ग्रामीण मीडिया संवाददाता। जिला बैतूल
पेंसिल से गिरदावरी का कार्य कर रहे पटवारी को नोटिस
कलेक्टर ने की रेण्डमली पटवारी बस्तों की जांच
बैतूल, 22 जनवरी 2019
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने मंगलवार को जिले की बैतूल तहसील के जोड़क्या, भैंसदेही के टेमुरनी, आमला के सोमलापुर एवं घोड़ाडोंगरी के नीमपानी हल्के के पटवारियों के बस्तों की रेण्डमली जांच की।
जांच के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पटवारी ग्रामों का भ्रमण कर अतिक्रमण के मामलों में अतिक्रमण पंजी में प्रकरण दर्ज करें। सीमा चिन्हों की पंजी में अक्षांश-देशांश आवश्यक रूप से दर्ज हो। जिन स्थानों पर सीमा चिन्ह उपलब्ध नहीं है, वहां आवश्यक रूप से सीमा चिन्ह स्थापित किए जाएं। पटवारी स्तर पर जन सुनवाई अथवा सीएम हेल्पलाइन के मामले लंबित न रहें। निरीक्षण के दौरान नीमपानी पटवारी द्वारा पेंसिल से गिरदावरी का कार्य करना पाए जाने पर उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। टेमुरनी पटवारी को अपूर्ण कार्य पूर्ण कर पुन: बस्ता प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान अन्य पटवारियों को भी पटवारी अभिलेख पूर्ण रखने के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई-
गरीब तबके के लोगों की जमीनों पर अतिक्रमण/कब्जा जैसी स्थिति न हो
झोलाछाप डॉक्टरों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश
दिव्यांग तुलसीदास को नि:शक्त पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश
बैतूल, 22 जनवरी 2019
जिला मुख्यालय पर मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े, सीईओ जिला पंचायत श्री क्षितिज कुमार सिंहल एवं अपर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले सहित अन्य अधिकारियों ने आमजन की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई में प्राप्त समस्याओं के आधार पर कलेक्टर ने जिले के तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वे जांच कर यह सुनिश्चित करें कि गरीब एवं कमजोर तबके के लोगों की जमीनों पर कोई अन्य व्यक्ति कब्जा या अतिक्रमण जैसी स्थिति पैदा न करे। यदि कहीं ऐसी स्थिति पाई जाती है तो तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाए। खेड़ीसांवलीगढ़ के एक व्यक्ति की शिकायत पर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों की समस्याओं का वास्तविक निराकरण हो रहा है, इस बात की पुष्टि करने के लिए रेण्डमली आवेदकों से संपर्क कर पुष्टि की जाएगी।
जनसुनवाई में मुलताई से आए रूपलाल की राजस्व न्यायालय में दस पेशी लगने के बाद भी जमीन संबंधी मामला निराकृत न होने की शिकायत मिलने पर मुलताई एसडीएम को तत्काल मामला निराकृत करने के निर्देश दिए गए। घोड़ाडोंगरी के गुलाब पंवार द्वारा उनकी जमीन पर लगे पेड़ों को काटने की अनुमति नहीं दिए जाने की शिकायत मिलने पर कलेक्टर द्वारा नियमानुसार अनुमति दिए जाने के तहसीलदार को निर्देश दिए गए। बैतूल की रूपाली पंवार द्वारा रोजगार की मांग किए जाने पर उनको स्व सहायता समूह से जोड़ा जाकर स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया गया। मुलताई के ग्राम सर्रा से आए नि:शक्त तुलसीदास को नियमानुसार नि:शक्त पेंशन स्वीकृत करने एवं स्व रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के सामाजिक न्याय विभाग को कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए। इसी तरह मुलताई के जूनापानी से आए बुजुर्ग फगन्या का खसरा रकबा नक्शे पर इंद्राज नहीं करने की शिकायत मिलने पर एसडीएम मुलताई को तत्काल उनकी शिकायत निराकरण करने के निर्देश दिए गए एवं कहा गया कि संबंधित पटवारी उक्त बुजुर्ग को अनावश्यक परेशान न करें। टिकारी की बुजुर्ग महिला सोमताबाई ने उनकी जमीन पर अतिक्रमण होने संबंधी शिकायत की, कलेक्टर ने अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ अतिक्रामक के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के तहसीलदार को निर्देश दिए। इसी तरह झल्लार के कुण्डली कनाठे को एक साल से जमीन पर कब्जा नहीं मिलने के मामले को कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए तीन दिन में कब्जा दिलाने के संबंधित तहसीलदार को निर्देश दिए। इसी तरह आमला के ग्राम खजरी में पेयजल संबंधी समस्या की शिकायत मिलने पर कलेक्टर द्वारा 15 दिवस में पेयजल समस्या हल करवाने का आवेदक को आश्वासन दिया गया।
उपसरपंच ने की अवैध उत्खनन की शिकायत
जनसुनवाई में घोड़ाडोंगरी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत खैरवानी के उपसरपंच श्री जयपाल यादव द्वारा उनके क्षेत्र में अवैध उत्खनन की शिकायत किए जाने पर कलेक्टर द्वारा तत्काल कार्रवाई करने के लिए अनुविभागीय राजस्व अधिकारी शाहपुर को निर्देश दिए गए। साथ ही कहा गया कि अवैध रूप से संग्रहित रेत तत्काल गांव वालों की सुपुर्दगी में रखवाई जाए।
रोजगार मेलों का आयोजन करने के निर्देश
जनसुनवाई में रोजगार की मांग करने वाले आए युवक-युवतियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने जिले में व्यापक स्तर पर रोजगार मेले आयोजित करने के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए।
बुजुर्गों के भरण-पोषण में न आए कोई दिक्कत
जनसुनवाई में आए कतिपय मामलों के दृष्टिगत कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बुुजुर्गों के भरण-पोषण में कोई दिक्कत न आए। यदि कोई संतान अपने मां-बाप का ठीक से भरण-पोषण नहीं कर रही, तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
कृषकों के ऋण अवशेष की जांच करने अंकेक्षक नियुक्त
बैतूल, 22 जनवरी 2019
जिले के सहकारी क्षेत्र में 91 प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं के माध्यम से जय किसान ऋण माफी योजनांतर्गत दो लाख रूपए तक का ऋण माफ करने की कार्रवाई जारी है। कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार किसी अपात्र को ऋण माफी का लाभ न मिले, इस बात के दृष्टिगत प्राथमिक साख सहकारी समितियों में कृषकों के ऋण खातों के 31 मार्च 2018 की स्थिति में ऋण अवशेष की जांच करने के लिए अंकेक्षकों की नियुक्ति की गई है। उक्त अंकेक्षक जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अनुसार प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों द्वारा ऋण माफी के लिए तैयार पत्रकों/जानकारी का प्रमाणीकरण सहित जानकारी उप पंजीयक सहकारी समितियां कार्यालय को 25 जनवरी 2019 तक प्रस्तुत करेंगे।
अंकेक्षकों को आवंटित प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाएं
अंकेक्षक अधिकारी श्री केके शिव प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मुलताई, मालेगांव, डहुआ, बरखेड़, परमंडल, जौलखेड़ा, सांडिया, सोनेगांव, बघोड़ा एवं बिरूलबाजार का अंकेक्षण करेंगे। इसी प्रकार वरिष्ठ सहकारी निरीक्षण श्री बसंत मगरदे प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति शाहपुर, भौंरा, बीजादेही, पाढर, चोपना, घोड़ाडोंगरी, रानीपुर एवं सारनी के लिए अंकेक्षक नियुक्त किए गए हैं। वरिष्ठ सहकारी निरीक्षण श्री केएल राठौर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति खेड़ीकोर्ट, सांईंखेड़ा, गौला, सावड़ी, ऐनखेड़ा, ससुन्द्रा, अंधारिया एवं सेमझिरा के लिए अंकेक्षक नियुक्त किए गए हैं। वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक श्री एनएस धुर्वे प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति दुनावा, चिखलीकलां, मोरखा, महतपुर, खतेड़ाकलां एवं काठी के लिए अंकेक्षक नियुक्त किए गए हैं। सहकारी निरीक्षक श्री हरिओम गुप्ता प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति भैंसदेही, झल्लार, चांदू, सांवलमेंढा, चिलकापुर, खोमई, खामला एवं सातनेर के लिए अंकेक्षक नियुक्त किए गए हैं। सहकारी निरीक्षक श्री प्रकाश बत्रा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बैतूल, जामठी, मंडईबुजुर्ग, बोरगांव, रोंढा, सेहरा, खंडारा एवं खेड़ीसांवलीगढ़ के लिए अंकेक्षक नियुक्त किए गए हैं। सहकारी निरीक्षक श्री राजेश वडयालकर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति आमला, जम्बाड़ा, तिरमहू, बोरदेही, चोपना, डंगारिया, छिपन्याकला, रतेड़ाकला, बारंगवाड़ी, कलमेश्वरा एवं खेड़लीबाजार के लिए अंकेक्षक नियुक्त किए गए हैं। सहायक निरीक्षक श्रीमती पूनम सिंह प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति चिचोली, चिरापाटला, चूनाहजूरी, मलाजपुर, केसिया, बैतूलबाजार, बारव्ही एवं सोहागपुर के लिए अंकेक्षक नियुक्त किए गए हैं। सहकारी निरीक्षक श्री सीएल डोंगरे प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति घाटबिरोली, झिल्पाबिरोली, नरखेड़, तिवरखेड़, उमरी, दाबका, गेहूंबारसा, हिवरखेड़, बिसनूर, धाबला, मासोद, प्रभातपट्टन एवं छिंदखेड़ा के लिए अंकेक्षक नियुक्त किए गए हैं। उप अंकेक्षक श्री संजय पात्रीकर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति आठनेर, धनोरा, मांडवी, हिडली, पुसली, बोथी एवं बेलकुंड के लिए अंकेक्षक नियुक्त किए गए हैं। उप अंकेक्षक श्री आरबी रघुवंशी प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति भीमपुर, रतनपुर, चिल्लौर एवं दामजीपुरा के लिए अंकेक्षक नियुक्त किए गए हैं।
अवैध मदिरा विक्रय के प्रकरण पंजीबद्ध
बैतूल, 22 जनवरी 2019
लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरूद्ध सघन तलाशी अभियान चलाकर छापामार कार्रवाई की जा रही है।
प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार माहोरे से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 एवं 22 जनवरी को आबकारी विभाग के संयुक्त प्रवर्तन दल द्वारा नाकाबंदी व छापामार कार्रवाई की गई। जिले के वृत्त मुलताई में लच्छू वल्द शेषराव मायवाड़ निवासी काजली के कब्जे से 35 पाव मसाला मदिरा, छोटी अमरावती में यादव ढाबा में राजू वल्द राम के कब्जे से 6 पाव विदेशी मदिरा, ग्राम चौथिया में वीर ढाबा में प्रवीण वल्द कैलाश सूर्यवंशी के कब्जे से 11 पाव मसाला मदिरा, ग्राम शिरडी में बबलू वल्द गेंदलाल साहू की किराना दुकान से 9 पाव प्लेन मदिरा, ग्राम सांवगी जोड़ पर विजय वल्द देवराव इंगले के कब्जे से 10 पाव प्लेन मदिरा, ग्राम पाव में किशोर वल्द गुज्जी बिहारे के कब्जे से 5 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा जब्त कर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के अंतर्गत कुल 6 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।
इसी प्रकार ग्राम मंगोनाकला, मंगोनाखुर्द, वायगांव, मासोद, चिचखेड़ा, गोधनी, प्रभातपट्टन, अंभोरी, नरखेड़, शेरगढ़, दतोरा, तिवरखेड़, जामगांव, गंगापुर, खेड़ी रामोसी, वण्डली आदि ग्रामों में मद्य निषेध के तहत गठित नशामुक्ति अभियान समिति के सहयोग हेतु गश्त एवं नशामुक्ति अभियान को सहयोग किया गया।
कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री सीएल मधुकर, आबकारी उप निरीक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार देवांगन, श्री गौरव पांडे, श्री गोवर्धन पाठे, आबकारी आरक्षक श्री राजेन्द्र राठौर, श्री मदनलाल सूर्यवंशी, नगर सैनिक-श्री बलवंशा, श्री नारायण मालवीय एवं श्री गुड़दयाल का सहयोग रहा।
मोरखा में नि:शुल्क मेगा शिविर आयोजित
बैतूल, 22 जनवरी 2019
जिला आयुष अधिकारी डॉ. एएस बरडे ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा गत 20 जनवरी को ग्राम मोरखा में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा के माध्यम से नि:शुल्क मेगा शिविर का आयोजित किया गया। आयुर्वेद चिकित्सा के साथ ही होम्योपैथी के माध्यम से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया की प्रतिबंधात्मक दवाओं का नि:शुल्क सेवन कराया गया। डॉ. बरडे ने बताया कि शिविर का उद्देश्य आमजन में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा के प्रति जागरूकता पैदा करना है। इस शिविर मे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया से बचाव के विषय में जानकारी दी गई। शिविर में लगभग 550 मरीजों का आयुर्वेदिक उपचार किया गया। शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.रविन्द्र पाटिल, डॉ. विनिता महादुले, डॉ.पल्लवी आकरे एवं होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ.कपिल जाट, डॉ.प्रियंका अहिरवार ने अपनी सेवाएं दी।
25 जनवरी को मतदान केन्द्र स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन
बैतूल, 22 जनवरी 2019
आम मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक बनाने पूर्व वर्षों की भंति इस वर्ष भी 25 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला, तहसील एवं मतदान केन्द्र स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तर के साथ ही तहसील एवं मतदान केन्द्र स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजन के निर्देश दिये है।
25 जनवरी 2019 को जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों एवं समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में प्रात: 11 बजे से राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नये मतदाताओं को फोटो युक्त मतदाता परिचय पत्र प्रदान किये जायेंगें। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित निबंध, वाद-विवाद, स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को इसी कार्यक्रम में पुरूस्कार प्रदान किये जायेंगें। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी मतदान केन्द्रों पर भी 25 जनवरी को कार्यक्रम का आयोजन कर नये मतदाताओं को फोटो युक्त मतदाता परिचय पत्र प्रदान किये जायेंगें।
25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी तहसील मुख्यालयों एवं मतदान केन्द्र स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में नये पंजीकृत मतदाता का बीएलओ द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित बैज लगाकर अभिनंदन किया जायेगा। बीएलओ द्वारा नये मतदाताओं को बैज के साथ उनके इपिक कार्ड भी प्रदान किये जायेंगें।
उल्लेखनीय है कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना की गई है और वर्ष 2011 में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस घोषित किया गया है। वर्ष 2011 से प्रति वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है।
डिप्टी कलेक्टर श्री कुमार शानू देवडिय़ा करेंगे जिला अस्पताल का नियमित निरीक्षण
बैतूल, 22 जनवरी 2019
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने जिला चिकित्सालय में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की सुगमता से उपलब्धता एवं जिला स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं के सुचारू संचालन के नियमित पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री कुमार शानू देवडिय़ा को अधिकृत किया है।
श्री देवडिय़ा जिला चिकित्सालय का नियमित निरीक्षण करेंगे तथा मिलने वाली कमियों/समस्याओं का प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे। समाचार क्रमांक/157/157/01/2019
मीजल्स रूबैला अभियान के अंतर्गत 21 जनवरी को किया गया 27731 बच्चों का एमआर टीकाकरण
15 जनवरी से 21 जनवरी तक कुल 152080 बच्चों को किया गया टीका लगाकर सुरक्षित
बैतूल, 22 जनवरी 2019
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण कुमार शर्मा ने बताया कि जिले के बच्चों को खसरा और रूबेला रोग से मुक्त करने के लिए मीजल्स और रूबैला के नि:शुल्क टीकाकरण अभियान के 21 जनवरी को कुल 27731 बच्चों को सम्पूर्ण जिले में टीकाकृत किया गया, जिसमें 344 स्कूल सम्मिलित रहे। विकासखंड आमला में 3464, विकासखंड आठनेर में 1691, विकासखंड सेहरा में 2974, विकासखंड भैंसदेही में 3450, विकासखंड भीमपुर में 2433, विकासखंड चिचोली में 1969, विकासखंड घोड़ाडोंगरी में 2451, विकासखंड मुलताई में 3103, विकासखंड प्रभात पट्टन में 2061, विकासखंड शाहपुर में 986, शहरी क्षेत्र बैतूल में 3147 बच्चों को टीकाकृत किया गया। अभियान के प्रारंभ अब तक कुल 152080 बच्चों को टीकाकृत किया गया।
बुधवार 23 जनवरी को शहरी क्षेत्र के श्री ज्ञान मंदिर हमलापुर, गुड शेफर्ड पब्लिक स्कूल आर्य वार्ड, विद्या भूमि पब्लिक स्कूल गणेश वार्ड, शास.मा.शा. खंजनपुर मालवीय वार्ड, ई.एल.सी. स्कूल बैतूल, छत्रपति शिवाजी स्कूल फांसी खदान, गुरूकुल एकेडमी साइंस एण्ड कामर्स डिपो रोड, न्यू भारती उ.मा.स्कूल कालापाठा, सरस्वती विद्या मंदिर टिकारी गाढाघाट रोड बैतूल, प्राथमिक शाला टैगौर वार्ड, संजीवनी माध्यमिक विद्यालय चन्द्रशेखर वार्ड, शास.उ.मा.वि. टिकारी महावीर वार्ड, शांति निकेतन मांटेसरी स्कूल विवेकानंद वार्ड, संजीवनी प्राथमिक शाला इंद्रिरा वार्ड बैतूल में नि:शुल्क एम.आर. टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण कुमार शर्मा ने चिन्हित आयु वर्ग के सभी बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों का नि:शुल्क एम.आर. टीकाकरण अवश्य करायें। साथ ही सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि टीका लगने के दिवस पर बच्चों को टीका लगने से पहले भोजन अवश्य करवाकर भेजें। अभियान के तहत् कक्षा 10वीं के समस्त बच्चों का टीकाकरण किया जाना भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है, अत: सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि कक्षा 10वीं में अध्ययनरत् समस्त बच्चों का टीकाकरण अवश्य करायें।
सीईओ जिला पंचायत सहित अधिकारी पहुंचे गांवों में
जय किसान फसल ऋण माफी योजना का किया निरीक्षण
बैतूल, 22 जनवरी 2019
मंगलवार को सुबह सीईओ जिला पंचायत श्री क्षितिज सिंहल सहित जिले के विभिन्न अधिकारियों ने गांव-गांव पहुंचकर जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत ऋणी किसानों से लिए जा रहे आवेदन फार्मों की व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान अभी तक कुल प्राप्त आवेदन पत्रों की जानकारी भी ग्राम पंचायतों से प्राप्त की गई। अधिकारियों ने फार्म जमा करने की व्यवस्था में पाई कमियों का भी ब्यौरा जिला कलेक्टर को प्रस्तुत किया।
www.graminmedia.com