Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 23 जनवरी 2019

जय किसान फसल ऋण योजना महत्वपूर्ण जानकारी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता बैतूल

ऋण माफी आवेदन पत्र में ऋण पुस्तिका की छायाप्रति संलग्न करने की जरूरत नहीं
बैतूल, 23 जनवरी 2019
उपसंचालक कृषि श्री केएस खपेडिय़ा ने बताया कि जिले के कुछ स्थानों से जय किसान फसल ऋण योजना अंतर्गत कृषकों से हरे एवं सफेद आवेदन पत्रों के साथ ऋण पुस्तिका की फोटोकॉपी भी मांगी जाने की जानकारी मिली है। उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि आवेदन पत्र के साथ ऋण पुस्तिका की फोटोकॉपी संलग्न किया जाना प्रावधानित नहीं है। आवेदन पत्र में स्वयं कृषक द्वारा ही भूमि की सीमा का उल्लेख किया जाना है। 


 www.graminmedia.com

जिले के आज के प्रमुख समाचार दिनांक 23 जनवरी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । जिला बैतूल

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को
बैतूल, 23 जनवरी 2019
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार शानू देवडिय़ा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी को सभी मतदान केन्द्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रात: 11 बजे से मनाया जाएगा। जिला स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस शासकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। श्री देविडय़ा ने समस्त मतदाताओं से अपने मतदान केन्द्र में उपस्थित होकर राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2019 में भाग लेने की अपील की है। 


मीजल्स रूबैला अभियान के अंतर्गत 22 जनवरी को किया गया 2135 बच्चों का एमआर टीकाकरण 
15 जनवरी से 22 जनवरी तक कुल 154278 बच्चों को किया गया टीका लगाकर सुरक्षित
बैतूल, 23 जनवरी 2019
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण कुमार शर्मा ने बताया कि जिले के बच्चों को खसरा और रूबेला रोग से मुक्त करने के लिए मीजल्स और रूबैला के नि:शुल्क टीकाकरण अभियान के 22 जनवरी को कुल 2135 बच्चों को जिले में टीकाकृत किया गया, जिसमें 14 स्कूल सम्मिलित रहे। विकासखंड प्रभात पट्टन में 73, शाहपुर में 20 एवं शहरी क्षेत्र बैतूल में 2042 बच्चों को टीकाकृत किया गया। अभियान के प्रारंभ अब तक कुल 154278 बच्चों को टीकाकृत किया गया। मंगलवार होने से 22 जनवरी को विकासखंडों में नियमित टीकाकरण के सत्र सम्पादित किये गये।
गुरूवार 24 जनवरी को शहरी क्षेत्र के माध्यमिक शाला गांधी वार्ड कोठी बाजार, ब्राइट केरियर इंग्लिश स्कूल आजाद वार्ड, प्राथमिक शाला गर्ग कालोनी जयप्रकाश वार्ड, हाई स्कूल सदर इंदिरा वार्ड, एंजिल स्कूल गांधी वार्ड, शासकीय हाईस्कूल हमलापुर सुभाष वार्ड, प्राथमिक शाला हमलापुर, माध्यमिक शाला हमलापुर, संस्कार वैली पब्लिक स्कूल देशबंधु वार्ड, न्यू बैतूल हायर सेकेण्डरी स्कूल तिलक वार्ड, इंडियन पब्लिक स्कूल मोतीवार्ड, न्यू बैतूल हायर सेकण्डरी स्कूल. राजेन्द्र वार्ड, न्यू आइडियल इंग्लिश स्कूल मोतीवार्ड, रामकृष्ण प्राथमिक शाला दुर्गावार्ड बैतूल में नि:शुल्क एम.आर. टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जायेगा। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण कुमार शर्मा ने चिन्हित आयु वर्ग के सभी बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों का नि:शुल्क एम.आर. टीकाकरण अवश्य करायें। साथ ही सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि टीका लगने के दिवस पर बच्चों को टीका लगने से पहले भोजन अवश्य करवाकर भेजें। अभियान के तहत् कक्षा 10वीं के समस्त बच्चों का टीकाकरण किया जाना भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है, अत: सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि कक्षा 10वीं में अध्ययनरत् समस्त बच्चों का टीकाकरण अवश्य करायें।


संस्था प्रबंधक निलंबित
बैतूल, 23 जनवरी 2019
जय किसान ऋण माफी योजना के तहत जारी पात्रता सूची में ग्राम बडोरा निवासी श्रीमती गोमती जौजे गंगाराम द्वारा की गई शिकायत में आवेदक द्वारा सम्पूर्ण ऋण की राशि चुकता करने एवं नो-ड्यूज प्राप्त करने के उपरांत भी उनके खाते में ऋण अवशेष दर्शाए जाने की शिकायत जांच उपरांत सही पाए जाने पर संस्था प्रबंधक श्री दीपक कुमार मालवी को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उक्त कर्मचारी के विरूद्ध विभागीय जांच भी संस्थित की गई है। उक्त जानकारी प्राथमिक साख सहकारी समिति मर्यादित रोंढा के प्रशासन द्वारा दी गई। 





जिले से बाहर कृषकों के ऋण माफी आवेदन भी भरवाए जाएं
बैतूल, 23 जनवरी 2019
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने ऐसे कृषक जो वर्तमान में जिले से बाहर हैं एवं जय किसान ऋण माफी योजना में ऋण माफी की पात्रता रखते हैं, उनके आवेदन फार्म भी आवश्यक रूप से भरवाने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। बुधवार को उन्होंने ऋण माफी योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि ऋणी कृषकों से आवेदन फार्म 25 जनवरी तक आवश्यक रूप से भरवाकर संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय में जमा किए जाएं। कलेक्टर ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही किए जाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बैंकर्स को भी निर्देश दिए कि ऋण माफी योजना के संबंध में किसानों से संबंधित दस्तावेजों में यदि कोई त्रुटियां दृष्टिगोचर होती है तो उनको नियमानुसार तत्काल सुधारा जाए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री क्षितिज कुमार सिंहल, डीआरसीएस श्री अशोक शुक्ला, उपसंचालक कृषि श्री केएस खपेडिय़ा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एके हरसोला, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी श्री सौम्य नवित सहित बैंकर्स मौजूद रहे। 


चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर दुर्घटनाएं रोकने के एहतियाती इंतजाम हों
स्कूल बसों में सुरक्षा की तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं-कलेक्टर
जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित
बैतूल, 23 जनवरी 2019
जिले में बार-बार दुर्घटना होने वाले चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर दुर्घटना रोकने के एहतियाती कदम उठाए जाएं। साथ ही दुर्घटना रोकने के लिए स्थायी कार्ययोजना तैयार की जाए। स्कूल बसों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के पूरे इंतजाम रहें। स्कूली बच्चों को ले जाने वाले वाहनों में ओव्हर लोडिंग न हो। उक्त निर्देश बुधवार को स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े एवं पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के. द्वारा जिले के अधिकारियों एवं वाहन संचालकों को दिए गए। 
बैठक में जिले में ब्लैक स्पॉट के रूप में प्रमुख रूप से चिन्हित बरेठा घाट, पंखा जोड़ तिराहा, बैतूल से नागपुर मुख्य मार्ग नगरकोट से मोही के बीच, बैतूल से नागपुर मुख्य मार्ग मल्हारा-पंखा, सिवनी से मुलताई कामथ जोड़, इंदौर से बैतूल मुख्य मार्ग पर सुरक्षा संकेतक लगवाने, मुख्य मार्ग से जोडऩे वाले मार्गों पर बम्पर बनवाने तथा इन स्थानों पर ब्लिंकर्स लगवाने के निर्देश दिए गए। साथ ही कहा गया कि जहां मुख्य मार्ग शुरू होते हैं, वहां मिलने वाले मार्गों पर थ्री-डी पेंटिंग करवाकर भी संकेतक बनवाए जाएं। दुर्घटना होने की स्थिति में प्राथमिक उपचार तथा प्रभावितों की तत्परता से मदद की व्यवस्था हो। पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन ने बताया कि ऐसी स्थिति में घायलों की मदद करने पर पुलिस विभाग द्वारा 5 हजार रूपए तक प्रोत्साहन राशि दिए जाने का भी प्रावधान है। बैठक में गन्ना ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगवाने, सडक़ों की साइड रैलिंग ठीक से बनवाने पर भी चर्चा की गई। चौराहों पर आने वाले वाहनों की दृष्टव्यता क्लीयर हो, इस बात के भी सडक़ कार्य से जुड़े विभागों को निर्देश दिए गए। इस दौरान कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने कहा कि जिले में चलने वाली स्कूल बसों के वाहन चालक एवं कंडक्टर वर्दी में रहें। बसों में अग्नि शमन यंत्र तथा फस्र्ट एड बॉक्स आवश्यक रूप से रहे। बच्चों को वाहनों की आगे वाली सीट पर न बैठाया जाए। स्कूली बच्चों को ले जाने वाले अन्य वाहनों जैसे ऑटो रिक्शा आदि में ओव्हर लोडिंग न हो। इसके अलावा स्कूल बसों में स्पीड गवर्नर आवश्यक रूप से लगाए जाएं। लापरवाहीपूर्वक स्कूल बस चलाने की स्थिति में शिकायत हेतु बसों के पीछे आवश्यक रूप से संबंधित टेलीफोन नंबर लिखा हो। बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात पुलिस को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध सतत् कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही कहा गया कि हेलमेट लगाने के लिए वाहन चालकों को सतत् प्रेरित किया जाए। इस दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वाहनों में हूटर्स, सायरन, नंबर प्लेट के दुरूपयोग पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए। साथ ही बस स्टेण्ड एवं रेल्वे स्टेशन पर प्री-पेड व्यवस्था चालू रखने के लिए भी कहा गया। गांवों में सडक़ों किनारों से निश्चित दूरी पर हाट-बाजार लगें, इसके लिए भी समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। 

दिव्यांगों के लिए बसों में यात्री किराए पर 50 प्रतिशत् की छूट
इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि दिव्यांग यात्रियों के लिए सवारी वाहनों में किराए की 50 प्रतिशत् छूट की व्यवस्था है। यदि कोई बस चालक उनको यह सहूलियत प्रदान नहीं करता, वे इसकी शिकायत जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक अथवा जिला परिवहन अधिकारी को कर सकते हैं। ऐसी शिकायतें सीएम हेल्पलाइन में भी की जा सकती है। 

शहर में टो-वाहन का प्रयोग होगा
इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को टो-वाहन के माध्यम से उठवाने का प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि वे शीघ्रता से टो-वाहन की व्यवस्था करें। 
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामस्नेही मिश्र, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बैतूल श्री सीएल चनाप, जिला परिवहन अधिकारी श्री अरविंद कुशराम, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री प्रियंका पटेल सहित सडक़ निर्माण एजेंसियों के अधिकारी तथा ट्रांसपोटर्स मौजूद थे। 


कलेक्टर ने ग्रामों में आयोजित किए जनसंवाद कार्यक्रम
फसल ऋण माफी पर किसानों से जानीं समस्याएं
बैतूल, 23 जनवरी 2019
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने बुधवार को शाहपुर विकासखण्ड के ग्राम देशावाड़ी, घोड़ाडोंगरी तथा ग्राम चोपना पहुंचकर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से फसल ऋण माफी पर चर्चा की तथा उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को तत्परता से समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के. भी इस दौरान उनके साथ थे। 
ग्राम देशावाड़ी में कलेक्टर द्वारा ऋण माफी व्यवस्था पर ग्रामीणों से जानकारी ली गई। साथ ही नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के मामलों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को आवेदन फार्म भरने में कोई असुविधा न हो, वे इस बात का ध्यान रखें। प्रदर्शित सूचियों में ऋण राशि में कोई विसंगति नहीं होना चाहिए। जनसंवाद के दौरान ग्रामीणों से पेयजल, सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण एवं अन्य सरकारी कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई एवं उनकी समस्याएं सुनी गईं। ग्राम चोपना में पट्टे की समस्या के निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए गए। यहां अवैध उत्खनन की शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारी को पाबंद किया गया। कलेक्टर ने इस दौरान अधिकारियों से कहा कि ग्रामों में पेयजल समस्या पर लगातार निगरानी रखे तथा पेयजल संकट की स्थिति में तत्परता से पेयजल की समुचित उपलब्धता की कार्रवाई की जाए। इस दौरान अनुविभागीय राजस्व अधिकारी शाहपुर श्री श्रवण कुमार भंडारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। 



कलेक्टर ने जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया
स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश
बैतूल, 23 जनवरी 2019
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने बुधवार की सुबह जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि चिकित्सकगण एवं कर्मचारी एप्रिन पहनकर ड्यूटी करें। चिकित्सकों के कैबिन के समक्ष नेम प्लेट भी लगी होना चाहिए। पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के. भी इस दौरान उनके साथ थे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल के शौचालय पूरी तरह स्वच्छ एवं साफ रहें। सुरक्षा से जुड़े कर्मचारी उचित यूनिफार्म में रहें एवं अपनी ड्यूटी पर तैनात रहें। परिसर में कहीं भी पान की थूक इत्यादि नहीं दिखना चाहिए। मातृत्व वार्ड में भी स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस दौरान स्टूवर्ड की ड्यूटी में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित का दस दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिला अस्पताल का सोलर ऊर्जा संयंत्र दुरूस्त रहे। नेत्र वार्ड के सामने शेड निर्माण के भी निर्देश दिए गए। साथ ही कहा गया कि परिसर में कहीं भी कचरा फैला हुआ न मिले। ड्रेनेज व्यवस्था पूरी तरह दुरूस्त रहे। बच्चा वार्ड में टीवी लगाया जाए। अस्पताल परिसर में अनावश्यक भीड़ न रहे। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा एवं डिप्टी कलेक्टर श्री कुमार शानू देवडिय़ा मौजूद रहे। 


www.graminmedia.com

मुलताई आरटीओ चैक पोस्ट पर एंट्री के नाम पर अवैध वसूली

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

सत्ता बदली सरकार बदली लेकिन आरटीओ कार्यलय में एंट्री के नाम पर अवैध वसूली नही रुकी। कांग्रेस सरकार के वादा पत्र में शून्य भ्रष्ट्राचार की बात है। मुलताई के पास ससुन्दरा चैक पोस्ट पर अवैध वसूली से परेसान हो करके वाहन मालिकों ने ग्रामीण मीडिया को बुला करके अपनी पृरी आप बीती सुनाई। कैसे उनको परेशान करके प्रति वाहन वसूली होती है। अधिकांश वाहन इसी कारण से बीच रास्ते मे साईंखेड़ा रास्ते से भाग जाते है। मुलताई के पास विरूल मार्ग पर पहुचते है। इसकी जांच हो धन राज कोष में नही जा रहा है। उक्त बात की शिकायत तत्काल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजेश शाह को मोबाइल पर की। वाहन चालकों ने बयान में बताया।
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें