ग्रामीण मीडिया संवाददाता
16 जून 2019 बड़ी दुर्घटना वीडियो देखें
बैतूल नागपुर एनएच 47 पर परतापुर के पास गलत दिशा से हाइवे पर निकली एक सूमो को सामने से आ रहे ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी । टक्कर के बाद सूमो सीधे डिवाइडर से जा टकराई । हादसे में सूमो सवार 2 लोगों की घटनास्थल पर और 1 की इलाज के दौरान मौत हो गई । वहीं 4 महिलाओं और दो बच्चों सहित 8 लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं । सूमो में ड्राइवर सहित कुल 11 लोग सवार थे जो बैतूल में ही चिचोली के पास चंडी देवी दरबार से लौट रहे थे और हरन्या गाँव जा रहे थे । सूमो चालक ने टोल टैक्स बचाने के लिए बैतूल बाजार के पास से शॉर्टकट रास्ता चुना और वापस हाइवे पर ग़लत साइड से निकला लेकिन उसी तरफ से एक ट्रक काफी तेज गति से आ रहा था जो गलत साइड से अचानक सामने आई सूमो से टकरा गया । टक्कर इतनी तेज़ थी कि सूमो दिशा बदलकर डिवाइडर से टकराई । बैतूल बाजार थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटाकर यातायात सामान्य कर दिया है वहीं ट्रक चालक को भी पूछताछ के लिए थाने लाया गया है ।
Rishu kumar naidu ,news 18 ,mp
------------------विज्ञापन-----------------
>1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554
-------------------------------------------------------------------------------------------------
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।