Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 16 अगस्त 2018

मुलताई बाइक से टक्कर मारने वाले बाइक चालक को दो वर्ष का कारावास

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


मुलताई।
प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश हरप्रसाद बंशकार ने लापरवाही पूर्वक बाइक चलाकर दूसरी बाइक को टक्कर मारने वाले युवक को दो साल की सजा सुनाई है। बाइक की टक्कर से दूसरी बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई थी। श्री बंशकार ने आरोपी द्वारा जेएमएफसी न्यायालय से सुनाई गई सजा के खिलाफ प्रस्तुत अपील की सुनवाई उपरांत दो वर्ष की सजा को यथावत रखने के आदेश दिए है।
सरकारी वकील भोजराजसिंह रघुवंशी के अनुसार 1 मार्च 2010 को राजा अपने जीजा प्रकाश के साथ बाइक पर सवार होकर खेत से ग्राम भिलाई लौट रहा था। नेशनल हाईवे पर बाइक क्रमांक एमपी 48 एमएल 8815 के चालक गोलूसिंह पिता तितालसिंह निवासी मोही ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी थी। र्दुघटना में गंभीर रूप से घायल प्रकाश की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। सूचना पर पुलिस ने गोलू सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर प्रकरण जेएमएफसी न्यायालय में प्रस्तुत किया था। तकालीन जेएमएफसी आर प्रजापति ने प्रकरण की सुनवाई उपरांत 5 जनवरी 2015 को आरोपी गोलूसिंह को दोषी ठहराते हुए दो वर्ष के कठोर कारावास और एक हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित कियाथा। जेएमएफसी न्यायालय के आदेश के खिलाफ गोलूसिंह ने एडीजे कोर्ट में अपील प्रस्तुत की थी। अपील की सुनवाई उपरांत श्री बंशकार ने जेएमएफसी न्यायालय द्वारा दी गई दो वर्ष के कठोर कारावास को यथावत रखते हुए अपील निरस्त कर दी है।
 www.graminmedia.com

आकाशीय बिजली गिरने से दो ग्रामीणों की मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


शाहपुर-क्षेत्र मे जारी बरसात के साथ आकाशीय बिजली गिरने से खेत मे मवेशियों की चौकसी कर रहे दो ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई उक्त सबंध मे शाहपुर थाने मे पदस्थ एएसआई अजय भाट ने बताया की गुरुवार शाम 4.30 बजे तेज बरसात के साथ आकाशीय बिजली के गिर जाने से खेत मे मक्के की फसल की मवेशियों से रखवाली कर रहे ग्रामीण खुड्डा एवं रोशन आदिवासी की बिजली से बुरी तरह झुलस जाने से मौके पर ही मौत हो गई दोनों ही मृतकों के आसपास खेत हैं तेज बरसात होने पर दोनों ग्रामीण अपने खेत मे रखवाली के लिये बनाई गई मचान मे आकर बैठ गये थे इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से गंभीर रूप से झुलस जाने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई एसआई मोहित दुबे ने बताया की पाठई ग्राम मे आकाशीय बिजली गिरने की सूचना पर तत्काल पुलिस अधिकारियों को मौके पर भिजवाया गया हैं दो ग्रामीणों की दुखद मौत हो गई हैं गोरतलब हो की गुरुवार क्षेत्र मे सुबह से ही रूक रूक कर तेज बरसात जारी हैं


 www.graminmedia.com

बैतूल जिले के युवा किसान चेतन सिंह सिसोदिया से जाने विदेश यात्रा के अनुभव VDO

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

वीडियो

ग्राम गोपालवाड़ी के उन्नतशील किसान गुमसिंग पटेल के पुत्र जो हाल में ही कृषि विभाग से विदेश यात्रा करके लौटे। आज उन्होंने मुलताई में मुख्यमंत्री खेत तीर्थ और ग्रामीण मीडिया सेंटर का भ्रमण किया। पशुपालन,जैविक खेती देखी। ग्रामीण मीडिया से अपने विदेश यात्रा के अनुभव साझा किये। 
 www.graminmedia.com

बड़ी खबर चुनाव के पहले जनप्रीतिनिधि करेंगे जेल यात्रा, 30 दिन के लिए जेल जायेंगे ये 31 सरपंच,सचिव १२ महिला, १० पुरुष पूर्व सरपंच और ९ सचिव,देखे सूची

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

जिला पंचायत सीईओ क्षितिज सिंघल ने जिले के  ३१ पूर्व सरपंचो और  सचिवों को गिरफतार कर  तीस दिन  तक जेल मे बंद रखने का आदेश दिया है।  इन पूर्व सरपंच और सचिवों के खिलाफ सीईओ ने पंचायत राज अधिनियम के तहत गिरफतारी वारंट जारी किया है।  आरोप है की इन सरपंच सचिवों को पूर्व में दस दिनों  के भीतर  उन पर अधिरोपित रकम जमा करने   के  निर्देश दिए गए थे लेकिन तय सीमा में रकम जमा न कर पाने  कारण इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने और उन्हें तीस दिन तक परिरुद्ध रखने के आदेश दिए  गए है।  इन पूर्व सरपंच और सचिवों से ७४ लाख ८५ हजार ५७४ रूपये की रकम वसूल जाना है।  सीईओ  ने इस सन्दर्भ में सम्बंधित थाना पुलिस को गिरफतारी के  लिए वारंट जारी कर भेजे है।  जिन सरपंच और सचिवों के खिलाफ वारंट जारी किये गए है उनमे -श्रीमती शीतल बामने पूर्व सरपंच मासोद , ढिमु इवने बोड रैयात , ललिता मौसिक कांवला , माहेश्वरी इवने गारगुड़ , रैना बाई विधुवा , रमोति बाई अंधेरबावडी , विनायक विनायक पाटिल सचिव अंधेरबावडी , शंकुन्तला टेमनी , मुकचंद मर्स्कोले सचिव पांढुर्ना , सुखदेव माकोड़े सरपंच पांढुर्ना , ईश्वर चाँद धुर्वे सरपंच बरखेड , चिंरोंजी लाल कुमरे सरपंच मानी , नागोराव बारस्कर सरपंच अंधेरबावडी , रघु इवने सरपंच धनोरा , प्रकाश कानडे सचिव धनोरा ,सुगाय कासदे अम्बाडा , दिनेश वर्मा सचिव कामोद , भैयालाल सरपंच कामोद , सावित्रीबाई कासदे धायवानी , संजू इवने सचिव निवारी , कला कुमरे निवारी ,सोहन टेमनी , मरोतिराव शेसकर सचिव रजोला , जारो कासदे राजोला , अशरफ अली सचिव खपरिया , सुगंतीबाई कजले खपरिया , ज्ञानचंद मौसिक सचिव कांडला , किसनसिंह उइके देहगुड़ , वसंत सलामे  सचिव खैरा /रम्भा , नययो बाई खैरा , नामोबाई पांसे रम्भा के नाम शामिल है।  इनमे १२ महिला ,१० पुरुष पूर्व सरपंच और ९ सचिव शामिल है।



 www.graminmedia.com

मुलताई में रेडसेंड बोआ समेत 3आरोपी पकड़ाये,एसटीएफ की कार्यवाही

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 



 www.graminmedia.com

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन, देश भर में शोक की लहर...

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन, देश भर में शोक की लहर...


नई दिल्ली ।। 

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार दोपहर को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे। विगत जून माह से वे अस्पताल में भर्ती थे।  उनकी किडनी, नली में संक्रमण, सीने में जकड़न और पेशाब की नली में संक्रमण होने के चलते एम्स में भर्ती कराए गए थे। एम्स ने आधिकारिक पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने 5 बजकर 5 मिनट पर अंतिम सांस ली|  अस्पताल में वाजपेयी जी को वेंटिलेटर पर रखा गया  था। उनके निधन की सूचना के बाद भाजपा के दिल्ली कार्यालय व अटल जी के निवास पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी तादाद में भीड़ बढ़ने लगी है। देश के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री जिनमें शिवराज सिंह चौहान उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सहित अन्य तमाम नेता भी दिल्ली पहुंच गए हैं।

आज सुबह एम्स की तरफ से हेल्थ बुलेटीन जारी किया गया था। बुलेटिन में उनकी हालत नाजुक बताई गई थी। पिछले 24 घंटे में उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू समेत कई बड़े नेताओं ने एम्स पहुंचकर उनका हाल जाना था। पिछले 3 दिनों से उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही थी। इसी को देखते हुए बुधवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम नेता उनके स्वास्थ्य जानने अस्पताल पहुंचे थे। रात में उनकी तबीयत और बिगड़ती चली गई। इसी बीच उनके तमाम परिजनों को खबर कर दिल्ली आने को कह दिया गया था और आखिरकार गुरुवार दोपहर उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से ना केवल भारत बल्कि समूचा विश्व स्तब्ध रह गया। देश ने एक ऐसे नेता को दिया जो राजनीति की अभूतपूर्व मिसाल थे।


बता दे कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर, 1924 को जन्म अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं की किताबें खूब पॉपुलर रही हैं, और उनकी कविताओं को कई मंचों पर गाया भी जाता रहा है। भारतीय राजनीति में अटल-आडवाणी की जोड़ी हमेशा चर्चा में रहती थी। भाजपा के दोनों दिग्गज नेताओं ने मिलकर पार्टी को सत्ता के शिखर तक पहुँचाया। अटल बिहारी की भाषण शैली और उनकी बेबाकी के लिए विपक्ष भी हमेशा उनकी सराहना करता रहा है।अटल बिहारी वाजपेयी 3 बार देश के प्रधानमंत्री बने। सबसे पहले वे 1996 में 13 दिन के लिए प्रधानमंत्री बने।  दूसरी बार वे 1998 में प्रधानमंत्री बने। सहयोगी पार्टियों के समर्थन वापस लेने की वजह से 13 महीने बाद 1999 में फिर आम चुनाव हुए। 13 अक्टूबर को वे तीसरी बार प्रधानमंत्री बने। उन्होंने 2004 तक अपना कार्यकाल पूरा किया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे हैं।


राजनीति से लेकर फिल्मों तक गहरा नाता

अटल बिहारी वाजपेयी की किताबों में 'न दैन्यं न पलायनम्', 'मृत्यु और हत्या' और 'अमर बलिदान' प्रमुख हैं, और उनकी कविताओं को युवाओं में खूब पढ़ा जाता है, उनकी किताबें युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हैं। राजनीति में रहने के साथ-साथ उनका साहित्य, कविताओं और फिल्मों से भी खास नाता रहा है। अटल जी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री और मथुरा से बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी के बहुत बड़े प्रशंसक थे। अटल जी को हेमा मालिनी की 1972 में आई फिल्म सीता और गीता इतनी पसंद आयी थी कि उन्होंने इस फिल्म को 25 बार देखा था। इस बात का खुलासा खुद हेमा मालिनी ने किया था। 


इंदिरा गांधी को कहा था 'दुर्गा'

कहा जाता है कि 1971 में भारत-पाकिस्‍तान युद्ध की पृष्‍ठभूमि में संसद में अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने संबोधन में इंदिरा गांधी को 'दुर्गा' कहकर संबोधित किया। वह उस दौरान हालांकि विपक्ष के नेता थे लेकिन युद्ध में भारत की उल्‍लेखनीय सफलता और इंदिरा गांधी की भूमिका के कारण उनको 'दुर्गा' कहकर संबोधित किया। उस युद्ध में बांग्‍लादेश का उदय हुआ और पाकिस्‍तान के 93 हजार सैनिकों को भारतीय सेना ने बंधक बनाया। हालांकि बाद के वर्षों में इस पर विवाद खड़ा हुआ कि क्‍या वाजपेयी ने ऐसा कहा था या नहीं।इस संबंध में वरिष्‍ठ पत्रकार विजय त्रिवेदी की किताब ‘हार नहीं मानूंगा- एक अटल जीवन गाथा’ में इस बात का जिक्र किया है। इस किताब में दावा किया गया है कि एक बैठक में वाजपेयी ने कहा था इंदिरा ने अपने बाप नेहरू से कुछ नहीं सीखा। मुझे दुख है कि मैंने उन्हें दुर्गा कहा।


अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में 10 अनसुनी बातें

-अटल बिहारी वाजपेयी पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे, जिन्‍होंने अपना कार्यकाल पूरा किया था।

-अटल बिहारी वाजपेयी 1996 में पहली बार 13 दिनों के लिए प्रधानमंत्री बने थे।

-पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी ने कानपुर के डीएवी कॉलेज में अपने पिता के साथ कानून की पढ़ाई की है. दोनों एक ही कमरे में रहते थे।

-प्रधानमंत्री रहते हुए नेशनल हाईवेज डेवलप प्रोजेक्‍ट (एनएचडीपी) और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) जैसी बड़ी और प्रमुख योजनाएं उन्‍हीं के कार्यकाल में शरू की गईं. एनएचडीपी के तहत देश के चार प्रमुख महानगरों मुंबई, दिल्‍ली, चेन्‍नई ओर कोलकाता को आपस में सड़क से जोड़ा गया. वहीं पीएमजीएसवाई के तहत देश के गांवों को जोड़ने के लिए हर मौसम में कारगर सड़कों का जाल बिछाया जाना था।

 -प्रधानमंत्री रहते हुए अटल बिहारी वाजपेयी ने देश की अर्थव्‍यवस्‍था को सुधारने और विश्‍व में देश की बेहतर छवि बनाने के लिए निजीकरण को लेकर अभियान भी चलाया।

-अटल बिहारी वाजपेयी 9 बार सांसद के रूप में लोकसभा पहुंचे. साथ ही दो बार राज्‍यसभा भी पहुंचे।

-1977 में अटल बिहारी वाजपेयी विदेश मंत्री बने. वे मंत्री बनने वाले जन संघ के पहले सदस्‍य हैं।

-वाजपेयी को 1992 में पद्मविभूषण और 1994 में बेस्‍ट पार्लियामेंटेरियन अवॉर्ड मिला।

-2014 में राष्‍ट्रपति कार्यालय ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और मदन मोहन मालवीय को देश का सर्वोच्‍च सम्‍मान देने की घोषणा की थी।

-उन्‍हें लोग प्‍यार से 'बाप जी' भी कहते हैं. 2005 के बाद स्‍वास्‍थ्‍य कारणों के चलते सार्वजनिक जीवन से दूर होते चले गए।


 www.graminmedia.com

दो हजार रू. विधान सभा चुनाव की रसीद की सूचना,

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


आवश्यक सूचना कल मुलताई में  स्वतंत्रता दिवस के झंडा वंदन कार्यक्रम के अवसर पर ग्रामीण मीडिया के राजेंद्र भार्गव को जमीन पर 20 रु. का एक नोट और साथ में भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव 2018 सहयोग निधि रसीद क्रमांक 064009  जमीन पर पड़ी मिली। जिसमे देखने पर ये किस  दानदाता  है पता नहीं चला।रसीद में दान दाता का नाम पता हस्ताक्षर कोरे है मात्र कोषाध्यक्ष  हेमंत खंडेलवाल के हस्ताक्षर है।  देखने में ये रसीद आकर्षक लगती है।  अपने आपमें इसमे दी जाने वाली राशि 2000/- भी प्रिंट है। ग्रामीण मीडिया को अगर जानकारी मिले तो जिसकी भी ये रसीद है उनकी ये रसीद और 20 नोट उन्हें वापस देना है।  वापसी के प्रमाणीकरण के लिए स्थानीय विधायक या हेमंत खंडेलवाल जी का अनुशंसा पत्र ओरिजनल और स्वयं का पहचान पत्र ले कर आये।  सही व्यक्ति को वापस करुगा।  जय जय श्री राम। आम आदमी और मत दाता ये सोचता है कि देश की राजनीतिक पार्टीओ के पास इतना धन कहाँ से आता है। पैसे वाले लोग हर पार्टी को चुनाव में इस प्रकार से धन देते है। एक पार्टी का नहीं हर पार्टी का इसका हिसाब कभी भी सावर्जनिक नहीं होता है।  निर्वाचन आयोग भी नहीं करवा पता।  सुचना का अधिकार भी यहां काम का नहीं। गौरतलब हो कि यह रसीद पार्टी की है भी या फिर ऐसे ही किसी ने छपवा दी बाकी क्या ये पब्लिक है सब जानती है।
  
 www.graminmedia.com

सरकारी स्कूल शिक्षा सुधार की दिशा में पहल,,,,,,,,,

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 



मुलताई 15 अगस्त बुधवार  को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजेश शाह, तहसीलदार राकेश शुक्ला,बीआरसी आशीष शर्मा स्कूल प्राचार्य, स्टाफ एवं ग्रामीण मीडिया से  राजेंद्र भार्गव सभी ने स्कूल का निरीक्षण किया।  शासकीय कन्या हायर सेंकेंडरी स्कूल मासोद रोड के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ ने स्कूल प्रागण में वृक्षारोपण के उपरान्त  मध्यान्ह भोजन  उपरान्त वाचनालय को देखा । स्कूल परिसर की सफाई व्यवस्था और भोजन की क्वालिटी अच्छी थी। इस शाला में छात्रा ही पड़ती है।  
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें