Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 22 सितंबर 2019

*आठनेर तहसीलदार का सरकारी वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक के साथ वाहन मौजूद थी लड़की*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । आठनेर

आठनेर - रविवार को मासोद गांव में, मुलताई आठनेर मार्ग पर आठनेर तहसीलदार का सरकारी वाहन क्रमांक MP- 02 Aव- 4012  दुर्घटनाग्रस्त हो गया   । दुर्घटनाग्रस्त वाहन को छोड़कर मौके से चालक फरार हो गया। जानकारी के अनुसार तहसीलदार का सरकारी वाहन आठनेर से मुलताई किसी काम के लिए ले जाया गया था। मुलताई की ओर से तेज गति से आ रहा  वाहन मासोद गांव के समीप मुख्य मार्ग पर पलट गया जिससे वाहन चकनाचूर हो गया। मामले में आठनेर तहसीलदार श्रीमती अनिता भोयरे से इस संबंध में बताया कि, सरकारी वाहन किसी काम के सिलसिले में बाहर गया हुआ था चालक द्वारा वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मुझे दी गई है चालक सुरक्षित है ‌पर मुलताई किस काम से गया था इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन मासोद पुलिस चौकी प्रभारी के मुताबिक चालक के साथ वाहन में एक लड़की सवार थी । जिसे मामूली चोट आई है जिसका उपचार आठनेर सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में चल रहा है। वाहन पलटने की घटना के बाद तरह-तरह के सवाल उठने लगे हैं बिना परमिशन के आठनेर तहसील क्षेत्र छोड़कर अन्य तहसील में वाहन किस काम के लिए गया इसकी जानकारी अधिकारियों द्वारा नहीं बताई गई है। 

तहसीलदार का वाहन दुर्घटनाग्रस्त ।
मासोद गांव के  मुलताई आठनेर मार्ग पर आठनेर तहसीलदार का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। वाहन का चालक मौके से फरार हो गया वाहन में एक लड़की सवार थी जिसे मामूली चोट आई है। मामले की जांच की जा रही है। -श्री उत्तम मस्तकार । पुलिस चौकी प्रभारी मासौद । 

वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। 
 मेरा सरकारी वाहन किसी काम के सिलसिले में बाहर गया था। वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना चालक द्वारा दी गई है। चालक सुरक्षित है। 
 -श्रीमती अनिता भोयरे तहसीलदार आठनेर ।



 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*28 से शुरू होगा रामलीला का मंचन, शुरू हुई आयोजन की तैयारियां*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल

बैतूल। श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति द्वारा इस वर्ष भी रामलीला एवं दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 28 सितंबर से रामलीला का मंचन शुरू होगा और 9 अक्टूबर को राजतिलक के साथ महोत्सव का समापन होगा। आयोजन को भव्य व ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। समिति अध्यक्ष प्रमोद खुराना ने बताया कि समिति द्वारा इस महोत्सव के आयोजन का यह 62 वां वर्ष हैं। इस साल आदर्श श्री इंद्रलोक रामलीला मंडल खूजरी जिला सीधी के पारंगत कलाकारों द्वारा रामलीला प्रस्तुत की जाएगी। रोजाना रात्रि 9 बजे से रामलीला शुरू होगी। रामलीला मंच पर रामायण के विभिन्न प्रसंगों के मंचन के साथ ही 2 अक्टूबर को श्री राम बारात और 8 अक्टूबर को स्टेडियम ग्राउंड पर दशहरा उत्सव मनाया जाएगा। इनमें आम नागरिक भी सीधे तौर पर शिरकत कर सकेंगे। रामलीला मैदान पर महिलाओं के बैठने की पृथक से व्यवस्था रहेगी। आयोजन को सफल बनाने के लिए पंजाब युवा सेवा समिति और श्री कृष्ण पंजाबी महिला कीर्तन मंडल भी जुट गए हैं। रामलीला के पहले दिन 28 सितंबर को ध्वज पूजन, नारदमोह, विश्वमोहिनी स्वयंबर, रावण जन्म, 29 सितंबर को श्रीराम जन्म, सीता जन्म, मुनि आगमन, 30 सितंबर को यज्ञ रक्षा, ताड़का वध, अहिल्या उद्धार, 1 अक्टूबर को धनुष यज्ञ, सीता स्वयंबर, लक्ष्मण-परशुराम संवाद, 2 अक्टूबर को श्रीराम विवाह जुलूस, राम कलेवा, 3 अक्टूबर को दशरथ प्रतिज्ञा, कैकई संवाद, राम वनवास, 4 अक्टूबर को केवट संवाद, दशरथ निधन, भरत मिलाप, सीता हरण, 5 अक्टूबर को हनुमान परिचय, सुग्रीव मित्रता, बाली वध, लंका दहन, 6 अक्टूबर को रामेश्वर स्थापना, अंगद-रावण संवाद, 7 अक्टूबर को लक्ष्मण मूर्छा, मेघनाथ-कुंभकरण वध, राम-रावण युद्ध, 8 अक्टूबर को विजयदशमी जुलूस, रावण-कुंभकरण पुतलों का दहन और 9 अक्टूबर को मंच पर राजतिलक के साथ रामलीला का समापन होगा।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*आज के प्रमुख समाचार 22/09/2019,शाम के बुलेटिन*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता बैतूल जिला


भैंसदेही के सभी कार्यालयों में चलेगा एंटी डेंगू ड्राइव
बैतूल, 22 सितंबर 2019
अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भैंसदेही श्री आरएस बघेल ने बताया कि सोमवार को भैंसदेही मुख्यालय के सभी कार्यालयों में पूर्वान्ह में एंटी डेंगू ड्राइव संचालित किया जाएगा।


कलेक्ट्रेट में संचालित किया गया एंटी डेंगू ड्राइव
बैतूल, 22 सितंबर 2019
कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक के नेतृत्व में रविवार को कलेक्टर कार्यालय में एंटी डेंगू ड्राइव के तहत अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा श्रमदान से स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा पानी एकत्र होने वाले स्थानों में लार्वा विनिष्टीकरण का कार्य किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री नायक ने स्वयं ने विभिन्न स्थानों पर श्रमदान किया एवं लार्वा पैदा होने वाले स्थानों पर उनको नष्ट करवाया। अभियान में कलेक्ट्रेट के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भाग लिया।


कार्यालयों में श्रमदान कर लार्वा विनिष्टीकरण कार्य 23 सितंबर को
कलेक्टर ने दिए सघन अभियान चलाने के निर्देश
बैतूल, 22 सितंबर 2019
कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने निर्देश दिए हैं कि 23 सितंबर सोमवार को पूर्वान्ह में जिले के सभी कार्यालयों में एंटी डेंगू ड्राइव के तहत अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर लार्वा विनिष्टीकरण अभियान चलाया जाए। उन्होंने कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि अभियान के तहत अपने-अपन कार्यालय से जमा पानी की निकासी करें, कूलर आदि में भरे हुए पानी को निकाल दें तथा जहां पानी की निकासी संभव न हो, वहां जला ऑइल अथवा मिट्टी तेल छिडक़ें। जिससे डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर के लार्वा पनप न सके। उन्होंने कार्यालयों के भंडार गृहों एवं अन्य स्टोरेज में भी एक सप्ताह में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने जन सामान्य से अपील की है कि वे भी अपने घर के अंदर या बाहर जमा पानी की निकासी करें एवं गमले, कूलर, टंकी आदि का पानी निकालकर डेंगू फैलाने वाले मच्छर के लार्वा की उत्पत्ति रोंकें तथा मच्छरों से बचाव के लिए फुल बांह के कपड़े पहनें, घरों के खिडक़ी-दरवाजों में मच्छररोधी जाली लगवाएं, मच्छरों को भगाने वाली क्रीम अथवा क्वाइल का उपयोग करें। सभी मिलकर एंटी डेंगू ड्राइव को प्रभावी बनाने में सहयोग करे।


अनुविभागीय अधिकारी चलाएंगे वार्डों में एंटी डेंगू ड्राइव मुहिम
सेहरा में चलेगा एंटी डेंगू ड्राइव अभियान
बैतूल, 22 सितंबर 2019
कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को क्षेत्रों का चयन कर वहां एंटी डेंगू ड्राइव संचालित करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बैतूल श्री राजीव रंजन पांडे ने बताया कि सोमवार को जिले के सेहरा में एंटी डेंगू ड्राइव अभियान संचालित किया जाएगा।


सारनी के वार्ड क्रमांक-36 में चलेगा एंटी डेंगू ड्राइव
बैतूल, 22 सितंबर 2019
अनुविभागीय राजस्व अधिकारी शाहपुर श्री कुमार शानू देवडिय़ा ने बताया कि सोमवार को सारनी के वार्ड क्रमांक-36 स्थित गर्ग कॉलोनी में पूर्वान्ह में एंटी डेंगू ड्राइव संचालित किया जाएगा।


बैतूल। अपने पूर्वजों को रक्तदान के जरिए श्रद्धांजलि दिए जाने के उद्देश्य को लेकर अग्रवाल समाज की घोड़ाडोंगरी इकाई द्वारा आज वृहद स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अग्रवाल समाज बैतूल के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, ज्योतिषाचार्य पंडित कांत दीक्षित एवं घोड़ाडोंगरी अग्रवाल समाज के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बैतूल से संजय अग्रवाल, राजेश अग्रवाल (मोना ज्वेलर्स), राजेश बबलु अग्रवाल, नितीन अग्रवाल भी रक्तदान शिविर में शामिल हुए।

रक्तदान करने दिखा रक्तदाताओं में उत्साह, घोड़ाडोंगरी में अग्रवाल समाज का रक्तदान शिविर संपन्न

बैतूल
इस कार्यक्रम के संबंध में आशीष अग्रवाल एवं महेश अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान शिविर के आयोजन की रूपरेखा पूर्व में तैयार कर ली गई थी और रक्तदान करने के लिए लगभग 75 रक्तदाताओं ने अपना पंजीयन भी कराया था। शिविर का शुभारंभ होते ही रक्तदान करने के लिए रक्तदाताओं को हुजूम उमड़ पड़ा और दोपहर 2 बजे तक लगभग 60 रक्तदाता रक्तदान कर चुके थे। श्री अग्रवाल ने बताया कि शिविर के माध्यम से लगभग 100 यूनिट रक्त संग्रहण का लक्ष्य तय किया गया है, जिसे जिला अस्पताल ब्लड बैंक यूनिट के सुपुर्द किया जाएगा, ताकि दान किया गया रक्त जरूरतमंदों के काम आ सके। बैतूल से पहुंचे राजेश अग्रवाल बबलू ने भी रक्तदान किया। आयोजन में डॉक्टर कृष्ण गोपाल अग्रवाल, महेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, गगन अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल सहित समाज के सभी युवा साथी एवं महिलाओं का विशेष योगदान रहा।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

आज के प्रमुख समाचार 22/09/2019, सुबह का बुलेटिन

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 


BETUL
रोड डिवाइडरों पर नहीं लगी रेडियम पट्‌टी, दुर्घटनाग्रस्त हो रहे वाहन 
डिवाइडर पर चढ़कर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं वाहन 
बैतूल बारिश के मौसम में शहर के बीचोंबीच से गुजरने वाली 6 किलोमीटर लंबी टू-लेन सीसी सड़क के रोड डिवाइडरों से वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। दरअसल आकाशवाणी रोड से मोक्षधाम तक सड़क पर रेडियम पटि्टयां नहीं लगाई गई हैं। रोड डिवाइडरों की ऊंचाई केवल 10 इंच है। इस कारण बारिश में ये दिखाई नहीं देते। कई बार पानी ज्यादा होने के कारण वाहन इन डिवाइडरों से टकरा जाते हैं। एक सप्ताह पहले रात के समय आकाशवाणी रोड पर एक सफेद रंग ट्रैक्स डिवाइडर पर चढ़ गई। बड़ा हादसा टल गया था। दरअसल इस हिस्से में डिवाइडर पर रेडियम पटि्टियां नहीं लगाई गई हैं। इस कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। पीडब्ल्यूडी ईई डीसी बरेले ने बताया यहां पर्याप्त संकेतक लगाने के प्रयास किए जाएंगे।

20 करोड़ का 4 मंजिला जिला अस्पताल, पलंग नहीं, नीचे साेना पड़ रहा
 मरीजाें काे वायरल फीवर का अटैक : 1052 के पार पहुंची ओपीडी, फीवर के कारण रोज बढ़ रहे मरीज बच्चा वार्ड हो या मेल मेडिकल वार्ड सभी में मरीज जमीन पर सो रहे 

बैतूल मरीजों की परेशानियां दूर करने के लिए प्रशासन ने 20 करोड़ का चार मंजिला नया अस्पताल भवन जरूर बना दिया है, लेकिन बेड कम हाेने के कारण अाज भी मरीजों को फर्श पर सोना पड़ रहा है। बच्चा वार्ड हो या मेल मेडिकल वार्ड सभी में बुखार से तपते मरीज जमीन पर सो रहे हैं। कोटा स्टोन के बेहद ठंडे फर्श पर उनका स्वास्थ्य कैसे सुधरेगा यह सोचा अाप अनुमान लगा सकते हैं। वायरल फीवर के कारण अस्पताल में मरीजों की बाढ़ सी आ गई है। इन मरीजों के लिए अलग से फ्लोर बैड लगाने की चिंता अस्पताल प्रबंधन को नहीं है। जमीन पर लेटे मरीजों को बॉटल लगाने के लिए स्टैंड तक नहीं मिल रहे हैं, मरीजों के परिजन स्टैंड तलाश-कर जैसे- तैसे उन्हें बॉटल लगवा रहे हैं। वहीं कई मरीजों को दवा देकर रवाना इसलिए कर दिया जा रहा है कि वार्डों में जगह नहीं है। यह है स्थिति : मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण अस्पताल में नहीं है बेड, हो रही परेशानी  

बैतूल। मेल मेडिकल वार्ड में नीचे बेड लगाकर भर्ती मरीज।
840 मरीजों से बढ़कर अब 1052 पर पहुंची ओपीडी
ओपीडी में मरीजों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। गुरुवार को जहां केवल 820 मरीज ओपीडी में आए थे। वहीं शुक्रवार को इनकी संख्या बढ़कर 840 हो गई। शनिवार को तो ओपीडी में 1052 मरीज आए। लंबी कतारों में वायरल बुखार के मरीज परची बनवाते मिले। इसके बाद भी वार्ड में भर्ती होने का इंतजाम नहीं हो पाया।
मेल वार्ड की क्षमता 35, भर्ती 50, जमीन पर लेटे मरीज
मेल मेडिकल वार्ड की क्षमता 35 है। लेकिन इस वार्ड में 50 मरीज भर्ती हैं। फर्श पर तक गद्दे बिछे हुए हैं 15 मरीज जमीन पर भर्ती हैं। अब तो जमीन पर लेटने के लिए भी जगह नहीं बची है। मेल वार्ड में जमीन पर लेटे पवन ठाकुर ने बताया बेड तक नहीं मिला है जमीन पर सोना पड़ रहा है।
सुबह से शाम तक नर्स कक्ष के बाजू में बैठा रहा तब किया भर्ती, मरीज को था 102 डिग्री बुखारहिवरखेड़ी से बुखार का इलाज करवाने बैतूल आए सुखनंदन चावड़े को 102 डिग्री बुखार था। डॉक्टर ने भर्ती तो कर दिया जगह नहीं होने से नर्स ने उसे वार्ड में भर्ती नहीं किया केवल दवा दी। शाम को जगह होने पर एडमिट किया। जब तक वह कंबल ओढ़कर मेल मेडिकल वार्ड के नर्स कक्ष के गेट के बाजू में बैठा रहा। इसी तरह 2.5 साल के सौरभ का शरीर बुखार से तप रहा था। उसके पिता उसे लेकर भटकते रहे लेकिन पलंग नहीं हाेने के कारण नर्स ने उसे भी शाम काे भर्ती किया।
बमुश्किल मिला गद्दा, तलाश कर स्टैंड लाए, फिर चढ़ाई बाॅटल

गणेश राव को तेज बुखार आ रहा था। सुबह 9 बजे चिचोलीनिवारी गांव से गणेश राव को उनके परिजन जिला अस्पताल लाए। यहां तेज बुखार के कारण मेल मेडिकल वार्ड में उन्हें भर्ती किया जाना था लेकिन बेड नहीं मिला। जमीन पर गद्दा बिछाया। लेकिन बॉटल लगाने के लिए स्टैंड तलाशा। इसके बाद बॉटल लगवाई।
मरीजों की बड़ी संख्या से परेशानी
 जिला अस्पताल में बेड की संख्या सीमित है। मरीजों के बड़ी संख्या में आने के कारण थोड़ी परेशानी है। भर्ती करने से मना तो नहीं कर सकते। फ्लोर बेड जैसे इंतजाम किए जाएंगे। जीसी चौरसिया, सीएमएचओ, बैतूल

    
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता हुई 
कार्यक्रम : जेएच कॉलेज परिसर में हुई प्रतियोगिता, छात्रों ने लिखे निबंध  
BETUL|जेएच कॉलेज परिसर में शनिवार को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर निबंध, चित्रकला ओर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। निबंध में प्रथम रिया घिड़ोडे, पोस्टर मेकिंग में प्रथम तनु महोबे तथा चित्रकला में राजा मोरले प्रथम रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जीपी साहू ने कहा स्वच्छता के प्रति जागरूकता होनी चाहिए और जब भी कोई इससे जुड़े कार्यक्रम होते हैं तो युवाओं को इसमें सहभागिता करनी चाहिए। डॉ. सुखदेव डोंगरे ने महात्मा गांधी के विचारों और उनकी समसामयिकता को लेकर स्वयंसेवकों को अवगत कराया। वरिष्ठ स्वयंसेवक सतीष सलामे ने कहा एनएसएस के प्रति निष्ठावान हों व अनुशासित हों और सभी गतिविधियों में भाग लेकर अपने भविष्य के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर स्वयंसेवक संजय उइके, मनीष कोसे, प्रियंका सराठे, प्रकाश उइके, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, तनु महोबे आदि मौजूद थे।

जेएच जरनल ऑफ हायर एज्युकेशन के 10वें अंक का हुआ विमोचन 
प्राचार्य डॉ. खेमराज रिसर्च के क्षेत्र में मप्र में विशेष ख्याति प्राप्त कर चुके हैं  
बैतूल| जेएच कॉलेज प्राचार्य डॉ. खेमराज मगरदे रिसर्च के क्षेत्र में मप्र में विशेष ख्याति प्राप्त कर चुके हैं। शनिवार को जरनल ऑफ एज्युकेशन के 10वें अंक का विमोचन किया। इस मौके पर डॉ. मगरदे ने कहा कॉलेज के सभी प्राध्यापकों को रिसर्च के क्षेत्र में जरनल (शोध पत्र) का लाभ लेते हुए अपने रिसर्च पेपर इसमें अवश्य प्रकाशित करवाना चाहिए। हेमंत वर्मा ने कहा प्रतिवर्ष दो शोध जरनल जेएच कॉलेज से यूजीसी और उच्च शिक्षा विभाग के नियमानुसार प्रकाशित किए जा रहे हैं। डॉ. रमाकांत जोशी ने कहा उनके और डॉ. सुखदेव डोंगरे के माध्यम से 2012 से लगातार रिसर्च जरनल और रिसर्च संगोष्ठी कॉलेज में कराई जा रही है। इससे कॉलेज के नेक ग्रेडेशन में वृद्धि हुई है। कार्यक्रम में डॉ. धर्मेंद्र, डॉ. अनीता सोनी, डॉ. विजेता चौबे, डॉ.ज्योति शर्मा, डॉ. सलिल दुबे, डॉ. मीनाक्षी चौबे, डॉ. प्रमोद मिश्रा, डॉ. अल्का पांडे, प्रो. अर्चना सोनारे, प्रो. हेमंत देशपांडे, प्रो. अशोक दभाड़े, प्रो. मुकुंद चंदेल, प्रो.बलीराम खातरकर, डॉ. प्रकाश खातरकर, डॉ. जीपी साहू, प्रो. एकनाथ निरापुरे, प्रो. निहारिका भावसार, राजकुमार चौकीकर, मुकेश करोले मौजूद थे।

MULTAI
 पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर ट्रक मोटर यूनियन ने किया प्रदर्शन
  

मुलताई| पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से नाराज ट्रक मोटर यूनियन ने शनिवार को प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम तहसीलदार सुधीर जैन को ज्ञापन देकर पेट्रोल-डीजल में की गई मूल्य वृद्धि को वापस लेने की मांग की है। यूनियन के अध्यक्ष प्रहलादसिंह ठाकुर, सचिव अनिल पंडाग्रे, उपाध्यक्ष मोहन शिवहरे, कोषाध्यक्ष दिनेश चौधरी, विजय शुक्ला आदि ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की मांग को लेकर नारेबाजी की। तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर बताया अतिवृष्टि से व्यवसाय पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। सड़कें खराब होने से ट्रकों में टूट-फूट होने के साथ डीजल की खपत भी बढ़ गई है। डीजल और पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी होने से ट्रक मोटर संचालकों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है। महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों की तुलना में मप्र में डीजल की कीमत अधिक हो गई है। यूनियन के सदस्यों ने मूल्य वृद्धि कम कर वाहन स्वामियों को राहत देने की मांग की है।

शैक्षिक गुणवत्ता सम्मान समारोह प्रभातपट्‌टन में आज 
मुलताई| प्रभातपट्टन के गुुरुदेव सभागृह में रविवार को शैक्षिक गुणवत्ता सम्मान समारोह होगा। अध्यापक-शिक्षक परिवार के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे प्रमुख रूप से उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में मंत्री पांसे शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए सरकार, समाज और शिक्षक किस प्रकार सहयोग कर सकते हैं इसको लेकर चर्चा भी करेंगे। शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शिक्षकों से सुझाव भी लिए जाएंगे। कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। समिति के सुनील घोरमाड़े, जितेंद्र खन्ना ने बताया कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद स्मारक के पास पौधरोपण करके किया जाएगा। कार्यक्रम में अध्यापकों के स्वैच्छिक स्थानांतरण के लिए मंत्री पांसे का सम्मान भी किया जाएगा।

   
गांव में गंदगी से मच्छरों का प्रकोप 
मुलताई| ग्राम रायआमला में जगह-जगह बारिश का पानी थमने और गंदगी फैलने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। जिससे अब ग्रामीणों को गांव में बीमारी फैलने का डर सताने लगा है। शनिवार को ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत और स्वास्थ्य विभाग को आवेदन देकर बीमारी की रोकथाम के लिए उपाय करने की मांग की है। ग्रामीण ललित मोहबे, नीलेश बारस्कर, नरेंद्र, राकेश नरवरे, सुरेंद्र लोखंडे सहित अन्य ने बताया गांव में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। जगह-जगह गंदा पानी जमा हो रहा है। गांव की गलियों में गंदगी फैलने से दिनभर बदबू भी आती है। जिससे ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। अभी भी गांव में सफाई और मच्छरों की रोकथाम के लिए ठोस कदम नहीं उठाए तो बीमारी फैल जाएगी। मच्छरों की रोकथाम के लिए मच्छरनाशक दवाई का स्प्रे करने की मांग की है।

    
एटीएम कार्ड से होने वाली ठगी से बचने किया जागरूक विद्यार्थियों को दी बैंकिंग संबंधी जानकारियां 
MULTAI| मोबाइल और एटीएम कार्ड के माध्यम से होने वाली ठगी रोकने के लिए बैंक अधिकारी खातेधारकों को जागरूक कर रही है। शनिवार को स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक बलराम जसूजा ने आईटीआई के विद्यार्थियों को बैंक में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी के साथ योनो एप्प के बारे में भी विस्तार से बताया। शाखा प्रबंधक प्रबंधक जसूजा ने वर्धमान आईटीआई पहुंचकर विद्यार्थियों को बताया वर्तमान में मोबाइल पर एटीएम कार्ड का नंबर, ओटीपी नंबर सहित अन्य जानकारी पूछकर खाते से राशि निकली जाती है। बैंक से कभी भी खातेधारक से फोन पर खाते सहित अन्य की जानकारी नहीं मांगी जाती। इसके लिए हमेशा खातेधारक को सावधान रहना चाहिए। उन्होंने बताया खातेधारकों की सुविधा के लिए योनो एप्प का शुरू किया गया है। एप्प के माध्यम से एटीएम के बिना भी रुपए निकाले जा सकते हैं। जिससे एटीएम से हो रहे दुरुपयोग से बचा जा सकता है। खाते की जानकारी भी एप्प के माध्यम से मोबाइल पर रहेगी। आईटीआई के संचालक अरुण यादव ने खातेधारकों को ठगी से बचाने के लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है। विद्यार्थियों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।


SARNI

     
सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को खुद के घर से नष्ट करना होगा लार्वा 
नपा ने वाट्स एप नंबर किया जारी, बेहतर कार्य को करेंगे पुरस्कृत 

सारणी | डेंगू से बचने के लिए नपा ने सख्ती से कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। सोमवार से नपा घरों का सर्वे कर लार्वा मिलने पर जुर्माने की कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। इससे पहले नपा ने खुद के कार्यालय से लार्वा नष्ट किया। नपा, डब्ल्यूसीएल व पावर जनरेटिंग कंपनी के कर्मचारियों को भी खुद के घर से लार्वा नष्ट करने का आग्रह पत्र लिखा है। इसकी फोटो वाट्स एप करने पर पुरस्कार दिए जाने की तैयारी की जा रही है। नपा के सेनेटरी इंस्पेक्टर केके भावसार ने बताया अधिकारियों, कर्मचारियों को भी खुद की जिम्मेदारी समझते हुए लार्वा नष्ट करना चाहिए। इसके लिए दोनों विभागों व खुद नपा के लोगों से आग्रह किया गया है। इससे पहले नपा ने कार्यालय परिसर, स्टोर, कांजी हाउस, गोशाला, पानी की टंकी, मठारदेव मंगल भवन और बस स्टैंड से लार्वा नष्ट किया। कुछ स्थानों पर लार्वा मिला है। इनकी रेग्युलर सफाई के निर्देश दिए। सारनी। नपा ने कार्यालय परिसर से लार्वा नष्ट किया।

वार्डवासियों का आरोप, नपाध्यक्ष के गोद लिए वार्ड में कोई विकास नहीं
 ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन में की शिकायत, बिजली, पानी को भी तरस रहे लोग

 सारनी नगर पालिका अध्यक्ष आशा भारती के गोद लिए वार्ड 10 में लोग असुविधाओं से परेशान हैं। इसे लेकर शनिवार को यहां के लोग खुलकर सामने आए। लोगों ने कहा बिजली, पानी जैसी सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं। इसके अलावा छोटी-छोटी समस्याओं के लिए उन्हें नपा के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। स्टोन डस्ट तक नहीं डली। वार्ड 10 के लोगों ने बताया मछलीकांटा क्षेत्र में विकास अधूरा पड़ा हुआ है। काम के नाम पर यहां कुछ नहीं हुआ। जबकि नगर पालिका अध्यक्ष ने वर्ष 2017 में चुनाव जीतने के बाद वार्ड को गोद लिया था। इसके बाद से यहां विकास नहीं हुआ है। एमडब्ल्यू कॉलोनी की स्थिति और बेकार है। यहां स्टोन डस्ट तक नहीं डाली गई। इसकी शिकायत यहां के असीम मंडल, राजू, रोशन मोरे, विनाेद किरोदे, मंगल अमझरे, संजय, आकाश डायरे, नकुल मोरे समेत अन्य लोगों ने की है। नपाध्यक्ष ने कहा वार्ड में सबसे पहले केनाल पर पुल का प्रस्ताव है, लेकिन पावर जनरेटिंग कंपनी से अनुमति नहीं मिली। बगैर पुल बने विकास करना मुश्किल है।

     
18 शक्तिकेंद्रों पर नियुक्त होंगे निर्वाचन अधिकारी, संगठनात्मक चुनाव होंगे मंडल कार्यालय में हुई बैठक, बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को करेंगे शामिल 
 भाजपा कार्यालय में संगठनात्मक बैठक हुई। संगठन महा पर्व को लेकर 22 से 28 सितंबर तक बूथ समिति के निर्वाचन करने का निर्णय केंद्रीय नेतृत्व ने लिया है। मंडल निर्वाचन अधिकारी एवं बैतूल नपा उपाध्यक्ष आनंद प्रजापति की अध्यक्षता हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। मंडल निर्वाचन अधिकारी आनंद प्रजापति ने कहा सारनी मंडल के 18 शक्ति केंद्र, नगर केंद्र निर्वाचन अधिकारी एवं दो-दो सह निर्वाचन अधिकारियों के नाम सर्वसम्मति से लेकर मंडल निर्वाचन अधिकारी आनंद प्रजापति ने लिए हैं। इसकी घोषणा जिले से की जाएगी। सभी निर्वाचन अधिकारियों एवं सह अधिकारियों को 22 से 28 सितंबर तक मतदान केंद्र पर पहुंचकर बूथ समितियों का निर्वाचन किया जाएगा। मंडल अध्यक्ष सुधा चंद्रा ने कहा बूथ समिति के गठन में निष्पक्ष एवं पारदर्शिता देखते हुए सभी नगर केंद्र निर्वाचन अधिकारी अनुभवशील एवं सक्रिय कार्यकर्ता को बूथ समिति का अध्यक्ष बनाएं। जिला मंत्री रंजीत सिंह ने कहा भारतीय जनता पार्टी मंडल सारनी एक आदर्श मंडल के रूप में पूरे जिले में कार्य करता है। ऐसी ही बूथ समिति के चुनाव मे अच्छे कार्यकर्ता को समिति का अध्यक्ष बनाया जाएगा। पीजे शर्मा, कमलेश सिंह, श्याम मदान, पंजाबराव बारस्कर, जगन्नाथ डेहरिया, किशोर मोहबे, संजय अग्रवाल, अनिल बत्रा, जीपी सिंह, नपा उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा, संजय अग्रवाल, लिखीराम यादव, किशोर बरदे समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

    
वार्ड में नहीं डल रही स्टोन डस्ट 
सारनी| जलावर्धन योजना के तहत खोदी गई नालियों से निकली मिट्‌टी से हाॅस्पिटल कॉलोनी में कीचड़ हो गया है। इसे लेकर यहां के पार्षद संतोष देशमुख ने विरोध जताया है। उन्होंने कहा इंजीनियर बातें ही नहीं सुनते। पार्षद ने कहा जलावर्धन के काम के बाद खुदी नालियों में कीचड़ हो गया है। लोगों का चलना मुश्किल है। ऐसे में दिक्कतें ज्यादा आ रही हैं। सोमवार तक यदि सुधार नहीं हुआ तो वे नपा के सामने धरने पर बैठेंगे।


कामगारों के घर के नहीं सुधर रहे बिजली फाल्ट मैन पावर की कमी का बहाना बना रहा विभाग 
पाथाखेड़ा और शोभापुर कॉलोनी में डब्ल्यूसीएल का बिजली विभाग सुधार करने में असफल साबित हो रहा है। इसे लेकर ट्रेड यूनियनों में रोष है। शुक्रवार को सुबह 6 बजे से फगनू इवने (ओवरमैन, छतरपुर 1) के एमक्यू 45 जेरी चौक में बिजली नही थी। जिसकी शिकायत सुबह 8 बजे सब स्टेशन शोभापुर में करने के बाद भी शनिवार सुबह तक बिजली ठीक नही की। फगनू शुक्रवार रात तक सब स्टेशन के चक्कर काटता रहा पर कोई सुनवाई नहीं हुई। यही जवाब मिला मैनपावर नहीं है। एटक यूनियन के अध्यक्ष लक्ष्मण झरबड़े ने एरिया इंजीनियर आरके सोलंकी को फोन लगाया। फोन पर इंजीनियर ने पल्ला झाड़ते हुए कहा उनके पास मैनपावर की कमी है। जो हैं वे खंभे पर नहीं चढ़ सकते। इससे आए दिन कर्मचारी परेशान हो रहे हैं। समय पर आवासों में बिजली ठीक नहीं की जाती, दूसरी तरफ अगर किसी खदान पर मैनपावर के अभाव में भी ब्रेकडाउन हो जाए तो दूसरी खदान से मैनपावर भेज कर ठीक कर दिया जाता है। क्योंकि उससे कोयला उत्पादन प्रभावित होता है। इस मुद्दे को लेकर एटक यूनियन महाप्रबंधक से चर्चा करने वाली है।

    अन्य जगह/ बैतूल जिला 
कन्या स्कूल की पुरानी बिल्डिंग का पिछला हिस्सा गिरा 
चिचोली| नगर में बस स्टैंड के पास स्थित शासकीय कन्या माध्यमिक स्कूल की पुरानी बिल्डिंग पिछला हिस्सा बारिश में टूटकर गिर गया। इस बिल्डिंग में पुरानी सामग्री रखी हुई थी। यह सामग्री बारिश के दिनाें में खराब हाे रही है। इस तरह बिल्डिंग के गिरने से हादसा हाे सकता है। क्षेत्र के लाेगाें ने जर्जर बिल्डिंग काे गिराने की मांग की है।

ब्लॉक में सहकारी संस्थाओं की वार्षिक साधारण आमसभा 25 से शुरू होगी 
शाहपुर | ब्लॉक में प्राथमिक कृषि साख सेवा सहकारी समितियों की वार्षिक आमसभा के लिए तारीखों की घोषणा हो चुकी है। शाहपुर सहकारी समिति की वार्षिक साधारण सभा की बैठक 25 सितंबर को विजय मंगल भवन में दिन के 12 बजे से होगी। भौंरा में संस्था कार्यालय में बैठक 28 सितंबर दिन शनिवार को 11 बजे से अाैर बीजादेही में 30 सितंबर को बीजादेही संस्था कार्यालय में दिन के 1 बजे से होगी। इन वार्षिक आम सभाओं में आगामी वर्ष 2020-21 के क्रियाकलापों पर विचार, संचालन मंडल के निर्वाचन, प्राप्त संपरीक्षा रिपोर्ट वर्ष 2017-18 पर विचार, आगामी सहकारी वर्ष के लिए बजट प्रस्तुत करने समेत कुल 9 बिंदुओं पर चर्चा होगी।

    
अवैध रेत परिवहन कर रहे दो डंपर जब्त, एक किमी पीछा किया, भाग गए ड्राइवर 
खनिज अधिकारी बोले- 1-1 लाख रुपए तक होगा जुर्माना रेत खनन और परिवहन पर प्रतिबंध के बावजूद 
शाहपुर क्षेत्र में रेत का अवैध परिवहन और भंडारण धड़ल्ले से जारी है। शुक्रवार सुबह सालीढाना के पास शाहपुर पुलिस ने 2 डंपरों को रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा। एसआई वीएस यादव ने बताया पुलिस टीम को देखकर आरोपी भाग गए। पुलिस ने आरोपियों का एक किमी तक पीछा भी किया। इसके बाद सिलपटी से कच्चे रास्ते होकर सालीढाना की ओर भाग गए। पुलिस ने डंपर चालकों पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, चोरी और खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। सिलपटी से सालीढाना होकर रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है। यह रास्ता चालू नहीं होने के कारण रेत माफिया यहां से अवैध परिवहन कर रहे हैं। वहीं क्षेत्र में हो रही अवैध परिवहन पर विभाग की नजर है। लगातार क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा है। 1 -1 लाख तक होगा जुर्माना : खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला ने बताया शाहपुर पुलिस द्वारा पकड़े गए डंपरों की तहरीर विभाग को नहीं दी है। नए नियम के तहत वाहनों पर एक-एक लाख तक जुर्माना होगा। क्षेत्र में हो रही अवैध परिवहन पर विभाग की नजर है। आगे और सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। प्रतिबंध के बावजूद रास्ता बदलकर हो रहा रेत का अवैध परिवहन रेत का अवैध भंडारण भी किया जब्त खनिज विभाग ने शिवसागर के पास नदी से निकाली रेत का अवैध भंडारण पर भी कार्रवाई की है। सीएम हेल्पलाइन में इसकी नामजद शिकायत हुई थी। खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला ने बताया शिवसागर के पास 51 घनमीटर रेत जब्त की है। विभाग प्रकरण बनाकर मामला अपर कलेक्टर के न्यायालय में भेजेगा।

    
सड़क पर मवेशियों का डेरा, लोगों को हो रही परेशानी 
भैंसदेही| नगर के मरही माता मंदिर चौक से तहसील कार्यालय को जाने वाले मेन रोड पर आए दिन आवारा मवेशियों का जमावड़ा रहने से रोड जाम हो जाता है। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगर परिषद द्वारा बीते दिनों वाहन से प्रचार किया था कि लोग अपने मवेशी आवारा न छोड़ें। इसके बाद भी सड़क पर आवारा मवेशियों का डेरा लगा रहता है। नगर परिषद ने आवारा मवेशियों को पकड़ने की कार्रवाई भी की थी। इसके बाद भी मवेशी सड़कों पर आने लगे हैं। इससे बड़ी दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें