Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

*बैतूल जिला, 4 CMO को 4 अन्य जगह के अतिरिक्त प्रभार मिले, मुलताई में शिवांगी महाजन संभालेंगी CMO का पद*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल जिला

कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास नर्मदा पुरम संभाग होशंगाबाद से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल जिले में चार अलग-अलग नगर पालिकाओं एवं परिषद में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पदों पर अन्य चार जगह पदस्थ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
जिसमें सर्वप्रथम श्री अक्षत बुंदेला, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद बैतूल को अपने कार्य के साथ-साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद शाहपुर का प्रभार, शासन के आगामी आदेश तक सौंपा गया है।
इसी तरह श्री सीके मेश्राम मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद सारणी को अपने कार्य के साथ-साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद घोड़ाडोंगरी का प्रभार शासन ने आगामी आदेश तक सौंपा है।
इसी कड़ी में श्रीमती शिवांगी महाजन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद बैतूल बाजार को अपने कार्य के साथ-साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद मुलताई का प्रभार शासन के आगामी आदेश तक सौंपा गया है।
 इसी कड़ी में श्री बंसी लाल पंवार मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद आमला को अपने कार्य के साथ-साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद भैंसदही का प्रभार शासन ने आगामी आदेश तक सौंपा है। 
मुलताई में आज श्रीमती शिवांगी महाजन ने अपना अतिरिक्त प्रभार संभालते हुए कार्यालय के समस्त कर्मचारियों के साथ वार्तालाप किया एवं मुलताई की स्थिति को जानने की कोशिश की।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

*बैतूल जिला/पुलिया पर ट्राले से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

एनएच-69 पर पाढर पर रविवार शाम ,एक ट्राले से बाइक टकराने से दो युवकों की मौत हो गई पुलिस ने ट्राला जब्त कर लिया। दुर्घटनाग्रस्त बाइक का नंबर दीपक कुमार सिंह पिता जालम सिंह निवासी आदिनाथ नगर, इंदौर के नाम से दर्ज है।

भोपाल से बोरगांव छिंदवाड़ा जा रहे ट्राला क्रमांक आरजे-19 जीएफ-0871 के ड्राइवर ने पाढर के पास बैतूल की ओर से आ रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी। दोनों मृतक रायसेन जिले के ग्राम खपरिया निवासी सौरभ चौहान एवं सुमित चौहान है। परिजनों ने बताया कि दोनों घर से भोपाल जाने को कहकर निकले थे। बैतूल कैसे पहुंचे यह जानकारी नहीं है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम किया है। 
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बैतूल/ IT की रेड, निलय डागा के शोलापुर स्तिथ मकान से 7.50 करोड़ कैश मिला, बेग लेकर भाग रहा था कर्मचारी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल
  • अब तक लगभग 8 करोड़ रुपये जब्त, आज होसकते हैं बड़े खुलासे
  • खुलेंगे 5 नए लॉकर, ज्वेलरी-नगदी मिलने का अनुमान लगाया जा रहा।


पिछले दिनों बैतूल के विधायक निलय डागा के घर आयकर विभाग की टीम पहुंची थी।जिसके बाद उनके अन्य प्रतिष्ठानों व घरों में IT की रेड की जा रही है।प्राप्त जानकारी अनुसार निलय डागा का एक घर महाराष्ट्र के सोलापुर में मौजूद है जहां से 8 करोड कैश की रूप में मीले हैं।
शनिवार 20 फरवरी को टीम की जांच शुरू थी इसी दौरान एक कर्मचारी हाथ मे बैग लेकर जाता दिखा।यह बैग नोट से भरा था जिसके बाद कार्यवाही में एक बैग ऐसा ही और मिला।
नोट को मशीनों से गिना गया, यह राशि करीब 7.50 करोड़ रु निकली। इस नोट का स्तोत्र नही बताने पर इन्हें जब्त कर लिया गया।
100 करोड़ से अधिक के ट्रांसेक्शन व हवाला मनी
वर्तमान में टीम को डागा कंपनी द्वारा हवाला के माध्यम से देश के कई शहरों के साथ विदेशों में भी पैसा भेजा गया। इसके साथ ही बड़े-बड़े भुगतान भी नगद में कर दिए गए। ये लेन-देन भी 100 करोड़ रुपए से ज्यादा के बताए जा रहे हैं।

 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

*कंगना रणौत का पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे को तीखा जवाब पढ़ें न्यूज़ में , fool(मूर्ख) शब्द प्रयोग कर किया संबोधित*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई



पिछले दिनों बैतूल जिले में कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ की शूटिंग चल रही थी। जिसके दौरान कांग्रेसियों ने कंगना की विचारों का विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया था। हाल ही में सुखदेव पांसे पूर्व कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा कंगना के विरोध में कुछ बयान जारी करने का मामला सामने आया था। जिसके बाद एक न्यूज़ चैनल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कंगना रनौत ने सुखदेव पांसे, पूर्व कैबिनेट मंत्री को जवाब दिया। जिसमें कंगना रनौत ने सुखदेव पांसे के नाम जिक्र नहीं किया, परंतु जिस ट्वीट को रिट्वीट किया गया, उसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री का नाम देखा जा सकता है।
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1362758436794945538?s=19

आईएएनएस के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट दिनांक 19 फरवरी को शाम को किया गया, जिसमें Former minister in the previous #KamalNath govt in Madhya Pradesh, Sukhdev Panse, has made a derogatory remark against #Bollywood actress #KanganaRanaut (@KanganaTeam), calling her a 'Naachney Gaane waali' (which loosely translates into a cheap version of a public entertainer)., लिखकर कंगना की पोस्ट के साथ एक ट्वीट किया गया। जिसके बाद इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कंगना रनौत ने जो लिखा वह इंग्लिश में आपके सामने है।

Whoever this fool is does he know I am no Deepika Katrina or Alia.... I am the only one who refused to do item numbers, refused to do big hero ( Khan /Kumar) films which made entire Bullywoodiya gang men +women against me. I am a Rajput woman I don’t shake ass I break bones.
हिंदी अनुवाद
जो कोई भी मूर्ख है वह क्या जानता है, कि मैं कोई दीपिका कैटरीना या आलिया नहीं हूं .... मैं केवल एक हूं, जिसने आइटम नंबर करने से इनकार कर दिया, बड़े हीरो (खान / कुमार) फिल्में करने से इनकार कर दिया, जिसने पूरे बॉलीवुड के गिरोह के पुरुषों + महिलाओं के खिलाफ कर दिया मुझे। 
मैं एक राजपूत महिला हूं, I don’t shake ass मैं हड्डियों को तोड़ती हूं।
यह लाइन भद्दा अर्थ देती है। इसलिए ट्रांसलेट नही किया जा सकता।

इनका कहना
वही, मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे का इस विषय में कहना है कि कंगना द्वारा किसानों के बारे में गलत राय दी गई थी और उसके विरोध में अपनी भावनाओं को व्यक्त करना गलत नहीं है उन्हें अपने इस कृत्य (किसानों को आतंकवादी कहने के लिए) के लिए किसानों से माफी मांगनी चाहिए।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।                     

होशंगाबाद का नाम होगा नर्मदापुरम

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 
नर्मदा जयंती पर बोले CM:होशंगाबाद का नाम कराएंगे नर्मदापुरम; गंदे नाले से मुक्त कराने की एक और घोषणा भी की
नर्मदा जयंती पर देर शाम होशंगाबाद पहुंचे CM शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम कराया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजेंगे। माफिया के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। रेत के डंपरों पर जुर्माना नहीं, अब राजसात करके नीलाम कराएंगे। इस दौरान एक बार फिर नर्मदा में मिल रहे गंदे नाले को लेकर हर साल की तरह घोषणा कर दी गई। यहां शिवराजसिंह ने कहा कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए जमीन नहीं मिल रही हो, तो अधिग्रहण कर लो।

गौरतलब है कि यहां सेठानी घाट के पास ही गंदा नाला का पानी मिलता रहा है। इसे बंद कराने के लिए हर साल घोषणा होती है। कांग्रेस सरकार में यह वादे तत्कालीन प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा भी करते रहे हैं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को नर्मदा जयंती पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने पहले यहां पूर्जा-अर्चना कर नर्मदा मां की आरती की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मंच से ही कलेक्टर और एसपी से सीधी बात की। सीएम ने होशंगाबाद में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाने की भी बात कही। उन्होंने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि वह एक बार यहां बैलगाड़ी से इलाज कराने आए थे। साथ ही, उन्होंने रामलीला मैदान को विकसित कराने की बात भी कही।

सीएम ने गाया भजन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने नर्मदा जयंती के मौके पर मंच से भजन भी गाया।

अमरमंटक में की पूजा-अर्चना

इससे पहले अमरकंटक पहुंचे CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मां नर्मदा की कृपा से प्रदेश की समृद्धि है। उनका पवित्र जल न सिर्फ हमारी प्यास बुझाता है, बल्कि किसान खेतों की सिंचाई कर समृद्धि बन रहे हैं। मुख्यमंत्री ने नर्मदा के उद‌्गम स्थल पर पूजा-अर्चना के बाद कन्याओं का पूजन किया। उन्होंने पत्नी साधना के साथ शंभू धारा में रुद्राक्ष और साल का पौधा भी रोपा। वह गुरुवार को ही अमरकंटक पहुंच गए थे। नर्मदा जयंती के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होशंगाबाद पहुंच गए हैं।

CM ने कहा- एक साल तक हर रोज रोपेंगे 1 पौधा
इसके पहले गुरुवार की रात CM शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ नर्मदा मंदिर में आरती की। उन्होंने नर्मदा पर केंद्रित पुस्तक का विमोचन भी किया। इसमें अमरकंटक के पर्यटन स्थलों की जानकारी भी है। सीएम ने कहा कि नर्मदा में गंदगी नहीं करने का संकल्प लें। पर्यावरण को बचाने के लिए वे साल भर तक रोज एक पौधा लगाएंगे। आप भी साल में एक पौधा अवश्य लगाएं।इस अवसर पर कहा कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, सांसद शहडोल हिमाद्रि सिंह, कलेक्टर चंद्रमोहन सिंह ठाकुर आदि उपस्थित थे।

टि्वटर पर लिखा- सही अर्थों में कल अमरकंटक के दर्शन किए
सीएम ने शुक्रवार को टि्वटर पर पाेस्ट किया कि वह सही अर्थों में कल अमरकंटक के दर्शन किए हैं। इसके पहले दर्शन करके लौट जाते थे।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे के महिला विरोधी बयान पर महिला मोर्चा ने ज्ञापन सौंपा, कानूनी कार्यवाही की मांग

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । -
कंगना राणावत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी


विधायक सुखदेव पांसे कांग्रेसी संस्कृति का ही अनुसरण कर रहे है - बबला शुक्ला
बैतूल। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे कांग्रेसी संस्कृति का ही पालन कर रहे है। जिस तरह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह,कमलनाथ सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आये दिन महिलाओ का अपमान करते रहे है। श्री शुक्ला पूर्व केबीनेट मंत्री और मुलताई के कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे के राष्ट्रवादी अभिनेत्री कंगना राणावत के विरूद्व दिए गए अभद्र बयान पर टिप्पणी कर रहे थे। श्री शुक्ला ने कहा कि कांग्रेसी नेताओ का महिलाओ के विरूद्व अभद्र बयानबाजी का इतिहास रहा है। श्री शुक्ला ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा कांग्रेसी महिला सांसद मीनाक्षी नटराजन को “टंचमाल“ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा तात्कालीन महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी को “आईटम “ कहने वाले बयानो का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेसी संस्कृति मे महिलाओ का अपमान करना आम बात है। लेकिन देष प्रदेष की जनता महिलाओ का अपमान बर्दाष्त नही करेगी। श्री शुक्ला ने कहा कि कांग्रेसी विधायक सुखेदव पांसे द्वारा अभिनेत्री कंगना राणावत के लिए की गई अभद्र टिप्पणी प्रदेष की महिलाओ का अपमान है। श्री शुक्ला ने कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है।

कांग्रेस विधायक के महिला विरोधी बयान पर महिला मोर्चा ने ज्ञापन सौंपा,
 कानूनी कार्यवाही की मांग
बैतूल। हिन्दी फिल्मो की अभिनेत्री कंगना राणावत के लिए कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रषासन को सौंपते हुए कांग्रेस विधायक के विरूद्व कडी कानूनी कार्यवाही की मांग की है। मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व केबीनेट मंत्री और मुलताई के कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे द्वारा राष्ट्रवादी अभिनेत्री कंगना राणावत के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग घोर निंदनीय और महिला सम्मान को ठेस पहंुंचाने वाला है। ज्ञापन में कहा गया है कि कांग्रेस की संस्कृति और इतिहास महिलाओ के अपमान से भरा पडा है। उसी परिपाटी पर चलते हुए कांग्रेस विधायक ने प्रदेष और जिले की मेहमान एक महिला अभिनेत्री का अपमान किया है। ज्ञापन में महिला मोर्चा ने कहा है कि कांग्रेस विधायक का यह कृत्य महिला विरोधी ही नही वरन एक आपराधिक कृत्य है। महिला मोर्चा ने मांग की है कि महिलाओ को अपमानित करने वाले कांग्रेस विधायक के खिलाफ कडी कानूनी कार्यवाही करते हुए आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालो में पूर्व नपाध्यक्ष पार्वती बारस्कर, पूर्व नपाउपाध्यक्ष रजनी वर्मा, पूर्व महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रष्मि साहू, हेमलता कुंभारे, ममता मालवी, पदमा साहू, साक्षी सतीजा, हेमलता मालवी, सुनीला राठौर, उमा पंवार, शषि राजपुत, सुनीता देषमुख, कविता रघुवंषी, कृष्णा अमरूते, सुनीता उइके, पूनम पाल, विमला राठौर, ममता उबनारे, लक्ष्मी विष्वकर्मा, सुषमा वाघमारे, लता पाटिल, सती यादव, लक्ष्मी यादव, काजल चैरसे, सुग्रा गोरसकर, चंदा यादव सहित मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थी। 
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कांग्रेस MLA डागा के खाते सील:दूसरे दिन भी डागा के 6 ठिकानों पर IT की चल रही सर्चिंग; पांच लॉकर खोले जाएंगे, डागा हाउस की सुरक्षा बढ़ाई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

बैतूल से कांग्रेस विधायक और प्रदेश के बड़े तेल कारोबारी निलय डागा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। IT की रेड दूसरे दिन भी जारी रही। परिवार के बैंक खातों को सीज कर दिया गया है। डागा परिवार के 5 लॉकर भी मिले हैं, जिन्हें आज या कल शनिवार को खोला जा सकता है। विधायक के 6 ठिकानों पर शुक्रवार को IT की टीमें सर्चिंग कर रही हैं। डागा विधायक के मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी कारोबार है। निलय डागा को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का करीबी माना जाता है। अधिकारियों के मुताबिक कार्रवाई तीन दिन चलेगी। इसके बाद ही कुछ जानकारी मिल सकती है। 
बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की सूचना के बाद गुरुवार को भोपाल और सतना रीजन की IT की रेड पड़ी थी। टीमों ने तीन राज्यों के छह शहरों में फैले 20 ठिकानों पर छापा मारा था। सुबह पांच बजे टीमें विधायक के घर, तेल, राइस फैक्टरी और स्कूल पर सर्चिंग शुरू की थी। शुक्रवार सुबह एक बार फिर IT की टीम उनके घर और अन्य 5 ठिकानों पर पहुंची।

घर की सुरक्षा बढ़ाई
दूसरे दिन विधायक के घर पर आयकर की टीम मौजद रही। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डागा हाउस पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके पहले गुरुवार को टीम ने परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल जब्त कर लिए थे।

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

*बैतूल जिले में मौसम ने ली 20 से अधिक ज़िन्दगी, 3 व्यक्ति व अन्य जानवर शामिल*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल जिला


जिले में गुरुवार काे दूसरे दिन भी मावठा बरसा। मुलताई, चिचोली और सातनेर इलाके में लगभग 40 मिनट तक जाेरदार ओले गिरे। मुलताई, ग्राम मासोद, जामगांव, डोंगरपुर, वायगांव, सिरडी, साईंखेड़ा खुर्द सहित अन्य गांवों में दोपहर में तेज बारिश के साथ ओले गिरने से सड़क, मैदान और खेताें में सफेद चादर बिछ गई। सातनेर में दोपहर में 20 मिनट तक चने आकार के ओले गिरने से खेतों में पककर खड़ी गेहूं की फसलों की बालियां झड़ गईं। चिचोली के अटारी सहित आसपास के गांवों में 15 मिनट तक ओले गिरने से फसलों को नुकसान हुआ है। मौसम वैज्ञानिक विजय पराड़कर का कहना है दो दिन कहीं बारिश तो कहीं ओले पड़ने की संभावना है।

वहीं जिले में बिजली गिरने से तीन लाेगाें की माैत हाे गई। बैतूलबाजार टीआई आदित्य सेन ने बताया आरुल गांव के बंडूढाना में बकरी चरा रहा राम प्रसाद पिता जग्गू धुर्वे (60) तेज बारिश से बचने पेड़ के नीचे छिपा तभी बिजली गिरने से वह झुलस गया जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। वहीं 17 बकरियों की झुलसने से मौत हो गई।

वहीं चिचाेली सीमा से जुड़े हरदा जिले के रहटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पाटियाकुआं में रहने वाले महेश पिता काैनु शैलूकर (40) की बिजली गिरने से मौत हो गई।इधर, मुलताई के ग्राम बरई में बिजली की चपेट में आने से 12वीं के छात्र की मौत हो गई। केकड़या बाड़ेगांव निवासी अंकित पिता नंदकिशोर डोंगरदिए (17) ग्राम बरई में बुआ के पास रहकर पढ़ाई करता था।

तहसीलदार और पटवारी से नुकसान की रिपोर्ट मांगी है

^आरुल में बिजली गिरने से एक व्यक्ति और बकरियां की मौत हुई है। बैतूल ब्लॉक के आधा दर्जन गांवों में ओले गिरने की सूचना मिली है। तहसीलदार और पटवारी से रिपोर्ट मांगी है।

-सीएल चनाप, एसडीएम, बैतूल
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

*सीधी की दुर्घटना का जिले में असर/ डीटीओ ने 35 बस की चेक, 16 मिलीं ओवरलोड, 8500 रु. लगाया जुर्माना *

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला

सीधी जिले में हुई बस दुर्घटना के बाद बैतूल में डीटीओ सहित उड़नदस्ते ने खेड़ी मार्ग, फोरलेन पर 35 बसों की चेकिंग की। इस दौरान 16 बसें यात्रियों से ओवरलोड मिली। डीटीओ ने बस चालक को ओवरलोडिंग नहीं करने की हिदायतें दी। इस दौरान 16 ओवरलाेड बसों पर 8 हजार 500 रु. का जुर्माना वसूला। वहीं ओवरलोड गन्ने से भरे ट्रैक्टर-ट्राॅलियाें पर भी जुर्माना लगाया। जिला परिवहन अधिकारी रंजना भदौरिया के नेतृत्व में आरटीओ के चेकिंग दल ने फोरलेन व खेड़ी मार्ग पर यात्री बसों की चेकिंग की।
इस दौरान कुछ बसें ओवरलोड मिली तो कुछ के कागज नहीं थे। ड्राइवर व कंडेक्टर ड्रेस पर नहीं थे। डीटीओ ने ड्राइवर व कंडक्टरों को नियमित रूप से ड्रेस पहनने को कहा, वहीं हिदायतें दी कि बसों में ओवरलोड सवारी न भरें व अपने कागज अपडेट रखें। डीटीओ रंजना भदौरिया ने बताया 3 घंटे चली कार्रवाई के दौरान 35 बसों को चेक किया। इस दौरान ओवरलोड गन्ना ट्रॉलियों की चेकिंग भी की। 1 वाहन ओवरलोड मिला, जिस पर 500 रु. का जुर्माना किया। परिवहन आयुक्त के निर्देश पर 3 दिन जिले में अभियान चलाया जाएगा। 
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

*बैतूल जिला/दिव्यांग से किया था रेप, मरते दम तक जेल*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । चिचोली


एक मानसिक दिव्यांग नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को विशेष न्यायालय पॉक्सो एक्ट ने अंतिम सांस तक जेल की सजा सुनाई है। आरोपी के अपराधी होने की पुष्टि करने के लिए डीएनए टेस्ट की अहम भूमिका रही। घटना के बाद पीड़िता के कपड़ों लिए गए सैंपल और आरोपी के ब्लड के सैंपल दोनों मैच हो गए इस डीएनए रिपोर्ट ने आरोपी को सींखचों के पीछे पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

वरिष्ठ एडीपीओ अमित राय ने बताया कि 26 जून 2018 को पीड़िता की मां ने चिचोली थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में उसने बताया था कि 12 साल की बालिका शारीरिक और मानसिक रूप से दिव्यांग है। इसका फायदा उठाकर आरोपी राकेश सूर्यवंशी जून 2018 में उसे अपने साथ नाले के पास ले गया, यहां उसने बालिका के साथ दुष्कर्म किया। जहां पर उसे गांव की एक महिला ने दुष्कर्म करते हुए देख लिया और बालिका की मां को घटना के बारे में बताया थ। इसके बाद पीड़िता की मां ने इस घटना की शिकायत चिचोली थाने में दर्ज करवाई थी।

चिचोली थाना में एफआईआर के बाद मामला विशेष न्यायालय में चल रहा था। विशेष न्यायालय पॉक्सो एक्ट ने आरोपी राजेश सूर्यवंशी को शेष बचे हुए प्राकृत जीवन के कारावास और 3 हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया। मप्र शासन की ओर से जिला अभियोजन अधिकारी, विशेष लोक अभियोजक एसपी वर्मा और विशेष लोक अभियोजक एसपी वर्मा ने पैरवी की। पैरवी में वरिष्ठ एडीपीओ अमित राय और वंदना शिवहरे ने सहयोग किया।

 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बैतूल जिला/ कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि, फसलों को होगा नुकसान

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल जिला

बसंत में ओलाें की बारिश, खेतों में फसल हुई आड़ी, चने की घेंटियां झड़ीं, गेहूं पड़ेगा काला



आमला क्षेत्र और प्रभातपट्टन ब्लॉक के सिरडी, पीपलपानी, चकोरा तथा साईंखेड़ाखुर्द सहित अन्य गांवों में सुबह 4 बजे से एक घंटे तेज बारिश और 30 मिनट तक बेर के आकार के ओले गिरे। वहीं बुधवार को शहर सहित जिले के ग्रामीण अंचलों में तेज बारिश हुई। ओलावृष्टि और बारिश से खेतों में पककर तैयार फसलों को नुकसान हुआ है, जिन क्षेत्रों में लेट बाेवनी हुई है, उन फसलों को फायदा होगा। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार दो दिनों तक कहीं बारिश और कहीं ओले गिरने की संभावना है। बारिश से रात का तापमान 2.3 डिग्री गिरकर 14.5 तथा दिन का तापमान 6.6 डिग्री गिरकर 23.8 डिग्री पर पहुंच गया। मुलताई नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में सुबह तेज बारिश हुई। दिन में रुक-रुक कर रिमझिम बारिश हुई। प्रभातपट्टन ब्लॉक के आधा दर्जन गांवों में बारिश के साथ आधा घंटे बेर के आकर के ओले भी गिरे। जिससे गेहूं और चना की फसल को नुकसान होने की संभावना है। किसान गेंदलाल साहू, संजय गलफट, ज्ञानदेव मगरदे, अरविंद गलफट ने बताया अब गेहूं की फसल पककर तैयार हो रही है। ऐसे में बारिश के साथ ओले गिरने से गेहूं की बालियां और चना की घेंटियां झड़ गई हैं। वहीं रंग काला पड़ सकता है। बारिश और ओले से खेतों में काटकर रखी गेहूं की फसल को भी नुकसान हुआ है।

आमला में रात 1 बजे गिरे ओले, अंचल में कही बूंदाबांदी, कहीं तेज बारिश
जिले के भैंसदेही, घोड़ाडोंगरी, आमला, चिचोली, आठनेर, शाहपुर सहित अन्य क्षेत्रों में भी कहीं बूंदाबादी तो कहीं तेज बारिश हुई। आमला क्षेत्र में रात एक बजे बारिश के साथ ओले गिरे। भैंसदेही में रात 3 से 5 बजे के बीच बारिश हुई। घोड़ाडोंगरी के सिवनपाट, डुल्हारा, हर्राढाना, पांढरा, जुवाड़ी, कोयलारी, महेंद्र वाड़ी, बासन्या, कान्हावाड़ी में बारिश हुई। चिचोली और शाहपुर क्षेत्र में बूंदाबादी हुई।

हिंद महासागर में उठे चक्रवात का असर
मौसम वैज्ञानिक विजय पराड़कर ने बताया हिंद महासागर में उठे चक्रवात का असर मौसम पर पड़ रहा है। दो दिन तक ऐसे ही मौसम रहेगा इस बीच कहीं तेज बारिश तो कहीं-कहीं ओले गिरने की भी संभावना है।
क्षेत्र में ओलावृष्टि और बारिश से बढ़ी ठंड
शहर में मंगलवार रात 12 बजे के बाद तेज बारिश हुई। सुबह 3 बजे तक बारिश रुक-रुककर होती रही। मौसम बदलने से तापमान गिरा। रात की बजाए दिन के पारे में अधिक गिरावट आई है, जिससे ठंड बढ़ गई है।
जिले में पकी फसलों को होगा नुकसान
जिले में बारिश और ओलावृष्टि से पककर तैयार फसलों को नुकसान हो सकता है। इससे गेहूं का कलर काला पड़ जाएगा। हालांकि अभी आंशिक नुकसान होगा। जहां पर लेट बाेवनी हुई है, वहां की फसलों को बारिश से फायदा होगा। ओले गिरे तो फसलों को नुकसान होगा।

 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

मुलताई पुलिस ने किया ग्रामीणों को सायबर क्राइम के विषय में जागरूक

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। मुलताई


पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद जी के व्दारा जिले मे चलाये जा रहे  अभियान के तहत श्रीमान अति . पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्रीमति श्रध्दा जोशी एवं श्रीमान एसडी ओपी महोदय सुश्री नम्रता सोधिया जी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी श्री सुरेश सोलंकी जी एवं उपनिरीक्षक बसंत आहके व पुलिस बल के द्वारा दिनांक 16 फरवरी को रात 21.00 बजे से सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्राम सिपावा पहुंचकर ग्राम के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में मोबाइल फोन, सायबर क्राइम से बचने हेतु जानकारी से अवगत कराया एवं नारी सम्मान अभियान से संबंधित जानकारी दी गई, ग्राम की अपहर्ता बालिका के संबंध में जानकारी मिले तो पुलिस की मदद करने हेतु प्रेरित किया गया,ग्राम में किसी भी असामाजिक गतिविधियों के संबध में सूचना से अवगत कराये जाने की अपील की गयी, ग्रामीण लोगों की समस्या को सुना जाकर उनकी समस्याओं का समाधान किया गया है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

*चिचोली/खारी मोहल्ला में युवक ने लगाई फांसी*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । चिचोली


चिचोली नगर के खारी महोल्ला मे अज्ञात कारणों से बिजली के पुराने तारो से युवक ने फाँसी लगायी युवक की पत्नी आठ दिन पहले दो बच्चो को लेकर पनि मायके गई थी रात्री की घटना भाई रमेश कहार ने पुलिस को दी सूचना भोजन के बाद विश्राम करने गया था मृतक मदनमोहन उर्फ चिटू कहार उम्र 38 वर्ष थाना प्रभारी अजय सोनी खुशयाल बघेल सहित पुलिस बल ने मर्ग कायम कर जांच विवेचना मे लिया।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

*बैतूल जिले में ब्लू गैंग की दो जगह कार्यवाही, महिलाओं ने पकड़ी शराब*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई, शाहपुर

मुलताई की कार्यवाही
ब्लू  गैंग की मदद से अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्रवाई
               
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद जी के व्दारा अवैध शराब के विरुद्ध धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अति . पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्रीमति श्रध्दा जोशी एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय  सुश्री नम्रता सोधिया जी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी श्री सुरेश सोलंकी के निर्देशन मे दिनांक 15 फरवरी को शाम 19.45 बजे उप निरीक्षक तरुण भारद्वाज हमराह बल एवं ब्लूगैंग महिलाओं के साथ सूचना की तस्दीक हेतु मल्हारा पंखा ढाबा के पास  पहुंच कर एक व्यक्ति शराब बेच रहा है कि सूचना पर हमराह बल के घेराबंदी कर एक व्यक्ति को मय शराब के पकड़ा गया नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अशोक पिता घासीराम नागले निवासी मल्हारा पंखा का होना बताया गया उसके पास से 3 नग बियर , 26 नग अंग्रेजी क्वार्टर, 10 नग देशी प्लेन मदिरा शराब के क्वार्टर कीमती 5230 रुपए के मुताबिक जब्ती पत्रक में जप्त कर कब्जा पुलिस लिया आरोपी का कृत्य धारा 34(1) आबकारी एक्ट अपराध दण्डनीय पाया गया मौके से हमराह थाना लेकर आया अपराध पंजीबद्ध किया गया|


उपरोक्त कार्यवाही, उपनिरीक्षक तरुण भारद्वाज सउनि.  राजेश भदौरिया, प्रधान आर . महेश मदानी, आरक्षक सुधाकर , महिला आरक्षक पुष्पा ,  पप्पी , सुनीता, एवं ब्लू गैंग की महिलाओं की सराहनीय भूमिका रही।

शाहपुर की कार्यवाही
थाना शाहपुर ब्लू गेंग द्वारा आज ग्राम निशाना , नीम ढाना गॉव मे अवैध रूप से देशी शराब बनाने वालो के विरुध्द कार्यवाही की गई।


कार्यवाही के दौरान महुआ लाहांन नष्ट करने की कार्यवाही में  उनि विकास पटेल, आरक्षक मोहित भाटी, महिला आरक्षक मोनिका तिवारी, ब्लू गेंग सदस्य  स्वेता लोखंडे, शोभा, चंपा, मैना शामिल रहे 
और आरोपी सुखवती पति जंगल उईके के विरुध्द 34(a)  आबकारी अधिनियम की कार्यवाही की गईl
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

*बोरदेही/खजरी गांव में बेर तोड़ रही बालिका कुएं में गिरी, मौत*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बोरदेही

मुलताई। बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम खजरी में बेर तोड़ने के दौरान बालिका कुएं में गिर गई। पानी में डूबने से बालिका की मौत हो गई। राजकुमार यादव ने पुलिस को बताया सोमवार शाम में करीना पिता अजेंद्र यादव (15) भाई के साथ खेत गई थी। उसी दौरान कुएं के पास स्थित बेर के पेड़ से करीना बेर तोड़ रही थी। अचानक करीना का संतुलन बिगड़ गया और वह बिना मुंडेर के कुएं में गिर गई। डूबने से करीना की मौत हो गई। राजकुमार की सूचना पर बोरदेही पुलिस ने मर्ग कायम किया।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

*मुलताई/प्रेम प्रसंग का मामाला:विवाहित प्रेमिका से रेप करने वाले पर केस दर्ज*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई

मुलताई थाना क्षेत्र के एक गांव की 25 वर्षीय महिला का विवाह के पहले युवक से प्रेम प्रसंग था। इस दौरान युवती विवाह हो गया। विवाह होने के 6 महीने बाद से युवती के पूर्व प्रेमी युवती के उसके साथ बिताए गए पलों का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने लगा।

पीड़िता ने पुलिस को बताया विवाह से पहले उसका राजेंद्र कड़वे से प्रेम प्रसंग था। राजेंद्र का विवाह हो जाने के बाद उनके संबंध खत्म हो गए थे। 2016 में उसका भी विवाह हो गया। विवाह के बाद राजेंद्र उसे प्रेम प्रसंग के दौरान बनाए वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा और धमकाकर दुष्कर्म करता रहा। 13 फरवरी को भी राजेंद्र ने घर पहुंचकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने राजेंद्र के खिलाफ दुष्कर्म करने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

*सारनी में हुए लाठीचार्ज का मामला:लाठीचार्ज में घायल 22 कांग्रेसी करा रहे उपचार, घायलों को देखने 18 काे आएंगे राष्ट्रीय सचिव*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।सारणी
कांग्रेसियों पर सारनी में हुए लाठीचार्ज के बाद घायल 22 कांग्रेसी कार्यकर्ता उपचार करवा रहे हैं। किसी को पैर, किसी को सिर ताे किसी को हाथ में चोट आई है। प्रदेश सचिव समीर खान ने बताया लाठीचार्ज की पड़ताल करने और आंदोलन के लिए राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस पीपी मित्तल 18 फरवरी काे बैतूल आएंगे।

उन्हाेंने कहा कंगना रनाैत पर किसानों के विरोध में बयान देने पर एफआईआर होनी चाहिए थी तो कांग्रेसियों को लाठियों से मारकर उल्टे उन्हीं पर केस बना दिए गए। समीर खान को हाथ पर चोट हैं, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश गायकवाड़ को पैर और हाथ में चोट हैं, वे पहले से हाई ब्लड प्रेशर के रोगी हैं उनकी बीमारी और बढ़ गई है। पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष सरफराज खान और मनोज वागद्रे को सिर पर चोट हैं। सागर पाटिल, सारनी को हाथ पर चोट हैं। इस तरह 22 कांग्रेसी घायल हैं। समीर ने बताया महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा अतुलकर को हालत गंभीर होने के कारण सोमवार को भोपाल रेफर किया है। वे सारनी में भर्ती थी सारनी से बैतूल और सोमवार शाम 4 बजे भोपाल रेफर किया गया।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

*प्रधानमंत्री फसल बीमा:जिले के 748 हल्कों में हाेगा फसल कटाई प्रयोग*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

प्रधानमंत्री फसल बीमा:जिले के 748 हल्कों में हाेगा फसल कटाई प्रयोग

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत रबी 2020-21 में जिले के क्षेत्रांतर्गत हल्केवार अधिसूचित फसलों के 748 हल्कों में 2992 फसल कटाई प्रयोग किए जाएंगे एवं राजस्व विभाग के सारा एप में दर्ज किए जाएंगे।

अधीक्षक भू-अभिलेख ने जिले के किसानों एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि उनके क्षेत्र में भ्रमण करने वाले फसल कटाई प्रयोगकर्ता, हल्का पटवारी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, उद्यान विकास अधिकारी, आत्मा परियोजना के अधिकारियों एवं एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि तथा निरीक्षणकर्ता अधिकारियों को आवश्यक सहयोग प्रदान करें।  

 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

बैतूल जिले में नवाचार/*समाधान ऑनलाइन की तर्ज पर जिले में भी कलेक्टर करेंगे आवेदकों से चर्चा*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । -


चिन्हित शिकायतों का तत्परता से करना होगा निराकरण
निराकरण में लापरवाही पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई
बैतूल, 15 फरवरी 2021
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने राज्य स्तर से संचालित समाधान ऑनलाइन की तर्ज पर जिले में भी आवेदकों से चर्चा कर उनकी समस्याओं के निराकरण करने का नवाचार प्रारंभ किया है। इस नवाचार में वह आवेदन अथवा शिकायतें शामिल की जाएंगी, जिनका लंबे समय से निराकरण नहीं किया जा सका है।
कलेक्टर ने बताया कि प्रत्येक सोमवार को पांच विभागों का चयन कर उनमें ज्यादा समय से लंबित दो-दो, कुल दस शिकायतों को चिन्हित किया जाएगा एवं उनके द्वारा संबंधित हितग्राही अथवा आवेदक से चर्चा की जाएगी। हितग्राहियों से चर्चा के दौरान शिकायतों का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। तत्काल समाधान न होने पर संबंधित अधिकारी को समय-सीमा प्रदान की जाएगी। शिकायत का समुचित निराकरण न करने पर जिम्मेदार अधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। इस व्यवस्था में हितग्राहीमूलक योजनाओं से संबंधित शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का प्रमुखता से चयन किया जाएगा।

अन्य संबंधित खबर
प्रधानमंत्री आवास योजना में एक लाख हितग्राहियों को गृह-प्रवेश की मिलेगी सौगात
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और मुख्यमंत्री श्री चौहान करवायेंगे गृह-प्रवेश
गृह-प्रवेश महोत्सव 16 फरवरी को

बैतूल, 15 फरवरी 2021
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 16 फरवरी को प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत मध्यप्रदेश के एक लाख हितग्राहियों को उनके नये आवास में गृह-प्रवेश करवायेंगे। गृह प्रवेश महोत्सव का वर्चुअल कार्यक्रम मिन्टो हॉल में प्रात: 11 बजे से होगा। गृह-प्रवेशम् कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री शाह एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे।
मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत इतनी बडी संख्या में गृह-प्रवेश कराये जाने का यह दूसरा बड़ा आयोजन है। इससे पूर्व 12 सितम्बर 2020 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश के 2 लाख हितग्राहियों को गृह-प्रवेश कराया था। मध्यप्रदेश में योजनांतर्गत कोरोना की चुनौतियों से निपटते हुए 3 लाख से अधिक आवास निर्मित किये गये।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सभी आवासहीन परिवारों को आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। ‘सबको आवास’ का लक्ष्य हासिल करने के लिये मध्यप्रदेश में इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत लगभग 18 लाख ग्रामीण परिवारों को अपना घर उपलब्ध कराया गया है। लाभान्वित सभी परिवार ऐसे थे, जिनके पास घर नहीं था या वे कच्चे जीर्ण-शीर्ण घरों में रह रहे थे। पूर्व में संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत निर्मित आवासों को भी शामिल कर लिया जाये, तो आवास निर्माण में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी राज्य में शुमार होगा।
योजनान्तर्गत हितग्राही को मकान की इकाई लागत मैदानी जिलों में एक लाख 20 हजार तथा दूरस्थ पहुँच-विहीन, दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में एक लाख 30 हजार रूपये शत-प्रतिशत अनुदान के रूप में आवास निर्माण कार्य की प्रगति के आधार पर किश्तों के रूप में दिये जाते हैं। मकान के साथ ही स्वच्छ शौचालय का निर्माण भी किया जाता है। हितग्राही को उज्जवला योजनान्तर्गत एल.पी.जी. गैस कनेक्शन भी उपलब्ध कराया जाता है। मध्यप्रदेश में समृद्ध पर्यावास अभियान के नाम से इन हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, राशन-कार्ड, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, परिवार की महिलाओं को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्व-सहायता समूहों के रूप में संगठित करने जैसी 27 शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाया गया है। यह इंद्रधनुषी प्रयोग हितग्राहियों के सर्वांगीण विकास में महत्पूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। योजनान्तर्गत चार किश्तों में आवास सॉफ्ट-एप के माध्यम से जियो टेग, फोटो अपलोड होने पर स्वमेव राशि हितग्राही के खाते में अंतरित हो जाती है। इससे हितग्राही को योजनांतर्गत राशि प्राप्त करने के लिये परेशान नहीं होना पड़ता है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के जिन एक लाख हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया जा रहा है, उन्हें एक लाख बीस हजार के मान से लगभग 12 सौ करोड़ से अधिक राशि उनके खातों में अंतरित की गई थी। आवासों को पूर्ण करने का अधिकतम समय 12 माह है, परन्तु यह आवास कोविड-19 के चुनौतीपूर्ण समय में अत्यंत कम अवधि में तेजी से पूर्ण किये गये हैं। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर आवासों की पूर्णता की अवधि 114 दिन है। इस योजना ने वास्तविक अर्थों में विपदा को अवसर में बदला है।


नगरीय क्षेत्रों में पेयजल के सुचारू प्रबंध रहें
हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही न हो - कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस

बैतूल, 15 फरवरी 2021
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने ग्रीष्म काल के दौरान जिले के नगरीय क्षेत्रों में पेयजल की सुचारू आपूर्ति के समुचित प्रबंध करने के निर्देश नगरीय निकायों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि आवश्यकता पडऩे पर टैंकरों से परिवहन कर रहवासियों को पेयजल मुहैया कराया जाए। जहां पेयजल के समुचित स्त्रोत नहीं हैं, वहां निजी स्त्रोत अधिग्रहित किए जाएं। उन्होंने आमला में पेयजल की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि वे शीघ्रता से नगर की पेयजल समस्या का निराकरण करें।
सोमवार को जिले के नगरीय निकायों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने इन क्षेत्रों में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, संबल योजना तथा सामाजिक सहायता योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। जिन निकायों में योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षाकृत संतोषजनक प्रगति नहीं पाई गई, वहां विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न रहे। बैठक में चर्चा के दौरान बैतूल नगर के हाथी नाला का सीमांकन करवाने के कलेक्टर द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए गए। इस दौरान शहरी विकास प्राधिकरण के प्रभारी परियोजना अधिकारी श्री राजीव रंजन पाण्डेय सहित नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी मौजूद थे।

अवैध माइनिंग, शराब, एवं चिटफंड के मामलों में प्रभावी कार्रवाई हो- कलेक्टर
बैतूल, 15 फरवरी 2021
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने जिले में अवैध माइनिंग, अवैध शराब निर्माण एवं नियम विरूद्ध संचालित चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि कहीं भी मिलावटी खाद्य सामग्री का विक्रय न हो, समय-समय पर समूचे जिले में अभियान चलाकर ऐसा विक्रय रोका जाए।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

*मुलताई/मार्निंग वॉक के लिए गए युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई

ग्राम  घाटपिपरिया में रविवार सुबह हुई दुर्घटना

 


मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम घाटपिपरिया  में सुबह हाईवे पर मार्निंग वाक पर  जाना एक युवक के लिए मौत का सबब बन गया मार्ग से जा रहे अज्ञात वाहन ने युवक को अपनी चपेट मे लिया और युवक मौत के मुंह में समा गया। यह दुर्घटना  रविवार सुबह छिंदवाड़ा नेशनल हाइवे पर स्थित ग्राम घाटपिपरिया  के आवासीय क्षेत्र से कुछ दूरी  पर घटित हुई। युवक का शव मार्ग के किनारे झाड़ियों में मिला।

ग्राम घाटपिपरिया निवासी महेश पिता छोटेलाल साहू ने पुलिस को बताया उसका पुत्र देवेश साहू 24 साल प्रतिदिन सुबह घूमने जाता था। रविवार सुबह 5.45 बजे के दरमियान देवेश छिंदवाड़ा रोड पर घूमने गया था। देवेश देर तक घर वापस नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की।  खोजबीन के दौरान एक ग्रामीण ने बताया छिंदवाड़ा रोड पर किसान गनीराम के खेत के पास सड़क किनारे झाड़ियों में देवेश घायल अवस्था  पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंच कर देखा तो देवेश के सिर एवं हाथ पैर पर चोट थी और उसकी मौत हो चुकी थी। संभवतः किसी अज्ञात वाहन ने देवेश को टक्कर मार दी। महेश साहू की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

पुलिस कर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास ,मनोज आर्य सहित आधा सैकड़ा पर मामला दर्ज; सारणी में कंगना के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हंगामा और पत्थरबाजी का नतीजा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।सारणी


किसानों को लेकर कंगना के बयान पर खफा कांग्रेसियों द्वारा किए जा रोध प्रदर्शन के बीच सारणी में हुए हंगामे और पत्थरबाजी के बाद पुलिस ने लाठियां भांज कर खदेड़ा और कांग्रेस नेता मनोज आर्य सहित करीब आधा सैकड़ा लोगों पर विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

वीडियो



विरोध प्रदर्शन में चिचोली से ट्रैक्टर रैली शुरू की गई थी और इस रैली को पुलिस ने पहले बगडोना हवाई पट्टी के पास रोका, लेकिन कांग्रेसी प्लांट तक जाने के लिए अड़ गए। इस पर उन्हें गुणवंत बाबा मंदिर तक लाया गया। ट्रैक्टर रैली को प्लांट तक ले जाने के लिए कांग्रेस के नेता और पुलिस के बीच काफी देर तक खींचतान की स्थिति बनी रही। कांग्रेसी इस बात पर अड़े रहे कि वे प्लांट के भीतर तक जाएंगे। कई बार पुलिस और कांग्रेसियों के बीच बैरिकेड हटाने को लेकर झड़प भी हुई। मौके पर उपस्थित एडीशनल एसपी श्रद्धा जोशी ने कांग्रेसियों को बहुत देर तक समझाने की कोशिश कि वे कानून का पालन करें, लेकिन कांग्रेसी नहीं माने और अपनी मांग पर अड़े रहे। इस बीच वे जोरदार नारेबाजी करते रहे। इस दौरान मनोज आर्य ने ट्रैक्टर से बैरिकेड को धक्का लगाकर हटाने की कोशिश की।

दूसरी तरफ पुलिस इस बैरिकेड को धकेल कर रोकने की कोशिश में जुटी थी। इस बीच पत्थर बाजी होने से मौके पर उपस्थित शाहपुर एसडीएम अनिल सोनी सहित पटवारी हरीओम चौरे, पुलिसकर्मी भजनलाल, विक्रम और धीरज चोटिल हो गए। कांग्रेसियों को उग्र होते देख कर पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और बल प्रयोग शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा लाठियां भांजना शुरू करते ही कांग्रेसियों में भगदड़ मच गई। इसके बाद तितर बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का भी प्रयोग किया। पुलिस ने इसके बाद मौके पर 4 ट्रैक्टर जब्त किए और कांग्रेस नेता मनोज आर्य सहित आधा सैकड़ा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ शासकीय कर्मचारी हमले की धारा 353, चक्काजाम की धारा 332, बलवा की धारा 147 और पत्थर बाजी की धारा में मामला पंजीबद्ध किया है। पुलिस वीडियो देखकर इस मामले में और भी धाराएं बढ़ा सकती हैं और आरोपियों के नाम भी बढने की संभावना है। कानून व्यवस्था संभालने के लिए एडीएम जेपी सचान, एडीशनल एसपी श्रद्धा जोशी, एसडीएम शाहपुर अनिल सोनी, एसडीओपी अभयराम चौधरी, एसडीओपी शाहपुर एमएस मीणा, सारणी टीआई महेंद्रसिंह चौहान, आमला टीआई सुनील लाटा, मुलताई टीआई सुरेश सोलंकी, चिचोली  टी आई अजय सोनी सहित अन्य पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के स पर मौजूद रहे।

इनका कहना...

बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी समझने की कोशिश नहीं कर रहे थे। उन्होंने पत्थरबाजी की, एक पत्थर मेरे हाथ में भी लगा है।
अनिल सोनी, एसडीएम, शाहपुर

कांग्रेसियों को बहुत देर तक समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने और उग्र हो गए। पत्थरबाजी करने से अधिकारी और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिसकर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की गई। पुलिस वाहन वज्र को भी नुकसान पहुंचा है। इसको लेकर संबंधितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
श्रद्धा जोशी, एडीशनल एसपी, बैतूल

 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

*मुलताई सहित जिले में ट्रेनो के स्टापेज को लेकर रेलमंत्री से मिले सांसद*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल


बैतूल। मुलताई सहित जिले के बरबटपुर ,घोडाडोगरी, आमला, बैतूल में ट्रेनो के स्टापेज को लेकर सांसद दुर्गादास उइके ने नई दिल्ली में रेलमंत्री पियुष गोयल से मुलाकात कर उन्हे इस बाबत एक पत्र सौंपा। रेलमंत्री को सौपे पत्र में सांसद डीडी उइके ने कहा कि पवित्र नगरी मुलताई जो कि पुण्यसलिला माॅ ताप्ती का उदगम स्थल है, जहां पूरे देष से श्रृद्वालू आते जाते है। पर्याप्त ट्रेनो के स्टापेज नही होने से श्रद्वालूओ को आने जाने में कठिनाई होती है। सांसद ने रेलमंत्री से मुलताई स्टेषन पर स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, जबलपुर-नागपुर-अमरावती एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस, जयपुर-चैन्नई एक्सप्रेस का स्टापेज देने की मांग की। इसके साथ ही सांसद ने रेलमंत्री से कहा कि बैतूल जिले में बरबटपुर रेल्वे स्टेषन एक महत्वपूर्ण स्टेषन है जहां से बडी संख्या में ग्रामीणो को यात्रा करनी होती है। सांसद ने बरबटपुर स्टेषान पर अंडमान एक्सप्रेस की मांग की। मुलाकात के दौरान सांसद श्री उइके से इसके अलावा बैतूल ,आमला, घोडाडोगरी स्टेषन पर विभिन्न ट्रेनो के स्टापेज की मांग रखी। इस सबंध में रेलमंत्री पियुष गोयल ने सांसद को आष्वस्त किया है। 

 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

*14 फरवरी को आशीर्वाद लॉन में लगेगा निःशुल्क चिकित्सा और नेत्र शिविर*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई


श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास जिला मूलतापी और वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई के संयुक्त तत्वाधान में 14 फरवरी को निशुल्क चिकित्सा नेत्र जांच मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया गया है। गुरुवार को आयोजन समिति द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में समिति के  तपन (मोनू ) खंडेलवाल,देवेंद्र धोपाडे ने बताया 14 फरवरी को आशीर्वाद मैरिज लान में सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक शिविर का आयोजन होगा। शिविर में राउत नर्सिंग एवम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल नागपुर के ऑर्थोपेडिक एवं स्पाइन सर्जरी विशेषज्ञ डॉक्टर पराग राउत, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्नेहल राऊत,जनरल सर्जन डॉ महेश सोनी,एमडी मेडिसिन डॉक्टर रानी लाखे, न्यूरो सर्जन डॉक्टर प्रशील गुप्ता द्वारा पीड़ितों की निशुल्क जांच की जाएंगी। शिविर में हड्डी रोग,वात रोग,घुटनों एवं जोड़ों के दर्द,बच्चों से संबंधित सभी रोग, शुगर,ब्लड प्रेशर,हाइपरटेंशन,हृदय रोगों के साथ लकवा,साइटिका और नसों से संबंधित सभी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की जांच की जाएंगी। समिति के निलेश अग्रवाल,प्रशांत भार्गव,ओपी अग्रवाल, चंद्रकांत शर्मा ने बताया शिविर में  लायंस आई हॉस्पिटल परासिया के नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मोतियाबिंद पीड़ितों की भी निशुल्क जांच की जाएंगी। ऑपरेशन के लिए  चयनित मोतियाबिंद पीड़ितों को लायंस आई हॉस्पिटल परासिया ले जाकर निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किए जाएंगे। शिविर आयोजकों ने पीड़ितों से निशुल्क जांच शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

*मुलताई/ टोल से 1 किलोमीटर दूर उठती दिखी आग की लपटें*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई
रात्रि 10 बजे के आसपास, ग्रामीण मीडिया की टीम नागपुर से मुलताई की ओर बढ़ रही थी। तभी अचानक खम्बारा टोल के पास टीम को आग दिखाई दी। सूचना पुलिस को दी गई। आग को लगभग 10 बजे दिनांक 10 फरवरी 2021 को टीम ने कैमरे में कैप्चर किया। 
तहसील के अधिकारियों को भी सूचना दी गई।
स्थान मुलताई 21 किलोमीटर दूर नागपूर की ओर तथा टोल से 1 किलोमीटर पांढुर्ना की ओर

खबर लिखने तक रात्रि (11:30) आग का कारण, उसकी व्यापकता का पता नही चल पाया। खबर आगे अपडेट की जाएगी।

कैमरा जानकारी

Just Random clicks on Nikon Z mark ii with Nikin Z 20 mm f/1.8 S and Nikon Z 85 mm f/1.8 mm lens..
Amazing gear from Nikon...
During traveling on Highway 47 I have seen this.. Same reported to police department also...
#nikon #nikonindiaofficial #nikonasia #nikor #nikinz6ii #nikon85mm #nikon20mm #fire #forest #wild #wildlife #wildlifephotography #wilderness #wildlifeconservation #nikon #nikond5600 #d5600 #nikonphotography #nikonindia #nikonindiaofficial #nikonasia #nikor #nikor200_500mm #natgeo #natgeowild #natgeowild_hd #discovery #akshatbhargava_photography @discovery @discovery.hd! #yesBBCEarth #animal planet @animalplanet #BBCEartha



 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

*मुलताई/ राजस्व के SDM, हरसिमरन प्रीत सहित टीम ने लगवाया कोरोना का टीका, लोगो को किया जागरूक*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई


मुलताई में राजस्व की टीम ने फ्रंट लाइन वॉरियर्स के रूप में कोरोना काल मे बड़ी जवाबदारी निभाई थी। मुलताई के पूर्व SDM श्री सी एल चनाप द्वारा कोविड में सक्रिय भूमिका निभाई गई थी। उसके बाद मुलताई SDM सुश्री हरसिमरन प्रीत कौर द्वारा भी कोविड व्यवस्था का संचालन बखूबी निभाया गया। मुलताई राजस्व टीम के यदि पटवारियों की बात की जाए तो कोरोना काल मे इन सभी की भूमिका काबिले तारीफ रही।काँटेन्मेंट एरिया निर्माण से लेकर हर मरीज की सेवा इन्होंने फ्रंट लाइन वॉरियर्स के रूप में की।सोमवार को राजस्व विभाग की कप्तान सहित कर्मचारियों को कोरोना के वेक्सीन मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे। मुलताई BMO डॉ पल्लव से प्राप्त जानकारी अनुसार सभी को टीके लगने के बाद नियमानुसार कुछ देर देख रेख में रखा गया। सभी ने जागरूकता का संदेश भी दिया।




बैतूल जिले में अब तक की फ्रंट लाइन वॉरियर्स की स्तिथि
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 फरवरी से प्रारंभ फ्रन्टलाइन वर्कर्स के टीकाकरण में गृह विभाग के अंतर्गत पुलिस कर्मी, जेल विभाग, पंचायत विभाग, शहरी विकास विभाग, डिजास्टर मैनेजमेंट के कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 फरवरी 2021 को जिले के 13 टीकाकरण केन्द्रों पर संबंधित विभागों के फ्रन्टलाइन वर्कर्स का कोविड टीकाकरण किया गया। जिले में आज कुल 1318 नामांकित व्यक्तियों में से 526 व्यक्तियों ने टीकाकरण करवाया।
विकासखंडवार टीकाकरण में  विकासखंड आमला में 48, विकासखंड आठनेर में 43, विकासखंड जिला चिकित्सालय बैतूल में 30 , डीईआईसी बैतूल में 29, बैतूलबाजार में 24, विकासखंड  भैंसदेही में 49, विकासखंड भीमपुर में 24, विकासखंड चिचोली में 37, विकासखंड घोड़ाडोंगरी में 72, विकासखंड मुलताई में 70, विकासखंड प्रभातपट्टन में 26, विकासखंड  शाहपुर में 27 एवं डब्ल्यूसीएल पाथाखेड़ा में 47 फ्रन्टलाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने सभी फ्रन्टलाइन वर्कर्स (जिन्हें वैक्सीनेशन हेतु मैसेज भेजे गये हैं) से अपील की है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन पूर्णत: सुरक्षित है, मैसेज प्राप्त होने पर संबंधित स्वास्थ्य संस्था में आकर टीकाकरण का लाभ उठायें। जिले के सभी चिकित्सक, अधिकारी और कर्मचारी जिन्होंने पूर्व में टीका लगवाया वे पूर्णत: सुरक्षित हैं।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

सोमवार, 8 फ़रवरी 2021

*चार कलेक्टर-एसपी हटाए; बैतूल कलेक्टर राकेशसिंह, नीमच के जितेंद्रसिंह पर गिरी गाज; निवाड़ी SP वाहिनी सिंह, गुना से राजेश सिंह को भी हटाया*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । भोपाल ऐजेंसी


पिछली दो कांफ्रेंस में कटनी कलेक्टर, नीमच व कटनी एसपी और नगर निगम कमिश्नर ग्वालियर को हटाया गया था।
कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के समाप्त होते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो जिलों के कलेक्टर और दो जिलों के पुलिस अधीक्षकों को हटाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा गुना के सीएसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए कहा गया है। मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि शराब माफिया और मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही के चलते मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया है। कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस शाम 7:30 बजे खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को निर्देश दिए हैं कि कलेक्टर बैतूल राकेश सिंह और नीमच जितेंद्र सिंह के अलावा एसपी निवाड़ी वाहिनी सिंह व गुना राजेश सिंह को तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाए। इसके साथ ही गुना सीएसपी नेहा पचीसिया को भी हटाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं।

बता दें कि इससे पहले हुई दो कॉन्फ्रेंस में कटनी कलेक्टर, नीमच, कटनी एसपी और नगर निगम कमिश्नर ग्वालियर को हटाया गया था। दरअसल मुख्यमंत्री ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को मिलावट खोरी, अवैध निर्माण सहित अन्य अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इन अभियान को लेकर जिलेवार रेटिंग की गई है।

बैठक में बताया कि गया कि कौन से जिलों ने बेहतर काम किया और किन जिलों का परफार्मेंस ठीक नहीं रहा। बैठक में एक बार फिर मुख्यमंत्री ने दोहराया कि जो अफसर अच्छा काम करेगा, उसकी पीठ थपथपाई जाएगी और जो अच्छा काम नहीं करेगा, उसे परिणाम भुगतने होंगे।





मिलावट के विरुद्ध अभियान पूरी ताकत से जारी रहे : मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan

  • कलेक्टर्स और अन्य अधिकारी प्रदेश के विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ दे
  • मासिक वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिए निर्देश

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अधिकारी-कर्मचारी पूरी क्षमता, समर्पण, ईमानदारी और परिश्रम से कार्य कर प्रदेश की जनता के कल्याण को सुनिश्चित करें। कलेक्टर्स, विभागीय अधिकारी और उनका अमला प्रदेश के विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ दें। विकास के लिए हम सब एक हैं। यदि हमारे प्रयासों में कोई कमी रह जाती है, तो यह प्रदेश का अहित होने का पाप भी होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज मंत्रालय से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के जिलों के कलेक्टर्स और सभी कमिश्नर्स, आई.जी. और एस.पी स्तर के अधिकारियों से प्रथम सत्र में संवाद किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि निर्धारित एजेंडा के अनुसार मासिक समीक्षा होगी। माह में 29 दिवस काम और एक दिन समीक्षा होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह मासिक समीक्षा सु-शासन का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने मिलावटियों और माफियाओं के विरूद्ध पूरी ताकत से अभियान जारी रखने को कहा। वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस उपस्थित थे।


अच्छे कार्य के लिए पीठ थप थपाएंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों की पीठ थपथपाई जाएगी। जो अधिकारी परिणाम नहीं देंगे, तो वे उन पदों पर आसीन नहीं रहेंगे। निष्पक्ष मूल्यांकन करते हुए श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों की प्रशंसा भी की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उनकी दृष्टि में सभी समान हैं। मन में किसी तरह का राग-द्वेष किसी के लिए नहीं है।


माफिया के विरूद्ध जारी रहे कार्यवाही, गुमशुदा बालिकाओं की बरामदगी के प्रयास सराहनीय

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि माफिया के विरुद्ध पूरी सख्ती से कार्यवाही जारी रहे। चिन्हित अपराधों पर अच्छी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के लिए 3 जिलों बैतूल, सतना, रीवा को मुख्यमंत्री ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि गुमशुदा बच्चों को तलाशने का कार्य अच्छा हुआ है। सायबर क्राइम भी इसी तत्परता से रोके जाएं।


कॉन्फ्रेंस में पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी ने जानकारी दी कि 12 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं के साथ हुए बलात्संग के प्रकरणों में गत चार वर्ष में 25 मामलों में मृत्यु-दण्ड की सजा सुनाई गई है। इन मामलों में आरोपियों ने न्यायालयों में अपील की है जिसकी मॉनीटरिंग की जा रही है। महिला अपराध और आदतन अपराधियों के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। बालिकाओं के अपहरण प्रकरणों की समीक्षा की गई। जनवरी 2021 में संचालित ऑपरेशन मुस्कान के फलस्वरूप कुल 2632 बालक-बालिकाओं की जानकारी प्राप्त कर उन्हें उनके परिवार तक पहुँचाने का कार्य किया गया।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पुलिस के इन प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने ऐसे परिवारों को अधिकार-पत्र दिए जाने के भी निर्देश दिए ताकि नाबालिग बालक-बालिकाओं की बरामदगी के संबंध में हो रहे प्रयासों से उनके परिजन अवगत रहें।


कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि नाबालिग बालक-बालिकाओं के गायब होने के मामलों में बैतूल, अशोकनगर, होशंगाबाद और सीहोर जिलों में बहुत अच्छा कार्य हुआ है। इन जिलों को प्रकरणों में 75 से 90 प्रतिशत सफलता मिली है। मुख्यमंत्री ने इन जिलों को भी बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ऐसे मामलों का सामाजिक, मनोवैज्ञानिक अध्ययन भी करवाया जाए। बालिकाओं को सुरक्षित रखना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा चलाया जा रहा सम्मान कार्यक्रम सराहनीय है। जागरूकता के प्रयास निरंतर चलना चाहिए।


एक माह में तोड़े 137 बड़े अतिक्रमण

कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि प्रदेश में भूमाफिया, गुंडा, बदमाश, अवैध कब्जाधारियों के विरूद्ध प्रभावी कदम उठाने वाले जिलों में देवास, छतरपुर, सिवनी, झाबुआ और निवाड़ी शामिल हैं। एक जनवरी से 31 जनवरी तक 695 गुंडों पर कार्रवाई की गई जिसमें 37 पर एनएसए लगाया गया। कुल 137 बड़े अतिक्रमण तोड़े गए। कुल 13 करोड़ 94 लाख रूपये की भूमि मुक्त करवाई गई। माफिया के खिलाफ कार्यवाही के दौरान गरीब और कानून का पालन करने वालों को कहीं परेशान न होना पड़े, यह सुनिश्चित किया जा रहा है।


पूरी ताकत से चलायें मिलावट के विरूद्ध अभियान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध संचालित अभियान पूरी ताकत से जारी रखा जाए। वीडियो कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि प्रदेश में एक माह में 48 प्रकरण दर्ज हुए हैं। कुल 46 दोषी व्यक्ति गिरफ्तार किए गए। कुल 1.36 करोड़ रूपये की लागत का मिलावटी पदार्थ जप्त किया गया। कुल 10 प्रकरण एन.एस.ए (रासुका) के दर्ज किए गए हैं। दो व्यक्तियों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गई। खाद्यान्न और राशन की कालाबाजारी के विरूद्ध भी 137 प्रकरणों में 7 करोड़ 99 लाख रूपये का खाद्यान्न जप्त किया गया है। इसके लिए दोषी 8 व्यक्तियों के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की गई।


पी.एम. स्व-निधि योजना में प्रथम रहे मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना लोगों की जिंदगी बदलने वाली योजना है। उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में रेहड़ी लगाने वाले, छोटे व्यवसायियों (स्ट्रीट वेंडर्स) को ब्याज मुक्त ऋण दिलवाकर सहायता देने वाली स्व-निधि योजना की प्रगति की जिलावार जानकारी प्राप्त की। बताया गया कि अलीराजपुर, निवाड़ी, इंदौर और सिंगरौली जिले योजना के क्रियान्वयन में आगे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संबंधित जिला कलेक्टर को बधाई दी। प्रदेश में योजना में शहरी क्षेत्र में 2 लाख 25 हजार 374 प्रकरणों में ऋण राशि बाँटी जा चुकी है। मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण योजना के लिए पोर्टल सक्रिय किया गया है, जिसमें 29 जनवरी तक 12 लाख 78 हजार 637 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में योजना का लाभ पात्र लोगों को दिलवाने के लिए कलेक्टर्स जिला पंचायत को सक्रिय भूमिका के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों को घर तक राशन पहुँचाने के लिए ग्वालियर में हुए प्रयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि अन्य जिले भी सेवा कार्य का यह नवाचार करें।


स्व-सहायता समूह को समर्थ बनाना सरकार की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार के लिए स्व-सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सम्पन्न और आत्म-निर्भर बनाना सर्वोच्च प्राथमिकता है। मध्यप्रदेश में स्व-सहायता समूहों का कार्य बेहतर चल रहा है। इसकी निरंतर प्रगति के लिए प्रयास करें। उन्होंने कहा कि समूहों को प्रदेश में बैंक और मार्केट लिंकेज के प्रयास सफल हुए हैं। लोकल को वोकल बनाये। जिले नवाचार करें। यह कार्य मिशनरी भाव से करें। इस मौके पर श्योपुर कलेक्टर ने बताया कि श्योपुर जिले में समूहों की महिलाएँ स्कूल यूनिफार्म बना रही। गो-काष्ठ का निर्माण भी हो रहा है। यही नहीं आजीविका एक्सप्रेस भी चल रही हैं। कूनो अभयारण्य में महिलाएँ गाइड का कार्य कर रही हैं। भोपाल जिले में भी एक नवाचार हुआ है, जिसमें स्व-सहायता समूहों की महिलाएँ त्यौहारों पर दिए जाने वाले गिफ्ट हैंपर तैयार कर रही हैं, इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी। जिला पंचायत भोपाल द्वारा समूहों को ऐसी गतिविधियों के लिए सहयोग और मार्गदर्शन दिया जा रहा है।


अवैध खनन, परिवहन रोकें, राजस्व बढ़ाएँ, भोपाल संभाग में हुई अच्छी पहल

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि अवैध उत्खनन और परिवहन सख्ती से रोका जाए। प्रबल इच्छा-शक्ति से ये कार्य कर सार्थक परिणाम दें। उन्होंने वैध रेत खनन कार्य में खनन मात्रा वृद्धि के लिए कटनी, खरगोन और रायसेन जिले को बधाई दी और अच्छा परफॉर्म करने वाले अन्य जिलों की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भोपाल संभाग में की गई पहल सराहनीय है, जिसके अंतर्गत चेक पोस्ट पर वैधता और ओवर लोड संबंधी चेकिंग की जाती है। रेत खनिज के परिवहन में वैध मात्रा में बढ़ोत्तरी का सबसे अच्छा कार्य रायसेन, खरगोन और शिवपुरी जिले में हुआ है। इसके अलावा सीहोर जिले में भी इस कार्य में अच्छी सफलता मिली है।


कमिश्नर भोपाल श्री कवीन्द्र कियावत ने बताया कि अकेले सीहोर जिले से दिसम्बर माह की 9 करोड़ की राजस्व प्राप्ति बढ़कर जनवरी माह में 20 करोड़ हो चुकी है। भोपाल संभाग में राजस्व प्राप्ति बढ़ रही है। वीडियो कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि रेत के बिना रायल्टी परिवहन की रोकथाम में खरगोन 92 प्रतिशत प्रकरणों के निराकरण के साथ प्रथम स्थान पर है। राजगढ़ और उमरिया जिले 77 प्रतिशत मामलों के निराकरण के साथ दूसरे स्थान पर हैं। गौण खनिज के अवैध परिवहन पर रोकथाम की कार्यवाही में इंदौर अव्वल है, जहाँ निराकरण की शत-प्रतिशत कार्यवाही हुई है। इसी तरह सतना 94 प्रतिशत के साथ दूसरे और बालाघाट 79 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है। कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि सतना जिले में केजेएस सीमेंट संयंत्र पर 36 करोड़ 4 लाख रूपये का जुर्माना किया गया। समाधान योजना में 3 करोड़ 25 लाख रूपए की वसूली की गई। खदानों में अनियमितता पाए जाने पर 5 खदानें निरस्त की गईं। इंदौर जिले में वाहनों में क्षमता से अधिक रेत परिवहन करने वाले वाहनों में लगे अतिरिक्त पटिए काटने का अभियान चलाया गया।


उपार्जन और उपभोक्ता कल्याण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में हुए धान उपार्जन कार्य और किसानों को किए गए भुगतान की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने मुरैना कलेक्टर से बाजरा खरीदी संबधित शिकायतों पर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने कहा कि किसान हित सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने ग्वालियर और अन्य जिलों के कलेक्टर्स से खाद्यान्न उपार्जन में अनियमितता पर दर्ज मामलों की जानकारी प्राप्त की। कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि प्रदेश में 37 लाख 26 हजार 496 मीट्रिक टन धान, 29 हजार 582 मीट्रिक टन ज्वार और एक लाख 95 हजार 335 मीट्रिक टन बाजरा की खरीदी की गई है। धान के लिए 6961 करोड़ और ज्वार एवं बाजरा के लिए 497 करोड़ की खरीदी की गई। किसानों को राशि का भुगतान भी कर दिया गया है। खाद्यान्न उपार्जन में अनियमितता के कारण प्रदेश भर में 48 एफआईआर दर्ज की गई। कुल 5203 क्विंटल सामग्री जप्त की गई। रीवा में 15 और सिंगरौली में 12 वाहन जप्त हुए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्वालियर में हुई प्रभावी कार्यवाही की प्रशंसा की। ग्वालियर में कुल 1230 क्विंटल सामग्री जप्त की गई हैं। दोषी पाए गए 13 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। चार एफआईआर भी दर्ज हुई हैं। प्रकरण पुलिस विवेचना में हैं। ग्वालियर में की गई कार्यवाही में 5 वाहन भी जप्त हुए हैं।


वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने अन्न उत्सव, बायोमेट्रिक सत्यापन से राशन वितरण और ग्वालियर में दिव्यांग और बुजुर्ग लोगों को उनके घर तक खाद्यान्न पहुँचाने के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पात्रता पर्ची पर खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था की भी समीक्षा की।

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें