Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 31 मार्च 2018

धूमधाम से मनाई हनुमान जयंती जगह-जगह हुआ प्रसादी का वितरण

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 




मुलताई।। रवि पाटिल ।।


 पुण्य सलीला मां ताप्ती नगरी में पवनसुत हनुमान की जयंती धूमधाम से मनाई गई। बजरंग दल द्वारा नगर के फव्वारा चौक में 3 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। शुक्रवार रात्री हनुमान चालिसा पाठ के उपरान्त रंग बिरंगी आतिशबाजी का आयोजन किया गया था। वहीं शनिवार को बजरंग दल द्वारा शाम 6 बजे विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। 

शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में बजरंग दल व हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी व नागरिक शामिल हुए। स्थानीय फव्वारा चौक से निकाली गई शोभा यात्रा में सजे धजे घोड़ो की झांकी, आटो संघ द्वारा निकाली गई आटो रैली सहित अन्य झांकियां शोभा यात्रा में आकर्षण का केन्द्र रही। हनुमान जयंती कार्यक्रम में बजरंग के प्रांत सहसंयोजक सुशिल सुडोले, विभाग संगठन मंत्री दयाल प्रजापति, विभाग सहसंयोजक कृष्णकांत गावंडे, पूनम साहू, ऋषि साहू, गगन साहू सहित बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल हुए। 


।। हनुमान मंदिरों में पूजन हेतु लगा रहा भक्तों का ताता ।।

हनुमान जयंती के अवसर पर नगर में स्थित सभी हनुमान मंदिरों में सुबह से ही पूजन हेतु भक्तों का ताता लगा रहा। नगर के ताप्ती वार्ड में स्थित बड़े हनुमान मंदिर, रेल्वे स्टेशन मार्ग पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, ताप्ती तट पर स्थित बालरूपि हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में दिन भर श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। 
जगह-जगह हुआ प्रसादी का वितरण
हनुमान जयंती के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह प्रसादी का वितरण किया गया। 

ताप्ती तट पर गजानन मंदिर, बजरंग अखाड़ा, जिला सहकारी बैंक के पास तथा बस स्टेण्ड पर टैक्सी युनियन द्वारा प्रसादी का वितरण किया गया। टैक्सी युनियन के बब्बल सेवतकर ने बताया कि 300 लीटर दही की लस्सी बनाकर श्रद्धालुओं को प्रसादी स्वरूप वितरण किया गया।
 www.graminmedia.com

मुलताई सराफा व्यापारी पर महिला से मारपीट का प्रकरण दर्ज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 

ग्राम चौथिया निवासी विमलाबाई पति स्वर्गीय शंकरलाल मानकर  उम्र 60 साल ने मुलताई निवासी सुखदेव सोनी शास्त्री वार्ड की मुलताई थाने में FIR की जिसके अनुसार मुलताई पुलिस ने सराफा व्यापारी सुखदेव सोनी पर महिला से मारपीट का प्रकरण दर्ज करके भा द सं 1860  के प्रवाधानो के तहत धारा 294,323 एवं 506 में प्रकरण पजीबद्ध करके विवेचना में लिया। पीड़िता में अपनी रिपोर्ट में पुलिस को जानकारी में सविस्तार बताया की ,मै ग्राम चौथिया मे रहती हूँ घरेलू काम करती हूँ मेरा खेत शेरगड के सिवाने मे है । खेत पर ही रहती हूँ । परिवार के साथ रहती हूँ आज दिनांक 28.3.18 को दोपहर 121 बजे की बात है सुखदेव सोनी खेत मे पहूचा जहा पर मै भैसे चरा रही थी बोला तेरा लडका राकेश कहा की गालिया दी मिल नही रहा है । तेरे लडके एवं पुरे परिवार को देख लूँगा निपटा दूँगा । मेरा कोई कुछ नही बिगड सकता । मैने गाली देने से मना किया तो मुक्का थप्पड से मारपीट किया जिससे मेरे बाये गाल और पीठ में हाथ मे रखे डंडे से मुझे मारा जिससे मेरे दाहिने हाथ के कलाई में चोट लगकर सूजन आ गई है । जाते जाते जान से मारने की पुरे परिवार को धमकी दिया । हमारी जमीन उसके जमीन से लगी है । कहता है जमीन मुझे बेच दो इस कारण परेशान औऱ लडाई झगडा मारपीट कर रहा है । झगडा होते कारु पिता मानिकराव ,सुनिता पवार ने देखा सुना बीच बचाव किया है । मुझे दोनो ने अपने घर पहूचाया घटना का हाल मैने मेरे लडके राकेश और बहू विमला बाई को बताकर थाने रिपोर्ट करने मेरे लडके राकेश के साथ आई हूँ । रिपोर्ट करती हूँ कार्यवाही की जावे ।
 उक्त प्रकरण में मुलताई निवासी  सुखदेव सोनी ने ग्रामीण मीडिया को जानकारी में बताया की मेरी ये झूठी रिपोर्ट है।  मेरा इस महिला से कोई विवाद नहीं हुआ है। इनके एक रिश्तेदार की जमीन मैंने खरीदी है। हमारी एक दूसरे की शिकवा शिकायत होती रहती है।  जिस समय ये घटना की रिपोर्ट का समय बताया मैं अपने घर पर था। उसके मेरे पास प्रमाण है। मेरे द्धारा अनुविभागीय पुलिस को सारी जानकारी मैने पता किया तो जानकारी मै आया की ये मोटर साईकिल से गिरी है। 
 www.graminmedia.com

2 अप्रैल का मुलताई बंद स्थगित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


चंद्रकांत साहू ने जानकारी में बताया की,  मुलताई निवासी जितेश साहू आत्महत्या के विरोध में आरोपिओ की गिरफ़्तारी को लेकर विगत दिनों नगरवासीओ द्धारा प्रशासन को एक चैतावनी ज्ञापन सौपा था। जिसमे आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए निवेदन किया था।  समय अवधि में कार्यवाही न होने की दशा में 2 अप्रैल को मुलताई बंद की बात कही थी। इस प्रकरण में पुलिस का सहयोग को देख कर। मुलताई बंद स्थिगित कर दिया।  इस प्रकार से आम जनता को सूचित किया जाता है की अब सामान्य दिनों की भाति दुकाने खुली रहेगी। 

 www.graminmedia.com

विभिन्न विभागों में इस वर्ष करीब 89 हजार से अधिक पदों पर भर्तियाँ होंगी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| भोपाल 


 

भोपाल : शनिवार, मार्च 31, 2018, 20:16 IST

राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 89 हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियों के लिये इस वर्ष के अगले माहों में भर्तियाँ की जायेंगी।
विभागों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग में 9500 पटवारियों, 400 नायब तहसीलदार और 100 अन्य पद सहित कुल 10 हजार पदों पर भर्ती की जायेगी। स्कूल शिक्षा विभाग में 60 हजार शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती की जायेगी। स्वास्थ्य विभाग में 3500 पदों पर भर्ती होना है। इनमें 1300 चिकित्सक, 700 पैरामेडिकल स्टॉफ, 1053 स्टॉफ नर्स और शहरी क्षेत्र में 500 एएनएम की भर्ती होगी।
पुलिस में 8 हजार पदों पर भर्ती के अलावा होमगार्ड में रिक्त 4 हजार पदों पर भर्ती होगी। महिला-बाल विकास विभाग में 3300 आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और 700 पर्यवेक्षक सहित कुल 4 हजार पदों पर भर्ती होगी।

www.graminmedia.com

मुलताई केंद्रीय विद्यालय में नौकरी लगाने के नाम दुनावा के स्कूल संचालक ने ले लिए 3 लाख रुपए

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
|सोनेगांव के युवक ने एसपी से की शिकायतमुलताई केंद्रीय विद्यालय में नौकरी लगाने के नाम पर दुनावा के एक स्कूल संचालक एवं उसके साथी पर रुपए लेने का आरोप लगाकर सोनेगांव के युवक ने शुक्रवार को एसपी डीआर तेनीवार से शिकायत की। शिकायतकर्ता चंद्रशेखर विश्वकर्मा ने बताया दुनावा के एक निजी स्कूल के संचालक महेंद्र क्षीरसागर ने भोपाल निवासी राजू देशमुख के साथ मिलकर केंद्रीय विद्यालय मुलताई में नौकरी का प्रलोभन देते हुए 2016 से अभी तक उससे तीन किस्तों में तीन लाख रुपए वसूले, लेकिन नौकरी नहीं लगवाई। महेंद्र तथा राजू देशमुख ने नौकरी लगाने के एवज में पांच लाख रुपए की मांग की थी। जिसमें 3 लाख रुपए नौकरी से पहले तथा 2 लाख रुपए नौकरी देने के बाद देने की बात कही थी, लेकिन 3 लाख देने के बावजूद महेंद्र ने नौकरी नहीं लगवाई। अब रुपए वापस करने से महेंद्र बहानेबाजी कर रहा है। एसपी से शिकायत कर युवक ने आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। 
मेरे माध्यम से चंद्रशेखर विश्वकर्मा ने राजू देशमुख को केवि में नौकरी लगाने के लिए तीन लाख रुपए तीन किस्तों में दिए थे। राजू रुपए लेकर फरार हो गया है। राजू भोपाल में रहता है और अपने को मंत्री का करीबी बताता है। महेंद्र क्षीरसागर, स्कूल संचालक 
 www.graminmedia.com

देवडोगरी के किसान की 1 लाख 20 हजार की फसल जली

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
ग्राम देवडोगरी से किसान मोहन नरवरे ने जानकारी में बताया की उसकी पांच एकड़ की गेहू की खराई में आग लग जाने से करीब 1 लाख 20 हजार की फसल और बाजू में रखे पीवीसी पाईप जल करके ख़ाक हो गए। ये किसान मूलता निवासी देवडोगरी का है जो की मुलताई थाने के अंतर्गत आता है। लेकिन खेत गारवहा जो थाना क्षेत्र आठनेर में आता है।  इसकी रिपोर्ट किसान ने थाना आठनेर में की है। आग लगने का कारण अज्ञात बताया। बाजू वाले किसान ने मोबाइल पर सूचना  दी। किसान ने इस बारे में मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख को भी जानकारी दी।  उनके माध्यम से उसको राहत राशि मिल सके।  किसान को ये नहीं मालूम की उसको इस आग जनी में कैसे सरकार राहत देगी वे आर्थिक संकट में है। मदद की गुहार ग्रामीण मीडिया के माध्यम से लगाई है।  पटवारी को भी जानकारी दी है।  आरबीसी के अनुसार पटवारी ने तत्काल राहत राशि देना चाहिय। 

 www.graminmedia.com

शुक्रवार, 30 मार्च 2018

अतिक्रमणकारी ने अध्यक्ष सहित नेताओं को बकी गाली, पत्रकारों को भुट्टे चोर कहा, वीडियो वायरल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई
www.graminmedia.com


माँ ताप्ती को जलापूर्ति करवाने नाले पर इन दिनों अतिक्रमण करने का मामला जनता के सामने उजागर हुआ ऐसे में जब इस अतिक्रमण को तोड़ने नगर पालिका का अमला पहुंचा तो एक अतिक्रमण कारी ने अतिक्रमण तो तोड़ने नहीं दिया बल्कि मुलताई के सभी नेताओं को और नगरपालिका अध्यक्ष को एक ही साँस में गन्दी गाली दे डाली साथ ही यह भी कह दिया की यंहा हमने हिजड़ों को चुनाव में चुन लिया है| मामला यही शांत नहीं हुआ नेताओं के बाद पत्रकारों को भी मामले में भुट्टे चोर कह डाला| अतिक्रमण कारी ने सम्पूर्ण प्रशासनिक अधिकारीयों पर रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप भी लगाया है|

आपको बातें इस वीडियो में देखने को मिलती है|




मामले पर FIR दर्ज



माँ ताप्ती के जल आपूर्ति वाले मार्ग पर अतिक्रमण कारी पर मुलताई पुलिस ने देर से ही सही अपराध दर्ज किया।  ग्रामीण मीडिया ने संवैधानिक नजर से इस प्रकरण की छानबीन की तो पाया की मुलताई पुलिस जो इस घटना की चश्मदीद गावह थी।  उसके बाद भी जिन धाराओं में प्रकरण दर्ज होना था।  आरोपी को रहात प्रदान की है।  एक बार फिर मुलताई पुलिस से निवेदन है की ये प्रकरण गैर जमानती है।    भारतीय दण्ड सहिता की धारा 353 जो की प्रथम दृष्ट्रा लगा ही चाहिए क्योकी हर बार मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने म. प्र नगरपालिका अधिनियम की  धारा 187 एवं 223 का नोटिस जारी किया है। मध्यप्रदेश भू राजस्व संहिता की धारा 248 , शासकीय जमीन पर कब्जा कर और पौराणिक महत्व का परिवर्तन करना पुलिस ने इस के साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय में प्रस्तुत करना चाहिए साथ ही इसमें 107 ,116 ,151 सीआरपीसी में बंधक पत्र भर कर जमानत होती गौरतलब हो की अभी ये अतिक्रमण टूटा नहीं है।  नगर पालिका का अमला दुबारा जायगा तो ये धारा काम ने आएगी। हाल में अरुण शर्मा के खिलाफ धारा 294 ,186 में प्रकरण पंजीबद हुआ है। इसमें CRPC 107,116,151 ,248 और भादावी 353 जोड़ी जाना  चाहिए।  आम नागरीको में इस बात को लेकर आक्रोश है। साथ ही जो मूल जल आपूर्ति करने वाला मार्ग है जिसका खसरा नम्बर 400 है।  उसको भी इस व्यक्ति ने अनपे बंगले की बिना अनुमति की चार दीवाल में कैद करके सामने एक लोहे का गेट लगा रहा है।  ये जो विवादित स्थल है ये तो मूल नाले का परिवर्तित रूप है जो की PWD विभाग की भूमि है।  ओरिजनल तो परिसर के अंदर है। तसीलदार मुलताई की अदालत में प्रकरण चल रहा है।  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सविस्तार मालुम है।  ताप्ती ट्रस्ट्र की बैठक में ये मामला उठा था।  माँ ताप्ती को तो मुक्त करो माँ ताप्ती के भक्त। 

 www.graminmedia.com

गुरुवार, 29 मार्च 2018

मुलताई नवनियुक्त थाना प्रभारी ने ली पत्रकार वार्ता

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
मुलताई -आज दिन गुरूवार नव नियुक्त मुलताई थाना प्रभारी आर एस चौहान ने थाने में पत्रकार वार्ता ली उन्होंने बताया कि,चुनावी साल होने के कारण निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार तीन साल जो भी अधिकारी पदस्थ है, उनको अन्य जिले में तबादला होता है।  इसी प्रशासनिक फेर बदल में मुझे बैतूल जिला मिला और मुलताई थाना खाली था तो मेरी यहां पोस्टींग हुई। मैं खुद नसीब हू की मुझे माँ ताप्ती की सेवा करने का अवसर मिलेगा।  इस कार्य में सब के सहयोग की अपेक्षा करता हू। इससे पूर्व इटारसी में पदस्थ था। कार्य प्रणाली के प्रश्न के उत्तर में बताया की वे शासन की मंशा अनुसार कार्य करते है।  वे सामाजिक पुलिसिंग के आधार पर नगर के सबके सहयोग से कुछ नया इस धार्मिक नगरी में करना चाहते है। दो दिनों में फरार अपराधियों की जानकारी साथ ही नगर से जो लड़किया गायब हुई है उनकी खोज बीन पुराने पेन्डिग प्रकरणों पर काम किया। माँ ताप्ती सरोवर और नगर के प्रमुख मार्गो को नगरपालिका की मदद से आवागमन सुलभ करना।  मन चलो और तेज गति के वाहनों पर कार्यवाही। बस स्टेण्ड,रेलवे स्टेशन और नगर के चारो ऒर की कालोनिओ में गस्त। अवैध शराब और जुआ, सट्टा पर पूर्ण प्रतिबंध की बात कही। इसके अलावा नगर में जो सीसीटी कैमरे लगे है।  उनका डिस्पले उनके कक्ष में है. इसके माध्यम से चैम्बर के अंदर से निगरानी रख करके  अपराध पर अंकुश लगेगा।  तीसरी आँख स्टाफ (कैमरे) की मदद से काम होगा ।  नगर के हर नागरिक की मदद ली जाएगी।  आम रास्ते से अतिक्रमण और वाहन पार्किग भी हटेगा। बहार से आये भक्तो के किसी प्रकार की परेशानी न हो। कोचिंग क्लास और तेज गति के वाहन दोनों पर नजर रहेगी। असामाजिक तत्वों को छोड़ा नहीं जाएगा समय रहते अपनी हरकत सुधारे सीधे अपराध दर्ज होगा। 
 www.graminmedia.com

ग्राम परमंडल में बनेगा स्टोर टेंक (डेम) 1413 लाख के परियोजना


ग्रामीण मीडिया सेण्टर ग्राम परमंडल में  विगत दिनों अमर शहीद मनोज चौरे को श्रद्धांजली देने आये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी ने ग्राम की पानी की  और सिचाई की समस्या को स्थाई रूप से हल करने के लिए इस डेम की स्वीकृति प्रदान की थी।  दिनाक 27 मार्च को मध्यप्रदेश जल संसाधन विभाग पत्र कमांक एफ /22 /7 /2017 -18 आदेश लधु सिचाई परियोजना परमंडल स्टोर टेंक बिना नहर(डेम) मुलताई की स्वीकृति मिल गई है। गौरलतब हो की राजनैतिक रूप से ग्राम परमंडल की पहचान पूर्व विधायक डॉ सुनीलम कर्म भूमि के नाम से है।  वे इस ग्राम की मतदाता सूची में दर्ज है।  ये अलग बात है की वे स्थाई रूप से यहां निवास नहीं करते है। मुलताई किसान आंदोलन का केन्द्र रहा है।  वही  मुख्यमंत्री हाउस से भी यहां से सीधे तार जुड़े है। किसान आंदोलन  और किसानो की एकता के कारण इस ग्राम में 10 सालो तक कोई भी राजनैतिक पार्टी अपने पैर नहीं जमा पाया ।  इस जागरूकता के बाद भी इस ग्राम की ये भी एक विशेषता है की यहां की 90 प्रतिशत नागरिक बीपीएल (गरीबी रेखा ) में दर्ज है। सबसे अधिक सनिर्माण मजदूरी कार्ड भी यही है।  विकास खंड में सबसे अधिक कपीलधारा कूप भी यही बनने है। इस डेम से यहां की कृषि में सुधार आएगा। 
 www.graminmedia.com

शार्ट सर्किट से खलिहान में लगी आग, गेहूं की फसल जली

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
बरसात के ओलों के बाद गर्मी में शार्ट सार्किट की आग का कहर  

चिचंडा में खेत में लगी आग को बुझाती हुई फायर ब्रिगेड। 

रिधोरा गांव की घटना, फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग  
क्षेत्र में लगातार आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। आग से किसानों की गेहूं की फसल और कृषि उपकरण जलकर खाक हो रहे हैं। शार्ट सर्किट और किसानों की लापरवाही से आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। बुधवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर आगजनी की घटनाएं हुईं। रिधोरा में शार्ट सर्किट से किसान गुलाबराव मानमोड़े के खलिहान में रखी गेहूं की फसल जल गई। गुलाबराव मानमोड़े के खेत के ऊपर से निकलने वाले तारों के आपस में टकराने से चिंगारी निकली जो खलिहान में रखी गेहूं की फसल पर गिरी। जिससे आग लग गई। खेतों में काम कर रहे किसानों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन काबू नहीं पाया जा सका। आग को फैलता देख किसानों ने नपा की फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। आग से खलिहान में रखी एक एकड़ की फसल जलकर खाक हो गई। प्रभातपट्टन रोड पर स्थित किसान अनूप भार्गव के खेत में आग से कृषि उपकरण, लकड़ियां सहित मवेशियों का चारा जल गया। ग्राम चिचंडा में नरवाई जलाने के लिए लगाई आग से किसान चिन्ध्या बुआडे के खेत में रखा मवेशियों का चारा जल गया। फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग बुझाई। समय रहते फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचती तो आग की चपेट में मकान भी आ जाते। 

 www.graminmedia.com

ग्रामीण क्षेत्रो में चोर सक्रीय जौलखेड़ा और मोही में चोरी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई,

 जौलखेड़ा में दादाजी किराना स्टोर से चोर सात हजार रुपए चुरा ले गए.मोही में जनरल स्टोर से कैमरा व नकदी ले गए चोर। 

ग्रामीण क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार हो रहीं हैं। चोरों ने एक ही रात में आधा दर्जन से अधिक दुकानों को निशाना बनाकर नकदी रुपए चोरी कर लिए। जौलखेड़ा में मंगलवार रात चोरों ने 7 दुकानों को निशाना बनाया। 5 दुकानों से चोर नकदी रुपए चोरी कर ले गए। दो दुकानों में चोरों को रुपए नहीं मिले। गांव में स्थित सुनील सिंह राठौर के गिरीराज मेडिकल स्टोर से चोर 1500 रुपए, सतीश परिहार के तुषार बुक स्टोर से 3500, हर्ष भावसार की मोबाइल शॉप से 5 हजार व सीसीटीवी का डीवीआर सेट, अनिल परिहार के बुक स्टोर से 2 हजार और अखिलेश पटवा के दादाजी किराना स्टोर से 7 हजार रुपए चोरी कर ले गए। चोर 5 दुकान से कुल 19 हजार रुपए ले गए। 

इसके अलावा चोरों ने सन्नी भावसार के महाकाल मोबाइल और नीतू बडनगरे की डीजे दुकान का भी ताला तोड़ा। इन दुकानों से चोर कोई सामग्री चोरी कर नहीं ले गए।


बाइक खेत में छोड़ पेट्रोल निकालकर ले गए चोर 

चोरों ने जौलखेड़ा निवासी पिंटू पवार के घर से बाइक भी चोरी की थी। सुबह पिंटू पवार को बाइक नहीं दिखी तो चोरी का पता चला। खोजबीन की तो स्कूल के पीछे खेत में बाइक खड़ी मिली। चोर बाइक से पेट्रोल चोरी कर ले गए। दुकान और बाइक चोरी की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और निरीक्षण किया।


मोही में जनरल स्टोर से कैमरा व नकदी ले गए चोर 

नेशनल हाईवे के किनारे स्थित ग्राम मोही में स्थित साकेत जनरल स्टोर के ताले तोड़कर चोर नकदी रुपए के साथ कैमरा चोरी कर ले गए। सुबह संचालक रूपेश सोनी दुकान पहुंचे तो चोरी का खुलासा हुआ। रूपेश ने बताया चोर दुकान के काउंटर में रखे 2 हजार रुपए और कैमरा चोरी कर ले गए। 

 www.graminmedia.com

न्यायालय के आदेश पर तहसीलदार ने जमानतदार से 25 हजार रुपए वसूले

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

मुलताई, ब्लॉक के देहगुड़ निवासी एक ग्रामीण को भोपाल के सेशन कोर्ट में आरोपी की जमानत लेना महंगा पड़ गया। आरोपी पेशी पर उपस्थित नहीं हो रहा था। जिससे न्यायालय ने जमानत की राशि जमानतदार से वसूलने के आदेश कलेक्टर बैतूल को दिए थे। कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार मुलताई ने जमानतदार आनंदराव राजुरकर से 25 हजार रुपए वसूले हैं। तहसीलदार राकेश शुक्ला ने बताया भोपाल के 11वें अपर सेशन जज राकेश कुमार शर्मा के न्यायालय में सुनील उर्फ राजीव के खिलाफ अापराधिक प्रकरण विचाराधीन था। जिसमें 17 जून 2011 को जमानतदार देहगुड़ निवासी आनंदराव राजुरकर ने सुनील की 25 हजार रुपए की जमानत ली थी। सुनील शर्मा के पेशी पर अनुपस्थित रहने से न्यायाधीश ने जमानतदार की जमानत जब्त करते हुए जमानत की राशि 25 हजार रुपए वसूल करने के आदेश कलेक्टर को देकर राशि न्यायालय में जमा करने के निर्देश दिए थे। 
 www.graminmedia.com

महिलाओं ने कहा: जैविक खेती के साथ पशुपालन कर बनेंगे आर्थिक रूप से मजबूत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


मुलताई न्नत खेती और बिना मिट्टी के चारे की पैदावार करने का गुर सीखने पहुंचीं महिलाएं। 
 हम महिलाएं भी अपने खेतों में पसीना बहाती हैं। इसके बाद भी उत्पादन कम होने से आर्थिक रूप से मजबूत नहीं हो पा रही हैं। लगातार उत्पादन कम हो रहा है। कहीं न कहीं खेती करने में चूक हो रही है। यह बात बुधवार को महिलाओं की कृषि में भागीदारी योजना के तहत खेती के गुर सीखने उन्नतशील किसान राजेंद्र भार्गव के खेत पर पहुंचीं वलनी, पारेगांव और जंबाड़ी गांव की 30 महिलाओं ने कही। उन्नतशील किसान राजेंद्र भार्गव ने महिलाओं को जैविक खेती के साथ पशु पालन करने कर आर्थिक रूप से मजबूत होने का प्रशिक्षण दिया। राजेंद्र भार्गव ने बताया रसायनिक खादों के उपयोग से जमीन की उर्वरक क्षमता तेजी से कम हो रही है। जिससे उत्पादन कम हो रहा है। मिट्टी का परीक्षण करने के बाद भी पोषक तत्वों की पूर्ति करना चाहिए। जैविक खेती से उत्पादन और जमीन उर्वरक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ उन्होंने पशु पालन के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी। राजेंद्र भार्गव ने महिलाओं को बिना मिट्टी के मवेशियों के लिए पौष्टिक चारा उगाने की विधि बताई। उन्होंने बताया प्लास्टिक की ट्रे में बिना मिट्टी डाले मक्का, जौ, गेहूं के दाने डालें। 

 www.graminmedia.com

बुधवार, 28 मार्च 2018

खेती में महिलाओ की भागेदारी विषय पर कार्यशाला

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
मुलताई मुख्यमंत्री खेत तीर्थ योजना में चयनित स्थल एवं ग्रामीण मीडिया का कार्यलय राजेंद्र भार्गव का बिरूल रोड  स्थित खेत पर मुलताई विकास खंड की 30 की संख्या में महिला किसानों  ने भ्रमण किया और बिना मिट्टी के प्लास्टिक ट्रे में चारा उत्पादन,छोटी डेरी इकाई का आधुनिकीरण , जल संरक्षण, दूध की प्रसंकरण विधि के साथ साथ कैचुआ खाद निर्माण पर जानकारी ली। 
 www.graminmedia.com

प्रदेश सरकार सब्जिओ के भावंतर करे, 16 रुपए प्रति किलोग्राम की पत्तागोभी के भाव घट कर 25 पैसे पर आ गए

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
मुलताई क्षेत्र से पत्तागोभी पुरे भारत देश की सब्जी मंडीओ में जाती है।  जहाँ पर पानी 20 रुपए लीटर मेँ बिक रहा है भी पर 25  हजार रुपए प्रति एकड़ की लागत और 4 माह की पशुतुल्य मेहनत के बाद पत्ता गोभी,टमाटर फूल गोभी के बाजार में लेने वाले नहीं है। अधिकांश किसान खेत में खड़ी फसल पर बखर रोटावेटर चला रहे है। 
एक पिकप पत्ता गोभी एक हजार रुपए में बिक्री हो रही है। हालत ये है की गेहू का भूसा 5 रुपए किलोग्राम है और टमाटर,पत्ता गोभी,फूलगोभी 25 पैसे।  भूसे का अभाव जो किसानो को दूध उत्पादन की लिए आवश्यक है। यही हालत दूध के भाब की है खल्ली 21 रुपए और दूध संघ में दूध 23 रुपए दूध में भाव अंतर दे सरकार। 
 www.graminmedia.com

क्यों करता है किसान, आत्महत्या और खेती में क्यों है घाटा


ग्रामीण मीडिया सेण्टर|लगातार खेती को लाभ का रोजगार बनाने की दिशा में और धोती और टोपी को सम्मान दिलाने की दिशा में काम कर रहा है। इसी कोशिश में हर दिन किसानो से जुड़े एक ना एक मुद्दे पर बारीकी से अवलोकन करता है। जैसे तहसील कार्यलय में जीवित किसानो के नाम पर दूसरे नाम दर्ज होना।  फर्जी बही के माध्यम से बैंक का  कर्जदार बना देना। झूठी रिपोर्ट से थाने में परेशान, फसल मुआवजा के लिए परेशानी ,खेत नपाई, नामांतरण, बही बनाना, इसी कड़ी में विधुत विभाग का स्थाई और अस्थाई कनेक्शन का खेल हो रहा है। 
जिसकी शिकायत किसानो ने स्थानीय स्तर से लेकर लोक आयुक्त और मुख्य मंत्री को  मेय सबूत के दिया है। उपरोक्त कारणों से किसान को काफी मानसिक कष्ट के साथ आर्थिक शोषण जिसका सीधा असर कृषि के उत्पादन पर पड़ता है।  इस प्रकार की परेशानीओ  के चलते किसान हर स्तर पर न्याय के लिए गुहार लगा लगा करके परेशान होकर न्याय अभाव में आत्महत्या जैसा कठोर निर्णय लेकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेते है। 
वलनी गांव के किसानों के खेतों में स्थित ट्यूबवेल और कुओं पर लगी मोटर के स्थाई कनेक्शन के लिए बिजली कंपनी ने रुपए तो जमा कर लिए। इसके एवज में बिजली कनेक्शन भी दे दिए। बाद में कंपनी के अधिकारी जांच करने पहुंचे तो बिजली चोरी बताकर लाखों रुपए का जुर्माना ठोंक दिया। 
किसान चवलसिंह राजपूत ने बताया ट्यूबवेल के स्थाई बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन दिया। आवेदन के बाद तत्कालीन सहायक यंत्री ने खेत में आकर सर्वे किया। कनेक्शन के लिए 5 बिजली के खंभे और स्थाई कनेक्शन के लिए लगने वाली राशि का 85 हजार रुपए का एस्टीमेट दिया। सहायक यंत्री ने कहा उसके ट्यूबवेल का स्थाई कनेक्शन हो गया है। इसके बाद बिजली बिल भी आया। एक साल बाद कंपनी के कार्यपालन यंत्री जांच करने पहुंचे तो उन्होंने बल्लियों और पेड़ पर बिछे केबल को देखकर बिजली चोरी की बात कहकर जुर्माना लगाकर नोटिस दे दिया। सचवलसिंह ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री, लोकायुक्त, कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों से करते हुए स्थाई कनेक्शन के नाम पर राशि वसूल करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। 
मुलताई। स्थाई बिजली कनेक्शन के नाम पर लकड़ी की बल्लियों पर बिछा दी लाइन। 
राशि जमा कर बल्लियां खड़ी कर दिए कनेक्शन कृषक फ्रेंड्स क्लब के राजेंद्र भार्गव ने बताया 2015-16 में जिन किसानों ने स्थाई कनेक्शन लिए हैं उनमें से वलनी में चार, करपा में आठ, भिलाई में तीन, खड़आमला के सात किसानों के खेतों में लकड़ी की बल्लियों पर तार टांग दिए हैं। 
शिकायत की हो रही जांच विद्युत वितरण कंपनी के उपमहाप्रबंधक संजय यादव ने बताया वलनी के किसान चवलसिंह राजपूत ने तत्कालीन सहायक यंत्री को स्थाई कनेक्शन के लिए राशि देने की शिकायत की है। वर्तमान में पदस्थ एई को जांच के निर्देश दिए हैं। जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

 www.graminmedia.com

सेवा समाप्ती के बाद पेंशन के लिए परेशान चिट्टी आई है

ग्रामीण मीडिया सेण्टर 

शैलेन्द्र शालू पवार ने ग्रामीण मीडिया को मेसेज बॉक्स के माध्यम से शिकायत भेजी और बताया की उनके पिता जी के सेवा पूर्ण होने पर पेंशन के लिए परेशानी हो रही है। जिला परेशान ध्यान दे उनको सम्मान पेंशन की व्यवस्था करे। पूरा जीवन सरकार की सेवा में की है। 

मै भागचंद पवार सिचाई विभाग में कार्यरत था मेरा रेटायरमेन 29 मई 2017 को हुआ अभी तक मुझे मेरी पेंशन नहीं मिली बैंक के चक्कर ट्रेजरी ऑफिस बैतूल में चक्कर लगा रहा हु मेरी पेंशन अभी तक क्यों नहीं डाली गई कोई भी ध्यान नहीं दे रहा

मरै पिता है ये
अभी तक पेंशन नहीं मिली
चक्कर लगा लगा के pareshan है


Chat conversation www.graminmedia.com

4.5 करोड़ की ज्वेलरी और 1.15 करोड़ रु. कैश सील

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
ग्रामीण मीडिया का यह हमेशा से प्रयास रहा है की आम ग्रामीणों को हर स्तर की जानकारी रहे. इस समाचार में  प्रकरण क्रमांक 1  एक इंदौर में का है जिसमे एक ज्वेलरी के छापे में पता लगा की किस प्रकार से अधिकारीओ और व्यापारियो का कालाधन कारोबार में लगा है ,प्रकरण क्रमांक दो में फर्जी सम्पति से बैंक लोन का टेक्स चोरी का कारोबार वैसे ये हर जगह चल रहा है देश के प्रधानमंत्री ने देश में नोट  बंदी अनामी और  सम्पति छापे के बाद भी सुधार कम ही है। सरकार को और रास्ते बंद करना पडेगा अभी काला धन साहूकारी और इस प्रकार से चलन में है। 
4.5 करोड़ की ज्वेलरी और 1.15 करोड़ रु. कैश सील 
इंदौर  इंडेक्स और अमलतास मेडिकल ग्रुप के प्रमुख सुरेश भदौरिया व छावनी स्थित एमआरजे फाइनेंस ग्रुप के प्रमुख दिलीप जैन के यहां आयकर विभाग की जांच तीसरे दिन भी जारी रही। जैन के यहां तीन करोड़ की ज्वेलरी और करीब 55 लाख रुपए कैश सील किया गया, जबकि भदौरिया के यहां से डेढ़ करोड़ की ज्वेलरी और करीब 60 लाख रुपए कैश सील किया गया है। जैन के यहां जांच में शुक्रवार को कई लोगों की राशि हुंडी, चिट्‌ठी के तौर पर ब्याज पर चलाने के दस्तावेज सामने आए थे। पता चला है कि जैन कई अधिकारियों के रकम भी ब्याज पर चला रहा था। आयकर विभाग पता करने में लगा है कि यह रकम किन-किन व्यापारियों और अफसरों की है। 
टैक्स कम कराने के नाम पर सीए ने कांट्रेक्टर से ऐंठे Rs.50 लाख 

हबीबगंज थाना इलाके में एक कांट्रेक्टर से सीए ने 50 लाख रुपए ऐंठ लिए। आरोपी ने टैक्स कम कराने और लोन दिलाने के नाम यह धोखाधड़ी की। पुलिस ने आवेदन की जांच के बाद आरोपी सीएम के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

एलआई-ए/32 11 नंबर स्टाॅप निवासी पंकज शुक्ला सिविल कांट्रेक्टर हैं। पंकज के अनुसार आकृति ईको सिटी शाहपुरा में रहने वाले सीए संदीप खरे लंबे समय से उनका टैक्स का काम देख रहे थे। पंकज का आरोप है कि संदीप ने कहा था कि लोन लेकर उससे एक साल में काफी पैसा कमा सकते हैं। लोन और ब्याज चुकाने के बाद भी काफी पैसा बच जाएगा। उसके बातों में आकर उन्होंने पिता के ई-6 स्थित मकान के दस्तावेज बैंक में गिरवी रखकर 75 लाख का लोन ले लिया। 25 लाख रुपए लेकर 50 लाख रुपए उसे दे दिए। उसने एक प्रापर्टी दिखाई। जब मैंने उसके बारे में पता किया तो सामने आया कि वह जमीन तो किसी और के नाम पर है। उसके बाद वह लगातार बहाने बनाता रहा। पंकज ने बताया कि नौबत यहां तक आ गई कि बैंक उनके पिता के मकान को नीलाम करने की तैयारी करने लगा। मामला सितंबर 2015 से चल रहा था। हबीबगंज पुलिस ने पंकज की शिकायत पर संदीप पर अमानत में खयानत और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पंकज ने आरोप लगाए कि संदीप ने उनके अलावा भी कई लोगों से इसी तरह धोखाधड़ी की है। 


 www.graminmedia.com
 www.graminmedia.com

ताप्ती सरोवर का सौन्दर्यीकरण और जलस्तर बढ़ाने की कार्ययोजना तैयार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|   
 नपा अध्यक्ष और सभापतियों ने मिलकर बनाई कार्ययोजना, सहायक यंत्री को दिए एस्टीमेट बनाने के निर्देश 
मुलताई। अध्यक्ष और सभापतियों ने सूर्यनारायण सरोवर के सौंदर्यीकरण की बनाई योजना। जल संरक्षण

नगर का भूमिगत जल स्तर तेजी से नीचे जा रहा है। नगर सीमा में स्थित नगर पालिका के अधिकांश ट्यूबवेल का जल स्तर दिसंबर महीने में ही कम हो जाता है। ऐसे में भूमिगत जलस्तर बढ़ाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा, सभापति मनीष शर्मा, राजू चोपड़े, अरुण साहू, श्रवण नागले, बरखा विजय पठाड़े, बटनीबाई कड़वे ने कार्ययोजना बनाई। 
नपा अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने कहा प्रभातपट्टन रोड पर स्थित सूर्यनारायण सरोवर की मरम्मत की जाएगी। सूर्यनारायण सरोवर वर्ष 2002 में ताप्ती गहरीकरण के दौरान निकली मुरम और मिट्टी से बना था। सरोवर की सीओटी में काली मिट्टी के स्थान पर मुरम का उपयोग हुआ। जिससे सरोवर में बारिश का पानी अधिक दिन तक संग्रहित नहीं रह पाता है। सरोवर में पानी संग्रहित हो और भूमिगत जलस्तर बढ़े इसके लिए इसकी मरम्मत की जाएगी। इसके साथ सरोवर में कुएं भी खोदे जाएंगे। सरोवर के आसपास बगीचा तैयार किया जाएगा। अध्यक्ष ने सहायक यंत्री आरसी गव्हाड़े को इस कार्य के लिए एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ नपा अध्यक्ष ने बताया अवैध कॉलोनियों में भी विकास कार्य कराने के लिए हुए नियम शिथिल हुए हैं। 15 अगस्त तक नियमानुसार अवैध कॉलोनियों को वैध करने के निर्देश दिए। 
 

 www.graminmedia.com 

कंपनी ने बल्लियों के सहारे डाल दी लाइन अब बिजली चोरी बताकर लगाया जुर्माना

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

 www.graminmedia.com

मंगलवार, 27 मार्च 2018

बैतूल जिले में बनेगी नई तहसील,प्रदेश के 30 नगरीय क्षेत्रों में 43 नवीन तहसीलों के गठन की सैद्धांतिक स्वीकृति

ग्रामीण मीडिया सेण्टर, 
भोपाल : मंगलवार, मार्च 27, 2018

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में 30 नगरीय क्षेत्रों में 43 नवीन तहसीलों के गठन की सैद्धांतिक स्वीकृति दी है। भविष्य में जनसंख्या वृद्धि होने पर जनसंख्या के मापदंड अनुसार नवीन नगरीय तहसीलों के गठन की भी सैद्धातिंक स्वीकृति दी गयी।  
महानगरों में इन्दौर और भोपाल में पाँच-पाँच, ग्वालियर और जबलपुर में तीन-तीन तथा उज्जैन नगरीय क्षेत्र में दो नई तहसीलों का गठन किया जायेगा। इसी प्रकार एक लाख से अधिक लेकिन 5 लाख से कम जनसंख्या वाले नगरीय निकाय देवास, सतना, सागर, रतलाम, रीवा, कटनी, सिंगरौली, बुरहानपुर, खण्डवा, मुरैना, भिण्ड, गुना, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, विदिशा, छतरपुर, मंदसौर, दमोह, नीमच, होशंगाबाद, खरगोन, सीहोर, बैतूल, सिवनी, और दतिया में एक-एक नई तहसील बनेगी।
सृजित प्रत्येक नई तहसील में तहसीलदार, अतिरिक्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सहायक ग्रेड-1, जमादार/दफतरी/बस्तावरदार और वाहन चालक के एक-एक पद, सहायक ग्रेड-2 के दो पद तथा सहायक ग्रेड-3 और भृत्य के चार-चार पद कुल 16 पद प्रति तहसील सृजन को मंजूरी दी।
मंत्रि-परिषद ने राजस्व विभाग में नायब तहसीलदार के 550 पद तथा सहायक ग्रेड-3 और भृत्य के 191-191 नये पद सृजित करने का भी निर्णय लिया।
'मुख्यमंत्री कल्याणी सहायता योजना' शुरू करने को मंजूरी : मंत्रि-परिषद ने प्रदेश की विधवाओं के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने तथा उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ देने के लिए शासकीय शब्दावली में 'विधवा' की जगह 'कल्याणी' कहे जाने का निर्णय लिया। इसी के साथ कल्याणी विवाह को प्रोत्साहित करने तथा प्रदेश की सभी विधवाओं की आर्थिक सुरक्षा के लिए पेंशन देने की 'मुख्यमंत्री कल्याणी सहायता योजना' शुरू करने को मंजूरी दी। इसमें कल्याणी विवाह प्रोत्साहन के लिए दो लाख रूपये की प्रोत्साहन  राशि दी जाएगी। कल्याणी की आर्थिक सुरक्षा के लिए 18 से 79 वर्ष तक प्रति माह 300 रूपये तथा 80 वर्ष से अधिक उम्र होने पर प्रति माह 500 रूपये पेंशन देने की स्वीकृति भी दी गई।
मल-जल निकासी योजना : मंत्रि-परिषद द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के तहत भोपाल शहर की भोज वेटलैण्ड परियोजना, टी.टी.नगर एवं हबीबगंज सीवेज परियोजना, बड़े एवं छोटे तालाब को प्रदूषण मुक्त करने की योजना, राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना के तहत पंचशील नाला प्रदूषण निवारण योजना, शिवपुरी नगर आदि की सीवरेज योजना एवं सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि के विभाग द्वारा संचालन/संधारण के लिए वर्ष 2017-18 से वर्ष 2019-20 तक निरंतर संचालन के लिये कुल 39 करोड़ 65 लाख रूपये का अनुमोदन दिया गया।
हिरन मध्यम सिंचाई परियोजना : मंत्रि-परिषद ने हिरन मध्यम सिंचाई परियोजना के लिए भू-अर्जन अधिनियम 2013 के अनुसार भू-अर्जन एवं पुनर्व्यवस्थापन के लिए परियोजना प्रतिवेदन अनुसार अनुमानित व्यय के अतिरिक्त डूब क्षेत्र के कृषकों को परियोजना के डूब क्षेत्र में आने वाली भूमि और उस पर स्थित परिसंपत्तियों के क्रय/अर्जन के लिए विशेष पैकेज का लाभ देने का निर्णय लिया। इस निर्णय से परियोजना में भू-अर्जन पर 4 करोड़ 52 लाख के स्थान पर 11 करोड़ 16 लाख की राशि व्यय की जाएगी।
शिक्षण प्रशिक्षण संस्थाओं का सुदृढ़ीकरण मंत्रि-परिषद ने स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत प्रशिक्षण संस्थाओं द्वारा अकादमिक गतिविधियों के क्रियान्वयन एवं संस्थाओं के अधोसंरचना विकास की योजना को वर्ष 2017-18, 2018-19 और 2019-20 तक निरंतरता के लिए 261 करोड़ 49 लाख 18 हजार रूपये की राशि निर्धारण को मंजूरी दी।
समाधान योजना मंत्रि-परिषद ने प्रदेश के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंको से संबंद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के डिफाल्टर सदस्यों के बकाया कालातीत ऋणों के निपटारे के लिए समाधान योजना को अनुमोदन दिया। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों द्वारा अल्पावधि फसल ऋण एवं प्राकृतिक आपदा के कारण पूर्व के वर्षो में मध्यावधि ऋण में परिवर्तित किये गये अल्पावधि ऋण की राशि 30 जून 2017 तक जमा नहीं करने वाले डिफाल्टर किसान इस योजना की परिधि में आयेंगे।
समाधान योजना में पात्रता हासिल करने के लिए किसान को खाते में बकाया ऋण का 50 प्रतिशत मूलधन चुकाना होगा। योजना में भाग लेने के लिए अंतिम तिथि 15 जून 2018 होगी। इस तिथि तक किसान को मूलधन राशि का 50 प्रतिशत चुकाना होगा।
किसान द्वारा मूलधन राशि का 50 प्रतिशत चुका देने पर, किसान के खाते में बकाया ब्याज की सम्पूर्ण राशि माफ कर दी जायेगी। किसान को खरीफ 2018 की फसल के लिए नये ऋणमान (न्यू क्रेडिट लिमिट) स्वीकृत कर दिया जायेगा। शेष आधे मूलधन की राशि को शून्य प्रतिशत ब्याज के नये नगद ऋण में परिवर्तित कर दिया जायेगा। किसान को नवीन ऋणमान के अंतर्गत उपलब्ध शेष साख सीमा का अतिरिक्त ऋण शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर वस्तु ऋण के रूप में उपलब्ध होगा।
योजना में शामिल होने वाले किसानों को खरीफ 2018 सीजन में नगद ऋण की मात्रा आधी मूलधन राशि से अधिक नहीं होगी। ऋण का शेष भाग वस्तु ऋण के रूप में होगा। रबी सीजन 2018-19 एवं इसके बाद आने वाले कृषि मौसमों में यह बंधन लागू नहीं रहेगा। नगद एवं वस्तु ऋण का अनुपात नियमित श्रेणी के किसानों की भांति रहेगा। योजना में उन सहकारी संस्थाओं को शामिल किया जायेगा, जो राज्य शासन की इस समाधान योजना को अंगीकृत करने के लिए सहमत होंगी।
योजना में डिफाल्टर कृषकों को दी जाने वाली ब्याज माफी की 80 प्रतिशत राशि का व्यय भार राज्य शासन द्वारा तथा शेष 20 प्रतिशत भार सहकारी संस्थाओं द्वारा वहन किया जाएगा ।




| www.graminmedia.com


रामलीला मे ताडका वध के साथ हुआ धनुष यग्य का मंचन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| वायगाव





प्रभात पटटन के वायगाव मे चल रही  रामलीला मे  सोमवार रात्रि  रामलीला मंडल द्वारा ताडका वध के साथ  धनुष  यग्य का मंचन किया गया । सीता स्वयंवर मे बडे बडे राजाओ द्वारा धनुष तोड़ने का प्रयास किया गया ।  और मंचन के साथ बीच-बीच मे  हास्य कलाकारो द्वारा नाटक का मंचन किया गया | मंडल के सभी कलाकारो द्वारा प्रतिदिन  भव्य  मंचन किया जा रहा है और लोगो मे उत्साह की लहर उमड रही है |  रामलीला मंडल के दुर्गेश भोयरे ने बताया कि कार्यक्रम देखने के लिए मासोद  सिरडी पोहर साईखेडा हिवरखेड  सहित विभिन्न गाव के लोग शामिल हो रहे है और आज रात्रि मंच पर सीता विवाह के साथ  परशुराम संवाद का मंचन खेला जाएगा जिससे भगवान राम  लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न का विवाह समारोह सम्पन्न होगा । उक्त कार्यक्रम मे बाबूराव झपटे ने राजा दशरथ  और  दुर्गेश भोयरे ने  ताडका राक्षसी का  व हिमांशु धोटे ने राम  प्रशांत मायवाड ने लक्ष्मण का कलिराम साहु द्वारा  राजा जनक का किरदार  निभाया   गया ।

 www.graminmedia.com

बिसनूर मे अन्त्योदय मेला का आयोजन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर | मुलताई, ग्राम शिरडी बिसनूर 
(Baburao khatarkar ,Kisor Mehra)



आज 27 मार्च को गाम बिसनूर मे अन्त्योदय मेला  का आयोजन किया गया| जिसमे बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्तिथ रहे|  मेले में उपस्थित जिन भी लोगों को जो समस्या थी उन्होंने  ने अपनी अपनी समस्या बताई। साथ ही हितग्राहियों को साईकिले भी बाटी गई। कार्यक्रम में जनपद पंचायत से  सी ई ओ , सभापति  तुलसीदास पटेल और आसपास की गाम पंचायते , सभी विभाग के कमॆचारी उपस्तिथ थे। 

 www.graminmedia.com

ट्रक ने दो कारों को मारी टक्कर, हाईवे की घटना

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 

आज 27 मार्च को मुलताई से बैतूल जा रही कार को ट्रक ने टक्कर मार दी| घटना मुलताई से कुछ दुरी पर नगरकोट की है| प्राप्त जानकारी अनुसार मुलताई से बेतुल की और जा रही कार जो की अरुण यादव की है मुलताई  आई टी आई से बेतुल जा रही थी और एक कार जो की नगर कोट पर साइड से खड़ी थी जिसका   एक टायर पंचर  हो गया था जो की कार चालक पंचर बना रहा था| इसी दौरान  साइड से एक ट्रक आया और टक्कर मार दी जिससे की दोनों कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई| घटना में कार चालक को मामूली चोट आयी और एक बड़ा हादसा टला 
 www.graminmedia.com| 

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें