Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021

मुलताई क्षेत्र/ अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा, आज एक दिन में 101 कोरोना पोजेटिव मरीज

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई


आज मुलताई क्षेत्र में पहली बार कोरोना के आंकड़ों का शतक लगा है। आज मुलताई क्षेत्र में रैबिट एंड पिजन के तथा RT-PCR की सहायता से प्राप्त आंकड़ों ने 100 का आंकड़ा पूरा किया है।
 आज यदि मुलताई क्षेत्र की बात की जाए तो ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में 101 पोजेटिव मरीज आये हैं।

मुलताई नगरीय इलाकों में कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े इस प्रकार से हैं-
  1. तिलक वार्ड मुलताई निवासी 34 वर्षीय महिला 
  2. तिलक वार्ड मुलताई निवासी 33 वर्षीय पुरुष 
  3. भगत सिंह वार्ड मुलताई निवासी 62 वर्षीय पुरुष 
  4. सुभाष वार्ड मुलताई निवासी 37 वर्षीय महिला 
  5. सीएचसी मुलताई निवासी 44 वर्षीय पुरुष 
  6. ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 55 वर्षीय पुरुष 
  7. ताप्ती वार्ड मुल्ताई निवासी 55 वर्षीय महिला 
  8. भगत सिंह वार्ड मुलताई निवासी 26 वर्षीय युवक 
  9. पटेल वार्ड मुलताई निवासी 26 वर्षीय युवती 
  10. नेहरू एंड मुलताई निवासी 50 वर्षीय पुरुष 
  11. ताप्ती वार्ड मुल्ताई निवासी 53 वर्षीय पुरुष 
  12. इंदिरा गांधी वार्ड मुलताई निवासी 44 वर्षीय युवक 
  13. अंबेडकर वार्ड निवासी 20 वर्षीय युवक 
  14. नेहरू वार्ड मुलताई निवासी 38 वर्षीय पुरुष 
  15. पटेल वार्ड मुलताई निवासी 26 वर्षीय युवक 
  16. इंदिरा गांधी वार्ड मुलताई निवासी 45 वर्षीय पुरुष 
  17. ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 17 वर्षीय पुरुष 
  18. नेहरू वार्ड मुलताई निवासी 60 वर्षीय पुरुष 
  19. सब जेल मुलताई निवासी 32 वर्षीय युवती 
  20. पटेल वार्ड मुलताई निवासी 25 वर्षीय युवक 
  21. पटेल वार्ड मुलताई निवासी 55 वर्षीय युवती 
  22. ताप्ती मुलताई निवासी 35 वर्षीय पुरुष 
  23. ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 38 वर्षीय पुरुष 
  24. भगत सिंह वार्ड मुलताई निवासी 53 वर्षीय पुरुष 
  25. इंदिरा गांधी वार्ड मुलताई निवासी 17 वर्षीय युवक 
  26. पटेल वार्ड मुलताई निवासी 35 वर्षीय पुरुष 
  27. पटेल वार्ड मूल निवासी 32 महिला 
  28. पटेल वार्ड मुलताई निवासी 42 वर्षीय महिला 
  29. आजाद वार्ड मुलताई निवासी 65 वर्षीय महिला 
  30. अंबेडकर वार्ड मुलताई निवासी 38 वर्षीय पुरुष शामिल है।
यदि ग्रामीण इलाकों की बात की जाए तो आज ग्रामीण इलाकों में आंकड़े इस प्रकार से है
  1. ग्राम खैरवानी निवासी 25 वर्षीय युवती 
  2. ग्राम खैरवानी निवासी 65 वर्षीय पुरुष 
  3. ग्राम खैरवानी निवासी 49 वर्षीय पुरुष 
  4. ग्राम खैरवानी निवासी 29 वर्षीय पुरुष 
  5. ग्राम माथनी निवासी 50 वर्षीय पुरुष 
  6. ग्राम माथनी निवासी 50 वर्षीय महिला 
  7. ग्राम माथनी निवासी 40 वर्षीय पुरुष 
  8. ग्राम माथनी निवासी 38 वर्षीय महिला 
  9. ग्राम माथनी निवासी 50 वर्षीय महिला 
  10. ग्राम माथनी निवासी 58 वर्षीय पुरुष 
  11. ग्राम जौलखेड़ा निवासी 15 वर्षीय युवती 
  12. ग्राम जौलखेड़ा निवासी 23 वर्षीय युवती 
  13. ग्राम खल्ला निवासी 23 वर्षीय युवती 
  14. ग्राम सेमझीरा निवासी 26 वर्षीय युवती 
  15. ग्राम जूनापानी निवासी 33 वर्षीय पुरुष 
  16. ग्राम बरखेड़ निवासी 17 वर्षीय युवक 
  17. ग्राम बरखेड़ निवासी 4 वर्षीय बालिका 
  18. ग्राम कामथ निवासी 57 वर्षीय पुरुष 
  19. ग्राम पोहर निवासी 6 वर्षीय बालक 
  20. ग्राम पोहर नवासी 13 वर्षीय युवती 
  21. ग्राम पोहर निवासी 30 वर्षीय महिला 
  22. ग्राम पोहर निवासी 50 वर्षीय महिला 
  23. ग्राम बुआसखापा निवासी 40 वर्षीय महिला
  24. ग्राम  पारेगांव निवासी 38 वर्षीय पुरुष 
  25. ग्राम करजगांव निवासी 25 वर्षीय युवक 
  26. ग्राम दुनावा निवासी 26 वर्षीय युवक 
  27. ग्राम पारेगांव निवासी 29 वर्षीय महिला 
  28. ग्राम पारेगांव निवासी 33 वर्षीय पुरुष 
  29. ग्राम साईंखेड़ा निवासी 53 वर्षीय पुरूष 
  30. ग्राम चिकलीकला निवासी 50 वर्षीय पुरुष 
  31. ग्राम करपा निवासी 60 वर्षीय महिला 
  32. ग्राम सूखाखेड़ी निवासी 34 वर्षीय पुरुष 
  33. ग्राम महतपुर निवासी 34 वर्षीय पुरुष 
  34. ग्राम करज गांव निवासी 26 वर्षीय पुरुष 
  35. ग्राम खापाबानूर निवासी 32 वर्षीय पुरुष 
  36. ग्राम रिधोरा निवासी 60 वर्षीय महिला 
  37. ग्राम टेमजीरा ब निवासी 30 वर्षीय पुरुष 
  38. ग्राम रीधोरा निवासी 34 वर्षीय पुरुष 
  39. ग्राम महतपुर निवासी 27 वर्षीय युवती 
  40. ग्राम सर्रा निवासी 47 वर्षीय पुरुष 
  41. ग्राम चंदौरा खुर्द निवासी 26 वर्षीय युवक 
  42. ग्राम दुनाव निवासी 38 वर्षीय पुरुष
  43. ग्राम दुनावा निवासी 50 वर्षीय पुरुष 
  44. ग्राम महतपुर निवासी 58 वर्षीय महिला
  45. ग्राम कामथ निवासी 30 वर्षीय पुरुष 
  46. ग्राम साईंखेड़ा निवासी 40 वर्षीय पुरुष
  47. ग्राम सावंगी निवासी 23 वर्षीय युवक
  48. ग्राम चिकलीकला निवासी 50 वर्षीय महिला 
  49. ग्राम रीधोरा निवासी 25 वर्षीय युवक 
  50. ग्राम बाड़ेगांव निवासी 35 वर्षीय युवती 
  51. ग्राम नीरगुड़ निवासी 33 वर्षीय पुरुष 
  52. ग्राम डहुआ निवासी 47 वर्षीय पुरुष 
  53. ग्राम साईंखेड़ा निवासी 36 वर्षीय पुरुष 
  54. ग्राम चिकलीकला निवासी 52 वर्षीय महिला 
  55. ग्राम रिधोरा निवासी 27 वर्षीय पुरुष 
  56. ग्राम पारडसिंगा निवासी 52 वर्षीय पुरुष 
  57. ग्राम माथनी निवासी 55 वर्षीय पुरुष 
  58. ग्राम बुआसखापा निवासी 45 वर्षीय पुरुष 
  59. ग्राम चिकलीकला निवासी 55 वर्षीय महिला 
  60. ग्राम बरखेड़ निवासी 51 वर्षीय पुरुष 
  61. ग्राम रीधोरा निवासी 26 वर्षीय पुरुष
  62. ग्राम जम्बाडी निवासी 23 वर्षीय युवती
  63. ग्राम पारबिरौली निवासी 20 वर्षीय युवक 
  64. ग्राम भिलाई निवासी 45 वर्षीय पुरुष 
  65. ग्राम बाड़ेगांव निवासी 40 वर्षीय महिला 
  66. ग्राम डोब निवासी 62 वर्षीय पुरुष 
  67. ग्राम करपा निवासी 27 वर्षीय पुरुष 
  68. ग्राम डहुआ ढाना निवासी 27 वर्षीय पुरुष 
  69. ग्राम हेटी निवासी 29 वर्षीय महिला 
  70. ग्राम मालेगाव निवासी 31 वर्षीय पुरुष 
  71. ग्राम मयावाड़ी निवासी 26 वर्षीय युवक शामिल है।

बैतूल जिले की जानकारी
‘‘194 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज’’ 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल डॉ ए.के.तिवारी ने आई.डी.एस.पी.से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 30 अप्रैल 2021 को कोरोना बीमारी से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए 194 मरीजों की जानकारी इस प्रकार दी है- 
  • जिला चिकित्सालय बैतूल के अंतर्गत 26, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेहरा के अंतर्गत 20,
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर के अंतर्गत 16, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी के अंतर्गत 02,
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमपुर के अंतर्गत 04, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैंसदेही के अंतर्गत 22, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली के अंतर्गत 17, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आठनेर के अंतर्गत 57,
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमला के अंतर्गत 16, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई के अंतर्गत 12 एवं 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभात पट्टन के अंतर्गत 02 
मरीजों को शासन की गाईडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों को एस.एम.एस. (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।

‘‘183 कोरोना पॉजिटिव ’’ 
मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल डॉ ए.के.तिवारी द्वारा आई.डी.एस.पी.से प्राप्त जानकारी के अनुसार 183 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी इस प्रकार दी गई है-

  • जिला चिकित्सालय बैतूल के अंतर्गत 15 पॉजिटिव, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेहरा के अंतर्गत 00, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर के अंतर्गत 20, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी के अंतर्गत 05,
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमपुर के अंतर्गत 11, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसदेही के अंतर्गत 07, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिचोली के अंतर्गत 08, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आठनेर के अंतर्गत 30, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमला के अंतर्गत 20, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई के अंतर्गत 45 एवं 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभात पटट्न के अंतर्गत 22 पॉजिटिव आये हैं।
----------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

शनिवार, 17 अप्रैल 2021

बैतूल जिला/ मुलताई क्षेत्र 32 पोजेटिव, जिले में 255 पोजेटिव, 3 की मौत, आज 17 अप्रैल 2021 की कोरोना की जानकारी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।जिला बैतूल
  • मुलताई में कोरोना की स्तिथि- क्षेत्र में आज 32 पोजेटिव
  • जिले से प्राप्त कोरोना के आंकड़े-आज 255 पोजेटिव
  • आज जिले में 3 मौत की जानकारी
  • आज 75 लोगों ने कोरोना को मात दी और स्वास्थ्य होकर घर लौटे

मुलताई में कोरोना की स्तिथि- क्षेत्र में आज 32 पोजेटिव
बैतूल जिले में जहां आज रिकॉर्ड तोड़ने वाला 255 का आंकड़ा कोरोनावायरस का सामने आया वहीं आज मुलताई में भी कोरोना के 32 मरीज सामने आए हैं। जिसमें प्रमुख रुप से 17 अप्रैल 2021 को rt-pcr की मदद से जांच करने पर 11 मरीज पोजेटिव मुलताई क्षेत्र में देखने को मिले, वही रैपिड एंटीजन टेस्ट किट की मदद से 21 पॉजिटिव याने की कुल मुलताई शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में 32 कोरोनावायरस के मरीज की जानकारी सुबह से शाम तक की प्राप्त हुई है।

 जिसमें यदि नगरीय क्षेत्र की बात की जाए तो 
  1. अंबेडकर वार्ड मुलताई निवासी 68 वर्षीय महिला 
  2. सुभाष वार्ड मुलताई निवासी 13 वर्षीय बालक 
  3. भगत सिंह वार्ड मुलताई निवासी 43 वर्षीय पुरुष 
  4. पटेल वार्ड मुलताई निवासी 24 वर्षीय युवक 
  5. नेहरू वार्ड मुलताई निवासी 62 वर्षीय पुरुष 
  6. ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 27 वर्षीय युवती 
  7. पटेल वार्ड मुलताई निवासी 43 वर्षीय पुरुष 
  8. सुभाष वार्ड मुलताई निवासी 30 वर्षीय पुरुष 
  9. ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 18 वर्षीय युवती 
  10. पटेल वार्ड मुलताई निवासी 25 वर्षीय युवक 
  11. तिलक वार्ड मुलताई निवासी 68 वर्षीय महिला 
  12. नेहरू वार्ड मुलताई निवासी 55 वर्षीय महिला 
  13. इंदिरा गांधी वार्ड मुलताई निवासी 35 वर्षीय पुरुष 
  14. राजीव गांधी वार्ड मुलताई की एक महिला 
  15. इंदिरा गांधी वार्ड मुलताई निवासी 32 वर्षीय पुरुष शामिल है।
यदि ग्रामीण इलाकों की बात की जाए तो आज 
  1. ग्राम बरई निवासी 65 वर्षीय महिला 
  2. ग्राम कामथ निवासी 38 वर्षीय पुरुष 
  3. ग्राम कामथ निवासी 36 वर्षीय महिला 
  4. ग्राम सांडिया निवासी 50 वर्षीय महिला 
  5. ग्राम सांडिया निवासी 22 वर्षीय युवती 
  6. ग्राम सांडिया निवासी 26 वर्षीय पुरुष 
  7. ग्राम पारणसिंगा निवासी 29 वर्षीय महिला 
  8. ग्राम सांडिया निवासी 63 वर्षीय पुरुष 
  9. ग्राम परसठानी निवासी 62 वर्षीय महिला 
  10. ग्राम हेटीखापा निवासी 35 वर्षीय महिला 
  11. ग्राम महिलावाड़ी निवासी 25 वर्षीय पुरुष 
  12. ग्राम दुनावा निवासी 38 वर्षीय पुरुष 
  13. ग्राम खेरवानी निवासी 50 वर्षीय पुरुष 
  14. ग्राम बघोलीबुजुर्ग निवासी 70 वर्षीय पुरुष 
  15. ग्राम खतेड़ाकला निवासी 24 वर्षीय युवती 
  16. ग्राम खतेडाकला निवासी 22 वर्षीय युवक 
  17. ग्राम परमण्डल निवासी 52 वर्षीय पुरुष शामिल है।

जिले से प्राप्त कोरोना के आंकड़े-आज 255 पोजेटिव
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल द्वारा आई.डी.एस.पी.से प्राप्त जानकारी के अनुसार 255 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी इस प्रकार दी गई है - 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई के अंतर्गत 35 पॉजिटिव,  
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभात पटट्न के अंतर्गत 5 पॉजिटिव, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली के अंतर्गत 4 पॉजिटिव,
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसदेही के अंतर्गत 6 पॉजिटिव,
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आठनेर के अंतर्गत 32 पॉजिटिव, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमपुर के अंतर्गत 3 पॉजिटिव, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमला के अंतर्गत 45 पॉजिटिव, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेहरा के अंतर्गत 41पॉजिटिव, जिला 
  • चिकित्सालय बैतूल के अंतर्गत 65 पॉजिटिव, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी के अंतर्गत 11पॉजिटिव एवं 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर के अंतर्गत 8 पॉजिटिव आये हैं ।
आज 3 मौत की जानकारी
  • 56 वर्षीय पुरुष निवासी घोड़ाडोगरी जिला बैतूल, 
  • 63 वर्षीय पुरूष निवासी आमला जिला बैतूल एवं 
  • 62 वर्षीय पुरूष निवासी प्रभात पट्टन जिला बैतूल

आज 75 लोगों ने कोरोना को मात दी और स्वास्थ्य होकर घर लौटे
75 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत किया गया डिस्चार्ज
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल ने आई.डी.एस.पी.से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 16 अप्रैल 2021 को कोरोना बीमारी से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए 75 मरीजों की जानकारी इस प्रकार दी है- 
  • जिला चिकित्सालय बैतूल से 27, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमला के 3, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभात पट्टन के 3, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेहरा के 36 एवं 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आठनेर के 6 मरीजों 
को शासन की गाईडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों को एस.एम.एस. (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।

आज का कोरोना हेल्थ बुलेटिन
साफ न दिखने पर कृपया फ़ोटो पर ही क्लिक करें


स्वास्थ्य विभाग के कॉल सेंटर्स के नम्बरों की जानकारी
कोविड से संबंधित शिकायतें भी करा सकते हैं दर्ज
बैतूल, 17 अप्रैल 2021
स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड संबंधी जानकारी प्राप्त करने एवं कोविड से संबंधित शिकायतें दर्ज करवाने के लिए कॉल सेंटर्स के नम्बर जारी किये हैं, जो इस प्रकार है-
  • 07141-230098
  • 07141-233857
  • 1075
ये कॉल सेंटर राउण्ड-द-क्लॉक संचालित रहेंगे।

बैतूल अनुभाग में प्रायवेट एम्बुलेंस की दर निर्धारित
इंसिडेंट कमाण्डर एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी बैतूल श्री सीएल चनाप ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत आमजनों की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अनुविभाग बैतूल में प्राइवेट एम्बुलेंस की दर निर्धारित की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल से भोपाल एवं बैतूल से नागपुर तक सामान्य ले जाने हेतु ऑक्सीजन एवं ए.सी. सुविधा वाली एम्बुलेंस के लिए 5000 रूपए राशि निर्धारित की गई है।
इसी प्रकार बैतूल से भोपाल, बैतूल से नागपुर कोरोना पॉजिटिव मरीज ले जाने हेतु ऑक्सीजन एवं ए.सी. वेन्टीलेटर वाईपेप सुविधा वाली एम्बुलेंस के लिए 7000 रूपए राशि निर्धारित की गई है।
बैतूल से छिंदवाड़ा, बैतूल से होशंगाबाद तक सामान्य मरीज ले जाने हेतु ऑक्सीजन एवं ए.सी. सुविधा वाली एम्बुलेंस के लिए 3500 रूपए राशि निर्धारित की गई है।
बैतूल से छिंदवाड़ा, बैतूल से होशंगाबाद तक कोरोना पॉजिटिव मरीज ले जाने हेतु ऑक्सीजन, ए.सी. एवं वेंटीलेटर वाईपेप सुविधा वाली एम्बुलेंस के लिए 4500 रूपए राशि निर्धारित की गई है।
बैतूल से इंदौर तक कोरोना पॉजिटिव मरीज ले जाने हेतु ऑक्सीजन एवं ए.सी. वेन्टीलेटर वाईपेप सुविधा वाली एम्बुलेंस के लिए 9000 रूपए राशि निर्धारित की गई है।
सभी एम्बुलेंस संचालकों को हिदायत दी गई है कि एम्बुलेंस चालक को सख्त निर्देश दें कि वह कोविड-19 (महामारी) में जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। साथ ही निर्धारित किराया राशि के अतिरिक्त राशि न ली जाए। शिकायत प्राप्त होने पर एंबुलेंस संचालक के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

नोडल अधिकारियों ने ग्राम स्तरीय दलों की सेक्टरवार बैठक ली
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव की मॉनीटरिंग करने हेतु सेक्टवार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। शनिवार को इन नोडल अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम स्तरीय दल तथा पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर गांव में फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के संबंध में जिला प्रशासन एवं राज्य शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित करवाने हेतु ग्राम स्तरीय रणनीति पर बैठकों में चर्चा की गई।

ग्राम पंचायत स्तर पर भी तैयार किए जा रहे क्वारेंटाइन एवं आईसोलेशन सेंटर



जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के दृष्टिगत अब ग्राम पंचायतों के माध्यम से क्वारेंटाइन तथा आइसोलेशन सेंटर ग्राम पंचायत स्तर पर भी तैयार किए जा रहे हैं, ताकि आवश्यकता होने पर इनका उपयोग बाहर से लौटने वाले अथवा संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेट करने के लिए किया जा सके।

प्रदेश में तेजी से सामान्य हो रही है ऑक्सीजन की सप्लाई : मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक
बैतूल, 17 अप्रैल 2021
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शुक्रवार को हमें 350 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली, जबकि खपत 335 मीट्रिक टन हुई है। ऑक्सीजन की सप्लाई अब प्रदेश में तेजी से सामान्य हो रही है। स्थानीय तौर पर व्यवस्था कर जिलों में 1,293 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स लगाए जा चुके हैं। केन्द्र सरकार से 20 अप्रैल तक 445 मीट्रिक टन, 25 अप्रैल तक 565 मीट्रिक टन और 30 अप्रैल को 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आपूर्ति पर सहमति प्राप्त हो गई है। ऑक्सीजन की इतनी मात्रा अप्रैल अंत तक अनुमानित मरीजों के लिए पर्याप्त होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। कोरोना-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सुबह से फोन पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

केन्द्रीय मंत्रियों से निरंतर संपर्क और जिलों पर निगरानी
--------------------------------------------------------------
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन, इंजेक्शन और अन्य सुविधाओं के पूर्ति के लिए केन्द्रीय मंत्रियों सहित व्यवस्था की दृष्टि से महत्वपूर्ण सभी व्यक्तियों से वे निरंतर फोन पर संपर्क में हैं। जिला स्तर पर आवश्यक सुविधाओं और व्यवस्थाओं के लिए जिला अधिकारियों से संवाद जारी है।

अब तक 42 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन प्राप्त, आज और मिलेंगे 9,788
-------------------------------------------------------------
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अब तक 42 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की शासकीय सप्लाई आ चुकी है। आज शनिवार को 9,788 इंजेक्शन और प्राप्त हो रहे हैं। 50 हजार इंजेक्शन की सप्लाई का आर्डर दिया गया है, जिसकी शीघ्र ही डिलीवरी प्राप्त होगी।

40 हजार 276 बिस्तर उपलब्ध, निरतंर बढ़ रही है संख्या
------------------------------------------------------------
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में बिस्तरों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। शासकीय और निजी अस्पतालों में 14 अप्रैल को कुल 37 हजार 719 बिस्तर उपलब्ध थे, जो अब बढक़र 40 हजार 276 हो गए हैं। प्रदेश के 50 जिलों में 109 कोविड केयर सेंटर स्थापित किए जा चुके हैं, जिनमें 6 हजार 153 बिस्तर उपलब्ध हैं। भोपाल में प्रशासन अकादमी में 150, हमीदिया अस्पताल में 300, चिरायु अस्पताल में 300 और एम्स में 500 बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है। इस क्रम में कल छतरपुर में 58 बिस्तर के नर्मदा - अपना हास्पिटल का शुभारंभ हुआ है।

जिला अस्पताल के सभी बेड्स पर आक्सीजन आपूर्ति का कनेक्शन हो -कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने सिविल सर्जन को दिए निर्देश
विकास खंड मुख्यालयों पर 20-20 आक्सीजन वाले बेड्स तैयार किए जाने के निर्देश

सांस लेने में तकलीफ या बुखार होने पर तत्काल जांच कराएं -कलेक्टर 
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने कहा है कि ऐसा देखने में आ रहा है कि कम उम्र के व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण के बड़ी संख्या में मामले मिल रहे हैं .यह स्थिति अत्यंत चिंता जनक है .उन्होंने अपील की है कि जिनको सांस लेने में तकलीफ हो रही है अथवा बुखार महसूस हो रहा है वे तत्काल संबंधित फीवर क्लीनिक अथवा जिला अस्पताल में अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं .अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा के दृष्टिगत बिलकुल लापरवाही न करें .स्वास्थ्य बिगड़ने की स्थिति निर्मित न होने दें .

विशेष सूचना
Covid 19 महामारी के इस दौर में हम चाहते हैं कि आपको सही व सटीक जानकारी मिलती रहे, जो आपको जानना जरूरी है। सूचना सीमित नही होती एक दिन में आदेश, घटनाओं, सरकारी समाचारों की बात की जाए, पुलिस के समाचारों की बात की जाए तो 30 से अधिक न्यूज़ हो जाती है ऐसे में हर न्यूज़ व्हाट्सएप से आप तक पहुंचाना संभव नही हो पाता क्योंकि सैकड़ों ग्रुप और कई ब्रॉडकास्ट लिस्ट है।
ऐसे में हम आप तक सिर्फ 4 या 5 खबर ही पहुंचा पाते हैं। इस हेतू हमने ग्रामीण मीडिया का एक फेसबुक ग्रुप भी बनाया है जिसमे वर्तमान में 19 हजार से अधिक ग्रुप मेंमबर मौजूद हैं।
वहां हमने टॉपिक कैटेगरी भी आज से बना दी है जहां आपको एक क्लिक में ही प्रतिदिन की ताजा खबर वो भी केवल वो जो आपको जानना जरूरी है। साथ ही माँ ताप्ती दर्शन, मंडी खुली होने पर अनाज मंडी के भाव, कोरोना से जुड़े आदेश व सटीक जानकारी, पुलिस व प्रशासन की जानकारी, प्रतिदिन का कोरोना हेल्थ बुलेटिन व अन्य प्रमुख जानकारी देखने, पढ़ने को मिलेगी, तो आप सभी से निवेदन ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप को जॉइन करें। जिसकी लिंक नीचे दी जा रही है। यदि यह लिंक पर क्लिक नही हो पा रहा है तो हमे अवगत कराएं हम सिर्फ लिंक पुनः समय मिलने पर भेजेंगे।
हमारा उद्देश्य इस covid के दौरान सटीक जानकारी आप सब तक पहुंचना।
◆लिंक से जुड़ने में असुविधा होने पर फेसबुक पर जाकर सर्च करें
"ग्रामीण मीडिया न्यूज़ ग्रुप"
या
"gramin media news group"
और आपको मिलेगा ग्रामीण मीडिया का न्यूज़ ग्रुप जिसमे 19 हजार से ज्यादा मेंबर्स हैं। उस ग्रुप में जॉइन 【Join】करके ग्रुप से जुड़ जाएं।

👇👇👇👇👇
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021

बैतूल जिला/ मुलताई क्षेत्र में आज एक दिन में 47 पोजेटिव, जिले में कुछ राहत मुलताई में नही, आज 16 अप्रैल 2021 की कोरोना की खबर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई, बैतूल जिला


मुलताई में वर्तमान समय में कोरोनावायरस थमने का नाम नहीं ले रहा। जहां कल कोरोना के आंकड़े चौंकाने वाले थे। वही आज फिर आंकड़े कल के मुकाबले ज्यादा हैं और इन आंकड़ों ने मुलताई में  सभी को चिंता में डाल दिया है। 
कल मुलताई में 43 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से ही भय व्याप्त था, वही आज तो कोरोना के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। आज मुलताई नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 16 अप्रैल 2021 को 47 कोरोनावायरस के मरीज देखने को मिले हैं जबकि कल 43 ही मरीज सामने आए थे।

आज यदि नगरी क्षेत्र की बात की जाए तो
  1. सुभाष वार्ड मुलताई निवासी 68 वर्षीय पुरुष 
  2. इंदिरा गांधी वार्ड मुलताई निवासी 62 वर्षीय पुरुष 
  3. गुरुसाहब वार्ड मुलताई निवासी 36 वर्षीय पुरुष 
  4. इंदिरा गांधी वार्ड मुलताई निवासी 36 वर्षीय पुरुष 
  5. विवेकानंद वार्ड मुलताई निवासी 52 वर्षीय पुरुष 
  6. विवेकानंद वार्ड मुलताई निवासी 48 वर्षीय महिला 
  7. शास्त्री वार्ड मुलताई निवासी 19 वर्षीय युवती
  8. ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 20 वर्षीय युवती 
  9. ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 16 वर्षीय युवक 
  10. ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 61 वर्षीय पुरुष 
  11. गुरुसाहब वार्ड मुलताई निवासी 22 वर्षीय युवक 
  12. सुभाष वार्ड मुलताई निवासी 34 वर्षीय पुरुष 
  13. विवेकानंद वार्ड मुलताई निवासी 46 वर्षीय पुरुष 
  14. राजीव गांधी वार्ड मुलताई निवासी 32 वर्षीय महिला 
  15. ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 37 वर्षीय पुरुष 
  16. राजीव गांधी वार्ड मुलताई निवासी 48 वर्षीय पुरुष 
  17. शास्त्री वार्ड मुलताई निवासी 52 वर्षीय पुरुष 
  18. पटेल वार्ड मुलताई निवासी 36 वर्षीय पुरुष 
  19. पटेल वार्ड मुलताई निवासी 68 वर्षीय पुरुष 
  20. इंदिरा गांधी वार्ड मुलताई निवासी 65 वर्षीय महिला 
  21. राजीव गांधी वार्ड मुलताई निवासी 43 वर्षीय महिला 
  22. पटेल वार्ड मुलताई निवासी 48 वर्षीय पुरुष 
  23. सुभाष वार्ड मुलताई निवासी 60 वर्षीय महिला शामिल है।
वहीं यदि आज ग्रामीण इलाकों की बात की जाए तो ग्रामीण क्षेत्रों में मुलताई के आसपास स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। आज मुलताई के ग्रामीण इलाकों में 
  1. ग्राम छिंदी निवासी 31 वर्षीय पुरुष 
  2. ग्राम छिंदी निवासी 61 वर्षीय पुरुष 
  3. ग्राम सोंडीया निवासी 52 वर्षीय पुरुष 
  4. ग्राम करपा निवासी 61 वर्षीय महिला 
  5. ग्राम मलोल खापा निवासी 56 वर्षीय पुरुष 
  6. ग्राम देवरी निवासी 33 वर्षीय पुरुष 
  7. ग्राम कामथ निवासी 32 वर्षीय पुरुष 
  8. ग्राम परसठानी निवासी 44 वर्षीय पुरुष 
  9. ग्राम दुनावा निवासी 62 वर्षीय पुरुष 
  10. ग्राम खल्ला निवासी 36 वर्षीय पुरुष 
  11. ग्राम कामथ निवासी 51 वर्षीय पुरुष 
  12. ग्राम सिपावा निवासी 43 वर्षीय पुरुष 
  13. ग्राम परमंडल निवासी 35 वर्षीय पुरुष 
  14. ग्राम डहुआ निवासी 4 वर्षीय बच्चा 
  15. ग्राम डहुआ निवासी 38 वर्षीय पुरुष 
  16. ग्राम डहुआ निवासी 67 वर्षीय महिला 
  17. ग्राम डहुआ निवासी 28 वर्षीय महिला 
  18. ग्राम सिपावा निवासी 50 वर्षीय महिला 
  19. ग्राम सिपावा निवासी 45 वर्षीय महिला 
  20. ग्राम परसठानी निवासी 43 वर्षीय पुरुष 
  21. ग्राम दुनावा निवासी 55 वर्षीय महिला 
  22. ग्राम खैरवानी निवासी 45 वर्षीय पुरुष
  23. ग्राम चंदोरा निवासी 58 वर्षीय महिला 
  24. ग्राम जाम गांव निवासी 43 वर्षीय पुरुष शामिल है।

जिले के आंकड़ों में कल की तुलना में थोड़ी राहत फिर भी आंकड़े ज्यादा
‘‘ आज 170  कोरोना पॉजिटिव, ’’ कल थे 208 पोजेटिव
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आई.डी.एस.पी.से प्राप्त जानकारी के अनुसार 170 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी इस प्रकार है- चूडि़या निवासी 29 वर्षीय युवती, चिचोलीढ़़ाना भैंसदेही 38 वर्षीय पुरूष, बासनेर कलॉ भैंसदेही निवासी 32 वर्षीय पुरूष, हिडली आठनेर निवासी 9 वर्षीय बालिका, सातनेर आठनेर निवासी 7 वर्षीय बालिका, हिडली आठनेर निवासी 9 वर्षीय बालक, वार्ड नं. 8 आठनेर निवासी 38 वर्षीय पुरूष, काजली प्रभात पट्टन निवासी 24 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 8 आठनेर निवासी 26 वर्षीय युवती एवं 32 वर्षीय पुरूष, निरगुड डेम आठनेर निवासी 36 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 8 आठनेर निवासी 5 वर्षीय बालिका, लेहदाथावड़ी भीमपुर निवासी 30 वर्षीय पुरूष, भीमपुर निवासी 52 वर्षीय पुरूष, गुल्लरढ़ाना चूनालोमा भीमपुर निवासी 55 वर्षीय पुरूष, रेलवे कालोनी आमला निवासी 48 वर्षीय महिला, वार्ड नं. 9 आमला निवासी 55 वर्षीय महिला, रेलवे कालोनी आमला निवासी 53 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 6 आमला निवासी 40 वर्षीय पुरूष, बोरदेही आमला निवासी 21 वर्षीय पुरूष, हसलपुर आमला निवासी 38 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 6 आमला निवासी 36 वर्षीय पुरूष, बडगांव आमला निवासी 30 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 10 आमला निवासी 26 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 13 आमला निवासी 11 वर्षीय बालिका, सालईढाना आमला निवासी 44 वर्षीय पुरूष, रेलवे कालोनी आमला निवासी 35 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 17 आमला निवासी 35 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 7 आमला निवासी 32 वर्षीय पुरूष, गोवाढाना सेहरा निवासी 33 वर्षीय महिला, 36 वर्षीय महिला, 32 वर्षीय पुरूष, 65 वर्षीय पुरूष एवं 15 वर्षीय बालक, सोनाघाटी सेहरा निवासी 30 वर्षीय युवक एवं 8 वर्षीय बालिका, जामठी सेहरा निवासी 50 वर्षीय महिला एवं 30 वर्षीय पुरूष, लिंक रोड सदर बैतूल निवासी 45 वर्षीय पुरूष, कृष्णपुरा वार्ड टिकारी बैतूल निवासी 45 वर्षीय पुरूष, प्रभात पट्टन निवासी 35 वर्षीय महिला, प्रताप वार्ड भाग-2 टिकारी बैतूल निवासी 22 वर्षीय युवक, घाटबिरोली प्रभात पट्टन निवासी 55 वर्षीय महिला, शांति वार्ड सदर बैतूल निवासी 31 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 17 पाथाखेड़ा निवासी 53 वर्षीय पुरूष, बजरंग कॉलोनी घोड़ाडोंगरी निवासी 32 वर्षीय पुरूष, भौंरा निवासी 23 वर्षीय युवती, दौंडी शाहपुर निवासी 25 वर्षीय युवती, बरबटपुर शाहपुर निवासी 25 वर्षीय युवती, बस स्टेण्ड शाहपुर निवासी 23 वर्षीय युवती एवं 22 वर्षीय युवती, परसाई मोहल्ला शाहपुर निवासी 63 वर्षीय महिला, भगतसिंह वार्ड मुलताई निवासी 36 वर्षीय महिला, घोड़ाडोंगरी निवासी 65 वर्षीय महिला, जाडीढाना स्कूल के पास चिचोली निवासी 48 वर्षीय महिला, कुम्हार मोहल्ला चिचोली निवासी 90 वर्षीय महिला, उदय मोहल्ला वैल्लौर चिचोली निवासी 40 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 13 नीमिया निवासी 32 वर्षीय पुरूष, शाहपुर निवासी 18 वर्षीय बालिका एवं 49 वर्षीय पुरूष, भौंरा शाहपुर निवासी 53 वर्षीय पुरूष, बाडेगांव मुलताई निवासी 48 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 13 आमला निवासी 55 वर्षीय महिला, सोनतलाई आमला निवासी 70 वर्षीय पुरूष, ससाबड आमला निवासी 35 वर्षीय पुरूष, मुलताई निवासी 56 वर्षीय पुरूष, मांझी नगर हमलापुर निवासी 55 वर्षीय पुरूष, मिशन कम्पाउण्ड कोठी बाजार बैतूल निवासी 63 वर्षीय महिला, कोतीवाली बैतूल का 32 वर्षीय पुरूष, विकास नगर बैतूल निवासी 45 वर्षीय पुरूष, मिशन कम्पाउण्ड कोठी बाजार बैतूल निवासी 53 वर्षीय महिला, पटेल वार्ड मानस नगर सदर बैतूल निवासी 35 वर्षीय महिला, कृष्णपुरा टिकारी बैतूल निवासी 60 वर्षीय महिला, डहरगांव बैतूल निवासी 32 वर्षीय पुरूष, शंकर वार्ड भग्गूढ़ाना बैतूल निवासी 50 वर्षीय पुरूष एवं 60 वर्षीय पुरूष, सुभाष नगर फारेस्ट बेरियर इटारसी निवासी 43 वर्षीय पुरूष, थाना कोतवाली बैतूल का 52 वर्षीय पुरूष, खंजनपुर बैतूल निवासी 46 वर्षीय पुरूष, सिविल लाईन गंज बैतूल निवासी 57 वर्षीय पुरूष, चंदौरा मुलताई निवासी 49 वर्षीय पुरूष, चक्कर रोड बैतूल निवासी 48 वर्षीय महिला, कृष्णपुरा वार्ड टिकारी बैतूल निवासी 25 वर्षीय युवती, गेंदा चौक बैतूल निवासी 29 वर्षीय पुरूष, अम्बेडकर वार्ड टिकारी बैतूल निवासी 45 वर्षीय पुरूष, चन्दशेखर वार्ड सदर बैतूल निवासी 58 वर्षीय पुरूष, मोरखा आमला निवासी 57 वर्षीय पुरूष एवं 26 वर्षीय युवक, चन्द्रशेखर वार्ड बैतूल निवासी 35 वर्षीय पुरूष, शिवाजी वार्ड बैतूल निवासी 52 वर्षीय पुरूष, बैतूल बाजार निवासी 22 वर्षीय महिला, विवेकानंद वार्ड चिचोली निवासी 40 वर्षीय महिला, बीजेपी कार्यालय के पास बैतूल निवासी 12 वर्षीय बालक, अर्जुन वार्ड कालापाठा बैतूल निवासी 45 वर्षीय पुरूष एवं 15 वर्षीय बालिका, गजपुर बैतूल निवासी 35 वर्षीय पुरूष, पुराना बच्चा जेल महावीर वार्ड बैतूल निवासी 18 वर्षीय युवक, विनोवा वार्ड बैतूल निवासी 40 वर्षीय महिला, गंगौत्री कालोनी बैतूल निवासी 16 वर्षीय बालक, 45 वर्षीय पुरूष एवं 42 वर्षीय महिला, सतपाल आश्रम के पास प्रताप वार्ड बैतूल निवासी 54 वर्षीय पुरूष, प्रभात पट्टन निवासी 65 वर्षीय महिला, अम्बेडकर वार्ड टिकारी बैतूल निवासी 39 वर्षीय पुरूष, सड़क मोहल्ला चिचोली निवासी 49 वर्षीय महिला, काजली शाहपुर निवासी 30 वर्षीय युवक, बघोडा निवासी 22 वर्षीय युवक, मालेगांव निवासी 64 वर्षीय पुरूष एवं 36 वर्षीय पुरूष, हिवरखेड निवासी 62 वर्षीय पुरूष, 45 वर्षीय पुरूष एवं 12 वर्षीय बालिका, ताईखेड़ा प्रभात पट्टन निवासी 30 वर्षीय युवती, डहुआ मुलताई निवासी 31 वर्षीय पुरूष, देवरी मुलताई निवासी 50 वर्षीय पुरूष एवं 20 वर्षीय युवक, बीरपुर चिचोली निवासी 27 वर्षीय युवक, सर्रा मुलताई निवासी 50 वर्षीय महिला, सोनोरा मुलताई निवासी 38 वर्षीय पुरूष एवं 64 वर्षीय पुरूष, भगतसिंह वार्ड मुलताई निवासी 29 वर्षीय युवती, नेहरू वार्ड मुलताई निवासी 30 वर्षीय पुरूष, अम्बेडकर वार्ड मुलताई निवासी 43 वर्षीय पुरूष, सिलादेही मुलताई निवासी 55 वर्षीय महिला, 35 वर्षीय पुरूष एवं 60 वर्षीय पुरूष, अम्बेडकर वार्ड मुलताई निवासी 62 वर्षीय पुरूष, भगतसिंह वार्ड मुलताई निवासी 61 वर्षीय पुरूष, नागपुर रोड कामथ मुलताई निवासी 48 वर्षीय पुरूष, आमाडोह मुलताई निवासी 40 वर्षीय पुरूष, वार्ड 2 सारणी निवासी 33 वर्षीय पुरूष, ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 67 वर्षीय पुरूष, खैरवानी मुलताई निवासी 45 वर्षीय पुरूष, देहगुड मुलताई निवासी 35 वर्षीय महिला, प्रभात पट्टन निवासी 51 वर्षीय पुरूष, हिवरखेड प्रभात पट्टन निवासी 38 वर्षीय पुरूष, झिलपा प्रभात पट्टन निवासी 45 वर्षीय पुरूष, नांदकुडी प्रभात पट्टन निवासी 21 वर्षीय युवती, छिंदवाड आठनेर निवासी 42 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 9 आठनेर निवासी 19 वर्षीय युवती एवं 27 वर्षीय युवक, मांडवी प्रभात पट्टन निवासी 60 वर्षीय पुरूष, सिराडी प्रभात पट्टन निवासी 32 वर्षीय पुरूष, 34 वर्षीय महिला एवं 7 वर्षीय बालिका, गंगोत्री कॉलोनी सारणी रोड बैतूल निवासी 12 वर्षीय बालिका, बच्चा जेल के पास टिकारी बैतूल निवासी 44 वर्षीय पुरूष, बैतूल रोड मुलताई निवासी 40 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. सारणी निवासी 52 वर्षीय पुरूष, चंदौरा मुलताई निवासी 72 वर्षीय पुरूष, महावीर वार्ड सदर बैतूल निवासी 43 वर्षीय महिला, पटेल वार्ड मुलताई निवासी 42 वर्षीय पुरूष, हनुमान चौक प्रभात पट्टन निवासी 48 वर्षीय महिला, जाम मुलताई निवासी 37 वर्षीय पुरूष, बारस्कर कॉलोनी मोती वार्ड बैतूल निवासी 63 वर्षीय पुरूष, बारस्कर कॉलोनी तरंग मैरिज लॉन के पास बैतूल निवासी 26 वर्षीय महिला, अम्बेडकर वार्ड टिकारी बैतूल निवासी 47 वर्षीय महिला, 60 वर्षीय पुरूष, विवेकानंद वार्ड ग्रीन सिटी बैतूल निवासी 35 वर्षीय पुरूष, मानस नगर बैतूल निवासी 45 वर्षीय महिला, जूनावानी सापना बैतूल निवासी 26 वर्षीय युवक, मालवीय वार्ड खंजनपुर बैतूल निवासी 40 वर्षीय पुरूष, प्रताप वार्ड टिकारी बैतूल निवासी 17 वर्षीय युवक, कढाई बैतूल निवासी 31 वर्षीय पुरूष, अर्जुन वार्ड कालापाठा बैतूल निवासी 11 वर्षीय बालिका, वार्ड नं. 19 पाथाखेड़ा सारणी निवासी 23 वर्षीय महिला, पुलिस लाईन बैतूल निवासी 29 वर्षीय युवती, पटेल स्कूल के पास खंजनपुर बैतूल निवासी 56 वर्षीय पुरूष, विनोवा नगर गंज बैतूल निवासी 49 वर्षीय महिला एवं चन्द्रशेखर वार्ड सदर बैतूल निवासी 66 वर्षीय पुरूष।

आज ‘‘75 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज’’ 
आई.डी.एस.पी. से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज के 75 डिस्चार्ज कोरोना मरीजों की जानकारी इस प्रकार दी है- दिनांक 15 अप्रैल 2021 को सदर बैतूल निवासी 66 वर्षीय पुरूष, नजरपुर आमला निवासी 32 वर्षीय पुरूष, 50 वर्षीय पुरूष एवं 20 वर्षीय युवक, हिवरखेड निवासी 60 वर्षीय पुरूष, प्रभात पट्टन निवासी 4 वर्षीय बालिका, सिरखेड निवासी 65 वर्षीय महिला, खेड़ीसांवलीगढ निवासी 8 वर्षीय बालक, 44 वर्षीय पुरूष, 13 वर्षीय बालक, 27 वर्षीय युवक, 42 वर्षीय महिला, 21 वर्षीय युवक, 23 वर्षीय महिला, 24 वर्षीय महिला, 38 वर्षीय पुरूष एवं 32 वर्षीय महिला, द्वारका नगर बडोरा निवासी 48 वर्षीय पुरूष, गौठाना बैतूल निवासी 60 वर्षीय महिला, महदगांव सेहरा निवासी 36 वर्षीय महिला, मोती वार्ड टिकारी बैतूल निवासी 55 वर्षीय पुरूष, टाहलीकुमली सेहरा निवासी 36 वर्षीय पुरूष, आजाद वार्ड बैतूल निवासी 67 वर्षीय पुरूष, डहरगांव बैतूल निवासी 58 वर्षीय पुरूष, बडोरा सेहरा निवासी 8 वर्षीय बालक, 31 वर्षीय महिला, 28 वर्षीय महिला, 10 वर्षीय बालक, 4 वर्षीय बालिका, 37 वर्षीय पुरूष, 31 वर्षीय पुरूष एवं 26 वर्षीय युवक, भोगीतेड़ा सेहरा निवासी 24 वर्षीय युवक, नयेगांव सेहरा निवासी 43 वर्षीय पुरूष, अष्ट विनायक कॉलोनी बैतूल निवासी 41 वर्षीय पुरूष, न्यू बारस्कर कॉलोनी बैतूल निवासी 32 वर्षीय पुरूष, वैष्णवी नगर बैतूल निवासी 35 वर्षीय पुरूष, भगतसिंह वार्ड सदर निवासी 22 वर्षीय युवती, चक्कर रोड बैतूल निवासी 40 वर्षीय पुरूष, आठनेर रोड बडोरा बैतूल निवासी 46 वर्षीय पुरूष, खेड़ीसांवलीगढ निवासी 50 वर्षीय पुरूष, पेट्रोल पम्प के पास सदर बैतूल निवासी 43 वर्षीय पुरूष, जामठी बैतूल निवासी 30 वर्षीय युवक, बारस्कर कॉलोनी बैतूल निवासी 43 वर्षीय पुरूष, भोगीतेड़ा सेहरा निवासी 23 वर्षीय युवक, तिलक वार्ड कोठी बाजार बैतूल 27 वर्षीय युवती, महावीर वार्ड बैतूल निवासी 54 वर्षीय महिला, सिविल लाईन नागरिक बैंक बैतूल निवासी 95 वर्षीय पुरूष, भगतसिंह वार्ड दीवान कॉलोनी बैतूल निवासी 52 वर्षीय पुरूष, विकास नगर बैतूल निवासी 61 वर्षीय महिला, मालवीय वार्ड खंजनपुर बैतूल निवासी 24 वर्षीय युवक, बडोरा बैतूल निवासी 30 वर्षीय युवक, गौठाना बैतूल निवासी 40 वर्षीय पुरूष, ग्रीन सिटी बडोरा निवासी 48 वर्षीय पुरूष, सांई आशियाना कालापाठा बैतूल निवासी 35 वर्षीय महिला एवं 41 वर्षीय पुरूष, रामकृष्ण होटल लिंक रोड बैतूल निवासी 27 वर्षीय युवक, बच्चा जेल चौक टिकारी बैतूल निवासी 30 वर्षीय पुरूष, बडोरा बैतूल निवासी 39 वर्षीय महिला, बडोरा बैतूल निवासी 39 वर्षीय पुरूष, जोडक्या सेहरा निवासी 25 वर्षीय युवती, अग्निहोत्री कॉलोनी बैतूल निवासी 31 वर्षीय पुरूष, पटेल वार्ड सदर बैतूल निवासी 57 वर्षीय पुरूष, उदय परिसर बैतूल निवासी 45 वर्षीय पुरूष, इटारसी रोड सतपाल आश्रम बैतूल निवासी 59 वर्षीय महिला, खंजनपुर नागदेव मंदिर बैतूल निवासी 67 वर्षीय महिला एवं 73 वर्षीय पुरूष, भग्गूढ़ाना बैतूल निवासी 23 वर्षीय युवती एवं 27 वर्षीय युवती, शुगर मिल जीन धनोरा निवासी 30 युवक, वार्ड नं. 12 आठनेर निवासी 26 वर्षीय युवक, धनोरा आठनेर निवासी 46 वर्षीय युवक, वार्ड नं. 14 आठनेर निवासी 32 वर्षीय महिला, जावरा आठनेर निवासी 52 वर्षीय पुरूष, हिडली आठनेर निवासी 28 वर्षीय युवक को शासन की गाईडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों को एस.एम.एस. (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।

कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत कुल 137785 पात्र नागरिकों को कोविड वैक्सीन का प्रथम डोज एवं 14713 को द्वितीय डोज लगाया गया
बैतूल, 16 अप्रैल 2021
कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 15 अप्रैल 2021 को कोविड वैक्सीन के कुल प्रथम डोज 2784 एवं द्वितीय डोज 504 लगाये गये। इस प्रकार कुल 3288 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।
15 अप्रैल 2021 तक हेल्थ केयर वर्कर्स को प्रथम डोज 8278 एवं द्वितीय डोज 6337, फ्रन्टलाइन वर्कर्स को प्रथम डोज 6222 एवं द्वितीय डोज 4142, 45 से 59 वर्ष के लाभार्थियों को प्रथम डोज 60515 एवं द्वितीय डोज 875, 60 वर्ष से अधिक के लाभार्थियों को प्रथम डोज 62770 एवं द्वितीय डोज 3359 लगाया गया।
इस प्रकार कुल 137785 पात्र नागरिकों को प्रथम डोज एवं 14713 पात्र नागरिकों को द्वितीय डोज लगाया गया।

स्वास्थ्य विभाग के कॉल सेंटर्स के नम्बरों की जानकारी
बैतूल, 16 अप्रैल 2021
स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए कॉल सेंटर्स के नम्बर जारी किये हैं, जो इस प्रकार है-
07141-230098
07141-233857
07141-1075
इन नंबरों पर कॉल करके कोविड संबंधी जानकारियां प्राप्त की जा सकती है।

ऑक्सीजन टैंकर्स के लिये भी बनेगा ग्रीन कॉरीडोर, पायलेटिंग भी होगी
रेमडेसिविर की कालाबाजारी न हो, इसके लिये औषधि निरीक्षक करेंगे औचक निरीक्षण
बैतूल, 16 अप्रैल 2021
चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिये राज्य सरकार हर स्तर से प्रयासरत है। मरीजों के इलाज के लिये जहाँ एक ओर लगातार बिस्तरों में वृद्धि की जा रही है, वहीं दूसरी ओर ऑक्सीजन सप्लाई निर्बाध बनी रहे, इसके भी प्रयास किये जा रहे हैं।
श्री सारंग ने बताया कि अभी तक प्रदेश में लगभग 38 हजार बिस्तर हैं, जिसकी संख्या में वृद्धि कर एक लाख तक ले जाया जा रहा है। रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिये निर्माताओं से भी सीधी बात की जा रही है। प्रदेश में आज ही 13 हजार 480 यूनिट प्राप्त हुए हैं। नागपुर से इंदौर आई इन यूनिटों में से 10 हजार यूनिट को 6 हेलीकॉप्टर की मदद से राज्य के शासकीय मेडिकल महाविद्यालय और जिला अस्पतालों को पहुँचाया जा रहा है, शेष 3,480 यूनिट प्रायवेट चिकित्सालयों को उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
श्री सारंग ने बताया कि अब रेमडेसिविर इंजेक्शन का वितरण स्टॉकिस्ट के माध्यम से प्रायवेट सेक्टर में अस्पतालों/नर्सिंग होम को सीधा होगा। जिला प्रशासन एवं संबंधित जिले का औषधि निरीक्षक यह अवश्य सुनिश्चित करेगा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन का वितरण जिले स्थित सभी प्रायवेट सेक्टर में अस्पतालों/नर्सिंग होम को हो रहा है या नहीं। साथ ही यह सुनिश्चित किया जायेगा कि इंजेक्शन की कालाबाजारी नहीं हो। इसके लिये औषधि निरीक्षकों को औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये हैं।
श्री सारंग ने बताया कि ऑक्सीजन के परिवहन को त्वरित एवं प्रभावी बनाने के लिये राज्य शासन द्वारा अनुमति प्राप्त ऑक्सीजन वाहन को एम्बुलेंस के समकक्ष माना गया है। ऑर्गन ट्रांसप्लांट के समय जिस प्रकार ग्रीन कॉरीडोर निर्मित किया जाता है, उसी तर्ज पर ऑक्सीजन के टैंकरों के लिये भी ग्रीन कॉरीडोर बनाया जायेगा। साथ ही पुलिस की गाड़ी पायलेटिंग करते हुए इन ऑक्सीजन टैंकर्स को गंतव्य तक पहुँचाएगी। प्रदेश में ऑक्सीजन के परिवहन के लिये दो अतिरिक्त टैंकरों सहित कुल 9 टैंकरों के माध्यम से ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है।

कोरोना से बचाव की व्यवस्थाओं को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों की बैठक आयोजित
बैतूल, 16 अप्रैल 2021
कोरोना संक्रमण से बचाव की व्यवस्थाओं को कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों की अलग-अलग बैठक ली।
दोनों बैठकों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आगामी दिनों में कोरोना कर्फ्यू प्रभावशील रखे जाने पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने की समीक्षा के लिए प्रत्येक विकासखंड स्तर पर एक एक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। बैठक में यह भी कहा गया कि मरीजों को आवश्यकता होने पर ही उनकी सीटी स्केनिंग कराई जाए।
बैठक व्यापारियों से भी कोरोना कर्फ्यू के संबंध में आवश्यक सुझाव लिए गए।
बैठकों विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, विधायक घोड़ाडोंगरी श्री ब्रह्मा भलावी, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री आदित्य शुक्ला, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुनील शर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं व्यापारी उपस्थित थे।

कोरोना वायरस से निपटने में खर्च हो सकेगी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना की राशि
विधायकों की अनुसंशा होगी जरूरी, निर्देश जारी
बैतूल, 16 अप्रैल 2021
कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिये अब विधायकों की सिफारिश पर निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना की राशि का उपयोग कोरोना वायरस से निपटने के लिये जरूरी चिकित्सकीय उपकरणों की खरीदी एवं अन्य चिकित्सकीय व्यवस्थाएँ करने में किया जा सकेगा।
योजना आर्थिक सांख्यिकी विभाग ने इस संबंध में सभी कलेक्टरों को दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं।
निर्देशों के अनुसार डॉक्टरों और मेडिकल अमले की सहूलियत के लिये जिला कलेक्टर अब इन्फ्रारेड थर्मोमीटर, कोविड नियंत्रण में जुटे मेडिकल अमले के लिये पीपीई किट, कोरोना टेस्टिंग किट, आईसीयू वेंटीलेटर, आइसोलेशन या कोरेंटाइन वार्ड स्थापित करने, पैरा मेडिकल अमले के लिए मास्क, दस्ताने और सेनीटाइजर और भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुझाये गये अन्य मेडिकल उपकरण या मशीन उपलब्ध कराने में खर्च कर सकेंगे। जिस विधानसभा क्षेत्र में ऐसी व्यवस्थाएँ करना जरूरी होगा वहाँ के संबंधित विधायकों की अनुसंशा इसके लिये जरूरी होगी।
यह व्यवस्था सिर्फ वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये की गई है। व्यय की अनुमति एक बार के लिये होगी। किसी भी परिस्थिति में कोई भी व्यय वर्ष 2022-23 के अंतर्गत नहीं किया जायेगा।
राज्य शासन ने इस प्रकार की व्यवस्थाएँ करने के लिये उपयोग में आने वाली राशि की शर्ते एवं मापदंड लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की अनुमति मदों के अनुसार होंगी। शर्तों के अनुसार स्वीकृत राशि और इसके खर्च करने एवं सामग्री खरीदने के बाद अभिलेख संधारण की जिम्मेदारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की होगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिये सभी उपलब्ध वित्तीय एवं अधोसंरचनात्मक संसाधनों का अधिकतम उपयोग कर रही है।

 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

गुरुवार, 15 अप्रैल 2021

बैतूल जिला/ मुलताई क्षेत्र सहित जिले में कोरोना का बम ब्लास्ट, मुलताई क्षेत्र में 43 तो जिले 208 पोजेटिव, आज 15 अप्रैल 2021की कोरोना की जानकारी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । जिला बैतूल
  • आज जिले में 208 मरीजों का आंकड़ा एक दिन में आया
  • आज मुलताई क्षेत्र में 43 मरीज सामने आए
  • आज फिर 2 मौत की जानकारी, दोनो मुलताई निवासी

आज मुलताई में 15 अप्रैल 2021 को वापस कोरोना का ब्लास्ट हुआ है। जहां एक ऒर जिले में आज दोहरा शतक 1 दिन में लगा है। वही मुलताई में भी चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।

आज हेल्थ बुलेटिन में 2 कई मौत की जानकारी प्राप्त हुई है, जो दोनों मुलताई निवासी हैं। कोरोना से जिन 2 मृतक की जानकारी सामने आई है उनमें 40 व 47 वर्षीय पुरुष, निवासी मुलताई शामिल हैं।

आज रैपिडएंटीजन टेस्ट से 35 वहीं आरटीपीसीआर से 8 पोजेटिव  मरीजों की जानकारी सामने आई है। इस प्रकार कुल मुलताई के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से शाम तक 43 मरीज कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। 

यदि आज मुलताई नगरी क्षेत्र की बात की जाए तो 
  1. पटेल वार्ड मुलताई निवासी 58 वर्षीय पुरुष 
  2. अंबेडकर वार्ड मुलताई निवासी 56 वर्षीय पुरुष 
  3. पटेल वार्ड मुलताई निवासी 48 वर्षीय महिला 
  4. ड्रीमलैंड सिटी मुलताई निवासी 22 वर्षीय युवती
  5. ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 25 वर्षीय युवक
  6. सुभाष वार्ड मुलताई निवासी 39 वर्षीय पुरुष 
  7. महावीर वार्ड मुलताई निवासी 30 वर्षीय महिला 
  8. रामनगर मुलताई निवासी 48 वर्षीय पुरुष 
  9. ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 40 वर्षीय पुरुष 
  10. ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 42 वर्षीय पुरुष 
  11. सुभाष वार्ड मुलताई निवासी 26 वर्षीय युवती 
  12. गुरुसाहब वार्ड मुलताई निवासी 42 वर्षीय महिला 
  13. तिलक वार्ड मुलताई निवासी 29 वर्षीय पुरुष 
  14. भगतसिंह वार्ड मुलताई निवासी 55 वर्षीय महिला 
  15. अंबेडकर वार्ड मुलताई निवासी 38 वर्षीय महिला 
  16. नेहरू वार्ड मुलताई निवासी 27 वर्षीय महिला
  17. अंबेडकर वार्ड मुलताई निवासी 45 वर्षीय पुरुष 
  18. नेहरू वार्ड मुलताई निवासी का 51 वर्षीय पुरुष 
  19. ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 59 वर्षीय पुरुष 
  20. अंबेडकर वार्ड मुलताई निवासी 70 वर्षीय पुरुष शामिल है।
वहीं यदि ग्रामीण इलाकों की बात की जाए तो आज ग्रामीण इलाकों में 
  1. बीरूल बाजार मुलताई निवासी 41 वर्षीय पुरुष 
  2. ग्राम दुनावा निवासी 28 वर्षीय पुरुष 
  3. ग्राम चंदोरा निवासी 40 वर्षीय महिला 
  4. ग्राम चंदोरा निवासी 45 वर्षीय पुरुष 
  5. ग्राम महतपुर निवासी 32 वर्षीय पुरुष 
  6. ग्राम हिवरखेड निवासी 50 वर्षीय पुरुष 
  7. ग्राम महतपुर निवासी 55 वर्षीय महिला 
  8. ग्राम महतपुर निवासी 63 वर्षीय पुरुष 
  9. ग्राम चिकलीकला निवासी 50 वर्षीय पुरुष 
  10. ग्राम चौथिया निवासी 36 वर्षीय पुरुष 
  11. ग्राम बिरुल बाजार निवासी 42 वर्षीय पुरुष 
  12. ग्राम रिधोरा निवासी 32 वर्षीय पुरुष
  13. ग्राम परसठानी निवासी 36 वर्षीय महिला 
  14. ग्राम चिकली खुर्द निवासी 42 वर्षीय पुरुष 
  15. ग्राम चिकली खुर्द निवासी 25 वर्षीय पुरुष 
  16. ग्राम सिलादेही निवासी 40 वर्षीय महिला 
  17. ग्राम परमंडल निवासी 35 वर्षीय पुरुष 
  18. ग्राम कामथ निवासी 45 वर्षीय महिला 
  19. ग्राम डहुआ निवासी 32 वर्षीय पुरुष 
  20. ग्राम छिंदी निवासी 55 वर्षीय महिला 
  21. ग्राम छिंदी निवासी 55 वर्षीय पुरुष 
  22. ग्राम छिंदी निवासी 45 वर्षीय महिला
  23. ग्राम करपा निवासी 35 वर्षीय पुरुष शामिल है।
उपरोक्त दी गई जानकारी आज मुलताई स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त हुई है।

आज बैतूल जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राप्त जानकारी
208  कोरोना पॉजिटिव
बैतूल, 15 अप्रैल 2021
आई.डी.एस.पी.से प्राप्त जानकारी के अनुसार 208 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी इस प्रकार है - 
  • पटेल वार्ड मुलताई निवासी 58 वर्षीय पुरूष, 
  • अम्बेडक़र वार्ड मुलताई निवासी 56 वर्षीय पुरूष, 
  • पटेल वार्ड मुलताई निवासी 48 वर्षीय महिला, 
  • हिवरखेड़ प्रभात पट्टन निवासी 74 वर्षीय पुरूष, 
  • टाडर पाटाखेड़ा चिचोली निवासी 42 वर्षीय पुरूष, 
  • तपश्री वार्ड चिचोली निवासी 33 वर्षीय पुरूष, 
  • जीन बोरगांव चिचोली निवासी 41 वर्षीय पुरूष, 
  • बीरपुर चिचोली निवासी 28 वर्षीय युवती, 
  • वार्ड नं. 6 भैंसदेही निवासी 60 वर्षीय महिला, 
  • सातनेर आठनेर निवासी 50 वर्षीय महिला, 
  • वार्ड नं. 6 आठेनर निवासी 28 वर्षीय युवक, 
  • श्रीनगर आठनेर निवासी 80 वर्षीय महिला, 
  • काजली प्रभात पट्टन निवासी 60 वर्षीय पुरूष, 
  • सातनेर आठनेर निवासी 20 वर्षीय युवक, 
  • वार्ड नं. 5 आठनेर निवासी 61 वर्षीय पुरूष एवं 55 वर्षीय महिला, 
  • वार्ड नं. 8 आठनेर निवासी 38 वर्षीय पुरूष, 
  • पचधार प्रभात पट्टन निवासी 38 वर्षीय पुरूष, 
  • वार्ड नं. 5 आठनेर निवासी 6 वर्षीय बालिका, 
  • हिडली आठनेर निवासी 12 वर्षीय बालिका, 57 वर्षीय पुरूष एवं 40 वर्षीय महिला, 
  • सातनेर आठनेर निवासी 28 वर्षीय युवक, 
  • डोल भीमपुर निवासी 70 वर्षीय पुरूष, 
  • वार्ड नं. 17 आमला निवासी 29 वर्षीय युवक, 
  • टंडन केम्प आमला निवासी 53 वर्षीय महिला, 
  • हथनौरा आमला निवासी 46 वर्षीय पुरूष, 
  • वार्ड नं. 18 आमला निवासी 55 वर्षीय पुरूष, 
  • हथनौरा आमला निवासी 28 वर्षीय युवक एवं 33 वर्षीय पुरूष, 
  • कनोजिया आमला निवासी 42 वर्षीय महिला, 
  • वार्ड नं. 13 आमला निवासी 62 वर्षीय पुरूष, 
  • आमला निवासी 34 वर्षीय महिला, 
  • उमरिया आमला निवासी 45 वर्षीय पुरूष, 
  • वार्ड नं. 12 आमला निवासी 72 वर्षीय पुरूष, 
  • महदगांव सेहरा निवासी 35 वर्षीय पुरूष एवं 30 वर्षीय युवती, 
  • भोगीतेड़ा सेहरा निवासी 37 वर्षीय पुरूष, 66 वर्षीय पुरूष, 60 वर्षीय महिला, 34 वर्षीय पुरूष, 17 वर्षीय युवक, 27 वर्षीय युवक, 26 वर्षीय युवती एवं 8 वर्षीय बालक, 
  • सेहरा बैतूल निवासी 30 वर्षीय युवक एवं 52 वर्षीय महिला, 
  • भोगीतेड़ा सेहरा बैतूल निवासी 66 वर्षीय पुरूष, 
  • रॉयल ग्रीन सिटी बडोरा बैतूल निवासी 46 वर्षीय महिला एवं 17 वर्षीय युवक, 
  • बटामा सेहरा निवासी 21 वर्षीय युवती, 40 वर्षीय महिला एवं 19 वर्षीय युवती, 
  • बैतूल बाजार सेहरा निवासी 22 वर्षीय युवक, 19 वर्षीय युवक, 40 वर्षीय महिला, 25 वर्षीय युवती, 28 वर्षीय युवती, 15 वर्षीय बालिका, 50 वर्षीय पुरूष, 32 वर्षीय महिला, 64 वर्षीय महिला एवं 26 वर्षीय युवती, 
  • ड्रीमलेण्ड सिटी मुलताई निवासी 22 वर्षीय युवती, 
  • छिंदी मुलताई निवासी 55 वर्षीय महिला, 
  • 55 वर्षीय पुरूष एवं 45 वर्षीय महिला, 
  • ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 25 वर्षीय युवती, 
  • हिवरखेड प्रभात पट्टन निवासी 35 वर्षीय महिला एवं 58 वर्षीय महिला, 
  • प्रभात पट्टन निवासी 27 वर्षीय युवती, 19 वर्षीय युवती, 35 वर्षीय महिला, 35 वर्षीय पुरूष एवं 35 वर्षीय महिला, 
  • पोहर प्रभात पट्टन निवासी 65 वर्षीय महिला, 
  • हिवरखेड प्रभात पट्टन निवासी 55 वर्षीय महिला, 
  • सिरखेड़ प्रभात पट्टन निवासी 20 वर्षीय युवक, 
  • प्रभात पट्टन निवासी 22 वर्षीय युवती, 
  • चन्द्रशेखर वार्ड बैतूल निवासी 26 वर्षीय युवक, 
  • गणेश वार्ड बैतूल निवासी 17 वर्षीय युवक, 
  • गंज बैतूल निवासी 54 वर्षीय पुरूष एवं 15 वर्षीय बालिका, 
  • सलैया सारणी निवासी 34 वर्षीय पुरूष, 
  • शशांक नगर बडोरा निवासी 35 वर्षीय पुरूष, 
  • कोसमी बैतूल निवासी 39 वर्षीय पुरूष, 
  • हाउसिंग बोर्ड कालोनी बैतूल निवासी 35 वर्षीय पुरूष, 
  • कृष्णपुरा टिकारी बैतूल निवासी 55 वर्षीय पुरूष, 
  • मेहकार घोडाडोंगरी निवासी 25 वर्षीय युवक, 
  • रानीपुर घोडाडोंगरी निवासी 52 वर्षीय पुरूष, 
  • भौंरा शाहपुर निवासी 73 वर्षीय पुरूष, 
  • दुर्गा चौक शाहपुर निवासी 28 वर्षीय युवक, 
  • धपाडा शाहपुर निवासी 31 वर्षीय महिला, 
  • पहवाड़ी शाहपुर निवासी 30 वर्षीय युवक, 
  • ठाकुर मोहल्ला शाहपुर निवासी 31 वर्षीय पुरूष, 
  • गणेश चौक शाहपुर निवासी 24 वर्षीय युवक, 
  • गुरगुन्दा शाहपुर निवासी 28 वर्षीय युवक, 
  • पतौवापुरा शाहपुर निवासी 21 वर्षीय युवती, 
  • राम मंदिर चौक शाहपुर निवासी 58 वर्षीय पुरूष, 
  • डौडी शाहपुर निवासी 9 वर्षीय बालक, 
  • परसाई मोहल्ला शाहपुर निवासी 37 वर्षीय महिला एवं 69 वर्षीय पुरूष, 
  • बरबटपुर शाहपुर निवासी 54 वर्षीय महिला, 
  • पाढर निवासी 58 वर्षीय पुरूष, 
  • बाकाखोदरी शाहपुर निवासी 20 वर्षीय युवक, 
  • कुण्डी शाहपुर निवासी 35 वर्षीय महिला, 
  • मोतीढाना शाहपुर निवासी 34 वर्षीय पुरूष, 
  • डोब मुलताई निवासी 23 वर्षीय युवक, 
  • हरदोली मुलताई निवासी 75 वर्षीय महिला, 
  • जामुनझिरी मुलताई निवासी 26 वर्षीय युवती, 
  • सिपाबा मुलताई निवासी 36 वर्षीय पुरूष, 
  • नेहरू वार्ड मुलताई निवासी 5 वर्षीय बालक, 
  • ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 58 वर्षीय महिला, 
  • अम्बेडकर वार्ड मुलताई निवासी 32 वर्षीय पुरूष, 
  • कामथ मुलताई निवासी 38 वर्षीय पुरूष, 
  • मोही मुलताई निवासी 19 वर्षीय युवक, 
  • काजली प्रभात पट्टन निवासी 52 वर्षीय महिला, 
  • हिवरखेड प्रभात पट्टन निवासी 59 वर्षीय पुरूष एवं 50 वर्षीय महिला, 
  • काजली प्रभात पट्टन निवासी 63 वर्षीय महिला, 
  • टंडन केम्प आमला निवासी 17 वर्षीय युवक, 
  • वार्ड नं. 14 आमला निवासी 57 वर्षीय पुरूष, 
  • जम्बा किराडी जुन्नारदेव छिंदवाड़ा निवासी 55 वर्षीय महिला, 
  • वार्ड नं. 17 आमला निवासी 37 वर्षीय पुरूष, 
  • सोहागपुर बैतूल निवासी 40 वर्षीय पुरूष, 
  • मोती वार्ड बैतूल निवासी 65 वर्षीय महिला, 
  • मालवीय वार्ड बैतूल निवासी 56 वर्षीय पुरूष, 
  • अर्जुन वार्ड बैतूल निवासी 56 वर्षीय पुरूष, 
  • आर्दश धनोरा भीमपुर निवासी 50 वर्षीय पुरूष, 
  • शारदा नगर बैतूल निवासी 50 वर्षीय महिला, 
  • रामनगर बैतूल निवासी 52 वर्षीय महिला, 
  • अम्बेडकर वार्ड बैतूल निवासी 26 वर्षीय युवती, 
  • मोती वार्ड बैतूल निवासी 25 वर्षीय युवक, 
  • हिवरखेड मुलताई निवासी 23 वर्षीय युवक, 
  • शारदा नगर बैतूल निवासी 23 वर्षीय युवक एवं 56 वर्षीय पुरूष, 
  • लोहिया वार्ड बैतूल निवासी 25 वर्षीय युवक, 
  • बैतूल बाजार सेहरा निवासी 1 वर्षीय बालक, 
  • कोठी बाजार बैतूल निवासी 50 वर्षीय पुरूष, 
  • शंकर वार्ड बैतूल निवासी 40 वर्षीय पुरूष, 
  • रामनगर बैतूल निवासी 32 वर्षीय महिला, 
  • विकास नगर बैतूल निवासी 48 वर्षीय पुरूष, 
  • इटारसी रोड बैतूल निवासी 40 वर्षीय पुरूष, 
  • खंजनपुर बैतूल निवासी 38 वर्षीय पुरूष, 
  • शंकर नगर बैतूल निवासी 37 वर्षीय पुरूष, 
  • देशबंधु वार्ड बैतूल निवासी 38 वर्षीय पुरूष, 
  • बडोरा बस्ती बैतूल निवासी 37 वर्षीय महिला, 
  • देशबंधु वार्ड बैतूल निवासी 55 वर्षीय महिला, 
  • बोथी अम्बाड़ा आठनेर निवासी 60 वर्षीय महिला, 
  • बैतूल बाजार निवासी 18 वर्षीय युवक, 
  • हाउसिंग बोर्ड कालोनी बैतूल निवासी 54 वर्षीय पुरूष, 
  • मानस नगर बैतूल निवासी 32 वर्षीय महिला, 
  • कालापाठा बैतूल निवासी 31 वर्षीय पुरूष, 
  • सोनाघाटी बैतूल निवासी 20 वर्षीय युवक, 
  • सेलगांव बारहवीं सेहरा निवासी 40 वर्षीय पुरूष, 
  • शशांक नगर बडोरा बैतूल निवासी 48 वर्षीय महिला, 
  • विकास नगर बैतूल निवासी 63 वर्षीय पुरूष एवं 28 वर्षीय युवती, 
  • सदर बैतूल निवासी 13 वर्षीय बालक, 41 वर्षीय महिला एवं 8 वर्षीय बालिका, 
  • मानस नगर बैतूल निवासी 13 वर्षीय बालिका एवं 15 वर्षीय बालक, 
  • आर.डी.पी.एस. रोड शंकर वार्ड बैतूल निवासी 63 वर्षीय महिला, 
  • चिचोलाढ़ाना बैतूल निवासी 34 वर्षीय पुरूष, 
  • चौपना घोड़ाडोंगरी निवासी 30 वर्षीय युवक, 
  • गंज बैतूल निवासी 60 वर्षीय महिला, 
  • चिचोलाढ़ाना बैतूल निवासी 63 वर्षीय पुरूष, 
  • तरोड़ा बुर्जुग मुलताई निवासी 37 वर्षीय पुरूष, 
  • बैतूल बाजार बैतूल निवासी 45 वर्षीय पुरूष, 
  • सोनाघाटी बैतूल निवासी 32 वर्षीय महिला, 
  • कुम्भारिया बैतूल निवासी 80 वर्षीय पुरूष, 
  • मासौद मुलताई निवासी 32 वर्षीय महिला, 
  • रेलवे कालोनी आमला निवासी 20 वर्षीय युवती, 46 वर्षीय महिला, 78 वर्षीय महिला एवं 52 वर्षीय पुरूष, 
  • वार्ड नं. 2 सारणी निवासी 59 वर्षीय पुरूष, 
  • ब्लाक कॉलोनी भीमपुर निवासी 53 वर्षीय पुरूष, 
  • दाभेरी सेहरा निवासी 29 वर्षीय युवक, 
  • हिवरखेड प्रभात पट्टन निवासी 49 वर्षीय पुरूष, 45 वर्षीय पुरूष, 47 वर्षीय पुरूष एवं 50 वर्षीय महिला,
  • प्रभात पट्टन निवासी 51 वर्षीय पुरूष, 
  • वार्ड नं. 8 आठनेर निवासी 48 वर्षीय महिला, 
  • वार्ड नं. 6 आठनेर निवासी 24 वर्षीय युवक, 
  • वार्ड नं. 9 आठनेर निवासी 56 वर्षीय पुरूष, 
  • मोरखा मुलताई निवासी 56 वर्षीय पुरूष, 
  • आजाद वार्ड मुलताई निवासी 51 वर्षीय पुरूष, 
  • डहुआ मुलताई निवासी 32 वर्षीय पुरूष, 
  • सातनेर आठनेर निवासी 42 वर्षीय पुरूष एवं 42 वर्षीय महिला, 
  • गायत्री नगर मुलताई निवासी 24 वर्षीय युवक, 
  • मांडवी आठनेर निवासी 30 वर्षीय युवक, 
  • हथनापुर मुलताई निवासी 25 वर्षीय युवक, ने
  • हरू वार्ड मुलताई निवासी 19 वर्षीय युवक, 
  • इन्दिरा गांधी वार्ड मुलताई निवासी 50 वर्षीय पुरूष, 
  • वार्ड नं. 7 आठनेर निवासी 21 वर्षीय युवती, 
  • सुभाष वार्ड मुलताई निवासी 27-27 वर्षीय दो युवक, 
  • तिलक वार्ड मुलताई निवासी 28 वर्षीय युवक, 
  • बस स्टेण्ड चिचोली निवासी 31 वर्षीय पुरूष, 
  • भगतसिंह वार्ड मुलताई निवासी 62 वर्षीय महिला, 
  • बडेगांव प्रभात पट्टन निवासी 48 वर्षीय पुरूष, 
  • पारडसिंगा प्रभात पट्टन निवासी 36 वर्षीय पुरूष, 
  • ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 30 वर्षीय युवक एवं 
  • गुरू साहब वार्ड मुलताई निवासी 32 वर्षीय पुरूष।
आज का हेल्थ बुलेटिन

इमेज साफ न दिखने पर इमेज पर ही क्लिक करें।




बेड की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त करने अस्पतालवार अधिकारी नियुक्त
बैतूल, 15 अप्रैल 2021
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अमनबीर सिंह बैंस ने जिले के अस्पतालों में बेड की उपलब्धता की वास्तविक जानकारी प्राप्त करने हेतु अस्पतालवार अधिकारी-कर्मचारियों को नियुक्त किया है। जिनकी जानकारी इस प्रकार है-

1. श्री गोवर्धन क्रिटीकल केयर बैतूल- श्री हर्ष कुमार नागले (समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी, जनपद पंचायत बैतूल)
2. जिला चिकित्सालय बैतूल- श्री कमलेश लिखितकर (स्पीच थेरापिस्ट/डीडीआरसी बैतूल) एवं श्री दीपक दवंडे (सहायक ग्रेड-3, सामाजिक न्याय विभाग बैतूल)
3. वैष्णवी हॉस्पिटल बडोरा बैतूल- श्री उमेश मासोदकर (समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी, जनपद पंचायत आमला)
4. पाढर हास्पिटल पाढर- श्री नीतू सिंह नर्रे (समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी, जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी)
5. काकोडिया हास्पिटल इटारसी रोड बैतूल- श्री उमेश मासोदकर (समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी, जनपद पंचायत आमला)
6. संजीवनी हास्पिटल बैतूल- श्री हर्ष कुमार नागले (समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी, जनपद पंचायत बैतूल)
7. O2 बेड्स समस्त विकासखण्ड (सीसीसी) जिला बैतूल- कु. रीता प्रजापति (ईयर मोल्ड टेक्नीशियन/डीडीआरसी बैतूल) एवं श्री तहसीन खान (लिपिक/डीडीआरसी बैतूल)
8. हमलापुर (सीसीसी)- श्री केशव नारायण दुबे (सहायक ग्रेड-3 सामाजिक न्याय विभाग, बैतूल) एवं श्री नत्थू बारस्कर (कलाकार/सामाजिक न्याय विभाग बैतूल)
9. शाहपुर (सीसीसी)- श्री कमलेश शर्मा (प्रधान पाठक- शासकीय माध्यमिक शाला शाहपुर)
10. सेहरा (सीसीसी)- श्री वामनराव कनाठे (शिक्षक/अ.बाधित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिकारी बैतूल)
11. प्रभातपट्टन (सीसीसी)- श्री अनिल कापसे (प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला पाबल)
12. मुलताई (सीसीसी)- श्री जगदीश परिहार (सहायक अध्यापक प्राथमिक शाला खैरवानी)
13. घोड़ाडोंगरी (सीसीसी) - श्री नीतू सिंह नर्रे (समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी, जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी)
14. चिचोली (सीसीसी)- श्री मनीष आर्य (माध्यमिक हाई स्कूल गोधना)
15. भीमपुर (सीसीसी)- श्री पूरनलाल कुमरे (हॉस्टल अधीक्षक एक्सीलेंस भीमपुर)
16. भैंसदेही (सीसीसी)- श्री नामदेव कुबड़े (प्राथमिक शिक्षक प्राथमिक शाला नवापुर)
17. आठनेर (सीसीसी)- श्री वामनराव कनाठे (शिक्षक/अस्थि बाधितार्थ बालगृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिकारी बैतूल)
18. आमला (सीसीसी)- श्री जगन्नाथ चंदेलकर (आ.प्रो. टेक्निशियन/डीडीआरसी बैतूल)
19. लश्करे हॉस्पिटल बैतूल- श्री केशव नारायण दुबे (सहायक ग्रेड-3 सामाजिक न्याय विभाग, बैतूल) एवं श्री नत्थू बारस्कर (कलाकार/सामाजिक न्याय विभाग बैतूल)
20. आशीर्वाद नर्सिंग होम गौठाना बैतूल- श्री लीलाधर सोमगढ़े (सहायक ग्रेड-3 सामाजिक न्याय विभाग बैतूल)
21. बैतूल फ्रैक्चर एण्ड चाइल्ड हॉस्पिटल गौठाना बैतूल- श्री नवलकिशोर मोहबे (कलाकार/सामाजिक न्याय विभाग बैतूल) एवं श्री सुरेश यादव (कलाकार/सामाजिक न्याय विभाग बैतूल)
22. नोबल हॉस्पिटल महावीर वार्ड लिंक रोड बैतूल- श्री उमेश मासोदकर (समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी, जनपद पंचायत आमला)
23. श्री ओमप्रकाश हॉस्पिटल जामठी जिला बैतूल- श्री नवलकिशोर मोहबे (कलाकार/सामाजिक न्याय विभाग बैतूल) एवं श्री सुरेश यादव (कलाकार/सामाजिक न्याय विभाग बैतूल)

कलेक्टर श्री बैंस ने निर्देश दिए हैं कि उपरोक्तानुसार अधिकारी/कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग से समन्वय करते हुए बैतूल जिले में अस्पतालों में बेड की उपलब्धता हेतु वास्तविक जानकारी एवं उपयुक्त स्थान पर उसका प्रदर्शन संस्था प्रमुख के माध्यम से प्राप्त किया जाना तथा सार्थक पोर्टल में प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 11 बजे तक एवं सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक जानकारी (3-बी-फार्म) में इंद्राज कराना सुनिश्चित करें। यह भी सुनिश्चित करेंगे कि प्राइवेट हॉस्पिटल में रेट लिस्ट यथा स्थान सर्वजन हेतु प्रदर्शित हो रही हो।
 
सार्थक पोर्टल पर प्रतिदिन की जाने वाली प्रविष्टि एवं मॉनीटरिंग हेतु अधिकारी नियुक्त
---------------------------------------------------------------
कलेक्टर श्री बैंस ने सार्थक पोर्टल पर प्रतिदिन की जाने वाली प्रविष्टि एवं मॉनीटरिंग हेतु श्री संजीव श्रीवास्तव (अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक बैतूल) एवं श्री विशाल माकोड़े (समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी, जनपद पंचायत आठनेर) को नियुक्त किया है।
उपरोक्तानुसार अधिकारी/कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग से समन्वय करते हुए बैतूल जिले में अस्पतालों की बेड की उपलब्धता हेतु सार्थक पोर्टल से बैतूल जिले की वास्तविक जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बैतूल के माध्यम से प्रतिदिन प्रेषित करेंगे।

समूचे जिले में पैनी नजर रखें अधिकारी 
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने जिले कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत अधिकारियों को समूचे जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सतत पैनी नजर रखने के निर्देश दिये हैं.
उन्होंने कहा है कि शहरों एवं गांवों में बाहर से आने वाले लोगों की बारीकी से जानकारी संकलित की जाए .साथ ही ऐसे लोगों को निर्धारित अवधि के लिए क्वेरंटाइन कराया जाए .क्वेरंटाइन व्यक्ति बाहर न निकलें यह भी आवश्यक रूप से सुनिश्चित किया जाए.सभी स्थानों पर कोरोना बचाव गाइडलाइन का पालन भी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित हो.

प्रदेश में प्रारंभ हुए 94 कोविड केयर सेंटर
सभी जिलों में रेमडेसिविर इंजेक्शन की युद्ध स्तर पर आपूर्ति
अधिक संकट वाले जिलों में स्टेट प्लेन से भेजी गई वेक्सीन
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के मैदानी अधिकारियों से किया संवाद
बैतूल, 15 अप्रैल 2021
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति और ऑक्सीजन व्यवस्था के लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी है। प्रदेश के जिलों में 94 कोविड केयर सेंटर का संचालन आरंभ हो गया है। प्रत्येक जिले को 2 करोड़ रूपये व्यवस्था के लिए उपलब्ध कराये गये हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रत्येक जिले को एक-एक करोड़ रूपये अलग से जारी किये गये हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज निवास से सभी कलेक्टर्स, कमिश्नर्स, एसपी और आईजी से वर्चुअल चर्चा कर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हो रहे प्रयासों की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए।

कोरोना योद्धा: 82 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज
बैतूल, 15 अप्रैल 2021
आई.डी.एस.पी. से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज के 82 डिस्चार्ज कोरोना मरीजों की जानकारी इस प्रकार दी है- दिनांक 14 अप्रैल 2021 को पाढर निवासी 56 वर्षीय पुरूष, 46 वर्षीय महिला, 46 पुरूष, 57 वर्षीय पुरूष, 35 वर्षीय महिला, 61 वर्षीय पुरूष एवं 32 वर्षीय पुरूष, घोड़ाडोंगरी निवासी 45 वर्षीय पुरूष, खंजनपुर बैतूल निवासी 18 वर्षीय युवती एवं 55 वर्षीय महिला, मालेगांव भैंसदेही निवासी 36 वर्षीय पुरूष, डेडवाकुण्ड भैंसदेही निवासी 40 वर्षीय महिला एवं 21 वर्षीय युवक, बालनेर भैंसदेही निवासी 55 वर्षीय महिला, 32 वर्षीय पुरूष एवं 45 वर्षीय पुरूष, नेहरू वार्ड मुलताई निवासी 56 वर्षीय महिला, 28 वर्षीय युवक, जौलखेड़ा मुलताई 35 वर्षीय पुरूष, चिखलीखुर्द मुलताई निवासी 33 वर्षीय पुरूष, 30 वर्षीय महिला, घोड़ाडोंगरी निवासी 80 वर्षीय महिला, वार्ड नं. 8 सारणी निवासी 36 वर्षीय पुरूष, घोड़ाडोंगरी निवासी 60 वर्षीय पुरूष, सोनाहिल कॉलोनी चक्कर रोड बैतूल निवासी 35 वर्षीय महिला, ग्रीन स्टेट कॉलोनी अम्बेडकर वार्ड टिकारी बैतूल निवासी 40 वर्षीय महिला, संजीवनी हॉस्पिटल के पास भगतसिंह वार्ड बैतूल निवासी 22 वर्षीय युवती, शंकर भग्गूढाना बैतूल निवासी 80 वर्षीय पुरूष एवं 35 वर्षीय पुरूष, गणेश वार्ड सिविल लाईन बैतूल निवासी 69 वर्षीय पुरूष एवं 27 वर्षीय युवती, कालापाठा बैतूल निवासी 27 वर्षीय युवती, खंजनपुर बैतूल निवासी 46 वर्षीय महिला, बलेगांव मुलताई निवासी 30 वर्षीय युवक, ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 53 वर्षीय पुरूष, विवेकानंद वार्ड मुलताई निवासी 26 वर्षीय युवक, जौलखेड़ा मुलताई निवासी 35 वर्षीय पुरूष, शिवाजी नगर मुलताई निवासी 35 वर्षीय महिला, दुनावा मुलताई निवासी 39 वर्षीय पुरूष, शास्त्री वार्ड मुलताई निवासी 34 वर्षीय पुरूष, विवेकानंद वार्ड गांधी चौक मुलताई निवासी 17 वर्षीय युवती, भीमपुर रोड चिचोली निवासी 37 वर्षीय पुरूष एवं 36 वर्षीय महिला, इमली मोहल्ला घोड़ाडोंगरी निवासी 65 वर्षीय महिला, वार्ड नं. 6 चिचोली निवासी 50 वर्षीय पुरूष, न्यू रामनगर मुलताई निवासी 60 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 1 सारणी निवासी 40 वर्षीय पुरूष, हिवरा आठनेर निवासी 43 वर्षीय पुरूष एवं 35 वर्षीय महिला, विवेकानंद वार्ड मुलताई निवासी 21 वर्षीय युवती एवं 49 वर्षीय महिला, देवरी मुलताई निवासी 45 वर्षीय पुरूष एवं 42 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 7 आठनेर निवासी 62 वर्षीय महिला, हिडली आठनेर निवासी 33 वर्षीय पुरूष, इन्दिरा गांधी वार्ड मुलताई निवासी 31 वर्षीय पुरूष, जौलखेड़ा मुलताई निवासी 40 वर्षीय पुरूष, शिरडी मुलताई निवासी 32 वर्षीय पुरूष, विवेकानंद वार्ड मुलताई निवासी 33 वर्षीय महिला, वार्ड नं. 9 सलैया निवासी 20 वर्षीय युवती, बालक छात्रावास मांडवी निवासी 14 वर्षीय बालक, सांई आशियाना कालापाठा बैतूल निवासी 34 वर्षीय पुरूष, इन्दिरा गांधी वार्ड मुलताई निवासी 42 वर्षीय पुरूष, 60 वर्षीय पुरूष एवं 45 वर्षीय पुरूष, कामथ मुलताई निवासी 40 वर्षीय पुरूष, भगतसिंह वार्ड मुलताई निवासी 25 वर्षीय युवक, कामथ मुलताई निवासी 45 वर्षीय पुरूष, तिलक वार्ड मुलताई निवासी 29 वर्षीय युवक, भगतसिंह वार्ड मुलताई निवासी 40 वर्षीय पुरूष एवं 67 वर्षीय महिला, तिलक वार्ड मुलताई निवासी 29 वर्षीय महिला, नेहरू वार्ड मुलताई निवासी 15 वर्षीय बालक, भगतसिंह वार्ड मुलताई निवासी 24 वर्षीय युवक, पटेल वार्ड मुलताई निवासी 46 वर्षीय पुरूष एवं 37 वर्षीय पुरूष, नेहरू वार्ड मुलताई निवासी 34 वर्षीय पुरूष, महावीर स्वामी वार्ड बगडोना निवासी 35 वर्षीय पुरूष, पाढर निवासी 31 वर्षीय महिला, 47 वर्षीय पुरूष, 35 वर्षीय महिला एवं 60 वर्षीय पुरूष को शासन की गाईडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों को एस.एम.एस. (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।

इंदौर पहुँचे 9 हजार 264 रेमडेसिविर इंजेक्शन, हेलीकाप्टर और स्टेट प्लेन से जिलों को रवाना
----------------------------------------------------
वीडियो कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि इंदौर एयरपोर्ट पहुँचे 200 बॉक्स में कुल 9 हजार 264 रेमडेसिविर इंजेक्शन आए हैं। इनमें से स्टेट प्लेन के माध्यम से 42 बॉक्स भोपाल, 7 रतलाम और 4 खंडवा पहुँचाये गए। इसी तरह स्टेट प्लेन से 19 बॉक्स ग्वालियर, 18 रीवा, 39 जबलपुर और 14 सागर पहुँचाये जा रहे हैं। इंदौर के लिए 57 रेमडेसिविर इंजेक्शन के बॉक्स रखे गए हैं ।

कलेक्टर्स, कोरोना संक्रमण का पूरी ऊर्जा के साथ मुकाबला करें
--------------------------------------------
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि सभी कलेक्टर्स कोरोना संक्रमण का पूरी ऊर्जा के साथ मुकाबला करें। नागरिकों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएँ। सावधानियों का पूरी तरह पालन हो। ऑक्सीजन, औषधियों और बिस्तरों की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक कार्यों को यथा समय पूर्ण किया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा प्रदेश के कलेक्टर्स से चर्चा कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम और प्रबंधन के लिए किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी भी प्राप्त की।

कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन हो
--------------------------------------
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन हो। जहाँ कोरोना कर्फ्यू नहीं लगा है वहाँ आवश्यक हो तो करोना कर्फ्यू लगाया जाए। जिलों में प्रभारी बनाए गए मंत्रियों से भी कलेक्टर्स परामर्श करें, मुख्यमंत्री कार्यालय और स्वास्थ्य विभाग से भी सतत् संपर्क में रहें।

कुछ जिलों में हुए नवाचार
-----------------------------
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कुछ जिलों में नवाचार भी हुए हैं, जैसे भोपाल में ऑक्सीजन के लिए टैंकर की व्यवस्था की गई। बड़वानी में जाँच की दरें नियंत्रित कर जनता को राहत दी गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि भोपाल में एम्स और रेडक्रॉस हॉस्पिटल में भी बिस्तर क्षमता बढ़ाई जा रही है। जबलपुर के सुख सागर अस्पताल और अन्य नगरों में निजी अस्पतालों का सहयोग भी ले रहे हैं।

जनता के साथ से ही नियंत्रित होगा संक्रमण
------------------------------------------------
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कल उनकी कोरोना वॉलेंटियर्स से भी चर्चा हुई। उनमें अच्छा जज्बा है। स्वैच्छिक संगठन कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे में सहयोग करें। रहवासी संघ और कॉलोनियों की समितियाँ लोगों को अनावश्यक घर से बाहर न निकलने का संदेश दें। जनता का साथ होगा तो यह संक्रमण नियंत्रित हो जाएगा।

चुनौतीपूर्ण समय है - स्वयं स्वस्थ रहें और उत्कृष्ट प्रदर्शन करें प्रशासनिक अधिकारी
----------------------------------------------
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कलेक्टर आम जनता को जागरूक करें और उनमें विश्वास स्थापित करें। अपनी टीम सहित स्वयं भी स्वस्थ रहें। प्रशासनिक अधिकारी अपनी प्रतिभा का पूरा उपयोग करें। पूरे सेवाकाल में ऐसी चुनौतियाँ कम ही आया करती हैं। इस आपदा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। सभी मिलकर टीम के रूप में कार्य करें।

घर में करें इबादत और प्रार्थना
----------------------------------
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह आपातकाल है। अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। नागरिक गण आराधना, पूजा आदि घर में ही करें। पर्व त्यौहार घर में मनाएँ। सभी के मिले- जुले प्रयासों से कोरोना पराजित होगा और हम अवश्य जीतेंगे।

विशेष सूचना
Covid 19 महामारी के इस दौर में हम चाहते हैं कि आपको सही व सटीक जानकारी मिलती रहे, जो आपको जानना जरूरी है। सूचना सीमित नही होती एक दिन में आदेश, घटनाओं, सरकारी समाचारों की बात की जाए, पुलिस के समाचारों की बात की जाए तो 30 से अधिक न्यूज़ हो जाती है ऐसे में हर न्यूज़ व्हाट्सएप से आप तक पहुंचाना संभव नही हो पाता क्योंकि सैकड़ों ग्रुप और कई ब्रॉडकास्ट लिस्ट है।
ऐसे में हम आप तक सिर्फ 4 या 5 खबर ही पहुंचा पाते हैं। इस हेतू हमने ग्रामीण मीडिया का एक फेसबुक ग्रुप भी बनाया है जिसमे वर्तमान में 19 हजार से अधिक ग्रुप मेंमबर मौजूद हैं।
वहां हमने टॉपिक कैटेगरी भी आज से बना दी है जहां आपको एक क्लिक में ही प्रतिदिन की ताजा खबर वो भी केवल वो जो आपको जानना जरूरी है। साथ ही माँ ताप्ती दर्शन, मंडी खुली होने पर अनाज मंडी के भाव, कोरोना से जुड़े आदेश व सटीक जानकारी, पुलिस व प्रशासन की जानकारी, प्रतिदिन का कोरोना हेल्थ बुलेटिन व अन्य प्रमुख जानकारी देखने, पढ़ने को मिलेगी, तो आप सभी से निवेदन ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप को जॉइन करें। जिसकी लिंक नीचे दी जा रही है। यदि यह लिंक पर क्लिक नही हो पा रहा है तो हमे अवगत कराएं हम सिर्फ लिंक पुनः समय मिलने पर भेजेंगे।
हमारा उद्देश्य इस covid के दौरान सटीक जानकारी आप सब तक पहुंचना।
◆लिंक से जुड़ने में असुविधा होने पर फेसबुक पर जाकर सर्च करें
"ग्रामीण मीडिया न्यूज़ ग्रुप"
या
"gramin media news group"
और आपको मिलेगा ग्रामीण मीडिया का न्यूज़ ग्रुप जिसमे 19 हजार से ज्यादा मेंबर्स हैं। उस ग्रुप में जॉइन 【Join】करके ग्रुप से जुड़ जाएं।

👇👇👇👇👇
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें