Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 21 नवंबर 2017

मुलताई बजरंग दाल की बैठक संपन्न

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


पुरे देश मे बजरंदल  का भर्ती अभियान 19 नवंबर से प्रारंभ हुआ है जो 6दिसम्बर तक चलेगा जिसको लेकर आज मुलताई जिले कि मुलताई नगर कि टोली बैठक अखाड़ा भवन मुलताई मे सम्पन्न हुई जिसमे प्रान्त सहमंत्री गोपाल जी सोनी ,विभाग संगठन मंत्री दयाल जी प्रजापति,विभाग सह संयोजक कृष्णकांत गावंडे, जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख महेंद्र साहु,नगर संयोजक ऋषि साहु,सहसंयोजक पिंटु प्रजापति, जिला महाविद्यालय प्रमुख लोकेश साहु, नगर महाविद्यालय प्रमुख भूसन साहू , प्रखंड महाविद्यालय प्रमुख अभिषेक सोनी ,राकेश साहू, पवन नागवंशी, अक्षय हिंगवे,ब्रजेश साबले, शुभम पोहनकर,राजू साहू,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे,एवम प्रान्त सह मंत्री गोपाल जी सोनी द्वारा संघठन के आगे के कार्यक्रमो की जानकारी दी गयी ।

गायत्री शक्ति पीठ मुलताई में शांतिकुंज हरिद्वार के वरिष्ठ परम पूज्य श्री विष्णु पंड्या जी पधारे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

गायत्री शक्ति पीठ मुलताई में शांतिकुंज हरिद्वार के वरिष्ठ परम पूज्य श्री विष्णु पंड्या जी  एवं  श्री सुखदेव जी अंघोरे  मुलताई पधारे सभी ने माँ ताप्ती मंदिर में पूजा कर माँ ताप्ती के दर्शन किये पश्चात गायत्री शक्ति पीठ में परिजनों को मार्गदर्शन देते हुवे सृघेय विष्णु पंड्या जी ने साधना के महत्व को बताते हुवे कहा कि गायत्री मंत्र सविता सूर्य का मंत्र है और सभी धर्मावलंबियों को इस मंत्र कि साधना करनी चाहिए साधना करने से ही शक्ति मिलती है और शक्ति से ही सारे काम होते है।मुलताई के परिजनों ने भाई साहब के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन पर चलने का संकल्प लिया और आभार प्रदर्शन के बाद श्री पंड्या जी भाई साहब श्री अंघोरे जी भाई साहब ग्राम देहगुड में 28 जनवरी 2018 से होने वाले 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की पूर्व तैयारी एवं मार्गदर्शन देने हेतु गोष्टि लेने देहगुड के लिए रवान हुवे इनके साथ गायत्री परिवार जिला बैतूल के जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा जी के साथ सिवनी उपजोंन समन्वयक श्री रामचंद्र जी गायकवाड़ भाई साहब भी उपस्थित थे साथ ही मुलताई के मुख्य ट्रस्टी डॉ रामदास गडकर नारायण देशमुख मनोहर बद्घरे संपतराव धोटे नामदेव चिल्हाते अमृत बारंगे अमृतराव देशमुख रामदास देशमुख योगेश साहू सहित गायत्री परिवार की बहने श्रीमती निर्मला चौधरी डढोरे बहनजी रामसिंग अद्भुते सर नारायणसिंह चौहान जी उपस्थित थे।देहगुड में होने वाले 51 कुंडीय यज्ञ में सभी को तन मन धन से भाग लेनेकी अपील की गई है।

मानसिक दिव्यांग से ज्यादती करने वाले युवक को दस साल की कैद

 ग्रामीण मीडिया | मुलताई 

अपर सेशन जज एम एस तोमर ने मानसिक दिव्यांग के साथ ज्यादती करने वाले युवक को दस साल की कैद की सजा सुनाई है। आमला थाना के एक ग्राम की महिला 26 अप्रेल 2016 को अपनी मानसिक दिव्यांग पुत्री को लेकर शादी के कार्यक्रम मे गई थी। रात मे खाना खाने के बाद पुत्री कही चली गई थी।तलाश करने पर नदी के पास युवक चरण मानसिक दिव्यांग के साथ ज्यादती कर रहा था।महिला के चिल्लाने पर चरण भाग गया। महिला की शिकायत पर आमला पुलिस चरण के खिलाफ केस दर्ज कर प्रकरन कोर्ट मे पेश किया सुनवाई के बाद अपर शेशन जज एम एस तोमर ने मानसिक दिव्यांग के साथ ज्यादती करने वाले चरण पिता किशोर निवासी बघवाड थाना आमला को दस साल की कैद और पांच हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।

नि:शुल्क आयुर्वेद मेगा शिविर 23 नवंबर को

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



जिला आयुष विभाग द्वारा 23 नवंबर गुरूवार को प्रात: 9 बजे से सायं 4 बजे तक कार्तिक पूर्णिमा ताप्ती मेला में नि:शुल्क आयुर्वेद मेगा शिविर आयोजित किया जाएगा।जिला आयुष अधिकारी डॉ. योगेश चौकीकर ने बताया कि शिविर में आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक के माध्यम से संधिवात, आमवात (जोड़ों का दर्द), सायटिका, चर्मरोग, अर्श (बवासीर), मधुमेह, उच्च रक्तचाप, रक्ताल्पता, सर्दी, खांसी, गठियावात, स्त्रीरोग आदि रोगों का निदान एवं उपचार नि:शुल्क किया जाएगा। साथ ही स्वाइन फ्लू, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया से बचाव की औषधि एवं सलाह भी दी जाएगी।

जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. आरपी यादव से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय नस्ल के गौवंशीय एवं भैंसवंशीय दुधारू पशुओं के पालन को बढ़ावा देने एवं अधिक दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए जिले में गोपाल पुरस्कार वर्ष 2017-18 का आयोजन विकासखण्ड स्तर पर 10 नवंबर से 16 नवंबर के मध्य किया जा चुका है।
जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार का आयोजन 21 नवंबर से 23 नवंबर तक किया जा रहा है। जिसमें विकासखण्ड स्तर पर चयनित अधिकतम दूध देने वाली गायों एवं भैंसों को जिला स्तर पर प्रतियोगिता में बुलाया जा रहा है। अधिकतम दूध देने वाली तथा प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त गाय एवं भैंस को पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 50 हजार, द्वितीय पुरस्कार 25 हजार, तृतीय पुरस्कार 15 हजार एवं पांच हजार रूपए के सात सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे।
गाय एवं भैंस हेतु पृथक-पृथक पुरस्कार वितरण समारोह 23 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।

प्रदेश में 1 लाख 18 हजार 10 घरों को मिले नि:शुल्क बिजली कनेक्शन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


 

भोपाल : मंगलवार, नवम्बर 21, 2017, 18:23 IST
 
मध्यप्रदेश में प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर सौभाग्य योजना के अंतर्गत अभी तक 1 लाख 18 हजार 010 घरों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन प्रदान कर दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि पूरे देश के साथ मध्यप्रदेश में भी इस वर्ष 11 अक्टूबर से सौभाग्य योजना प्रारंभ की गई है।
प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनियों के द्वारा बिजली विहीन घरों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन प्रदान करने के लिए गहन सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। वर्ष 2018 तक प्रदेश के प्रत्येक बिजली विहीन घरों को सौभाग्य योजना के अंतर्गत नि:शुल्क बिजली कनेक्शन प्रदान करने की महती योजना है।
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत जबलपुर क्षेत्र में 17 हजार 236, सागर क्षेत्र में 12 हजार 236 एवं रीवा क्षेत्र में 10 हजार 540 घरों को सौभाग्य योजना के अंतर्गत नि:शुल्क बिजली कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में 40 हजार 119 बिजली विहीन घरों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन प्रदान किए गए हैं।
मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत भोपाल क्षेत्र में 16 हजार 291 एवं ग्वालियर क्षेत्र में 43 हजार 252 घरों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में सौभाग्य योजना के अंतर्गत 59 हजार 543 बिजली विहीन घरों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन प्रदान किए गए।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत इंदौर क्षेत्र में अभी तक 8 हजार 367 एवं उज्जैन क्षेत्र में 9 हजार 981 घरों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन प्रदान किए गए। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में इस योजना के अंतर्गत अभी तक 18 हजार 348 बिजली विहीन घरों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन प्रदान किए गए हैं।

कृषि आधारित आजीविका मिशन से 13,57,183 हितग्राही लाभान्वित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


 

भोपाल : मंगलवार, नवम्बर 21, 2017, 17:41 IST
 
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रदेश के चयनित जिलों के ग्रामीण अंचलों में स्व-रोजगार के संसाधन मुहैया कराये जा रहे हैं। मिशन के अंतर्गत संचालित कृषि आधारित आजीविका गतिविधियों से 13 लाख 57 हजार 183 ग्रामीण हितग्राही लाभान्वित किये जा चुके हैं। ज्ञातव्य है कि प्रदेश के 43 जिलों के 271 विकासखण्‍डों में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सघन रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है।
कम्युनिटी मैनेज्ड संस्टेनेबल एग्रीकल्चर मॉडल (सीएमएसए) के अंतर्गत वर्तमान में 54 हजार 742 हितग्राहियों के साथ 25 हजार 580 एकड़ भूमि में कृषि मॉडल विकसित किया जा रहा है। इस मॉडल के तहत प्रत्येक हितग्राही की एक एकड़ अथवा 0.5 एकड़ भूमि का उपयोग किया जाता है। इसमें से 0.5 एकड़ अथवा 0.25 एकड़ में एसआरआई/सोयाबीन/खरीफ फसल ली जाती है। शेष 0.5 एकड़ में 7 सतह वेजीटेबल/फल उत्पादन लिया जाता है और रबी सीजन में गेहूँ, चना और सरसों की फसल ली जाती है। इस मॉडल से कृषि उत्पादन पर व्यय न्यूनतम होता है। मजदूरी हितग्राही द्वारा की जाती है और किसान एक एकड़ भूमि से एक लाख रुपये की आय प्राप्त कर सकता है। आजीविका फ्रेशयोजना में स्व-सहायता समूह द्वारा उत्पादित सब्जियाँ एवं अन्य उत्पादन के विक्रय की व्यवस्था की जाती है। इस समय प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में 429 आजीविका फ्रेश संचालित की जा रही हैं। एसआरआई कार्यक्रम में एक लाख 35 हजार 276 हितग्राहियों द्वारा 51 हजार 381 एकड़ भूमि में धान का उत्पादन किया जा रहा है। इस पद्धति की सहायता से किसान पारम्परिक तरीके से पैदा की जाने वाली फसल की तुलना में 2 से 3 गुना अधिक फसल प्राप्त कर रहे हैं। मिशन के प्रारंभ से पूर्व एनआरएलपी जिलों में मिशन से जुड़े किसानों द्वारा वर्ष 2012 में 196 एकड़ भूमि में एसआरआई पद्धति से धान का उत्पादन किया जाता था, जो अब बढ़कर 51 हजार 381 एकड़ हो गया है।
मिशन के अंतर्गत सिस्टम ऑफ मेज इन्टेन्सिफिकेशन (एसएमआई) में 2,163 हितग्राहियों द्वारा 73 एकड़ भूमि में नई तकनीक से सरसों का उत्पादन प्रारंभ कराया गया है। सिस्टम ऑफ व्हीट इन्टेन्सिफिकेशन (एसडब्ल्यूआई) में वर्ष 2014 से गेहूँ का उत्पादन 15 हजार 389 हितग्राहियों द्वारा किया जा रहा है। इस पद्धति से किसान 2 से 3 गुना तक अधिक फसल का उत्पादन ले रहे हैं। मिशन से जुड़े किसानों द्वारा वर्ष 2012 में 63 एकड़ भूमि में एसडब्ल्यूआई पद्धति से गेहूँ का उत्पादन कराया गया जो अब बढ़कर 771 एकड़ भूमि हो गया है।
कृषि आधारित आजीविका मिशन के अंतर्गत सब्जी उत्पादन कार्यक्रम में किसानों को व्यावसायिक सब्जी उत्पादन के लिए प्रेरित किया गया है। वर्तमान में लगभग 3 लाख 91 हजार 814 किसानों को व्यावसायिक सब्जी उत्पादन के साथ जोड़ा गया है। आज की स्थिति में मिशन के अंतर्गत चयनित जिलों में किसानों द्वारा एक लाख 71 हजार 213 एकड़ भूमि में व्यावसायिक सब्जी उत्पादन किया जा रहा है। इससे किसानों की आमदनी में 3 हजार से लेकर 15 हजार रुपये प्रति माह तक की वृद्धि हुई है। हल्दी उत्पादन के तहत मिशन में 9,242 हितग्राहियों के साथ 4,389 एकड़ भूमि में हल्दी उत्पादन कराया जा रहा है। किसानों को हल्दी का उचित मूल्य दिलाने के लिये बड़वानी और सागर जिले में प्रोसेसिंग संयंत्र लगाकर हल्दी पावडर का विक्रय किया जा रहा है। अनार उत्पादन कार्यक्रम के तहत मिशन के विभिन्न जिलों में अनार प्लांटेशन कराया जा रहा है। करीब 3,405 किसान 710 एकड़ भूमि में अनार उत्पादन कर रहे हैं। इससे इन किसानों की आमदनी में 3 वर्ष के बाद प्रति एकड़ उत्साहजनक वृद्धि होगी। मिशन के अंतर्गत चयनित जिलों में 19 हजार 442 हितग्राहियों द्वारा आलू उत्पादन किया जा रहा है। वर्ष 2012 में मिशन से जुड़े किसानों द्वारा केवल 376.25 एकड़ भूमि में आलू का उत्पादन किया जाता था और अब 1,505 एकड़ भूमि में आलू का उत्पादन किया जा रहा है। आलू उत्पादन संकुलों में नई कृषि तकनीक का उपयोग करने से डेढ़ से दो गुना वृद्धि हुई है। कोल्ड-स्टोरेज एवं प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर आलू का वेल्यू एडीशन भविष्य के लिये सुनिश्चित किया जा रहा है। आलू उत्पादकों की एक प्रोड्यूसर कम्पनी बनाई गई है। इस संबंध में सिद्धि विनायक, पुणे से भी सहयोग लेकर बायबैक एवं मार्केटिंग लिंकेज सुनिश्चित किया जा रहा है।
वाडी (WADI) विकसित कार्यक्रम के अंतर्गत आदर्श ब्लॉक बड़वानी में राजपुर, श्योपुर में कराहल एवं डिण्डोरी में समनापुर और जिला धार, शहडोल, मण्डला, अनूपपुर, अलीराजपुर में 4,506 हितग्राहियों का चयन कर वाडी विकसित कर हितग्राहियों की आय 10 हजार रुपये प्रति माह तक बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं। जैविक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 5 लाख 84 हजार 134 हितग्राहियों द्वारा वर्मी पिट/नाडेप बनाए गये हैं। इसमें एक फीट से 2.5 से 2.7 टन जैविक खाद निकलती है, जो एक हेक्टेयर खेती के लिए पर्याप्त होती है। इससे हितग्राही जैविक खाद का अधिक से अधिक उपयोग करने की ओर अग्रसर हो रहे हैं, जैविक खेती को बढ़ावा मिलना सुनिश्चित है। मिशन के अंतर्गत आगामी वर्षों में प्रमाणिक जैविक खेती कराने की योजना है।
कृषि आधारित आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना का 3 संस्थाओं आसा, प्रदान और कार्ड द्वारा क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत 35 हजार 116 ग्रामीण महिला किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। परियोजना के क्षेत्र में 28 उत्पादक कम्पनियों का गठन किया गया है। इसमें 20 कृषि आधारित, 4 दुग्ध और 4 मुर्गी-पालन की कम्पनियाँ हैं। इन उत्पादक कम्पनियों से ग्रामीण अंचलों के 43 हजार 499 हितग्राही जुड़े हैं। ग्रामीण अंचलों में 7 लाख 72 हजार 635 आजीविका पोषण वाटिका (Ketchan Garden) तैयार की गई हैं।

महाविद्यालयीन छात्रावास निर्माण के लिये 203 करोड़ रूपये मंजूर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


मंत्रि-परिषद के निर्णय 

भोपाल : मंगलवार, नवम्बर 21, 2017, 18:45 IST
 
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में जनजातीय कार्य विभाग की महाविद्यालयीन छात्रावास योजना को आगामी 3 वर्ष तक निरंतर संचालन का अनुमोदन प्रदान किया गया है। योजना के अंतर्गत महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वर्तमान में संचालित 84 बालक और 68 कन्या कुल 152 पोस्ट-मै‍ट्रिक छात्रावासों को महाविद्यालयीन छात्रावास में परिवर्तित किया जा रहा है। इनमें 7600 विद्यार्थी निवासरत हैं। साथ ही, पूर्व वर्ष के 32 भवन-विहीन छात्रावास और 30 नवीन छात्रावास इस प्रकार कुल 62 भवन निर्माण आगामी 3 वर्षो में कराये जायेंगे। मंत्रि-परिषद ने योजना को आगामी 3 वर्ष तक निरंतर संचालन के लिए 203 करोड़ 32 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रि-परिषद ने जनजातीय कार्य विभाग की कक्षा 9 व 10 की छात्रवृत्ति योजना को भी निरंतर संचालन की स्वीकृति प्रदान की है। योजना के अंतर्गत वर्ष 2017-18 से 2019-20 तक निरंतर संचालन और 290 करोड़ 82 लाख 20 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई। आगामी 3 वर्षो में कक्षा 9-10 के 13 लाख 56 हजार विद्यार्थियों को लाभांवित करने का लक्ष्य है।
मंत्रि-परिषद ने राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आवास गृहों के निर्माण को निरंतर रखने की सहमति दी है। आवास गृहों के निर्माण पर वर्ष 2017-18 में 38 करोड़ रुपये, वर्ष 2018-19 में 37 करोड़ 40 लाख रुपये तथा वर्ष 2019-20 में 24 करोड़ 80 लाख रूपये व्यय किये जाएंगे।
मंत्रि-परिषद द्वारा सामाजिक न्याय एवं नि:शक्‍तजन कल्याण विभाग द्वारा नि:शक्‍तजन को बाधारहित वातावरण देने के लिए टायलेट, रैम्प, लिफ्ट, भवनों के निर्माण के लिए जारी योजना, अंध मूक बधिर की वृत्तियां तथा बहुविकलांग/मानसिक रूप से अविकसित नि:शक्‍तजन को सहायता अनुदान योजना को निरंतर रखने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
मंत्रि-परिषद ने वर्ष 2017-18 में प्रदेश के किसानों को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पावधि फसल ॠण दिये जाने की गत वर्ष 2016-17 में लागू योजना को निरंतर रखने का निर्णय लिया।
नगर परिषद ओंकारेश्‍वर द्वारा अधिरोपित तीर्थयात्री कर को शासन द्वारा समाप्‍त किया गया है। इस कर से होने वाली वार्षिक आय की क्षतिपूर्ति नगर परिषद को शासन द्वारा प्रदान करने का निर्णय मंत्रि-परिषद द्वारा लिया गया है।
मंत्रि-परिषद ने स्वतंत्रता संग्राम सैनिक चिकित्सा सहायता अनुदान नियम-1986 में संशोधन कर 50 हजार रुपये तक चिकित्सा अनुदान राशि स्वीकृति के अधिकार संबंधित जिला कलेक्टर को देने का निर्णय लिया। साथ ही 50 हजार रुपये से अधिक और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न गंभीर रोगों के उपचार के लिए निर्धारित शासकीय दरों की सीमा तक राशि स्वीकृति के सभी अधिकार जिला कलेक्टर की अनुशंसा पर संभागीय आयुक्त को देने की मंजूरी भी दी गई।

महिला अपराधों की रोकथाम के लिये तत्परता से कार्रवाई के आदेश


ग्रामीण मीडिया सेण्टर


महिला अपराधों की रोकथाम के लिये संवेदनशीलता और तत्परता से कार्रवाई करें 

साईबर अपराधों से निपटने के लिये जिला स्तर पर व्यवस्था करें
अपराधों पर नियंत्रण के लिये संभागवार रणनीति बनायें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आई.जी.-डी.आई.जी. कान्फ्रेंस में दिये निर्देश
 

भोपाल : मंगलवार, नवम्बर 21, 2017, 17:35 IST
 
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि महिला अपराधों की रोकथाम के लिये संवेदनशीलता और तत्परता से कठोर कार्रवाई करें, जिससे अपराधियों में डर पैदा हो। अपराधों पर नियंत्रण के लिये संभागवार रणनीति बनायी जाये। साईबर अपराधों से निपटने के लिये जिला स्तर पर सुदृढ़ व्यवस्था करें। चिटफंड कंपनियों की धोखाधड़ी रोकने के लिये जागरूकता अभियान चलायें। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ पुलिस मुख्यालय में आई.जी.-डी.आई.जी. कान्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर गृह मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में पुलिस हर चुनौती का सामना करने में खरी उतरी है। इसकी उपलब्धियाँ गर्व करने के लायक हैं। कानून व्यवस्था ऐसा क्षेत्र है जिसमें लगातार नई चुनौतियाँ सामने आती रहती हैं। जिस तेजी से तकनीक का विकास हो रहा है, उसी क्रम में अपराध के तरीके भी बदलते जा रहे हैं। साईबर क्राईम एक नई चुनौती के रूप में समाज में पनप रहा है। हमें इसे सख्ती से रोकना होगा। इसके लिये महिला छात्रावास, कॉलेज, स्कूल, कोचिंग सेंटर जैसे स्थानों पर लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जाये। श्री चौहान ने कहा कि बीट स्तर तक की टीम लगातार गश्त करें। क्षेत्र में पुलिस की प्रभावी उपस्थिति रहे। संसाधनों का उचित उपयोग कर लोगों में सुरक्षा का विश्वास पैदा करें।
जनता को हेल्पलाईन नंबर और ई-कॉप जैसी सुविधा की व्यापक जानकारी दें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिये कि जनता को हेल्पलाईन नंबर और ई-कॉप जैसी सुविधा की व्यापक जानकारी दें। छात्राओं को आत्मरक्षा के लिये प्रशिक्षण दें और जागरूक बनायें। पुलिस बल के अलावा ग्राम तथा नगर सुरक्षा समितियों, एन.सी.सी., एन.एस.एस., शौर्या बल, तेजस्विनी समूह और स्व-सहायता समूहों की मदद लें। सभी जिलों में वन स्टॉप सेंटर स्थापित करें। स्कूली बसों में ड्राईवर-कंडक्टरों का चरित्र सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाये तथा स्कूली बसों में महिला कंडक्टर होने के नियम का सख्ती से पालन करायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूली बसों में सीसीटीव्ही कैमरे समय-सीमा में लगाये जायें। सभी महिला छात्रावासों में रसोईया और सफाईकर्मी महिलाएं हों। महिला छात्रावासों के प्रवेश वाले रास्ते पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाये जायें। आगामी विधानसभा सत्र में जनसुरक्षा विधेयक लाया जाये।
मादक पदार्थो की रोकथाम की विशेष रणनीति बनायें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि साम्प्रदायिक घटनाओं को रोकने के लिये कई जिलों ने अच्छा काम किया है। इस तरह के मामलों में लगातार सतर्कता बनाये रखें। पुलिस विभाग की अलग-अलग शाखाओं और अन्य विभागों में समन्वय को और बेहतर बनायें। पारदर्शी और भ्रष्टाचारमुक्त व्यवस्था के लिये बीस वर्ष की सेवा तथा पचास वर्ष की आयु वाले निष्क्रिय और गलत रिकार्ड वाले अमले की अनिवार्य सेवानिवृत्ति के प्रकरण बनायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने रेत उत्खनन नीति में परिवर्तन किये हैं। इससे लोगों को जरूरत के अनुसार सहजता से रेत मिलेगी तथा रोजगार के अवसर भी बढ़ेगे। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग रेत के अवैध उत्खनन को रोकने की कार्रवाई जारी रखें। मादक पदार्थो की रोकथाम की विशेष रणनीति बनायें। बड़े अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करें। खरगौन-बड़वानी जिले में अवैध कारोबार में लिप्त सिकलीगरों को रोजगार से लगाने की योजना बनायें।
हर जिले में साईबर सुरक्षा के लिये विशेष सेल
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि साईबर सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनायें। हर जिले में साईबर सुरक्षा के लिये विशेष सेल बनायें। सी.एम. हेल्पलाईन के प्रकरणों में प्रभावी कार्रवाई करें। इलेक्ट्रानिक मीडिया में आने वाले भ्रामक विज्ञापनों पर कानूनी प्रावधान के तहत कार्रवाई करें। एन.एस.ए. तथा जिलाबदर की प्रभावी कार्रवाई करें। सूदखोरी को रोकने के लिये सख्त कानूनी कार्रवाई करें। आदिवासी क्षेत्रों में बेटियों की गुमशुदगी के प्रकरणों में विशेष ध्यान देकर कार्रवाई करें। गौ-वंश की अवैध निकासी रोकने के लिये कार्रवाई करें। प्रदेश में कानून व्यवस्था और शांति का वातावरण रखने के लिये पुलिस विभाग बेहतर कार्रवाई जारी रखे।
पुलिस महानिदेशक श्री आर.के. शुक्ला ने बताया कि अगले वर्ष की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुये अपराधों पर नियंत्रण की कार्य-योजना बनाई गई है। अगले तीन वर्षों में प्रत्येक थाने में दो-दो महिला आरक्षकों की पदस्थापना की जायेगी। थानों में महिला रेस्ट रूम की व्यवस्था भी की जायेगी। गौवंश की अवैध निकासी को रोकने के लिये प्रदेश की सीमा से आने-जाने वाले रास्तों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्टेटेस्टिकल डाटा - 2017 का विमोचन किया। बैठक में पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा प्रदेश के आई.जी.-डी.आई.जी. उपस्थित थे।

धर्मगुरु की एक झलक पाने के लिए उमड़ा जनसैलाब

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के दर्शन पाने के लिए आज मुलताई में जनसैलाब उमड़ा| धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब ने मुलताई में अमन चैन के लिए दुआ मांगी| मौलाना साहब के दर्शन पाकर अनुयायी भावविभोर हो गए और मौला-मौला की गूंज से पूरी मस्जिद में गूंज उठी।  मंगलवार को लगभग १२. ३०   बजे धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब ने बोहरा मस्जिद के सामने बिछी काॅरपेट पर अपना पहला कदम रखा, वैसे ही पारंपरिक वेशभूषा में खड़े समाज के लोग मौला-मौला के नारे लगाने लगे। धर्मगुुरु की एक झलक पाकर खुशी में कई लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े। मौला साहब ने मुलताई में सभी धर्मों के लोगों को सादगी से दर्शन दिए साथ ही मुलताई में सभी की अमन  शांति के लिए दुआ मांगी| मस्जिद से निकले के बाद वे धर्म के कुछ लोगों के घर भी गए| 

ग्राम जौलखेड़ा में लगाई विधार्थीओ ने प्रदर्शनी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)

ग्राम जौलखेड़ा शासकीय माध्यमिक शाला में सस्कार प्रवाह सांस्कृतिक क्लब के तत्वाधान में विधार्थीओ ने   प्रदर्शनी लगाईं। 

जंगल राज, शराबियों से असुरक्षित महिलाए, ज्ञापन सौपा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई| प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम मंगोनाखुर्द की महिलाएं गांव में अवैध शराब बिक्री और शराबियों की हरकतों से परेशान होकर पुलिस थाना पहुंची। महिलाओं ने अवैध शराब बेचने और शराब पीकर गांव में उपद्रव करने वालों पर कार्रवाई की मांग की। सरपंच कमलेश पाटनकर के साथ थाने पहुंची महिलाओं ने एसआई योगिता उइके को परेशानी से अवगत कराया। वनीता बाई, चंद्रकला, सरोज, पार्वती बाई, शीतल बाई, उर्मिला बाई आदि ने बताया गांव में अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है। जिससे सुबह से देर रात तक शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। शराबी गाली-गलौज कर उपद्रव करते हैं। जिससे आए दिन विवाद हो रहे हैं। शराबियों की हरकतों से महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। बच्चे भी अब घर से बाहर निकलने में डरने लगे हैं। महिलाओं की शिकायत सुनने के बाद एसआई ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

सूने मकान से सोने-चांदी के जेवरात चोरी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| रिधोरा में  

मुलताई| ग्राम रिधोरा के एक ग्रामीण के सूने मकान से चोर सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज किया है। अनिल परिहार ने बताया मकान के दरवाजे पर ताला लगाकर खेत गया था। वापस लौटा तो दरवाजे का ताला टूटा था। अंदर जाकर देखा तो कमरे में सामग्री फैली थी। अलमारी में रखा सोने का मंगलसत्र, झ ू मकी, दो ू सोने की चैन, चार अंगठी, चांदी की ू पायल नदारद थी। पुलिस ने जांच कर अज्ञात के खिलाफ केस दर्जकिया है।

गबन मामले में दो रिटायर्ड अधिकारियों ने दिए बयान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 मुलताई| महाराष्ट्र बैंक की जौलखेड़ा शाखा में 4 साल पहले हुए सवा करोड़ रुपए के गबन मामले में अहमदाबाद और पुणे से आए रिटायर्ड मैनेजर ने थाने में बयान दर्ज कराए। अहमदाबाद (गुजरात) में रह रहे गिरीशचंद वाघेला (61) भोपाल के आंचलिक कार्यालय में निरीक्षण एवं सतर्कता अधिकारी के पद पर कार्यरत थे, 2014 में रिटायर हुए हैं। वहीं पुणे में रह रहे चद्रकांत दलाल (62) बैंक ऑफ महाराष्ट्र जोनल कार्यालय भोपाल में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। उक्त दोनों ने गबन मामले की जांच की थी। पुलिस ने दोनों को संबंध में बयान दर्ज कराने के लिए थाना बुलाया था। पुलिस ने जेएमएफसी कोर्ट में चालान पेश कर चुकी है। चालन में पुलिस ने तत्कालीन बैंक मैनेजर अभिषेक रत्नम सहित 4 अन्य को आरोपी बनाने का उल्लेख किया है। अभिषेक रत्नम ने सवा करोड़ रुपए राशि का गबन करने में तत्कालीन ब्रांच मैनेजर वीके ओझा, कैशियर दीनानाथ राठौर, सहायक मैनेजर नीलेश छनौत् करे ी आईडी पासवर्ड का उपयोग किया था।

चेक बाउंस मामले के फरार आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


चेक  बाउंस मामले में शामिल जौलखेड़ा निवासी मूलचंद सोनी को जेएमएफसी शशिकांत वर्मा ने एक साल की सजा और 15 लाख रुपए प्रतिकर से दंडित किया था। जेएमएफसी के फैसले के खिलाफ मूलचंद सोनी ने एडीजे कोर्ट में अपील प्रस्तुत की थी। एडीजे एमएस तोमर ने अपील खारिज कर जेएमएफसी के फैसले को यथावत रखा था। इसके बाद से मूलचंद सोनी फरार था। इसके बाद जेएमएफसी कोर्ट से मूलचंद सोनी के खिलाफ 10 अक्टूबर 2017 को गिरफ्तारी वारटं जारी किया। मूलचंद सोनी ने सोमवार को सरेंडर किया। जहां से उसे जेल भेज दिया।

अनाज व्यापारी का शव, बड़े भाई ने जताई हत्या की आशंक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


मासोद रोड पर सोनोली नाले के पास रविवार को सड़क किनारे पोहरखुर्द  (मासोद) निवासी अनाज व्यापारी ताराचंद उर्फ अर्जुन लोहारे का शव पड़ा मिला। मृतक के बड़े भाई बाबूराव ने हत्या की आशंका जताते हुए घटना की जांच की मांग की। सुबह राहगीरों को सड़क किनारे शव और बाइक पड़ी दिखाई दी। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला, टीआई सुनील लाटा, एसआई एआर खान मौके पर पहुंचे। शव की पहचान ताराचंद उर्फ अर्जुन के रूप में होने पर तत्काल परिजनों को सूचना दी। सूचना पर ताराचंद का भाई बाबूराव और पिता समरत मौके पर पहुंचे। शव को देखकर उन्होंने ताराचंद की हत्या की आशंका जताई। इस स्थिति में पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया और पंचनामा बनाया। टीआई सुनील लाटा ने बताया प्रथमदृष्टया बाइक दुर्घटना से ताराचंद की मौत होना प्रतीत हो रहा है। ताराचंद के सिर में चोट लगी है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। हर बिंदु पर जांच की जा रही है| 

इसलिए जताई हत्या की आशंका
 बाबूराव ने बताया पूछताछ मेंपता चला कि ताराचंद बाइक लेकर गांव आ रहा था। इस दौरान मुलताई के कन्या स्कूल केपास अज्ञात बाइक की टक्कर से महिला घायल हो गई थी। उसी समय ताराचंद भी वहांपहुंचा तो कुछ लोगों ने ताराचंद की बाइक से दुर्घटना होने का कहकर उसकेसाथ विवाद किया। इसकेबाद ताराचंद की बाइक का पीछा भी किया। विवाद करने वालों ने ही ताराचंद केसाथ मारपीट कर हत्या की होगी। बाबूराव का कहना हैबाइक दुर्घटना से मौत होती तो ताराचंद को सिर केअलावा हाथ, पैर मेंभी चोट आती लेकिन कहीं चोट नहीं है। 

ताराचंद ने फोन पर कहा था घर आ रहा हूं 

मृतक केबड़ेभाई बाबूराव ने बताया रविवार को दोपहर में ताराचंद मुलताई कृषि मंडी जाने के लिए बाइक से निकला था। शाम 7.30 बजे ताराचंद ने फोन कर बताया वह मुलताई से निकल गया हैऔर घर आ रहा है। बाबूराव ने बताया8.30 बजे तक ताराचंद घर नहीं लौटा तो उसकेमोबाइल पर फोन लगाया, लेकिन मोबाइल पर स्वीच ऑफ का संदेश आया। 

ग्राम छिंदी में बुजुर्गों और बच्चों का सम्मान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजू  पावर)  


ग्राम छिंदी में (मुलताई) में आज बुजुर्गों का सम्मान किया व बच्चों को स्कूल बैग का वितरण किया. सभी ग्रामवासी से आग्रह किया कि पूरा हिन्दू समाज एक साथ समानता और बिना भेदभाव के रहे. हमारा समाज गरीब लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे आये, उनके सुख दुख में साथ रहे. सभी सम्पन हिन्दू समाज के लोग कम से कम एक-एक परिवार की मदद करें तो समाज व देश सुखी-समृद्ध हो जाएगा.

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें