Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 4 जून 2018

मुलताई पूर्व विधायक पुत्र पर कार्रवाई,भरवाया 30 हजार का बॉन्ड

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई

किसानों को उकसा रहे पूर्व विधायक पुत्र पर कार्रवाई,भरवाया 30 हजार का बॉन्ड



सब्जी मंडी में किसानों को किसान आंदेालन में शामिल होकर सब्जी बेचने नहीं लाने के लिए उकसाने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। पुलिस द्वारा प्रस्तुत प्रकरण पर एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए कांग्रेस नेता को 30 हजार रुपए का बांड भरने के आदेश जारी किए है।
ग्राम डहुआ के कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक का पुत्र बलराम बारंगे रविवार दोपहर में कृषि उपज मंडी परिसर में संचालित सब्जी मंडी में पहुंचे और मंडी में उपस्थित किसानों को आंदोलन की जानकारी देकर कहा कि आप लोग मुलताई में दूध सब्जी लेकर मत आओ। सब्जियों के दाम नहीं मिल रहे हैं। दाम नहीं मिलने से भाड़ा भी नहीं निकल रहा है। कांग्रेस ने 9 जून को किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करने, दूध के दाम बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन करने की घोषणा की है। आंदोलन तक आप विरोध जताते हुए दूध सब्जी लेकर मत आओ। जब तक किसान एकजुट नहीं होगे तो सरकार मांग पूरी नहीं करेंगी।
*तहसीलदार टीआई पहुंचे मंडी*
कांग्रेस नेता बलराम बारंगे द्वारा किसानों को आंदोलन के लिए उकसाने की जानकारी मिलने पर तहसीलदार राकेश शुक्ला, टीआई आरएस चौहान कृषि उपज मंडी पहुंचे। श्री शुक्ला ने बलराम बारंगे से कहा बिना सूचना के सरकारी जगह में आप नुक्कड़ सभा ले रहे हो। सभा लेना था तो पहले अनुमति जरूरी है। किसानों को इस तरह भडक़ाना अनुचित है। पुलिस ने बलराम बारंगे के खिलाफ धारा 107, 116 सीआरपी के तहत कार्रवाई कर इस्तगाशा एसडीएम कोर्ट में पेश किया। इस्तगाशा पर एसडीएम राजेश शाह ने सुनवाई कर कांग्रेस नेता बलराम बारंगे को 4 जून को कोर्ट में उपस्थित होकर 30 हजार रुपए का बांड भरने के आदेश दिए है।

*सोशल मिडिया पर आंदोलन का संदेश प्रसारित करने वाले ग्राम पटेल को शोकाज नोटिस*
एसडीएम राजेश शाह ने किसान संघर्ष समिति के नेता जगदीश दोडक़े को भी सोशल मिडिया पर भेजे गए आंदोलन से संबंधित संदेश को दृष्टिगत रखते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एसडीएम ने जौलखेड़ा निवासी श्री दोडक़े को भेजे नोटिस में ग्राम पंचायत जौलखेड़ा का ग्राम पटेल नियुक्त करने का उल्लेख करते हुए लिखा है 31 मई को पटेलों की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें सभी उपस्थित ग्राम पटेलों से अपील की गई थी कि आंदोलन से संबंधित ऐसा कोई संदेश सोशल मीडिया पर प्रसारित न करे जिससे शांति भग हो। इसके बाद भी आपके द्वारा ग्राम पटेल पद पर कार्यरत रहते हुए भी किसान संघर्ष समिति की ओर से संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं जो कि शासन के प्रति निष्ठा प्रतिकुल प्रमाणित कर रहे हैं। एसडीएम ने जगदीश दोडक़े को जारी नोटिस में चेतावनी दी है क्यों न आपकों पटेल पद से पृथक किया जाए। तीन दिन के अंदर लिखित जवाब नहीं देने पर एक पक्षीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

 www.graminmedia.com


ट्रक बाइक की भिड़ंत बाइक में लगी आग, दंपति की हुई मौत...

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल 

NH 69 के राजस्थानी ढाबे के पास ट्रक और बाइक की भीषण टक्कर हुई जिसमे दंपत्ति की मौके मौत हो गई । टक्कर इतनी भीषण थी की बाइक में आग लग गई और जलकर खाक हो गई । घटना के दौरान महिला की मौके पर ही मौत हो गई तो वही पुरुष की रास्ते में मौत हो गई । मिली जानकारी अनुसार मोटर साइकिल क्रमांक Mh 27 A V 9729  बैतूल आ रहे थे । महिला के हाथ पर शिवकांती लिखा है । कोतवाली पुलिस मौके पर है जो दोनों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है । 
www.graminmedia.com

युवक का उड़ गया सिर,मौके पर मौत, ट्रक को साइड दिखा रहा था

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


प्रभात पट्टन ब्लॉक के ग्राम मासोद में गोदाम के पास ट्रक को साइड बता रहे मजदूर की ट्रक की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सोमवार दोपहर मेें ग्राम मासोद में मेडिकल स्टोर के संचालक की गोदाम पर दवाओं से भरा ट्रक खाली होने के लिए आया था। इसी दौरान मजदूर राहुल पिता शंकर सोनी (19) निवासी मासोद ट्रक के पिछले हिस्से में खड़ा रहकर ट्रक चालक को गोदाम के गेट पर ट्रक लगाने के लिए साइड बता रहा था। रिवर्स हो रहे ट्रक को चालक ने अचानक तेज गति से पीछे लिया तो ट्रक के पिछले हिस्से में खड़ा राहुल गोदाम के प्रवेश द्वार ऊपर बने छो से टकराने के बाद ट्रक के पिछले हिस्से में लगे एंगल से टकरा गया। इस र्दुाटना में राहुल का सिर फटने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मासोद पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पंचनामा बनाकर शव का पीएम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया। चौकी प्रभारी एसआई बीएस पटेल ने बताया मर्ग कायम कर ट्रक को जब्त कर पुलिस चौकी में खड़ा किया है।

 www.graminmedia.com

सालबर्डी ट्रस्ट के अस्थाई सदस्यों की बैठक हुई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
ग्राम मालेगांव में आज सोमवार को नवनिर्मित शासन के आदेश अनुसार सालबर्डी ट्रस्ट के अस्थाई सदस्यों की प्रथम बैठक हुई। जिसमे ग्राम ग्राम से अस्थाई आये। इस बैठक में सर्व प्रथम सदस्यों ने अपना अपना परिचय दिया। इसके बाद सभी सदस्यों को कार्यलय लोक न्यास पंजीयक के आदेश पारित दिनांक 25 मई 2018 का वाचन करके न्यास का उद्देश्य ,प्रधान कार्यलय कार्यकारी न्यास चल एवं अचल सम्पति की जानकारी दी। इसके उपरान्त महाराष्ट्रा से आये साथीओ ने टुकडूजी महाराज द्व्रारा रचित ग्राम गीता की प्रति प्रदान की। सभी सदस्यों ने तय किया की सालबर्डी शिवधाम के साथ साथ भगवान के श्रीक्षेत्र सालबर्डी ग्राम का भी विकास करने में शासन और प्रशासन की पूरी मदद करेंगे। शासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवरात्रि मेले में लगभग 3 से 4 लाख श्रदालु आते है। ये मध्यप्रदेश और महाराष्ट्रा सीमा पर है।  ग्राम का आधा ग्राम महाराष्ट्रा में तो सामने की गली मध्यप्रदेश में आती है। दो राज्यों की सेवा का सुनहरा अवसर है। आगमी बैठक शिवधाम मंदिर में होगी और आगामी विकास कार्यो की कार्ययोजना बनेगी। आदरणीय विधायक और सांसद जी को भी इस अवसर पर आमंत्रित किया जाएगा। 
 www.graminmedia.com

जिले की प्रमुख ख़बरें एक नज़र में 4/06/2018



बिरुल बाजार चौराहे पर ओवरब्रिज नहीं बना तो होती रहेंगी दुर्घटनाएं 
मुलताई | साहब, हाईवे पर बिरुल बाजार चौराहे पर आए दिन एक्सीटेंड हो रहे हैं। अधिकांश दुर्घटनाओं में वाहन चालक मौत के मुंह में समा गए हैं। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इस स्थान पर ओवरब्रिज बनाया जाना चाहिए। ओवरब्रिज नहीं बना तो आए दिन दर्दनाक घटनाएं होते रहेंगी। यह बात शनिवार को सेन समाज संघ के सदस्यों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर कही। कांग्रेस नेता हाजी शमीम खान के नेतृत्व में पहुंचे सेन समाज संघ के सदस्यों ने उनकी मांग को सड़क परिवहन मंत्री तक पहुंचाने की मांग की। सेन समाज संघ के यादोराव निंबालकर, प्रभाकर बोरकर, दिलीप रायपुरे, गणेश सराठे, अशोक आस्करकर, रामप्रसाद नगदे, खुशालीराम कडुकार आदि ने कहा 28 मई की रात में सेन समाज संघ के सदस्य और भाकपा नेता संतोष सराठे की भी बिरुल बाजार चौराहे पर कार की टक्कर से मौत हो चुकी है। इसके पहले भी इस स्थान पर हादसे हुए हैं। बिरुल बाजार की ओर जाने वाले वाहन चालकों को हाईवे से तेज रफ्तार से आने वाले वाहन नजर नहीं आते। यही कारण है इस स्थान पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। चौराहे पर ओवरब्रिज बनाया जाना चाहिए। इसके साथ ही सेन समाज संघ ने मृतक संतोष सराठे के परिवार को उचित मुआवजा देने की भी मांग की।

तवा नदी में फेंक रहे पोल्ट्री फार्म में मरे मुर्गे-मुर्गियां, बिमारी फैलने का अंदेशा 
मुलताई| नेशनल हाईवे पर ग्राम नगरकोट के पास तवा नदी पर पोल्ट्री फार्म के मरे हुए मुर्गे मुर्गियां फेंके जा रहे हैं। जिससे नदी प्रदूषित हो रही है। मृत मुर्गे मुर्गियों की दुर्गंध से आसपास खेतों में काम करने वाले किसान भी परेशान हैं। किसान ओमकार साहू, बलवीरसिंह, सुरेंद्रसिंह सहित अन्य किसानों ने बताया आसपास स्थित पोल्ट्री फार्म में मरने वाले मुर्गे मुर्गियों को वाहन में भरकर नदी के किनारे लाकर फेंका जा रहा है। जिससे बीमारी फैलने का डर सता रहा है। नदी में गंदगी करने वालों का पता लगाकर कार्रवाई की जाना चाहिए। 


जंबाड़ी डेम के डूब क्षेत्र से काली मिट्टी का अवैध खनन करते दो ट्रैक्टर-ट्राॅली जब्त 
मुलताई| जंबाड़ी डेम के डूब क्षेत्र से अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई कर ट्रैक्टर-ट्राॅली से परिवहन हो रहा है। पिछले कई दिनों से डेम की खुदाई कर ट्रैक्टर-ट्राॅली से मिट्टी ले जाई जा रही है। रविवार को भी डेम क्षेत्र में काली मिट्टी का खनन हो रहा था। सूचना पर जल संसाधन उपसंभाग के उपयंत्री मौके पर पहुंचे और दो ट्रैक्टर-ट्राॅली को जब्त किए। ग्रामीणों ने बताया डेम के सूखने के बाद से रोज मिट्टी की खुदाई कर ट्रैक्टर-ट्राॅली में भरकर ले जाई जा रही है। सुबह से शाम तक और देर रात्रि में भी अवैध खनन कर मिट्टी का परिवहन किया जा रहा है। रविवार दोपहर कृषक फ्रेंड्स क्लब के राजेंद्र भार्गव ग्राम जंबाड़ी गए हुए थे। उन्होंने डेम में खुदाई और ट्रैक्टर-ट्राॅली से मिट्टी का परिवहन होते देखा तो इसकी सूचना जल संसाधन उपसंभाग के अधिकारियों को दी। सूचना पर जल संसाधन उपसंभाग के उपयंत्री एलडी बचले मौके पर पहुंचे। डूब क्षेत्र से मिट्टी खुदाई कर बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाली दो ट्रैक्टर-ट्राॅली जब्त की। एसडीओ सीएल मरकाम ने बताया ट्रैक्टर-ड्राइवर बिना अनुमति के डूब क्षेत्र से मिट्टी खोदकर ले जा रहे थे। उपयंत्री को दोनों ड्राइवरों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इस काम में ला रहे मिट्टी डेम से काली मिट्टी की खुदाई कर ईंट भट्टों पर पहुंच रही है। जहां ईंट बनाने में इसका उपयोग किया जाता है। ईंट के उपयोग में आने वाली लाल दरदरी मिट्टी में काली मिट्टी मिलाई जाती है। जिससे ईंट मजबूत बनती है। वर्तमान में एक ट्राॅली काली मिट्टी एक हजार रुपए में बिक रही है। जिससे ईंट भट्टे संचालक सीधे डेम से मिट्टी ला रहे हैं।


करंजी नाले की पुलिया से बाइक टकराई, सवार युवक बेहोश 

खेड़ीसांवलीगढ़| रविवार शाम 6 बजे एक युवक बाइक से बैतूल की तरफ जा रहा था। इस दौरान करंजी नाले की पुलिया से टकराकर गिर गया और बेहोश हो गया। लाेगों ने देखा तो संजीवनी एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की हालत गंभीर है। युवक की पहचान उमेश पिता फूलेसिंग उइके कालाआखार, इटारसी नया जामुनजेल गांव के नाम से हुई है। खेड़ी पुलिस परिजनों की पतासाजी में जुटी हुई है। 



अच्छी पहल| हीरापुर रेशम केंद्र में 20 कारीगरों को दिया रेशमी साड़ी बनाने का प्रशिक्षण

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com


जिले में जल्द ही महेश्वर पैटर्न पर रेशमी साड़ियां बनने लगेंगी। जिले को यह पहचान हीरापुर रेशम केंद्र के माध्यम से मिलने वाली है। हीरापुर रेशम केंद्र में प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण के दौरान इस पैटर्न की साड़ी का निर्माण कर लिया है। संभवतः जल्द ही इसका विधिवत निर्माण शुरू करेंगे। अब तक 20 कारीगर इस कार्य में प्रशिक्षण ले चुके हैं और 20 लोगों का प्रशिक्षण जारी है। इसके बाद 10 लोगों को और रेशमी साड़ियां बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

रेशम धागे का हो रहा निर्माण 
रेशम केंद्र में अभी रेशम के कोकून से रेशमी धागे का निर्माण होता है। जिलेभर में 1 हजार 199 एकड़ में रेशम कीट पालन और कोकून तैयार होता है। प्रति एकड़ करीब 150 से 200 किलोग्राम रेशम निकल रहा है। शाहपुर, बैतूल, घोड़ाडोंगरी, मुलताई के ग्रामीण क्षेत्रों में किसान कोकून से प्रति एकड़ अभी एक से डेढ़ लाख रुपए कमा रहे हैं। इस प्रोजेक्ट से आने वाले समय में अधिक लाभ अर्जित होने की संभावना बढ़ गई है। 


यह होंगे फायदे: जिस स्थान पर साड़ी का निर्माण हो रहा है, वहां बंगला भाषी कारीगर हैं, जो कुशल कारीगर माने जाते हैं। यहां महेश्वर पैटर्न पर साड़ी निर्माण होने के बाद जिले सहित अन्य जिलों में भी इसे सप्लाई किया जाएगा। 

शाहपुर। रेशम केंद्र में धागा बनाते हुए प्रशिक्षणार्थी। 
4 कताई- बुनाई सेंटर के लिए 1 करोड़ का बजट 
हीरापुर रेशम केंद्र परिसर में कताई और बुनाई के लिए चार भवनों के निर्माण के लिए टेंडर हो चुके हैं। मप्र गृह निर्माण मंडल के सहायक यंत्री एनके पाठेकर ने बताया 4 भवनों के निर्माण के लिए एग्रीमेंट करने ठेकेदार को पत्र दिया है। संभवतः जुलाई में काम शुरू कर देंगे। 

वर्तमान में कपड़ा बनाने का प्रशिक्षण चल रहा है। प्रथम चरण में 50 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाना है। 20 प्रशिक्षण ले चुके हैं । 20 को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके बाद 10 को और प्रशिक्षण मिलेगा। ट्रायलबेस पर महेश्वर पैटर्न की साड़ी बनकर तैयार हो चुकी है। इसकी लागत 2 से ढाई हजार के बीच है। भविष्य में कताई, बुनाई के लिए भवन निर्माण से रेशम के वस्त्र तैयार करने में गति आएगी। अर्जुनसिंह ठाकुर, फील्ड अधिकारी, रेशम केंद्र, हीरापुर 

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें