ग्रामीण मीडिया संवाददाता
सात अप्रैल को राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान
0 से 5 वर्ष तक के एक लाख 65 हजार 239 बच्चों को पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की
बैतूल, 26 मार्च 2019
आगामी सात अप्रैल को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो निरोधी दवा पिलाई जाएगी। जिले में इस अभियान के तहत एक लाख 65 हजार 239 बच्चों को पोलियो निरोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें एक लाख 40 हजार 614 ग्रामीण तथा 24 हजार 625 शहरी बच्चे शामिल हैं।
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामस्नेही मिश्र की मौजूदगी में मंगलवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले के किसी स्थान से भी दवा पीने से बच्चे न छूटें, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। मोबाइल टीकाकरण दलों के माध्यम से रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड एवं अन्य स्थानों पर दवा पिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सात अप्रैल को सभी प्राथमिक विद्यालयों एवं आंगनबाडिय़ों में दर्ज बच्चों को भी आवश्यक रूप से पोलियो निरोधी दवा पिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
बैठक में बताया गया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में 2024 टीकाकरण दल गठित किए गए हैं। इसके अलावा 323 सेक्टर बनाए गए हैं। जिले में दो लाख 9 हजार 854 डोज पोलियो निरोधी वैक्सीन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। बीस स्थानों पर वैक्सीन वितरण प्वाइंट बनाए गए हैं। इस दौरान सभी बच्चों को पोलियो दवा पिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए।
मतदाता जागरूकता स्टीकर का विमोचन
डिस्ट्रिक्ट आईकॉन मनोनीत
बैतूल, 26 मार्च 2019
जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रचार-प्रसार हेतु बनाए गए स्टीकर का शनिवार को कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े, जिला पंचायत सीईओ श्री एमएल त्यागी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामस्नेही मिश्र द्वारा विमोचन किया गया। इसके अलावा स्वीप गतिविधियों के लिए नियुक्त डिस्ट्रिक्ट आईकॉन आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. एनआर पाढ़ी एवं डॉ. श्रीमती पूनम पाढ़ी का कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।
मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित
लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत सोमवार 26 मार्च को जिले भर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। स्वीप के जिला नोडल अधिकारी श्री एमएल त्यागी से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड प्रभातपट्टन में परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास के अंतर्गत बिसनूर, वंडली, मंगोनाकलां, शेरगढ़, चिखलीमाल सहित विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरूकता रैली एवं मतदान के लिए शपथ का आयोजन किया गया। बैतूलबाजार नगरीय क्षेत्र में बीएजी सदस्यों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान निष्पक्ष, निर्भीक मतदान की समझाईश देकर मतदान की शपथ दिलवाई गई। बैतूलबाजार नगरीय क्षेत्र में ही कई मतदान केन्द्रों पर बीएजी सदस्यों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई गई, जिसमें मतदाता जागरूकता संबंधी रंगोली उकेरी गई।
निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा
मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण के बेहतर इंतजाम हों- कलेक्टर श्री पिथोड़े
बैतूल, 26 मार्च 2019
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े द्वारा सोमवार को निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर लोकसभा निर्वाचन से संबंधित अभी तक हुई तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का पुन: हैण्ड्स-ऑन प्रशिक्षण आयोजित किया जाए। इसके अलावा प्रशिक्षण में उनकी समस्त शंकाओं एवं जिज्ञासाओं का भली-भांति समाधान किया जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण स्थल पर तमाम बुनियादी इंतजाम हों, ताकि प्रशिक्षणार्थियों को कोई असुविधा न हो। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामस्नेही मिश्र सहित समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि मतदान दिवस के आसपास शादियों की बहुतायत होने से मतदान प्रतिशत् में कमी न आए, इस बात के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए। इसके साथ ही स्कूली बच्चों से उनके माता-पिता को मतदान अवश्य करने के लिए पत्र भी लिखवाया जाए। बैठक में कम्युनिकेशन प्लान, वाहन व्यवस्था, ईव्हीएम की तैयारी संबंधी अन्य व्यवस्थाओं की कलेक्टर द्वारा जानकारी ली गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
मतदाताओं को डुप्लीकेट मतदाता फोटो परिचय पत्र उपलब्ध कराने हेतु विशेष अभियान
बैतूल, 26 मार्च 2019
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार शानू देवडिय़ा ने बताया कि ऐसे मतदाता जिनके मतदाता फोटो परिचय पत्र पुराने होने अथवा अन्य कारणों से खराब हो गये, गुम हो गए हैं, ऐसे सभी मतदाताओं के लिए डुप्लीकेट मतदाता फोटो परिचय पत्र बनाए जाने हेतु विशेष अभियान मार्च 2019 के अंतिम सप्ताह में चलाया जा रहा है। ऐसे मतदाता अपने डुप्लीकेट मतदाता फोटो परिचय पत्र बनवाने हेतु अपने क्षेत्र के बीएलओ अथवा तहसील के निर्वाचन कार्यालय में अपना निर्धारित आवेदन पत्र जमा कर अपना डुप्लीकेट मतदाता फोटो परिचय पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
डुप्लीकेट मतदाता फोटो परिचय पत्र बनाए जाने हेतु आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जिसका टोल फ्री नंबर 1950 है।
उल्लेखनीय है लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशानुसार मतदाता वोटर स्लिप के साथ-साथ मतदाता द्वारा अपना पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र (ईपिक) अथवा अधिसूचित अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र पेश किया जाना होगा, ताकि उनके मतदान केन्द्र पर उनकी पहचान हो सके।
बिना प्री-सर्टिफिकेशन के राजनैतिक विज्ञापनों का प्रसारण न करें
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश
बैतूल, 26 मार्च 2019
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर तरूण कुमार पिथोड़े ने सभी केवल ऑपरेटर्स, एफ एम रेडियो, सिनेमा घर एवं मल्टीप्लेक्स, न्यूज चैनल्स, आकाशवाणी एवं दूरदर्शन को मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के प्री-सर्टिफिकेशन के बिना किसी भी तरह के राजनैतिक विज्ञापनों का प्रसारण और प्रदर्शन नहीं करने के निर्देश दिए हैं।
श्री पिथोड़े ने इस बारे में जारी आदेश में सर्वोच्च न्यायालय एवं भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए कहा है कि जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं मीडिया अनुवीक्षण समिति के बिना राजनैतिक विज्ञापनों का प्रसारण एवं प्रदर्शन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 (क) का उल्लंघन माना जायेगा और इसके लिए दोषी केवल ऑपरेटर, सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, वेब पोर्टल, सिनेमाघर एवं मल्टीप्लेक्स के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी
www.graminmedia.com