Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 28 सितंबर 2017

अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर दो अक्टूबर को

ग्रामीण मीडिया सेण्टर




राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर 2 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे से ग्राम शोभापुर विकासखण्ड घोड़ाडोंगरी के माध्यमिक शाला भवन में सद्भावना शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में अस्पृश्यता निवारण की दिशा में हो रहे कार्यों तथा अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याणार्थ संचालित कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही सहभोज आयोजित होगा।

जगन्नाथ पुरी तीर्थ यात्रा एक अक्टूबर को

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत एक अक्टूबर को प्रस्तावित जगन्नाथ पुरी तीर्थ यात्रा के लिए जिले से 188 यात्रियों का चयन कर लिया गया है। सभी चयनित तीर्थ यात्रियों को एक अक्टूबर को दोपहर एक बजे से रेल्वे स्टेशन बैतूल पर टिकट उपलब्ध कराए जाएंगे। चयनित यात्रियों से समय पर रेल्वे स्टेशन बैतूल पर उपस्थित होने की अपेक्षा की गई है।

पालन-पोषण देखरेख योजना हेतु आवेदन आमंत्रित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री राधेश्याम वर्मा ने बताया कि समेकित बाल संरक्षण योजना किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015, नियम 2016 और नवीन पालन-पोषण देखरेख दिशा निर्देशानुसार देखरेख एवं संरक्षण फास्टर केयर के जरूरतमंद 18 वर्ष तक की आयु वाले निराश्रित, बेसहारा, परित्यक्त एवं विशेष आवश्यकताओं वाले बालक/बालिका के भरण-पोषण के लिए (फास्टर केयर) योजना के अंतर्गत पालन-पोषण करने वाले व्यक्ति/परिवार/संस्था को बच्चों के सर्वोत्तम हित के लिए सहायता राशि दिए जाने का प्रावधान है। ऐसे जरूरतमंद बालकों की देखरेख करने के इच्छुक सक्षम व्यक्ति/परिवार, संस्था जिला महिला सशक्तिकरण/बाल संरक्षण कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, बस स्टेण्ड के पास बैतूल (दूरभाष- 07141-230170, 7000182079) में आवेदन कर सकते हैं।

आपकी आंखें हैं अनमोल- फोन इन कार्यक्रम 3 अक्टूबर को

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजेस ने बताया कि तीन अक्टूबर मंगलवार को आकाशवाणी भोपाल से आशा कार्यकर्ताओं के लिए आपकी आंखें हैं अनमोल-कैसे रखें इनका ध्यान विषय पर फोन इन कार्यक्रम दोपहर 1.15 बजे से 2.15 बजे तक प्रसारित किया जाएगा। इस दौरान फोन नंबर 0755-2660902, 2660903 पर आशा कार्यकर्ता सवाल पूछ सकती है। सीएमएचओ ने समस्त आशा कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम को ग्राम आरोग्य केन्द्र में बैठकर रेडियो पर ग्रामीण जन समुदाय के साथ स्वयं सुनने तथा अन्य लोगों को भी कार्यक्रम की जानकारी देकर सुनने के निर्देश दिए है।

प्रभावित पात्र किसानों को अवश्य मिलेगा फसल बीमा का लाभ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


सभी तहसीलों में आरंभ किए गए फसल कटाई प्रयोग

उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री केएस खतेडिय़ा ने बताया कि जिले में इस वर्ष खरीफ मौसम 2017 में दो लाख 36 हजार 699 हेक्टेयर क्षेत्र में सोयाबीन फसल की बुआई की गई है। वर्तमान समय में सोयाबीन फसल कटाई की स्थिति में है। जिले के कुछ क्षेत्रों के किसानों द्वारा सोयाबीन फसल खराब होने से फसल सर्वे करने हेतु तहसील/विकासखण्ड स्तर पर ज्ञापन दिए जा रहे है। इस संबंध में किसानों को अवगत कराया जाता है कि जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू है। इस योजना के अंतर्गत जिले के 472 पटवारी हल्को के 1888 फसल कटाई प्रयोग राजस्व विभाग के पटवारियों, कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों के समक्ष आयोजित किए जा रहे हैं। वर्तमान समय तक आयोजित फसल कटाई प्रयोगों में प्राप्त परिणाम के आधार पर सोयाबीन की उपज कम प्राप्त हो रही है। ऐसी स्थिति में किसानों को आश्वस्त किया जाता है कि जिन पटवारी हल्को में फसल कटाई प्रयोगों में कम उपज प्राप्त होगी, उन पटवारी हल्को के वे समस्त किसान, जिन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत ऋणी एवं अऋणी कृषक के रूप में प्रीमियम जमा किया है, उन्हें फसल बीमा का लाभ अवश्य प्राप्त होगा।

फसल सर्वे का कार्य जारी
-------------------------------
जिले के समस्त तहसील मुख्यालयों पर फसल कटाई प्रयोग प्रारंभ हो चुके हैं। इसके अलावा फसल सर्वे का कार्य भी जारी है। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बैतूल श्री संजीव केशव पांडे ने बताया कि बैतूल राजस्व अनुभाग अंतर्गत लगभग 200 गांवों का सर्वे कार्य हो चुका है। इसी तरह मुलताई के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री राजेश शाह ने जानकारी दी कि उनके अनुभाग में 195 गांवों का सर्वे कार्य कराया जा चुका है। शाहपुर के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री एमएल विजयवर्गीय के अनुसार शाहपुर अनुभाग मेंं लगभग 100 गांवों में सर्वे का कार्य हो चुका है। भैंसदेही अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री राकेश मरकाम ने जानकारी दी कि भैंसदेही अनुभाग अंतर्गत 45 से अधिक गांवों की फसलों का सर्वे कार्य कराया जा चुका है, शेष गांवों का सर्वे कार्य जारी है।

हीरापुर में रेशमी वस्त्र बुनाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ दो अक्टूबर को

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



जिला रेशम अधिकारी श्री एके पटेल ने बताया कि दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर शासकीय रेशम धागाकरण इकाई ग्राम हीरापुर (चोपना) में रेशमी वस्त्र बुनाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ दोपहर एक बजे सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे द्वारा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना का लाभ लें किसान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


उप संचालक कृषि श्री केएस खतेडिय़ा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा खरीफ 2017 से मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना आठ फसलों-मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, मूंग, उड़द एवं अरहर पर लागू की गई है। इस योजना में इसके पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को निश्चित अवधि में प्रदेश की अधिसूचित मंडियों में विक्रय किए गए इन कृषि उत्पादों पर उक्त फसलों की जिले की उत्पादकता की सीमा तक, न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा किसान की विक्रय दर/मंडी का मॉडल भाव एवं नियत दो राज्यों को मंडी के औसत मॉडल भाव के अंतर की राशि, राज्य सरकार विक्रय अवधि समाप्ति के पश्चात् कृषक के बैंक खाते में सीधे जमा कराएगी। 
योजना में पात्रता हेतु मध्यप्रदेश का मूल निवासी होने के साथ ही किसान का पंजीयन मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना के पोर्टल पर दर्ज होना अनिवार्य है। योजना के पोर्टल पर नि:शुल्क पंजीयन 11 अक्टूबर तक सभी उपार्जन केन्द्रों पर किया जा रहा है। पंजीयन हेतु किसान के द्वारा स्वयं का आधार कार्ड क्रमांक/समग्र क्रमांक, बैंक खाता क्रमांक तथा मोबाइल नंबर दर्ज कराया जाना अनिवार्य है। कृषक पंजीयन की रसीद अवश्य प्राप्त करें एवं फसल विक्रय के समय पंजीयन क्रमांक नोट कराएं।
योजनांतर्गत मंडियों में उपज विक्रय की अवधि मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, उड़द, मूंग के लिए 16 अक्टूबर से 15 दिसंबर तक तथा अरहर (तुअर) हेतु एक फरवरी 2018 से 31 मार्च 2018 तक मान्य होगी। किसानों से अपेक्षा की गई है कि वे खाद्यान्न विक्रय पश्चात् रसीद अवश्य लें। सौदा पत्रक के आधार पर विक्रय की गई कृषि उपज इस योजना में मान्य नहीं होगी।

लापरवाह स्वास्थ्यकर्मियों को नोटिस

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा गत दिवस विकासखण्ड चिचोली के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में अनुपस्थित तथा मुख्यालय पर निवासरत नहीं पाये जाने वाले कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये हैं एवं उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। डॉ. मोजेस ने बताया कि श्रीमती सरोज धुर्वे एएनएम उप स्वास्थ्य केन्द्र जोगली, श्रीमती जयश्री भदौरिया एएनएम हर्रावाड़ी, श्रीमती झनकी कुमरे एएनएम पाथाखेड़ा, श्रीमती कांता उइके एएनएम चिखली, श्रीमती हेमलता कुमरे उप स्वास्थ्य केन्द्र तारा मुख्यालय पर निवासरत नहीं हैं। श्री के.आर. धामोड़े सेक्टर सुपरवाइजर घिसीबागला, श्री फूलसिंग उइके सेक्टर सुपरवाइजर चिरापाटला, श्री राजकुमार कुबड़े सेक्टर सुपरवाइजर पाथाखेड़ा अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करते नहीं पाये गये तथा मुख्यालय पर निवासरत नहीं पाये गये। डॉ. मोजेस ने देर शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिचोली में सेक्टर सुपरवाइजर्स की बैठक ली एवं समस्त प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान श्रीमती ज्योति धुर्वे एएनएम निवारी, श्रीमती लीलावती सरियाम एएनएम चूनाहजूरी, श्री राकेश सोनी सेक्टर सुपरवाइजर मुख्यालय पर निवासरत पाये गये एवं इनका कार्य संतोषजनक पाया गया।

मछुआरों की मजदूरी में 2 रुपये प्रति किलो की वृद्धि की जाएगी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मत्स्य महासंघ की वार्षिक आमसभा में मत्स्य-पालन मंत्री श्री आर्य की घोषणा 


मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य ने कहा है कि अब छोटी मछली पकड़ने वाले मछुआरों को 17 रुपये तथा बड़ी मछली पकड़ने वाले मछुआरों को 28 रुपये प्रति किलो मजदूरी दी जाएगी। पूर्व में इन मछुआरों को क्रमश: 15 रुपये एवं 26 रुपये की दर से मजदूरी प्राप्त होती थी। श्री आर्य ने मत्स्य महासंघ की 21वीं वार्षिक आमसभा में यह घोषणा की।
मत्स्य विकास मंत्री श्री आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुसार वर्ष 2022 तक कृषि से होने वाली आय को दोगुना करने की योजना के तहत पशुपालन और मत्स्य उद्योग भी अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि मत्स्य-पालन कृषकों की आय का महत्वपूर्ण स्रोत है। प्रदेश सरकार द्वारा मछली उत्पादन बढ़ाने के लिए कारगर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, मछुआरों के परिवारों की आजीविका सुरक्षित करने के लिए आजविका सहयोग योजना, प्रोत्साहन पुरस्कार, गंभीर बीमारी के इलाज के लिए अनुदान योजना, मत्स्य महासंघ के जलाशयों के कार्यरत सहकारी समितियों की कार्यशील मछुआ सदस्यों की विवाह योग्य कन्या के लिए मुख्यमंत्री मीनाक्षी विवाह योजना, शिक्षा प्रोत्साहन तथा नाव-जाल अनुदान आदि योजनायें क्रियान्वित की जा रही हैं।
मत्स्य महासंघ के संचालक श्री ओ.पी. सक्सेना ने विभाग की प्राथमिकताओं एवं आगामी कार्य-योजना की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रबंध संचालक मत्स्य महासंघ श्री महेन्द्र सिंह धाकड़ भी उपस्थित थे।

इफ्को, कृभको की तरह बीज संघ का भी ब्रॉण्ड होगा : राज्य मंत्री श्री सारंग

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 

सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने कहा है कि इफ्को और कृभको की तरह बीज संघ अपना ब्रॉण्ड तैयार कर रहा है। बीज संघ द्वारा शार्ट टर्म और लांग टर्म की योजनाएँ बनाकर उन पर अमल किया जा रहा है। राज्य मंत्री श्री सारंग आज राज्य सहकारी बीज संघ की वार्षिक साधारण सभा को संबोधित कर रहे थे।
श्री सारंग ने कहा कि बीज संघ का अपना ब्रॉण्ड होगा। बीज की गुणवत्ता को मेंटेन रखा जाएगा। ब्रॉण्ड के माध्यम से प्रदेश की बीज उत्पादक समितियों के बीज की मार्केटिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य-योजना पर अमल शुरू कर दिया गया है। यह लांग टर्म योजना है। राज्य मंत्री ने कहा कि बीज उत्पादक समितियों के बीज का पूरी तरह विक्रय सुनिश्चित करने के लिये शार्ट टर्म योजना के अंतर्गत समितियों को लॉजिस्टिक सुविधा देना तुरंत शुरू किया जा रहा है। श्री सारंग ने कहा कि बीज संघ, बीज उत्पादक समितियों के सदस्यों के सुझाव पर अमल करेगा। बीज संघ के माध्यम से बीज सोसायटी की मार्केटिंग चेन बनाई जाएगी।
सहकारिता राज्य मंत्री श्री सारंग ने कहा कि प्रदेश के ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया जाएगा, जो एक प्रकार के बीज उत्पादन के अनुकूल हैं और जहाँ पर बीज उत्पादक समितियाँ उस बीज का उत्पादन कर रही हैं। एक अथवा एक से अधिक जिलों को मिलाकर एक क्लस्टर बनाया जाएगा। बीज उत्पादन में इन समितियों को तकनीकी और वैज्ञानिक इनपुट दिया जाएगा। इस क्षेत्र से बीज का वितरण माँग वाले क्षेत्रों में सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक में बीज संघ के वार्षिक प्रतिवेदन, बजट और आय-व्यय का अनुमोदन किया गया। बैठक में एम.डी. बीज संघ श्री आर.के. घिया, एम.डी. अपेक्स बैंक श्री प्रदीप नीखरा, एम.डी. बीज प्रमाणीकरण संस्था श्री के.एस. टेकाम, संबंधित विभागों के अधिकारी और बीज उत्पादक समितियों के पदाधिकारी मौजूद थे।

सरकारी कॉलेज में छात्राओं को मिला ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई


छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए अब कॉलेज में शिक्षा के साथ रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। सरकारी कॉलेज में 28 दिनों तक छात्राओं को ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया। बुधवार  को प्रशिक्षण   शिविर के समापन पर छात्राओं को प्रमाण पत्र भेंट किए। स्वामी विवेकानदं कॅरियर मार्गदर्शन के तहत कॉलेज में 28 अगस्त से 28 दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण शिविर लगाया। प्रकोष्ठ प्रभारी भागवती कैथवास ने बताया छात्राओं को सीमा नागले ने ब्यूटी पार्लर से संबंधित जानकारी दी। जिससे छात्राएं स्वयं का रोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं। कॉलेज प्राचार्य डॉ. वर्षा खरा ुना ने प्रशिक्षण लनेे वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर कहा छात्राओं इस क्षेत्र में स्वरोजगार के माध्यम से आर्थिक आत्म निर्भर प्राप्त कर सकती हैं। सहायक प्राध्यापक तारा बारस्कर, गिरिजा मालवीय ने भी अपने विचार रखे।
ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

क्षेत्र में पीला मोजेक से सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई है। ऐसे में किसान सर्वे की मांग को लेकर तहसील कार्यालय पहुंच रहे हैं। बुधवार को दुनावा, सोनेगांव, मूसाखापा, सरई, खल्ला, मयावाड़ी सहित अन्य गांवों के किसान तहसील कार्यालय पहुंचे। किसानों का कहना है अभी तक उनके गांव में सर्वे करने टीम नहीं पहुंची है। किसान परेशान नहीं हों इसके लिए एसडीएम राजेश शाह ने सर्वे के लिए टीम बनाई है। टीम में पटवारी के अलावा सरपंच, पंचगण, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, सचिव को शामिल किया गया है। प्रत्येक गांव में सर्वे करने की तिथि भी नियत की गई है। टीम को किसानों के साथ खेतों में पहुंचकर सर्वे करना है। एसडीएम ने टीम की जानकारी मुलताई और प्रभातपट्टन ब्लॉक के जनपद सीईओ को भेजकर सरपंच-सचिवों को बताने की जिम्मेदारी सौंपी थी। लेकिन दोनों जनपद सीईओ ने सरपंच-सचिवों को सर्वे की जानकारी ही नहीं दी। जिससे टीम बनने के बाद सर्वे का काम शुरू नहीं हो पाया। दुनावा सरपंच शीला सरजेराव बुआड़े ने बताया अभी तक उन्हें टीम के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। ग्राम सर्रा के सरपंच नत्थू गढ़ेकर, टेमझिरा ब पंचायत की सरपंच सुशीला सरयाम, बिहरगांव सरपंच भारत लिखितकर ने बताया गांव में पटवारी किस दिन सर्वे करने आएगा इसकी जानकारी नहीं है। इस पर एसडीएम ने सरपंचों को बताया सर्वे किस दिन होगा इसकी जानकारी सीईओ के माध्यम से सभी सरपंचों और सचिवों को मिलना था। सीईओ ने जानकारी नहीं दी है। इस लापरवाही पर सीईओ के खिलाफ कार्रवाई के लिए कलेक्टर को पत्र लिखेंगे।

पुत्री को भरण पाेषण के लिए पिता को हर माह देना होगा Rs. 10 हजार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


भोपाल से बीई कर रही पुत्री ने अपने पिता से भरण-पोषण की राशि प्राप्त करने के लिए जेएमएफसी कोर्ट में प्रकरण प्रस्तुत किया था। जेएमएफसी कोर्ट ने पिता को 10 हजार रुपए प्रतिमाह भरण पोषण की राशि देने के आदेश दिए थे। जेएमएफसी के आदेश के खिलाफ पिता ने एडीजे कोर्ट में अपील प्रस्तुत की थी। सुनवाई उपरांत एडीजे मोहन तिवारी ने पिता की अपील को खारिज कर जेएमएफसी कोर्ट के आदेश को यथावत रखा है। 

वकील सीएस चंदले ने बताया पारबिरोली निवासी ग्रामीण का अपनी प|ी से 26 अप्रैल 2001 को तलाक हुआ था। तलाब के बाद ग्रामीण की पुत्री नाना के घर लाखापुर में रहकर भोपाल में पढ़ाई कर रही है। पुत्री ने भरण- पोषण राशि पिता से लेने के लिए जेएमएफसी कोर्ट में केस दायर किया। जेएमएफसी जयदीप सोनवर्से ने 14 जून 2016 को पिता को अपनी पुत्री को हर महीने भरण पोषण राशि देने के आदेश दिए। इस आदेश के खिलाफ पिता ने एडीजे कोर्ट में अपील प्रस्तुत की थी। 

मासूम भी काटेगा पिता के साथ सजा, पिता को आजीवन कारावास

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई  

पत्नी की हत्या करने वाले पति को आजीवन कारावास


आपसी विवाद में पत्नि  की कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने वाले पति को अपर सत्र न्यायाधीश मोहन तिवारी ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। सरकारी वकील राजेश साबले ने बताया अभियोजन पक्ष के अनुसार रूपा बाई का विवाह ग्राम माथनी के संदीप से हुआ था। 9 और 10 जनवरी 2014 से तीन दिन पूर्व रूपा बाई की मां जमुना बाई उसे मेहमानी हेतु लेने ग्राम माथनी गई थी। संदीप ने रूपा को मां के साथ नहीं भेजा और विवाद किया। जिससे जमुना बाई गांव के दयाल पंवार के घर जाकर रुक गई। रात 2 बजे रूपा की जेठानी दयाल पंवार के घर आई और बताया संदीप और रूपा के बीच विवाद हो रहा है। संदीप पत्नि रूपा के साथ मारपीट कर रहा है। दयाल ने घर का आपसी विवाद होने से बीच में पहुंचने से इनकार कर दिया। जमुना बाई सुबह रूपा के घर पहुंची तो देखा रूपा की लाश कमरे में बिस्तर पर पड़ी थी। गर्दन पर चोट के निशान थे। बिस्तर के पास जहरीले पदार्थ की दो शीशी पड़ी थी। संदीप ने पत्नि रूपा की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी और जहरीली दवा पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर संदीप के खिलाफ केस दर्ज किया। न्यायाधीश मोहन तिवारी ने संदीप पंवार को प|ी की हत्या के आरोप में दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास और 5 हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया। वहीं आत्महत्या का प्रयास करने पर 1 साल के सश्रम कारावास की सजा भी सुनाई। 

पिता के साथ जेल में रहेगा मासूम आरोपी संदीप का छोटा पुत्र भी उसके साथ जेल में रहेगा। घटना के बाद आरोपी के पुत्र की देखभाल करने वाला कोई नहीं है। न्यायाधीश ने जेल वारंट में आरोपी पिता के साथ उसके मासूम पुत्र को रखने का उल्लेख किया है। 

रावण हमारे आराध्य, दहन पर लगे रोक: गोंडवाना महासभा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई

आदिवासी संगठन लगातार रावण दहन का विरोध कर रहे हैं। बुधवार को कोयतूर गोंडवाना महासभा ने नायब तहसीलदार को आवेदन देकर दशहरा पर्व पर होने वाले रावण और मेघनाथ के पुतले के दहन पर रोक लगाने की मांग की। एचडी उइके, मन्नू महाजन, किसन आहके, मुन्नालाल धुर्वे आदि ने नायब तहसीलदार डीएस पटेल को आवेदन देकर रावण दहन के संबंध में संवैधानिक प्रावधानों का पालन करते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा आदिवासियों के आराध्य देव रावण को दशहरा के दिन बुराई पर अच्छाई की जीत के उपलक्ष्य में दहन किया जाता है। यह परंपरा गलत है। आदिवासी समाज रावण व उसके पुत्र मेघनाथ को सदियों से पूजते आ रहा है। आदिवासियों के अलावा प्रत्येक समुदाय जो खेती का कार्य करता है वह अपने खेत में बीज रोपण करने से लेकर फसल कटाई के पूर्व खेत के देवता महिषासुर को पूजते हैं। दशहरे पर रावण का पुतला जलाना और राक्षस कहना सांस्कृतिक द्रोही ही नहीं बल्कि देशद्रोही की श्रेणी में आता है। गोंडवाना महासभा ने रावण दहन पर रोक लगाने की मांग की। 

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें