कलेक्टर-एसपी ने मुलताई के क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की समीक्षा की
23 मार्च 2019
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े एवं पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के. ने शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मुलताई में अधिकारियों की बैठक लेकर मुलताई के क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की समीक्षा की। बैठक में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मुलताई, नगर निरीक्षक मुलताई एवं नायब तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को मतदान केन्द्र पर विद्युत व्यवस्था आवश्यक रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय रहते मतदान केन्द्र भवनों में आवश्यक मरम्मत करवा ली जाए। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के लिए रेम्प इत्यादि की व्यवस्था भी प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने मतदान के दिन मतदाताओं की सुविधा के लिए पेयजल एवं छाया इत्यादि की व्यवस्था भी करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
24 मार्च को बिजली कटौती का शेड्यूल
बैतूल, 23 मार्च 2019
बैतूल नगर में 33/11 केव्ही हमलापुर फीडर के रखरखाव के कार्य हेतु 24 मार्च को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बंद रखा जाएगा।
विद्युत वितरण कंपनी के उप महाप्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 मार्च को प्रात: 8.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक नवीन कलेक्ट्रेट कार्यालय, जिला चिकित्सालय, बीएसएनएल ऑफिस गंज, फिल्टर प्लांट आदि क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
समाचार क्रमांक/159/560/03/2019
मतदाता जागरूकता के लिए रन फॉर वोट 16 अप्रैल को
जिला स्वीप कोर समिति की बैठक आयोजित
बैतूल, 23 मार्च 2019
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री एमएल त्यागी ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2019 में स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु 16 अप्रैल 2019 को प्रात: 6.30 बजे ग्राम स्तर, पंचायत स्तर, विकासखण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर रन फॉर वोट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समस्त शैक्षणिक संस्थाएं, सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन, खेल संगठन, समस्त अशासकीय संगठन भाग ले सकेंगे। श्री त्यागी शनिवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित जिला स्वीप कोर समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जिला स्वीप कोर समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री एमएल त्यागी ने समिति सदस्यों को मतदाता जागरूकता अभियान की गतिविधियों में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में 75 प्रतिशत् से कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों, 5 प्रतिशत् से अधिक जेण्डर गेप वाले मतदान केन्द्र, विधानसभा निर्वाचन 2018 में 10 प्रतिशत् न्यूनतम मतदान वाले मतदान केन्द्र एवं मतदान केन्द्रवार दिव्यांगजन मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराई गई। उन्होंने मतदाता जागरूकता गतिविधियों में उक्त बिंदुओं को विशेष रूप से रेखांकित करने के निर्देश दिए। साथ ही जो युवा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे, उन्हें मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए विशेष अभियान चलाने तथा मतदान केन्द्रों पर युवा आईकॉन नियुक्त कर मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु निर्देश दिए।
श्री त्यागी ने सभी विभाग प्रमुखों को मतदान केन्द्र, विकासखण्ड स्तर पर मेगा गतिविधियां प्रारंभ करने हेतु निर्देश दिए। साथ ही पलायन करने वाले श्रमिकों की मतदान के दिन उपस्थिति सुनिश्चित कराकर मतदान कराए जाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में मत के लिए खत के माध्यम से पत्र लेखन करवाकर पालकों को मतदान के लिए प्रेरित करने एवं इसके लिए विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ खतों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।
स्वीप गतिविधियों पर आधारित पत्रिका का विमोचन
इस दौरान जयवंती हॉक्सर शासकीय महाविद्यालय द्वारा बनाई गई स्वीप गतिविधियों पर आधारित पत्रिका का विमोचन श्री त्यागी द्वारा किया गया।
मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित
बैतूल, 23 मार्च 2019
लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत शनिवार 23 मार्च को जिले भर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं।
स्वीप के जिला नोडल अधिकारी श्री एमएल त्यागी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय पर विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय में चुनावी पाठशाला में बूथ सैनिकों को मतदाता शिक्षा से साक्षर किया गया एवं घर-घर संपर्क अभियान की रणनीति बनाई गई। बूथ सैनिकों द्वारा घर-घर सम्पर्क कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। समीपस्थ ग्राम रोंढा में जय नारायण सर्वोदय विद्यालय समिति द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के सुगम्य मतदान के लिए जागरूकता रैली निकाली गई।
विकासखण्ड प्रभातपट्टन के रजापुर हाईस्कूल में ईएलसी क्लब द्वारा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। नगर पालिका परिषद् आठनेर के वार्ड क्रमांक एक एवं 14 में ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट का प्रदर्शन कर दिखावटी मतदान करवाया गया। सारनी नगरपालिका के मतदान केन्द्र क्रमांक 5, 6 एवं 10 पर बीएजी सदस्यों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत महिला मतदाताओं की बैठक ली गई।
विकासखण्ड आठनेर में छत्रपति शिवाजी महाविद्यालय बिसनूर के बूथ सेना सदस्यों द्वारा घर-घर सम्पर्क कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। मुलताई विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक 118 सेक्टर 11 पर महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी द्वारा ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट का प्रदर्शन कर दिखावटी मतदान करवाया गया।
शासकीय कन्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीमपुर की छात्राओं द्वारा रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।