद कर आता और फिर घर जायेंगे। वह उसी बोरी पर कूद गया जहां बोर का गड्ढा था। जब तक कुछ समाज आता तन्मय बोर में जा गिरा। इसी दौरान उसने बोरवेल में झांकने की कोशिश की और बैलेंस बिगड़ने पर वह उसमें जा गिरा। जब बच्चा नजर नहीं आया ताे घर वाले सभी घर के लोग बोरवेल की ओर दाैड़े। आवाज लगाने पर बोरवेल के भीतर से बच्चे की आवाज आई। इस पर परिवारवालों ने तत्काल आठनेर पुलिस को इस घटना की सूचना दी। बोरवेल में CCTV कैमरा डाल दिया गया है।
मौके पर कलेक्टर, एसपी, तहसीलदार,आठनेर सहित पुलिस-प्रशासन के सभी बड़े अधिकारी पहुंचे थे। सबसे पहले बच्चे के लिए बोरवेल में ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू की गई। उसके बाद CCTV भी डाला गया, परिवार को बच्चे से बात करने को कहा गया। बच्चे के पिता ने उससे बात की है। बच्चे ने रात में अपने पिता से कहा था की, इस जगह काफी अंधेरा है और उसे दर लग रहा है, उसे बाहर जल्दी निकालो।

टीम ने संभाला मोर्चा 
SDERF की टीम ने मोर्चा संभाल रखा है। ​​​​​​
आसपास के जिलों से भी टीम तन्मय की मदद के लिए आई है।


ट्विटर पर मुख्यमंत्री का पोस्ट
मुख्यमंत्री द्वारा भी लगातार इस मामले का अपडेट लिया जा रहा है। उन्होंने स्वयं ट्विटर पर भी इसकी जानकारी दी गई है।


पानी निकालने का कार्य जारी




 ---------------------------------------------------------------------------------------------- 
मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा
आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू यहाँ क्लिक करें

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें