Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 12 अक्तूबर 2020

*छह दिन में पांच काे किया गिरफ्तार, सभी की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज।*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल 12 अक्टूबर 2020 । 


पीएम के पुतला दहन के समय पेट्रोल डालने से पुलिसकर्मियों के झुलसने के मामले में पुलिस ने बाेरदेही निवासी संदीप वाइकर काे गिरफ्तार किया। इस मामले में पुलिस छह दिन में एक नाबालिग समेत पांच आरोपियों काे हिरासत में ले सकी है। जबकि 14 के खिलाफ केस दर्ज है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज हाेने पर उपजेल मुलताई भेज दिया है। उपनिरीक्षक गमेर सिंह मंडलोई ने बताया कि आराेपी संदीप काे शनिवार रात में हिरासत में लिया था। रविवार काे सुबह 11 न्यायालय में प्रस्तुत किया। उन्होंने आमला न्यायालय में अग्रिम जमानत अर्जी प्रस्तुत की थी, लेकिन न्यायालय ने उनकी अर्जी खारिज कर दी है। इस पर उन्हें उपजेल मुलताई भेज दिया है। आराेपी कांग्रेस की महिला अध्यक्ष सीमा अतुलकर की अग्रिम जमानत खारिज कर दी गई है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

*जेल प्रहरी ने किया हंगामा, जेल अधीक्षक बाेले- दाेषी पाए जाने पर करूंगा कार्रवाई।*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल 12 अक्टूबर 2020। 


जिला जेल बैतूल में एक जेल प्रहरी ने शनिवार रात से रविवार सुबह तक जमकर हंगामा किया। जेल स्टाफ के बहुत से कर्मचारियों से अभद्रता भी जेल प्रहरी ने की। इसकी शिकायत मिलने पर जेल प्रबंधन के आला अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। जिला जेल के जेल प्रभारी प्रहरी रामराव सलामे ने नाइट ड्यूटी के दौरान शनिवार रात 10 बजे से लेकर 2 बजे तक जेल में उत्पात किया। अपने साथी जेल प्रहरियों को भी खूब परेशान किया। साथी प्रहरियों ने रामराव सलामे को कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे लगातार यहां हंगामा करते रहा। परेशान होकर तीन प्रहरियों ने जेल रजिस्टर में रामराव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसके अलावा प्रहरियों ने जेल अधीक्षक को भी शिकायत की। इस बारे में जेल अधीक्षक ब्रज किशोर कुड़ापे ने बताया कि रामराव सलामे जेल प्रहरी की शिकायत मिली है। इस संबंध में मैं जांच कर रहा हूं। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

*जिले में कोरोना से 50वीं मौत, 9 नए पॉजिटिव मिले।*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।१२ अक्टूबर 2020। 


काेराेना संक्रमण के दाैर में जब तक दवा इजात नहीं हाे जाती तब तक मास्क, सैनिटाइजर और साेशल डिस्टेंस का पालन करना ही काेराेना का इलाज है। अनलॉक होते ही लोग बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर बिना सोशल डिस्टेंसिंग के पालन किए निकलकर कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। रविवार को बैतूल जिले में कोरोना से 50वीं माैत हाे गई। इसलिए भास्कर अपील करता है कि अभी आप भी संयम रखते
हुए नियमों का पालन कर अपने आपकाे और परिवार काे बीमारी से सुरक्षित रखें।
पाथाखेड़ा के 60 साल के बुजुर्ग ने रविवार काे कोविड केयर सेंटर में दम तोड़ा। अक्टूबर माह के दस दिनों में यह पांचवीं मौत है, जबकि सितंबर माह में सबसे अधिक 31 मौतें हुई। रविवार को जिले में 23 नए पॉजिटिव मिले। इससे कुल पॉजिटिव बढ़कर 2127 हो गए हैं। वहीं 9 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। अब तक 1708 लोग ठीक हाे चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 80.30 प्रतिशत हो गया है।

जुलाई तक हुई थी 3 मौत
कोरोना संक्रमण शुरू होने के अप्रैल माह में जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मिला था। इसके बाद पॉजिटिव केस बढ़े,
लेकिन जून माह तक कोई भी मौत नहीं हुई। जुलाई माह में भी
केवल तीन लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा। इसके बाद अगस्त में 11 मौतें हुई। वहीं सितंबर माह में सबसे अधिक 31 लोगों ने दम तोड़ा। अक्टूबर माह के 11 दिनों में ही पांच लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

*पिता और चार साल के बेटे का फांसी पर लटका मिला शव।*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। १२ अक्टूबर 2020। 



जामखाेदर पंचायत के राेझड़ा, बीजादेही गांव के जंगल क्षेत्र में पिता-पुत्र का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। शनिवार काे सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। हालांकि पुलिस मीडिया काे इस मामले से दूर रखने में जुटी हुई है। इस कारण मामला संदिग्ध हाे गया है। सारनी टीआई से लेकर एसडीओपी तक पूरी घटना तक बताने से कतरा रहे हैं। इससे पिता-पुत्र की हत्या हाेने की आशंकाओंं काे जन्म दे रही है। जानकारी के अनुसार राेझड़ा- बीजादेही गांव निवासी 30 वर्षीय लक्ष्मण कवड़े अपने 4 वर्षीय बेटे अरविंद कवड़े काे लेकर शुक्रवार काे जंगल में लकड़ी लेने जाने का कहकर निकला था। देर शाम तक वापस नहीं लाैटा ताे। परिवार व अन्य लाेगाें ने इसकी सूचना पुलिस काे दी। शनिवार की सुबह जंगल में फांसी के फंदे पर दोनों के शव गांव वालों ने देखे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस घटना काे लेकर खुलकर कुछ भी बताने से कतरा रही है। पुलिस का कहना है कि लक्ष्मण कवड़े बीते करीब एक साल से मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था। पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।सारनी थाना टीआई महेंद्र चाैहान ने कहा कि मैं इस संबंध में कुछ नहीं बताऊंगा। वहीं एसडीओपी अभय राम चाैधरी ने कहा कि मैं इस संबंध कुछ नहीं बता पाऊंगा। आप थाने में संपर्क करें।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

*बारिश के दाैरान बिजली गिरने से युवक की मौत।*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। बैतूल १२ अक्टूबर 2020। 


प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम तिवरखेड़ में बिजली गिरने से उसकी चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। राजेश पिता शंकर चढ़ोकार (34) रविवार शाम काे खेत पर काम कर रहा था। इस दौरान अचानक बारिश होने लगी। राजेश बारिश से बचने के लिए खेत में लगे बबूल के पेड़ के नीचे खड़ा हाे गया। देर तक बारिश होने पर राजेश बबूल के पेड़ के नीचे ही बैठ गया। इस दौरान बिजली गिरने से बबूल का पेड़ और राजेश चपेट में आ गया। जिससे राजेश की मौत हो गई। मुकेश चढ़ोकार की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

*आज जिले भर के 300 छात्र-छात्राएं कलेक्टोरेट का करेंगे घेराव, 15 को कॉलेजों में होगी तालाबंदी।*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 12 अक्टूबर 2020। 



छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी बदलने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोमवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्टोरेट कार्यालय का घेराव करेगी। जिले भर से घेराव में 200 से 300 छात्र-छात्राएं मौजूद रहेंगे। इसके बाद 15 अक्टूबर को जिले के कॉलेजों में तालाबंदी करेगी। अभाविप द्वारा छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी की जगह बैतूल में विश्वविद्यालय केंद्र या नर्मदापुरम संभाग में यूनिवर्सिटी बनाने की मांग पर अड़ी है। प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार आते ही छिंदवाड़ा में नई यूनिवर्सिटी बनाकर बैतूल जिले के कॉलेजों को उसमें जोड़ा दिया गया। सरकार बदलते ही अभाविप ने यूनिवर्सिटी बदलकर बरकतउल्ला करने की मांग उठाई। अभाविप के पदाधिकारियों का कहना है छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी छात्र हित के लिए उचित नहीं है। इसके लिए 6 अक्टूबर से अभाविप ने 4 चरणों में आंदोलन शुरू किया। 6 को जिले की 6 इकाइयों ने प्राचार्य को ज्ञापन दिया। 9 अक्टूबर को एसडीओपी, एसडीएम को ज्ञापन दिया। इसके बाद भी यूनिवर्सिटी बदलने को लेकर सरकार द्वारा कोई विचार नहीं करने पर अभाविप ने बड़े आंदोलन की तैयारी की है। अभाविप के विभाग संयोजक विनायक दुबे और जिला संयोजक नीलेश गिरी गोस्वामी ने बताया इस मांग को लेकर सोमवार 12 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर जिले भर के छात्र-छात्राओंे द्वारा शहर में रैली निकालकर कलेक्टोरेट कार्यालय का घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। इसके बाद 15 अक्टूबर को जिले के कॉलेजों में पहुंचकर अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा तालाबंदी की जाएगी। फीस भी वसूली जा रही अधिक: अभाविप के विभाग संयोजक विनायक दुबे ने बताया छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी द्वारा छात्रों से फीस भी अधिक ली जा रही है। ऐटीकेटी का शुल्क बीयू में 800 रुपए लिया जाता है, वहीं छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी में 1010 रुपए लिया जाता है। वहीं लेट फीस बीयू में 300 रुपए है, ताे छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी में 2000 हजार रुपए है।

इसीलिए बदलना चाहते हैं यूनिवर्सिटी

  • छिंदवाड़ा जाने के लिए बस और ट्रेनों की उचित व्यवस्था नहीं होना।
  • छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी में अधिक शुल्क लिया जाना।
  • आदिवासी जिले में छात्र-छात्राओं की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है, जो अधिक शुल्क दे सकें।
  • छात्रों की समस्या के लिए हेल्प लाइन नंबर का नहीं होना।
  • 2019 में जिले से भेदभाव करते हुए परीक्षा परिणाम भी 70 प्रतिशत से अधिक नहीं दिया।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

*ट्रांसफॉर्मर पर चढ़कर बिजली के तारों को छेड़ रहा था युवक, तेज धमाके साथ नीचे गिरा, हालत गंभीर।*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल १२ अक्टूबर 2020। 
बैतूल में ट्रांसफॉर्मर पर चढ़कर बिजली के तारों से छेड़छाड़ कर रहा युवक तेज झटके के साथ नीचे गिरा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इससे पहले परिजन और पुलिस उसे नीचे आने के लिए मनाते रहे, लेकिन उसने किसी की एक नहीं सुनी।



किसी की सुनने को तैयार नहीं था युवक

घटना बैतूल जिले के पाथाखेड़ा क्षेत्र की है। यहां राजेंद्र नगर में रहने वाला सुमित ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ गया। परिजन और लोगों की नजर पड़ी तो उसे नीचे उतरने के लिए कहा। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर उसे समझाया, लेकिन वह किसी की नहीं सुनते हुए बिजली के तारों से छेड़छाड़ करने की धुन में लगा रहा। इसी बीच, ट्रांसफॉर्मर में तेज ब्लास्ट हुआ। धमाके के बाद करंट से झुलसकर सुमित घर की छत और फिर वहां से सड़क पर आ गिरा। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे नागपुर ले जाया गया है।

कोयला खदान में काम करता है
पाथाखेड़ा पुलिस चौकी में पदस्थ उप निरीक्षक रवि ठाकुर के मुताबिक युवक की मानसिक स्थित ठीक नहीं है। उसका कंधा बुरी तरह झुलस गया है। वह कोयला खदान में कात करता है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

*48 हजार की जगह 10 हजार मीट्रिक टन यूरिया का स्टाॅक, किसान परेशान।*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल 12 अक्टूबर 2020। 


इस बार अच्छी बारिश हाेने के कारण जिले के सभी बांधों के लबालब हाेने और भरपूर पानी की उपलब्धता काे देखते हुए कृषि विभाग ने इस साल 2 लाख 53 हजार हेक्टेयर पर गेहूं की बाेवनी करने का लक्ष्य रखा है। जाे पिछले साल की गेहूं बाेवनी की तुलना में एक हजार हेक्टेयर अधिक है। लेकिन वर्तमान में यूरिया का स्टाॅक बेहद कम है। इस कारण किसान यूरिया के लिए परेशान हाे रहे हैं। इस रबी सीजन में 48 हजार मैट्रिक टन यूरिया की जरूरत पड़ेगी, लेकिन अब तक विभाग के पास केवल 10 हजार मैट्रिक टन यूरिया का स्टाॅक ही उपलब्ध है। इसमें भी 7 हजार मीट्रिक टन यूरिया का स्टाॅक पहले से था, वहीं रविवार काे केवल 3 हजार मीट्रिक टन यूरिया की रैक आई।
हालांकि हर किसान को पांच बोरी प्रति हेक्टेयर यूरिया देने का लक्ष्य कृषि विभाग ने रखा है। इस लक्ष्य के अनुसार 48 हजार मीट्रिक टन यूरिया की जरूरत पड़ेगी। जल्द स्टाॅक नहीं बढ़ाया गया ताे पिछले सालाें की तरह यूरिया के लिए लंबी कतारें इस साल भी लग सकती है।
38 हजार मीट्रिक टन यूरिया की और जरूरत

अब भी 38 हजार मीट्रिक टन यूरिया की जरूरत है, नहीं ताे किसानों काे भविष्य में यूरिया की कमी का सामना करना पड़ सकता है। चूंकी काेराेना काल चल रहा है इसीलिए पहले से यूरिया आ जाता है ताे गेहूं की बाेनी के साथ ही किसानों के पास यूरिया पहुंच जाएगा। ऐसे में वितरण और उपयाेग में परेशानी नहीं हाेगी, अंतिम समय पर यूरिया आने से अव्यवस्था की स्थिति बन सकती है।
यूरिया के लिए लगती रही हैं लंबी कतारें
गंज क्षेत्र में यूरिया के लिए 3 से 5 घंटों तक की कतारें लगती रही हैं। इस कारण 38 हजार मीट्रिक टन यूरिया का स्टाॅक विपणन विभाग काे जल्द करना हाेगा। जिससे कि भविष्य में किसानों काे परेशानी नहीं हाे। अब तक केवल 3 हजार मीट्रिक टन यूरिया की एक खेप ही आई है।

सलाह : सोयाबीन कट गया है ताे नमी का उपयाेग करते हुए चना बाेएं किसान
इधर कृषि विभाग ने किसानों काे खेतों काे खाली नहीं रखने की सलाह दी है। बारिश की नमी का इस्तेमाल अन्य फसलों के लिए कर लेने की हिदायत दी है। कृषि विभाग के एसडीओ रामवीर सिंह राजपूत ने बताया कि जमीन में नमी है, सोयाबीन यदि कट गया है तो, जमीन की इस नमी का उपयोग करते हुए चना की बाेवनी भी किसान कर सकते हैं।

पिछले साल लक्ष्य से 72 हजार हेक्टेयर अधिक पर हुई थी गेहूं की बाेवनी पिछले साल लक्ष्य से 72 हजार हेक्टेयर ज्यादा पर गेहूं की बाेवनी हुई थी। पिछले साल कृषि विभाग ने 1 लाख 80 हजार हेक्टेयर पर गेहूं बाेवनी का लक्ष्य रखा था। लेकिन गेहूं की बाेवनी 2 लाख 52 हजार हेक्टेयर पर किसानों ने की। इस साल पिछले साल के 2 लाख 52 हजार हेक्टेयर से, एक हजार हेक्टेयर बढ़ाकर गेहूं बाेवनी का लक्ष्य निर्धारित किया है।

धीरे-धीरे यूरिया के रैक और बुलवाए जाएंगे
^समितियाें से डिमांड बुलवाई थी। इसके अनुसार 48 हजार मीट्रिक टन यूरिया की जरूरत पड़ेगी। रविवार तक हमारे पास 7 हजार मीट्रिक टन यूरिया का स्टॉक था। 3 हजार मीट्रिक टन यूरिया रविवार काे आया है। धीरे-धीरे यूरिया के रैक और बुलवाए जाएंगे। जितनी डिमांड है उतना यूरिया हम बुलवा लेंगे।
-कल्याण सिंह ठाकुर, विपणन अधिकारी

पानी के कारण बोनी का लक्ष्य बढ़ाया है

^पर्याप्त पानी उपलब्धता काे देखते हुए गेहूं बाेनी का लक्ष्य पिछले साल की तुलना में बढ़ा दिया गया है। इस साल 2 लाख 53 हजार हेक्टेयर पर बाेवनी का लक्ष्य है। रामवीर सिंह राजपूत, एसडीओ, कृषि विभाग

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें