Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 2 अक्तूबर 2019

150 वी महात्मा गांधी जयंती, विशेष

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई
गांघी जयंती लाईव वीडियो 
2 अक्टूम्बर 2019 महात्मा गांधी जी जयंती पर गाँधी चौक पर नगर पालिका परिषद मुलताई द्वारा आपकी सरकार आपके द्वार,प्लाटिक मुक्त हो भारत हमारा, संकल्प दिलाए। नगर के गणमान्य नागरिक स्कूल के छात्र-छात्राओं की उपस्तिथि में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने स्वच्छता का संकल्प, सहायक यंत्री नपा आरसी गव्हाड़े ने आपकी सरकार आपके द्वार ऑन लाईन मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी राहुल शर्मा ने प्लास्टिक मुक्त रैली से नगर में प्लास्टिक मुक्त की अपील की।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*आज के प्रमुख समाचार 2 अक्टूबर "शाम के बुलेटिन"*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।जिला बैतूल 



समाज में अस्पृश्यता जैसी कुरीति का नामोनिशान न हो- विधायक श्री ब्रह्मा भलावी
गांवों में स्वच्छता, नशा मुक्ति पर भी विशेष ध्यान दिया जाए
ग्राम हरदू में अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर आयोजित
बैतूल, 02 अक्टूबर 2019
विधायक घोड़ाडोंगरी श्री ब्रह्मा भलावी ने कहा कि समाज में अस्पृश्यता जैसी कुरीति का नामोनिशान नहीं होना चाहिए। ऐसी कुरीतियों से हमें स्वयं को दूर रखना चाहिए एवं आपस में प्रेम-स्नेह से रहना चाहिए। श्री भलावी बुधवार को गांधीजी की150वीं जयंती के अवसर पर चिचोली विकासखण्ड के ग्राम हरदू में आयोजित अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें गांधीजी के आदर्शों का पालन करना चाहिए एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान पर अमल लाना चाहिए। इसके अलावा नशा से भी हमें दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है, उनका सही ढंग से क्रियान्वयन हो एवं पात्र परिवारों को लाभ मिले। शिविर में कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक एवं जिला पंचायत सीईओ श्री एमएल त्यागी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम स्थल पर सहभोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सभी वर्गों ने एक साथ बैठकर भोजन किया।
अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल भी लगाए गए एवं विभागीय योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई। शिविर में अतिथियों द्वारा गांधीजी की 150वीं जयंती के अवसर पर हरदू में आयोजित फिट इंडिया मूवमेंट के तहत फिट इंडिया प्लॉगिंग रन (दौड़) में विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। आरंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती, महात्मा गांधी एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया गया। अंत में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शिल्पा जैन ने आभार व्यक्त किया।
समाचार क्रमाक/16/1616/10/2019

एंटी टोबेको ड्राइव के तहत हरदू में मॉक-ड्रिल आयोजित
कलेक्टर ने विद्यार्थियों की ओरल स्क्रीनिंग की
स्वास्थ्य कर्मचारियों को ओरल स्क्रीनिंग के तरीके भी बताए
बैतूल, 02 अक्टूबर 2019

जिले में इस माह प्रारंभ हो रहे एंटी टोबेको ड्राइव के तहत गांधी जयंती के अवसर पर बुधवार को चिचोली विकासखण्ड के ग्राम हरदू में विद्यार्थियों की ओरल स्क्रीनिंग की मॉक-ड्रिल आयोजित की गई। मॉक-ड्रिल के दौरान कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक स्वयं ने चिन्हित विद्यार्थियों की ओरल स्क्रीनिंग की एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों को ओरल स्क्रीनिंग के तरीके भी बताए। इस अवसर पर विधायक घोड़ाडोंगरी श्री ब्रह्मा भलावी एवं सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री नायक ने स्वयं भी दंत चिकित्सा में डिग्री हासिल की है।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री नायक ने स्वास्थ्य अमले को बताया कि एंटी टोबेको ड्राइव के तहत स्कूली विद्यार्थियों की बारीकी से ओरल स्क्रीनिंग करें तथा उन्हें तम्बाकू/गुटखा के सेवन से होने वाले नुकसानों के बारे में बताएं। कलेक्टर द्वारा अक्टूबर माह में जिले के सभी स्कूलों में एंटी टोबेको ड्राइव संचालित किया जाएगा, जिसके तहत प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी विद्यार्थियों की ओरल स्क्रीनिंग करेंगे। इन विद्यार्थियों से अपने परिवार में तम्बाकू/गुटखा सेवन करने वाले सदस्यों की जानकारी भी ली जाएगी। यदि किसी विद्यार्थी को तम्बाकू/गुटखा सेवन से स्वास्थ्य नुकसान पहुंच रहा है अथवा कोई बीमारी की संभावना है तो ऐसे विद्यार्थियों को चिन्हित कर उनकी माह नवंबर में विशेषज्ञ चिकित्सकों के खण्ड स्तरीय शिविर आयोजित कर जांच की जाएगी एवं आवश्यक उपचार की भी सलाह दी जाएगी। ओरल स्क्रीनिंग के लिए शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अमले को समूचे प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की गई है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने एंटी टोबेको ड्राइव के तहत की गई तैयारियों की विधायक श्री भलावी एवं कलेक्टर श्री नायक को जानकारी दी।
समाचार क्रमाक/17/1617/10/2019

पीएचई मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने गांधी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
गांधीजी के रात्रि विश्राम के स्थान पर भी पहुंचकर किया नमन
बैतूल, 02 अक्टूबर 2019
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने कोठीबाजार के गांधी चौक पर स्थित गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने सभी से गांधीजी के आदर्शों का पालन करने की अपील की। साथ ही कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर हम दीन-दु:खियों की सेवा करने का संकल्प लें।

इस दौरान श्री पांसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री दीपचंद गोठी के पौत्र श्री रमन गोठी के निवास पर भी पहुंचे, जहां गांधीजी ने अपने भ्रमण के दौरान रात्रि विश्राम किया था। उन्होंने यहां गांधीजी द्वारा उपयोग की गई सामग्री का अवलोकन किया एवं चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

कलेक्टर पहुंचे हरदू की अजा-अजजा बस्तियों में

बैलगाड़ी पर बैठकर ग्रामीणों से की चर्चा, सुनीं समस्याएं
बैतूल, 02 अक्टूबर 2019

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर जिले के ग्राम हरदू में आयोजित अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर के पश्चात् कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक एवं सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी हरदू ग्राम की अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति बहुल बस्तियों में पहुंचे एवं यहां के निवासियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने इन ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों को अपने परिवेश में स्वच्छता बनाए रखने की समझाईश दी। साथ ही मौसमी बीमारियों से बचने के लिए सजग रहने को कहा। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से उनकी फसलों पर भी चर्चा की एवं मक्का की फसल देखी। कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने अनुसूचित जाति वर्ग के एक ग्रामीण के निवास में बैठकर भी परिवारजनों से चर्चा की।


सीता मैया को ब्याहने दुल्हा बन कर श्रीराम पहुंचे जनकपुरी
- भगवान राम की बारात में जनप्रतिनिधि और नगरवासी शािमल, थिरकते रहे डांडिया पर
फोटो--------------

बैतूल। रामलीला में किया जा रहा रामलीला के विभिन्न प्रसंगों का मंचन।
बैतूल। बुधवार को भगवान रामजी दुल्हा बनकर सीता मैया को ब्याहने बारात लेकर जनकपुरी पहुंचे। भगवान रामजी दुल्हा बनकर और रथ पर सवार होकर बारात लेकर निकले तो सभी उनकी एक झलक पाने को आतुर नजर आए। बाराती के रूप में आयोजन समिति के पदाधिकारी ही नहीं बल्कि शहर के जनप्रतिनिधि और नगरवासी भी शामिल हुए। बारात का पूरे मार्ग भर जगह-जगह नागरिकों और विभिन्न संस्थाओं ने फूल बरसाकर स्वागत किया।
श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति के तत्वावधान में चल रही रामलीला के पांचवें दिन बुधवार को भगवान श्रीराम विवाह और राम कलेवा का आयोजन हुआ। इसके लिए आयोध्यापुरी (पंजाबी कृष्ण मंदिर) से राम बारात निकाली गई। अभी तक केवल दर्शक के रूप में रामलीला में शिरकत कर रहे श्रद्घालुओं को भी आज सीधे तौर पर बाराती के रूप में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ। बारात निकलने से पहले समिति ने श्री कृष्ण पंजाब मंगल भवन में दोपहर में भंडारे का आयोजन किया। इसमें प्रदेश के पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए और भोजन प्रसादी ग्रहण की। शाम को राम बारात निकली। दुल्हा बने भगवान रामजी रथ में सवार थे। उनके साथ लक्ष्मण जी, भरत जी, शत्रुघ्न जी और गुरू वशिष्ठ भी थे। बाराती के रूप में समिति के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए। बारातियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। बैंड-बाजे की धुन पर बाराती थिरक रहे थे तो युवा व बच्चे गरबा-डांडिया करते हुए आकर्षण का केंद्र बने थे। राम बारात और दुल्हा बने भगवान राम को लेकर लोगों में भी खासा कौतूहल था। बारात जब निकल रही थी तो लोग सड़क के किनारे और घरों के सामने खड़े रह कर रामजी की मोहक छवि निहारते रहे।
जगह-जगह बारात का स्वागत
भगवान राम जी की बारात का पूरे रास्ते भर अलग-अलग संस्थाओं और समाजसेवियों ने स्वागत किया। बारात पर पुष्पवर्षा की गई वहीं बारातियों को जलपान भी कराया। रामजी की बारात जब जनकपुरी (माता मंदिर पेट्रोल पंप) पहुंची तो बारातियों का जनकपुरी के निवासियों (समिति पदाधिकारियों) ने आत्मीय स्वागत किया। यहां प्रभु श्रीराम और माता सीता का विधि-विधान के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया। विवाह की सभी रस्में पूरी करवाई गईं।
सीता जी को लेकर लौटे राम
विवाह सम्पन्न होते ही एक बार फिर बाराती खुशियां मनाने में लीन हो गए। विवाह की रस्में पूरी करवाए जाने के बाद भगवान श्रीराम और सीता जी को लेकर बारात वापस रामलीला मंच पर पहुंची। यहां पर दुल्हा द्वारा दुल्हन को लेकर घर लौटने पर की जाने वाली सभी पारम्परिक रस्मों का मंचन किया गया। इसमें राम कलेवा प्रमुख रूप से शामिल है। यह सब देखकर श्रद्घालुओं को बिल्कुल ऐसा लगा जैसे वे रामलीला में नहीं बल्कि किसी विवाह समारोह में आए हैं।
बॉक्स---------------
रामलीला में आज
- दशरथ प्रतिज्ञा
- केवट संवाद
- राम वनवास

नवदुर्गा एवं दशहरा त्यौहार के दृष्टिगत जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित
बैतूल, 02 अक्टूबर 2019
नवदुर्गा एवं दशहरा त्यौहार के दृष्टिगत बुधवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के., अपर कलेक्टर श्री साकेत मालवीय, अनुविभागीय दण्डाधिकारी बैतूल श्री राजीव रंजन पांडे सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।
बैठक में मूर्ति विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा इंतजामों के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही तय किया गया कि सुरक्षा के दृष्टिगत निर्धारित विसर्जन स्थलों पर ही मूर्तियों का विसर्जन किया जाए, अन्य स्थानों पर मूर्तियों का विसर्जन न हो। मूर्तियां विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जाएं। दशहरा आयोजन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में बैठक में चर्चा की गई। साथ ही कहा गया कि रावण दहन स्थलों पर अग्नि शमन के भी पुख्ता इंतजाम रखे जाएं। चल समारोहों के आयोजन में समुचित इंतजामों के भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए। चल समारोह में गुलाल का उपयोग नहीं करने के लिए भी आयोजकों से अपील की गई। इस दौरान बताया गया कि रात 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग न किया जाए।
बैठक में कलेक्टर श्री नायक ने त्यौहारों के दौरान स्वास्थ्य, पेयजल, सडक़ों की मरम्मत, विद्युत सुरक्षा, स्ट्रीट लाइट तथा अन्य आवश्यक इंतजाम करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के. ने जिले में त्यौहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अशासकीय संगठनों के माध्यम से श्रेष्ठ झांकियों को पुरस्कार व्यवस्था भी की गई है।
समाचार क्रमाक/21/1621/10/2019

सघन अभियान चलाकर लावारिस मवेशियों की होगी धरपकड़गौसेवा की भावना रखने वाले समाजसेवियों से अभियान में जुडऩे की अपील
बैतूल, 02 अक्टूबर 2019
जिले में नवदुर्गा त्यौहार उपरांत सडक़ों पर घूमने वाले लावारिस मवेशियों की धरपकड़ का अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान ऐसे मवेशियों को पकडक़र गौशालाओं में भेजा जाएगा। समस्त पशुपालकों से अपील की गई है कि वे रिहायशी बस्तियों एवं सडक़ों पर अपने मवेशियों को लावारिस हालत में न छोड़ें। यदि कोई मवेशी लावारिस हालत में मिलता है तो उसको संबंधित क्षेत्र की गौशाला में भेज दिया जाएगा।
कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने बताया कि इस अभियान में सहयोग करने वाले स्वयंसेवक अपने नाम एवं मोबाइल नंबर संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार को दर्ज करा सकते हैं। ऐसे सहयोगी स्वयंसेवकों से मवेशी के संबंध में जानकारी प्राप्त करने एवं मवेशी को लावारिस हालत से हटवाने में सहयोग प्राप्त किया जाएगा। गौसेवा की भावना रखने वाले अन्य समाजसेवी लोग भी इस अभियान से जुड़ें, ताकि गौवंश असुरक्षित स्थिति में सडक़ों पर न रहे एवं उनके लिए उचित इंतजाम किया जा सके। इसके अलावा वे सडक़ पर होने वाली दुर्घटनाओं से भी सुरक्षित रहें। समाजसेवी लोग गौवंश के लिए अन्य मदद भी कर सकते हैं।
समाचार क्रमाक/22/1622/10/2019

गांधी जयंती के अवसर पर संगोष्ठी, प्रश्नोत्तरी एवं प्रदर्शनी आयोजित
बैतूल, 02 अक्टूबर 2019
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंज के सभाकक्ष में संगोष्ठी, प्रश्नोत्तरी एवं प्रदर्शनी आयोजित की गई। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एलएल सुनारिया, उप संचालक पंचायत एवं समाज कल्याण श्री संजीव श्रीवास्तव, जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री सुरेन्द्र तिवारी, संस्था प्राचार्य श्रीमती इंदू बछले सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहीं। अतिथियों द्वारा गांधीजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुनारिया ने गांधीजी के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गांधीजी ने सदैव सत्य, अहिंसा एवं अनुशासन का पालन किया। उन्होंने सत्य के मार्ग पर चलते हुए कभी हार नहीं मानी। उन्होंने विद्यार्थियों को गांधीजी के बताए सिद्धांतों पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस दौरान आयोजित संगोष्ठी में शासकीय हाई स्कूल सदर की शिक्षिका सुश्री चन्द्रकला अड़लक, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंज के शिक्षक श्री सुखदेव काले, श्री अशोक इवने, उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र आयुष राठौर, छात्रा कु. भूमिका माथनकर, सरस्वती विद्या मंदिर कालापाठा के छात्र अरूण वर्मा, छात्रा मोक्षदा पाटिल, शासकीय हाईस्कूल सदर के छात्र नवनीत झा, छात्रा सोनल विश्वकर्मा, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल टिकारी के छात्र विकास नामदेव एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंज की छात्रा डॉली तोमर ने गांधीजी के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किए। उप संचालक पंचायत एवं समाज कल्याण श्री श्रीवास्तव ने प्रश्नोत्तरी में गांधीजी के जीवन पर आधारित विभिन्न प्रश्न छात्राओं से पूछे, जिनके छात्राओं ने जवाब दिए। कार्यक्रम के दौरान गांधीजी के जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी प्रदर्शित की गई। इस दौरान गांधीजी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अतिथियों एवं छात्राओं द्वारा अवलोकन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं को अतिथियों द्वारा मद्यपान निषेध की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में कलापथक दल द्वारा गांधीजी के भजन भी सुनाए गए। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्राचार्य श्रीमती इंदू बछले ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री महेश गुंजेले ने किया।
समाचार क्रमाक/23/1623/10/2019

गांधी जयंती पर जिला अस्पताल परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया

लेप्रोसी डे भी मनाया गया
बैतूल, 02 अक्टूबर 2019
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को जिला चिकित्सालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई। साथ ही लेप्रोसी डे भी मनाया गया। इस दौरान डॉ. एके पाण्डे, डॉ. रूपेश पद्माकर एवं अन्य चिकित्सालयीन स्टाफ मौजूद रहा।
कुष्ठ कार्यालय में लेप्रोसी डे पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. ओपी यादव ने बताया कि लेप्रोसी एक लंबे समय तक उपचार की जाने वाली बीमारी है, किंतु इससे डरने अथवा घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों से कहा कि जो भी लेप्रोसी के मरीज पाए जाते हैं उनसे संवेदना पूर्ण व्यवहार करें और पूर्णकालिक उपचार तक उसकी देखरेख की जिम्मेदारी लें। इस अवसर पर समस्त कर्मचारियों द्वारा संकल्प लिया गया कि किसी भी लेप्रोसी मरीज को अकेला नहीं छोड़ेंगे और उपचार तक अपनी देखरेख में रखेंगे।
समाचार क्रमाक/24/1624/10/2019

अक्टूबर माह में होगी वाहनों में प्रेशर हॉर्न की सघन जांच
बैतूल, 02 अक्टूबर 2019
कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने जिला परिवहन अधिकारी को अक्टूबर माह के दौरान वाहनों में प्रेशर हॉर्न की सघन जांच का अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सघन अभियान के दौरान प्रेशर हॉर्नों को न केवल हटाया जाए, बल्कि नियमानुसार वाहन चालकों पर जुर्माना भी अधिरोपित किया जाए।
उन्होंने कहा है कि वाहन चालक इसके पूर्व स्वेच्छा से अपने वाहनों से प्रेशर हॉर्न हटा लें, अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें