Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 26 मार्च 2019

बड़ी खबर मंत्री पांसे को पारधी कांड में हाइकोर्ट से अग्रिम जमानत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता|मुलताई


पारधीकांड में पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे को हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत
बैतूल। मुलताई के समीप चौथिया ग्राम में वर्ष 2007 में हुए पारधीढाना आगजनी कांड में डोडलबाई एवं बोन्दरू की मौत के मामले में सीबीआई न्यायालय जबलपुर द्वारा सहअभियुक्त बनाये गये पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर ने अग्रिम जमानत का लाभ दिया गया है। श्री पांसे के अग्रिम जमानत आवेदन पर सुनवाई करते हुए मध्यप्रदेश जबलपुर उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री व्ही.पी.एस. चौहान ने आवेदक अभिवक्ताओं के तर्को को सुनने के उपरांत श्री पांसे को विचारण न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने अथवा गिरफ्तार होने की दशा में 50 हजार रूपये के सक्षम जमानत एवं मुचलके पर छोडऩे का आदेश पारित करते हुए अग्रिम जमानत का लाभ प्रदान किया गया।
सीबीआई कोर्ट ने बनाया था सहअभियुक्त
उल्लेखनीय है कि सीबीआई द्वारा पारधीढाना मुलताई निवासी डोडलबाई एवं बोन्दरू की मृत्यु की जांच उच्च न्यायालय में दायर याचिका में पारित आदेश करने परिपालन में करते हुए 8 अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 302 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विशेष न्यायाधीश सीबीआई के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत किया था।
उक्त मामले में विचारण के दौरान कुछ पारधियों के कथनों के आधार पर फरियादी द्वारा धारा 319 के अंतर्गत सुखदेव पंासे व अन्य व्यक्तियों को सहअभियुक्त बनाये जाने के लिए सीबीआई कोर्ट के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया था। फरियादी के आवेदन पर सीबीआई न्यायालय जबलपुर द्वारा 12 सितम्बर 2018 को पारित आदेश में श्री पांसे सहित अन्य को सहअभियुक्त बनाकर न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने के लिए सम्मन जारी किया था।
हाईकोर्ट ने दी अग्रिम जमानत
सीबीआई न्यायालय द्वारा कोर्ट में उपस्थिती होने के लिए सम्मन जारी करने के बाद गिरफ्तारी की संभावना के चलते श्री पांसे ने उच्च न्यायालय जबलपुर में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। अग्रिम जमानत आवेदन में श्री पांसे की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल टवरे एवं अधिवक्ता प्रमोद ठाकरे ने न्यायालय में तर्क प्रस्तुत किया कि पूर्व में उन्हे आरोपी नहीं बनाया गया था तथा अनुसंधान में उनकी कोई आवश्यकता नहीं है, उन्हे विचारण के दौरान न्यायालय के समक्ष उपस्थित होकर बचाव करना है।
मप्र उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री व्ही.पी.एस. चौहान द्वारा आवेदक अधिवक्ताओं के तर्को को सुनने के उपरांत सुखदेव पांसे को विचारण न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने अथवा गिरफ्तार होने की दशा में 50 हजार के सक्षम जमानत एवं मुचलके पर छोडऩे का आदेश पारित करते हुए श्री पांसे को अग्रिम जमानत का लाभ प्रदान किया।


 www.graminmedia.com

बैतूल, 26 मार्च 2019 प्रशासनिक समाचार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


सात अप्रैल को राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान
0 से 5 वर्ष तक के एक लाख 65 हजार 239 बच्चों को पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की
बैतूल, 26 मार्च 2019
आगामी सात अप्रैल को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो निरोधी दवा पिलाई जाएगी। जिले में इस अभियान के तहत एक लाख 65 हजार 239 बच्चों को पोलियो निरोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें एक लाख 40 हजार 614 ग्रामीण तथा 24 हजार 625 शहरी बच्चे शामिल हैं। 
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामस्नेही मिश्र की मौजूदगी में मंगलवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले के किसी स्थान से भी दवा पीने से बच्चे न छूटें, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। मोबाइल टीकाकरण दलों के माध्यम से रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड एवं अन्य स्थानों पर दवा पिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सात अप्रैल को सभी प्राथमिक विद्यालयों एवं आंगनबाडिय़ों में दर्ज बच्चों को भी आवश्यक रूप से पोलियो निरोधी दवा पिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। 
बैठक में बताया गया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में 2024 टीकाकरण दल गठित किए गए हैं। इसके अलावा 323 सेक्टर बनाए गए हैं। जिले में दो लाख 9 हजार 854 डोज पोलियो निरोधी वैक्सीन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। बीस स्थानों पर वैक्सीन वितरण प्वाइंट बनाए गए हैं। इस दौरान सभी बच्चों को पोलियो दवा पिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए। 
मतदाता जागरूकता स्टीकर का विमोचन
डिस्ट्रिक्ट आईकॉन मनोनीत
बैतूल, 26 मार्च 2019
जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रचार-प्रसार हेतु बनाए गए स्टीकर का शनिवार को कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े, जिला पंचायत सीईओ श्री एमएल त्यागी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामस्नेही मिश्र द्वारा विमोचन किया गया। इसके अलावा स्वीप गतिविधियों के लिए नियुक्त डिस्ट्रिक्ट आईकॉन आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. एनआर पाढ़ी एवं डॉ. श्रीमती पूनम पाढ़ी का कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। 
मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित
लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत सोमवार 26 मार्च को जिले भर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। स्वीप के जिला नोडल अधिकारी श्री एमएल त्यागी से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड प्रभातपट्टन में परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास के अंतर्गत बिसनूर, वंडली, मंगोनाकलां, शेरगढ़, चिखलीमाल सहित विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरूकता रैली एवं मतदान के लिए शपथ का आयोजन किया गया। बैतूलबाजार नगरीय क्षेत्र में बीएजी सदस्यों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान निष्पक्ष, निर्भीक मतदान की समझाईश देकर मतदान की शपथ दिलवाई गई। बैतूलबाजार नगरीय क्षेत्र में ही कई मतदान केन्द्रों पर बीएजी सदस्यों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई गई, जिसमें मतदाता जागरूकता संबंधी रंगोली उकेरी गई। 
निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा
मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण के बेहतर इंतजाम हों- कलेक्टर श्री पिथोड़े
बैतूल, 26 मार्च 2019
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े द्वारा सोमवार को निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर लोकसभा निर्वाचन से संबंधित अभी तक हुई तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का पुन: हैण्ड्स-ऑन प्रशिक्षण आयोजित किया जाए। इसके अलावा प्रशिक्षण में उनकी समस्त शंकाओं एवं जिज्ञासाओं का भली-भांति समाधान किया जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण स्थल पर तमाम बुनियादी इंतजाम हों, ताकि प्रशिक्षणार्थियों को कोई असुविधा न हो। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामस्नेही मिश्र सहित समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे। 
बैठक में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि मतदान दिवस के आसपास शादियों की बहुतायत होने से मतदान प्रतिशत् में कमी न आए, इस बात के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए। इसके साथ ही स्कूली बच्चों से उनके माता-पिता को मतदान अवश्य करने के लिए पत्र भी लिखवाया जाए। बैठक में कम्युनिकेशन प्लान, वाहन व्यवस्था, ईव्हीएम की तैयारी संबंधी अन्य व्यवस्थाओं की कलेक्टर द्वारा जानकारी ली गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। 
मतदाताओं को डुप्लीकेट मतदाता फोटो परिचय पत्र उपलब्ध कराने हेतु विशेष अभियान
बैतूल, 26 मार्च 2019
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार शानू देवडिय़ा ने बताया कि ऐसे मतदाता जिनके मतदाता फोटो परिचय पत्र पुराने होने अथवा अन्य कारणों से खराब हो गये, गुम हो गए हैं, ऐसे सभी मतदाताओं के लिए डुप्लीकेट मतदाता फोटो परिचय पत्र बनाए जाने हेतु विशेष अभियान मार्च 2019 के अंतिम सप्ताह में चलाया जा रहा है। ऐसे मतदाता अपने डुप्लीकेट मतदाता फोटो परिचय पत्र बनवाने हेतु अपने क्षेत्र के बीएलओ अथवा तहसील के निर्वाचन कार्यालय में अपना निर्धारित आवेदन पत्र जमा कर अपना डुप्लीकेट मतदाता फोटो परिचय पत्र प्राप्त कर सकते हैं। 
डुप्लीकेट मतदाता फोटो परिचय पत्र बनाए जाने हेतु आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जिसका टोल फ्री नंबर 1950 है।
उल्लेखनीय है लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशानुसार मतदाता वोटर स्लिप के साथ-साथ मतदाता द्वारा अपना पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र (ईपिक) अथवा अधिसूचित अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र पेश किया जाना होगा, ताकि उनके मतदान केन्द्र पर उनकी पहचान हो सके। 
बिना प्री-सर्टिफिकेशन के राजनैतिक विज्ञापनों का प्रसारण न करें
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश
बैतूल, 26 मार्च 2019
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर तरूण कुमार पिथोड़े ने सभी केवल ऑपरेटर्स, एफ एम रेडियो, सिनेमा घर एवं मल्टीप्लेक्स, न्यूज चैनल्स, आकाशवाणी एवं दूरदर्शन को मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के प्री-सर्टिफिकेशन के बिना किसी भी तरह के राजनैतिक विज्ञापनों का प्रसारण और प्रदर्शन नहीं करने के निर्देश दिए हैं। 
श्री पिथोड़े ने इस बारे में जारी आदेश में सर्वोच्च न्यायालय एवं भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए कहा है कि जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं मीडिया अनुवीक्षण समिति के बिना राजनैतिक विज्ञापनों का प्रसारण एवं प्रदर्शन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 (क) का उल्लंघन माना जायेगा और इसके लिए दोषी केवल ऑपरेटर, सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, वेब पोर्टल, सिनेमाघर एवं मल्टीप्लेक्स के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी
 www.graminmedia.com

शासन का कोई नियंत्रण नही है,कोचिंग सेन्टरों के फर्जीवाड़े पर मुलताई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता  देखे वीडियो  

मुलताई में विगत दिनों एक कोचिंग सेंटर का मामला थाने तक पहुचा था। आज बाकी के विधार्थीओ ने ग्रामीण मीडिया को बताया कि, कैसे हुई परीक्षा, 15 हजार की फीस के बदले क्या मिली पढ़ने की सामग्री,कितने दिन लगी कक्षाएं,,,   
शासन का इस प्रकार की संस्था पर कोई नियंत्रण न होने से आम छात्र परेशान है।जिले नही प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर है।              
                 
 www.graminmedia.com

घोर जल संकट के लिए हो जाइये तैयार।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता www.graminmedia.com



पिछले साल अल्प वर्षा के कारण इस गर्मी में जलस्तर में काफी गिरावट है। बोर खनन पर पूरी तरह से रोक है ताकि जमीन के अंदर पानी का स्तर तीव्र गति से न गिरे , तालाबों में सूखे जैसी हालत अभी से बानी हुयी है, और कुवो में भी न के बराबर पानी है। कैसे किया जायेगा इस समस्या का सामधान ?
भाइयो यदि इस गर्मी के अगले तीन महीनो में कुछ ठोस कदम न उठाये गए तो अगले वर्ष इससे भी बुरी स्तिथि निश्चित है। तो क्या है इस समस्या का समाधान? 

हमारे देश की जनसँख्या लगभग १३० करोड़ पहुंच गयी है परन्तु इसी अनुपात में जल को संगृहीत करने के लिए नए बांध, तालाब, जलाशय नहीं बनाये गए ना ही भूजल स्तर को बनाये रखने के लिए कुछ उपाय किये गए। बढ़ती जनसंख्या, औद्योगिकी कारण के कारण बहुत ज्यादा गति से बोरिंग, कुवो के द्वारा पानी का खनन किया जा रहा है जिस से लगातार भूजल स्तर में गिरावट आ रही है। जमीं के निचे पानी का स्तर लगातार काम होने से बचे हुए पानी में अशुद्धियाँ भी बढ़ती जा रही है। जिस से पानी की गुड़वत्ता में लगातार कमी आ रही है। साथ ही देश की उन्नति के नाम पे बहुत बड़े स्तर पर पेड़ो की अंधाधुन कटाई तो की जा रही है परन्तु उसी अनुपात में नए पेड़ नहीं लगाए लगाए जा रहे है। और जो कुछ लगे उनमे से कुछ एक मात्रा ही पनप पाए। 
भाइयो पेड़ो की जड़े मिट्टी को बहुत गहराई तक पकड़ के रखती है साथ ही जमीं में पानी को उतरती भी है और भूजल स्तर को बनाये रखने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाती है। 
आये दिन देखा जा रहा है मात्र 3000 से 5000 रुपये के लिए हमारे किसान भाई बड़े बड़े पेड़ो को काट के दलालो को बेच तो रहे है, और  घोर जल संकट को निमत्रण  दे रहे है।  आपको अंदाजा भी नहीं है मात्र 3000 रुपये पाकर आपने क्या खोया है?

अभी भी परिस्तिथि हाथ में है उसे सही किया जाना मुश्किल नहीं है, बस जरुरत है इन 6  महीनो में कुछ करने की। 
  1. यदि अप्रैल और मई के महीने में बांधो और तालाबों का गहरी करण किया जाये, साथ ही अपने अपने घरो और कार्यालयों में वाटर हार्वेस्टिंग की तयारी की जाये तो आने वाली वर्षा का अधिक से अधिक जल को संरक्षित किया जा सकता है।  
  2. साथ ही बारिश के शुरू होते ही जून, जुलाई एवं अगस्त के महीनो में हर एक ग्रामीण द्वारा नए पेड़ लगाकर उनको गॉड लिया जाये और उनकी १ साल तक देखभाल की जिम्मेदारी ली जाये, वो भी ऐसी प्रजाति के पेड़ जो अधिक से अधिक भूजल स्तर को बढ़ाने में मददगार तो आने वाले साल में इस जल समस्या से काफी रहत मिल सकती है। 

यदि ग्रामीण मीडिया परिवार के सदस्य सही में जलसंरक्षण के लिए कुछ करना चाहते हो तो हमसे संपर्क करे।  ग्रामीण मीडिया तकनिकी रूप से, प्रसाशनिक रूप से आपकी हर संभव मदद करने की लिए तैयार है। आप सभी इस काम में आगे आये और अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।

जय हिन्द जय भारत। 

11 वी की छात्रा ने लगाई फांसी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता| चोपना,बैतूल

चोपना,,
 चोपना थाना के ग्राम पूंजी में नाबालिग ने लगाई फाँसी मामला पूँजी में रहने वाली 17 साल की नाबालिग लड़की ने सोमवार रात करीब 9 बजे घर के पीछे लगे आम के पेड़ पर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया घरवालो के मुताबिक टीवी देखने को लेकर हुआ था मामूली कहा सुनी जिससे नाराज़ होकर रात को करीब 8 बजे घर से निकल गए और जब करीब आधा घंटे बाद जब घर बालो ने ढूंढा तो घर के पीछे लगे आम के पेड़ पर फाँसी पर लटकी हुई मिली जिसकी सूचना चोपना थाने को दिया, लड़की ग्यारहवीं की छात्रा थी और पढ़ाई में भी अव्वल थी जो इस साल ग्यारहवीं में 84% से उत्तीर्ण हुई है।
थाना प्रभारी चोपना श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया, सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच कर मौके की निरीक्षण करके लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही की जायेगी।

                    www.graminmedia.com

ख़ास खबर: ये चीजे साथ में खाने से हो सकते है आप बीमार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता www.graminmedia.com



आयुर्वेद के अनुसार हर खाद्य पदार्थ का अपना खास स्वाद, अपनी तासीर और पाचन के पश्चात शरीर पर उसका खास असर होता है। इसलिए कोई भी दो अलग-अलग फूड खाते समय इस बात का ख्याल रखना जरूरी है कि कहीं इस कॉम्बिनेशन का सेहत पर कोई नकारात्मक असर तो नहीं पड़ेगा। आज हम कुछ ऐसे ही फूड कॉम्बिनेशन के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अच्छी सेहत की खातिर अवॉइड करना जरूरी है। ऐसे में अगर आपको स्वाद से भी थोड़ा समझौता करने पड़े, तो हिचकिचाइए मत... 

भोजन के बाद आइसक्रीम : यह हमारे यहां काफी कॉमन है। खासकर शादियों या पार्टियों में भोजन के बाद आइसक्रीम खाने-खिलाने का एक रिवाज ही बन गया है। लेकिन यह हमारे पाचन के लिए ठीक नहीं है। दरअसल, भोजन के बाद पाचन अग्नि (जठराग्नि) जागृत होती है। भोजन को ढंग से पचने के लिए यह जठराग्नि जरूरी है। लेकिन भोजन के तत्काल बाद आइसक्रीम खाने से जठराग्नि पैदा ही नहीं हो पाती। इससे खाना ठीक ढंग से नहीं पच पाता है। 


फूड के साथ कोल्ड ड्रिंक्स : आयुर्वेद के अनुसार भोजन शरीर के सभी टिश्यूज तक पहुंचकर उनको पोषित करने वाला होना चाहिए। कई लोगों की यह आदत होती है कि वे खाने के साथ या खाने के तुरंत बाद कोल्ड ड्रिंक (सोडे वाला यानी कार्बोनेटेड ड्रिंक) लेते हैं। खासकर पिज्जा के साथ तो कोल्ड ड्रिंक लिया ही जाता है। लेकिन ये ड्रिंक भोजन से शरीर को मिलने वाले पोषण में बाधा उत्पन्न करते हैं। कोल्ड ड्रिंक्स अमाशय में भोजन को पचाने वाले एंजाइम्स को भी नुकसान पहुंचाते हैं जिससे हाजमा खराब होता है। 


दूध में ग्रीन टी : ग्रीन टी में फ्लेवोनॉयड्स होते हैं जिन्हें कैटेचिन्स कहा जाता है। ये दिल की बीमारियों, कैंसर और स्ट्रोक की आशंका को कम करते हैं। लेकिन अगर दूध में ग्रीन टी मिलाकर पी जाएगी तो इससे दूध के फायदे तो कम होंगे ही, साथ ही ग्रीन टी के भी फायदे नहीं मिलेंगे। इस स्थिति में दूध में पाए जाने वाला कैसीन प्रोटीन, कैटेचिन्स की सघनता यानी असर को कम कर देता है। इससे कैटेचिन्स के अपेक्षित फायदे नहीं मिलते हैं। 

भोजन के साथ या बाद में फल : भोजन के साथ-साथ या भोजन के तत्काल बाद भी फल नहीं खाना चाहिए। इसकी वजह यह है कि फलों में केवल शक्कर और फाइबर्स होते हैं, जिन्हें पचने में ज्यादा वक्त नहीं लगता। इसके विपरीत भोजन में प्रोटीन, फैट, कार्बोहाइड्रेट और स्टार्च जैसे तत्व होते हैं, जिन्हें पचने में अपेक्षाकृत ज्यादा समय लगता है। इस वजह से भोजन के साथ-साथ खाए फल या फ्रूट चाट का कोई फायदा नहीं होता और वे जल्दी पचकर अमाशाय में ही सड़ने लगते हैं।


फलों के साथ दूध : दूध की पाचन प्रक्रिया अन्य फूड से बहुत अलग होती है। दूध का सबसे ज्यादा फायदा तब मिलता है, जब इसे विशुद्ध रूप से सिर्फ दूध के रूप में ही लिया जाए। किसी के साथ मिलाकर नहीं। हां, इसे कुछ नॉन-यीस्टी फूड जैसे कॉर्न फ्लेक्स के साथ लिया जा सकता है, लेकिन फलों के साथ तो बिल्कुल नहीं। आयुर्वेद में तो इसे मना किया ही गया है, नई डाइट्री गाइडलाइंस भी दूध और फलों के कॉम्बिनेशन को अवॉइड करने की सलाह देती है। इसलिए फ्रूट मिल्क शेक भी नहीं लेना चाहिए, यह हाजमा खराब कर सकता है। 


दूध और अंडा/मछली/मांस : अंडे, मछली और मांस में जो प्रोटीन होता है, वह दूध के प्रोटीन से बिल्कुल अलग तरह का होता है। दूध ड्यूडेनम (पेट और छोटी आंत के बीच की जगह) में ही पचता है, न कि अमाशय में। इस वजह से अमाशय से शरीर के बाकी अंगों व टिश्यूज के लिए होने वाला स्राव बाधित होता है, जिसके फलस्वरूप अंडा-मछली या चिकन-मटन आदि खाने के बाद या पहले दूध पीने से पाचन में दिक्कत आ सकती है। 

मुलताई :गांव के ही युवक ने की थी धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़

ग्रामीण मीडिया संवाददाता | मुलताई 
फ़ॉलोअप 

  • पूछताछ में कबूल की तोड़फोड़ की घटना, पुलिस ने किया गिरफ्तार 
  • वंडली में धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ का मामला 



ग्राम वंडली में धार्मिक स्थल पर गांव के ही एक युवक ने तोड़फोड़ की थी। सोमवार को पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। 
युवक घंटी से तोड़फोड़ करने के बाद घर चला गया था। बाद में उसे गलती का एहसास हुआ तो सीमेंट की बोरी लेकर स्थल पर सुधार करने पहुंचा था। इस दौरान ग्रामीणों के पहुंचने पर वह भीड़ में खड़ा हो गया। संदेह होने पर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने तोड़फोड़ करने की बात कबूल कर ली। वंडली में रविवार को सुबह 11 बजे के दरमियान धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की थी। सूचना पर टीआई आरएस चौहान मौके पर पहुंचे। मासोद चौकी प्रभारी नीरज पाल ने बताया तोड़फोड़ के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा की। चर्चा के दौरान खुलासा हुआ गांव का राहुल परिहार धार्मिक स्थल के आसपास नजर आया था। उसके पास सीमेंट की बोरी भी थी। इस संदेह पर राहुल से पूछताछ करने पर उसने धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ करने की बात कबूल ली। राहुल ने पुलिस को बताया तोड़फोड़ के दौरान उसे कुछ होश नहीं था। जब होश आया तो वह सुधार करने पहुंचा था। पुलिस ने राहुल के खिलाफ केस दर्ज कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया। 


www.graminmedia.com

5 लाख की दहेज़ मांग, नहीं देने पर मायके छोड़ा, केस दर्ज

ग्रामीण मीडिया संवाददाता | मुलताई 
दहेज के लिए पत्नी को मायके छोड़ा, पति, सास, ससुर पर केस दर्ज 


  
ग्राम चिखलीखुर्द में रह रही महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति, सास और ससुर पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। इंदू बर्डे ने पुलिस को बताया उसका विवाह 10 जुलाई 2018 को रामनगर बैतूल निवासी वीरेंद्र बर्डे के साथ हुआ है। विवाह के बाद बैतूल में छह दिन रहने के बाद पति उसे पुणे लेकर गया। पुणे में उसके साथ ससुर परमानंद बर्डे और सास गुंता बाई भी रहते थे। एक सप्ताह तक सभी ने अच्छे से रखा। इसके बाद दहेज कम लाने की बात को लेकर प्रताड़ित करने लगे। रक्षा बंधन पर छोटा भाई लेने आया तो सास-ससुर और पति ने जिम खोलने के लिए पांच लाख रुपए लाने की मांग की। 24 नवंबर 2018 को इन लोगों ने बीमार हालत में मायके पहुंचा दिया। पुलिस ने पति वीरेंद्र, ससुर परमानंद और सास गुंता बाई के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

 www.graminmedia.com

पूर्व विधायक पुत्र ने थामा भाजपा का हाथ

ग्रामीण मीडिया संवाददाता | बैतूल 
चुनाव स्पेशल 



चुनावी बिसात  बिछने के साथ ही अब एक दल से दूसरे दल में राजनेताओ के पलायन की खबरे सुर्खियां बटोरने लगी है। ऐसे में आदिवासी सुरक्षित बैतूल सीट पर आदिवासी नेताओ के एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आने जाने के कई मायने तलाशे जा रहे है। ताजा ज्वाइनिंग सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर और पूर्व कांग्रेसी विधायक के भाजपा में शामिल हुए बेटे का भाजपा का दामन थामना है। जिससे खास कर कांग्रेसी खेमे में खलबली है।यह खलबली नाराजगी की भी है।
बताया जा रहा है कि पूर्व कांग्रेसी विधायक काल्या सिंग चौहाण के बेटे डॉ महेंद्र सिंह चौहाण ने भाजपा का परचम थाम लिया है। कांग्रेस में इस ज्वाइनिंग को हल्के में लेने वालों के लिए बुरी खबर यह है कि खास तौर पर कोरकू समाज में खासा रसूख रखने वाले डॉ महेन्द्रसिंग और उनका परिवार ,समर्थक कांग्रेसी उम्मीदवार रामु टेकाम के लिए भीमपुर भैसदेही इलाके में विरोध की कील ठोंक सकते है। पहचान और परिचय की मोहताजी दूर करने में जुटे रामु टेकाम को कोरकू बाहुल्य इलाके में इस ज्वाइनिंग के बाद खासा नुकसान हो सकता है। डॉ महेंद्र ने बताया कि उनकी मानसिकता शुरू से भाजपा और जनसंघ की रही है लेकिन उन्होंने अब तक औपचारिक रूप से पार्टी ज्वाइन नही की थी। लेकिन ताजा घटनाक्रम ने उन्हें ऐसा करने पर विवश कर दिया। उन्होंने बताया कि हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रूपेश पदमाकर को कांग्रेस ने जिस तरह टिकट को लेकर बहलाया और फिर उपेक्षित किया वह एक उच्च शिक्षित और सामाजिक संपर्को वाले व्यक्ति के प्रति  कांग्रेस की सामंतवादी सोच का परिचायक है।
इधर भैसदेही भीमपुर इलाके में कोरकू समुदाय से जुड़े सूत्र बताते है कि डॉ महेंद्र के भाजपा का दामन थामने से सामाजिक वोटो पर बड़ा असर पड़ सकता है। इधर गत लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्यासी घोषित किये जाने के बाद इन वक्त पर अंगूठा थमाने से नाराज राहुल चौहान भी फिलहाल पार्टी से नाराज चल रहे है। राहुल के मुताबिक वे गत विधानसभा चुनाव से खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे है। फिलहाल न तो।पार्टी ने उन्हें कोई जवाबदारी दी है और न कोई काम ,ऐसे में।वे घर बैठे हुए है।पार्टी जवाबदारी देगी तो काम करेंगे अन्यथा — कहकर राहुल खामोश हो जाते है। उनकी यह खामोशी से भी कई मायने निकल रहे है।
www.graminmedia.com

मुलताई विधान सभा में नेता सेल्फी लेने में व्यस्त मजदूर मजदूरी पाने के लिए त्रस्त

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


मुलताई ग्राम पंचायत खेड़ीरामोसी के मजदूरों को मजदूरी की राशि नहीं मिली है। इससे मजदूर परेशान हो रहे हैं। मजदूरी की राशि के लिए मजदूर ग्राम पंचायत कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इससे मजदूरों ने राशि नहीं मिलने पर ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य में काम नहीं करने की चेतावनी दे दी है। मजदूर रामजी बेले, चैतराम नागले, लता नागले, पप्पू गाठे ने बताया मनरेगा के तहत दो किसानों के खेतों में तालाब निर्माण का कार्य किया था। निर्माण कार्य में 32 मजदूरों ने मजदूरी की थी। तीन सप्ताह तक कार्य करने के बाद भी मजदूरी की राशि नहीं मिली है। इससे जीवन यापन करने में परेशानी हो रही है। मजदूरी की राशि के लिए सरपंच सहित अन्य अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं। इसके बाद भी राशि नहीं मिली। मजदूरों ने तत्काल मजदूरी की राशि का भुगतान करने की मांग की है। इस संबंध में ग्राम पंचायत के सचिव चरणसिंह बघेल ने बताया कुछ दिनों पहले ही उन्होंने प्रभार लिया है। कितने मजदूरों की राशि बकाया है इसकी जानकारी नहीं है। 
 www.graminmedia.com

मुलताई सभा के गांव-गांव से महिला आवाज उठा रही है शराब बंद करो

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 
मुलताई किसान संघर्ष समिति ने जौलखेड़ा में संचालित होने वाली शराब दुकान को बंद करने की मांग की है। इस संबंध में पूर्व में गांव की महिलाओं ने ज्ञापन भी दिया है। सोमवार को किसान संघर्ष समिति के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम ने भी जिले भर में होने वाली शराब दुकानों की नीलामी रोकने के संबंध में मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र भेजा है। डॉ. सुनीलम ने कहा जौलखेड़ा की 80 प्रतिशत महिलाएं शराब भट्टी का ठेका निरस्त किए जाने की मांग कर रही है। इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी और एसडीएम को ज्ञापन भी दिया जा चुका है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे महिलाओं में आक्रोश है। उन्होंने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा था जहां महिलाएं नहीं चाहेगी वहां शराब दुकानें बंद कर दी जाएगी। इसके बाद भी दुकानों की नीलामी की जा रही है। 
 www.graminmedia.com

मुलताई विधान सभा के बदहाल जाग मतदाता अब तेरी बारी आवास के लिए तरसते लोग

ग्रामीण मीडिया संवाददाता वीडियो देखे 



जागमतदाता अब तेरी वारी आई।  देखे मुलताई विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने आजादी के इतने दिनों बाद भी क्या पाया और क्या खोआ। योजना और वचन पत्र किताबो में कैद है. शासन की जन कल्याण कारी योजनाओ के पात्र हितग्राहीय परेशान है और अपात्र चांदी काट रहे है। करीब -करीब पुरे प्रदेश के यही हाल है।  जनप्रतिनिधि सेल्फी- सेल्फी का खेल, खेल रहे है। 
विधान सभा के चुनाव के बाद अब लोकसभा के चुनाव ।
ग्रामीण मीडिया ने सत्ता परिवर्तन के बाद मुलताई विधानसभा की जाने जमीनी हकीकत मुलताई से 3 किलोमीटर की दूरी पर आदिवासी औऱ अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्राम खरसाली की जन समस्याओं से हो रूबरू। मुलताई विधायक एवम मंत्री सुखदेव पांसे । सांसद भाजापा की ज्योति धुर्वे। चुनाव के पहले देखे 

 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें