Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 13 अप्रैल 2018

बैतूल मीडिया कार्यशाला आयोजित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत जिले में 8239 गर्भवती महिलाओं का पंजीयन कर लक्ष्य के विरूद्ध 98 प्रतिशत् उपलब्धि अर्जित की है। इस उपलब्धि के साथ जिला इस योजना में प्रदेश के अग्रणी जिले के रूप में शुमार हुआ है। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने इस योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों की पात्र महिलाओं तक पहुंचाने के एकीकृत बाल विकास सेवा के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
योजना के प्रति जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई स्वयंसेवी संस्थाओं एवं मीडिया की कार्यशाला में कलेक्टर ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को प्रसव एवं मातृत्व सुरक्षा देने में यह योजना काफी मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों तक इसका प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र महिलाएं योजना से लाभान्वित हो सके। 
इस दौरान एकीकृत बाल विकास सेवा के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई ने बताया कि इस योजना में 19 वर्ष और इससे अधिक आयु की गर्भवती/धात्री महिला को प्रथम प्रसव/संतान पर योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना एक जनवरी 2017 से प्रभावशील की गई है। योजनांतर्गत गर्भावस्था का शीघ्र पंजीयन कराए जाने पर प्रथम किश्त की एक हजार रूपए राशि दी जाती है। गर्भावस्था के छ: माह के बाद कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच कराए जाने पर द्वितीय किश्त की दो हजार रूपए तथा प्रसव उपरांत बच्चे के जन्म का पंजीकरण एवं टीकाकरण का प्रथम चक्र पूर्ण होने पर तृतीय किश्त के रूप में दो हजार रूपए की राशि प्रदान की जाती है। पात्र हितग्राही को जननी सुरक्षा योजना की प्रोत्साहन राशि एक हजार रूपए का भी लाभ मिलता है। इस प्रकार एक महिला को औसतन छ: हजार रूपए की राशि प्राप्त होती है। योजना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं भी लाभ लेने की पात्रता रखती हैं। सभी सरकारी/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कर्मचारी अथवा किसी भी कानून के तहत समान लाभ प्राप्त करने वाले सरकारी/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में कार्यरत कर्मचारी लाभ लेने के पात्र नहीं हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य प्रथम बच्चे के प्रसव पूर्व एवं पश्चात् महिला को पर्याप्त आराम के अवसर उपलब्ध कराना, गर्भवती तथा धात्री माताओं के स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार हेतु नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान करना तथा ऐसी माताओं के स्वास्थ्य एवं पोषण हेतु अनुकूल वातावरण निर्माण में योगदान करना है। इस योजना से मजदूरी की हानि की आंशिक क्षतिपूर्ति भी होती है।

कैसे मिलेगा लाभ 
श्री पिल्लई ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए महिला को आंगनबाड़ी केन्द्र में पंजीयन कराना होगा। मातृत्व लाभ राशि का भुगतान पात्र हितग्राही को बैंक खाते में किया जाएगा। 
कार्यशाला में जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री राधेश्याम वर्मा, जन अभियान परिषद् की जिला समन्वयक सुश्री प्रिया चौधरी सहित स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधि व पत्रकारगण उपस्थित थे।
 www.graminmedia.com

14 अप्रैल से ग्राम स्वराज अभियान का आयोजन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने, निर्धन ग्रामीण परिवारों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने, वर्तमान में संचालित कार्यक्रमों का फीडबैक प्राप्त करने, नए प्रयासों में पंजीयन को बढ़ावा देने, किसानों की आय दुगुनी करने पर ध्यान देने, आजीविका के अवसर बढ़ाने तथा राष्ट्रीय प्राथमिकताओं जैसे स्वच्छता, पंचायती राज संस्थाओं के सुदृढ़ीकरण पर जोर देने के उद्देश्य से 14 अप्रैल से जिले में ग्राम स्वराज अभियान आयोजित किया जाएगा। यह अभियान 5 मई तक चलेगा। 
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने बताया कि इस दौरान विभिन्न दिवसों पर विशिष्ट आयोजन किए जाएंगे, जो जिले से जनपद व ग्राम पंचायत स्तर तक होंगे। 14 अप्रैल को सामाजिक न्याय दिवस आयोजित किया जाएगा, 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन होगा, 20 अप्रैल उज्जवला दिवस के रूप में मनाया जाएगा, 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस मनेगा, 28 अप्रैल को ग्राम स्वराज दिवस का आयोजन होगा, 30 अप्रैल आयुष्मान भारत दिवस मनाया जाएगा, 2 मई को किसान कल्याण दिवस आयोजित होगा एवं 5 मई आजीविका दिवस के रूप में मनाई जाएगी।

| www.graminmedia.com

मोटर साइकिल को जीप ने टक्कर मारी,

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
 महोदय जी, निवेदन है कि आवेदक अभीराम पिता गोपाल चौधरी निवासी ग्राम हेटी तह. मुलताई जिला बैतूल म.प्र. का निवासी हूँ । आवेदक पिता गोपाल पिता साजू चौधरी उम्र 60 वर्ष दिनांक 05/04/2018 को ग्राम निवासी देवधर पवार के साथ मोटर सायकिल क्रं.M.P.48 MP 2338 पीछे बैठकर हेटी से जौलखेडा जा रहे थे तभी रास्ते में मंडई टेकडा के पास समय शाम लगभग 6.30 बजे सामने से आ रही पीकअप जीप क्रं. M.P.48 G 1102 के चालक दीपकसिंग पिता उत्तमसिंह परमार निवासी हेटी तह. मुलताई द्वारा अत्याधिक तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर मोटर सायकिल को जोरदार टक्कर मा दी जिससे मोटर सायकिल पर पीछे बैठे गोपाल पिता साजू को दाहिने पैर में गंभीर चोटे आई । गंभीर चोटो को देखते हुये ग्रामवासी दुर्घटना के बाद आवेदक के पिता को राजेश सरपंच ,अभीराम चौधरी ,सुरेश देवासे ,नंदलाल सरोदे ने तत्काल प्रायवेट वाहन से ऑरेंजसिटी हास्पिटल नागपुर ले गये । दाहिने पैर की गंभीर अवस्था को देखते हुये उपचार के दौरान चिकित्सकों द्वारा घुटने के ऊपर से काट दिया गया तथा घटना दिनांक से दिनांक 09/04/2018 को आवेदक के पिता उक्त हास्पिटल में उपचारत रहे तथा दिनांक 10/04/2018 को शाम तक ग्राम हेटी पहूचे जिसके बाद आज दिनांक 11/04/2018 को शिकायत दर्ज करा हूँ । अत महोदय जी से निवेदन है कि उक्त सडक दुर्घटना की शिकायत दर्ज कर उचित कार्यवाही किये जाने की कपा करें । मुलताई पुलिस ने अपराध धारा 279,337 भा.द.वि. प्रकरण में मामला पंजीबद्ध किया।    
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें