Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 31 अगस्त 2020

*दर्दनाक हादसा- दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल, फोरलेन पर बाइक की अज्ञात वाहन से भिड़ंत*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल

बैतूल बाजार-  बीती रात फोरलेन पर वंश ढाबे के आगे मोटर साइकिल सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी जिसमे दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और एक युवक घायल हुआ है
बैतूल बाजार टी आई आदित्य सेन बताया कि वंश ढाबे के आगे एक अज्ञात वाहन ने  रात्रि 11 बजे के करीब मोटर साइकिल को टक्कर मार दी जिसमे बडोरा निवासी लकी सोनी एवं उसका दोस्त यश अमरुते की दर्दनाक मौत हो गई है और एक युवक घायल हुआ है बताया जा रहा है कि युवक गलत साइड से मोटरसाइकिल चला रहे थे इसी दौरान ये हादसा हो गया था पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

गुरुवार, 27 अगस्त 2020

*अंधे कत्ल का खुलासा-जादू-टोने के शक में की थी आदिवासी बुजुर्ग की हत्या*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बोरदेही

बोरदेही पुलिस ने दो साल पहले मनरेगा गांव में हुई हत्या का खुलासा किया है। गांव में  आदिवासी बुजुर्ग  की हत्या जादू  टोने के संदेह में  गांव के ही एक युवक ने की थी। युवक की मां की बीमारी से मौत हो गई थी और पिता भी लगातार बीमार रहते थे। युवक को संदेह था कि बुजुर्ग द्वारा ही जादू टोना किया गया है। इसी संदेह में उसने सिर पर लकड़ी मारकर हत्या कर दी थी। मुलताई एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने बताया 17 सितंबर 2018 को बोरदेही थाने के नरेरा गांव में रमदू धुर्वे की हत्या हो गई थी। उसकी हत्या गांव के सदाराम पिता झलकू उइके (25) ने जादू-टोने के संदेह में की थी। दरअसल आरोपी सदाराम की मां उर्मिला बाई लगातार बीमार रहती थी। डॉक्टरों के पास इलाज कराने के बाद भी वह ठीक नहीं हुई और 28 मार्च 2018 को उसकी मौत हो गई। मां की मौत के बाद सदाराम के पिता झलकू भी बीमार रहने लगे। इससे सदाराम काफी आहत था। उसे शक था कि गांव का रमदू धुर्वे जादू-टोना करता है। रमदू ने ही जादू-टोना करके मां और पिता को बीमार किया है। इसी शक में वह रमदू को मौत के घाट उतारने की फिराक में था। 17 सितंबर को जब रमदू साइकिल से खेत तरफ जा रहा था। उसी दौरान आरोपी आसाराम ने पीछे से लकड़ी मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी सुश्री सिमाला प्रसाद पुरस्कृत करेंगे। ऐसे आरोपी तक पहुंची पुलिस कुछ दिनों पहले बोरदेही थाने की कमान संभालने के बाद टीआई राजेंद्र धुर्वे ने इस केस की बंद फाइल खुलवाई। टीआई राजेंद्र धुर्वे ने बताया गांव में सिविल ड्रेस में पुलिस भेजकर ग्रामीणों से सघन पूछताछ की। पूछताछ में शक की सुई आरोपी सदाराम तक पहुंची। आरोपी से कड़ी पूछताछ के बाद उसने हत्या करना कबूल कर लिया। टीआई ने बताया आरोपी सदाराम दो भाई हैं। एक भाई घटना के समय गांव में मौजूद नहीं था इसीलिए आरोपी सदाराम पर हत्या करने का  शक हुआ। उसने कड़ी पूछताछ में  रमदू की हत्या की बात कबूल कर  ली है।  
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मंगलवार, 25 अगस्त 2020

*हादसा या हत्या:बैतूल में पान टप में जला मिला 17 साल की नाबालिग का शव, रात में दोस्तों के साथ जमकर शराब पी थी; पुलिस जांच में जुटी*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 
मोहदा थाने के धुंधरी गांव की घटना, मृ़तक दोस्तों के साथ टेरम गांव से आया था

जिला मुख्यालय से 90 किमी दूर आदिवासी गांव धुंधरी में सोमवार सुबह पान के टप में 17 साल के नाबालिग का जला हुआ शव मिला। वह टेरम गांव का रहने वाला था और दोस्ताें के साथ यहां आया था। उसे यहां रात में जमकर शराब पी। दोस्तों का कहना है कि ज्यादा शराब पीने पर वह उसे छोड़कर चले गए थे। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। यह खुलासा नहीं हुआ है कि नाबालिग पान के टप में ताला तोड़कर खुद घुसा था या उसे वहां लाकर फेंका गया? आग गलती से लग गई या किसी ने लगाई? जिस दुकान में शव मिला है, उसका संचालक वहां पर किराना के साथ पेट्रोल भी बेचता था।
मोहदा थाने के अंतर्गत आने वाले धुंधरी और मालेगांव जोड़ पर गांव के शोभाराम कास्दे टप में पान की दुकान है। पेट्रोल भी रखता है। सोमवार अलसुबह गांव की महिलाएं पानी भरने के लिए हैंडपंप पर जा रही थीं। पान टप धुआं निकलते देखा तो दुकान संचालक शोभाराम को इसकी जानकारी दी।
दुकानदार शोभाराम ने देखा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था। दरवाजा खोला तो अंदर एक लड़का जल रहा था। दुकानदार ने सूचना 100 डायल को दी। मोहदा थाना प्रभारी पुरुषोत्तम गौर पहुंचे। फाॅरेसिंक टीम बुलवाई। अधजले शव को निकाला। एसपी सुश्री सिमाला प्रसाद, एसडीओपी शिवचरण गोहित भी मौके पर पहुंचे। जांच चल रही है।
चार दोस्तों के साथ आया था गांव
मोहदा थाना प्रभारी पुरुषोत्तम गौर ने बताया टेरम गांव का रहने वाला दिलीप अपने चार दोस्तों के साथ धुंधरी गांव में पोला पर्व मनाने आया था। गांव में नाबालिग ने अधिक शराब पी थी। इस कारण उसके दोस्त उसे छोड़कर गांव लौट गए थे। जानकारी मिलते ही पुलिस ने चार दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना के बारे मे पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। गाैरतलब है कि यह पर्व आदिवासी समाज मनाता है। यह पाेला अमावस्या के दूसरे दिन से ऋषि पंचमी तक मनाया जाता है। घटना ऋषि पंचमी की रात में हुई।

दुकान का टूटा हुआ था ताला
जिस पान दुकान में नाबालिग का शव मिला है, उसका ताला भी टूटा हुआ था। दुकान का ताला तोड़कर नाबालिग दुकान में घुसा था या उसे बाद में दुकान में डाला गया, इस पर पुलिस जांच कर रही है। पांच बाई छह के पान के टप के अंदर एक खटिया भी रखी थी। दुकानदार पेट्राेल बेचता था, इस कारण अंदर आग भी लगी होगी तो नाबालिग को बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला हाेगा।

गले के लॉकेट से हुई पहचान
पानठेले में जले शव के कपड़े आधे जले हुए थे। उसके गले में लॉकेट था। उस लॉकेट से शव की पहचान दिलीप पिता दामजी (17) के रूप में की गई। नाबालिग धुंधरी गांव से चार किमी दूर टेरम गांव का रहने वाला है। सूचना मिलने पर उसकी मां कैलोबाई माैके पर पहुंची और पुत्र के रूप में उसकी पहचान की। जानकारी के अनुसार मृतक दिलीप चार भाइयाें में सबसे छाेटा था। उसने आठवीं तक पढ़ाई की थी, इसके बाद पढ़ाई छाेड़ दी। घर के सभी लाेग खेतीहर मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

रविवार, 23 अगस्त 2020

बैतूल जिला कोरोना अपडेट्स- आज शाम 23 नए पोजेटिव, मुलताई के 8 लोग शामिल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई बैतूल

जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। आज रविवार को शाम होते-होते 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। जिसमें मुलताई के 8 लोग शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त पॉजिटिव संख्या में भैंसदेही, प्रभातपट्टन, आठनेर, चिचोली, मुलताई, आमला, शाहपुर, घोड़ाडोंगरी के मरीज शामिल है। उक्त मरीजों में मुलताई के 8 मरीज जो क्रमशः 
पुलिस लाइन मूलताई 30 वर्षीय पुरुष 
विवेकानंद वार्ड मुलताई 38 वर्षीय पुरुष 
पुलिस लाइन मुलताई 26 वर्षीय पुरुष 
ताप्ती वार्ड मुलताई 11 वर्षीय बालक 15 वर्षीय बालक 42 वर्षीय महिला 
सिविल लाइन मुलताई 21 वर्षीय पुरुष 
ताप्ती वार्ड मुलताई 43 वर्षीय महिला शामिल है 
वहीं जिले के 
भैंसदेही के खोमई का  40 वर्षीय पुरुष  
वही   प्रभात पट्टन अंतर्गत 
अमरावती घाट की 26 वर्षीय महिला तथा  
मासौद की 39 वर्षीय महिला शामिल है।
 आठनेर की यदि बात की जाए तो
 आठनेर के वार्ड नंबर 6 महात्मा गांधी वार्ड के 29 वर्षीय पुरुष, 36 वर्षीय पुरुष शामिल है वही 
निर्गुण ब्लॉक आठनेर के 22 वर्षीय पुरुष 
सुभाष वार्ड आठनेर के 27 वर्षीय पुरुष 
एसबीआई चिचोली क्षेत्र के 30 वर्षीय पुरुष शामिल है । यदि बैतूल के आमला ब्लॉक की बात की जाए तो वार्ड नंबर 8 आमला के 9 वर्षीय बालक 14 वर्षीय युवती 37 वर्षीय महिला शामिल है।
 वही पतौवापुरा  की 30 वर्षीय महिला 
एबीटाइप सारणी के 61 वर्षीय पुरुष  
 गोलाई खुर्द हीरापुर के 26 वर्षीय पुरुष 
महात्मा फुले वार्ड शोभापुर कॉलोनी 21 वर्षीय पुरुष शामिल है।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

शनिवार, 22 अगस्त 2020

*महिला अधिकारी पर अभद्र टिप्पणी करने पर मुलताई के पत्रकार पर मामला दर्ज*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई

मुलताई में महिला अधिकारी पर एक पत्रकार ने अभद्र टिप्पणी की जिसके बाद महिला अधिकारी द्वारा पत्रकार पर मुलताई थाने में FIR कर, मामला दर्ज किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार मुलताई के अधिकारी और पत्रकारों के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर नगर के एक पत्रकार द्वारा महिला अधिकारी को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई, जिसके बाद महिला अधिकारी द्वारा उक्त मामले को लेकर  थाने में FIR दर्ज करवाई गई। पुलिस द्वारा पत्रकार को थाने लाया गया जिसके बाद जमानती धारा होने के चलते थाने से ही जमानत करवाई गई।
 ग्रामीण मीडिया से बातचीत के दौरान महिला अधिकारी द्वारा बताया गया कि यह अशोभनीय और निंदनीय कृत्य है, जिसके बाद उनके द्वारा मामला दर्ज करवाया गया।
मुलताई थाना प्रभारी से प्राप्त जानकारी अनुसार मामले को दर्ज किया गया है। उक्त पत्रकार के किलाफ 354 (क) (1)(4), 509 IPC, 67 - आई एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*मुलताई/ मेडिकल संचालक फाँसी के फंदे पर झूलता मिला-सुसाइड नोट भी मिला*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । -मुलताई

मुलताई।के ताप्ती वार्ड स्टेशन रोड़ पर स्थित जय श्री राम मेडिकल स्टोर का संचालक युवक शुभम कोडले ने अपने ही मेडिकल स्टोर के पीछे वाले कमरे में छत में रस्सी डालकर फाँसी लगा ली। बताया जा रहा है कि मेडिकल संचालक युवक शुभम कोडले  बैतूल बाजार का रहने वाला है जो मुलताई में सेंट्रल बैंक के पास मेडिकल स्टोर का संचालन करता था। युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
 युवक ने किन कारणों से और किस परिस्थिति में फांसी लगाई है अभी कुछ भी सामने नही आया है। पुलिस को खबर लगते ही पूरा पुलिस बल मौके पर पहुँच चुका था।

वीडियो

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

दलित महिला व दो बेटियों के साथ पार्षद द्वारा मारपीट का वीडियो वायरल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

बैतूल| सारनी क्षेत्र के शोभापुर में पार्षद पर दलित महिला तथा दो बेटियों के साथ मारपीट का आरोप लगा है। शुक्रवार को पीड़ित महिला ने अाजाक थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। मामला पार्षद के घर पर कुत्ताें से पाॅटी करवाने के आराेप काे लेकर महिला और बेटियाें के साथ मारपीट करने करने का है। महिला द्वारा पार्षद द्वारा पिटाई करने की शिकायत 16 अगस्त को पाथाखेड़ा चौकी में की थी। कार्रवाई नहीं होने पर शुक्रवार को अजाक थाने में शिकायत की है। इस मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है। इस घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट किया है।
शोभापुर में मजदूरी का काम करने वाली पीड़ित महिला आशा बेले ने शिकायत में बताया कि वह अपनी दो पुत्रियों के साथ रहती है। 16 अगस्त की शाम पार्षद जोगेंद्र सूर्यवंशी मेरे घर पर आया और मुझे गालियां देने लगा। जोगेंद्र सूर्यवंशी ने कहा तुम लोग मेरे घर पर कुत्ते से जानबूझकर लेट्रिन करवाते हो। इसी बात को लेकर जोगेंद्र और उसके भाई प्रवीण ने मुझे और मेरी पुत्रियों के साथ हाथ अाैर मुक्कों से मारपीट की। महिला ने आरोप था कि घटना की शिकायत पाथाखेड़ा चौकी में की गई थी लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
प्रकरण दर्ज कर लिया है
 इस प्रकरण के संबंध में शिकायत आई थी। कॉलोनी में कुत्ता घुमाने की बात पर विवाद हुआ था जिसका वीडियो वायरल हुआ था। महिला की तरफ से केस दर्ज कर लिया है। 
सिमाला प्रसाद, एसपी बैतूल


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*बैतूल जिले में सबसे बड़ा कोरोना का ब्लास्ट, एक साथ 34 मरीज बढ़े, 3 की मौत*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल



  • कुल पॉजिटिव : 460
  • 21 अगस्त रात 12 बजे तक
  • ठीक हो गए 323
  • कुल मौत 10
  • नए पॉजिटिव 24
  • एक्टिव केस 130
  • कुल सैंपल 9977
  • निगेटिव 8717
  • रिपोर्ट पेंडिंग 497
  • रिजेक्ट सैंपल 289

महामारी बन चुकी कोरोना बीमारी ने 4 माह के दौरान जिले में अब तक सबसे बड़ा ब्लॉस्ट किया है। पिछले 24 घंटे के दौरान रिकार्ड 34 पॉजिटिव मरीज मिले है। चौंकाने वाली बात सामने यह है कि बैतूल शहर में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। एक युवक, एक पुरुष व एक महिला की मौत होने के बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 10 पर पहुंच गया है। उधर चिचोली में भारतीय स्टेट बैंक की मैनेजर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है। एहतियात के लिए आगामी आदेश तक पूरा बैंक सील कर बंद कर दिया गया है। शुक्रवार को जिले  के लिए अब तक की  सबसे बुरी खबर  आई।  दरअसल  भोपाल से सेम्पलों  की पहुंची संख्या पर  नजर दौड़ाई तो कुल  34 पॉजिटिव मरीज मरीज सामने आए है। इन 34 मरीजों में 15  अकेले बैतूल शहर  के, इसके अलावा  आठनेर, पाथाखेड़ा,  मुलताई, प्रभातपट्टन  कई लोगों की रिपोर्ट पोजेटिव आयी है।

34 नए पॉजिटिव( मासोद चौकी के केस व मुलताई के दो न्यायाधीश शामिल)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार धाकड़ ने बताया कि
34 नये पॉजीटिव की जानकारी इस प्रकार है।

  1. वार्ड नं.2 ताप्ती वार्ड आठनेर निवासी 32 वर्षीय पुरूष, (पॉजिटिव का प्राथमिक सम्पर्क), 
  2. शांति नगर आठनेर निवासी 55 वर्षीय पुरूष, 
  3. मासोद प्रटट्न निवासी 28 वर्षीय युवक, 
  4. 37 वर्षीय पुरूष, 
  5. 28 वर्षीय युवक, 
  6. 50 वर्षीय पुरूष, 
  7. 37 वर्षीय पुरूष, 
  8. 26 वर्षीय युवती, 
  9. 48 वर्षीय पुरूष, 
  10. 43 वर्षीय पुरूष, 
  11. 50 वर्षीय पुरूष, 
  12. 30 वर्षीय पुरूष (पॉजिटिव के प्राथमिक सम्पर्क), 
  13. कोण्डर चिचोली निवासी 20 वर्षीय युवक (पूना से लौटा), 
  14. एस.बी.आई. चिचोली निवासी 47 वर्षीय पुरूष,(इंदौर से लौटा) 
  15. ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी ,49 वर्षीय पुरूष एवं 
  16. 54 वर्षीय पुरूष (पॉजिटिव के  प्राथमिक सम्पर्क), 
  17. आर्य वार्ड टिकारी बैतूल निवासी 70 वर्षीय पुरूष, 
  18. 45 वर्षीय पुरुष , 
  19. 36 वर्षीय महिला, 
  20. 62 वर्षीय महिला, 
  21. 35 वर्षीय महिला, 
  22. 60 वर्षीय महिला, 
  23. 26 वर्षीय युवती, 
  24. 34 वर्षीय पुरूष (पॉजिटिव के  प्राथमिक सम्पर्क), 
  25. गांधी नगर पाथाखेड़ा सारणी घोड़ाडोंगरी निवासी 57 वर्षीय महिला (पॉजिटिव की प्राथमिक सम्पर्क), 
  26. सदर बैतूल निवासी 58 वर्षीय पुरूष ,
  27. तिलक वार्ड बैतूल निवासी 35 वर्षीय महिला एवं 
  28. 48 वर्षीय पुरूष (पॉजिटिव के  प्राथमिक सम्पर्क), 
  29. अर्जुन नगर बैतूल निवासी 26 वर्षीय युवक, 
  30. 23 वर्षीय युवती एवं 
  31. 49 वर्षीय  पुरूष ( तीनों नागपुर से लौटे), 
  32. रहमानिया चौक आजाद वार्ड टिकारी बैतूल निवासी 55 वर्षीय महिला (पॉजिटिव की प्राथमिक सम्पर्क)
  33. मुलताई के सुभाष वार्ड में 58 वर्षीय महिला
  34. मुलताई के पिपरिया निवासी 20 वर्षीय महिला



 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

गुरुवार, 20 अगस्त 2020

*मुलताई में अब फूटा कोरोना का बम मुलताई सहित क्षेत्र में फूटा कोरोना बम, 2 न्यायधीश सहित मासोद चौकी के के 10 पुलिस कर्मी कोरोना पाजेटिव*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई

नगर सहित क्षेत्र में आज शाम होते होते मानो कोरोना बम ही फुट गया। मुलताई में जहां 2 न्यायधीशों की रिपोर्ट कोरोना पाजेटिव आई है वहीं मासोद चौकी के 8 पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट पाजेटिव आने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मुलताई बीएमओ डॉ पल्लव एवम पट्टन बीएमओ डॉ जितेंद्र अत्रे द्वारा इसकी पुष्टि की गई है। बताया जा रहा है कि, मुलताई में पूर्व में कोरोना पाजेटिव निकले न्यायधीश के संपर्क में आने से दोनों न्यायधीशों के सेम्पल लिए गए थे, जिसकी गुरुवार रिपोर्ट पाजेटिव आई है। वहीं पूर्व में उत्तर प्रदेश से आए युवक के सम्पर्क में आने से मासोद चौकी का पूरा स्टाफ का सेम्पल लिया गया था, जिसकी आज सभी की रिपोर्ट पाजेटिव आई है।

विस्तृत खबर
गुरूवार को बैतूल से भोपाल ले जाते समय  कोरोना मरीज की मौत से हड़कंप मच गया।जिले में यह कोरोना से 7 वी मौत हुई है। मुलताई में दो एडीजे और बैतूल में एक कांग्रेस नेता कोरोना पॉजीटिव पाए गए। 
गुरूवार को कुल 13 नए कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले है। जिले में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों ने सभी को चिंता में डाल कर रखा है। कोरोना की जद में क्या आम और क्या खास सभी आने लगे। मुलताई न्यायालय के दो एडीजे की गुरूवार को रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। इसकी पुष्टी मुलताई एसडीएम हरसिमरन प्रीत कौर ने की है। बैतूल में  एक कांग्रेस नेता की फिर कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसके पहले भी कांग्रेसी नेता कोरोना की चपेट में आ चुके है। आजाद वार्ड निवासी 55 वर्षीय महिला संदिग्ध कोरोना के चलते उसे जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती किया था। महिला की हालत गंभीर होने पर उसे 108 एम्बुलेंस से उसे भोपाल ले जाया जा रहा था। रास्तें में महिला की मौत हो गई। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ.अशोक बारंगा ने बताया कि महिला की जिला अस्पताल की ट्रू-नेट मशीन से  कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।, महिला को सांस लेने में तकलीफ होने और हालत गंभीर होने पर उसे भोपाल रेफर किया था रास्तें में महिला की मौत हो गई। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रदीप कुमार धाकड़ के मुताबिक गुरूवार को बालाजी विहार सोनाहिल कालोनी चक्कर रोड सेहरा निवासी 29 वर्षीय युवक, 24 वर्षीय युवती, दो वर्षीय बालक और 21 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव आए है। यह चारों एक ही परिवार के सदस्य है। इसके पहले इसी परिवार से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसके संपर्क में आने से संक्रमित हुए है। आठनेर के श्रीराम वार्ड क्रमांक 13 में 16 वर्षीय युवक और बगदरी पंचायत हथनाझिरी विकासखंड सेहरा निवासी 20 वर्षीय युवती  और पतौवापुरा शाहपुर निवासी 25 वर्षीय युवक, संत गुरूनानक वार्ड पाथाखेड़ा वार्ड घोड़ाडोंगरी निवासी 61 वर्षीय पुरूष और भगत सिंह वार्ड पाथाखेड़ा 34 वर्षीय पुरूष कोरोना पॉजिटिव आए है। यह युवक कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आया है। नोडल अधिकारी डॉ सौरभ राठौर ने बताया कि गुरूवार को कुल 181 सेम्पलों की रिपोर्ट आई है जिसमें से 13 पॉजिटिव मिले है। अब जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 429 पर पहुंच गई है। जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 109 है। गुरूवार को 14 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके है। वहीं 375 सेम्पलों की रिपोर्ट आना बाकी है। मुलताई में 8 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिलने की जानकारी मिली है।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*कोरोना:बैतूल की महिला डॉक्टर सहित 16 नए पॉजिटिव, अब तक 416 हो गए केस*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला 

बैतूल जिले में बुधवार को 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बैतूल शहर में महिला डॉक्टर सहित तीन, आमला में 9 साल के बालक सहित 3, प्रभातपटटन में 3, आठनेर में 4, बगडोना में 1,विष्णुपुर में 1 तथा शाकादेही में 1 युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव केस 416 हो गए हैं। बुधवार को 9 लोगों ने कोरोना को मात दी। अब तक 297 लोग ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केसों की संख्या अब 113 बची है।सीएमएचओ डॉ. प्रदीप धाकड़ ने बताया मंगलवार रात 9 बजे से बुधवार शाम 6 बजे तक जिले में 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बैतूल शहर में आजाद वार्ड में महिला आयुष डॉक्टर, कोठीबाजार में 36 साल का पुरुष, 55 साल की महिला, प्रभातपटन के मंगोनाखुर्द में 45 साल की महिला, 20 साल की युवती तथा राखीढाना में पूना से लौटा 24 साल का युवक पॉजिटिव आया। आमला में 9 साल का बालक, 18 साल की युवती तथा वार्ड नंबर तीन में 27 साल की युवती, बगडोना में 36 साल का युवक, विष्णुपुर में 39 साल की महिला, शाकादेही में 24 साल का युवक तथा आठनेर के श्रीराम वार्ड में 40 साल की महिला, 16 साल की युवती, 14 साल का बालक, वार्ड नंबर 12 में 38 साल के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*हैरत में पड़े लोग:शोभापुर के डब्ल्यूसीएल आवास में स्थित कुएं में उबल रहा पानी*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । सारणी 

वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड पाथाखेड़ा की शोभापुर कालोनी के एक आवास में स्थित कुए का पानी दो दिनों से अपने आप उबल रहा है। इसकी सूचना तवा टू खदान में कार्यरत ओमकार सिंह द्वारा डब्ल्यूसीएल रेस्क्यू, सुरक्षा और सिविल विभाग को दी गई। बुधवार को मौके पर वेकोलि रेस्क्यू टीम ने निरीक्षण कर पानी के सैम्पल लिए। साथ ही परिवार के सदस्यों को जरूरी निर्देश दिए। गौरतलब की पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।
कुए से गैस व वातावरण में जहरीली गैस पहले लोगों द्वारा यहां महसूस की है। बीते दिनों वार्ड 22 सुभाष नगर की नर्सरी में जहरीली गैस निकलकर वातावरण में फैलने की सूचना पर वेकोलि रेस्क्यू टीम ने निरीक्षण किया था। हालांकि इसका आमजनता पर कोई प्रभाव फिलहाल नहीं पड़ा। लेकिन अक्सर आंखों में जलन और बदबूदार गैस कोल नगरी में महसूस की जाती है।
रेस्क्यू अधिकारी एसके जगताप ने बताया मौके का निरीक्षण कर स्पॉट डिटेक्टर से जांच की है। डरने की जरूरत नहीं है। बरसात में अमूमन कुए का पानी गर्म रहता है। कुएं को ढंकने की आवश्यकता नहीं है। बंद कुए में गैस बनती है।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*वायुसेना की सड़क:1.25 लाख रु. की लागत से बनेगी वायुसेना की सड़क*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । आमला 

नगर की प्रमुख सड़कें तीन विभाग वायुसेना, रेलवे और लोक निर्माण विभाग में बंटी हुई है। लोक निर्माण विभाग ने तो अपनी मुख्य सड़क का निर्माण केन्द्रीय निधि से कर दिया है। बस स्टैण्ड से चन्द्रभागा नदी की पुलिया तक शहर के अन्दर से गुजरने वाली लोक निर्माण विभाग की सड़क का निर्माण हो चुका है। वायुसेना ने एनएच 47 पंखा जोड़ से वायुसेना गेट तक सड़क का निर्माण कुछ समय पहले ही किया है, लेकिन शहर के अन्दर से गुजरने वाली वायुसेना और रेलवे विभाग की सड़कों की हालत अब भी खराब है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, बारिश में सड़क पर से चलना मुश्किल हो जाता है। दोपहिया वाहन तो क्या लोग पैदल भी सड़क पर नहीं चल पा रहे हैं। बीते दिनों नगर पालिका द्वारा सड़क पर मुरूम बिछाई गई थी। बारिश में वह भी बह गई और स्थिति और भी बिगड़ गई।
बोड़खी को आमला से जोड़ने वाली प्रमुख सड़क के निर्माण की मांग नागरिकों द्वारा लम्बे समय से की जा रही थी। वायुसेना का एमईएस विभाग लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए लम्बे समय से प्रयासरत था। सड़क निर्माण के लिए निविदा जारी की गई। जानकारी के अनुसार टेंडर खुल चुके हैं और जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य चालू होने की संभावना है। नागरिक महेश प्रजापति, निलेश मालवीय आदि ने रेल प्रशासन से मांग की है कि वह भी सड़क का निर्माण
करवाएं। जिससे आमला की सभी सड़कें अच्छी हो जाएं।
शेपर्स कन्ट्रक्शंस बनाएगी सड़क : वायुसेना के एमईएस विभाग ने शेपर्स कन्स्ट्रक्शंस को 1 करोड़ 24 लाख 97 हजार 292 रुपए में टेंडर दिया है।
रेलवे भी सुधारे अपनी सड़क : युकां अध्यक्ष अजय सोलंकी ने कहा रेलवे अपनी सड़कों को सुधारे।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*देरी:हाईवे किनारे औद्योगिक क्षेत्र के लिए बनेगा सर्विस रोड, केवि की समस्या भी होगी दूर*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 

नेशनल हाईवे के किनारे ग्राम मोही की सीमा में औद्योगिक क्षेत्र और केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटित हुई है। वर्तमान में औद्योगिक क्षेत्र के विकास का कार्य जारी है। औद्योगिक क्षेत्र के लिए आवंटित जमीन से सटकर केंद्रीय विद्यालय की जमीन भी है। औद्योगिक क्षेत्र और केंद्रीय विद्यालय भवन तक पहुंचने के लिए हाईवे से सर्विस रोड का निर्माण होना जरूरी है। केंद्रीय विद्यालय के पास सर्विस रोड बनाने के लिए कोई फंड नहीं है। केंद्रीय विद्यालय शुरू होने के दौरान सर्विस रोड, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं को दूर करने की बात राज्य सरकार द्वारा की गई थी। इस स्थिति में राज्य सरकार को सर्विस रोड और पानी की व्यवस्था करके देना है।
अभी तक सर्विस रोड और पानी की व्यवस्था को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। जिससे केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। वहीं दूसरी ओर औद्योगिक क्षेत्र तक पहुंचने के लिए भी सर्विस रोड की आवश्यकता है। जिला उद्योग केंद्र ने पहले औद्योगिक क्षेत्र तक सर्विस रोड बनाने का निर्णय लिया था। औद्योगिक क्षेत्र और केंद्रीय विद्यालय के लिए सर्विस रोड की आवश्यकता होने की स्थिति में अधिकारियों ने सर्वे किया है।
सर्वे करने एसडीएम, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ, नेशनल प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन और केवि की टीम पहुंची। टीम ने औद्योगिक क्षेत्र और केंद्रीय विद्यालय के लिए आवंटित जमीन के सामने से सर्विस रोड बनाने का निर्णय लिया है। ऐसे में औद्योगिक क्षेत्र के लिए बनने वाले सर्विस रोड का फायदा केंद्रीय विद्यालय को मिलेगा।सर्विस रोड बनने के बाद केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण का कार्य भी शुरू हो जाएगा।
पेयजल की समस्या दूर होने पर शुरू होगा निर्माण
केंद्रीय विद्यालय भवन का निर्माण शुरू होने के लिए सर्विस रोड और आवंटित जमीन पर पेयजल की व्यवस्था पहले की जाना है। इसके बाद ही केंद्रीय विद्यालय भवन का निर्माण कार्य शुरू हो पाएगा। केंद्रीय विद्यालय संगठन के अधिकारियों ने उक्त दोनों कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। सर्विस रोड और पानी की समस्या का समाधान होने के बाद केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।
समस्या से सांसद को कराया अवगत
केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण के लिए टेंडर सहित अन्य प्रक्रिया पूरी हो गई है। हाईवे से प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय की जमीन तक पहुंचने के लिए सर्विस रोड बनना है। सर्विस रोड का निर्माण नहीं होने से केंद्रीय विद्यालय भवन का निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा है। केंद्रीय विद्यालय संगठन के एई अनिल कुमार अग्रवाल ने केवि प्राचार्य को पत्र लिखकर जिला प्रशासन से मिलकर प्रस्तावित केवि की जमीन तक पक्का मार्ग और पीने के पानी की व्यवस्था करने को कहा है। केंद्रीय विद्यालय संगठन के एई का पत्र मिलने के बाद एसडीएम ने सांसद को सर्विस रोड निर्माण के लिए राशि स्वीकृत करने का निवेदन किया था। इसके बाद अब अधिकारियों ने पहुंचकर सर्वे किया है।
केवि के लिए जरूरी है सर्विस रोड
आवंटित हुई है। ऐसे में केंद्रीय विद्यालय भवन बनने के बाद यहां तक पहुंचने के लिए सर्विस रोड जरूरी है। केंद्रीय विद्यालय भवन बनने और सर्विस रोड नहीं होने से हाईवे के बीच से विद्यालय तक पहुंचना पड़ेगा। जिससे हमेशा दुर्घटना का डर बना रहेगा। केंद्रीय विद्यालय मुलताई की प्राचार्य मालती मोहोड़ ने बताया केवि के लिए प्रस्तावित भवन के लिए चिन्हित जमीन तक पहुंच मार्ग निर्माण की जिम्मेदारी केंद्रीय विद्यालय संगठन और राज्य शासन के मध्य अनुबंध के अनुसार राज्य शासन की है। सर्विस रोड और पेयजल आपूर्ति का कार्य अपूर्ण होने से भवन निर्माण की प्रक्रिया नहीं हो पा रही है।
700 मीटर बनाया जाएगा सर्विस रोड
पीडब्ल्यू एसडीओ एमके जैन ने बताया औद्योगिक क्षेत्र और इससे सटकर केवि के लिए आवंटित जमीन के सामने से सर्विस रोड का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए जगह का निरीक्षण कर नपाई की है। 700 मीटर लंबा सर्विस रोड बनाने के लिए एस्टीमेट बनाया जा रहा है। एस्टीमेट बनाकर जिला उद्योग केंद्र को दिया जाएगा। इसके बाद सर्विस रोड का निर्माण शुरू होगा।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*अपराध:कर पर खुलेआम खेला जुआ, पुलिस को देखकर भागे*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई 

क्षेत्र में बुधवार को कर त्योहार पर लोगों ने परंपरा के नाम पर खुलेआम जुआ खेला। लोगों ने ताश और झंड़ी मुंडी खेलकर किस्मत आजमाई। जुआ खेलने पर बच्चे और महिलाएं भी पीछे नहीं रहे। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह जुआ खेला गया। जुआ खेलने के लिए बच्चों को रुपए भी दिए गए। सुबह से ही जुआ का खेल शुरू हो गया था। नगर के विभिन्न वार्डों में बच्चों और महिलाएं झंड़ी मुंडी (चौसर के समान खेल) खेलने में व्यस्त रहे। सड़कों के किनारे, खेतों और सुनसान जगहों पर लोगों ने बैठकर जुआ खेला नेहरू वार्ड, सुभाष वार्ड, राजीव गांधी वार्ड, गुरूसाहब वार्ड सहित अन्य वार्डों की गलियों में जुआ हुआ।
पुलिस के वाहन की आवाज सुनते ही जुआरी भाग जाते थे। इसके बाद दोबारा जुआ खेलने पहुंच जाते थे। कर पर जुआ खेलने की परंपरा के पीछे बुजुर्गों ने अलग-अलग तर्क दिए। बुजुर्ग श्यामराव पवार ने बताया पहले पोला और कर पर जमकर बारिश होती थी। जिससे खेतों में काम बंद रहते थे। लोग एक-दूसरे के घर जाकर मनोरंजन के लिए चौसर खेलते थे। अब चौसर ने ताश के पत्तों का रूप ले लिया है। ग्रामीण क्षेत्र में भी जुआ खेला गया। हालांकि पुलिस जुआरियों की धरपकड़ करते रही। टीआई संतोष पंद्रे ने बताया नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में लगातार जुआरियों की धरपकड़ की जा रही है। जुआरियों की धरपकड़ के लिए पिछले एक सप्ताह से अभियान भी चल रहा है।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*संकल्प:शराब की भट्टी नष्ट कर गोबर से लीपकर बनाया देव स्थान, शुद्धिकरण कर दिलाया शराब नहीं बनाने का संकल्प*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 
  • महिला पुलिस का अभियान, कच्ची शराब बनाने वालों को समझाइश देकर करेंगे शराब नहीं बनाने के लिए प्रेरित


जिले में कच्ची शराब बनाने का काम बड़े पैमाने पर होता है। आदिवासी समाज की महिलाएं भी शराब बनाने का काम करती हैं। इन महिलाओं तथा अन्य लोगों को शराब ना बनाने के लिए जागरूक करने के लिए महिला सेल ने अनूठा अभियान चलाया है। महिला पुलिस ने पहले शराब बनाने की भट्टी को नष्ट कर उसे गोबर से लीपकर उस स्थान को शुद्ध कर एक पत्थर को इष्ट देव के रूप में विराजमान कर महिला को शराब ना बनाने का संकल्प दिलाया।
महिला सेल, संगवारी से जुड़ी महिला आरक्षक तथा नगर सुरक्षा समिति की महिला सदस्यों द्वारा लोगों को शराब ना बनाने के लिए प्रेरित करने के लिए अभियान चलाया है। जिस स्थान पर शराब की भट्टी रखी जाती हैं। उस स्थान को शुद्धिकरण कर महिलाओं को शराब नहीं बनाने का संकल्प दिलाया। बुधवार को गोठाना में महिला पुलिसकर्मी आदिवासी घरों में शराब बनाने के अड्डे पर पहुंचीं। यहां पर शराब की भट्टी को हटाकर महुआ लाहन नष्ट किया।
महिला पुलिसकर्मी ने जिस भट्टी में शराब बन रही थी, उसके नष्ट करने के बाद आरक्षक बसंती और नगर सुरक्षा समिति की महिलाओं ने गोबर से उस स्थान की पुताई की। इसके बाद उस स्थान को शुद्ध किया। इसमें महिला सेल की लक्ष्मी, संगवारी गंज से सुनीता, संगवारी कोतवाली से बसंती शेषकर, निर्भया से सरिता व चंद्रकांता तथा नगर सुरक्षा समिति की सक्रिय महिला लता पाटिल, चंपा यादव,गजरा बाई शामिल थी।
लगातार चलाया जाएगा अभियान : डीएसपी संतोष पटेल ने बताया शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार चलेगा। शहर के आसपास के इलाके में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब का कारोबार होता है। सामाजिक बुराइयों से लोगों को दूर करने के लिए महिला सेल का यह अभियान बड़े पैमाने पर चलाया जाएगा।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मंगलवार, 18 अगस्त 2020

*बैतूल जिला- कोरोना के 72 घंटे में बढ़े आधा सैंकड़ा मरीज, विधायक की पत्नी शामिल*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल

बीते तीन दिनों से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। सोमवार को 15 कोरोना पॉजिटिव सामने आए। बैतूल विधायक की पत्नी और जिला कांग्रेस अध्यक्ष की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। विधायक और जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर खुद इसकी जानकारी दी। कोठी बाजार के एक क्लीनिक के संचालक डॉक्टर की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रविवार को जिले में 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या 385 हो गई है। वहीं 285 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए। एक्टिव केसों की संख्या 100 हो गई है। 

बारिश के साथ बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या
जिले में तेज होती बारिश के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ़ रही है। शनिवार को 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। रविवार को 15 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं सोमवार को भी 15 लोग कोरोना संक्रमित मिले। इस तरह रोजाना 10 से 15 कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं।

विधायक निवास को बनाया कंटेनमेंट एरिया, घर पर ही किया क्वारंटाइन
तहसीलदार ओमप्रकाश चोरमा ने बताया कि बैतूल विधायक की पत्नी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके निवास के आसपास कंटेनमेंट एरिया बनाया है। 60 साल से कम आयु के लोगों को घर पर ही होम क्वारंटाइन करवाकर उपचार करने का नया नियम आ गया है। वहीं जिला कांग्रेस अध्यक्ष को भी होम क्वारंटाइन किया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष के भाई रिंकू शर्मा ने बताया उन्हें दो दिन से बुखार आ रहा था। सोमवार को टेस्ट के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष व बैतूल विधायक ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
जिला कांग्रेस अध्यक्ष भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया के जरिए दी। इधर बैतूल विधायक ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी पत्नी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी और खुद 14 दिन क्वारंटाइन रहने की जानकारी दी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष के परिजनों ने फोन पर चर्चा में बताया कि उन्हें दो दिन पहले से बुखार आ रहा था। सैंपल की जांच करवाई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

15 नए पोजेटिव 
सीएमएचओ डॉ. प्रदीप कुमार धाकड़ ने बताया कि सावंगा मुलताई निवासी 40 वर्षीय पुरुष, उप जेल मुलताई का 26 वर्षीय युवक, सीताडोंगरी चिचोली निवासी 22 वर्षीय युवक, युक्क, वार्ड नं. 13 श्रीराम वार्ड आठनेर निवासी 38 वर्षीय पुरुष, चन्द्रशेखर आजाद वार्ड पाथाखेड़ा, घोड़ाडोंगरी निवासी, 30 वर्षीय महिला, ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 28 वर्षीय युवक, गोधना छींदढाना चिचोली निवासी 19 वर्षीय युक्क, खामला भैंसदेही 28 वर्षीय युक्क एवं 25 वर्षीय युवती, सीमेंट रोड कोठी बाजार बैतूल निवासी 60 वर्षीय पुरुष, भग्गूढाना बैतूल निवासी 62 वर्षीय पुरुष, विनोवा नगर भग्गूढाना बैतूल निवासी 23 वर्षीय युवक, भगत सिंह वार्ड बैतूल निवासी 35 वर्षीय पुरुष, सलैया बगडोना घोड़ाडोंगरी निवासी 40 वर्षीय महिला, सतपुड़ा नगर पाथाखेड़ा घोड़ाडोंगरी निवासी 57 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव पाए गए हैं।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें