Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 3 अप्रैल 2019

बैतूल, 03 अप्रैल2019 प्रशासनिक समाचार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
जिला जनसंपर्क कार्यालय, बैतूल (म.प्र.)
 मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित



बैतूल, 03 अप्रैल2019   लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत बुधवार 03 अप्रैल को जिले भर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। 
स्वीप के जिला नोडल अधिकारी श्री एमएल त्यागी से प्राप्त जानकारी के अनुसार परियोजना कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बालविकास मुलताई में गोपालतलाई आंगनबाड़ी केन्द्र में मतदाता जागरूकता के नारे, स्लोगन लेखन का कार्य किया गया। शाहपुर परियोजना कार्यक्रम अधिकारी द्वारा शाहपुर विकासखण्ड में आंगनबाड़ी केन्द्र डाबरी में मतदाताओं को चुनाव पाठशाला के सदस्यों द्वारा मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
विकासखण्ड भैंसदेही में कॉलेज के केम्पस एम्बेसेडर्स एवं बूथ सैनिकों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं मतदान करने की शपथ ली गई। साथ ही घर-घर संपर्क कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। विकासखण्ड आमला में महाविद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। 
विकासखण्ड आठनेर में परियोजना कार्यक्रम अधिकारी द्वारा ईव्हीएम-व्हीव्हीपेट का प्रदर्शन किया गया एवं मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदान करने की समझाईश दी गई। हाईस्कूल चिचोलीढाना में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। सांवलमेंढा उच्चत माध्यमिक विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारनी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत व्हॉलीबॉल, दौड़ प्रतियोगिता, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोड़ाडोंगरी में रस्सीखींच प्रतियोगिता एवं कन्या शिक्षा परिसर चिचोली में दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। 
चुनाव पाठशाला सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित
बैतूल, 03 अप्रैल2019
लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोड़े के निर्देश पर बुधवार को 03 अप्रैल को जिले के समस्त विकासखण्डों में चुनाव पाठशाला के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला दो चरणों में आयोजित की गई। 
प्रशिक्षण सह कार्यशाला में पांचों विधानसभा के चुनाव पाठशाला के सदस्य शामिल हुए, जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 129-मुलताई के 288 मतदान केन्द्रों, 130-आमला के 288 मतदान केन्द्रों, 131-बैतूल के 289 मतदान केन्द्रों, 132-घोड़ाडोंगरी के 356 मतदान केन्द्रों एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 133-भैंसदेही के 347 मतदान केन्द्रों के चुनाव पाठशाला के सदस्य शामिल हुए। पूरे जिले में चुनाव पाठशाला के 7840 सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित सदस्यों को 75 प्रतिशत् से कम मतदान वाले मतदान केन्द्र, दिव्यांग मतदाताओं की मतदान केन्द्रवार जानकारी, पांच प्रतिशत् से अधिक जेण्डर गेप की जानकारी, विधानसभा निर्वाचन 2018 में दस प्रतिशत् न्यूनतम मतदान प्रतिशत् वाले मतदान केन्द्रों की जानकारी से अवगत कराया गया।
चुनाव पाठशाला में उपस्थित सदस्यों को मतदान के दिन मतदाता पहचान पत्र को ले जाने की जानकारी दी गई। यदि इपिक कार्ड उपलब्ध नहीं है तो 12 अन्य दस्तावेज, जिसकी सूची भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई है, में से किसी एक दस्तावेज को पहचान के लिए ले जाने की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में इन 12 अन्य दस्तावेजों की सूची से भी अवगत कराया गया। सभी प्रशिक्षण स्थलों पर जिले में तैयार दिव्यांग मतदाताओं पर बनाई गई लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लघु फिल्मों को भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रदर्शित किया गया। इस दौरान दिव्यांग मतदाता, गर्भवती, धात्री महिला, बुजुर्ग/बीमार मतदाताओं, अस्थायी रूप से पलायन किए गए मतदाताओं को चिन्हित कर उनके मतदान कराने के लिए निर्देशित किया गया। 
प्रशिक्षण में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातान चुनाव पाठशाला के सदस्यों को सामूहिक रूप से चलाने के लिए निर्देश दिए गए एवं गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई। पाठशाला के सदस्यों को दिव्यांग, गर्भवती, धात्री महिला, बुजुर्ग/बीमार मतदाताओं की जानकारी एकत्र करने के निर्धारित प्रपत्र दिए गए एवं इन्हें 11 अप्रैल तक भरकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। 
सभी विकासखण्ज्ञों में प्रशिक्षण सह कार्यशाला में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी की गई शपथ दिलवाई गई एवं बैतूल जिले को सबसे अधिक मतदान प्रतिशत् वाला जिला बनाने का संकल्प दिलवाया गया। 

www.graminmedia.com

बैतूल जिला, बुजुर्ग दंपती पर जानलेवा हमला, पति की मौके पर मौत, पत्नी गंभीर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता।  भैंसदेही

भैंसदेही।  बीती रात भैंसदेही विकासखंड के ग्राम राजनी में खेत पर रहने वाले बुजुर्ग दंपत्ति पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा जानलेवा हमला किया गया। इस घटना में जहां बुजुर्ग पति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी को गंभीर हालत में बैतूल जिला अस्पताल रैफर किया गया है। घटना घटित होने के बाद गांव में दहशत  का माहौल व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 52 वर्षीय रमेश कास्देकर अपनी 45 वर्षीय पत्नी सुगाय बाई के साथ गांव से ही लगभग 4 किमी दूर खेत में बने हुए मकान में रह रहा था। मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दोनों पर धारदार हथियार से हमला किया गया। इस घटना में रमेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और सुगाय बेहोश हो गई।
होश आने पर जब पत्नी ने चिल्लाना शुरू किया, तो आस-पास के किसानों को घटना का पता लगा और भैंसदेही पुलिस को सूचना दी गई। भैंसदेही टीआई ने संभावना व्यक्त की है कि हत्या की घटना प्रथम दृष्टया आपसी विवाद प्रतीत हो रही है, लेकिन जांच के बाद ही इसका खुुलासा हो पाएगा, वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यह परिवार मिलनसार था और किसी से कोई विवाद भी नहीं था। फिलहाल पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भैंसदेही भिजवाया है और घटना की जांच की जा रही है।

                    www.graminmedia.com

बैतूल जिला युवक पर चलाई गोली, युवक जिला अस्पताल में भर्ती

ग्रामीण मीडिया संवाददाता।बैतूल


आज सुबह जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम बरसाली में खेत से घर लौट रहे एक युवक पर गोली चलाने की घटना सामने आने के बाद सनसनी का माहौल उत्पन्न हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी सीआरपीएफ का सेवानिवृत्त जवान है, जिसने आपसी रंजिश के चलते युवक पर गोली चला दी, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर बरसाली ग्राम के रहने वाले गोलू उइके ने बताया कि पीड़ित ओमप्रकाश यादव(34) अपने खेत से घर लौट रहा था, जिसके साथ 4 मजदूर भी थे। इसी दौरान आरोपी बाबूराव सातनकर ने ओमप्रकाश पट गोली चला दी। घटना हमें पीड़ित के हाथ और जांघ में गोली लगने की जानकारी सामने आई है। सूचना मिलते ही पुलिस सहित संजीवनी 108 भी मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया गया। जानकारी यह भी मिली है कि आटोपी औट पीडित के बीच जमीनी विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपी मौके से फरार बताया जा रहा है, वहीं पुलिस आटोपी की तलाश के साथ-साथ घटना की जांच में जुट गई है।


                    www.graminmedia.com

युवतियां सावधान, नशीला पदार्थ खिलाकर युवती का बनाया वीडियो, जिले में गिरोह सक्रिय

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। बैतूल जिला

बैतूल. स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग किशोरियों को बहला फुसलाकर नशीला पदार्थ खिलाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का मंगलवार को पीड़िता के परिजनों द्वारा खुलासा किया गया। गिरोह के चुंगल से छूटकर बैतूल आई शिकारी निवासी एक किशोरी ने कलेक्टर को दिए आवेदन के माध्यम से अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि उसे जबरदस्ती नशीला पदार्थ देकर अपने साथ भोपाल ले जाया गया था। जहां उसकी मार्कशीट, आधार कार्ड  एवं अन्य जरूरी दस्तावेज जब्त कर लिए गए एवं डरा-धमकाकर घृणित एवं अमानवीय कृत्य किया गया। किशोरी के नाना ने बताया कि उनकी बच्ची दो दिनों से लापता हो गई थी। | जो दो दिन बाद वापस लौटकर आई। जिसके बाद कलेक्टर एवं एसपी को शिकायत दर्ज की गई है।  किशोरी के नाना ने बताया कि नातिन के दो दिन से लापता होने पर हमारे द्वारा उसकी सहेली और अन्य जगहों पर छानबीन की गई। हमें ज्ञात हुआ कि अपराधिक प्रवृत्ति के एक युवक द्वारा शहर में हमारे जैसे अन्य लोगों की बच्चियां जो कि नाबालिग है उन्हें जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करता है। इनका पूरा गिरोह है। इस गिरोह में हमारे मोहल्ले की दो लड़कियां भी काम करती हैं। ये लोग किशोरियों को नशे का आदि बनाकर घर से जेवर चुराने लगाते हैं। इस गिरोह ने प्रतिष्ठित परिवार की बच्चियों को भी अपने कब्जे में ले रखा है। किशोरियों को जन्मदिन पार्टी में बुलाकर शराब पिलाकर उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग की जाती है। और बाद में उन्हें ब्लेकमेल किया जाता है। इस गिरोह में पंद्रह से बीस लोग है जो नाबालिग बच्चियों का शोषण कर रहे हैं। पीड़ित परिवार ने मामले में गिरोह के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

                    www.graminmedia.com

मुलताई में फिर पड़ा छापा, व्यापारी और ट्रांसपोर्टर सकते में, सबसे पहले ग्रामीण मीडिया

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

मुलताई  दिनांक 3 अप्रैल 2019 को वाणिज्य विभाग बैतूल के अधिकारी युवराज पाटीदार के मार्गदर्शन  में जीएसटी एक्ट 68 के अंतर्गत गाडी चैकिंग में नागपुर जनता ग्रेरिज से एक ट्रक क्रमांक MP 09 HF 6782 की जांच मुलताई सीएमओ बंगले के पास कि, जिसमे बिना बिल और बिल्टी का अलग-अलग व्यापारिओं का चिल्ल्रर दुकानों का सामान लदा था।  अधिकारी ने ग्रामीण मीडिया को जानकारी में बताया की शासनस्तर से आदेश है के तहत ये छापामार कार्यवाही होती है। उनके द्धारा दस्तावेजों की जाँच में पाया की बड़ी मात्रा में बिना बिल का माल है। पैनाल्टी लगा करके माल दिया जाएगा। मुलताई मध्य्प्रदेश की सीमा पर है। टैक्स प्रणाली की पेचीदा लिखा पड़ी के कारण अधिकाँश व्यापारी खास करके छोटे नागपुर से माल लाते है।  
ग्रामीण मीडिया इस छापामार कार्यवाही का स्वागत करता है।  वही सरकार से भी मांग करता है कि,  अपनी Tex  प्रणाली का सरलीकरण करे आम व्यापारी इस की बार बार लिखा पड़ी और हिसाब-किताब की बारिकीओ से परेशान हो करके कच्चे में माल लाता है। सरल करे और आम आदमी को स्वाभिमान से जीने और रोजीरोटी कमाने दे। 
 www.graminmedia.com

शर्मसार 4 वर्षों तक ससुर करता रहा बहू का बलात्कार, आरोप

ग्रामीण मीडिया संवाददाता| बैतूल
कोलमाइंस में नौकरी करता है ससुर, पति द्वारा काम नहीं करने का फायदा उठारहा ससुर, पति, ससुर के साथ पत्नी को कर देता है कमरे में बंद।

बैतूल. एक कलयुगी ससुर रिश्तो की तमाम मर्यादाओं को ताक पर रखकर अपनी बहू के साथ बलात्कार करने पर आमादा है। पिछले चार वर्ष से ससुर द्वारा अपनी बहू का बलात्कार किया जा रहा है। महिला के पति द्वारा कोई काम नहीं करने का ससुर द्वारा फायदा उठाया जा रहा है। यहां तक कि पति और देवर द्वारा ही महिला को अपने ससुर के साथ कमरे में बंद कर दिया जाता है। प्रताड़ित महिला ने मंगलवार को एसपी कार्यालय में आवेदन देकर अपने ससुर, पति और देवर पर कार्रवाई की मांग की है।  चोपना थाना क्षेत्र के ग्राम गोपीनाथपुर निवासी पीड़ित महिला ने एसपी कार्यालय में दिए आवेदन में बताया कि उसका विवाह शाजापुर चौकी पाथाखेड़ा निवासी चेतन पाल के साथ सामाजिक रिती-रिवाज से 31 जनवरी 2010 को हुआ था। शादी के पांच वर्षों तक परिवार में सब कुछ ठीकठाक रहा। मेरी दो संतान की है। वर्ष 2016 से ससुर तारापद द्वारा मुझे घर में अकेला पाकर जबरदस्ती बलात्कार किया जाना लगा। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। पिछले चार वर्ष से मेरे साथ ससुरद्वारा बलात्कार किया जा रहा है। उक्त घटना के संबंध में मेरे द्वारा अपने पति चेतन और देवर अनिमेष पाल को भी बताई गई। उनके द्वारा कहा कि पिताजी मजाक करते हैं। पिता की वेतन पर ही पूरा परिवार चलता है।  पति द्वारा कहा जाता है कि पिताजी जैसा कहते हैं वैसा करो, वरना पिताजी घर से निकाल देंगे। पति और देवर द्वारा महिला को ससुर के साथ कमरे में बंद कर दिया जाता है। इसके बाद ससुर द्वारा जबरन ज्यादती की जाती है। महिला ने शिकायत में बताया कि पूर्व में भी आवेदन दिया था, कोई कार्रवाई नहीं हुई। अभी भी ससुर द्वारा रिपोर्ट लिखाए जाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। महिला ने मंगलवार को एसपी कार्यालय में आवेदन देकर ससुर, पति और देवर  पर कार्रवाई की मांग की है।


                    www.graminmedia.com

मुलताई। ग्राम निरगुड़ में बच्चों ने रैली निकालकर किया जागरूक।

ग्रामीण मीडिया

ग्राम निरगुड़ में मंगलवार को स्कूल के बच्चों ने गांव में रैली निकालकर पल्स पोलियो अभियान और मतदान की जानकारी दी। छोटे बच्चों को अनिवार्य रूप से पल्स पोलियो की दवा पिलाने की समझाइश दी
अभियान के तहत 0 से 5 साल तक के बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो की दवा पिलाने की समझाइश दी। इसके साथ लोक सभा चुनाव के लिए मतदान के दिन मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। 
आंगनवाड़ी केंद्र से प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के बच्चों ने रैली निकाली। रैली के माध्यम से बच्चों ने पल्स पोलिया और मतदान का महत्व बताया। रैली के समापन के बाद बच्चों ने ग्रामीणों को गांव के चौपाल पर बुलाया। जहां लाडो फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल यादव, योगेश खातरकर, राहुल खादीकर, प्रधान पाठक एमआर देशमुख, संगीता सारठे, ओमवती चौकीकर, सरिता पवार ने ग्रामीणों को बताया 7 अप्रैल से पल्स पोलियो अभियान शुरू होगा। 


 www.graminmedia.com

सोशल मीडिया में आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन संबंधी मामलों पर कार्रवाई होगी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
। 


निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। लोकसभा निर्वाचन के दौरान निर्वाचन संबंधी कानूनों तथा आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन संबंधी मामलों पर निगरानी के लिए विशेष निर्देश दिए हैं। आदर्श आचरण संहिता का पालन सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे यू-ट्यूब, फेसबुक एवं ट्विटर पर भी किया जाना वैधानिक रूप से आवश्यक है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फेंक न्यूज, गलत अथवा झूठा समाचार एवं सूचनाएं, घृणास्पद भाषण के माध्यम से आचरण संहिता का उल्लंघन संबंधी मामलों पर निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। 
सोशल मीडिया पर प्रसारित किसी कंटेन्ट के संबंध में यदि आचरण संहिता के उल्लंघन का कोई मामला प्रकाश में आता है, तो संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के कार्यालय में नियुक्त नोडल अधिकारी को यह जानकारी प्रेषित करेंगे। मामले की पुष्टि होने के पश्चात उसे भारत निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा, जहां नियुक्त नोडल अधिकारी संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफार्म के प्रमुख से उक्त कंटेन्ट की पुष्टि कराएंगे। मामला सही पाए जाने पर विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी। 
 www.graminmedia.com

माँ ताप्ती मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर का कायाकल्प करने का काम शुरू कर दिया है।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता।मुलताई


  मंगलवार को ट्रस्ट के सदस्यों ने मंदिर के छत का निरीक्षण करने के साथ ऊपर हाल बनाने पर चर्चा की। ताप्ती मंदिर ट्रस्ट के महेशचंद्र पाठक, अजय यादव, चिंटू खन्ना सहित अन्य ने सिविल इंजीनियर नवीन ओमकार से मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए ड्राइंग डिजाइन तैयार करने के लिए कहा। महेशचंद्र पाठक ने बताया मंदिर की छत पर पहले टाइल्स लगी थी। बारिश में टाइल्स के बीच में से पानी का रिसाव होता था। टाइल्स को निकालकर छत को व्यवस्थित किया जा रहा है। इसके बाद मंदिर के ऊपरी हिस्से में हाल बनाया जाएगा। जिससे बाहर से आने वाले साधु संत के रूकने की व्यवस्था की जा सके। इसके साथ मंदिर की सामग्री को व्यवस्थित रखने के लिए भी कमरे बनाए जाएंगे। आमलोगों के सहयोग से मंदिर का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। इसके साथ मंदिर में सालों पुरानी बिजली फिटिंग को भी व्यवस्थित किया जाएगा।  
ट्रस्ट के सदस्यों ने मंदिर के छत का किया निरीक्षण ताप्ती मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर का कायाकल्प करने का काम शुरू कर दिया है। सालों से मंदिर की मरम्मत नहीं होने से छत जर्जर हो चुकी थी। बारिश में छत से पानी टपकता था। अब ट्रस्ट छत की मरम्मत के साथ मंदिर का सौंदर्यीकरण भी करेगा। 

 www.graminmedia.com

क्या हुआ तेरा वादा.. मुलताई विधान सभा क्षेत्र में शहर और ग्रामीण क्षेत्रो में घोर पेयजल संकट

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई
अभी तो गर्मी शुरू हुई है, निवेदन कृपया पानी जा सदुपयोग करें। हमे ही मिलकर समस्या से लड़ना है 


मुलताई नगर और ग्रामीण क्षेत्रो में घोर पेयजल संकट  तिलक वार्ड की महिलाओं ने नपा पहुंचकर उपयंत्री को बताई पानी की समस्या। 
गर्मी शुरू होते ही नगर में जलसंकट की स्थिति बन गई है। मंगलवार को छोटे तालाब के पास रहने वाली तिलक वार्ड की महिलाएं पानी की समस्या लेकर नगर पालिका कार्यालय पहुंची। महिलाओं ने नलों से पर्याप्त पानी देने के साथ नई पाइप लाइन से नल कनेक्शन करने की मांग की। ज्योति राय, गौरी हारले, सेवंती धुर्वे, मीना बाई, लता यादव सहित अन्य महिलाओं ने उपयंत्री रितेश यादव को आवेदन देते हुए बताया वार्ड में जलप्रदाय के लिए पुरानी पाइप लाइन बिछी हुई है। इस पाइप लाइन से नलों में पर्याप्त पानी नहीं आता है। तीन से चार दिन के बाद जलप्रदाय किया जाता है। हम लाेग पानी आने का इंतजार करते हैं। जलप्रदाय के दिन 15 मिनट नलों में पानी आता है अाैर बंद हो जाता है। कुछ नलों में तो पानी ही नहीं आता है। महिलाओं ने पुराने पाइप लाइन से नल कनेक्शन हटाकर नए पाइप लाइन से जोड़कर पर्याप्त पानी देने की मांग की है। 
ग्राम सोमगढ़ में ग्राम पंचायत के ट्यूबवेल की मोटर खराब होने से पांच दिनों से जलप्रदाय नहीं हुआ है। जिससे गांव में जल संकट गहरा गया है। जल संकट के निदान के लिए अब ग्रामीण गांव में स्थित खराब पड़े हैंडपंप में सुधार कर रहे हैं। सरपंच सुखदेव कंगाली ने बताया ट्यूबवेल की मोटर जल्द सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। गांव में एक मात्र हैंडपंप है। जिसमें पानी है लेकिन इसमें खराबी आने से ग्रामीणों के सहयोग से सुधार किया जा रहा है। अविनाश कुमरे, पिंटू सलामे आदि ने बताया हैंडपंप में पर्याप्त पानी है। सुधार होने के बाद काफी हद तक पानी की समस्या दूर हो जाएगी। 
 www.graminmedia.com

बैतूल जिले की सभी राशन दुकानों की होगी जाँच:कलेक्टर बैतूल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


हर तीन महीने में की जानी है माॅनीटरिंग, लेकिन होती नहीं 
शहर की केवल तीन दुकानों पर कार्रवाई ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अंतर्गत आने वाली जिले की सभी 638 राशन दुकानों के राशन वितरण पर सवालिया निशान लगा दिया है। कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने जिले की सभी 638 राशन दुकानों के एक साल के राशन आवंटन और डिस्ट्रीब्यूशन की रिपोर्ट खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से मांगी है। इसमें गड़बड़ी पाए जाने पर बड़ी कार्रवाई के संकेत भी उन्होंने दे दिए हैं। 
हाल ही में कलेक्टर के आदेश पर तीन दुकानों पर की गई कार्रवाई ने राशन की कालाबाजारी को उजागर किया था। इससे यह साबित हाे गया कि जिले की 638 दुकानों में रखा 2 लाख 65 हजार गरीब परिवारों का राशन असुरक्षित है। हर तीन महीने में एक बार राशन दुकानों की जांच का नियम केवल कागजों में चल रहा है, यदि नियम से जांच हाेती ताे शहर की तीन दुकानों में खुलेआम ऐसी कालाबाजारी सामने नहीं आती। शर्मनाक बात यह है कि तीन दुकानों पर राजस्व की कार्रवाई में कालाबाजारी उजागर होने के बावजूद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को किसी भी अन्य जगह अब तक गड़बड़ी नहीं मिली है। इसे देखते हुए कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने जिले की सभी 638 राशन दुकानों के एक साल के राशन आवंटन और डिस्ट्रीब्यूशन की रिपोर्ट मांगी है। इस रिपोर्ट में प्रत्येक राशन दुकान का डाटा देखा जाएगा गड़बड़ी मिलने पर सीधे राशन दुकान का संचालन छीनने की कार्रवाई की जाएगी।
मार्च महीने का आवंटन था ये : राशन दुकानों को होने वाला राशन आवंटन हर महीने बदलता रहता है। हर महीने लगभग 4500 से 5000 मीट्रिक टन गेहूं, चावल, चना, शक्कर और नमक आता है। मार्च के आंकड़ों पर नजर डालें तो। 2500 मीट्रिक टन गेहूं- चावल, 965 मीट्रिक टन चना, 36 टन शक्कर का आवंटन राशन दुकानों को हुआ।
गरीबों को मिलती है कतारें, शटर गिराकर भगाने के किस्से अनेक गरीबी रेखा के राशन-कार्डधारियों का दो किलो चावल और 3 किलो गेहूं का कोटा फिक्स है। इस राशन को लेने के लिए गरीबों को अपनी मजदूरी छोड़कर कतार में लगना पड़ता है। राशन दुकानों से अनाज लेने में कई परेशानियां आती हैं। 
यह बताते हैं परेशानी  राशन दुकान संचालक अक्सर दुकान नहीं खोलते शटर गिरे रहते हैं। महीने की शुरूआत में अक्सर पीओएस मशीनों का राशन डाटा अपडेट नहीं होता। डाटा अपडेट नहीं होने सर्वर डाउन होने से मशीन में राशन कोटा नहीं दिखता, राशन नहीं मिलता।  गरीब परिवारों को दो किलो चावल और 3 किलो गेहूं प्रतिमाह मिलता है। लेकिन इसमें भी राशन दुकान संचालक डाका डाल रहे हैं।
6 लाख रुपए प्रति महीने के हिसाब से वेतन, फिर भी मॉनीटरिंग फेल खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी के साथ, 7 इंस्पेक्टर, 2 सहायक आपूर्ति अधिकारी शामिल हैं। इनके मासिक वेतन पर 6 लाख रुपए भुगतान होता है। टीएडीए अलग से मिलता है। इसके बावजूद राशन दुकानों की मॉनीटरिंग में विभाग पूरी तरह फेल है। 
तीन राशन दुकानों के अलावा कहीं गड़बड़ी नहीं मिली है  राशन दुकानों की मॉनीटरिंग हमारी ओर से लगातार की जाती है। तीन महीने में एक बार जांच का नियम है। गड़बड़ियां सामने आने के बाद जांच ज्यादा सतर्कता से की जा रही है। हालांकि तीन दुकानों के अलावा कहीं और गड़बड़ी फिलहाल नहीं मिली है। रश्मि साहू, जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी 

इनका कहना
जिले की सभी राशन दुकानों में एक साल में आवंटित किए राशन और वितरण की रिपोर्ट मांगी है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से रिपोर्ट आने के बाद इस रिपोर्ट के आधार पर जांच की जाएगी, गड़बड़ी वाली हर दुकान के संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी। 
-तरुण पिथोड़े, कलेक्टर 




 www.graminmedia.com

जंगली सूअर के हमले से दो बहने और एक बुजुर्ग घायल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

  जंगली सूअर का आतंक दो महिला एक पुरुष गंभीर घायल 




चिचोली के पास चिकलपाट जंगल की घटना, जान बचाने वाले किसान के शरीर पर 14 गहरे घाव, इंदौर रैफर किया, दाेनाें बहन जिला अस्पताल में भर्ती 
  चिकलपाट निवासी सुखमनी रामभरोस (17), छोटी बहन राजंती (13) के साथ सुबह गांव से आधा किलोमीटर दूर खेत में रखे भूसे की रखवाली करने जा रही थी। तब सुबह 8 बजे जंगली सूअर ने उन पर हमला बोल दिया। खेत जा रहे गांव के हरि पिता शोभाजी कोरकू (50) दोनों बहनों की चीख सुनकर उन्हें बचाने के लिए जंगली सूअर से भिड़ गए। सूअर के हमले से आदिवासी किसान हरि बुरी तरह घायल हैं। पहले दोनों बहनों व हरि को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हरि कोरकू को गंभीर हालत में इंदौर रैफर कर दिया।

चिकलपाट निवासी घायल बड़ी बहन सुखमनी रामभरोस ने बताया छाेटी बहन राजंती के साथ खेत में रखे भूसे की रखवाली के लिए जा रहे थे, रास्ते में जंगली सूअर ने पहले छाेटी बहन पर हमला कर दिया। उसे बचाने के लिए मैंने सूअर पर पत्थर मारा तो उसने मुझ पर भी हमला कर दिया। छाेटी बहन राजंती की चीखी तो सूअर फिर पलटकर उसकी तरफ दौड़ा। सूअर ने दाेनाें काे दाे-दाे बार मारा। चीख सुनकर हरि दादा बचाने आए ताे जंगली सूअर ने उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया। वे उनसे लड़ते रहे। पास के खेत में जाकर जब मौजूद किसानों काे बुलाया तब सूअर हरि दादा को छोड़कर भागा। बाद में गांव से लाेग भी आ गए थे। 

जिला अस्पताल में भर्ती सुखमनी और राजंती  


चिकलपाट जंगल में खेत तरफ गया था तभी देखा कि दो लड़कियों पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया। उन लड़कियों को भी सूअर ने एक से दो बार फेंका। दौड़कर वहां गया तो आपा खो चुके जंगली सूअर ने मुझे भी आठ बार उछाल कर दूर फेंका। सूअर ने कई बार काटा और बाएं हाथ में जगह-जगह से मांस निकाल दिया। दाएं हाथ की अंगुलियां भी चबा गया पर मैंने हिम्मत रख उसे उलझाए रखा। इसके बाद बड़ी लड़की जैसे-तैसे लड़खड़ाते हुए पास के खेत तक गई और वहां काम कर रहे लोगों को बुलाकर लाई। तब भीड़ देखकर सूअर भागा और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। खुशी है कि दोनों बालिकाएं सुरक्षित हैं। 




 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें