Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 23 मार्च 2019

बड़ी खबर लोकसभा चुनाव डी डी उईके होंगें भाजपा के लोस प्रत्याशी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता| बैतूल ब्यूरो 
बड़ी खबर लोकसभा चुनाव 

 भाजपा के द्वारा बैतूल हरदा लोकसभा क्षेत्र से डी डी उईके के उम्मीदवारी पर मोहर लगाई है । श्री  डी डी उईके(दुर्गादास उईके)  धार्मिक सामाजिक संगठनों से जुड़े होने के कारण पुरे लोकसभा क्षेत्र में हर्ष है । भाजपा कार्यकर्ताओं के आलावा उनके शुभचिंतकों द्वारा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह पुर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया है ।
ग्रामीण मीडिया की ओर से महोदय को बधाई| 



 फोटो धुंधली दिखने पर फोटो पर क्लिक करें -









                    www.graminmedia.com

मध्यप्रदेश में युवा स्वाभिमान योजना में बोला क्या युवा सीख क्या रहे है प्रशिक्षण के नाम पर नगरपालिका के बिक और टैक्स बसूली, मतदाता जागरूकता रोजगार प्रशिक्षण रोजगार की गारंटी क्या ????

ग्रामीण मीडिया संवाददाता  योजना की जाने जमीनी हकीकत 

मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना के लिए पात्रता
  • प्रत्याशी को राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए|
  • आवेदक आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का अपना व्यवसाय नहीं है|
  • आवेदक की उम्र 21 से 30 वर्ष की उम्र के युवा के बीच होनी चाहिए।
  • मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना जिनके परिवार की वार्षिक आय दो
उन्होंने युवाओ को रोजगार के लिए मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना (Madhya PradeshYuva Swabhiman Yojana 2019) का ऐलान भी किया। जिसमें उन्हें 100 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी।rojgar panjiyan सरकार प्रदेश के शहरी क्षेत्र के गरीब युवाओं को एक साल में 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराएगी।उन्होंने आगे कहा कि इससे शहरी क्षेत्र के गरीब युवाओं को एक साल में 100 दिन रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना 2019 रोजगार (mukhyamantri yuva swabhiman yojana) के दौरान उनकी इच्छा के क्षेत्र में कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बैतूल बाजार,  मप्र सरकार की युवा स्वाभिमान योजना ने जिन युवाओं का चयन हुआ है, उन्हें दस दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत हुई नगर के बेरोजगार युवक युवतियों ने युवा स्वाभिमान योजना में आवेदन किये है उनका चयन किया गया है। और उनसे नगर परिषद किस तरह से कार्य कराएगी जिसका  प्रशिक्षण दिया जा रहा है, मुख्य नगरपालिका अधिकारी जीआर देशमुख ने प्रशिक्षण में युवक युवतियों को नगर पालिका अधिनियम की जानकारी दी साथ ही नागरिकों से कितने प्रकार का टेक्स लिया जाता है, और कितना लिया जाता है उसकी जानकारी दी साथ ही बताया कि नगर में वार्डों का सीमांकन किस तरह किया जाता है। मुख्यनगर पालिका अधिकारी जीआर देशमुख ने बताया कि करीब तीस युवक युवतियों ने आवेदन किया है, जिनको प्रशिक्षण देना शुरू हो चुका है। दस दिन के बाद इन्हें आटीआई सेक्टर दिया जाएगा जंहा ये लोग चार घण्टे रहेंगे साथ ही चार घण्टे नगर परिषद में कार्य करेंगे जिसमे टेक्स बिल बनाना, टेक्स वसूली कार्य, स्वच्छता के प्रति जागरूकता देने का कार्य, सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे बदले में इन युवक युवतियों से 90 दिन कार्य लिया जाएगा और इन्हें चार हजार रुपये महीना दिया जाएगा।
 www.graminmedia.com

चुनावी जांच में पकड़ाए सवा तीन लाख,बैतूल का युवक हिरासत में

ग्रामीण मीडिया संवाददाता| बैतूल 


 बैतूल की रानीपुर पुलिस ने आज बैतूल सारणी मार्ग पर वाहनों की जांच के दौरान तीन लाख 27 हजार की रकम जप्त कर एक युवक को हिरासत में लिया है। युवक खुद को एक व्यापारी का वसूली कर्मचारी बता रहा है। जिसके पास से रकम को लेकर कोई दस्तावेज नही मिले है। पुलिस।ने मामला एसएसटी,और एसएसटी दल को सौंपकर रकम अपने कब्जे में ले ली है।रानीपुर पुलिस प्रभारी हेमन्त पांडे ने खबरम को बताया कि आज वाहनों की जांच के दौरान एक जीप में यात्रा कर रहे युवक जतिन की तलाशी के दौरान उसके पास से 3 लाख 27 हजार 80 रुपये जप्त किये गए। युवक ने पुलिस को बताया कि वह बैतूल में पान मसाला दुकान संचालक का कर्मचारी है।जो वसूली कर घोड़ाडोंगरी से वसूली की रकम।लेकर बैतूल लौट रहा था। इधर पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में युवक ने रकम को लेकर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किये जिसके बाद पुलिस ने आचार संहिता के दौरान जांच के लिए बनाई गई एसएसटी,और एफएसटी दल को सूचना दी । पुलिस और दल ने रकम जप्त कर ली है।


                     www.graminmedia.com

बैतूल जिले के प्रमुख प्रशासनिक समाचर 23 मार्च 2019

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 
कलेक्टर-एसपी ने मुलताई के क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की समीक्षा की
 23 मार्च 2019

कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े एवं पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के. ने शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मुलताई में अधिकारियों की बैठक लेकर मुलताई के क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की समीक्षा की। बैठक में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मुलताई, नगर निरीक्षक मुलताई एवं नायब तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। 
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को मतदान केन्द्र पर विद्युत व्यवस्था आवश्यक रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय रहते मतदान केन्द्र भवनों में आवश्यक मरम्मत करवा ली जाए। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के लिए रेम्प इत्यादि की व्यवस्था भी प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने मतदान के दिन मतदाताओं की सुविधा के लिए पेयजल एवं छाया इत्यादि की व्यवस्था भी करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

24 मार्च को बिजली कटौती का शेड्यूल 
बैतूल, 23 मार्च 2019
बैतूल नगर में 33/11 केव्ही हमलापुर फीडर के रखरखाव के कार्य हेतु 24 मार्च को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बंद रखा जाएगा। 
विद्युत वितरण कंपनी के उप महाप्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 मार्च को प्रात: 8.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक नवीन कलेक्ट्रेट कार्यालय, जिला चिकित्सालय, बीएसएनएल ऑफिस गंज, फिल्टर प्लांट आदि क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। 
समाचार क्रमांक/159/560/03/2019

मतदाता जागरूकता के लिए रन फॉर वोट 16 अप्रैल को
जिला स्वीप कोर समिति की बैठक आयोजित
बैतूल, 23 मार्च 2019
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री एमएल त्यागी ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2019 में स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु 16 अप्रैल 2019 को प्रात: 6.30 बजे ग्राम स्तर, पंचायत स्तर, विकासखण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर रन फॉर वोट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समस्त शैक्षणिक संस्थाएं, सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन, खेल संगठन, समस्त अशासकीय संगठन भाग ले सकेंगे। श्री त्यागी शनिवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित जिला स्वीप कोर समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जिला स्वीप कोर समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री एमएल त्यागी ने समिति सदस्यों को मतदाता जागरूकता अभियान की गतिविधियों में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में 75 प्रतिशत् से कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों, 5 प्रतिशत् से अधिक जेण्डर गेप वाले मतदान केन्द्र, विधानसभा निर्वाचन 2018 में 10 प्रतिशत् न्यूनतम मतदान वाले मतदान केन्द्र एवं मतदान केन्द्रवार दिव्यांगजन मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराई गई। उन्होंने मतदाता जागरूकता गतिविधियों में उक्त बिंदुओं को विशेष रूप से रेखांकित करने के निर्देश दिए। साथ ही जो युवा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे, उन्हें मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए विशेष अभियान चलाने तथा मतदान केन्द्रों पर युवा आईकॉन नियुक्त कर मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु निर्देश दिए। 
श्री त्यागी ने सभी विभाग प्रमुखों को मतदान केन्द्र, विकासखण्ड स्तर पर मेगा गतिविधियां प्रारंभ करने हेतु निर्देश दिए। साथ ही पलायन करने वाले श्रमिकों की मतदान के दिन उपस्थिति सुनिश्चित कराकर मतदान कराए जाने के भी निर्देश दिए। 
बैठक में समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में मत के लिए खत के माध्यम से पत्र लेखन करवाकर पालकों को मतदान के लिए प्रेरित करने एवं इसके लिए विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ खतों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। 
स्वीप गतिविधियों पर आधारित पत्रिका का विमोचन
इस दौरान जयवंती हॉक्सर शासकीय महाविद्यालय द्वारा बनाई गई स्वीप गतिविधियों पर आधारित पत्रिका का विमोचन श्री त्यागी द्वारा किया गया। 
मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित
बैतूल, 23 मार्च 2019
लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत शनिवार 23 मार्च को जिले भर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं।
स्वीप के जिला नोडल अधिकारी श्री एमएल त्यागी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय पर विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय में चुनावी पाठशाला में बूथ सैनिकों को मतदाता शिक्षा से साक्षर किया गया एवं घर-घर संपर्क अभियान की रणनीति बनाई गई। बूथ सैनिकों द्वारा घर-घर सम्पर्क कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। समीपस्थ ग्राम रोंढा में जय नारायण सर्वोदय विद्यालय समिति द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के सुगम्य मतदान के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। 
विकासखण्ड प्रभातपट्टन के रजापुर हाईस्कूल में ईएलसी क्लब द्वारा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। नगर पालिका परिषद् आठनेर के वार्ड क्रमांक एक एवं 14 में ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट का प्रदर्शन कर दिखावटी मतदान करवाया गया। सारनी नगरपालिका के मतदान केन्द्र क्रमांक 5, 6 एवं 10 पर बीएजी सदस्यों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत महिला मतदाताओं की बैठक ली गई। 
विकासखण्ड आठनेर में छत्रपति शिवाजी महाविद्यालय बिसनूर के बूथ सेना सदस्यों द्वारा घर-घर सम्पर्क कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। मुलताई विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक 118 सेक्टर 11 पर महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी द्वारा ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट का प्रदर्शन कर दिखावटी मतदान करवाया गया। 
शासकीय कन्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीमपुर की छात्राओं द्वारा रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। 

हायरसेकंडरी परीक्षा
बैतूल (.) 23 मार्च दिन शनिवार 2019 को हायर सेकेंडरी प्रमाण पत्र परीक्षा अंतर्गत उच्च गणित विषय के प्रश्न पत्र में दर्ज 2832 परीक्षार्थियों में से 63 परीक्षार्थियों के अनुपस्थित रहने से 2769 परीक्षार्थी, परीक्षा में सम्मिलित हुए । साथ ही एनएसक्यूएफ अंतर्गत संचालित विभिन्न विषयों के प्रश्न पत्र में 1173 परीक्षार्थियों में से 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, 1163 परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा दी गई । इस दौरान कोई भी नकल प्रकरण पंजीबद्ध नहीं हुआ । अपराहन पाली में दिव्यांग परीक्षार्थियों हेतु आयोजित परीक्षा अंतर्गत हाई स्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा में सामान्य हिंदी विषय के प्रश्न पत्र में सभी 11 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, हायर सेकेंडरी दिव्यांग परीक्षार्थियों हेतु संपन्न ड्राइंग एंड डिजाइनिंग विषय के प्रश्न पत्र में सभी 4 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।
 www.graminmedia.com

24 मार्च 2019 को मुलताई में 12 से 4 बजे तक लाइट बन्द रहेगी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
कल दिनांक 24/03/2019 को दिन रविवार दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक बड़ी लाइन 33 के वी मुलताई शहर फीडर एवम मुलताई उपकेंद्र का प्री मानसून संधारण कार्य किया जाएगा जिस दौरान सम्पूर्ण मुलताई शहर की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
सहा.यंत्री मुलताई

graminmedia.com

बेतुल जिले का दूषित रूप, नाबालिक लड़कियों के हो रही धड़ले से विवाह

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। चोपना बैतूल

बंगाली कैम कहे जाने वाली चोपना क्षेत्र में एक घर बनाने के नाम पर धड़ल्ले से नाबालिग लड़कियों के विवाह कराए जा रहे हैं बावजूद इसके प्रशासन के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। इस मामले में रोचक तथ्य यह भी है कि यदि नाबालिग लड़की का पिता ऐसा नहीं करता है तो उसे समाज से बहिष्कृत कर दिया जाता है।

तो कर देते हैं गांव से बहिष्कार

आश्चर्य की बात तो यह की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सहित अन्य सरकारी एजेंसियों को इसकी जानकारी होने के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई न किया जाना कई तरह के सवालों को जन्म दे रहा है। बंगालियों के रीति रिवाजों के जानकर प्रमोद गुप्ता की मानें तो गांव में आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से नाबालिग लड़कियों को घर बैठे जाने (विवाह के मामले में
समझौता किया जाता है। बंगाली समुदाय के माध्यम से घर बैठे जाने को ही (विवाह)कहा जाता है। यदि किसी ने इस प्रथा का विरोध किया तो गांव के लोग उसे गांव के बाहर कर देते हैं। जिससे बहिष्कार कहा जाता है।

ताजा मामले में दर्ज कराई रिपोर्ट |
कुछ ऐसा ही मामला 19 मार्च को प्रकाश मेंआया बताया जाता है कि गांव में ही रहने वाले निर्मल मंडल की नाबालिग पुत्री को गांव के ही 20 वर्ष के विजय मजूमदार के साथ उसे धर बैठा दिया गया है। जबकि पुत्री के पिता के माध्यम से पहले तो इस का खुलकर विरोध किया गया। लेकिन जब गांव के लोग नहीं माने तो उस लड़की के पिता के माध्यम से चोपना थाना में विजय मजूमदार पिता रमेश मजूमदार के खिलाफ अपनी नाबालिग लड़की को अगवा
करके ले जाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ चोपना थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

जबरन बैठा दिया गया घर
आश्चर्य की बात तो यह कि 4 दिन से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी चोपना पुलिस को आरोपी नहीं मिल पाया है। जबकि नाबालिग लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि उनके मकान से 10 मकान की दूरी पर ही उनकी पत्नी को जबरदस्ती घर बैठाया(विवाह) गया है। पुनर्वास केंद्र चोपना के सालीवाला कैम्प में बंगाली समुदाय के ही लोग निवास करते हैं, और इस समाज के लोगों में इन दिनों यह प्रथा शुरू हो गई है। पहले नाबालिग लड़की कोगांव के ही किसी लड़के के साथ घर बिठा दिया जाताहै और यदि किसी लड़की के पिता ने इसका विरोध किया तो उसे गांव से बाहर कर दिया जाता है।

दुष्कर्म की भी सामने आई थी घटना
18 नवंबर 2018 को भी इस तरह की एक घटना हुई थी जिसमें नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया और उससे घर बिठा दिया गया। लेकिन उस लड़की के पिता के माध्यम से इसका विरोध कर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई जिस पर 5 माह से बंगाली समाज के लोगों के माध्यम से 5 परिवार को गांव से बाहर कर दिया गया है। जिसकी वजह से गांव के लोग खुलकर इस कृत्य का विरोध नहीं कर पाते है।

बताया जाता है कि प्रशासन इस मामले की जांच करें तो पुनर्वास के चोपना के 32 गांव में 5 दर्जन से अधिक इस तरह का मामला प्रकाश में आएगा। इससे यह प्रतीत होता है कि पुनर्वास केंद्र चोपना में राज्य और केंद्र सरकार को सभी योजनाएं दम तोड़ते दिखाई दे रही है। राज्य और केंद्र सरकार नाबालिग विवाह रोकने के लिए करोड़ों रुपए प्रति वर्ष खर्च कर रही है।लेकिन यहां पर नाबालिग लड़कियों का विवाह बेखौफ होकर किया जा रहा है। अब सवाल यह उठता है कियह विवाह कब रुकेगा और प्रशासन के माध्यम से क्या कार्रवाई की जाएगी।


इनका कहना...

पीड़ित परिवार के माध्यम से मेरे कार्यालय में लिखित शिकायत भिजवाई है, उचित कार्रवाई की जाएगी। नाबालिग का विवाह करना अपराध है।
-श्री तरुण पिथोड़े, कलेक्टर बैतूल

पुनर्वास केंद्र चोपना के सागवाड़ा कैप मे 18 माह मे 16 नाबालिगों का विवाह हो गया है। इसकी जानकारी मुझे नहीं है। अभी मौके पर भिजवा कर नाबालिग विवाह कितने हुए इसकी जानकारी एकत्रित करवाई जाएगी। उसके बाद ही कार्रवाई होगी।
-श्रीमती इक्का मैडम,
परियोजना अधिकारी, घोड़ाडोंगरी

सभी खबरों के लिए होम पर क्लिक करें।
                    www.graminmedia.com

बैतूल जिला, पूर्व विधायक के भाई के दामाद पर कुल्हाड़ी से हमला, मृत समझकर भागा आरोपी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल. 


घोड़ाडोंगरी विकास खंड के  ग्राम खदारा निवासी चैतराम उइके  पिता दुर्गा उइके पर रात में खेत की  झोपड़ी में सोते समय अज्ञात लोगों ने  कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। गुरुवार  रात्रि 10:30 बजे अज्ञात व्यक्ति ने  धारदार कुल्हाड़ी से 3 बार हमला  किया। चैतराम को मृत समझकर  भाग गया। चैतराम ने हिम्मत की और  कुछ देर बाद अपनी मोटरसाइकिल  से घर पहुंचा। चैतराम ने अपनी  पत्नी को आवाज दी। भाई मंगल सिंह  को बुलाया।    सूचना मिलने पर पूर्व विधायक  मंगल सिंह गांव पहुंचे। उन्होंने 108  और डायल 100 पर फोन लगाया।  चैतराम को गंभीर हालत में जिला  अस्पताल में भर्ती किया है। चैतराम  ने अपने बड़े भाई पर ही हमले का  आरोप लगाया है। उसका कहना है  कि जमीनी विवाद के चलते हमला  किया है। सोते समय कुल्हाड़ी से मुंह  पर तीन वार किए हैं। मृत समझकर  फरार हो गया।  बताया जाता है कि चैतराम  घोड़ाडोंगरी के पूर्व विधायक मंगल  सिंह के बड़े भाई गुप्पा धुर्वे का दामाद  है।       www.graminmedia.com

आठ दिन पुरानी लाश मिलने से सनसनी फैली

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। आठनेर

आठनेर कालेज के पास लाश मिलने से सनसनी


आठनेर 

 नगर से तीन किमी दूर ग्राम बरखेड़ के समीप शासकीय कालेज के पास आठ दिन पुरानी लाश मिलने से सनसनी फैल गई है।लाश का एक हाथ नही है और चेहरे को कीड़े खा चुके है।इस बात की सूचना पर आठनेर पुलिस मौके पर पहुची और पंचनामा बनाकर तफ्तीश शुरू करने पर मालूम हुआ की एक माह पहले ग्राम खैरी से गुम इंसान का मामला दर्ज है।ग्राम खैरी के कुछ लोगो को बुलाया तो देवराव मरकाम ने अपने ससुर रामा सरेआम (46 वर्ष)  के रूप में इस लाश की पहचान की।लाश का पोस्टमार्टम हो चुका है।टी आई अजय मरकाम ने बताया की मृतक के परिवार वालो से पूछताछ में उन्होंने बताया की मृतक रामा का मानसिक संतुलन ठीक नही था और वह एक माह से बगैर बताये घर से गायब था।विवेचना चल रही है।

                    www.graminmedia.com

लोकसभा चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों के लिए खर्च की अधिकतम सीमा तय

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

बैतूल, 22 मार्च 2019

भारत निर्वाचन आयोग ने भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक लोकसभा का चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों के लिए निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा तय की है। 
आयोग के मुताबिक अरूणाचल प्रदेश, गोवा और सिक्किम राज्य में लोकसभा का चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों के लिए निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा 54 लाख रूपए होगी। जबकि मध्यप्रदेश सहित देश के शेष राज्यों में लोकसभा का चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों के लिए निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा 70 लाख रूपए तय की गई है।
इसी तरह केंद्र शासित प्रदेशों में केवल दिल्ली के संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार अपने निर्वाचन पर अधिकतम 70 लाख रूपए व्यय कर सकेंगे। शेष छह केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप, चंडीगढ, दादरा और नागर हवेली, दमन और दीव तथा लक्षदीप एवं पांडिचेरी में लोकसभा का चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार के लिए निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा 54 लाख रूपए निर्धारित की गई है।
लोकसभा निर्वाचन-2019 में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की बैलेट यूनिट पर चस्पा किये जाने वाले मतपत्रों में नाम, पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह के साथ तथा सर्विस वोटर्स को जारी किये जाने वाले डाक मतपत्रों पर उम्मीदवारों के नाम और पार्टी के नाम के साथ फोटो भी अंकित किये जायेंगे।
निर्वाचन आयोग द्वारा उम्मीदवारों के नाम, पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह के साथ मतपत्रों में फोटो अंकित करने के ये निर्देश एक ही या मिलते-जुलते नाम के दो या दो से अधिक उम्मीदवारों के चुनाव लडऩे के पूर्व में सामने आये प्रकरणों को देखते जारी किये गये हैं। मतपत्रों पर उम्मीदवारों का फोटो उसके नाम और चुनाव चिन्ह के बीच में दो गुना ढ़ाई सेंटीमीटर के आकार (स्टेम्प साइज) में अंकित किये जायेंगे। 
मतपत्रों पर फोटो अंकित करने के लिए उम्मीदवारों को अपने फोटो नाम निर्देशन पत्र के साथ ही प्रस्तुत करना होंगे। उम्मीदवारों को मतपत्रों पर अंकित करने के लिए अपने ऐसे फोटो देने होंगे जो तीन माह से अधिक पुराने न हों। उम्मीदवारों को अपने फोटो सफेद या ऑफ व्हाईट बेकग्राउण्ड में ही देने होंगे। इसके साथ ही उम्मीदवारों के फोटो बिना टोपी और बिना चश्मे के होने चाहिए। ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में भी मतपत्रों पर उम्मीदवारों के फोटो अंकित किये गये थे। 

www.graminmedia.com

बैतूल, 22 मार्च 2019 के प्रमुख समाचार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता     
जिला स्वीप कोर समिति गठित

लोकसभा निर्वाचन 2019 में स्वीप (मतदाता जागरूकता अभियान) अंतर्गत गतिविधियों के नियमित एवं सुचारू संचालन के लिए जिला स्तरीय स्वीप कोर समिति गठित की गई है।
जिला स्तरीय स्वीप कोर समिति में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री अमरनाथ सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एलएल सुनारिया, जिला श्रम अधिकारी श्री धम्मदीप भगत, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं कल्याण विभाग श्री कमलेश सिंह, प्रभारी प्राचार्य जेएच कॉलेज श्री केआर मगरदे, जिला क्रीड़ा अधिकारी सुश्री मनु धुर्वे, प्राचार्य शासकीय प्रशिक्षण संस्थान श्री बीआर तांडिया, उप संचालक उद्यानिकी विभाग डॉ. आशा उपवंशी वासेवार, प्राचार्य शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्री अरूण सिंह भदौरिया, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं कल्याण विभा श्री विशाल श्रीवास, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री आईडी बोडख़े, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री राधेश्याम वर्मा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री सुमन कुमार पिल्लई को सदस्य बनाया गया है।
जिला स्वीप कोर समिति के सभी सदस्य प्रतिदिन स्वीप गतिविधियों के क्रियान्वयन एवं नवाचार पर चर्चा कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री एमएल त्यागी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे एवं उनके मार्गदर्शन में कार्य करेंगे। 
स्वीप गतिविधियों की समीक्षा बैठक आयोजित 
लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) गतिविधियों की समीक्षा बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में स्वीप के जिला नोडल अधिकारी श्री एमएल त्यागी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शासकीय-अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य/प्रतिनिधि, बीईओ, बीआरसी एवं शासकीय आईटीआई, अशासकीय आईटीआई के प्राचार्य/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में सहायक नोडल अधिकारी स्वीप श्री विवेक तिवारी द्वारा पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से मतदाता केन्द्र जागरूकता समूह, दिव्यांगजनों को मतदान केन्द्रों पर दी जाने वाली सुविधाएं, बूथे सेना का गठन एवं कार्य, जेण्डर गेप के कारण एवं समाधान, बूथ स्तरीय गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री एमएल त्यागी द्वारा स्वीप गतिविधियों के संबंध में निर्देश दिए गए। उन्होंने बीएजी, ईएलसी एवं बूथ सेना की जानकारी निर्धारित समयावधि में एक्सल शीट में उपलब्ध कराए जाने एवं समयावधि का विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए। बैठक में श्री त्यागी ने विधानसभा निर्वाचन के उपरांत चार नए बनाए गए मतदान केन्द्रों पर समुचित व्यवस्था बनाए रखने, प्रथम बार मतदान कर रहे युवा मतदाताओं में से एक युवा मतदाता को बूथ आईकॉन बनाए जाने, प्रथम बार मतदान कर रहे युवाओं की मतदान केन्द्रवार जानकारी तैयार किए जाने, बैग की गतिविधियां आपसी समन्वय स्थापित कर संचालित किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही लोकसभा निर्वाचन 2019 में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान करने के लक्ष्य पूर्ति अनुसार मतदाता साक्षरता क्लब  की गतिविधियां संचालित करने, विधानसभा निर्वाचन 2018 में दिव्यांग हेतु मतदान केन्द्र पर उपलब्ध कराई गई दिव्यांग बुकलेट का सत्यापन कराए जाने, बूथ सेना के सदस्यों को आई कार्ड संबंधित संस्था के प्राचार्यों द्वारा इसके लिए फार्मेट जिला स्तर से बनाकर जारी किए जाने, प्रत्येक दिव्यांग अपने मताधिकार का शत्-प्रतिशत् उपयोग करें, यह सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगों, बुजुर्गों, बीमार, गर्भवती मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
बैठक में श्री त्यागी ने कुछ मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र बनाए जाने, अप्रैल माह में आने वाले त्यौहारों में मतदान जागरूकता की विशेष गतिविधियां संचालित किए जाने, अग्रगमन का पास संबंधित मतदान केन्द्र का बीएलओ द्वारा जारी किए जाने तथा मतदाता जागरूकता की समस्त गतिविधियों का दस्तावेजीकरण सुव्यवस्थित किए जाने के निर्देश दिए गए। 

 www.graminmedia.com

सहेलियों के साथ नदी में नहाने गई बालिका की डूबने से मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


बैतूल| घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के शक्तिगढ़ गांव में नदी में डूबने से एक बालिका की मौत हो गई। बालिका को नदी में डूबते देख ग्रामीणों ने उसे नदी से निकालकर घोड़ाडोंगरी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घोड़ाडोंगरी चौकी प्रभारी अलका राय ने बताया निशा मंडल (13) सहेलियों के साथ गांव में ही नदी में नहाने गई थी। नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने के कारण वह डूब गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


सभी ख़बरों के लिए HOME पर क्लिक करें | 

यदि आपने नोटिफिकेशन की घंटी को नहीं दबाया तो उसे दबाकर  Allow करें| 



 www.graminmedia.com

गुलाल लगाने से मना किया तो युवक ने बुजुर्ग पर ब्लेड से किए कई वार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 
   गुलाल लगाने से मना किया तो युवक ने बुजुर्ग पर ब्लेड से किए कई वार , गंभीर  शरीर के कई हिस्सों में आई चोटें, आरोपी पहले भी काट चुका है सजा  


 सारनी  पाथाखेड़ा के शिवाजी नगर में होली पर गुलाल का तिलक नहीं लगाने की बात पर एक युवक ने बुजुर्ग को थर्माकोल काटने की ब्लेड से वार कर दिया। घटना में बुजुर्ग के शरीर पर कई जगह चोंटें आई हैं वह गंभीर घायल है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक पहले भी मंडीदीप में सजा काट चुका है।  शिवाजी नगर निवासी महिपाल सिरसाम (60) गुरुवार को अपने घर में बैठा हुआ था। इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाला संतोष तुमराम आ गया। पुलिस के मुताबिक गुलाल का तिलक लगाने और रंग लगाने की बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसी दौरान संतोष ने महिपाल को ब्लेड से मार दिया। उसे शरीर में कई टांके आए हैं।  पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी हरिशंकर वर्मा ने बताया आरोपी युवक के खिलाफ जानलेवा हमला करने का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है युवक हत्या जैसे संगीन अपराध में पहले भी मंडीदीप क्षेत्र में आरोपी रह चुका है। कुछ ही दिन पहले वह सजा काटकर यहां पहुंचा था। 


सभी ख़बरों के लिए HOME पर क्लिक करें | 

यदि आपने नोटिफिकेशन की घंटी को नहीं दबाया तो उसे दबाकर  Allow करें| 


 www.graminmedia.com

पवित्र नगर मुलताई में महिला घर के अंदर भी सुरक्षित नहीं मामला थाने पहुंचा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता  

मुलताई  घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ करने वाले ग्रामीण के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया गुरुवार रात में पति दुकान में सामान लेने गया था। इस दौरान सुरेश परते घर में आया और छेड़छाड़ करने लगा। चिल्लाने पर पति दौड़कर आए तो सुरेश भागने लगा। पति ने सुरेश को पकड़ा तो मारपीट कर भाग गया। पुलिस ने सुरेश परते के खिलाफ केस दर्ज किया है। 


ग्राम मोहि की जमीन पर बनेगा सेंटर स्कूल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

ग्रामीण मीडिया की खवर का असर प्राथमिकता से इस मुद्दे को उठाया था। मोहि से मुलताई कोटवारों की जमीन अब वापस मोही का तय हुआ है , इस प्रकार से सेंटर स्कूल जो भाजापा से शासन काल में पूर्व विधायक चंद्रशेखर देशमुख के प्रयासों से स्वीकृत हुआ था।  कुछ तकनीकी कारणों से अस्वीकृति की कगार पर पहुंच गया था। अब पुनः मोही में अधोगिक भूमि के आजु की जमीन पर हरी झंडी मिल गई है। ग्राम मोही की सीमा में केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण के लिए 14.53 एकड़ जमीन आवंटित की है। इस जमीन के सामने के हिस्से में से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। जमीन के पीछे के हिस्से में लो टेंशन लाइन है। ऐसे में हाईटेंशन लाइन के नीचे का हिस्सा छोड़कर भवन का निर्माण 11.50 एकड़ में होगा। वहीं जमीन के पिछले हिस्से स्थित लो टेंशन लाइन को जनभागीदारी से हटाया जाएगा। लो टेंशन लाइन हटाने के लिए केंद्रीय विद्यालय ने विद्युत वितरण कंपनी को एस्टीमेट बनाने के लिए पत्र लिखा है। एस्टीमेट बनाने के बाद लाइन हटने में आने वाले खर्च के लिए जनभागीदारी से राशि जुटाई जाएगी। केवि के लिए आवंटित जमीन नेशनल हाईवे के किनारे स्थित है। हाईवे से लगी इस जमीन के सामने के हिस्से में हाईटेंशन है। इसे हटाने के लिए 40 लाख रुपए का खर्च आ रहा है। इतनी राशि केंद्रीय विद्यालय को जुटाने में दिक्कत हो रही है। ऐसे में जमीन के जिस हिस्से में हाईटेंशन लाइन है, उस हिस्से को छोड़कर शेष में निर्माण किया जाएगा। 

सभी ख़बरों के लिए HOME पर क्लिक करें | 

यदि आपने नोटिफिकेशन की घंटी को नहीं दबाया तो उसे दबाकर  Allow करें| 

 www.graminmedia.com

ग्राम मयावाडी के उमेश गोहिते की सड़क दुर्घटना में मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

दुनावा से मयावाड़ी मार्ग पर पेड़ से बाइक टकराने से युवक की मौत हो गई। मयावाड़ी निवासी उमेश गोहिते (35) गुरुवार शाम बाइक से दुनावा गया था। दुनावा से लौटने के दौरान उमेश की बाइक अनियंत्रित होकर मार्ग के किनारे स्थित नीम के पेड़ से टकरा गई। जिससे उमेश घायल होकर पेड़ के पास स्थित नाले में गिर गया। 
राहगीरों ने उमेश को घायल देखा तो इसकी सूचना भाई लोकेश को दी। सूचना पर लोकेश मौके पर पहुंचा तो उमेश बेहोशी पड़ा था। उसके सिर और आंख के पास गंभीर चोट आई थी। उमेश को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। 

सभी ख़बरों के लिए HOME पर क्लिक करें | 
यदि आपने नोटिफिकेशन की घंटी को नहीं दबाया तो उसे दबाकर  Allow करें| 
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें