Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 28 मार्च 2018

खेती में महिलाओ की भागेदारी विषय पर कार्यशाला

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
मुलताई मुख्यमंत्री खेत तीर्थ योजना में चयनित स्थल एवं ग्रामीण मीडिया का कार्यलय राजेंद्र भार्गव का बिरूल रोड  स्थित खेत पर मुलताई विकास खंड की 30 की संख्या में महिला किसानों  ने भ्रमण किया और बिना मिट्टी के प्लास्टिक ट्रे में चारा उत्पादन,छोटी डेरी इकाई का आधुनिकीरण , जल संरक्षण, दूध की प्रसंकरण विधि के साथ साथ कैचुआ खाद निर्माण पर जानकारी ली। 
 www.graminmedia.com

प्रदेश सरकार सब्जिओ के भावंतर करे, 16 रुपए प्रति किलोग्राम की पत्तागोभी के भाव घट कर 25 पैसे पर आ गए

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
मुलताई क्षेत्र से पत्तागोभी पुरे भारत देश की सब्जी मंडीओ में जाती है।  जहाँ पर पानी 20 रुपए लीटर मेँ बिक रहा है भी पर 25  हजार रुपए प्रति एकड़ की लागत और 4 माह की पशुतुल्य मेहनत के बाद पत्ता गोभी,टमाटर फूल गोभी के बाजार में लेने वाले नहीं है। अधिकांश किसान खेत में खड़ी फसल पर बखर रोटावेटर चला रहे है। 
एक पिकप पत्ता गोभी एक हजार रुपए में बिक्री हो रही है। हालत ये है की गेहू का भूसा 5 रुपए किलोग्राम है और टमाटर,पत्ता गोभी,फूलगोभी 25 पैसे।  भूसे का अभाव जो किसानो को दूध उत्पादन की लिए आवश्यक है। यही हालत दूध के भाब की है खल्ली 21 रुपए और दूध संघ में दूध 23 रुपए दूध में भाव अंतर दे सरकार। 
 www.graminmedia.com

क्यों करता है किसान, आत्महत्या और खेती में क्यों है घाटा


ग्रामीण मीडिया सेण्टर|लगातार खेती को लाभ का रोजगार बनाने की दिशा में और धोती और टोपी को सम्मान दिलाने की दिशा में काम कर रहा है। इसी कोशिश में हर दिन किसानो से जुड़े एक ना एक मुद्दे पर बारीकी से अवलोकन करता है। जैसे तहसील कार्यलय में जीवित किसानो के नाम पर दूसरे नाम दर्ज होना।  फर्जी बही के माध्यम से बैंक का  कर्जदार बना देना। झूठी रिपोर्ट से थाने में परेशान, फसल मुआवजा के लिए परेशानी ,खेत नपाई, नामांतरण, बही बनाना, इसी कड़ी में विधुत विभाग का स्थाई और अस्थाई कनेक्शन का खेल हो रहा है। 
जिसकी शिकायत किसानो ने स्थानीय स्तर से लेकर लोक आयुक्त और मुख्य मंत्री को  मेय सबूत के दिया है। उपरोक्त कारणों से किसान को काफी मानसिक कष्ट के साथ आर्थिक शोषण जिसका सीधा असर कृषि के उत्पादन पर पड़ता है।  इस प्रकार की परेशानीओ  के चलते किसान हर स्तर पर न्याय के लिए गुहार लगा लगा करके परेशान होकर न्याय अभाव में आत्महत्या जैसा कठोर निर्णय लेकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेते है। 
वलनी गांव के किसानों के खेतों में स्थित ट्यूबवेल और कुओं पर लगी मोटर के स्थाई कनेक्शन के लिए बिजली कंपनी ने रुपए तो जमा कर लिए। इसके एवज में बिजली कनेक्शन भी दे दिए। बाद में कंपनी के अधिकारी जांच करने पहुंचे तो बिजली चोरी बताकर लाखों रुपए का जुर्माना ठोंक दिया। 
किसान चवलसिंह राजपूत ने बताया ट्यूबवेल के स्थाई बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन दिया। आवेदन के बाद तत्कालीन सहायक यंत्री ने खेत में आकर सर्वे किया। कनेक्शन के लिए 5 बिजली के खंभे और स्थाई कनेक्शन के लिए लगने वाली राशि का 85 हजार रुपए का एस्टीमेट दिया। सहायक यंत्री ने कहा उसके ट्यूबवेल का स्थाई कनेक्शन हो गया है। इसके बाद बिजली बिल भी आया। एक साल बाद कंपनी के कार्यपालन यंत्री जांच करने पहुंचे तो उन्होंने बल्लियों और पेड़ पर बिछे केबल को देखकर बिजली चोरी की बात कहकर जुर्माना लगाकर नोटिस दे दिया। सचवलसिंह ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री, लोकायुक्त, कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों से करते हुए स्थाई कनेक्शन के नाम पर राशि वसूल करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। 
मुलताई। स्थाई बिजली कनेक्शन के नाम पर लकड़ी की बल्लियों पर बिछा दी लाइन। 
राशि जमा कर बल्लियां खड़ी कर दिए कनेक्शन कृषक फ्रेंड्स क्लब के राजेंद्र भार्गव ने बताया 2015-16 में जिन किसानों ने स्थाई कनेक्शन लिए हैं उनमें से वलनी में चार, करपा में आठ, भिलाई में तीन, खड़आमला के सात किसानों के खेतों में लकड़ी की बल्लियों पर तार टांग दिए हैं। 
शिकायत की हो रही जांच विद्युत वितरण कंपनी के उपमहाप्रबंधक संजय यादव ने बताया वलनी के किसान चवलसिंह राजपूत ने तत्कालीन सहायक यंत्री को स्थाई कनेक्शन के लिए राशि देने की शिकायत की है। वर्तमान में पदस्थ एई को जांच के निर्देश दिए हैं। जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

 www.graminmedia.com

सेवा समाप्ती के बाद पेंशन के लिए परेशान चिट्टी आई है

ग्रामीण मीडिया सेण्टर 

शैलेन्द्र शालू पवार ने ग्रामीण मीडिया को मेसेज बॉक्स के माध्यम से शिकायत भेजी और बताया की उनके पिता जी के सेवा पूर्ण होने पर पेंशन के लिए परेशानी हो रही है। जिला परेशान ध्यान दे उनको सम्मान पेंशन की व्यवस्था करे। पूरा जीवन सरकार की सेवा में की है। 

मै भागचंद पवार सिचाई विभाग में कार्यरत था मेरा रेटायरमेन 29 मई 2017 को हुआ अभी तक मुझे मेरी पेंशन नहीं मिली बैंक के चक्कर ट्रेजरी ऑफिस बैतूल में चक्कर लगा रहा हु मेरी पेंशन अभी तक क्यों नहीं डाली गई कोई भी ध्यान नहीं दे रहा

मरै पिता है ये
अभी तक पेंशन नहीं मिली
चक्कर लगा लगा के pareshan है


Chat conversation www.graminmedia.com

4.5 करोड़ की ज्वेलरी और 1.15 करोड़ रु. कैश सील

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
ग्रामीण मीडिया का यह हमेशा से प्रयास रहा है की आम ग्रामीणों को हर स्तर की जानकारी रहे. इस समाचार में  प्रकरण क्रमांक 1  एक इंदौर में का है जिसमे एक ज्वेलरी के छापे में पता लगा की किस प्रकार से अधिकारीओ और व्यापारियो का कालाधन कारोबार में लगा है ,प्रकरण क्रमांक दो में फर्जी सम्पति से बैंक लोन का टेक्स चोरी का कारोबार वैसे ये हर जगह चल रहा है देश के प्रधानमंत्री ने देश में नोट  बंदी अनामी और  सम्पति छापे के बाद भी सुधार कम ही है। सरकार को और रास्ते बंद करना पडेगा अभी काला धन साहूकारी और इस प्रकार से चलन में है। 
4.5 करोड़ की ज्वेलरी और 1.15 करोड़ रु. कैश सील 
इंदौर  इंडेक्स और अमलतास मेडिकल ग्रुप के प्रमुख सुरेश भदौरिया व छावनी स्थित एमआरजे फाइनेंस ग्रुप के प्रमुख दिलीप जैन के यहां आयकर विभाग की जांच तीसरे दिन भी जारी रही। जैन के यहां तीन करोड़ की ज्वेलरी और करीब 55 लाख रुपए कैश सील किया गया, जबकि भदौरिया के यहां से डेढ़ करोड़ की ज्वेलरी और करीब 60 लाख रुपए कैश सील किया गया है। जैन के यहां जांच में शुक्रवार को कई लोगों की राशि हुंडी, चिट्‌ठी के तौर पर ब्याज पर चलाने के दस्तावेज सामने आए थे। पता चला है कि जैन कई अधिकारियों के रकम भी ब्याज पर चला रहा था। आयकर विभाग पता करने में लगा है कि यह रकम किन-किन व्यापारियों और अफसरों की है। 
टैक्स कम कराने के नाम पर सीए ने कांट्रेक्टर से ऐंठे Rs.50 लाख 

हबीबगंज थाना इलाके में एक कांट्रेक्टर से सीए ने 50 लाख रुपए ऐंठ लिए। आरोपी ने टैक्स कम कराने और लोन दिलाने के नाम यह धोखाधड़ी की। पुलिस ने आवेदन की जांच के बाद आरोपी सीएम के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

एलआई-ए/32 11 नंबर स्टाॅप निवासी पंकज शुक्ला सिविल कांट्रेक्टर हैं। पंकज के अनुसार आकृति ईको सिटी शाहपुरा में रहने वाले सीए संदीप खरे लंबे समय से उनका टैक्स का काम देख रहे थे। पंकज का आरोप है कि संदीप ने कहा था कि लोन लेकर उससे एक साल में काफी पैसा कमा सकते हैं। लोन और ब्याज चुकाने के बाद भी काफी पैसा बच जाएगा। उसके बातों में आकर उन्होंने पिता के ई-6 स्थित मकान के दस्तावेज बैंक में गिरवी रखकर 75 लाख का लोन ले लिया। 25 लाख रुपए लेकर 50 लाख रुपए उसे दे दिए। उसने एक प्रापर्टी दिखाई। जब मैंने उसके बारे में पता किया तो सामने आया कि वह जमीन तो किसी और के नाम पर है। उसके बाद वह लगातार बहाने बनाता रहा। पंकज ने बताया कि नौबत यहां तक आ गई कि बैंक उनके पिता के मकान को नीलाम करने की तैयारी करने लगा। मामला सितंबर 2015 से चल रहा था। हबीबगंज पुलिस ने पंकज की शिकायत पर संदीप पर अमानत में खयानत और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पंकज ने आरोप लगाए कि संदीप ने उनके अलावा भी कई लोगों से इसी तरह धोखाधड़ी की है। 


 www.graminmedia.com
 www.graminmedia.com

ताप्ती सरोवर का सौन्दर्यीकरण और जलस्तर बढ़ाने की कार्ययोजना तैयार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|   
 नपा अध्यक्ष और सभापतियों ने मिलकर बनाई कार्ययोजना, सहायक यंत्री को दिए एस्टीमेट बनाने के निर्देश 
मुलताई। अध्यक्ष और सभापतियों ने सूर्यनारायण सरोवर के सौंदर्यीकरण की बनाई योजना। जल संरक्षण

नगर का भूमिगत जल स्तर तेजी से नीचे जा रहा है। नगर सीमा में स्थित नगर पालिका के अधिकांश ट्यूबवेल का जल स्तर दिसंबर महीने में ही कम हो जाता है। ऐसे में भूमिगत जलस्तर बढ़ाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा, सभापति मनीष शर्मा, राजू चोपड़े, अरुण साहू, श्रवण नागले, बरखा विजय पठाड़े, बटनीबाई कड़वे ने कार्ययोजना बनाई। 
नपा अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने कहा प्रभातपट्टन रोड पर स्थित सूर्यनारायण सरोवर की मरम्मत की जाएगी। सूर्यनारायण सरोवर वर्ष 2002 में ताप्ती गहरीकरण के दौरान निकली मुरम और मिट्टी से बना था। सरोवर की सीओटी में काली मिट्टी के स्थान पर मुरम का उपयोग हुआ। जिससे सरोवर में बारिश का पानी अधिक दिन तक संग्रहित नहीं रह पाता है। सरोवर में पानी संग्रहित हो और भूमिगत जलस्तर बढ़े इसके लिए इसकी मरम्मत की जाएगी। इसके साथ सरोवर में कुएं भी खोदे जाएंगे। सरोवर के आसपास बगीचा तैयार किया जाएगा। अध्यक्ष ने सहायक यंत्री आरसी गव्हाड़े को इस कार्य के लिए एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ नपा अध्यक्ष ने बताया अवैध कॉलोनियों में भी विकास कार्य कराने के लिए हुए नियम शिथिल हुए हैं। 15 अगस्त तक नियमानुसार अवैध कॉलोनियों को वैध करने के निर्देश दिए। 
 

 www.graminmedia.com 

कंपनी ने बल्लियों के सहारे डाल दी लाइन अब बिजली चोरी बताकर लगाया जुर्माना

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें