Translate
ख़बरें विस्तार से
सोमवार, 12 अक्टूबर 2020
*छह दिन में पांच काे किया गिरफ्तार, सभी की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज।*
*जेल प्रहरी ने किया हंगामा, जेल अधीक्षक बाेले- दाेषी पाए जाने पर करूंगा कार्रवाई।*
*जिले में कोरोना से 50वीं मौत, 9 नए पॉजिटिव मिले।*
*पिता और चार साल के बेटे का फांसी पर लटका मिला शव।*
*बारिश के दाैरान बिजली गिरने से युवक की मौत।*
*आज जिले भर के 300 छात्र-छात्राएं कलेक्टोरेट का करेंगे घेराव, 15 को कॉलेजों में होगी तालाबंदी।*
छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी बदलने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोमवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्टोरेट कार्यालय का घेराव करेगी। जिले भर से घेराव में 200 से 300 छात्र-छात्राएं मौजूद रहेंगे। इसके बाद 15 अक्टूबर को जिले के कॉलेजों में तालाबंदी करेगी। अभाविप द्वारा छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी की जगह बैतूल में विश्वविद्यालय केंद्र या नर्मदापुरम संभाग में यूनिवर्सिटी बनाने की मांग पर अड़ी है। प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार आते ही छिंदवाड़ा में नई यूनिवर्सिटी बनाकर बैतूल जिले के कॉलेजों को उसमें जोड़ा दिया गया। सरकार बदलते ही अभाविप ने यूनिवर्सिटी बदलकर बरकतउल्ला करने की मांग उठाई। अभाविप के पदाधिकारियों का कहना है छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी छात्र हित के लिए उचित नहीं है। इसके लिए 6 अक्टूबर से अभाविप ने 4 चरणों में आंदोलन शुरू किया। 6 को जिले की 6 इकाइयों ने प्राचार्य को ज्ञापन दिया। 9 अक्टूबर को एसडीओपी, एसडीएम को ज्ञापन दिया। इसके बाद भी यूनिवर्सिटी बदलने को लेकर सरकार द्वारा कोई विचार नहीं करने पर अभाविप ने बड़े आंदोलन की तैयारी की है। अभाविप के विभाग संयोजक विनायक दुबे और जिला संयोजक नीलेश गिरी गोस्वामी ने बताया इस मांग को लेकर सोमवार 12 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर जिले भर के छात्र-छात्राओंे द्वारा शहर में रैली निकालकर कलेक्टोरेट कार्यालय का घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। इसके बाद 15 अक्टूबर को जिले के कॉलेजों में पहुंचकर अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा तालाबंदी की जाएगी। फीस भी वसूली जा रही अधिक: अभाविप के विभाग संयोजक विनायक दुबे ने बताया छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी द्वारा छात्रों से फीस भी अधिक ली जा रही है। ऐटीकेटी का शुल्क बीयू में 800 रुपए लिया जाता है, वहीं छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी में 1010 रुपए लिया जाता है। वहीं लेट फीस बीयू में 300 रुपए है, ताे छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी में 2000 हजार रुपए है।
इसीलिए बदलना चाहते हैं यूनिवर्सिटी
- छिंदवाड़ा जाने के लिए बस और ट्रेनों की उचित व्यवस्था नहीं होना।
- छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी में अधिक शुल्क लिया जाना।
- आदिवासी जिले में छात्र-छात्राओं की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है, जो अधिक शुल्क दे सकें।
- छात्रों की समस्या के लिए हेल्प लाइन नंबर का नहीं होना।
- 2019 में जिले से भेदभाव करते हुए परीक्षा परिणाम भी 70 प्रतिशत से अधिक नहीं दिया।
*ट्रांसफॉर्मर पर चढ़कर बिजली के तारों को छेड़ रहा था युवक, तेज धमाके साथ नीचे गिरा, हालत गंभीर।*
किसी की सुनने को तैयार नहीं था युवक
घटना बैतूल जिले के पाथाखेड़ा क्षेत्र की है। यहां राजेंद्र नगर में रहने वाला सुमित ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ गया। परिजन और लोगों की नजर पड़ी तो उसे नीचे उतरने के लिए कहा। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर उसे समझाया, लेकिन वह किसी की नहीं सुनते हुए बिजली के तारों से छेड़छाड़ करने की धुन में लगा रहा। इसी बीच, ट्रांसफॉर्मर में तेज ब्लास्ट हुआ। धमाके के बाद करंट से झुलसकर सुमित घर की छत और फिर वहां से सड़क पर आ गिरा। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे नागपुर ले जाया गया है।
*48 हजार की जगह 10 हजार मीट्रिक टन यूरिया का स्टाॅक, किसान परेशान।*
पिछले साल लक्ष्य से 72 हजार हेक्टेयर अधिक पर हुई थी गेहूं की बाेवनी पिछले साल लक्ष्य से 72 हजार हेक्टेयर ज्यादा पर गेहूं की बाेवनी हुई थी। पिछले साल कृषि विभाग ने 1 लाख 80 हजार हेक्टेयर पर गेहूं बाेवनी का लक्ष्य रखा था। लेकिन गेहूं की बाेवनी 2 लाख 52 हजार हेक्टेयर पर किसानों ने की। इस साल पिछले साल के 2 लाख 52 हजार हेक्टेयर से, एक हजार हेक्टेयर बढ़ाकर गेहूं बाेवनी का लक्ष्य निर्धारित किया है।
पानी के कारण बोनी का लक्ष्य बढ़ाया है
^पर्याप्त पानी उपलब्धता काे देखते हुए गेहूं बाेनी का लक्ष्य पिछले साल की तुलना में बढ़ा दिया गया है। इस साल 2 लाख 53 हजार हेक्टेयर पर बाेवनी का लक्ष्य है। रामवीर सिंह राजपूत, एसडीओ, कृषि विभाग
खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )
-
▼
2020
(616)
-
▼
अक्टूबर
(108)
-
▼
अक्टू॰ 12
(8)
- *छह दिन में पांच काे किया गिरफ्तार, सभी की अग्रिम ...
- *जेल प्रहरी ने किया हंगामा, जेल अधीक्षक बाेले- दाे...
- *जिले में कोरोना से 50वीं मौत, 9 नए पॉजिटिव मिले।*
- *पिता और चार साल के बेटे का फांसी पर लटका मिला शव।*
- *बारिश के दाैरान बिजली गिरने से युवक की मौत।*
- *आज जिले भर के 300 छात्र-छात्राएं कलेक्टोरेट का कर...
- *ट्रांसफॉर्मर पर चढ़कर बिजली के तारों को छेड़ रहा था...
- *48 हजार की जगह 10 हजार मीट्रिक टन यूरिया का स्टाॅ...
-
▼
अक्टू॰ 12
(8)
-
▼
अक्टूबर
(108)
- ► 2019 (1647)
- ► 2018 (1502)