Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 27 फ़रवरी 2019

मंत्री सुखदेव पांसे के बड़े बोल ,जय किसान ऋण माफी कार्यक्रम में

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

मुलताई विधायक एवं मंत्री सुखदेव पांसे के बड़े बोल,नियम कायदों को शिथिल कर दो, जिले में सबसे अधिक जय किसान फसल ऋण माफी योजना में जिले की सब विधानसभा क्षेत्रों से सबसे अधिक ऋण माफी मुलताई विधानसभा में हो।
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई ने इस बड़े बोल की संवैधानिक समीक्षा में पाया कि, जिले में वास्तव में भेद भाव दिखाई देता है।
26 फरवरी 2019 को जिले में 30 हजार 418 खातेदारों के 118 लाख 500 करोड़ की रिपोर्ट है। जिले में सबसे अधिक मुलताई खातेदार 8हजार 302 राशि 38 करोड़ 275 लाख सबसे कम चिचोली खातेदार 1हजार 744 के 3 करोड़ 895 लाख भारी अंतर है। बाकी 8 विकास की रिपोर्ट है। 10 में से 2 विकास खण्ड की जानकारी नही है।
मंत्री जी ने अपनी संवैधानिक शपथ में न राग न द्ववेश नियम कायदों को ताक पर। इसका असर लोकसभा चुनाव ओर दिखाई दे सकता है। मुलताई विधान सभा से हट करके भी कांग्रेस को वोट लगेंगे। आगे बढे बोल वाला वीडियो देखो। ग्रामीण मीडिया की संवैधानिक रिपोर्ट।
 www.graminmedia.com

रविवार, 24 फ़रवरी 2019

छिंदवाड़ा की ग्रामीण महिलाओं ने ग्रामीण मीडिया सेंटर देखा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई का अवलोकन,छिंदवाड़ा की महिला बहनों ने किया देखे वीडियो। खेती को लाभ का रोजगार एवं ग्रामीण मीडिया सेण्टर से जुड़े समय के साथ चले।
www.graminmedia.com

शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2019

ग्राम चिचण्डा के स्कूल परिसर से अतिक्रमण हटाए ज्ञापन दिया

ग्रामीण मीडिया संवाददात

ग्राम चिचण्डा के स्कूल परिसर में अवैध अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने जनपद पंचायत प्रभात पटट्न पहुँच करके सीईओ को ज्ञापन सौपा। मांग की अतिक्रमण हटाए। स्कूल परिसर की भूमि पर है।
 www.graminmedia.com

खबर का असर डॉक्टर ईलाज के ग्राम बरई पहुँच मरीजो का ईलाज किया

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


खबर का असर ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई ने ग्राम बरई में 200 बरातियों की दूषित भोजन से तबियत खराब की सूचना प्रकाशित की उसके बाद स्थानीय प्रशासन को जानकारी हुई। देर से ही सही गाँव मे आरोग्य केंद्र में ईलाज हुआ। मोबाईल पर ग्रामीणों ने धन्यवाद दिया। स्थिति काबू में मुलताई में भी सूचना आई थी। 7 से 8 लोग विधयाक निवास के पास भी बीमार थे।
www.graminmedia.com

बड़ी खबर मुलताई में शादी समारोह में 200 लोग दूषित भोजन से बीमार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता देखे वीडियो

बड़ी खबर ग्राम बरई (मुलताई विकास खण्ड) में एक शादी समाहरो में भोजन के 12 घण्टे बाद ग्राम के लगभग 200 बारातियों को उल्टी,दस्त, चक्कर औऱ हड्डियों में दर्द की शिकायत । गम्भीर बीमार बैतूल,पाडर औऱ पाडुरना में भर्ती है। शादी समाहरो मुलताई में जश्ने लान में था बरात ग्राम बरई से मुलताई मारोती पवाँर के यहां आई थी।
ग्रामीण की सूचना पर ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई ने तत्काल बरई पहुच करके बीमारों से भेंट की सुने मरीजो से विडियो देखे।
www.graminmedia.com

जिले के प्रमुख समाचार 22/02

ग्रामीण मीडिया संवाददाता | जिला बैतूल 


मुलताई 
खंभे पर लाइन सुधारते समय लाइनमैन गिरा, मौत  
मुलताई 
मुलताई | प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम खेड़ीरामोसी में गुरुवार को बिजली के खंभे पर सर्विस लाइन सुधार रहा लाइनमैन की नीचे गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर बिजली कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे। विद्युत वितरण केंद्र प्रभातपट्टन में कार्यरत शिवपाल यादव (55) निवासी प्रभातपट्टन अन्य बिजलीकर्मी योगेश झरबड़े, सुधीर महाजन के साथ सुबह खेड़ीरामोसी में एक उपभोक्ता की सर्विस लाइन सुधारने गए थे। इस दौरान शिवपाल यादव खंभे पर चढ़कर काम कर रहे थे, अचानक नीचे गिर गए। घायल हुए शिवपाल साथी उपचार के लिए प्रभातपट्टन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कंपनी के कनिष्ठ यंत्री वीरेंद्र मरावी ने बताया बिजली बंद कर शिवपाल यादव खंभे पर चढ़कर काम कर रहा था। खंभे से गिरने से उसकी मौत हुई है। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। 






लकड़ी माफिया 1 हजार में खरीदते हैं हरेभरे पेड़, 4 हजार में बिकती है एक ट्राॅली लकड़ी  क्षेत्र में पेड़ों की अवैध कटाई का काम चल रहा जोरों पर

क्षेत्र में छिंदवाड़ा और सिवनी के लकड़ी माफिया पूरी सक्रिय हैं। खेतों में पहुंचकर किसानों से औने-पौने दामों पर हरेभरे पेड़ का सौदा कर कटाई कर रहे हैं। सबसे अधिक पेड़ प्रभातपट्टन और मोरखा ब्लॉक के गांवों में कट रहे हैं। पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मोरखा, खेड़लीबाजार, बांगा, कुजबा, डुडरिया, बिसखान सहित आसपास गांवों में बड़ी संख्या में बबूल प्रजाति के पेड़ों की कटाई हो रही है। कटाई के बाद लकड़ियों को एक जगह जमा कर ट्रैक्टर-ट्राॅली और ट्रकों में भरकर ले जाया जा रहा है। एक ट्राॅली लकड़ी 4 हजार रुपए में बेची जा रही है। एक पेड़ से दो से तीन ट्राॅली लकड़ी निकलती है। लकड़ी माफिया पेड़ का आकार देखकर किसानों से सौदा करते हैं। एक पेड़ की अधिकतम कीमत एक हजार रुपए देकर कटाई करते हैं। 

यहां लगा है अवैध लकड़ियों का ढेर 
मोरखा से तरोड़ा की ओर जाने वाले कच्चे मार्ग के किनारे चार किसानों के खेतों में 3 से 4 ट्रक लकड़ियां रखी हुई हैं। खेड़लीबाजार से कुजबा, मोरखा जाने वाले मार्ग से दक्षिण दिशा की ओर खेतों में, खेड़लीबाजार में स्थित पेट्रोल पंप के पीछे जाने वाले मार्ग पर खेतों में जगह-जगह अवैध रूप से काटी गई लकड़ियां रखी हुई हैं। 
बिना अनुमति के कट रहे पेड़ 
किसानों के खेतों में लगे बबूल सहित अन्य पेड़ों की कटाई के लिए नियमानुसार अनुमति लेना जरूरी है। इसके बाद भी किसान अनुमति लेने की बजाय चोरी-छिपे पेड़ों को बेचकर कटाई करवा रहे हैं। किसानों को पेड़ काटने के लिए ग्राम पंचायत के माध्यम से तहसीलदार से अनुमति लेना होता है। इसके बाद लकड़ी के परिवहन की अनुमति वन विभाग से लेना पड़ती है। 
मुलताई। किसानों के खेतों में लगे हरे पेड़ों की हो रही जोरों से कटाई। 
जांच के लिए भेजी टीम 
एसडीएम राजेश शाह ने बताया 10 दिन पहले पेड़ों की कटाई करने वालों पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था। इसके बाद पेड़ों की कटाई की शिकायत नहीं मिली थी। अब दोबारा शिकायत मिलने पर पटवारी को जांच के लिए भेजा है। 








बाइक दुर्घटना में युवक घायल 
मुलताई | प्रभातपट्टन मार्ग पर ग्राम नरखेड़ के पास बाइक दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी अन्नू पंवार अपने साथ नागराज के साथ बाइक से प्रभातपट्टन से मुलताई आ रहा था। मोड़ में बाइक अनियंत्रित होने से अन्नू और नागराज मार्ग पर गिर गए। जिससे अन्नू के पैर और सिर में चोट आई है। अन्नू को सरकारी अस्पताल में भर्ती किया है। 







शिविर से ट्राईसिकल चोरी 
मुलताई | ग्राम कामथ के सामुदायिक भवन में आयोजित अनुभाग स्तरीय दिव्यांग शिविर से एक ट्राईसिकल चोरी हो गई। ग्राम पंचायत पारड़सिंगा के दिव्यांग हितग्राही को ट्राईसिकल देने के लिए पंचायत सचिव और रोजगार सहायक के सुपुर्द की थी। पंचायत सचिव गोपीनाथ पंवार और रोजगार सहायक मनोज कुमार ने शिविर स्थल पर ट्राईसिकल खड़ी कर दी थी। वापस लौटे तो ट्राईसिकल नदारद थी। पंचायत सचिव ने थाने में शिकायत की है।





किसान ने नहीं लिया ऋण, फिर भी बंधक हो गई जमीन 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की प्रभातपट्टन शाखा से नांदकुड़ी के किसान ने ऋण नहीं लिया। इसके बाद भी राजस्व रिकार्ड में किसान की भूमि बैंक में बंधक होने की जानकारी दर्ज है। गुरुवार को किसान ने इस संबंध में कलेक्टर से शिकायत कर उसके स्वामित्व की भूमि पर ऋण लेने वाले का पता लगाकर कार्रवाई करने की मांग की है। 

रामदास मायवाड़ ने बताया उसके स्वामित्व की 7.5 एकड़ भूमि है। इस भूमि के खसरे की नकल लेने के लिए पहुंचा तो भूमि बंधक होने की जानकारी मिली। उसने इस संबंध में बैंक मैनेजर से जानकारी ली तो उसे संतोषजनक जवाब नहीं मिला। रामदास ने बताया उसने भूमि पर कभी भी ऋण नहीं लिया। इसके बाद भी बैंक में भूमि बंधक हो गई है। संभवत: फर्जी व्यक्ति ने उसकी भूमि को बंधक बनाकर ऋण लिया है। बैंक के मैनेजर अमर बाथम ने बताया किसान की शिकायत मिली है। जिसकी जांच की जा रही है।  






बिजली का तार टूटने से 6 ट्यूबवेल से पानी सप्लाई बंद, नगर में नहीं हुआ जलप्रदाय  रायआमला सब स्टेशन से जुड़ी लाइन का तार रात 11 बजे टूटा, 12 घंटे बाद सुधारा  

पेयजल व्यवस्था वर्तमान में ग्राम सांडिया के छह किसानों के ट्यूबवेल और चंदोरा डैम के डूब क्षेत्र के दो कुओं पर निर्भर है। बुधवार रात करीब 11 बजे 33 केवी लाइन का तार टूटने से बिजली सप्लाई बंद हो गई। 

जिससे ट्यूबवेल और कुएं का पानी नगर तक नहीं पहुंचा। पानी का संग्रहण नहीं होने से गुरुवार को नगर के सभी 15 वार्डों में जलप्रदाय नहीं हो पाया। नगर पालिका के जलस्रोत सूखने से जल संकट की स्थिति निर्मित हो रही है। इस स्थिति से निपटने के लिए नपा को ग्राम सांडिया के छह किसानों के ट्यूबवेल और चंदोरा डैम के डूब में स्थित दो कुओं से पानी लाना पड़ रहा है। नपा को अभी 9 लाख लीटर पानी मिल रहा है। जिसमें से 7 लाख 25 हजार लीटर पानी छह किसानों के ट्यूबवेल से प्राप्त हो रहा है। पर्याप्त पानी नहीं मिलने से दो दिन के अंतराल में जलप्रदाय हो रहा है। बुधवार रात 33 केवी लाइन का तार टूटने से सांडिया सहित अन्य गांवों में बिजली सप्लाई बंद हो गई। जिससे नगर में पानी नहीं पहुंचा। इस स्थिति में नगर के किसी भी वार्ड में जलप्रदाय नहीं हो पाया। 
क्षेत्र के कई गांवों में भी छाया रहा अंधेरा 
रात को सोनोली रोड के पास 33 केवी लाइन का तार टूट गया। जिससे सांडिया, सिरसावाड़ी, चंदोरा, ताईखेड़ा, रायआमला सहित अन्य एक दर्जन गांवों में अंधेरा छा गया। रात में बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने लाइन में फाल्ट खोजने का प्रयास किया, लेकिन फाल्ट नहीं मिला। जिससे रात में बिजली सप्लाई शुरू नहीं हो पाई। सुबह फाल्ट मिलने के बाद सुधार कार्य शुरू हुआ। सुबह 11 बजे बिजली सप्लाई शुरू हो पाई। 







दुनावा में बाइक की टक्कर से वृद्धा घायल
मुलताई| दुनावा में बाइक की टक्कर से बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। रमिया धुर्वे (80) कुएं से कपड़े धोकर घर वापस आ रही थी। रास्ते में अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे रमिया बाई के पैर और सिर में गंभीर चोट आई। सूचना पर डायल 100 से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल रैफर किया। 




बैतूल 
फिल्टर प्लांट की मुख्य पाइप लाइन फूटी, हजारों लीटर पानी सड़क पर बहा  विकास नगर में होता रहा रिसाव, नपा के अधिकारी बोले - बंद कर दी थी मोटर 
सड़क पर बहता हुआ पानी 



विकास नगर में सड़क निर्माण के दौरान की खुदाई से जगह-जगह मुख्य पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। इसमें आए दिन लीकेज सामने आ रहे हैं। बुधवार रात 2 बजे से सुबह तक बड़ी मात्रा में पानी सड़क पर बहता रहा। दरअसल एक जगह वॉल्व की जगह पर बड़ा लीकेज था। इससे कुछ समय से थोड़ा-थोड़ा पानी निकल रहा था लेकिन रात में तेजी से पानी बहा। सुबह जब क्षेत्रवासी उठे तो सड़कों पर लगातार पानी बहता मिला। हालांकि नपा के जलप्रदाय अधिकारियों का कहना था कि मोटर तो रात में पौने 2 बजे ही बंद कर दी थी। जो पानी बह रहा था वह पाइप लाइन में भरा और थमा हुआ पानी था। जलप्रदाय सुपरवाइजर राकेश चौरसिया ने बताया रात पौने दो बजे मोटर बंद कर दी थी। लीकेज की जगह से पाइप में थमा पानी निकल रहा था। ज्ञात हो कि फिल्टर प्लांट से काली चट्‌टान टंकी होते हुए मुख्य पाइप लाइन अन्य टंकियों तक जाती है। इसी में लीकेज है। एक महीने पहले भी रात 2 बजे अचानक विकास नगर पुल के समीप का ज्वाइंट खिसक गया था। पानी के फव्वारे समीप के फोटो स्टूडियो समेत अन्य घरों में घुसे थे। इससे काफी नुकसान हुआ था। इस जगह पर लगातार लीकेज सामने आ रहे हैं। 


फिल्टर प्लांट की मुख्य पाइप लाइन फूटी, हजारों लीटर पानी सड़क पर बहा  विकास नगर में होता रहा रिसाव, नपा के अधिकारी बोले - बंद कर दी थी मोटर  
सारनी। एबी टाइप में हो रही चोरी को रोकने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
 शहर की ऑफिसर्स कॉलोनी एबी टाइप में लगातार चोरियां होने से अब इंजीनियर्स परेशान हो गए हैं। विरोध में गुरुवार को पावर इंजीनियर्स एंड एम्पलाइज एसोसिएशन ने प्रदर्शन किया। चीफ इंजीनियर कार्यालय में प्रदर्शन के बाद एसीई एमएस सोलापुरकर को ज्ञापन सौंपा। चोरियों पर अंकुश लगाने की मांग भी की। 
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया एबी टाइप कॉलोनी के सुपर सी आवासों में असामाजिक तत्व लगातार चोरी कर रहे हैं। इसके अलावा टी एंड डी आवास खाले होने के कारण इन्हें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। सुपर सी आवास जो बीएचईएल को आवंटित थे वे भी खाली होते ही जर्जर हो गए। आवास खाली होने और असामाजिक तत्वाें की मौजूदगी के कारण कर्मचारी और उनके परिवार भयभीत रहते हैं। क्षेत्रीय सचिव जगदीश साहू ने बताया एबी टाइप होते हुए जो रोड पाथाखेड़ा से कनेक्ट किया है। उन्होंने कंपनी प्रबंधन से इसे बंद करने की मांग की। एडीशनी चीफ इंजीनियर श्री सोलापुरकर ने इस संबंध में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके अलावा चोरियां रोकने के लिए पुलिस और सुरक्षा विभाग को पत्र लिखने की बात कहीं है। 


 www.graminmedia.com

मुलताई एतिहासिक शेरगढ़ के किले पर संकट

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
शेरगढ़ के किले पर संकट के बादल वीडियो देखें

 मुलताई तहसील की एतिहासिक पौराणिक धरोवर ग्राम पंचायत बोरगांव शेर गढ़ में स्थित किले का ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई ने स्थल निरीक्षण में पाया कि, खसरा नम्बर 485,486औऱ 487 शासकीय भूमि 8.251 हेक्टर किले के नाम से दर्ज है। इसके नीचे की वर्धा नदी पर वर्धा जलाशय का काम हो रहा है। ऊपर पहाड़ी पर शेरगढ़ का किला है। 
डेम निर्माण एजेंसी ने उस पहाड़ी की भी खुदाई कर दी है। जिस के ऊपरी भाग पर किला है। ग्रामीणों ने बताया कि देवस्थान खोद दिया है। डेम भी जरूरी है और किले की सुरक्षा भी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विभाग को सूचना दी है। स्थल निरीक्षण के साथ सीमांकन करे।भविष्य में ये एक पिकनिक औऱ पर्यटन की दृष्टि से भी अच्छा स्थान बन सकता है।
 www.graminmedia.com

मुलताई आदिवासी युवा श्रमिक के मामले में 3 माह बाद भी कोई सुनवाई नही

ग्रामीण मीडिया संवाददाता  वीडियो देखें

ग्राम शेरगढ़ के 24 वर्षी आदिवासी युवा श्रमिक की विधुत करंट  मौत के मामले में 3 माह बाद भी 3 माह की उधारी में मौत की कीमत पर राहत राशि का 44 हजार 40 हजार का चेक , वह भी सशर्त समझौता ।
शासनस्तर से किसी प्रकार की राहत राशि नही दी गई।  पुलिस ने आज तक ठेकेदार पर कोई कार्यवाही नही किया। मामला विधुत पोल पर करेंट से मौत का था। ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई   का निवेदन है कि, अगर कोई दानदाता इस आदिवासी युवा के गरीब माता पिता को नगद में सहयोग करना चाहता है तो उसका स्वागत है। उनका ये एक मात्र कमाऊ पुत्र था। घर की हालत भी बहुत खराब है। माता पिता और दोनों छोटे भाई बहन के आज भी आंसू नही रुकते है। खास रिपोर्ट का वीडियो देखें ????
मुलताई पुलिस से निवेदन है कि दोषी ठेकेदार पर आपराधिक प्रकरण ओर नियमानुसार कार्यवाही कर।
www.graminmedia.com

गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019

मुलताई में मंत्री के गृह ग्राम के प्रमुख मार्ग पर एक हरे बड़े झाड़ के तने में आग

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

मुलताई से प्रभातपट्टन मार्ग पर हरे वृक्ष के तने में आग, मुलताई विधानसभा क्षेत्र में हरे वृक्षो पर भारी संकट। सड़क पर बड़ी दुर्घटना हो सकती है। मंत्री जी के गृह ग्राम की सड़क के हाल हरे झाड़ में लगी आग। प्रशासन घ्यान दे। PWD विभाग का झाड़ है। नरखेड़ ग्राम के पास।
www.graminmedia.com

आज की प्रमुख खबर 21 फरवरी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

मुलताई में ताप्ती महोत्सव 22 से 24 फरवरी तक



बैतूल, 21 फरवरी 2019
संस्कृति विभाग द्वारा 22 से 24 फरवरी तक जिले के मुलताई में ताप्ती महोत्सव मनाया जायेगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जयन्ती वर्ष के समारोह की श्रृंखला में यह महोत्सव रोज शाम 7 बजे से मुलताई के हाई स्कूल मैदान में शुरू होगा। समारोह में प्रवेश नि:शुल्क है।
महोत्सव में पहले दिन 22 फरवरी को नृत्य एवं गायन प्रस्तुतियाँ होंगी। डिण्डोरी के श्री दिनेश कुमार भार्वे, गुदुमबाजा सागर के श्री मनीष यादव, बरेदी मथुरा की सुश्री माधुरी शर्मा बृज नृत्य गीत और देवास के श्री कालूराम बामनिया कबीर गायन पेश करेंगे। दूसरे दिन 23 फरवरी को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में भोपाल की सुश्री अनु सपन, आगरा के श्री रामेन्द्र त्रिपाठी, बीकानेर के श्री रासबिहारी गौड़, उज्जैन के श्री दिनेश दिग्गज, अमरावती के श्री मनोज मद्रासी, छिन्दवाड़ा के श्री राजेन्द्र राही और जबलपुर के श्री मुकेश मनमौजी कविता पाठ करेंगे।
अंतिम दिन 24 फरवरी को सूफी संगीत संध्या में देश के प्रख्यात सूफी गायक श्री हंसराज हंस की प्रस्तुति से महोत्सव का समापन होगा।


लीची की व्यावसायिक खेती हेतु तकनीकी प्रशिक्षण 23 फरवरी को
बैतूल, 21 फरवरी 2019
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा जिले में लीची उत्पादन की संभावनाओं को देखते हुए जिले के कृषकों को लीची की व्यावसायिक खेती संबंधी तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए 23 फरवरी को राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र मुजफ्फरपुर बिहार के सहयोग से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अनुसंधान केन्द्र के तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा जिले के कृषकों को सही तकनीकी अनुशंसित करने हेतु जिले का भ्रमण कर निरीक्षण भी किया जाएगा। 
उप संचालक उद्यान डॉ. आशा उपवंशी वासेवार ने बताया कि जिले की जलवायु एवं मिट्टी लीची उत्पादन के लिए अनुकूल है, जिसे देखते हुए हाल ही में राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र मुजफ्फरपुर बिहार से जिले में लीची की खेती की संभावनाओं संबंधी मार्गदर्शन चाहा गया था। राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र द्वारा जिले में लीची की व्यावसायिक खेती की अनुशंसा की है एवं जिले के किसानों को लीची की खेती संबंधी तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु सहमति भी दी है, जिसे देखते हुए राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र के वैज्ञानिकों को जिले में तकनीकी मार्गदर्शन हेतु आमंत्रित किया गया है। 
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. एसडी पाण्डे एवं डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव 22 एवं 23 फरवरी 2019 को जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर रहेंगे। भ्रमण के प्रथम दिवस वैज्ञानिक विभागीय तकनीकी अधिकारियों के साथ जिले का भ्रमण कर पूर्व में रोपित लीची बगीचों का निरीक्षण कर लीची की व्यावसायिक खेती एवं पौध उत्पादन संबंधी चर्चा करेंगे। भ्रमण के द्वितीय दिवस वैज्ञानिक लीची रोपण हेतु इच्छुक जिले के कृषकों से चर्चा कर लीची की व्यावसायिक खेती संबंधित समस्त पहलुओं जैसे खेती करने की उन्नत तकनीकों, बगीचे की देखभाल तथा रखरखाव पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
लीची की व्यावसायिक खेती करने वाले इच्छुक कृषक 23 फरवरी को प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ लेना चाहते हैं तो वे प्रशिक्षण दिनांक के पूर्व संबंधित विकासखण्ड के उद्यानिकी कार्यालय में संपर्क कर अथवा कंपनी गार्डन स्थित जिला कार्यालय में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। 


जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला 23 फरवरी से 
बैतूल, 21 फरवरी 2019
किसानों को कृषि की उन्नत एवं आधुनिक तकनीक से अवगत कराने हेतु सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन प्रोग्राम आत्मा अंतर्गत जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला 23 फरवरी से 25 फरवरी तक कृषि विज्ञान केन्द्र बैतूलबाजार में आयोजित किया जाएगा। इस मेले में तकनीकी संगोष्ठी के माध्यम से वैज्ञानिकों द्वारा उन्नत तकनीकी की जानकारी कृषकों को दी जाएगी। कृषि के साथ ही उद्यानिकी, पशु पालन, मत्स्य पालन, रेशम पालन एवं कृषि अभियांत्रिकी से संबंधित तकनीकी जानकारी कृषकों को प्रदान की जाएगी।


सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त करने पंजीयन कराएं
बैतूल, 21 फरवरी 2019
मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद् बैतूल ने बताया कि परिषद् द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाए जाने की दृष्टि से सिलाई के माध्यम से रोजगार प्राप्ति हेतु सिलाई सेंटर कारगिल चौक के पास स्थित आश्रम स्थल पर प्रारंभ किया जा रहा है। इच्छुक युवतियां, जिन्हें सिलाई कार्य आता हो अथवा सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त किया जाना हो, वह नगर पालिका बैतूल के दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका कार्यालय (शिवाजी चौक के पास) में कार्यालयीन समय में प्रथम आएं-प्रथम पाएं हेतु संपर्क कर पंजीयन करा सकती है। 


किसानों को समर्थन मूल्य पर उपार्जित मूंग, उड़द और मूंगफली के भुगतान की व्यवस्था
किसानों से सहकारी समितियों से सम्पर्क करने का अनुरोध
बैतूल, 21 फरवरी 2019
खरीफ-2018 में प्राइस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत प्रदेश के 35 जिलों में मूंग, उड़द और मूंगफली का उपार्जन कर किसानों को राशि का भुगतान सहकारी समितियों के माध्यम से करवाया जा रहा है। प्रदेश में मूंग का 2129.52 मीट्रिक टन, उड़द का 351778.43 मीट्रिक टन और मूंगफली का 28485.14 मीट्रिक टन उपार्जन समितियों ने किया है। ई-उपार्जन पोर्टल के आधार पर भारत सरकार की समर्थन मूल्य योजना में 2028.77 मीट्रिक टन मूंग, 339185.52 मीट्रिक टन उड़द और 28324.37 मीट्रिक टन मूंगफली का उपार्जन किया गया है जो उपार्जित मात्रा का 97 प्रतिशत है।
प्रदेश में उपज का मूल्य समय पर देने की सुदृढ़ व्यवस्था का लाभ किसानों को मिल रहा है। ई-उपार्जन पोर्टल के आधार पर किसानों के लिये राशि के भुगतान की कार्यवाही विपणन संघ के जिला कार्यालयों के माध्यम से की गई है। मूंग के लिये 1415.17 लाख रूपये, उड़द के लिये 189943.91 लाख और मूंगफली के लिये 204791 लाख रूपये का भुगतान उपार्जन समितियों को किया गया है। शीघ्र ही किसानों के खाते में भुगतान सुनिश्चित किया जायेगा। कृषक बंधुओं से भी सहकारी समितियों से सम्पर्क कर अपनी उपज का मूल्य प्राप्त करने का आग्रह किया गया है।


मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के मुख्य आतिथ्य में होगी पंचायत प्रतिनिधि प्रशिक्षण एवं क्षमता वर्धन कार्यशाला
बैतूल, 21 फरवरी 2019
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के मुख्य आतिथ्य में 23 फरवरी को भेल के दशहरा मैदान में राष्ट्रीय ग्राम-स्वराज योजना में पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण एवं क्षमता वर्धन कार्यशाला होगी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल कार्यशाला की अध्यक्षता करेंगे। कार्यशाला में पंचायत राज की बारीकियों और कार्य प्रक्रिया के विषय में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रीमती गौरी सिंह ने कार्यशाला की तैयारियों की समीक्षा में यह जानकारी दी।
कार्यशाला में भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, उप सरपंच, पंच, प्रदेश की जिला पंचायतों और जनपद पंचायतों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सम्मिलित होंगे। ग्राम पंचायतों में ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत कार्यरत स्व-सहायता समूह के अध्यक्ष एवं सचिव भी सम्मिलित होंगे। कार्यशाला स्थल पर पंचायत राज विकास यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी। संचालक पंचायत राज और सी.ई.ओ. मनरेगा द्वारा प्रशिक्षण का माड्यूल और मटेरियल उपलब्ध कराया जायेगा। कार्यशाला में लगभग 20 हजार पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मिलित होने की संभावना है।
कार्यशाला में ग्राम पंचायत विकास योजना, आदर्श ग्राम पंचायत एवं नवाचार पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन भी किया जायेगा। सामुदायिक कार्यक्रम के विषय में भी जानकारी दी जाएगी। प्रदेश में यह दूसरी प्रशिक्षण कार्यशाला है। इससे पूर्व धार जिले में इस तरह का प्रशिक्षण किया जा चुका है।


जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत 22 फरवरी से किसानों के ऋण खातों में जमा होगी राशि
तहसील स्तर पर सम्मेलन आयोजित कर किसानों को दिए जाएंगे फसल कर्ज माफी पत्र एवं किसान सम्मान पत्र
बैतूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ किसानों को फसल कर्ज माफी पत्र एवं किसान सम्मान पत्र वितरित करेंगे
बैतूल, 21 फरवरी 2019
जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत 22 फरवरी से लाभान्वित किसानों के ऋण खातों में राशि जमा करने का कार्य प्रारंभ होगा। जिले में प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर सम्मेलन आयोजित कर किसानों को सम्मान पत्र एवं फसल कर्ज माफी पत्र प्रदान किए जाएंगे। 28 फरवरी को बैतूल में आयोजित किसान सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र एवं किसान सम्मान पत्र वितरित करेंगे।
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने बताया कि तहसील स्तर पर 26 फरवरी को  घोड़ाडोंगरी में राठौर मैरिज लॉन एवं आठनेर में पुलिस ग्राउण्ड पर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 27 फरवरी को शाहपुर में जनपद पंचायत परिसर, मुलताई में कृषि उपज मंडी एवं भीमपुर में पुलिस ग्राउण्ड में सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। बैतूल में 28 फरवरी को पुलिस ग्राउण्ड में सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। एक मार्च को चिचोली में आजाद ग्राउण्ड, आमला में भवानी लॉन, भैंसदेही में सिटी ग्राउण्ड एवं प्रभातपट्टन में बीटीआई खेल मैदान पर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। 
इन सम्मेलनों में जनप्रतिनिधियों द्वारा किसानों को फसल कर्ज माफी पत्र एवं किसान सम्मान पत्र वितरित किए जाएंगे। 




भैंसदेही में दिव्यांग परीक्षण शिविर आयोजित
बैतूल, 21 फरवरी 2019
दिव्यांगजनों को उपकरण प्रदाय करने हेतु विकासखण्ड स्तर पर सभी प्रकार के दिव्यांगजनों की आवश्यकता का आंकलन करने एवं आवश्यक सहायक उपकरण के चिन्हांकन करने हेतु एडिप योजनांतर्गत जनपद स्तर पर 21 फरवरी को मंगल भवन भैंसदेही में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां उपस्थित होने वाले दिव्यांगों की सहूलियत का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने शिविर में आए दिव्यांगों से चर्चा भी की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिविर में जनपद पंचायत भैंसदेही, आठनेर, भीमपुर एवं नगर परिषद् भैंसदेही एवं आठनेर से आए 288 अस्थि बाधित, 58 दृष्टि बाधित, 17 श्रवण बाधित, 28 मूक बधिर (नाक, कान, गला), 39 मानसिक एवं बहु विकलांग 8, कुल 508 दिव्यांगों का परीक्षण किया गया। शिविर में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. रजनीश शर्मा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एके पाण्डे, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉ. अंसारी एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप पाटिल द्वारा दिव्यांगों का परीक्षण किया गया। 
निर्माणाधीन डे-केयर सेंटर का निरीक्षण
भैंसदेही में नगरीय निकाय द्वारा निर्माण किए जा रहे डे-केयर सेंटर का भी कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े द्वारा अवलोकन किया गया। इस दौरान अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री राकेश मरकाम मौजूद थे।
समाचार क्रमांक/131/345/02/2019

स्वीप गतिविधियों के संचालन हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
बैतूल, 21 फरवरी 2019
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले के विधानसभा क्षेत्रों में स्वीप गतिविधियों के लिए विधानसभा क्षेत्रवार एवं जनपद स्तर पर नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा स्तर पर विधानसभा क्षेत्र 129-मुलताई के लिए सीईओ जनपद पंचायत मुलताई श्री अभिषेक गुप्ता नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुलताई श्री एनआर महस्की सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 130-आमला के लिए सीईओ जनपद पंचायत आमला श्री प्रवीण इवने नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमला श्री बसंत निमजे सहायक नोडल अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र 131-बैतूल के लिए सीईओ जनपद पंचायत बैतूल श्री पी. छलोत्रे नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल श्री राकेश दीक्षित सहायक नोडल अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र 132-घोड़ाडोंगरी के लिए सीईओ जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी श्री दानिश खान नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोड़ाडोंगरी श्री बसंत यादव सहायक नोडल अधिकारी तथा विधानसभा क्षेत्र 131-भैंसदेही के लिए सीईओ जनपद पंचायत भैंसदेही श्री एनएस रघुवंशी नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैंसदेही श्री केएल खरे सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
जनपद स्तर हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु विकासखण्डों में स्वीप गतिविधियों के व्यवस्थित संचालन हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। विकासखण्ड आमला के लिए सीईओ जनपद पंचायत आमला श्री प्रवीण इवने नोडल अधिकारी एवं बीईओ आमला श्री एसडी बरखड़े सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। इसी तरह विकासखण्ड आठनेर के लिए सीईओ जनपद पंचायत आठनेर श्री आरएस कुशवाह नोडल अधिकारी एवं बीईओ आठनेर डॉ. आरपी गिहारे सहायक नोडल अधिकारी, विकासखण्ड बैतूल हेतु सीईओ जनपद पंचायत बैतूल श्री पी. छलोत्रे नोडल अधिकारी एवं बीईओ बैतूल श्री एनएल आठोले सहायक नोडल अधिकारी, विकासखण्ड भैंसदेही के लिए सीईओ जनपद पंचायत भैंसदेही श्री एनएस रघुवंशी नोडल अधिकारी एवं बीईओ भैंसदेही श्री जीसी सिंह सहायक नोडल अधिकारी, विकासखण्ड भीमपुर के लिए सीईओ जनपद पंचायत भीमपुर श्री हेमेन्द्र गोविल नोडल अधिकारी एवं बीईओ एमडी डहरवाल सहायक नोडल अधिकारी, विकासखण्ड चिचोली के लिए सीईओ जनपद पंचायत चिचोली श्री एचएन शर्मा एवं बीईओ चिचोली श्री आईडी बोडख़े सहायक नोडल अधिकारी, विकासखण्ड घोड़ाडोंगरी के लिए सीईओ जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी श्री दानिश खान नोडल अधिकारी एवं बीईओ श्री आरजी गाजरे सहायक नोडल अधिकारी, विकासखण्ड मुलताई के लिए सीईओ जनपद पंचायत मुलताई श्री अभिषेक गुप्ता नोडल अधिकारी एवं बीईओ मुलताई श्री केआर बोबड़े सहायक नोडल अधिकारी, विकासखण्ड प्रभातपट्टन के लिए सीईओ जनपद पंचायत प्रभातपट्टन श्री गिरिराज शर्मा नोडल अधिकारी एवं बीईओ प्रभातपट्टन श्री डब्ल्यूआर वाघमारे सहायक नोडल अधिकारी तथा विकासखण्ड शाहपुर के लिए सीईओ जनपद पंचायत शाहपुर श्री सतीशचन्द्र अग्रवाल एवं बीईओ शाहपुर श्री डीके शर्मा सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
समाचार क्रमांक/132/346/02/2019

विशेष शिविरों का आयोजन 2 एवं 3 मार्च को
बैतूल, 21 फरवरी 2019
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने बताया कि जिन विद्यार्थियों की आयु 01 जनवरी 2019 की स्थिति में 18 वर्ष हो चुकी है एवं मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ पाया है या ऐसे व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है या उनका मतदाता परिचय पत्र नहीं बना है, ऐसे समस्त मतदाताओं के लिए 02 एवं 03 मार्च 2019 को समस्त मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। 


प्रेरणा स्थल कार्यक्रम स्थगित
बैतूल, 21 फरवरी 2019
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री अमरनाथ सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 फरवरी 2019 को जबलपुर में श्री रघुनाथ शाह एवं श्री शंकर शाह प्रेरणा स्थल कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। 



रेरा प्राधिकरण को अपंजीकृत, प्रोजेक्ट/कालोनी निर्माण की जानकारी दें: श्री अन्टोनी डिसा
परियोजना की जानकारी देने वाले को मिलेगा एक हजार रूपये का पुरस्कार 
बैतूल, 21 फरवरी 2019
भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) द्वारा रियल स्टेट के क्षेत्र में रेरा में अपंजीकृत अपूर्ण या प्रगतिरत् परियोजनाओं के बारे में जानकारी हासिल करने के उद्देश्य से एक पुरस्कार योजना प्रारम्भ की गयी है। रेरा एक्ट के प्रचार-प्रसार के संबंध में छिदवाड़ा प्रवास पर आये रेरा अथॉरिटी के चेयरमेन श्री अन्टोनी डिसा ने यह जानकारी देते हुये बताया कि पुरस्कार योजना के अंतर्गत यदि कोई भी व्यक्ति रेरा में अपंजीकृत किसी अपूर्ण परियोजना की जानकारी प्राधिकरण को उपलब्ध कराता है तो उसे एक हजार रूपये का पुरस्कार प्रदान किया जावेगा। उन्होंने बताया कि रेरा एक्ट के 01 मई 2017 को लागू होने के पश्चात् रियल स्टेट के क्षेत्र में सभी तरह की अपूर्ण प्रगतिरत् व नई परियोजनाओं जिनमें रहवासी कालोनी, शॉपिंग काम्पलेक्स शामिल है का रेरा में पंजीयन कराया जाना अनिवार्य हो चुका है। योजना की वैधता 31 मार्च 2019 तक रहेगी।
उल्लेखनीय है कि अभी तक रेरा प्राधिकरण में छिदंवाड़ा जिले में 65 परियोजनाओं का पंजीयन कराया गया है। रेरा प्राधिकरण द्वारा छिंदवाड़ा में आयोजित सेमिनार में इस विषय की जानकारी प्राप्त हुई कि जिले में अभी भी कुछ प्रगतिरत् परियोजनाएं ऐसी हो सकती है जो रेरा में पंजीकृत न हो जिन की पहचान के लिये ही यह योजना प्रारम्भ की गयी है।
किसी परियोजनाओं के रेरा प्राधिकरण में अपूर्ण होने की जानकारी को प्राधिकरण के साथ वॉटस एप नम्बर 8989880123 पर प्रेषित किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त इसे secretaryrera@mp.gov.in पर मेल के माध्यम से भेजा जा सकता है तथा इसे प्राधिकरण के कार्यालय में सचिव रेरा भवन मेन रोड नम्बर 01 भोपाल 462016 को संबोधित करते हुए पंजीकृत डाक के माध्यम से भी भेजा जा सकता है। योजना के अंतर्गत किसी परियोजना के रेरा में अपंजीकृत होने से संबंधित जानकारी को तभी वैध और विचार योग्य माना जायेगा जब इसमें बिल्डर/संप्रवर्तक का नाम उसका पता और संपर्क विवरण भूमि का विवरण जहां ऐसी परियोजना स्थित हैं के साथ-साथ परियोजना स्थल के कुछ फोटोग्राफ भी शामिल हो।
जहां किसी अपूर्ण परियोजना के संबंध में प्रेषित जानकारी के परिक्षण उपरांत उस परियोजना के रेरा प्राधिकरण में पंजीयन नहीं होने की पुष्टि होती है वहां ऐसे प्रतिभागी को एक हजार रूपये के पुरूस्कार की पात्रता होगी। इसके अतिरिक्त  प्रति 3 माह में एक प्रतिभागी का चयन लकी ड्रा के माध्यम से भी किया जायेगा।  जिसके विजेता को राशि 10 हजार रूपए पृथक से प्रदान की जावेगी। 
भू-संपदा परियोजनाओं को प्रोत्साहन देने व आवंटीयों के अधिकारों की प्रतिरक्षा करने हेतु रेरा एक्ट लागू किया गया है जिसके अंतर्गत ऐसी परियोजनाओं का रेरा में पंजीयन कराया जाना आवष्यक है। प्रदेश की सभी परियोजनाओं को रेरा में पंजीकृत करने के लिये भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण दृढ़ संकल्पित है।




आमला में स्वास्थ्य शिविर आयोजित
बैतूल, 21 फरवरी 2019
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण कुमार शर्मा ने बताया कि आयुष्मान भारत मध्यप्रदेश निरामयम् के अंतर्गत 21 फरवरी को विकासखण्ड आमला में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में खंड चिकित्सा अधिकारी एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. बीपी चौरिया, डॉ. अशोक नरवरे, डॉ. शैलेंद्र चौरे, डॉ. डीके सोनी, डॉ. भावना नागले द्वारा 267 हितग्राहियों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें 162 महिला एवं 105 पुरुष सम्मिलित रहे। इनमें से 34 गंभीर मरीजों को उच्च स्वास्थ्य संस्था में इलाज हेतु रेफर किया गया। शिविर में जिला को-ऑर्डिनेटर श्री सुदीप मायकी उपस्थित रहे। 
डॉ. अरूण कुमार शर्मा ने बताया कि 22 फरवरी को विकासखण्ड मुलताई, 23 फरवरी को विकासखण्ड प्रभातपट्टन तथा 27 फरवरी को जिला स्तरीय शिविर बैतूल में आयोजित किया जाएगा। 



देश हित और नागरिकों की सुविधाओं के लिए नई संचार नीति लागू
जिला कलेक्टर लायसेंस देने के लिए अधिकृत 
16 फरवरी को जबलपुर में हुई मंत्री-मंडल की बैठक में हुआ नीति का अनुमोदन
बैतूल, 21 फरवरी 2019
राज्य शासन ने प्रदेश के नागरिकों को बेहतर संचार सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए नई संचार नीति बनाई है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की अध्यक्षता में विगत 16 फरवरी को जबलपुर में हुई मंत्री-मंडल की बैठक में नीति का अनुमोदन किया गया। यह नीति 2023 तक अथवा नई नीति की घोषणा होने तक लागू रहेगी। राज्य सरकार द्वारा आईटी के लिए गठित शीर्ष समिति इस नीति में संशोधन या वृद्धि करने के लिए अधिकृत होगी।
इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर मध्यप्रदेश 2019 वायर लाइन या वायर लेस आधारित वाइस या डेटा एक्सिस सेवाएँ प्रदान करने के लिए बुनियादी ढाँचे की स्थापना नीति समाज और अर्थव्यवस्था के विकास के लिए संचार की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर पूरे राज्य में मजबूत, सुरक्षित, उच्च गुणवत्ता और निर्बाध दूरसंचार बुनियादी ढाँचे की स्थापना करेगी। जिलों में इस नीति के क्रियान्वयन के लिए लायसेंसिंग प्राधिकरण जिला कलेक्टर एकल खिडक़ी के रूप में कार्य करेंगे। वे भूमिगत, ओवर-ग्राउण्ड कार्य के लिए केन्द्र या राज्य सरकार या किसी अन्य एजेन्सियों की निजी संपत्ति पर लायसेंस देने के लिए अधिकृत होंगे।
नई नीति का उद्देश्य प्रदेश में संचार सुविधाओं के बुनियादी ढाँचे के नियोजित विकास और विस्तार को सुनिश्चित करना होगा। प्रदेश के सभी हिस्सों में टेली-डेंसिटी और इंटरनेट का उपयोग बढ़ाया जाएगा। नागरिकों और संगठनों को सस्ती, विश्वसनीय, उच्च गति और माँग आधारित वाइस और डेटा एक्सेस सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी। नई नीति से दूरसंचार अवसंरचना स्थापित करने की इच्छुक संस्थाओं को अनुमति और अनुमोदन प्रदान करने के लिए सरल और पारदर्शी ढाँचा स्थापित होगा।
नई नीति के प्रावधान मध्यप्रदेश में पूर्व से लागू 2013 की 4जी ब्रॉडबेंड वायर लाइन और वायर लेस एक्सेस सेवाएँ प्रदान करने की नीति के स्थान पर लागू होंगे। वायर लाइन और वायर लेस आधारित डेटा या वाइस एक्सेस सेवाएँ प्रदान करने के लिए जो कम्पनियाँ काम करेंगी, उनके पास दूरसंचार विभाग भारत सरकार द्वारा जारी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदाता कम्पनी के रूप में काम करने के लिए लायसेंस होना अनिवार्य होग।
नीति में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रावधान के अनुसार किसी भी संरचना के निर्माण के लिए लायसेंस धारित कम्पनी के पास पूर्व निर्मित संरचना, शेल्टर, केबल, डक्ट और आवश्यक उपकरण जो वायर लाइन, वायर लेस आधारित वाइस और डेटा एक्सेस सेवाएँ प्रदान करने के लिए सेटअप स्थापित करने का अनुभव आवश्यक है। कंपनी के पास सेवा प्रदाता (टीएसपी), इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदाता, (आईपी) इंटरनेट सेवा प्रदाता (आईएसपी) और इसमें जनरेटर सौर पेनल जैसे सहायक उपकरण होना जरूरी है।
नई नीति के अनुसार किए जाने वाले कार्य की एन.ओ.सी. न दिये जाने की स्थिति में लायसेंस देने के लिए अधिकृत एजेंसी को स्पष्ट कारणों का उल्लेख करना होगा। जैसे किसी भूमि पर कोई परियोजना भवन निर्माण का उपयोग प्रस्तावित है और उस पर बुनियादी ढाँचे की स्थापना से उसके क्रियान्वयन में कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा हो। जहाँ पर बुनियादी ढाँचे की स्थापना की जा रही है उसके पास की सडक़ पर अगर हाइटेंशन लाइन स्थापित किया जाना है और उसकी स्थापना से वाहन चलाने वाले लोगों की दुर्घटना होने की संभावना हो। एनोसी देने से इंकार करने के मामले में लायसेंस देने के लिए अधिकृत अधिकारी को अपनी रिपोर्ट में आवश्यक दस्तावेजों के साथ साक्ष्य रखकर कारण बताना होगा।
नई नीति में लायसेंस उन कम्पनियों के लिए पूरी अवधि के लिए मान्य होगा जिन्हें दूरसंचार विभाग भारत सरकार ने आइएसपी, टीएसपी, आइपी का वैध लायसेंस जारी किया हो और जो श्रेणी एक कम्पनी हो, जिसका दूरसंचार विभाग भारत सरकार में वैध पंजीकरण हो। किसी भी कम्पनी को दिया गया लायसेंस अहस्तांतरणीय होगा।
लायसेंस के नवीनीकरण के लिए संबंधित कम्पनी को अपना आवेदन देकर जरूरी दस्तावेज और प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा जो भी शुल्क समय-समय पर तय किया जायेगा। उसका भुगतान लायसेंस प्राप्त करने वाली कम्पनी को करना होगा।
नई नीति में इंफ्रास्ट्रक्चर सेटअप को अस्थाई संरचनाओं के रूप में सार्वजनिक सुविधा के रूप में माना गया है। इसलिए इसमें मध्यप्रदेश भूमि विकास नियम 2012 के प्रावधान लागू नहीं होंगे। बुनियादी ढाँचे के विकास में संबंधित स्थानीय निकायों द्वारा लिए जाने वाले संपत्ति कर से छूट दी जाएगी।
 www.graminmedia.com

खबर का असर वर्धा मध्यम परियोजना में विशेष ग्राम सभा का आयोजन

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

खबर का असर वर्धा जलाशय मध्यम परियोजना में किसानों की मांग पर विशेष ग्राम सभा मे किसानों समस्याओं पर सुनवाई हुई। सिंचित औऱ असिंचित, मुआवजा राशि,डूब का रकबा आदि ।
आज ग्राम पंचायत बोरगांव शेरगढ़ में विशेष ग्राम सभा मे नायब तहसीलदार,आरआई, पटवारी,सिचाई विभाग के अधिकारी और डेम निर्माण मे जिन किसानों की भूमि डूब में जा रही हैं। सब हाजिर हुए। सुनवाई हुई। किसानों की मांग है कि, उनको उचित मुआवजा समय अवधि में दो। किसानों को न्याय दो।
www.graminmedia.com

बुधवार, 20 फ़रवरी 2019

20 फरवरी 2019 के बैतूल जिले के समाचार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 
खाद्य कारोबार से जुड़े विक्रेता लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन प्राप्त करने आवेदन करें
लाइसेंस पंजीकृत करने हेतु शिविरों का आयोजन होगा
बैतूल, 20 फरवरी 2019
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन मप्र के निर्देशानुसार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के समस्त खाद्य पदार्थ के कारोबर से जुड़े विक्रेताओं, निर्माताओं, थोक, फुटकर, फेरीवाले, केटरिंग, ट्रांसपोर्टर्स, फूड प्रोडक्ट्स विक्रय करने वाले मेडिकल स्टोर्स, राशन दुकान, मध्यान्ह भोजन तैयार करने वाले स्व सहायता समूह, अस्पताल, स्कूल, कॉलेजों में संचालित कैन्टीन, शासकीय छात्रावासों में संचालित कैन्टीन, शासकीय एवं अशासकीय व निजी वेयरहाउस, राइस मिल (कस्टम मिलिंग एवं प्राइवेट दोनों), मदिरा दुकानें, दूध विक्रेता, डेयरी, चाय पान दुकान, फल एवं सब्जी व अंडे विके्रेता, हाट बाजार में खाद्य कारोबार करने वाले आदि को सूचित किया गया है कि वे तत्काल अपने निकटतम एमपी ऑनलाइन के कियोस्क सेंटर से खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अपने लाइसेंस अथवा रजिस्ट्रेशन प्राप्त करने हेतु आवेदन करें, संबंधित दस्तावेज कार्यालय में जमा करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि जारी लाइसेंस/रजिस्टे्रशन खाद्य कारोबारकर्ता को उसके रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर उपलब्ध हो जाएगा। 
सभी खाद्य कारोबारकर्ताओं को समझाईश दी गई है कि वे अपने खाद्य कारोबार का लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन प्राप्त करने के लिए अतिशीघ्र आवेदन करें। साथ ही जिन खाद्य कारोबारकर्ताओं ने पूर्व में लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन प्राप्त किया हो, वे अपने परिसर में लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन चस्पा करना सुनिश्चित करें और यदि लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन की अवासन तिथि निकल चुकी है तो नए लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन करना सुनिश्चित करें। बिना लाइसेंस के खाद्य कारोबार करते पाए जाने पर छ: माह तक कारावास एवं एक लाख तक का जुर्माना एवं बिना रजिस्ट्रेशन पर 2 लाख तक का जुर्माना हो सकता है। खाद्य कारोबारकर्ताओं की सुविधा हेतु जिले के विभिन्न स्थानों पर लाइसेंस/पंजीयन हेतु शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें खाद्य कारोबारकर्ता आईडी प्रूफ एवं फोटो के साथ एवं निर्धारित शुल्क का भुगतान कर आवेदन कर सकते हैं। ये शिविर 25 फरवरी को चोपना, 26 फरवरी को चिचोली, 27 फरवरी को कालीमाई/सारनी, 28 फरवरी को मुलताई, 01 मार्च को खेड़ीसांवलीगढ़, 02 मार्च को प्रभातपट्टन एवं 03 मार्च को बैतूल में आयोजित किए जाएंगे।
आवश्यक जानकारी हेतु उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं अथवा विभाग की साइट fssai.gov.in पर सर्च कर सकते हैं। समस्त खाद्य कारोबारकर्ता खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 का पालन करें।
समाचार क्रमांक/115/329/02/2019

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति गठित 
बैतूल, 20 फरवरी 2019
जय किसान फसल ऋण माफी योजना के जिले में प्रभावी क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण के लिए जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति गठित की गई है। समिति में जिले के प्रभारी मंत्री एवं पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े उपाध्यक्ष होंगे। प्रभारी मंत्री द्वारा नामांकित चार सदस्य श्री शिवचरण साहू गेहूंबारसा प्रभातपट्टन, श्री वेदराव पटेल मिलानपुर बैतूल, श्री दिनेश नागले सिमोरी भैंसदेही, श्री कैलाश पाटनकर कुण्डी शाहपुर सदस्य होंगे। इसके अलावा अतिरिक्त कलेक्टर (राजस्व), मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सदस्य, उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास संयोजक, उप संचालक उद्यानिकी, उपायुक्त सहकारिता, अधीक्षक भू-अभिलेख, जिला सूचना अधिकारी (एनआईसी), जिला विकास प्रबंधक (नाबार्ड) सदस्य, लीड बैंक अधिकारी सह संयोजक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित व सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सदस्य बनाए गए हैं। 
दुर्घटना में मृत बैंक कर्मियों को सहकारी बैंक द्वारा आर्थिक सहायता दी गई
बैतूल, 20 फरवरी 2019
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एके हरसोला ने बताया कि 18 फरवरी को बैतूल-नागपुर हाईवे पर सडक़ दुर्घटना में मृत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के दो कर्मचारियों श्री नान्हूसिंह उइके एवं श्री धनराज कोड़ले के परिजनों को बैंक द्वारा एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
दुर्घटना में मृत स्व. श्री धनराज कोड़ले के परिजनों को बैंक अध्यक्ष श्री विनय भावसार एवं उपायुकत सहकारिता श्री अशोक शुक्ला एवं बैंक के अधिकारियों द्वारा उनके निवास ग्राम रोंढा जाकर उक्त राशि प्रदान की गई। स्व. श्री नान्हूसिंह उइके के परिजनों को बैंक के सीईओ एवं बैंक के अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा उनके पैतृक निवास चिचढाना भैंसदेही जाकर राशि प्रदान की गई। 

कलेक्टर समाचारने निर्माणाधीन बांध स्थलों का निरीक्षण किया
कार्य में शीघ्रता लाने के निर्देश
बैतूल, 20 फरवरी 2019
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने बुधवार को जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ जिले में निर्मित होने वाले घोघरी, निरगुड़ एवं पूर्णा बांध क्षेत्र का निरीक्षण किया। इसके अलावा पारसडोह बांध क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन सिंचाईं परियोजनाओं के कार्य में तेजी लाने के अधिकारियों को निर्देश दिए। 
इस दौरान कलेक्टर श्री पिथोड़े ने ग्रामीणों से चर्चा कर भू-अर्जन से मिलने वाले मुआवजे की राशि का सदुपयोग करने की समझाईश दी। साथ ही अधिकारियों से कहा कि जहां धारा 19 के तहत भू-अर्जन की कार्रवाई लंबित है, वहां शीघ्रता से कार्रवाई की जाए। पूर्णा बांध क्षेत्र के भ्रमण के दौरान यहां आ रही सडक़ निर्माण की समस्या के संबंध में उन्होंने ग्रामीणों की सहमति से उचित निर्णय लेने के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए। इसी तरह पारसडोह से बैतूल नगर को पानी उपलब्ध कराने के संबंध में कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री को अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बैतूल एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी से समन्वय स्थापित कर पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उपलब्ध कराते समय पानी का नुकसान न हो। पानी का सुरक्षित भण्डारण किया जाए एवं भण्डारित पानी का बिना नुकसान के उपयोग किया जाना सुनिश्चित हो। 

 www.graminmedia.com

मुलताई में दिव्य विकलांगो के शिविर में मिस मैनेजमेंट से मरीज परेशान

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

मुलताई में दिव्यांग शिविर में तीन विकास खण्ड (आमला,मुलताई प्रभात पटट्न,) दो नगरी क्षेत्र (मुलताई, आमला) से बड़ी संख्या में पंजीयन एवम जांच हेतु दिव्यांग जाँच हेतु शामिल हुए। अधिक भीड़ के कारण परेशान हुए।
विकलांगो की तुलना में व्यवस्था उचित नही थी। अधिकारी कर्मचारी मूक दर्शक बने हुए थे। जो कुछ न चुने कर्मचारी एक अनार औऱ सौ बीमार की तुलना में काम कर रहे थे। कुल मिला करके शिविर की व्यवस्था बहुत खराब थे। एक बार मे एक जनपद के मरीजों का प्राथमिक परीक्षण औऱ पंजीयन सम्भव है या पाँच गुनी व्यवस्था होनी चाहिए थी। सेवा कम परेशानी अधिक मिस मैनेजमेंट के हालत थे।
 www.graminmedia.com

मुलताई में नीलगाय के झुंड के कारण फोरलेन पर जीप दर्घटना,

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

मुलताई नागपुर से बैतूल मार्ग पर मुलताई के पास बिरुल रोड़ मार्ग पर एक जीप जो नागपुर से बैतूल की ओर जा रही थी। 20 फरवरी सुबह 5.30 बजे रोड पर से 3 से 4 नील गाय क्रास हो रही थी को बचने में सड़क के संकेतक बोर्ड से टकराई बड़ा सा बोर्ड के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन आठनेर का बताया। इस दुर्घटना में किसी को भी चोट नही आई। परिवार जन सवार थे।
दर्घटना का कारण जंगली जानवरों (नीलगायों) का सड़को पर आना, इसे पूर्व एक नीलगाय जख्मी हुए थी । इस मार्ग पर सामान्य वाहनों की गति 100 से 120 किलोमीटर होती है। फोरलेन है।
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें