Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 16 अक्तूबर 2017

मुलताई नगर पालिका का स्वागत योग्य कदम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)




मुलताई में नर सेवा ही मानव सेवा है की तर्ज पर नगर पालिका परिषद ने ताप्ती सरोवर के घाट पर पुराने वाचनालय में सुसज्जित आनंदम धाम सजाया है।  इस  स्थान पर जरूरत मंद लोगो के कपडे, जूते, बर्तन ,कंबल और अन्य उपयोगी वस्तु जरूरत मंद लोगो के लिए है। इस की नई  साज सज्जा से आम नागरिक  ध्यान आकर्षित हो रह है, जिस के कारण  दिन भर जरूरत मंद लोगो और दान दाताओ की भीड़ दिखाई देती है। कोई दे रहा है और कोई  प्राप्त कर  रहा है।  दोनों के चहरों  पर आनंद  दिखाई देता है।  सरकार की भी यही मंशा है।    

भगवान श्री राम का राज तिलक हुआ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)

मुलताई गांधी चौक में आज 16 अक्टूबर को श्री राम भगवान की राज तिलक हो रहा है।  नगर के नागरिको से अपील है की अधिक से अधिक संख्या में पहुंच दर्शन लाभ ले और राज तिलक करे है। 



भगवान श्री राम का राज तिलक आज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)

मुलताई गांधी चौक में आज 16 अक्टूबर को श्री राम भगवान की राज तिलक हो रहा है।  नगर के नागरिको से अपील है की अधिक से अधिक संख्या में पहुंच दर्शन लाभ ले और राज तिलक करे है। 


ग्राम ग्राम में चीन का हो रहा है विरोध,बाड़ेगांव में पुतला जलाया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (लाखनसिंग  बाड़ेगांव)

                                    



चीन भारत देश  सीमा पर बार बार घुस पैठ कर युद्ध  जैसी हालात बना रहा  है। ग्राम बाड़ेगांव ग्रामीणों ने इस का पुर्जोर विरोध कर ग्राम में विरोध रैली निकाली और ग्रामीणों को देश की इस विकराल समस्या के  प्रति  जागरूक किया और चीन देश की वस्तुओ के उपयोग और खरीदी न करे संकल्प दिलाया। हर गांव में होगा विरोध। ग्रामीण मीडिया की रचनात्मक पहल। 

फोरलेन पर ट्रक और ट्रैक्टर आपस में भिड़े, ट्रेक्टर के हुए तीन भाग

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)





आज दिनाक 16 अक्टुम्बर  दिन सोमवार को  मुलताई से बैतूल रोड मुलताई से  15 किलोमीटर की दूरी पर उभारिया स्टाप के पास  राष्ट्रिय राज्य मार्ग फोरलेन पर ट्रक क्रमांक MP 09 HH 8925 (पीथमपुर)  और विपरीत दिशा से आ रहा ट्रेक्टर  क्रमांक MP 48 A 8117 (ग्राम साईखेड़ा)  के बीच भीषण टककर हुई। ईट ले जा रहा ट्रेक्टर तीन भागो में विभाजित हो गया. भगवान की कृपा से इस भीषण दुर्घटाना में कोई भी हताहत नहीं हुआ। ट्रेक्टर चालक  ने कूद कर  अपनी जान  बचाई।  

आयुर्वेद के माध्यम से दर्द प्रबंधन शिविर 17 अक्टूबर को

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


जिला आयुष अधिकारी डॉ. योगेश चौकीकर ने बताया कि 17 अक्टूबर धनवंतरी जयंती को द्वितीय राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाया जाएगा। आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेद के माध्यम से दर्द प्रबंधन शिविर जिले में आयोजित किए जाएंगे। ये शिविर शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय बैतूल, आयुष स्पेशलाइस थैरेपी सेंटर जिला चिकित्सालय एवं आयुष स्पेशलाइस थैरेपी सेंटर भैंसदेही में प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। जिसमें आयुर्वेद विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आयुर्वेद के माध्यम से दर्द प्रबंधन हेतु नि:शुल्क चिकित्सा की जाएगी। शिविर में रोगियों को नि:शुल्क उपचार एवं परामर्श दिया जाएगा। डॉ. चौकीकर ने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस शिविर का लाभ लेने की अपेक्षा की है।

प्रदेश में 23 लाख किसानों ने भावांतर भुगतान योजना में कराया पंजीयन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


अंतर राशि की गणना का आधार होगा मॉडल विक्रय दर का औसत 

भोपाल : सोमवार, अक्टूबर 16, 2017, 16:12 IST
 
मध्यप्रदेश में आज से शुरू हुई भावांतर भुगतान योजना में अब तक करीब 23 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है। योजना में पंजीयन का कार्य 1 सितंबर से शुरू किया गया था। योजना में सोयाबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, मक्का, मूंग, उड़द और तुअर की फसलें शामिल की गई हैं।
  • भावांतर भुगतान योजना में करीब 23 लाख किसानों ने करवाया पंजीयन.
  • सोयाबीन फसल के लिए सर्वाधिक करीब 8 लाख 42 हजार किसानों का पंजीयन.
  • योजना में अंतर की राशि किसानों के खातों में करवाई जाएगी जमा.
भावांतर भुगतान योजना का लाभ पंजीकृत किसानों को मध्यप्रदेश में उत्पादित कृषि उत्पाद का विक्रय अधिसूचित मण्डी परिसर में करने पर ही मिलेगा। फसल कटाई प्रयोगों पर औसत उत्पादकता के आधार पर उत्पादन की सीमा तक लाभ दिया जाएगा। योजना में राज्य सहकारी विपणन संघ और राज्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा पात्र किसानों को अंतर राशि का भुगतान किया जाएगा।
योजना में 16 लाख 30 हजार किसानों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया है। इनमें से सोयाबीन के लिए 8 लाख 42 हजार, उड़द के लिए 4 लाख 35 हजार, मक्का के लिए 2 लाख 10 हजार, तुअर के लिए 71 हजार, मूंगफली के लिए 28 हजार, तिल के लिए 30 हजार, मूंग के लिए 12 हजार और रामतिल फसल के लिए करीब 2 हजार किसानों ने भावांतर भुगतान योजना में पंजीयन करवाया है। अधिक से अधिक किसानों को भावांतर भुगतान योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रदेश की ग्राम पंचायतों में ग्रामसभाओं के माध्यम से भी 6 लाख 50 हजार किसानों ने ऑफलाइन पंजीयन करवाया।
भावांतर भुगतान योजना में मॉडल विक्रय दर की गणना मध्यप्रदेश तथा दो अन्य राज्यों की मॉडल दर का औसत रहेगा। सोयाबीन के लिये दो अन्य राज्य महाराष्ट्र और राजस्थान, मूंगफली के लिए गुजरात और राजस्थान, तिल के लिये उड़ीसा और छत्तीसगढ़, रामतिल के लिए पश्चिम बंगाल और राजस्थान, मक्का के लिए कर्नाटक और महाराष्ट्र, मूंग के लिए राजस्थान और महाराष्ट्र, उड़द के लिये राजस्थान और उत्तरप्रदेश तथा तुअर के लिए महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों की मॉडल विक्रय दर ली जाएगी।
योजना में किसानों को देय राशि की गणना के प्रावधान के अनुसार यदि किसान द्वारा मण्डी समिति परिसर में बेची गई अधिसूचित फसल की विक्रय दर न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम परंतु राज्य शासन द्वारा घोषित मॉडल विक्रय दर से अधिक हुई, तो न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा किसान द्वारा विक्रय मूल्य के अंतर की राशि किसान के खाते में अंतरित की जाएगी। इसी तरह यदि किसान द्वारा मण्डी समिति परिसर में विक्रय की गई अधिसूचित फसल की विक्रय दर राज्य शासन द्वारा घोषित मॉडल विक्रय दर से कम हुई, तो न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा मॉडल विक्रय दर की अंतर की राशि किसान के खाते में अंतरित की जाएगी।
Youtube

मध्यप्रदेश अब अवार्ड देने वाला राज्य भी बना

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 22 श्रेणी में एम.पी.टूरिज्म अवार्ड वितरित 

भोपाल : सोमवार, अक्टूबर 16, 2017, 13:23 IST
 
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हनुवंतिया जल-महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर रविवार की शाम पर्यटन के क्षेत्र में स्थापित एम.पी.टूरिज्म अवार्ड वितरित किये। श्री चौहान ने 22 श्रेणी में विभिन्न अवार्ड के विजेताओं को पुरस्कृत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतिष्ठित नेशनल अवार्ड प्राप्त हुए हैं। इनमें बेस्ट टूरिज्म स्टेट का लगातार तीन वर्ष तक राष्ट्रीय अवार्ड हासिल होने पर 'हॉल ऑफ फेम' का राष्ट्रीय अवार्ड शामिल है। श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश अब अवार्ड देने वाला राज्य भी बन गया है। पिछले दो साल से पर्यटन में उत्कृष्टता को सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एम.पी.टूरिज्म 'अवार्ड फार एक्सीलेन्स' के तहत बेस्ट टूर ऑपरेटर का नेशनल अवार्ड परफेक्ट ट्रेवल्स एण्ड टूर्स प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली एवं हाई टूर्स इंडिया गुरु ग्राम को, बेस्ट होटल का 'द ललित टेम्पल व्यू खजुराहो', बेस्ट हेरिटेज होटल डियो बाग ग्वालियर, बेस्ट ईको फ्रेन्डली होटल रिवर बुड फारेस्ट रिट्रीट को, बेस्ट ईको फ्रेन्डली फॉरेस्ट लॉज का सोलसिया होटल एण्ड रिसोर्ट मण्डला, बेस्ट होम स्टे का सलबन कान्हा होम स्टे जिला बालाघाट, बेस्ट कन्वेंशन सेन्टर का टी.जी.बी. पैलेस इंदौर को और बेस्ट मार्ग-सुविधा केन्द्र का अवार्ड एस.ओ.एल.रिट्रीट इंदौर-भोपाल हाईवे को प्रदान किया गया।
एम.पी.टूरिज्म अवार्ड के रुप में बेस्ट रेस्टोरेंट का अवार्ड होटल गोपाल मिड-वे मोरक्का, बेस्ट रेस्टोरेंट (होटल) का सिल्वर सलून ताज ऊषा किरण पैलेस ग्वालियर को, बेस्ट रिस्पांसबल टूरिज्म का कान्हा विलेज ईको रिर्साट को, बेस्ट सिविल मेनजमेंट सिटी (नगर निगम) देवास नगर निगम को और नगरपालिका का संयुक्त रुप से खरगोन और होशंगाबाद नगरपालिका को दिया गया। इसी प्रकार बेस्ट सिविक मेनजमेंट सिटी (नगर परिषद) का संयुक्त रुप से ओंकारेश्वर और भेड़ाघाट को तथा सर्वश्रेष्ठ जिला पर्यटन संवर्धन परिषद का अवार्ड संयुक्त रूप से भोपाल,रीवा और सिवनी को प्रदान किया गया। मोस्ट इनोवेटिव टूरिज्म प्रोजेक्ट का पन्ना जिले के जनवार गाँव के सामुदायिक संगठन को, मोस्ट टूरिस्ट फ्रेन्डली नेशनल पार्क /सेन्चुरी का कूनो वाइल्ड लाइफ श्योपुर को, मोस्ट फ्रेन्डली तीर्थ स्थल का अवार्ड भोजपुर स्थित शिवमंदिर को और बेस्ट एम्यूजमेंट/ वाटर पार्क का सोनिक एडवेन्चर भोपाल को, बेस्ट ट्रेवल एजेन्ट (मध्यप्रदेश)का संयुक्त्रूप से एम.पी. हॉलीडे इंदौर एवं ट्रेवल ब्यूरो खजुराहो को, बेस्ट टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर का रेडियन्ट ट्रेवल्स भोपाल को, बेस्ट एडवेन्चर टूर ऑपरेटर का संयुक्त रूप से जुनून एडवेन्चर ईको टूर्स भोपाल एवं आऊट डोर एडवेन्चर इंदौर को, वेस्ट टूरिस्ट गाइड़ का श्री ए.के.जैन खजुराहो को तथा बेस्ट फ्रेन्ड ऑफ एम.पी. टूरिज्म ऑन सोशल मीडिया पगडन्डी सफारी को प्रदान किया गया।
इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री कुँअर विजय शाह, ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, सांसद श्री नंद कुमार सिंह चौहान, पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्र पटवा, पर्यटन निगम के अध्यक्ष श्री तपन भौमिक एवं सचिव पर्यटन श्री हरि रंजन राव मौजूद थे।

प्रदेश में अगले वर्ष 162 नई सिंचाई परियोजनाओं पर होगा अमल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


वार्षिक सिंचाई क्षमता 40 लाख हेक्टेयर को बढ़ाकर 60 लाख हेक्टेयर किया जाएगा 

भोपाल : सोमवार, अक्टूबर 16, 2017, 11:28 IST
 
प्रदेश में आगामी वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 162 सिंचाई परियोजनाएं क्रियान्वित करने का लक्ष्य तय किया गया है। इन परियोजनाओं से लगभग पौने तीन लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में आने वाले सात वर्ष में वार्षिक सिंचाई लक्ष्य डेढ़ गुना हो जाएगा। वर्तमान में 40 लाख हेक्टेयर में वार्षिक सिंचाई के लक्ष्य को 60 लाख हेक्टेयर तक ले जाने का लक्ष्य है।
मध्यप्रदेश में करीब पाँच हजार वृहद, मध्यम और लघु सिंचाई परियोजनाओं संचालित हो रही हैं। इनकी समग्र सिंचाई क्षमता 30.25 लाख हेक्टेयर है। मध्यप्रदेश में जल संसाधन विभाग के साथ ही नर्मदा घाटी विकास विभाग और ग्रामीण विकास विभाग आने वाले वर्षों में सिंचाई रकबा बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।
प्रदेश में वर्ष 2013-14 से 2016-17 के मध्य जल संसाधन विभाग ने दो वृहद सिंचाई परियोजनाएं, नौ मध्यम सिंचाई परियोजनाएं और 725 लघु सिंचाई परियोजनाएं पूरी कर 5.70 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई क्षमता निर्मित की है। प्रदेश में पिछले चार वर्ष में जल संसाधन संभाग का वार्षिक सिंचाई रकबा 25.46 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 29.02 लाख हेक्टेयर हो गया है। इस अवधि में रबी सिंचाई भी 23.30 लाख से बढ़कर 26.51 लाख हेक्टेयर हो गई है। कमाण्ड एरिया डेवलपमेंट प्रोगाम में पिछले चार वर्ष में 3.55 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फिल्ड चैनल और वॉटर कोर्स का निर्माण भी किया गया है। राज्य में उपलब्ध जल का किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिले, इस उद्देश्य से सभी नई और मध्यम परियोजनाओं में खुली नहर के स्थान पर प्रेशराइज्ड पाइप लाइन के माध्यम से इस स्प्रिंकलर और ड्रिप प्रणाली से सिंचाई का प्रावधान रखा गया है।

अमरावती घाट में नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप, अब युवक आया चपेट में

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई| प्रभातपट्टन ब्लॉक के अमरावती घाट में पिछले दस दिनों में तीन डेंगू पीड़ित मिल चुके हैं। जिसमें से एक बालिका की मौत हो चुकी है। इसके बाद से ग्रामीणों में दहशत समा गई है। गांव में बुखार पीड़ित मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ते जा रही है। अब एक युवक के भी डेंगू की चपेट में आने की जानकारी मिली है। धनराज पिता पांडुरंग सातपुते (25) को पिछले 8 दिनों से बुखार आ रहा था। पूर्व सरपंच राजू संत ने बताया धनराज के परिजनों ने उसका प्रभात पट्टन में उपचार कराया। आराम नहीं लगने पर उपचार के लिए वरुड़ लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने धनराज को डेंगू होने की पुष्टि की है। इसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए नागपुर के अस्पताल लेकर पहुंचे हैं। जहां धनराज का उपचार जारी है। ग्रामीणों ने बताया दो दिन पहले डेंगू पीड़ित रुचिका सातपुते की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। एक युवती ज्योति गायधने को भी डेंगू होने की पुष्टि होने पर वरुड़ में उपचार जारी है। अब धनराज भी डेंगू की चपेट में आ गया है। स्वास्थ्य विभागकी टीम ने गांव में पहुंचकर लार्वा सर्वे किया है। इसके बाद भी बीमारी की रोकथाम नहीं हो रही है।

बाइक सहित पुलिया में गिरा युवक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


मुलताई| घाटबिरोली-राखीढाना मार्ग पर रविवार शाम एक युवक बाइक सहित पुलिया के नीचे गिर गया। जिससे युवक को सिर में गंभीर चोट आई है। सूचना पर 108 एंबुलेंस ने युवक को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। राजीव गांधी वार्ड निवासी राजेश पठाड़े (26) घर से घाटबिरोली जाने का कहकर बाइक से निकला था। रास्ते में राखीढाना के पास स्थित पुलिया में गिर गया। राजेश के सिर में गंभीर चोट आने से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया है।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें