Translate
ख़बरें विस्तार से
मंगलवार, 22 सितंबर 2020
*जिला बैतूल/ 2 घटनाएं- लिव इन रिलेशन में रह रही युवती का फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, एक अन्य ने जहर खाया*
*मुलताई/ लापता शिक्षक का शव डैम में मिला*
सोमवार दोपहर से लापता बोरगांव के शिक्षक का पारसडोह डेम में मिला शव
90 और 87 साल की महिलाएं कोरोना को हराकर हुई स्वस्थ। एयक बुजुर्ग की हुई मौत।
कोरोना से शास्त्री वार्ड सदर के 84 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। जिले में अब तक 37 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। लेकिन राहत यह है कि एक 90 साल और 87 साल की बुजुर्ग महिलाओं सहित 28 मरीजों ने कोरोना को मात दी। सोमवार को 56 नए पॉजिटिव निकलने से कुल केस बढ़कर 1546 हो गए हैं। इनमें से 1019 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए। रिकवरी रेट 65.91 प्रतिशत हो गया।
इन्हाेंने हराया काेराेना काे : हमलापुर के कोविड केयर सेंटर से सोमवार को बिष्णुपुर की 90 साल की उर्मिला पति परिमल गांगुली ने कोरोना से जंग जीती। विदाई के समय डॉक्टर और स्टाफ ने ताली बजाकर सम्मान किया, बुजुर्ग ने डॉक्टरों और टीम को आशीर्वाद दिया। सोमवार को उन्हें कोविड केयर सेंटर से इंचार्ज डॉ. रजनीश शर्मा तथा कर्मचारियों ने घर भेजा। डॉ. रजनीश शर्मा ने बताया 20 सितंबर को रामनगर के 87 साल की मालती पति गोपाल किशोरी मिश्रा भी ठीक हुईं। इधर जिले भर से 28 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।
नए आए पॉजिटिव : पटेल वार्ड मुलताई में 42 वर्षीय महिला, 17 वर्षीय बालक, खरसाली में 10 साल की बालिका, अंभोरी में 28 वर्षीय युवक, 70 वर्षीय बुजुर्ग, मेंढा छिंदवाड़ की 36 साल की महिला, 17 वर्षीय बालक, 16 साल की बालिका, 56 वर्षीय महिला, वार्ड 6 आठनेर में 32 वर्षीय युवक, 65 वर्षीय महिला, 30 वर्षीय युवती, 11 साल का बालक, चूड़िया चिचोली में 48 वर्षीय पुरुष, आमला में 40 वर्षीय पुरुष, हमलापुर बैतूल में 42 वर्षीय पुुरुष, पुलिस लाइन बैतूल में 46 वर्षीय पुरुष, बैतूलबाजार में 60 वर्षीय महिला, भारतभारती में 29 वर्षीय युवक, बडोरा में 31 वर्षीय युवक, पटेल वार्ड सदर में 40 वर्षीय महिला, भग्गूढाना बैतूल में 68 वर्षीय पुरुष, 55 वर्षीय महिला सहित 56 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कोरोना के डर से बच्चों काे स्कूल भेजने में पालकाें की रुचि नहीं, शहर में केवल दो सहमति पत्र आए।
सरकार के आदेश के बाद साेमवार से स्कूल खुल गए। स्कूलों में 9वीं से लेकर 12वीं तक के डाउट क्लियर क्लासें लगानी शुरू हाेनी थी, लेकिन पहले दिन सहमति पत्र भरने से आगे काम नहीं बढ़ा। वहीं सहमति पत्र भरने में भी केवल इक्का-दुक्का पालकों ने ही रुचि दिखाई।
शहर के बड़े सरकारी गंज गर्ल्स कन्या शाला, एमएलबी स्कूल और सुभाष स्कूल में से केवल एमएलबी में ही एक पालक की ने सहमति पत्र जमा किया। इधर प्राइवेट स्कूलों में भी साेशलमीडिया ग्रुप पर मैसेज करने के बावजूद पालकाें के सहमति पत्र मात्र एक ही आया। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बताया शहर में मात्र एक ही आवेदन जमा हुआ है। अभी पालक बच्चों काे स्कूल भेजने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। भास्कर ने हालात जानने का प्रयास किया तो सभी जगह क्लासों में बच्चों को भेजने के प्रति पालकाें का कोई उत्साह नहीं था। सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में सन्नाटा पसरा रहा।
पहला सबक : कोरोना से बचने बच्चे मास्क, सैनिटाइजर, डिस्टेंसिंग का करें पालन
गंज गर्ल्स स्कूल में भी किसी पालक ने नहीं की पहल
इधर गंज गर्ल्स स्कूल में भी सन्नाटा रहा। किसी भी पालक ने छात्राओं काे स्कूल भेजने में काेइ रुचि नहीं दिखाई।यहां 1057 छात्राएं दर्ज हैं। इनके पालकाें ने क्लासों की जानकारी लेने या सहमति पत्र जमा करने के लिए संपर्क भी नहीं किया। प्राचार्य इंदु बचले ने बताया कि गंज गर्ल्स स्कूल में क्लासें शुरू नहीं की गई हैं। पालकाें ने इस संबंध में संपर्क नहीं किया है।
एमएलबी स्कूल में एक पालक ने दी सहमति
एमएलबी स्कूल में वैसे तो 850 छात्राएं हैं, इनमें लगभग आधी छात्राएं 9वीं से 12वीं क्लास के बीच में हैं। लेकिन साेमवार काे केवल एक सहमति पत्र ही जमा हुआ। हमलापुर निवासी दिनेश नागले ने 10वीं में पढ़ने वाली बेटी नंदनी काे क्लास में भेजने संबंधी सहमति पत्र भरा। एमएलबी स्कूल में क्लासों के कमरे खाली रहे। प्रभारी प्राचार्य ममता यादव ने बताया कि एक सहमति पत्र जमा हुआ है।
इस तरह का सहमति पत्र भरवाया जा रहा, पालक काे लेनी हाेगी शपथ
एमएलबी स्कूल समेत अन्य स्कूलों में इस तरह का सहमति पत्र भरवाया जा रहा है जिसमें पालक काे सहमति के साथ शपथ भी करनी पड़ रही है कि वह बच्चों काे सुरक्षा इंतजामों के साथ भेजेंगे। इसमें उन्हें शपथ लेनी पड़ रही है कि-
- मेरे पुत्र-पुत्री काे किसी प्रकार का बुखार, खांसी या गंभीर किस्म का राेग नहीं है।
- मेरे परिवार या गांव में भी किसी काे काेराेना नहीं है।
- मैं अपने पुत्र-पुत्री काे स्वेच्छा से स्कूल भेज रहा हूं।
- मेरा पुत्र-पुत्री गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क लगाकर स्कूल अाएगा।
- मेरा पुत्र-पुत्री बार-बार साबुन से हाथ धाेकर सैनिटाइज करेगा।
- क्लास में और स्कूल आते-जाते अन्य लाेगाें से 6 फीट की दूरी बनाए रखेगा।
प्राइवेट स्कूलों में भी पालक नहीं भेज रहे बच्चे
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश धाेटे ने बताया कि हमारे संघ में बात हुई है पेरेंट्स ने पूछताछ की है। अधिकांश स्कूलों ने पालकाें काे निर्देश दिए हैं कि लिखित में सहमति दें फिर व्यवस्था बनवाएंगे। हम पूरी तैयारी में हैं, लेकिन पालक की सहमति जरूरी है।धाेटे ने बताया कि सर्वोदय स्कूल में केवल एक सहमति पत्र जमा हुआ है। दाे चार दिन देख लेते हैं।
छात्राओं और पालकाें काे जागरूक कर रहे हैं
साेमवार काे एक सहमति पत्र जमा हुआ है। सहमति पत्र जमा करवाने के प्रति छात्राओं और पालकाें काे जागरूक किया जा रहा है।
ममता यादव, प्रभारी प्राचार्य, एमएलबी स्कूल
ऑनलाइन क्लासेस भी चल रही हैं। डाउट क्लियर करने के लिए क्लासेस लगनी थी, लेकिन छात्राएं और पालक नहीं आए। इसी कारण क्लासें शुरू नहीं हुई है।
-इंदु बचले, प्राचार्य, गंज कन्या शाला
जिला अस्पताल में 4 माड्यूलर ओटी तैयार, 2 में नेत्र व सीजर शुरू
जिला अस्पताल के नए तीन मंजिला बिल्डिंग में आधुनिक सुविधाओं से लैस माड्यूलर ओटी बनकर तैयार हाे गए हैं। इनमें से दो ऑपरेशन थियेटर में ऑपरेशन करना भी शुरू कर दिया गया है। शेष दो ओटी में भी जल्द ही ऑपरेशन शुरू हाे जाएंगे। इन आधुनिक माड्यूलर ऑपरेशन थियेटर में मरीजों को संक्रमण का खतरा नहीं रहेगा।
जिला अस्पताल में 2 करोड़ 48 लाख की लागत से चार माड्यूलर ऑपरेशन थियेटर बन रहे थे। एक ऑपरेशन थियेटर 62 लाख रुपए से बनाया गया है। इनका काम पूरा होने पर दो ऑपरेशन थियेटर में ऑपरेशन शुरू कर दिए हैं। एक ऑपरेशन थियेटर में नेत्र और दूसरे में माइनर सीजर के ऑपरेशन किए जा रहे हैं। शेष दो ऑपरेशन थियेटर जल्द ही शुरू किए जाएंगे। पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल के प्रयासों से जिला अस्पताल में इन माड्यूलर ओटी की सौगात मिली थी।
अभी ट्रामा सेंटर में हो रहे ऑपरेशन : वर्तमान में गर्भवती महिलाओं के सीजर और हड्डी के ऑपरेशन ट्रामा सेंटर में किए जा रहे हैं। सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा ने बताया माड्यूलर ओटी में नेत्र और माइनर सीजर ऑपरेशन ही शुरू किए गए हैं। दो ओटी में जल्द ही ऑपरेशन सुविधाएं शुरू की जाएगी।
सेंट्रल कंट्रोल पैनल, हेपा फिल्टर, सेंसर गेट सहित अन्य आधुनिक सुविधा से लैस है ओटी : जिला अस्पताल के माड्यूलर ऑपरेशन थियेटर में सेंट्रल कंट्रोल पैनल, हेपा फिल्टर, सेंसर गेट, फुट ऑपरेटर युक्त हाथ धोने की सुविधाएं मौजूद हैं। ओटी में एंटी बैक्टीरियल पेंट भी किया गया है। इसके कारण ऑपरेशन थियेटर में मरीजों को संक्रमण होने का खतरा नहीं रहेगा। ऑपरेशन थियेटर में प्रवेश के पहले स्टरलाइज (विसंक्रमित) मास्क, कैप, एप्रन आदि का उपयोग भी किया जा रहा है।
बीमा राशि नहीं मिलने की जांच तीन दिन में करवाने की रखी मांग
जिले में बीमा राशि वितरण में किसानों के साथ बीमा कंपनी लापरवाही कर रही है। अधिकांश किसानों को पूरा प्रीमियम भरने के बाद भी बीमा राशि कम मिली है, वहीं कुछ गांव ताे ऐसे भी हैं जहां किसानों को बीमा राशि मिली ही नहीं। ऐसे ही धनोरा, गुड़ी, बारव्ही गांवों के किसानों ने कांग्रेसियों के नेतृत्व में साेमवार काे कलेक्टोरेट पर प्रदर्शन किया। वहीं आठनेर ब्लॉक के हिवरा, सावंगी, बेलकुंड, मानी, नढ़ा गांव के किसानों ने भी बीमा राशि नहीं मिलने को लेकर शिकायत की। उन्होंने चेतावनी दी कि बीमा राशि नहीं मिली तो किसान आत्महत्या करने को मजबूर होगा। इसकी जिम्मेदारी सरकार की हाेगी।
धनोरा, गुड़ी, बारव्ही गांव के 50 से ज्यादा किसानों ने किसान कांग्रेस के बैनर तले रैली निकालकर कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचकर सहायक कलेक्टर तन्मय शर्मा को ज्ञापन दिया। इन गांवों के किसानों का कहना है कि उन्हें 2019 के फसल बीमा की राशि नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि आसपास के गांवों के किसानों को बीमा राशि दी गई, लेकिन हमारे गांव को छोड़ दिया गया, जबकि फसलें हमारी भी खराब हुई थी।
किसान कांग्रेस का आराेप : किसानों के साथ मजाक कर रही बीमा कंपनी: किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रमेश गायकवाड़, हेमंत वागद्रे, समीर खान, हेमंत पगारिया ने बताया बीमा कंपनी किसानों के साथ मजाक कर रही है। किसी को एक रुपए तो किसी को 19 रुपए बीमा राशि दी जा रही है और कुछ गांव तो छोड़ ही दिए हैं। इससे किसानों में बेहद नाराजगी है। किसान कांग्रेस के रमेश गायकवाड़ ने बताया जिस रुपए में चाकलेट और खिलौने भी नहीं आते, इतने रुपए किसानों को बीमा राशि देकर उनके साथ मजाक किया है। जिन गांवों के किसानों को बीमा राशि नहीं मिली, उसकी तीन दिन में जांच होना चाहिए। जांच नहीं होने पर उन्होंने सरकार की ईंट से ईंट बजाने की चेतावनी दी। सहायक कलेक्टर ने भी तीन दिन में जांच करने का आश्वासन दिया है।
फसलें हुई खराब, बीमा भी हुआ, लेकिन राशि नहीं मिली : 2018 व 19 में धनोरा, बारव्ही व गुड़ी गांव में खरीफ फसल खराब हुई थी। लेकिन प्रीमियम भरने के बाद भी बीमा राशि नहीं मिली। बारव्ही के किसान प्रवीण आर्य, रमेश धोटे, भूराजी सोनारे ने बताया सरकार द्वारा फसल नुकसान के लिए हमारे गांव का चयन किया था। फसलें भी खराब हुई थी, लेकिन बीमा राशि नहीं दी गई। किसानों ने बताया यदि ऐसे संकट में सरकार किसानों को बीमा का लाभ नहीं देती है तो किसानों के पास आत्महत्या करने के अलावा कोई चारा नहीं रहेगा। किसानों ने बीमा राशि नहीं मिलने की जांच तीन दिन में करवाने की मांग की।
बंद मिला कृषि उपसंचालक का ऑफिस : कलेक्टोरेट में ज्ञापन देने के बाद किसान कृषि उपसंचालक के दफ्तर गए, लेकिन वह बंद मिला। हाल में ही कोरोना पॉजिटिव आए आमला विधायक डॉ. योगेश पंडागरे कृषि विभाग के कार्यालय पहुंचे थे। इसीलिए एहतियात के तौर पर कार्यालय को बंद कर दिया गया है। कृषि विभाग के एसडीओ रामवीर सिंह राजपूत ने बताया दो दिन के लिए उप संचालक का कार्यालय बंद किया है। कृषि उपसंचालक केपी भगत ने बताया 18 सितंबर को आमला विधायक कार्यालय में आए थे। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दो दिनों के लिए दफ्तर बंद किया है।
चार किश्तों में देने का वादा, एक ही मिली : आठनेर ब्लॉक के नड़ा, मानी, बेलकुंड, हिवरा, सावंगी, धारुड़ तथा पाट गांव के किसानों ने भी सोमवार को बीमा राशि नहीं मिलने की शिकायत की। गुलाबराव काप्से, धनराज महाले, रतनलाल चौहान ने बताया पटवारी हल्का नंबर 10 में आने वाले गांवों के किसानों को 2019 की फसल बीमा राशि नहीं मिली है। 2019 में चार किस्तों में मुआवजा देने का आश्वासन दिया था, लेकिन किसानों को एक ही किस्त मिली।
चार-पांच दिन में सूची आने के बाद स्थिति साफ हो पाएगी
2019 में फसल बीमा की राशि को लेकर सूची बीमा कंपनी से सूची पटवारी हल्का नंबर के अनुसार मंगवाई है। बीमा कंपनी द्वारा किस गांव के किस किसानों को लाभ दिया है। चार-पांच दिन में सूची आने के बाद देखा जाएगा, कहां लाभ मिला और कहां नहीं। सोमवार को वीसी में भी प्रदेश स्तर से ही सूची बनाने की जानकारी मिली है।
-केपी भगत, कृषि उपसंचालक, बैतूल
वनकर्मियों ने गश्ती में अवैध सागौन समेत आरोपी पकड़े,बाइक से भीमपुर ला रहे थे चौखट
आरोपी |
खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )
-
▼
2020
(616)
-
▼
सितंबर
(107)
-
▼
सित॰ 22
(7)
- *जिला बैतूल/ 2 घटनाएं- लिव इन रिलेशन में रह रही यु...
- *मुलताई/ लापता शिक्षक का शव डैम में मिला*
- 90 और 87 साल की महिलाएं कोरोना को हराकर हुई स्वस्थ...
- कोरोना के डर से बच्चों काे स्कूल भेजने में पालकाें...
- जिला अस्पताल में 4 माड्यूलर ओटी तैयार, 2 में नेत्र...
- बीमा राशि नहीं मिलने की जांच तीन दिन में करवाने की...
- वनकर्मियों ने गश्ती में अवैध सागौन समेत आरोपी पकड़े...
-
▼
सित॰ 22
(7)
-
▼
सितंबर
(107)
- ► 2019 (1647)
- ► 2018 (1502)