Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 1 दिसंबर 2017

करंट लगने से किसान की मौत

ग्रामीण मीडिया सेंटर |चिचोली



गाँव के सरपंच ने अवैध कनेक्शनधारीयो पर की कार्यवाही की मांग


 शुक्रवार को नगर के समीप खेत मे गेहुं की फसल मे पानी दे रहे किसान की करेन्ट की चपेट मे आने से दर्दनाक मौत हो गई ! प्राप्त जानकारी अनुसार नगर से लगे मालीपुरा निवासी धमेन्द्र पिता छन्नू नवडे उम्र 40 वर्ष अपने मालिक के खेत मे लगे गेहूं की फसल मे पानी ओल रहा था ! खेत के पीछे बनी कालोनी मे कुछ लोगो द्वारा अपने घरो के लिए विधुत लाईन से चोरी छिपे अवैध रूप से बिजली के कनेक्शन खेत के से लगा रखे थे ! खेत मे बिजली के अवैध कनेक्शन तार टूट कर गिर जाने से किसान करेन्ट की चपेट मे आ गया ! जिससे घटना स्थल पर ही किसान की मौत हो गई । मृतक के भाई जितेन्द्र ने घटना की सूचना थाना पुलिस को देकर गाँव के सरपंच मुकेश कुमरे के साथ थाने पहुचकर अवैध रुप से बिजली चोरी कर रहे लोगों पर कार्य वाही करने की मांग की है ! उक्त घटना के बाद थाना प्रभारी प्रविण कुमरे एएसआई शंकरसिहं मीणा जीएस बिललौरे ने मौका मुआयना कर जाँच प्रारम्भ कर दी है ।

बड़ा फर्जीवाड़ा, प्रधान मंत्री आवास से छत हुई गायब

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|(राजेंद्र भार्गव)  


मुलताई विकास खंड की ग्राम पंचायत माथनी में बड़े पैमाने पर फर्जी वाड़े  का नमूना देखे। कई ग्रामो की यही हालत है।  अधिकारी स्तर पर किसी प्रकार की निगरानी नहीं है।  ये आवास निर्मणा धीन  नहीं है।  ये पूर्ण आवास है।  जिसमे पूरी  किश्त ग्राही को मिल गई है।  जानकार सूत्रों का कहना है की बीच के दलालो ने रकम अंदर कर  ली है।  जिसके परिणाम स्वरूप बिना छत का अधूरा पड़ा है। लेकिन कागजो में ये पूरा है।  हर स्तर पर अधिकारी अपनी अपनी रिपोर्ट देते है।  अधूरे  आवास को पूरी किश्त मिली जांच का विषय है। प्रधानमंत्री जी की ये बहुत महत्व कांक्षी  योजना है। प्रधान मंत्री आवास से छत हुई गायब। 

ग्राम देसली में ग्रामीणों को खुले से शौचमुक्त की समझाइश दी गई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

ग्राम देसली में ग्रामीणों को खुले से शौचमुक्त की समझाइश दी गई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को स्वच्छ भारत मिशन पर समझाया गया एवं हैंडवस की जानकारी दी गई

HP पेट्रोल पंप पर लगी आग गोविंदा अग्रवाल बने संकटमोचक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर घोड़ाडोंगरी

 नगर के सपड़ा  पेट्रोल पंप पर शुक्रवार को  अचानक लगी आग से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई और समय रहते आप पर काबू पा लिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को HP पेट्रोल पंप पर डीजल टैंकर से टैंक में पेट्रोल भरते समय अचानक आग लग गई जिसके कारण पंप पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पंप का स्टॉफ भी आग लगने के दौरान आग पर काबू पाने के लिए अग्निशामक यंत्र को चालू नहीं कर पा रहा था और और आग डीजल टैंकर के पाइप से फैलती हुई टैंक की ओर बढ़ रही थी उस समय गोविन्द अग्रवाल ने साहस का परिचय देते हुए पंप पर फैली हुई आग में जाकर उस अग्निशामक यंत्र को चालू किया साथ ही आग को बुझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई अगजनी की इस घटना में HP डीजल टैंकर के क्लीनर के पाव भी पूरी तरह से झुलस चुके थे जिसे घोड़ाडोंगरी के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार के लिए ले जाया गया जहां पर उसका प्राथमिक उपचार  किया गया ट्रक ड्राइवर महक खान ने बताया कि सैम्पल डालते समय उड़ी आग की चिंगारी के कारण हादसा हुआ थोड़ी देर में पेट्रोल पंप पर काले धुएं का गुबार छा गया आंग डीजल टैंक खाली करते समय पाइप में लगी थी मुझे कुछ नहीं समझ में आ रहा था  आग बढ़ती जा रही थी हम सब मिलकर मिट्टी सहित अग्निशामक यंत्र के माध्यम से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे जैसे ही आग कम हुई मैंने तुरंत ही टैंकर को पेट्रोल पंप से दूर ले जाकर खडा किया थोड़ी देर के लिए तो सभी के होश उड़ गए थे प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मुझे थोड़ी सी भी और देर होती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था पेट्रोल पंप आग की चपेट में आ जाता लोगों का कहना है कि कई लोग तो घटना को दूर से देख रहा थे कोई पास जाने की हिम्मत नही दिखा पा रहा था |
 करीब 2 घंटे बाद पेट्रोल पंप से पेट्रोल का वितरण प्रारंभ हुआ

मानव श्रृंखला बनाकर एड्स पर दी जानकारी-

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र विकासखंड भीमपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुनखेड़ी में जन अभियान परिषद के माध्यम से माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल के छात्रों ने गांव में रैली निकालकर एवं मानव श्रृंखला बनाकर ग्राम वासियों को एड्स पर जागरुक किया गया रैली हाई स्कूल से निकलकर बाजार चौक होती हुई वापस हाई स्कूल कैंपस में पहुंची स्कूली बच्चों के माध्यम से बाजार चौक में मानव श्रृंखला बनाई गई एवं एड्स जागरूकता पर नारे लगाए गए एड्स का ज्ञान बचाए जान, एड्स ला इलाज है बचाव ही उपचार है, रैली को संबोधित करते हुए जन अभियान परिषद के मेंटर एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खुर्दा के अध्यक्ष स्वच्छ भारत मिशन के प्रेरक श्री लवकेश मोरसे ने कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्र में समुदाय को एड्स की जानकारी नहीं होती है उन्होंने बताया कि एड्स जानलेवा बीमारी है जिसकी जानकारी सबको होनी चाहिए एवं यह कैसे फैलता है किन कारणों से फैलता है इसके बारे में समुदाय एवं स्कूली बच्चों को बताया गया एड्स फैलने के प्रमुख चार कारण जैसे कि 1.असुरक्षित यौन संबंध 2.गर्भवती माता से अपने बच्चे में 3.संक्रमित सुई एवं 4.एचआईवी पीड़ित व्यक्ति का ब्लड किसी दूसरे को देने पर विशेष रूप से एड्स फैलता है यह भी समझाया गया कि एड्स साथ बैठने साथ खाने से नहीं फैलता एवं इसकी निशुल्क जांच जिला अस्पताल में की जाती है सबको एचआईवी की जांच करानी चाहिए इसके बाद स्वच्छ भारत मिशन के प्रेरक शंकरलाल चौहान ने ग्रामीणों को स्वच्छ भारत मिशन एवं खुले से शौच मुक्त की जानकारी दी ग्राम कुनखेड़ी को जल्द से जल्द ओडीएफ करने पर समझाइश दी कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक श्री दिनेश पवार मेंटर लवकेश मोरसे प्रेरक शंकरलाल चौहान ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कुनखेड़ी के अध्यक्ष अरविंद सुरजाहे बीएसडब्ल्यू स्टूडेंट चिरौंजी काशदे एवं समस्त स्कूल स्टाफ धुर्वे सर  इवने सर  आदि ग्राम के सदस्य और स्कूली बच्चे उपस्थित रहे

भारत भारती आवासीय विद्यालय का बैंड दल सम्भाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल



भारत सरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा गणतन्त्र दिवस 2018 के अवसर पर राष्ट्रीय इंटर बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया है । इसी परिप्रेक्ष्य में जिला, संभाग , राज्य , जोनल और राष्ट्रीय स्तर तक प्रतियोगिता होगी ।
जिसके अंतर्गत बैतूल जिला स्तरीय बैंड प्रतियोगिता जिला शिक्षा विभाग द्वारा शुक्रवार एक दिसंबर को भारत भारती आवासीय विद्यालय परिसर में आयोजित की गई। जिसमें मात्र भारत भारती विद्यालय के बैण्ड की ही प्रस्तुति हुई । 
इस आयोजन में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीएस बिसोरिया, योजना अधिकारी श्री सुबोध शर्मा, भारत भारती के सचिव श्री मोहन नागर, प्राचार्य श्री राहुलदेव ठाकरे उपस्थित थे। भारत भारती के बैंड दल ने इस अवसर पर साइड ड्रम, बिगुल, बाँसुरी आदि वाद्य यंत्रों के माध्यम से सुमधुर राष्ट्रीय धुनें बजाई। भारत भारती आवासीय विद्यालय का बैंड दल आगामी चार दिसम्बर को होशंगाबाद में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगा। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री बिसोरिया ने बताया कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों में उत्साह और राष्ट्रभक्ति की भावना का प्रचार-प्रसार करने के लिए आयोजित की जा रही है।

कुकरू ईको टूरिज्म व एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टीवल, 26, 27 एवं 28 दिसंबर को

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने बताया कि जिले के पर्यटक स्थल कुकरू में 26, 27 एवं 28 दिसंबर को ईको टूरिज्म व एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टीवल आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। तैयार की गई रूपरेखा के अनुसार इस फेस्टीवल के दौरान 26 दिसंबर को फेस्टीवल के शुभारंभ के उपरांत अपरान्ह 3 बजे से रस्साकशी, मार्शल आर्ट प्रदर्शन एवं सायं 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके समानांतर पूरे दिन बोटिंग, मोटर बोट (कुर्सी जलाशय), पैराग्लाइडिंग, पैरासेलिंग, साइकिलिंग, रॉक क्लाइंबिंग, वेली क्रॉसिंग, टैंट केपिंग, हॉट एयर बैलून, ट्रैकिंग, जारबिन बाल, बनाना राइड जैसी एडवेंचर्स गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
फेस्टीवल के दूसरे दिन 27 दिसंबर बुधवार को प्रात: 10.30 बजे से सायं 5 बजे तक स्कूली बच्चों द्वारा क्विज प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत नृत्य, रंगोली प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। साथ ही सायं 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके समानांतर पूरे दिन एडवेंचर्स गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
फेस्टीवल के तीसरे दिन 28 दिसंबर गुरूवार को प्रात: 10.30 बजे से अपरान्ह एक बजे तक स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम जैसे कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, अंताक्षरी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दोपहर 3 बजे से कुकरू के मुख्य स्थानों का भ्रमण एवं सायं 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही इस दिन भी समानांतर एडवेंचर्स गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

राज्य बीमारी सहायता पोर्टल का शुभारंभ हुआ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
  
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राज्य बीमारी सहायता पोर्टल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री रुस्तम सिंह और मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह भी उपस्थित थे। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य बीमारी सहायता निधि की मॉनिटरिंग और स्वीकृति ऑनलाइन की जा सकेगी।
अब राज्य बीमारी सहायता निधि के प्रकरण की स्वीकृति की सूचना और मरीज को उपचार प्रारंभ करने की जानकारी एसएमएस द्वारा दी जायेगी। मरीज को केवल एक बार मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होना होगा। वह अपनी इच्छा के अनुसार शासन द्वारा मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों और चिकित्सा महाविद्यालयों में इलाज करा सकेगा। संभागीय जिला मुख्यालयों को छोड़कर शेष जिलों से मेडिकल बोर्ड सीधे मरीज को उपचार के लिये शासन द्वारा मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों और चिकित्सा महाविद्यालयों को भेज सकेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविरों के ब्रोशर का विमोचन किया। आगामी 5 जनवरी से 11 फरवरी के बीच प्रदेश के सभी 51 जिलों में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर आयोजित किये जायेंगे। इन स्वास्थ्य शिविरों में राज्य बीमारी सहायता योजना के पात्र हितग्राहियों और मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना तथा मुख्यमंत्री बाल श्रवण उपचार योजना में बच्चों को लाभान्वित किया जायेगा।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्रीमती गौरी सिंह, आयुक्त स्वास्थ्य श्रीमती पल्लवी जैन गोविल सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।

शिवाजी प्रतिमा स्तापित करने हेतु ज्ञापन सौपा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई। 
नगर पालिका में भाजपा परिषद द्वारा लगभग तीन वर्ष पूर्व प्रथम बैठक में शिवाजी प्रतिमा की स्थापना का प्रस्ताव लेने के बावजूद प्रतिमा स्थापना नहीं होने से लोगों में रोष बढता जा रहा है। तीन वर्ष पूर्व प्रस्ताव लेने के बावजूद शिवाजी की प्रतिमा क्यों नहीं स्थापित की गई इसका संतोषप्रद जवाब परिषद के पदाधिकारियों के पास भी नहीं है। प्रतिमा स्थापित नहीं होने से आहत मराठा समाज के लोगों ने गुरुवार नपाध्यक्ष को पुनः ज्ञापन सौंपकर उन्हे उनके द्वारा लगभग 10 महिने पहले की गई घोषणा की याद दिलाई गई तथा शीघ्र प्रतिमा स्थापनी की मांग की। दो दिन पूर्व कुन्बी समाज द्वारा जहां प्रतिमा स्थापना नहीं होने से रोष प्रकट करते हुए नपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा था। मराठा समाज भी प्रतिमा स्थापना के लिए आगे आया है। मराठा समाज के लोगों द्वारा गुरुवार नपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर कहा गया है कि 19 फरवरी 2017 को शिवाजी जयंती समारोह मेघनाथ मोहल्ला के मंच पर उनके द्वारा शिवाजी महाराज की प्रतिमा शीघ्र फव्वारा चौक में स्थापित करने की घोषणा की गई थी, लेकिन इसके बावजूद प्रतिमा की स्थापना नहीं की गई। मराठा समाज के लोगों ने कहा कि प्रतिमा स्थापना नहीं होने से पूरे नगर में रोष व्याप्त है, लेकिन इसके बावजूद प्रतिमा स्थापित नहीं की जा रही है।

जिला स्तरीय स्वरोजगार एवं कौशल सम्मेलन आज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

बैतूल। जिला स्तरीय मुख्यमंत्री स्वरोजगार एवं कौशल सम्मेलन एक दिसंबर को दोपहर एक बजे से स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। जिसमें विभिन्ना विभागों जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, खादी ग्रामोद्योग, मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, आदिम जाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग अल्प संख्यक वित्त विकास निगम, हाथकरघा, माटीकला, आईटीआई द्वारा इच्छुक युवक-युवतियों को स्वरोजगार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी एवं जिले में आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित पात्र स्व सहायता समूहों को नगद साख सीमा का वितरण भी किया जाएगा। जिले की विभिन्ना बैंकों द्वारा स्वरोजगार योजनांतर्गत ऋण वितरण कराया जाएगा। सम्मेलन में रोजगार कार्यालय द्वारा दस निजी कंपनियों के प्रतिनिधि द्वारा रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

राॅड लेकर बिजली कंपनी पहुंचे युवक ने मचाया हंगामा, लूट की कोशिश की

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई| बिजली कंपनी के शहर कार्यालय में एक युवक लोहे की राॅड लेकर पहुंचा और जमकर हंगामा मचाया। युवक ने कंपनी के कैश काउंटर पर जाकर कर्मचारियों को धमकाया और लूट का प्रयास भी किया। दोपहर में नागपुर नाके 
पर स्थित बिजली कंपनी के शहर कार्यालय में कर्मचारी अपने कक्ष में बैठकर काम कर रहे थे। इस दौरान एक युवक हाथ में लोहे की राॅड लेकर
पहुंचाया। युवक ने कहा वह हुसैन शाह का पुत्र है और बिजली काटे जाने की बात पर गाली-गलौज करने लगा। कर्मचारियों ने समझाने का प्रयास 
किया तो युवक ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान युवक कंप्यूटरपर काम कर रहे ऑपरेटर मनीष को रॉड लेकर मारने दौड़ा। युवक के डर से मनीष और ऑपरेटर सविता कार्यालय से भाग गए। इसके बाद भीयुवक हंगामा मचाते हुए केश काउंटरपर पहुंचा। जहां मशीन से बिजलीबिल की राशि जमा कर रहे कर्मचारी
पवन बचले को भी धमकाया औरलूट की कोशिश की। कर्मचारी ने तत्काल घटना की सूचना फील्ड
पर गए प्रबंधक एनके रहंगडाले को दी। सूचना पर प्रबंधक कार्यालयपहुंचे और पुलिस थाने में युवक की।शिकायत की। पुलिस शिकायत की जांच कर रही है।

नेशनल ट्रैकिंग में अर्शी ने जीता गोल्ड मैडल, स्कूल में हुआ सम्मान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


मुलताई| कन्या स्कूल की छात्राएं शिक्षा के साथ खेल गतिविधियों में भी लगातार नगर का नाम रोशन कर रही हैं। स्कूल की एनसीसी की 7 छात्राओं का पिछले दिनों अजमेर में हुए नेशनल ट्रैकिंग कैंप के लिए चयन हुआ था। सात छात्राओं ने कैंप में अपनी प्रतिभा दिखाई। जिसमें से अर्शी सैय्यद हमीद ने गोल्ड मैडल जीतकर नगर का नाम रोशन किया। खेल शिक्षिका रश्मि बाथरे ने बताया अर्शी एनसीसी के अलावा अन्य खेल गतिविधियों में भी अपना नाम रोशन कर चुकी है। छात्रा की इस उपलब्धि पर स्कूल ने सम्मान किया। अर्शी ने कैंप के अपने अनुभव भी अन्य छात्राओं से बांटे। इस अवसर पर प्राचार्य केआर कोचेकर के सेवानिवृत्त होने पर विदाई भी दी

आयोजित हुई मूक बधिर स्कूल में खेलकूद स्पर्धाएं

ग्रामीण मीडिया सेण्टर। मुलताई

अंकुर मूक-बधिर स्कूल परिसर में ब्लॉक स्तरीय दिव्यांग खेलकूद स्पर्धा हुई। स्पर्धा का शुरुआत नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा, शिक्षा समिति सभापति बरखा विजय पठाड़े, बीआरसी आशीष शर्मा, बीईओ केआर बोबड़े ने की। नपा अध्यक्ष ने शिक्षा सहित अन्य क्षेत्र में दिव्यांग बच्चों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान स्पर्धा हुई। रंगोली में जयश्री ने पहला, नेहा सिहाने ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। चित्रकला में नेहा ने पहला, सौरभ झारे ने दूसरा, जयश्री ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कुर्सी दौड़ में धीरज देशमुख, पप्पू बचले, महिमा सराटकर और नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चम्मच दौड़ में साक्षी बोबड़े, भावेश सोनारे, प्रवीण चौकीकर और जयश्री पंवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

स्व-सहायता समूहों से बनवाई जाएगी स्कूली बच्चों की ड्रेस

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार
एटीडीसी की विभिन्न शाखाओं में लगभग 10 हजार युवाओं को रेडीमेड कपड़े से संबंधित प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। इनमें से लगभग 7 हजार युवाओं को विभिन्न रेडीमेड कपड़ा कम्पनियों में रोजगार मिलेगा। शेष स्व-रोजगार के माध्यम से दूसरों को भी रोजगार देंगे।
तकनीकी शिक्षा (स्वतंत्र , स्कूल शिक्षा एवं श्रम राप्रभार)ज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने गोविंदपुरा आईटीआई में अपेरल ट्रेनिंग एण्ड डिजाइन सेंटर (एटीडीसी) का लोकार्पण किया। सेंटर में अत्याधुनिक मशीनों से गारमेंट इण्डस्ट्रीज के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। सेंटर में स्थापित टेक्सटाइल लैब में इस बात का भी परीक्षण होगा कि किस कपड़े से चर्म रोग हो सकता है। इसके साथ ही कपड़ों के रंगों के अन्य ईकोफ्रेण्डली टेस्ट भी होते हैं।

श्री जोशी ने कहा कि सेंटर में मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन और कौशल्या योजना के प्रशिक्षणार्थियों को भी प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षणार्थियों को सहज भाषा में सिखाएं। श्री जोशी ने कहा कि क्वालिटी में सुधार और कम लागत के लिए आधुनिक मशीनों का उपयोग जरूरी है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि ट्रेनिंग के बाद स्व-सहायता समूह बना लें। अगले वर्ष स्कूल के बच्चों के लगभग 60 से 70 लाख ड्रेस स्व-सहायता समूह के माध्यम से बनवाए जाएंगे। इसमें आपको बेहतर रोजगार मिल सकता है। उन्होंने बताय कि मुद्रा बैंक योजना में 50 हजार रुपये तक का लोन बिना किसी गारंटी के मिलता है। इस योजना का लाभ लेकर स्व-रोजगार शुरू कर सकते हैं। श्री जोशी ने प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा कर उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें