Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 10 अगस्त 2020

*प्रदेश में 12876 स्कूल होंगे बंद/ जिले में भी पढ़ सकता है असर*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।भोपाल-बैतूल

लगातार प्रायमरी और माध्यमिक स्तर के सरकारी स्कूलों में छात्रों की कमी को देखते हुए राज्य शासन बड़ा निर्णय लेने जा रहा है। शासन का यह मानना है कि छात्रों की कमी होने और उन शालाओं में शिक्षक सहित अन्य स्टाफ को दिए जा रहे वेतन और अन्य खर्चों का वास्तविक उपयोग ना होने के चलते ऐसे स्कूलों को बंद किया जाए और उन स्कूलों के बचे छात्रों और शिक्षकों को समीपस्थ सरकारी शालाओं में मर्ज किया जाए। भाजपा सरकार ने प्रदेश के 12876 सरकारी स्कूलों को बंद करने की तैयारी कर ली है। राज्य शिक्षा केंद्र ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं। आदेश में जिला शिक्षा अधिकारियों से उन स्कूलों की जानकारी मांगी गई है, जहां छात्रों की संख्या 0 से 20 है। जानकारी मिलने के बाद इन स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए जाएंगे।
स्कूल शिक्षा विभाग के नियमानुसार मिडिल स्कूल संचालित करने के लिए 20 से ज्यादा छात्र होना जरूरी है। वहीं, प्राइमरी स्कूल 40 छात्र-छात्राएं होने पर ही संचालित हो सकते हैं। लेकिन प्रदेश के 12876 सरकारी स्कूलों में ये नियम लागू नहीं हो पा रहे हैं। हजारों स्कूलों में छात्र हैं तो शिक्षक नहीं हैं, वहीं जहां शिक्षक हैं, वहां छात्र नहीं हैं। इसी अनुपात को सुधारने के लिए बंद होने वाले स्कूल के छात्रों और शिक्षकों को नजदीकी दूसरे स्कूलों में मर्ज कर दिया जाएगा। राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त लोकेश जाटव का कहना है कि फिलहाल इसकी समीक्षा की जा रही है। जिलों को भी निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में जब जिला शिक्षा केन्द्र बैतूल के जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) सुबोध शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि शासन स्तर पर ऐसे स्कूलों का सत्यापन कर जानकारी पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए है। इन शालाओं को बंद करने जैसे कोई भी निर्देश अभी प्राप्त नहीं हुए है, सिर्फ शासन द्वारा 0 से 10 और 11 से 20 विद्यार्थियों की संख्या वाले स्कूलों के सत्यापन की रिपोर्ट ही मांगी गई हैं, जो शासन को भेज दी गई है। अब आगे जो भी निर्णय शासन को लेना होगा, उस अनुसार बैतूल जिले में भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इनका कहना
शासन स्तर पर जिन शालाओं में विद्यार्थियों की संख्या कम है, ऐसे स्कूलों के सत्यापन करने के निर्देश मिले थे। सत्यापन के बाद रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। आगे जो भी निर्देश प्राप्त होंगे, उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
सुबोध शर्मा, डीपीसी जिला शिक्षा केन्द्र, बैतूल

बैतूल जिले में भी है कई ऐसे स्कूल
बैतूल जिले में गी 0 से 10 विद्यार्थियों की संख्या वाले लगभग 68 स्कूल संचालित किए जा रहे है, तो वहीं 11 से 20 के बीच विद्यार्थियों की संख्या वाले लगभग 247 स्कूल वर्तमान में सम्मिलित हो रहे हैं। इस प्रकार जिले में कुल 315 स्कूल ऐसे चिन्हित किए गए है, जिनमें विद्यार्थियों की संख्या काफी कम है और यह स्कूल बंद होने के दायरे में आ सकते है। यदि भविष्य में शासन इन स्कूलों को बंद करने का निर्णय लेता है, तो इन स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों और शिक्षकों को अन्य भाषाओं में मर्ज किया जाएगा। गौरतलब है कि इन स्कूलों में प्राथमिक एवं माध्यमिक दोनों शालाएं शामिल है। गौरतलब है कि राजनैतिक कारणों सहित अन्य शासकीय नियमों के चलते हर गांव में राजीव गांधी शिक्षा मिशन और सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाएं खोली गई थी, लेकिन धीरे-धीरे इन जिलों के कई गांव की शालाओं में विद्यार्थियों की संख्या निरंतर घटती गई, जिससे इन भाषाओं को चालू रखने का कोई औचित्य नहीं रह गया है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए सरकार यह निर्णय लेने जा रही है। इस निर्णय सुशासन का जहां खर्व बचेंगा, वहीं इन बंद किए जा रहे शाला भवनों का ग्राम पंचायत, सामुदायिक भवन या अन्य उपयोग किया जा सकेगा।

प्रदेश में 20 छात्र संख्या वाले स्कूल
भिंड- 358, देवास- 300, बड़वानी- 326, राजगढ़ 429, विदिशा- 368, खरगोन- 365, नरसिंहपुर 341, छिंदवाड़ा- 518, सिवनी-550, मंडला- 513, बालाघाट- 360, रीवा- 493, सतना में 606 स्कूल।
शून्य छात्र संख्या वाले जिले 
भिंड-16, श्योपुर-10, देवास-18, शिवपुरी-16, उज्जैन-19, इंदौर-10, धार-21,खरगोन-27, सागर 48, दमोह-27, पन्ना-27 सहित अन्य जिलों में भी शून्य छात्र संख्या वाले स्कूल बंद होंगे।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*मुलताई क्षेत्र की महिला की बैतूल में मौत, परिजनों ने डॉक्टर से की मारपीट, डॉक्टर हाथ हुआ फ्रैक्चर*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई बैतूल

बैतूल। जिला अस्पताल में मरीज की मौत होने के बाद परिजन ने डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी। इस मारपीट की घटना में डॉक्टर का हाथ फैक्चर हो गया है। शिकायत के बाद कोतवाली थाने में मारपीट करने वाले युवक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर दिया है। घटना से डॉक्टरों में आक्रोश है। मिली जानकारी के मुताबिक मुलताई क्षेत्र के बाड़ेगांव निवासी रेखा चौहान की तबीयत बिगड़ने और सांस लेने में तकलीफ होने के कारण उक्त महिला को डॉ चौरे ने संदिग्ध कोरोना मानते हुए कोरोना वार्ड में भर्ती किया और जांच के लिए सेम्पल लिया। महिला की हालत गंभीर होने पर उसे भोपाल रेफर कर दिया और भोपाल ले जाने की तैयारियां चल रही थी। रविवार रात 8 बजे डॉ चौरे ने महिला को भर्ती कर उनकी ड्यूटी खत्म हो गई और वह घर चले गए। इसके बाद कोविड वार्ड में डॉ विजय सिंह की ड्यूटी प्रारंभ हो गई। महिला भोपाल रेफर होने के पहले ही उसकी ट्रू नेट मशीन से कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई। इसके बाद महिला को जिला अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती किया गया। महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिससे नाराज मृतिका महिला के बेटे सुरेन्द्र सिंह चौहान ने कोविड वार्ड में ड्यूटी कर रहे डॉ विजय से मारपीट कर दी। मारपीट की इस घटना से जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में हड़कंप मच गया। डॉक्टर और मृतिका महिला के बेटे सुरेन्द्र के बीच जमकर हाथापाई हो गई। इस घटना में डॉक्टर के हाथ में फ्रैक्चर आ गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मारपीट करने वाले आरोपी सुरेन्द्र सिंह के खिलाफ पुलिस ने मारपीट एवं शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया है।

गंभीर थी महिला की हालत
डॉ विजय सिंह ने बताया कि उन्होंने महिला को कोविड सेंटर में भर्ती नहीं किया। डॉ चौरे द्वारा महिला को कोविड संदिग्ध मानते हुए भर्ती किया था 8 बजे डॉ चौरे की ड्यूटी खत्म हो गई इसके बाद उनकी ड्यूटी प्रारंभ हुई। महिला की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आने के बाद उसे जिला अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती किया था,जिसकी मौत हो गई। डॉ विजय ने बताया कि महिला का बेटा आया और उसने कहा कि डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगाया है जिसके कारण उसकी मां की मौत हो गई और मारपीट करना शुरू कर दिया। डॉ विजय सिंह के अनुसार मारपीट की घटना में उनके हाथ में फ्रैक्चर आया है। उन्होंने घटना की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। डॉक्टरों के मुताबिक महिला की हालत बहुत खराब थी इस वजह से उसे भोपाल रेफर किया गया था, लेकिन कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने से उसे जिला अस्पताल के जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया। डॉक्टरों ने कोई लापरवाही नहीं बरती है। 
इनका कहना
महिला को गंभीर हालत में परिजनों ने जिला अस्पताल लाया था, जिसे सांस लेने मे तकलीफ थी। कोरोना संदिग्ध मानते हुए कोविड सेटर में भर्ती किया। रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे जनरल वार्ड में भर्ती किया। जहां महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत से नाराज परिजन ने डॉक्टर के साथ मारपीट की है। घटना में डॉक्टर के हाथ मे चोट आई है।
डॉ अशोक बरंगा, सिविल सर्जन, जिला चिकित्सालय, बैतूल जिला

अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना हुई है। मारपीट करने वाले युवक के खिलाफ नाटक की अलग-अलग धाराएं एवं शास्त्रीय कार्य में बाधा डालने का मामला पंजीबद्ध कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।
वाहिद खान, एएसआई, कोतवाली, बैतूल
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*बैतूल के एक निजी डॉक्टर सहित 5 नए मामले, आंकड़ा 300 पार*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला

बैतूल। सदर में एक निजी चिकित्सालय के डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव आए है। तीन दिन पहले डॉक्टर ने एक संदिग्ध मरीज का इलाज करने के बाद खुद को होम आईसोलेट कर लिया था। उन्होंने अपने सेम्पल की जांच कराई। सोमवार रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जानकारी के मुताबिक प्रशासन द्वारा अस्पताल के मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है ताकि उन्हें सुरक्षित रखा जा सके। प्रशासन के अधिकारी भी दोपहर में अस्पताल पहुंच गए थे। सुरक्षा के तौर पर जरूरत पड़ने पर स्टाफ के लोगों और मरीजों के सैंपल लिए जा सकते हैं। इस बीड जिले में कोरोना के के मरीजों ने 300 का आंकड़ा पूरा कर लिया है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार धाकड़ से प्राप्त जानकारी अनुसार 5 नए पॉजिटिव आये हैं, जानकारी इस प्रकार है- 
  1. वार्ड नं. 12 डॉ. भीमराव वार्ड आठनेर निवासी 36 वर्षीय महिला (पॉजिटिव का प्राथमिक सम्पर्क), 
  2. 55 वर्षीय पुरूष (पॉजिटिव का प्राथमिक सम्पर्क), 
  3. 48 वर्षीय महिला (पॉजिटिव का प्राथमिक सम्पर्क) 
  4. 100 वर्षीय महिला (पॉजिटिव का प्राथमिक सम्पर्क), 
  5. शंकर नगर भग्गूढाना बैतूल निवासी 25 वर्षीय युवक (पॉजिटिव का प्राथमिक सम्पर्क) 

रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह सभी मरीज कोरोना मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए है। सभी मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है। जहां मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले उस क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है। आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया। सोमवार को 5 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 303 पर पहुंच गई है। जिले में कोरोना से अब तक 5 मरीजों की मौत भी हो गई। बढ़ते मौतों के आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता को बढ़ा दिया है। डॉक्टरों का कहना है कि अगस्त के पूरे महीने में कोरोना से राहत मिलते नहीं दिखाई दे रही है और कुछ दिन तक इसी तरह से मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है।

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*अब बनेंगे पेड कोविड सेंटर- मरीजो को मिलेगा फायदा*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई

प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए पंचायत सचिव ट्रेनिंग सेंटर के भवन को कोविड केयर सेंटर बनाया है। जहां पॉजिटिव मरीजों को रखा जाता है। कोविड केयर सेंटर में मरीज पर्याप्त सुविधाओं की मांग करते हैं। ऐसे में अब नागपुर रोड स्थित जश्न लॉन को पेड कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है। रविवार को कलेक्टर राकेशसिंह, एसडीएम सीएल चनाप, बीएमओ डॉ. पल्लव अमृतफले और सीएमओ राहुल शर्मा ने लॉन का निरीक्षण किया। लॉन में 12 कमरे सर्वसुविधा युक्त है। इसके साथ यहां अन्य सुविधा भी उपलब्ध हैं।जिससे अब लॉन को पेड कोविड केयर सेंटर बनाया जाएगा। कोरोना पॉजिटिव मरीज को पेड कोविड केयर सेंटर में रहने के लिए प्रतिदिन तीन सौ रुपए किराए के रूप में देना होगा। पॉजिटिव मरीज को प्रशासन की ओर से भोजन सहित स्वास्थ्य सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा पंचायत सचिव ट्रेनिंग सेंटर के कोविड केयर सेंटर में भी पॉजिटिव मरीजों को रखने की व्यवस्था पहले की तरह ही रहेंगी। कलेक्टर राकेशसिंह ने पंचायत सचिव ट्रेनिंग सेंटर को बनाए कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया।कोविड केयर सेंटर तक पहुंच मार्ग बारिश के चलते कीचड़ में तब्दील हो गया है। कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर तक पहुंचने के लिए मार्ग व्यवस्थित करने के निर्देश सीएमओ और बीएमओ को दिए। कलेक्टर ने महाराष्ट्र सीमा पर स्थित गौनापुर जांच चौकी का भी जायजा लिया। जांच चौकी पर तैनात कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*28 दिनों में कोरोना से 5 मौत,, 24 घंटे में 2 मौत, 9 दिनों में 61 केस बढ़े*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।


जिले में 24 घंटे में कोरोना से दूसरी मौत हो गई। आठनेर के 75 साल के बुजुर्ग ने शनिवार रात भोपाल में दम तोड़ दिया। अब तक जिले में कोरोना से यह पांचवीं मौत है। जिले में सबसे पहली मौत 12 जुलाई को हुई थी। इधर रविवार को बैतूल शहर में तीन कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। इनमें पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष और उनके पुत्र भी शामिल हैं। अब जिले में पॉजिटिव केस बढ़कर 297 में हो गए हैं।
आठनेर के आंबेडकर वार्ड क्रमांक 12 निवासी 75 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत की सूचना भोपाल अस्पताल से रात में ही परिजनों को दे दी गई थी। रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने मौत होने की पुष्टि की। कोविड-केयर सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. सुमित पटैया ने बताया मरीज की कोई ट्रैवलिंग हिस्ट्री नहीं थी। तबीयत बिगड़ने के बाद उनका इलाज बैतूल के निजी हॉस्पिटल में चल रहा था। डॉक्टरों को कोरोना के लक्षण दिखने पर उन्हें जिला अस्पताल में जांच कराने की सलाह दी थी। पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने पर उन्हें भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां शनिवार को उनकी मौत हो गई। रविवार दाेपहर डेढ़ बजे उनकाे भोपाल के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया।

कांग्रेस नेता और उनके पुत्र की रिपोर्ट पॉजिटिव : जिले में रविवार को तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें जिले के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और उनके पुत्र को भी कोरोना निकला है। दोनों पॉजिटिव के प्रथम संपर्क में आए थे। इसके अलावा आर्यपुरा वार्ड में 54 साल का एक पुरुष संक्रमित हुअा है। पॉजिटिव के संपर्क में आने के बाद सैंपल लिए थे, जांच के बाद पॉजिटिव निकले।
जिले के बाहर से आ रहा संक्रमण: बैतूल में अभी तक अधिकांश कोरोना के मामले जिले के बाहर से आने वाले लोगों के ही रहे हैं। इससे संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। महाराष्ट्र सहित अन्य शहरों से आने वाले लोगों के संपर्क में आने से दूसरे लोग पॉजिटिव आ रहे हैं। जिले में पहला कोरोना केस महाराष्ट्र में संपर्क में आया था। इसके बाद मई माह में 25 लोग पॉजिटिव आए थे। जून में 32 तथा जुलाई माह में सबसे अधिक 179 कोरोना केस आए हैं। अब अगस्त में भी कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें