Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 30 सितंबर 2017

अमरावती से नरखेड़ रोड के साथ बनेंगी 7 सड़क


मुलताई| क्षेत्र के ग्रामीणों की आवाजाही की परेशानी जलद  ही दूर होगी। विधायक चंद्रशखर देशमुख ने  जिला ग्रामीण सड़क योजना के तहत लिंक रूट में 7 सड़कों के उन्नयन कराने की स्वीकृति  दिलाई है।   जल्द ही अमरावतीघाट से  नरखेड़, बघोड़ा होत हुए  देवभिलाई, ग्राम माजरी से चिखली रैय्यत, चकोरा, ग्राम काजली सेहिवरखड़, सहनगांव,  पोहर, ग्राम शरगढ़ से  कोंढर,  चिचंडा, ग्राम डोहलन सेबिहरगांव, कुटखड़ी,  पोहर, मासोद स घाना, रायआमला से  नवोदय जोड़ प्रभात पट्टन तक रोड का निर्माण कार्य शरु होगा।

चन्दोरा रेल्वे गेट पर मिला शव

ग्रामीण मीडिया  

नगर से  चंदोरा जान वाल मार्ग पर स्थित रेलवे गेट के पास शक्रवार को अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शाम तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस ने बताया रेल्व गेट को ऑपरट करने  वाल कक्ष के पीछे अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा होन की सूचना  मिली थी। सूचना पर जाकर देखा तो लगभग 35 साल के व्यक्ति का शव पड़ा हआ था। पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

बाइक की भिड़ंत में तीन घायल, महिला गंभीर

मुलताई|  

छिदंवाड़ा नेशनल हाईवे  पर दुनावा के पास शक्रवार  दोपहर में दो बाइक की भिड़ंत हो गई। बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। इनमें दो महिलाएं शामिल हैं। दुनई निवासी राजश बरोदे बाइक से  जैतुल बाई पवार (50) और शर्मिला पवार (35) को लेकर  बिरोलीझिल्पा से गांव जा रहा था।  दुनावा के पास छिदंवाड़ा की ओर तेज गति से  आ रहे  बाइक सवार ने  राजेश की बाइक को टककर  मार दी। टक्कर से  राजेश, जैतुल और शर्मिला बाई हाईवे पर गिरकर घायल हो गए। तीनों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। राजश और जैतुल को हल्की चोट आन से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी देदी। शर्मिला बाई को गंभीर चोट आन से जिला अस्पताल रैफर किया।

आरती बस में ड्राइवर ने युवती से किया रेप, घटना के बाद आरोपी जंगल में भागा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर 

  • हरदौली स्टैंड पर खड़ी बस में ड्राइवर ने युवती से किया रेप
  • कंडक्टर ने भी चचेरी बहन से की छेड़छाड़
ग्राम हरदौली के बस स्टैंड पर गुरुवार रात खड़ी बस में ड्राइवर ने 19 वर्षीय आदिवासी युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती के साथ आई उसकी नाबालिग चचेरी बहन के साथ बस कंडक्टर ने छेड़छाड़ की। आमला ब्लॉक के एक गांव की युवती अपनी 17 वर्षीय चचेरी बहन के साथ रात में अपने गांव से पैदल चलकर हरदौली कार्यक्रम में आई थी। हरदौली पहुंचते ही स्टैंड पर खड़ी आरती बस के कंडक्टर बातों में लगाकर दोनों बहनों को बस में ले गया। जहां बस में मौजूद ड्राइवर पवन पवार ने 19 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म किया। कंडक्टर रूपेश कुमरे ने युवती की चचेरी बहन के साथ छेड़छाड़ की। आरोपियों के चंगुल से निकलकर दोनों बहनें घर पहुंचीं और परिजनों को जानकारी दी। शुक्रवार को थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बस ड्राइवर पवन पवार और रूपेश कुमरे के खिलाफ दुष्कर्म करने, छेड़छाड़ करने, एससीएसटी एक्ट सहित पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

शुक्रवार, 29 सितंबर 2017

ग्राम हिवरखेड़ में सुल्ताना डाकू नाटक 30 सितम्बर को

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (विपिन गावंडे हिवरखेड़ )


ग्राम  हिवरखेड़ से विपिन गावंडे ने जानकारी में बताया की दिनाक ३० सितम्बर शनिवार को नव दुर्गा तरुण मंडल द्वारा डोहनी चौक पर संगीत नाटक का आयोजन है। जिसमे सुल्ताना डाकू नाटक होगा।  जो की रात आठ बजे से देर रात तक होगा। इस नाटक में ग्राम के रमेश गावंडे, सुभाष कुम्भारे, साहाबराव गावंडे मुख्य कलाकार है।  इस नाटक में सुल्ताना डाकू अमीरो को लूट कर  गरीबो  की मदद करता है। इस आयोजन को लेकर ग्राम वासिओ में काफी उत्साह है। माँ दुर्गा के प्रतिमा के सामने ये नाटक खेला जाएगा। 

इंदौर में तैयार हो रही हैं दंगल गर्ल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


 


मध्यप्रदेश में बालिकाएँ और महिलाएँ हर क्षेत्र में तेजी से अपनी पकड़ बना रही हैं। खेल हो या फिर सामाजिक क्षेत्र; सभी में महिलाएँ अपने प्रदर्शन और काबलियत के बल पर आगे बढ़ रही हैं। ऐसी ही एक दंगल गर्ल हैं इंदौर की नीलिमा बौरासी। वह कुश्ती और शस्त्र कला के क्षेत्र में एक मिसाल बन गई हैं। सुल्तान एवं दंगल फिल्म में अनुष्का शर्मा एवं अन्य कलाकारों को कुश्ती के दांव-पेंच सिखाकर मध्यप्रदेश का नाम रौशन करने वाली नीलिमा अपने जैसी और दंगल गर्ल तैयार कर रही हैं।
गरीब परिवार में जन्मी नीलिमा अपने कौशल से लड़कियों को पहलवानी की बारीकियाँ सिखा रही हैं। नीलिमा द्वारा तैयार कई बच्चे नेशनल खेल चुके हैं। नीलिमा द्वारा संचालित श्री रामनाथ गुरु व्यायाम-शाला तथा बालिका शस्त्र कला केन्द्र में बालिकाओं को दंगल एवं शस्त्र कला में तलवार फेरना, बनेटी, पटा, बाना, भाला, डण्डे की मार और बचाव के गुर सिखाए जा रहे हैं। संस्थान में 8 से 18 वर्ष तक की लगभग 50 लड़कियाँ रोज कुश्ती के दांव-पेंच सीख रही हैं। नीलिमा को शस्त्र कला का ज्ञान अपने पिता मुन्ना बौरासी से हुआ। समाज के ताने-बाने सुनने के बाद भी उन्होंने अपनी कला को नहीं छोड़ा। जब नीलिमा पर मेडल्स की बौछार हुई, तो वही समाज तारीफ करते नहीं थकता।
इस बालिका ने अपने बल एवं कला से राष्ट्रीय-स्तर के अनेक मेडल जीते हैं। कोलकाता में वर्ष 2013 में हुई सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप में नीलिमा को कांस्य पदक मिला। इन्होंने राज्य-स्तरीय स्पर्धाओं में अब तक 8 गोल्ड-मेडल जीते हैं। इन्हें अनेक संस्थाएँ सम्मानित तथा पुरस्कृत कर चुकी हैं।

कृषि उत्पादन आयुक्त 5 अक्टूबर को करेंगे संभाग स्तरीय समीक्षा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

अपर मुख्य सचिव सह कृषि उत्पादन आयुक्त आगामी 05 अक्टूबर को भोपाल एवं होशंगाबाद संभाग की खरीफ 2017 तथा रबी फसल 2017-18 कार्यक्रम निर्धारण संबंधी संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे। यह बैठक एपेक्स बैंक सभागार में प्रात 10 बजे से आयोजित होगी। बैठक में दोनों संभागों के सभी जिलों के कलेक्टर, जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा कृषि, उद्यानिकी, पशु पालन, मछली पालन, डेयरी विकास एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

ग्राम बानुर में निकली मैय्या के भक्तों की टोली

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बानूर नारायण  

ग्राम बानुर में आज दुर्गा मैय्या के भक्तों की टोली निकली| टोली में मैया की भक्त भजन करते, नाचते हुए निकले| मैय्या की इस टोली में एक शेर भी मौजूद था हलाकि शेर एक व्यक्ति बना हुआ था परन्तु दहाड़ दहाड़ के लोगों को खूब भा रहा था | 


ग्राम बरई में हुआ फसल का सर्वे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| नारायण पवार बरई 

ग्राम बरई के कृषकों की मांग के बाद आज प्रशासन की टीम ने बरई पहुंचकर सोयाबीन का सर्वे किया| साथ ही प्रशासन ने किसानो को निश्चिंत कर बताया की पत्र कृषकों को जरुर फसल बिमा मिलेगा| 

सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को मिलेंगे राज्य स्तरीय पुरस्कार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


आवेदन 5 अक्टूबर तक आमंत्रित 


प्रदेश की सूक्ष्म एवं लघु उद्योग इकाइयों को श्रेष्ठ कार्य निष्पादन के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग ने वर्ष 2016-17 के लिए पुरस्कार योजना अन्तर्गत 5 अक्टूबर 2017 तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन मंगाए हैं।
पुरस्कार हेतु आवेदन संबंधित जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अथवा उद्योग संचालनालय (एमएसएमई कक्ष) विन्ध्याचल भवन भोपाल में प्रस्तुत किए जा सकेंगे। विभाग की वेबसाइट www.mpmsme.gov.in से विस्तृत जानकारी डाउनलोड की जा सकती है।

आतिशबाजी के दुष्परिणामों से जन-सामान्य को जागरूक किया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 

कलेक्टर्स को जारी किए गए निर्देश 



 
राज्य शिक्षा केन्द्र ने प्रदेश में आतिशबाजी के दुष्परिणामों से शिक्षकों, विद्यार्थियों और जन-समुदाय को जागरूक करने के लिए जिला कलेक्टरों को विशेष प्रयास करने के निर्देश दिये हैं। इसके लिए जिलों में विद्यार्थियों की सहभागिता से विशेष गतिविधियाँ करने के लिए कहा गया है।
राज्य शिक्षा केन्द्र ने पर्यावरण संरक्षण के लिए संदर्भ के रूप में विशेष सामग्री जिलों को भेजी है। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री लोकेश जाटव ने पत्र में लिखा है कि शनिवार को स्कूलों में होने वाली बालसभा में वाहनों की तेज आवाज और आतिशबाजी से होने वाले दुष्प्रभाव पर स्लोगन और वाद-विवाद प्रतियोगिताएँ आयोजित की जायें। इसके साथ ही, माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान मित्र क्लब और आसपास की खोज कार्यक्रम के जरिए आतिशबाजी, लाउडस्पीकर के दुष्प्रभावों का छात्रों से अध्ययन करवाया जाए।
राज्य शिक्षा केन्द्र ने सामाजिक एवं पारिवारिक आयोजनों में आतिशबाजी और लाउडस्पीकर के प्रयोग को कम करने और बुराई के प्रति लोगों को संवेदनशील बनाने के लिए स्कूलों में बाल केबिनेट, एनसीसी, एनएसएस के विद्यार्थियों के माध्यम से नुक्कड़ नाटक करने के लिए भी कहा गया है। आतिशबाजी और ध्वनि प्रदूषण के दुष्प्रभाव पर केन्द्रित करते हुए रेडियो वार्ता भी कराये जाने के लिए कहा गया है।

हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर सेमहिला घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 मुलताई| छिदं वाड़ा नेशनल हाईवे पर ग्राम पारड़सिंगा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला गंभीर घायल हो गई। सचना पर पु लिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया। होश आने पर भी महिला नाम नहीं बता पा रही थी। वाहन की टक्कर से अज्ञात महिला के घायल होने की सचना  मिलने पर लोग देखने के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां लोगों ने महिला की पहचान तिलक वार्ड निवासी प्रेमा बारस्कर के रूप में की। उपचार कराने के बाद पुलिस ने महिला को उसके परिजनों को सौंप दिया।

शराबी पतियों से परेशान महिलाऐं थाना पहुंची

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

साहब, पूरा गांव गहरी नींद में सोया रहता है तब रात 1 बजे गांव में शराब भरकर एक जीप आती है। जीप अवैध शराब बेचने वालों के घर में शराब की पेटियां उतारकर चली जाती है। इसके बाद सुबह से देर रात तक गांव में अवैध शराब की बिक्री होती है। यह बात गुरुवार को सेमरिया गांव से आई महिलाओं ने टीआई सुनील लाटा से कही। लता बाई, सविता बाई, सोनी, अनीता बाई, कुसुम बाई ने बताया गांव में एक महिला भी अवैध शराब बेचने का धंधा करती है। पति शराब पीकर मारपीट करते हैं। घर के बर्तन, अनाज बेच देते हैं। घरों में जाकर शराबियों को दो समझाइश टीआई लाटा ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के घर जाकर महिलाएं सामूहिक रूप से समझाइश दें। असर नहीं होने पर पुलिस कार्रवाई करेगी। 

बिरजाखेडी में आयोजित हुआ कन्या भोज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बिरजाखेडी( नारायण राजपूत) 

         

बिरजाखेडी में गुरुवार को माता रानी के समक्ष कन्याभोज संपन्न हुआ| कन्याभोज सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने भोजन ग्रहण  कर माता का आशीर्वाद लिया| 

खेत से घर जा रही महिला को सांप ने डसा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई|


जाम गांव में खेत से घर आ रही महिला को सांप ने डस लिया। झनका साहू शाम को घर आ रही थी। रास्तेमें सांप ने पैर पर डस लिया। परिजन झनका बाई को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां झनका बाई का उपचार जारी है।

मुलताई की रामलीला में किरीट पूजन हुआ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| राजेंद्र भार्गव मुलताई 


मुलताई नगर की ऐतिहासिक रामलीला जो 114 वर्षों से लगातार नगर में गांधी चौक में स्थानीय एवं बाहरी कलाकारों द्वारा प्रतिवर्ष संचालित की जा रही है वही कल भगवान के  किरीट का पूजा अर्चन हुआ| इसी अर्चना की पश्चता श्री राम भगवान की आरती हुई | इस किरीट पूजन के बाद से ही प्रतिदिन आरती का क्रम शुरू होजाता है | 

प्रभातपट्टन, दीवार पर नारे लिख नेहरू युवा केन्द्र कर रहा जनता को जागरूक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| प्रभातपट्टन (दुर्गेश कुमार )




नेहरू युवा केन्द्र (NYC)द्वारा शासकीय बालक शाला प्रभात पट्टन में कार्यक्रम कराया गया एवं स्कूल आंगनवाड़ी हॉस्पिटल में दीवार लेखन कराया गया जिसने शिक्षा, श्रमदान ,पर्यावरण, स्वास्थ्य आदि जैसे नारे लिखे गए एवं लोगो को जागरूक किया और बच्चों को जागरूक किया ।
राष्ट्रीय स्वयम सेवक(NYC)मनीषा यरने ब्लाक प्रभात पट्टन उपस्थित थे!

251 थालियों से हुई जगदम्बा माँ की महाआरती

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई राजेंद्र भार्गव 

 सार्वजनिक दुर्गा उत्सव मंडल नेहरू वार्ड में बुधवार रात मां जगदंबा की 251 आरती थाल से आरती उतारी। महिलाओं ने अपने घरों से आरती थाल सजाकर लाई थीं। संगीतमय महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। महाआरती के बाद श्रद्धालुओं ने बेटी बचाने, पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लिया।मंडल के पुजारी श्यामा जी कुरवाड़े द्वारा बताया कि इस कार्यक्रम में बजरंग दल एवम भैरव बाबा समिति के सदस्यों का बहुत सहयोग प्राप्त हुआ| 

उत्कृष्ट विद्यालय प्रदेश स्तर पर उपविजेता

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

म प्र टूरिज्म बोर्ड द्वारा भोपाल में आयोजित प्रदेश स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रदेश की 51 टीमो ने भाग लिया । जिसमे उत्कृष्ट मुलताई के अभिनव गिरीश साहू,तानिष उमेश साहू,प्रथम संजय मालवीय की टीम उपविजेता रही । भोपाल सांसद श्री आलोक संजर , कलेक्टर डॉ सुदाम खाड़े, ने छात्रों और मागदर्शक शिक्षक गिरीश साहू को सम्मानित किया । जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी एस बिसोरिया, प्राचार्य श्री आई के मालवीय एवं आर के मालवीय सहित समस्त शालेय स्टाफ एवं छात्रों ने बधाई दी।

गुरुवार, 28 सितंबर 2017

अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर दो अक्टूबर को

ग्रामीण मीडिया सेण्टर




राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर 2 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे से ग्राम शोभापुर विकासखण्ड घोड़ाडोंगरी के माध्यमिक शाला भवन में सद्भावना शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में अस्पृश्यता निवारण की दिशा में हो रहे कार्यों तथा अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याणार्थ संचालित कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही सहभोज आयोजित होगा।

जगन्नाथ पुरी तीर्थ यात्रा एक अक्टूबर को

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत एक अक्टूबर को प्रस्तावित जगन्नाथ पुरी तीर्थ यात्रा के लिए जिले से 188 यात्रियों का चयन कर लिया गया है। सभी चयनित तीर्थ यात्रियों को एक अक्टूबर को दोपहर एक बजे से रेल्वे स्टेशन बैतूल पर टिकट उपलब्ध कराए जाएंगे। चयनित यात्रियों से समय पर रेल्वे स्टेशन बैतूल पर उपस्थित होने की अपेक्षा की गई है।

पालन-पोषण देखरेख योजना हेतु आवेदन आमंत्रित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री राधेश्याम वर्मा ने बताया कि समेकित बाल संरक्षण योजना किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015, नियम 2016 और नवीन पालन-पोषण देखरेख दिशा निर्देशानुसार देखरेख एवं संरक्षण फास्टर केयर के जरूरतमंद 18 वर्ष तक की आयु वाले निराश्रित, बेसहारा, परित्यक्त एवं विशेष आवश्यकताओं वाले बालक/बालिका के भरण-पोषण के लिए (फास्टर केयर) योजना के अंतर्गत पालन-पोषण करने वाले व्यक्ति/परिवार/संस्था को बच्चों के सर्वोत्तम हित के लिए सहायता राशि दिए जाने का प्रावधान है। ऐसे जरूरतमंद बालकों की देखरेख करने के इच्छुक सक्षम व्यक्ति/परिवार, संस्था जिला महिला सशक्तिकरण/बाल संरक्षण कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, बस स्टेण्ड के पास बैतूल (दूरभाष- 07141-230170, 7000182079) में आवेदन कर सकते हैं।

आपकी आंखें हैं अनमोल- फोन इन कार्यक्रम 3 अक्टूबर को

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजेस ने बताया कि तीन अक्टूबर मंगलवार को आकाशवाणी भोपाल से आशा कार्यकर्ताओं के लिए आपकी आंखें हैं अनमोल-कैसे रखें इनका ध्यान विषय पर फोन इन कार्यक्रम दोपहर 1.15 बजे से 2.15 बजे तक प्रसारित किया जाएगा। इस दौरान फोन नंबर 0755-2660902, 2660903 पर आशा कार्यकर्ता सवाल पूछ सकती है। सीएमएचओ ने समस्त आशा कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम को ग्राम आरोग्य केन्द्र में बैठकर रेडियो पर ग्रामीण जन समुदाय के साथ स्वयं सुनने तथा अन्य लोगों को भी कार्यक्रम की जानकारी देकर सुनने के निर्देश दिए है।

प्रभावित पात्र किसानों को अवश्य मिलेगा फसल बीमा का लाभ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


सभी तहसीलों में आरंभ किए गए फसल कटाई प्रयोग

उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री केएस खतेडिय़ा ने बताया कि जिले में इस वर्ष खरीफ मौसम 2017 में दो लाख 36 हजार 699 हेक्टेयर क्षेत्र में सोयाबीन फसल की बुआई की गई है। वर्तमान समय में सोयाबीन फसल कटाई की स्थिति में है। जिले के कुछ क्षेत्रों के किसानों द्वारा सोयाबीन फसल खराब होने से फसल सर्वे करने हेतु तहसील/विकासखण्ड स्तर पर ज्ञापन दिए जा रहे है। इस संबंध में किसानों को अवगत कराया जाता है कि जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू है। इस योजना के अंतर्गत जिले के 472 पटवारी हल्को के 1888 फसल कटाई प्रयोग राजस्व विभाग के पटवारियों, कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों के समक्ष आयोजित किए जा रहे हैं। वर्तमान समय तक आयोजित फसल कटाई प्रयोगों में प्राप्त परिणाम के आधार पर सोयाबीन की उपज कम प्राप्त हो रही है। ऐसी स्थिति में किसानों को आश्वस्त किया जाता है कि जिन पटवारी हल्को में फसल कटाई प्रयोगों में कम उपज प्राप्त होगी, उन पटवारी हल्को के वे समस्त किसान, जिन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत ऋणी एवं अऋणी कृषक के रूप में प्रीमियम जमा किया है, उन्हें फसल बीमा का लाभ अवश्य प्राप्त होगा।

फसल सर्वे का कार्य जारी
-------------------------------
जिले के समस्त तहसील मुख्यालयों पर फसल कटाई प्रयोग प्रारंभ हो चुके हैं। इसके अलावा फसल सर्वे का कार्य भी जारी है। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बैतूल श्री संजीव केशव पांडे ने बताया कि बैतूल राजस्व अनुभाग अंतर्गत लगभग 200 गांवों का सर्वे कार्य हो चुका है। इसी तरह मुलताई के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री राजेश शाह ने जानकारी दी कि उनके अनुभाग में 195 गांवों का सर्वे कार्य कराया जा चुका है। शाहपुर के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री एमएल विजयवर्गीय के अनुसार शाहपुर अनुभाग मेंं लगभग 100 गांवों में सर्वे का कार्य हो चुका है। भैंसदेही अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री राकेश मरकाम ने जानकारी दी कि भैंसदेही अनुभाग अंतर्गत 45 से अधिक गांवों की फसलों का सर्वे कार्य कराया जा चुका है, शेष गांवों का सर्वे कार्य जारी है।

हीरापुर में रेशमी वस्त्र बुनाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ दो अक्टूबर को

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



जिला रेशम अधिकारी श्री एके पटेल ने बताया कि दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर शासकीय रेशम धागाकरण इकाई ग्राम हीरापुर (चोपना) में रेशमी वस्त्र बुनाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ दोपहर एक बजे सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे द्वारा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना का लाभ लें किसान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


उप संचालक कृषि श्री केएस खतेडिय़ा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा खरीफ 2017 से मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना आठ फसलों-मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, मूंग, उड़द एवं अरहर पर लागू की गई है। इस योजना में इसके पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को निश्चित अवधि में प्रदेश की अधिसूचित मंडियों में विक्रय किए गए इन कृषि उत्पादों पर उक्त फसलों की जिले की उत्पादकता की सीमा तक, न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा किसान की विक्रय दर/मंडी का मॉडल भाव एवं नियत दो राज्यों को मंडी के औसत मॉडल भाव के अंतर की राशि, राज्य सरकार विक्रय अवधि समाप्ति के पश्चात् कृषक के बैंक खाते में सीधे जमा कराएगी। 
योजना में पात्रता हेतु मध्यप्रदेश का मूल निवासी होने के साथ ही किसान का पंजीयन मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना के पोर्टल पर दर्ज होना अनिवार्य है। योजना के पोर्टल पर नि:शुल्क पंजीयन 11 अक्टूबर तक सभी उपार्जन केन्द्रों पर किया जा रहा है। पंजीयन हेतु किसान के द्वारा स्वयं का आधार कार्ड क्रमांक/समग्र क्रमांक, बैंक खाता क्रमांक तथा मोबाइल नंबर दर्ज कराया जाना अनिवार्य है। कृषक पंजीयन की रसीद अवश्य प्राप्त करें एवं फसल विक्रय के समय पंजीयन क्रमांक नोट कराएं।
योजनांतर्गत मंडियों में उपज विक्रय की अवधि मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, उड़द, मूंग के लिए 16 अक्टूबर से 15 दिसंबर तक तथा अरहर (तुअर) हेतु एक फरवरी 2018 से 31 मार्च 2018 तक मान्य होगी। किसानों से अपेक्षा की गई है कि वे खाद्यान्न विक्रय पश्चात् रसीद अवश्य लें। सौदा पत्रक के आधार पर विक्रय की गई कृषि उपज इस योजना में मान्य नहीं होगी।

लापरवाह स्वास्थ्यकर्मियों को नोटिस

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा गत दिवस विकासखण्ड चिचोली के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में अनुपस्थित तथा मुख्यालय पर निवासरत नहीं पाये जाने वाले कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये हैं एवं उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। डॉ. मोजेस ने बताया कि श्रीमती सरोज धुर्वे एएनएम उप स्वास्थ्य केन्द्र जोगली, श्रीमती जयश्री भदौरिया एएनएम हर्रावाड़ी, श्रीमती झनकी कुमरे एएनएम पाथाखेड़ा, श्रीमती कांता उइके एएनएम चिखली, श्रीमती हेमलता कुमरे उप स्वास्थ्य केन्द्र तारा मुख्यालय पर निवासरत नहीं हैं। श्री के.आर. धामोड़े सेक्टर सुपरवाइजर घिसीबागला, श्री फूलसिंग उइके सेक्टर सुपरवाइजर चिरापाटला, श्री राजकुमार कुबड़े सेक्टर सुपरवाइजर पाथाखेड़ा अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करते नहीं पाये गये तथा मुख्यालय पर निवासरत नहीं पाये गये। डॉ. मोजेस ने देर शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिचोली में सेक्टर सुपरवाइजर्स की बैठक ली एवं समस्त प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान श्रीमती ज्योति धुर्वे एएनएम निवारी, श्रीमती लीलावती सरियाम एएनएम चूनाहजूरी, श्री राकेश सोनी सेक्टर सुपरवाइजर मुख्यालय पर निवासरत पाये गये एवं इनका कार्य संतोषजनक पाया गया।

मछुआरों की मजदूरी में 2 रुपये प्रति किलो की वृद्धि की जाएगी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मत्स्य महासंघ की वार्षिक आमसभा में मत्स्य-पालन मंत्री श्री आर्य की घोषणा 


मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य ने कहा है कि अब छोटी मछली पकड़ने वाले मछुआरों को 17 रुपये तथा बड़ी मछली पकड़ने वाले मछुआरों को 28 रुपये प्रति किलो मजदूरी दी जाएगी। पूर्व में इन मछुआरों को क्रमश: 15 रुपये एवं 26 रुपये की दर से मजदूरी प्राप्त होती थी। श्री आर्य ने मत्स्य महासंघ की 21वीं वार्षिक आमसभा में यह घोषणा की।
मत्स्य विकास मंत्री श्री आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुसार वर्ष 2022 तक कृषि से होने वाली आय को दोगुना करने की योजना के तहत पशुपालन और मत्स्य उद्योग भी अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि मत्स्य-पालन कृषकों की आय का महत्वपूर्ण स्रोत है। प्रदेश सरकार द्वारा मछली उत्पादन बढ़ाने के लिए कारगर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, मछुआरों के परिवारों की आजीविका सुरक्षित करने के लिए आजविका सहयोग योजना, प्रोत्साहन पुरस्कार, गंभीर बीमारी के इलाज के लिए अनुदान योजना, मत्स्य महासंघ के जलाशयों के कार्यरत सहकारी समितियों की कार्यशील मछुआ सदस्यों की विवाह योग्य कन्या के लिए मुख्यमंत्री मीनाक्षी विवाह योजना, शिक्षा प्रोत्साहन तथा नाव-जाल अनुदान आदि योजनायें क्रियान्वित की जा रही हैं।
मत्स्य महासंघ के संचालक श्री ओ.पी. सक्सेना ने विभाग की प्राथमिकताओं एवं आगामी कार्य-योजना की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रबंध संचालक मत्स्य महासंघ श्री महेन्द्र सिंह धाकड़ भी उपस्थित थे।

इफ्को, कृभको की तरह बीज संघ का भी ब्रॉण्ड होगा : राज्य मंत्री श्री सारंग

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 

सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने कहा है कि इफ्को और कृभको की तरह बीज संघ अपना ब्रॉण्ड तैयार कर रहा है। बीज संघ द्वारा शार्ट टर्म और लांग टर्म की योजनाएँ बनाकर उन पर अमल किया जा रहा है। राज्य मंत्री श्री सारंग आज राज्य सहकारी बीज संघ की वार्षिक साधारण सभा को संबोधित कर रहे थे।
श्री सारंग ने कहा कि बीज संघ का अपना ब्रॉण्ड होगा। बीज की गुणवत्ता को मेंटेन रखा जाएगा। ब्रॉण्ड के माध्यम से प्रदेश की बीज उत्पादक समितियों के बीज की मार्केटिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य-योजना पर अमल शुरू कर दिया गया है। यह लांग टर्म योजना है। राज्य मंत्री ने कहा कि बीज उत्पादक समितियों के बीज का पूरी तरह विक्रय सुनिश्चित करने के लिये शार्ट टर्म योजना के अंतर्गत समितियों को लॉजिस्टिक सुविधा देना तुरंत शुरू किया जा रहा है। श्री सारंग ने कहा कि बीज संघ, बीज उत्पादक समितियों के सदस्यों के सुझाव पर अमल करेगा। बीज संघ के माध्यम से बीज सोसायटी की मार्केटिंग चेन बनाई जाएगी।
सहकारिता राज्य मंत्री श्री सारंग ने कहा कि प्रदेश के ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया जाएगा, जो एक प्रकार के बीज उत्पादन के अनुकूल हैं और जहाँ पर बीज उत्पादक समितियाँ उस बीज का उत्पादन कर रही हैं। एक अथवा एक से अधिक जिलों को मिलाकर एक क्लस्टर बनाया जाएगा। बीज उत्पादन में इन समितियों को तकनीकी और वैज्ञानिक इनपुट दिया जाएगा। इस क्षेत्र से बीज का वितरण माँग वाले क्षेत्रों में सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक में बीज संघ के वार्षिक प्रतिवेदन, बजट और आय-व्यय का अनुमोदन किया गया। बैठक में एम.डी. बीज संघ श्री आर.के. घिया, एम.डी. अपेक्स बैंक श्री प्रदीप नीखरा, एम.डी. बीज प्रमाणीकरण संस्था श्री के.एस. टेकाम, संबंधित विभागों के अधिकारी और बीज उत्पादक समितियों के पदाधिकारी मौजूद थे।

सरकारी कॉलेज में छात्राओं को मिला ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई


छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए अब कॉलेज में शिक्षा के साथ रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। सरकारी कॉलेज में 28 दिनों तक छात्राओं को ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया। बुधवार  को प्रशिक्षण   शिविर के समापन पर छात्राओं को प्रमाण पत्र भेंट किए। स्वामी विवेकानदं कॅरियर मार्गदर्शन के तहत कॉलेज में 28 अगस्त से 28 दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण शिविर लगाया। प्रकोष्ठ प्रभारी भागवती कैथवास ने बताया छात्राओं को सीमा नागले ने ब्यूटी पार्लर से संबंधित जानकारी दी। जिससे छात्राएं स्वयं का रोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं। कॉलेज प्राचार्य डॉ. वर्षा खरा ुना ने प्रशिक्षण लनेे वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर कहा छात्राओं इस क्षेत्र में स्वरोजगार के माध्यम से आर्थिक आत्म निर्भर प्राप्त कर सकती हैं। सहायक प्राध्यापक तारा बारस्कर, गिरिजा मालवीय ने भी अपने विचार रखे।
ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

क्षेत्र में पीला मोजेक से सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई है। ऐसे में किसान सर्वे की मांग को लेकर तहसील कार्यालय पहुंच रहे हैं। बुधवार को दुनावा, सोनेगांव, मूसाखापा, सरई, खल्ला, मयावाड़ी सहित अन्य गांवों के किसान तहसील कार्यालय पहुंचे। किसानों का कहना है अभी तक उनके गांव में सर्वे करने टीम नहीं पहुंची है। किसान परेशान नहीं हों इसके लिए एसडीएम राजेश शाह ने सर्वे के लिए टीम बनाई है। टीम में पटवारी के अलावा सरपंच, पंचगण, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, सचिव को शामिल किया गया है। प्रत्येक गांव में सर्वे करने की तिथि भी नियत की गई है। टीम को किसानों के साथ खेतों में पहुंचकर सर्वे करना है। एसडीएम ने टीम की जानकारी मुलताई और प्रभातपट्टन ब्लॉक के जनपद सीईओ को भेजकर सरपंच-सचिवों को बताने की जिम्मेदारी सौंपी थी। लेकिन दोनों जनपद सीईओ ने सरपंच-सचिवों को सर्वे की जानकारी ही नहीं दी। जिससे टीम बनने के बाद सर्वे का काम शुरू नहीं हो पाया। दुनावा सरपंच शीला सरजेराव बुआड़े ने बताया अभी तक उन्हें टीम के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। ग्राम सर्रा के सरपंच नत्थू गढ़ेकर, टेमझिरा ब पंचायत की सरपंच सुशीला सरयाम, बिहरगांव सरपंच भारत लिखितकर ने बताया गांव में पटवारी किस दिन सर्वे करने आएगा इसकी जानकारी नहीं है। इस पर एसडीएम ने सरपंचों को बताया सर्वे किस दिन होगा इसकी जानकारी सीईओ के माध्यम से सभी सरपंचों और सचिवों को मिलना था। सीईओ ने जानकारी नहीं दी है। इस लापरवाही पर सीईओ के खिलाफ कार्रवाई के लिए कलेक्टर को पत्र लिखेंगे।

पुत्री को भरण पाेषण के लिए पिता को हर माह देना होगा Rs. 10 हजार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


भोपाल से बीई कर रही पुत्री ने अपने पिता से भरण-पोषण की राशि प्राप्त करने के लिए जेएमएफसी कोर्ट में प्रकरण प्रस्तुत किया था। जेएमएफसी कोर्ट ने पिता को 10 हजार रुपए प्रतिमाह भरण पोषण की राशि देने के आदेश दिए थे। जेएमएफसी के आदेश के खिलाफ पिता ने एडीजे कोर्ट में अपील प्रस्तुत की थी। सुनवाई उपरांत एडीजे मोहन तिवारी ने पिता की अपील को खारिज कर जेएमएफसी कोर्ट के आदेश को यथावत रखा है। 

वकील सीएस चंदले ने बताया पारबिरोली निवासी ग्रामीण का अपनी प|ी से 26 अप्रैल 2001 को तलाक हुआ था। तलाब के बाद ग्रामीण की पुत्री नाना के घर लाखापुर में रहकर भोपाल में पढ़ाई कर रही है। पुत्री ने भरण- पोषण राशि पिता से लेने के लिए जेएमएफसी कोर्ट में केस दायर किया। जेएमएफसी जयदीप सोनवर्से ने 14 जून 2016 को पिता को अपनी पुत्री को हर महीने भरण पोषण राशि देने के आदेश दिए। इस आदेश के खिलाफ पिता ने एडीजे कोर्ट में अपील प्रस्तुत की थी। 

मासूम भी काटेगा पिता के साथ सजा, पिता को आजीवन कारावास

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई  

पत्नी की हत्या करने वाले पति को आजीवन कारावास


आपसी विवाद में पत्नि  की कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने वाले पति को अपर सत्र न्यायाधीश मोहन तिवारी ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। सरकारी वकील राजेश साबले ने बताया अभियोजन पक्ष के अनुसार रूपा बाई का विवाह ग्राम माथनी के संदीप से हुआ था। 9 और 10 जनवरी 2014 से तीन दिन पूर्व रूपा बाई की मां जमुना बाई उसे मेहमानी हेतु लेने ग्राम माथनी गई थी। संदीप ने रूपा को मां के साथ नहीं भेजा और विवाद किया। जिससे जमुना बाई गांव के दयाल पंवार के घर जाकर रुक गई। रात 2 बजे रूपा की जेठानी दयाल पंवार के घर आई और बताया संदीप और रूपा के बीच विवाद हो रहा है। संदीप पत्नि रूपा के साथ मारपीट कर रहा है। दयाल ने घर का आपसी विवाद होने से बीच में पहुंचने से इनकार कर दिया। जमुना बाई सुबह रूपा के घर पहुंची तो देखा रूपा की लाश कमरे में बिस्तर पर पड़ी थी। गर्दन पर चोट के निशान थे। बिस्तर के पास जहरीले पदार्थ की दो शीशी पड़ी थी। संदीप ने पत्नि रूपा की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी और जहरीली दवा पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर संदीप के खिलाफ केस दर्ज किया। न्यायाधीश मोहन तिवारी ने संदीप पंवार को प|ी की हत्या के आरोप में दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास और 5 हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया। वहीं आत्महत्या का प्रयास करने पर 1 साल के सश्रम कारावास की सजा भी सुनाई। 

पिता के साथ जेल में रहेगा मासूम आरोपी संदीप का छोटा पुत्र भी उसके साथ जेल में रहेगा। घटना के बाद आरोपी के पुत्र की देखभाल करने वाला कोई नहीं है। न्यायाधीश ने जेल वारंट में आरोपी पिता के साथ उसके मासूम पुत्र को रखने का उल्लेख किया है। 

रावण हमारे आराध्य, दहन पर लगे रोक: गोंडवाना महासभा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई

आदिवासी संगठन लगातार रावण दहन का विरोध कर रहे हैं। बुधवार को कोयतूर गोंडवाना महासभा ने नायब तहसीलदार को आवेदन देकर दशहरा पर्व पर होने वाले रावण और मेघनाथ के पुतले के दहन पर रोक लगाने की मांग की। एचडी उइके, मन्नू महाजन, किसन आहके, मुन्नालाल धुर्वे आदि ने नायब तहसीलदार डीएस पटेल को आवेदन देकर रावण दहन के संबंध में संवैधानिक प्रावधानों का पालन करते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा आदिवासियों के आराध्य देव रावण को दशहरा के दिन बुराई पर अच्छाई की जीत के उपलक्ष्य में दहन किया जाता है। यह परंपरा गलत है। आदिवासी समाज रावण व उसके पुत्र मेघनाथ को सदियों से पूजते आ रहा है। आदिवासियों के अलावा प्रत्येक समुदाय जो खेती का कार्य करता है वह अपने खेत में बीज रोपण करने से लेकर फसल कटाई के पूर्व खेत के देवता महिषासुर को पूजते हैं। दशहरे पर रावण का पुतला जलाना और राक्षस कहना सांस्कृतिक द्रोही ही नहीं बल्कि देशद्रोही की श्रेणी में आता है। गोंडवाना महासभा ने रावण दहन पर रोक लगाने की मांग की। 

बुधवार, 27 सितंबर 2017

समीक्षा शिविर का आयोजन कल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| राजेन्द्र भार्गव
कार्यालय जिला पंचायत बेतुल के आदेश क्रमांक स्टेनो/2017/1087 दिनाक 6/07/2017 के संदर्भ में जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में विभिन्न शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों के सुचारू रूप से क्रियान्वयन के सामाजिक अनुश्रवण तथा धरातलीय निरीक्षण के उद्देश्य से संलग्न कैलेंडर अनुसार क्लस्टरों के समूह में दिनांक 28.09.2017 को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक ग्राम सभा का आयोजन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर तथा दोपहर 02:00 बजे से समूह क्लस्टर दुनाव में ग्राम पंचायत सिपावा के प्रांगण में समीक्षा शिविर का आयोजन किया जाएगा|

क्षेत्र की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए चुनरी यात्रा का आयोजन हुआ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 



क्षेत्र की खुशहाली एवं समृद्धि को लेकर  ग्राम बघौड़ा से मां भवानी मंदिर आष्टा तक चुनरी यात्रा का आयोजन प्रथम मां ताप्ती के तट पर पूजन उपरांत किया गया जिसमें अनेक क्षेत्र के लोग हज़ारों की संख्या में शामिल हुए | अनेक श्रद्धालुओं ने समाज के प्रत्येक वर्ग में बढ़-चढ़कर शिरकत की  एवं मां भवानी मंदिर  आष्टा में पूजा अर्चना की | यात्रा में हज़ारों श्रद्धालुओं के साथ रोजगार निर्माण बोर्ड मध्य प्रदेश के अध्यक श्री हेमंत विजयरावजी देशमुख  (दर्जा केबिनेट मंत्री), स्थानीय विधायक,क्षेत्र के  राजा पवार, हरिराम नागले जिला पंचायत सदस्य महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा शिवहरे युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री भवानी गावंडे शामिल थे | 

ग्राम ग्राम हो रहा नदी अभियान का प्रचार प्रसार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बाड़ेगांव (लखन सिंह )

भारत में नदियों को बचाने के लिए चलाये जा रहे नदी अभियान में ग्राम ग्राम भाग ले रहा है| आज नदी अभियान का प्रचार प्रसार ग्राम बाड़ेगांव में  छोटे छोटे  बच्चों द्वारा किया गया| इस ग्राम के प्रत्येक नागरिक ने अपने मोबाइल से मिस्ड कॉल देकर इस अभियान में खुद को शामिल किया गया है | 

आज मुलताई बस स्टैंड पर बिजली के पोल पर लगी आग, कोई हानि नहीं

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई राजेंद्र भार्गव 


आज बुधवार की शाम बस स्टैंड पर फल की दुकानों के पास स्तिथ बिजली के खम्बे पर अचानक आंग लग गई| पोल  में आग वायर्स के  शार्ट सर्किट होने के कारण लगी जिसपर शीघ्र ही बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा काबू पा लिया गया| आग में किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई परन्तु कुछ दुकानों की बिजली  चली गई | 

समाधान ऑनलाइन 3 अक्टूबर को

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



जनशिकायत निवारण विभाग भोपाल द्वारा प्रतिमाह आयोजित होने वाला समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम इस माह 03 अक्टूबर मंगलवार को सायं 4 बजे से आयोजित होगा। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने समस्त विभागीय अधिकारियों को इस कार्यक्रम में अपने विभाग की आवश्यक जानकारी के साथ कलेक्टर कार्यालय के वीडियो कांफ्रेंसिंग हॉल में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

विश्व हृदय दिवस पर प्रतियोगिताएं 29 सितंबर एवं 3 अक्टूबर को

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजेस ने बताया कि विश्व ह्नदय दिवस के उपलक्ष्य में ‘‘ह्नदय रोग के कारण एवं बचाव’’ विषय पर 29 सितम्बर को विद्यालयीन छात्र- छात्राओं एवं महाविद्यालयीन छात्राओं की समूह चर्चा (गु्रप डिस्कशन), भाषण, रस्सी कूद एवं तीन अक्टूबर को नारे लेखन, रंगोली एवं नाटक प्रतियोगिता कार्यालय आई.पी.पी. 6 के सभाकक्ष में प्रात: 11 बजे से आयोजित की जाएगी। डॉ. प्रदीप मोजेस ने अधिक से अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं से उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अपील की है। प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आए छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरित किये जाएंगे।

310 हितग्राहियों को स्वरोजगार हेतु 4 करोड़ 79 लाख से अधिक राशि का ऋण वितरित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

जिला स्तरीय स्वरोजगार एवं ऋण वितरण मेला आयोजित


जिला मुख्यालय पर बुधवार को मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत विभिन्न विभागों से स्वरोजगार हेतु लाभान्वित हितग्राहियों के लिए ऋण वितरण मेले का आयोजन किया गया। मेले में 310 हितग्राहियों को 4 करोड़ 79 लाख से अधिक राशि के ऋण वितरित किए गए। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सूरजलाल जावरकर, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अलकेश आर्य, लीड बैंक मैनेजर श्री आरके सिन्हा सहित अन्य अतिथियों ने हितग्राहियों को उपरोक्त ऋण राशि के चेक अथवा सामग्री वितरित की। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेले में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत 40 स्वसहायता समूहों को नगद साख सीमा के साथ 40 लाख रूपए, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजनांतर्गत 20 हितग्राहियों को 10 लाख रूपए एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 23 हितग्राहियों को 23 लाख रूपए का ऋण प्रदान किया गया। इसी तरह जिला उद्योग केन्द्र द्वारा उपरोक्त योजनाओं के अंतर्गत 76 प्रकरणों में 2 करोड़ 12 लाख रूपए का ऋण हितग्राहियों को दिया गया। जिला अंत्यवसायी सहकारी समिति के द्वारा उपरोक्त योजनाओं से संबंधित 22 प्रकरणों में 46 लाख रूपए की ऋण राशि वितरित की गई। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने 33 प्रकरणों में एक करोड़ रूपए की ऋण राशि वितरित की। आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत 50 प्रकरणों में 48.50 लाख रूपए की ऋण राशि संबंधित हितग्राहियों को प्रदान की गई। मेले में हथकरघा विभाग अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दो प्रकरणों में ई-ऑटो रिक्शा एवं एक हितग्राही को पिक-अप वाहन की चाबी भी अतिथियों द्वारा प्रदान की गई। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग अंतर्गत संचालित स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी उपस्थित युवक-युवतियों को उपलब्ध कराई। 
मेले में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक श्री एसके चौहान, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक श्री बेंदरे, जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री आत्माराम सोनी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ. अमरनाथ सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत बैठक आयोजित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|





स्वास्थ्य विभाग द्वारा 27 सितम्बर को प्रात: 9 बजे से कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आई.पी.पी. 6 के सभाकक्ष में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यरत् चिकित्सकों एवं चिकित्सा अधिकारियों, महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ, बीईई, बीपीएम, बीसीएम की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजेस ने निर्देशित किया कि आर.बी.एस.के. दल प्रात: 9 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से भ्रमण हेतु प्रस्थान करेगें एवं सायं 5 बजे ही मुख्यालय पर वापस आयें, समस्त कर्मचारी मुख्यालय पर निवास करें, मुख्यालय पर निवासरत् न पाये जाने की स्थिति में संबंधित कर्मचारी के विरूद्ध कडी से कडी कार्यवाही की जायेगी। मैदानी अमले के अनुपस्थित पाये जाने की सम्पूर्ण जवाबदारी बीपीएम, बीसीएम, बीईई, खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं संबंधित चिकित्सा अधिकारी की रहेगी। किसी भी कर्मचारी द्वारा निर्धारित सेवा प्रदायगी में कमी पाये जाने पर उसके विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। जिले को अतिशीघ्र क्लब फुट मुक्त घोषित किये जाने हेतु मरीजों को चिन्हित कर दो दिवस के भीतर सूची प्रस्तुत करें, क्लब फुट से ग्रसित बच्चों का उपचार जिला चिकित्सालय एवं पाढऱ चिकित्सालय में किया जायेेगा। क्लब फुट के सभी बच्चे चिन्हांकित हो जाये यह सम्पूर्ण जवाबदारी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम समन्वयक की रहेगी। आर.बी.एस.के. दल अपने भ्रमण के दौरान शत प्रतिशत गर्भवती माताओं का पंजीयन एवं चार प्रसव पूर्व जांचे किया जाना सुनिश्चित करें साथ ही मलेरिया, डेंगू, स्वाइन फ्लू, चिकनगुनिया केसेस की जानकारी दें। बैठक में संस्थागत प्रसव एनीमिया की सघन देखभाल एवं एनीमिया नियंत्रण आगामी मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा योजना शिविर, बर्थ डिफेक्ट पर भी चर्चा की गई।
बैठक को जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण कुमार शर्मा ने भी सम्बोधित किया। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. एन.के. चौधरी, जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर, डीपीएचएनओ श्रीमती एम. पीटर एवं सुश्री शक्ति मेंढे, प्रभारी प्रशिक्षण अधिकारी श्रीमती मधुमाला शुक्ला, आरबीएसके कोआर्डिनेटर श्रीमती कविता साल्वे भी उपस्थित रहे।

स्टेशन चौक पर गरबे का समापन, पुरुस्कार भी वितरित हुए

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई राजेंद्र भार्गव 


मुलताई के स्टेशन चौक पर गरबे का समापन कल दिनांक 26 /09 /2017 को बड़ी धूम धाम से हुआ | यह गरबा जय भवानी दुर्गा उत्सव मंडल स्टेशन चौक द्वारा आयोजित किया गया था | गरबे में प्रतिभागियों के उत्साह वर्धन के लिए इसे  प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया गया था | कार्यक्रम में सीनियर ग्रुप और जूनियर ग्रुप में प्रतिभागियो को बता गया था| जिसमे प्रत्येक श्रेणी में २-२  लोगों को प्रथम, द्वितीय, तृतीया इनाम दिए गए| साथ ही बजरंदल मुलताई द्वारा भी इनाम दिए गए| कार्यक्रम में 
सीनियर श्रेणी में -

  1. ममता मोहबे तथा रिंसी नायक को -प्रथम 
  2. निकिता अतुलकर तथा ईशा भंडारी को - दूसरा 
  3. पुष्पा अग्रवाल तथा निकिता अग्रवाल को- तीसरा

स्थान प्राप्त हुआ साथ ही जूनियर ग्रुप में -

  1. ज्योति पवार तथा हर्षिता सरोदे को -प्रथम 
  2. जिया पवार तथा ख़ुशी पवार को द्वितीय 
  3. भूमिका शर्मा तथा आराध्य शिवहरे को तृतीया 

पुरुस्कार मिला | साथ ही बजरंग दाल द्वारा छोटे छोटे बच्चों को भी पुरुस्कृत किया गया जिसमे ख़ुशी अग्रवाल, माहि वैष्णव, पूर्वी पंडाग्रे को इनाम दिया गया | कार्यक्रम में सबसे अच्छी ड्रेस वाले प्रतिभागियों को भी इनाम दिया गया| जिसमे पूनम प्रजापति और निशा नागले को इनाम दिया गया | इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरुस्कार भी दिया गया | कार्यक्रम का यह प्रथम वर्ष था परन्तु इसके बाद भी मंडल के कार्यकर्ताओं और बजरंदल मुलताई के कार्यकर्ताओं के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा| कार्यक्रम को  रोज़ हज़ारो की संख्या में लोग देखने पहुँच रहे थे | मंडल के संचालक कमलाकर मसोदकर ने सभी का आभार प्रकट किया|  कार्यक्रम में SDM राजेश शाह तथा राजा पवार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे | सम्पूर्ण कार्यक्रम में व्यवस्था बनाने में बजरंग दल  के कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा साथ ही तनवीर सोलंकी ने गरबा प्रशिक्षण दिया | 


नवरात्री में माँ ताप्ती का प्रत्येक दिन हो रहा विशेष श्रृंगार, साथ ही आज ताप्ती चालीसा का पाठ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई  राजेंद्र भार्गव 





माँ का सप्तमी का विशेष श्रृंगार 


मुलताई में स्तिथ ताप्ती मंदिर में इन दिनों माँ का विशेष श्रृंगार किया जा रहा है| इन नवरात्री माँ हर रोज़ अलग अलग रूप में अपने भक्तों को दर्शन दे रही है | माँ ताप्ती इस संसार की प्राचीनतम नदी है जिसे अनादि गंगा भी कहा जाता है | माँ ताप्ती के इन स्वरूपों को देखने के लिए दूर दूर से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है| मंदिर के पुजारी श्री अशोक राव चिंचोली ने बताया की वैसे तो नवरात्री में हर दिन माँ का अलग अलग श्रृंगार किया जा रहा है किन्तु आज बुधवार को तिथि के हिसाब से सप्तमी है और इस दिन माँ का विशेष श्रृंगार किया गया है जिसमे माँ अपनी सवारी के साथ है | सौरभ जोशी द्वारा जानकारी में बताया गया की माँ का स्वरुप के आज दर्शन विशेष फलदायी है | साथ ही बताया गया की  मां तापी मंदीर देवसथान मे दि .२७ सितमबर २०१७ आशिवन ७ को शाम में तापी चालीसा पाठ व भजनामृत का आयोजन किया जा रहा है| मंदिर के अशोक महाराज, सौरभ धर्माधिकारी और पंकज तिवारी द्वारा यह विशेष शृंगार किया जा रहा है | 
माता का छायांकन -सौरभ जोशी द्वारा किया गया 

चुनरी यात्रा निकलेगी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

क्षेत्र के सुख-शांति और समृद्धि की कामना को लेकर ग्राम बघोड़ा से बुधवार को चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। रोजगार निर्माण बोर्ड अध्यक्ष हेमंत विजयराव देशमुख, की उपस्थिति में चुनरी यात्रा आष्टा काली मंदिर पहुंचेगी। ग्रामीणों ने बताया यात्रा सुबह 9 बजे शुरू होगी। ग्रामीण चुनरी लेकर पदयात्रा करते हुए आष्टा पहुंचेंगे। यात्रा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए निकलेगी।

स्वाईन फ्लू मरीज के संपर्क में आने वालों को टेमीफ्लू दें

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


 


 
स्वास्थ्य विभाग द्वारा एच1एन1 संक्रमण, मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया की प्रभावी रोकथाम के लिये दैनिक समीक्षा कर आवश्यक कदम उठाये जा रहे है। इस संबंध में आयोजित नियमित बैठक में चिकित्सकों को बताया गया कि स्वाईन फ्लू के बढ़ते प्रकरणों के मद्देनजर जरूरी है कि स्वाईन फ्लू मरीज के संपर्क में आने वाले हाई रिस्क ग्रुप जैसे 05 वर्ष से कम आयु के बच्चे, 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग, गर्भवती माताएं तथा फेफड़े, ह्रदय, लिवर, गुर्दा, मधुमेह, कैंसर के मरीज, जो लंबे समय से cortisone ले रहे हों, आदि लंबी बीमारियों वाले मरीजों को टेमीफ्लू दें ताकि स्वाईन फ्लू का संक्रमण रोका जा सके।
चिकित्सकों से कहा गया है कि मरीज में स्वाईन फ्लू के लक्षण की पहचान प्रारंभिक अवस्था में ही कर ली जाये एवं मरीज का उपचार प्रारंभ कर दिया जाए तो मरीज को बचाया जा सकता है। नागरिकों को सलाह दी गई है कि एच1एन1 संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण जैसे सर्दी, जुखाम, खांसी, गले में खराश, सिर दर्द, बुखार के साथ यदि साँस लेने में तकलीफ हो तो इसे नज़रअंदाज न करें, तत्काल शासकीय अस्पताल में जाकर तुरंत अपनी जाँच करायें। एन1एच1 संक्रमण पॉजिटिव पाये जाने पर पूर्ण उपचार लें। एच1एन1 सीजनल इन्फ्लूएंजा (स्वाईन फ्लू) संक्रमण से बचाव ही उपचार है, सावधानी बरत कर संक्रमण से बचा जा सकता है।

जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन आज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा 27 सितंबर बुधवार को जिला चिकित्सालय में प्रात: 10.30 बजे से रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। रक्तदान शिविर में सर्व शिक्षा अभियान में कार्यरत विभागीय अमले द्वारा रक्तदान किया जाएगा। जिला परियोजना समन्वयक श्री अशोक पराढक़र ने समस्त लोकसेवकों से शिविर में उपस्थित होकर रक्तदान करने की अपेक्षा की है।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें