Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 30 जून 2020

32 वर्षीय महिला का ट्रू नेट मशीन से कोरोना सेम्पल आया पॉजीटिव व अन्य समाचार 30 जून 2020

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल
 

विद्युत शिकायत निवारण शिविर एक जुलाई को
बैतूल, 30 जून 2020
मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक यंत्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल शहर वितरण केन्द्र परिसर आबकारी रोड भग्गूढाना में 01 जुलाई को प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायत के निराकरण हेतु विद्युत शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में उपभोक्ताओं की विद्युत से संबंधित शिकायतों का निराकरण किया जाएगा।


वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विशेष लोक अदालत 04 जुलाई को
बैतूल, 30 जून 2020
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला मुख्यालय बैतूल तथा सभी तहसीलों में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विशेष लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकारण के सचिव श्री मनोज कुमार मण्डलोई ने बताया कि कोविड-19 के चलते लोक अदालतों का आयोजन विस्तृत रूप से नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिन मामलों में दोनों पक्षकार राजीनामे के लिए तैयार हैं, उनमें दूसरे पक्ष से सम्पर्क कर प्रकरण लोक अदालत के माध्यम से निपटाए जाएंगे।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अफसर जावेद खान के निर्देशन में 04 जुलाई को मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, एनआई एक्ट धारा 138, वैवाहिक, आपराधिक, सिविल तथा अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण कराए जाने हेतु बीमा कंपनियों तथा समस्त अन्य पक्षकारगणों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपने प्रकरणों में राजीनामा सम्पन्न करने हेतु सूचना दे दी गई है।
आम जनता से अपील की गई है कि यदि वे अपने लंबित प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से कराना चाहते हैं तो वे न्यायालय अथवा अपने अधिवक्ता से सम्पर्क कर अपने प्रकरण का निराकरण आपसी राजीनामे से करा सकते हैं।


बैतूल के विवेकानंद वार्ड का आंशिक क्षेत्र कंटेन्मेंट एरिया घोषित
बैतूल, 30 जून 2020
बैतूल शहर के वार्ड क्रमांक 33 विवेकानंद वार्ड में एक मरीज कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के उपरांत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश सिंह ने वार्ड क्रमांक 33 विवेकानंद वार्ड के आंशिक क्षेत्र कुलसिंह का मकान पश्चिम में लक्ष्मीनारायण एवं रमेश का मकान, दक्षिण में सम्पत सूर्यवंशी एवं विजय शिवहरे के मकान तक के क्षेत्र को कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया है। इस क्षेत्र के समस्त घरों का सर्वे अनिवार्यत: करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
संक्रमण की रोकथाम के लिए कंटेन्मेंट एरिया के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा एवं कंटेन्मेंट एरिया में अंदर आना एवं बाहर जाना भी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
कंटेन्मेंट एरिया हेतु सीएमएचओ द्वारा विशेष आरआरटी जिसके अंतर्गत एक फिजिशियन, एक एपिडिमियोलॉजिस्ट, पेथालॉजिस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, डाक्यूमेंटेशन स्टाफ रखा जाएगा व मेडिकल मोबाइल यूनिट जिसके अंतर्गत एक मेडिकल ऑफिसर, एक पैरामेडिकल स्टाफ, लेब टेक्निशियन व डाक्यूमेंटेशन स्टाफ का गठन किया जाएगा।
उक्त क्षेत्र के एक्जिट प्वाइंट पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत् स्क्रीनिंग की जाएगी।
समस्त वार्डवार फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ता- एलएचवी, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सुपरवाईजर (एमपीडब्ल्यू-टीबीएचव्ही) टीम वाइज एपिसेंटर से प्रति टीम पचास घरों का भ्रमण कर जानकारी लेते हुए निर्धारित प्रोफार्मा-2 में रिपोर्ट आईडीएसपी नोडल ऑफिसर को अनिवार्यत: उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
कलेक्टर ने कहा है कि समस्त टीम कोविड-19 सस्पेक्टेड केस की मॉनीटरिंग प्रतिदिन करेंगे एवं कोविड-19 संक्रमण की संभावित लक्षण जैसे बुखार, खांसी, गले में दर्द एवं श्वास लेने में तकलीफ आदि लक्षण आने पर आरआर टीम को सूचना देना सुनिश्चित करेंगे।
समस्त कोविड-19 संक्रमण के पॉजीटिव केस के परिजन, निकट संपर्क को क्वारेंटाइन कराया जाना अति आवश्यक है जिससे संक्रमण को समुदाय में फैलने से रोका जा सके।
जिनको क्वारेंटाइन किया गया है उनका प्रतिदिन फॉलोअप लेना होगा (विजिट या दूरभाष के माध्यम से) जब तक कि सस्पेक्टेड केस का रिजल्ट नेगेटिव न आ जाए और यदि रिजल्ट पॉजीटिव आता है तो संबंध के True कॉन्टेक्ट को 14 दिन तक होम क्वारेंटाइन रखना होगा एवं फॉलोअप 28 दिन तक प्रतिदिन रखना होगा।
आगे संक्रमण फैलने से रोकने हेतु त्वरित कार्यवाही अंतर्गत संदिग्ध संक्रमित की कॉन्टेक्ट ट्रेकिंग करे हुए समस्त संबंधितों (सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म में उल्लेखित) से अनिवार्यत: सम्पर्क किया जाकर उन्हें भी क्वारेंटाइन करवाने की कार्रवाई व उनकी भी प्रतिदिन सम्पर्क करते हुए सम्पर्क एवं ट्रेकिंग की रिपोर्टिंग किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
सस्पेक्टेड केस को सेक्टर मेडिकल ऑफिसर/आरआरटी द्वारा परीक्षण किए जाने तक एक अलग चिन्हित कमरे में आईसोलेशन में रखे जाने एवं समस्त परिवार को फेस मास्क उपलब्ध कराते हुए हैण्ड हाईजीन और पर्सनल हाईजीन के प्रोटोकॉल पालन करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
साथ ही समस्त कार्यकर्ताओं को पीपीई प्रोटोकॉल का पालन करने एवं स्थानीय अधिकारियों द्वारा आरोग्य सेतु एप की पहुंच जोन के शत्-प्रतिशत् रहवासियों तक सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।


32 वर्षीय महिला का ट्रू नेट मशीन से कोरोना सेम्पल आया पॉजीटिव
बैतूल, 30 जून 2020
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार धाकड ने बताया कि आकोट (महाराष्ट्र) से पाढर आये युवक जिसकी कोरोना रिपोर्ट भोपाल में पॉजीटिव आयी थी, उनकी 32 वर्षीय पत्नी की रिपोर्ट भी आज 30 जून 2020 को ट्रू नेट मशीन से पॉजीटिव आयी है। महिला को डीसीएचसी बैतूल में भर्ती किया गया है। महिला की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर ली गई है, संबंधित कांटेक्ट को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। कांटेक्ट की सेम्पलिंग की जा रही है।
डॉ. धाकड़ ने आमजन से आग्रह किया है कि बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगायें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, बार-बार साबुन से हाथ अवश्य धोते रहें, कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियों का पालन करें।


कोरोना योद्धा-
बायगांव निवासी परिवार के पुत्र एवं पुत्री कोरोना से स्वस्थ होकर घर रवाना हुये
बैतूल, 30 जून 2020
जिले के विकासखण्ड प्रभातपट्टन के ग्राम बायगांव मासोद निवासी सलैया जा रहे दिल्ली से वापस आये परिवार के 4 सदस्यों को 15 जून की रात्रि में अंग्रेजी छात्रावास घोड़ाडोंगरी के क्वारेंटाइ्रन सेंटर में रखा गया। परिवार के सदस्यों का 16 जून को सेम्पल लिया गया, जिसमें पिता, 15 वर्षीय पुत्र एवं 13 वर्षीय पुत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आयी। इसके पश्चात् 20 जून को पिता की शुगर बढऩे पर पुत्र एवं पुत्री को भी जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।  बाद में पिता को भोपाल रैफर किया गया।
दोनों बच्चों को बैतूल में रखा गया जहां उनकी नियमित जांच, उपचार एवं देखभाल डी.सी.एच.सी. बैतूल स्टाफ द्वारा की गई। स्वस्थ होने पर 29 जून को जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा, चिकित्सकों एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा शुभकामनाएं देकर बच्चों को घर रवाना किया गया, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, बार-बार हाथ धोनें तथा मास्क का उपयोग करने हेतु परामर्श प्रदाय किया गया।
डॉ. ओ.पी. माहौर, डॉ. प्रमोद मालवीय, डॉ. श्याम सोनी, स्टाफ नर्स श्रीमती ज्योति साहू, श्रीमती प्रांजू बागद्रे, श्रीमती अर्चना रघुवंशी, श्रीमती सोनम सोलंकी द्वारा सतत् सेवाएं प्रदान की गईं, जिसके फलस्वरूप दोनों बच्चे स्वस्थ होकर खुशी-खुशी घर रवाना हुये।


गरीब कल्याण रोजगार अभियान क्रियान्वयन समिति गठित
बैतूल, 30 जून 2020
जिले में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के सफल संचालन हेतु कलेक्टर श्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में क्रियान्वयन समिति गठित की गई है।
अभियान के नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी होंगे। समिति में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, खनिज संसाधन, वन, कृषि एवं उद्यानिकी, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नवकरणीय ऊर्जा एवं श्रम विभाग को शामिल किया गया है। उपरोक्त विभागों के अधिकारी अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए कार्य करेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रवासी मजदूरों के लिए 25 प्रकार के कार्यों को सेचुरेशन मोड में लिए जाने की कार्य योजना के तहत प्रदेश में 24 जिले अभियान में शामिल किए गए हैं, जिनमें बैतूल भी है।

प्रदेश में ‘किल कोरोना अभियान’ की शुरूआत एक जुलाई से
डोर-टू-डोर होगा सर्वे
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा आम नागरिकों से सहयोग की अपील
बैतूल, 30 जून 2020
कोविड-19 के व्यापक सर्वेलेन्स के लिए प्रदेश भर में 15 दिवसीय ‘किल कोरोना अभियान’ चलाया जायेगा। इसकी शुरूआत एक जुलाई को होगी। अभियान 15 जुलाई तक चलेगा। प्रदेश के सभी जिलों में वायरस नियंत्रण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान में सरकार और समाज साथ-साथ कार्य करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आमजनों से अपील की है कि किल कोरोना अभियान में घर-घर पहुंच रहे सर्वे दल को आवश्यक जानकारी देकर सहयोग करें। सर्दी- खांसी जुकाम के साथ डेंगू, मलेरिया, डायरिया आदि के लक्षण पाए जाने पर भी जरूरी परामर्श और उपचार नागरिकों को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने इन कार्यों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने का आग्रह किया है।
देश के इस अनूठे और बड़े अभियान से अन्य प्रदेशों तक भी एक सार्थक संदेश पहुँचेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 6 दिन पहले कमिश्नर-कलेक्टर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में निर्देश दिए थे कि किल कोरोना अभियान के लिए आवश्यक तैयारियाँ प्रारंभ की जाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि कोरोना वायरस को समाप्त कर ही चैन की सांस लूँगा, इसे अमली जामा पहनाने के लिए राज्य सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य मिशन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अल्प अवधि में ही यह तैयारी की गई है।

डोर-टू-डोर होगा सर्वे
-------------
किल कोरोना अभियान में डोर-टू-डोर सर्वे के लिए पूरे प्रदेश में 11 हजार 458 सर्वे टीम लगाई जायेंगी। प्रत्येक टीम को नॉन कान्टेक्ट थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर और जरूरी प्रोटेक्टिव गियर उपलब्ध कराया जायेगा।

सार्थक एप’ में संदिग्ध मरीजों की होगी प्रविष्टि
---------------
‘किल कोरोना अभियान’ में सर्वे द्वारा एस.ए.आर.आई./आई.एल.आई. के संदिग्ध मरीजों के साथ-साथ मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि के संदिग्ध मरीजों को भी चिन्हांकित कर इनकी प्रविष्टि सार्थक एप में की जायेगी। कोविड-19 के संदिग्धों की जिनकी प्रविष्टि सार्थक एप पर की जाती है, के सम्बन्धित क्षेत्रों को मेप्ड एम.एम.यू. द्वारा सेम्पलिंग की जायेगी। रोजाना चिन्हित किये गये संदिग्धों की सेम्पलिंग के बाद उनकी टेस्टिंग आर.टी.पी.सी.आर. और टी.आर.यू.एन.ए.टी. के माध्यम से की जायेगी।

3 लाख ये ज्यादा होंगे सेम्पल
----------------
प्रदेश भर में एस.ए.आर.आई./आई.एल.आई. सर्वे के बाद चिन्हित संदिग्धों के 3 लाख से ज्यादा सेम्पल लिये जायेंगे। रोजाना 21 हजार टेस्ट किये जाने की क्षमता विकसित की जा रही है। इसमें प्रदेश के औसत पॉजीटिविटी से अधिक पॉजीटिविटी वाले 13 जिलों में सघन सेम्पलिंग आर.टी.पी.सी.आर. और टी.आर.यू.एन.ए.टी. के जरिए होगी। ऐसे 29 जिले जहां पाजीटिविटी दर प्रदेश के औसत से कम है, में जनरल सर्वेलेन्स के लिए पूल्ड सेम्पलिंग के निर्देश दिये गये हैं।
प्रदेश में 69 टी.आर.यू.एन.ए.टी. साईट्स संचालित है, जहां जिला स्तर पर टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि किल कोरोना अभियान के बाद प्रदेश में टेस्ट प्रति मीलियन की संख्या 4022 से बढक़र 7747 हो जाने की संभावना है, जो कि राष्ट्रीय औसत से अधिक है। इसी तरह अधिक सेम्पलिंग के परिणामस्वरूप प्रदेश की पॉजीटिविटी दर में भी गिरावट आयेगी।
समाचार क्रमांक/166/1168/06/2020

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किल कोरोना अभियान में करेगी सर्वे
सुरक्षा के मद्देनजर हेलो आंगनबाड़ी फोन इन कार्यक्रम एक जुलाई को
बैतूल, 30 जून 2020
प्रदेश भर में एक जुलाई से किल कोरोना अभियान की शुरूआत की जा रही है। लगातार 15 दिन तक चलने वाले इस अभियान में ऑगनवाडी कार्यकर्ता भी व्यापक सर्वेक्षण का कार्य करेंगी। ऑगनवाडी कार्यकर्ताओं को कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा की जानकारी देने के लिए 1 जुलाई को सजीव फोन इन कार्यक्रम हेलो आंगनबाड़ी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
प्रमुख सचिव, महिला-बाल विकास सुबह 10 से 11 बजे के मध्य सजीव फोन इन कार्यक्रम में ऑगनवाडी कार्यकर्ताओं से सीधे बात करेंगे और किल कोरोना सर्वे के दौरान अपनी सुरक्षा और बचाव कैसे करें, इसकी जानकारी देगें। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश के सभी आकाशवाणी केन्द्रों से प्रसारित होगा। लाइव फोन इन कार्यक्रम में 0755-2660902 अथवा 0755-2660903 पर डायल कर अपने प्रश्न पूछे जा सकते हैं।


खुशियों की दास्तां-
मनरेगा बदल रही है ग्राम पंचायत पावरझण्डा के 180 किसानों की तकदीर
पिछले पांच सालों में 98.60 हेक्टेयर सिंचित रकबे में वृद्धि
कपिलधारा कूप एवं खेत-तालाब के निर्माण से खुश हैं हितग्राही
बैतूल, 30 जून 2020
जिले की ग्राम पंचायत पावरझण्डा ने मनरेगा योजना का बेहतर उपयोग करते हुए विगत पांच साल में 83280 घन मीटर जल संग्रहण क्षमता विकसित की है। मनरेगा से निर्मित कपिलधारा कूप एवं खेत-तालाब से पिछले पांच सालों में हितग्राहियों के खेतों में 98.60 हेक्टेयर सिंचित रकबा विकसित हुआ है। और अब वे अपने खेतों में बेहतर उत्पादन कर लाभ कमा रहे हैं।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनरेगा से करीब डेढ़ करोड़ रूपए की राशि व्यय की जाकर ग्राम पंचायत पावरझण्डा में वर्ष 2014-15 से 2019-20 के दौरान 41 खेत-तालाब, 40 कपिलधारा कूप, एक तालाब एवं दो तालाबों का जीर्णोद्धार, इस प्रकार कुल 84 जल संरचनाओं का निर्माण किया गया। उक्त कार्यों से 76572 मानव दिवस रोजगार भी सृजित किया गया। जिसके फलस्वरूप ग्राम में 98.60 हेक्टेयर सिंचित रकबे की बढ़ोत्तरी के साथ-साथ 180 किसानों को सिंचाईं का लाभ मिल रहा है। यदि हितग्राहियों का पूर्व का सिंचित रकबा भी जोड़ लिया जाए तो वर्तमान में उनके पास 107.90 हेक्टेयर सिंचित रकबा है।
 
हितग्राहियों की सफलता की कहानी
----------------------
ग्राम पंचायत अंतर्गत ग्राम सेमरापुरा उर्फ जामुनढाना के हितग्राही श्री ईश्वरदास वल्द अम्मूसिंह कवड़े के खेत में वर्ष 2014-15 में कपिलधारा कूप स्वीकृत किया गया। जिसके निर्मित होने के पश्चात् इन्होंने गेहूं, चना, मक्का, धान इत्यादि फसलों का उत्पादन किया। जिससे इनकी आय में 60 हजार से लेकर एक लाख तक की वार्षिक वृद्धि हुई। ईश्वरदास अपने पास के खेत के कृषकों को आवश्यकता होने पर कुएं से पानी उपलब्ध कराते हैं।
दूसरे हितग्राही ग्राम पंचायत के जामनगरी गांव के श्री मुनिराज उइके बताते हैं कि कपिलधारा कूप बनने के पश्चात् उनकी आय में वृद्धि हुई एवं आर्थिक स्थिति में सुधार आया। पहले जहां मक्का भी बड़ी मुश्किल से होता था, अब वे तरबूज, शहतूत जैसी नगद-फसल सहित गेहूं एवं धान का उत्पादन ले रहे हैं। उनकी वार्षिक आय में 80 हजार रूपए तक की वृद्धि हुई है।
पावरझण्डा के ही श्री भंगीलाल वल्द जग्गा ने अपने खेत में अपने खेत में 35&25 का खेत-तालाब बनाया है। इस खेत-तालाब से उनके खेत में निर्मित कुएं का जल स्तर बढ़ा तथा वे मक्का, चना आदि की फसल पूरे लाभ के साथ ले रहे हैं। पावरझण्डा के ही श्री रवल वल्द प्रेम पहले होशंगाबाद जिले में मजदूरी करने जाते थे, अब उनके खेत में कपिलधारा कुआं बनने से उन्होंने मजदूरी करना छोड़ दिया है व स्वयं खेती कर लाभ कमा रहे हैं। इसी ग्राम के श्री मंजू वल्द अज्जू धुर्वे के खेत में कपिलधारा कुआं बनने से वे स्वयं को आर्थिक रूप से बेहतर स्थिति में पा रहे हैं। ग्राम पंचायत के सरपंच श्री ईश्वरदास कुमरे एवं प्रभारी सचिव श्री सुरेश धुर्वे बताते हैं कि मनरेगा योजना से हितग्राहियों को बेहतर लाभ दिलाने के लिए वे सतत् प्रयासरत हैं।






 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें