श्री नरेन्द्र मोदी, माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार का दिनांक 14.11.2023 को ग्राम बॉसपानी (आठवामिल), जिला बैतूल में जिला बैतूल के ग्राम बासॅपानी (आठवॉमिल) में आयोजित सभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आगमन प्रस्तावित है। माननीय प्रधानमंत्री महोदय के आठवामिल (बॉसपानी) में प्रस्तावित कार्यक्रम को मद्देनजर रखते हुये सभी गणमान्य नागरिको के लिए एवं राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं.-47 (नागपुर-ओबेदुल्लागंज मार्ग) से होकर गुजरने वाले ऐसे वाहन चालक, जिनमें भोपाल एवं नागपुर जाने वाले, जो आठवॉमिल जोड़ से गुजरते हो, ऐसे वाहन चालकों एवं नागरिकों के लिए सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु निम्नानुसार बनाई जाती है :-
1- डायवर्जन - प्रातः 08.00 बजे से दोपः 01.00 बजे तक -
1-भारत भारती - नागपुर की ओर षाहपुर-इटारसी, होषंगाबाद, भोपाल की ओर जाने वाले छोटे वाहन मोटर साइकिल, कार आदि भारतभारती से सोनाघाटी, चक्कर रोड, थाना चौक, कमानी गेट, रानीपुर, बैतूल-सारणी जोड़, घोड़ाडोगरी होते हुये बरेठा जोड़ से अपने गंतव्य स्थान के लिए पहुंच सकेंगे।
2-बरेठा जोड़ - भोपाल से बैतूल, छिंदवाड़ा, पाढूर्णा, चिचोली, भैसदेही की ओर जाने वाले छोटे वाहन, मोटर साइकिल, कार बरेठा जोड़ से होते हुये घोड़ाडोगरी , रानीपुर, कमानी गेट, थाना चौक, सोनाघाटी, भारत भारती होते हुये अपने गंतव्य स्थान के लिए पहुंच सकेंगे।
2- भारी वाहनों का स्थगन (प्रातः 08.00 बजे से दोपः 01.00 बजे तक )ः-
1- बैतूल की ओर से आने वाले वाहन - वंष ढाबा/लक्की ढाबा/ग्रीन पार्क/मिलानपुर टोल प्लाजा पर बड़े वाहनों को रोका जायेगा।
2- षाहपुर-इटारसी की ओर से आने वाले वाहन - मुच्छड़ ढाबा, जस्सी ढाबा।
3- पार्किंग :-
1- दो पहिया वाहन पार्किंग - आठवॉमिल जोड़ के पास।
2- चार पहिया वाहन पार्किंग - 1- होषंगाबाद, इटारसी, षाहपुर, बीजादेही, घोड़ाडोगरी, सारणी की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग गेलेक्सी सिटी के पास।
3- छिंदवाड़ा, आमला, मुलताई, भैसदेही, चिचोली, आठनेर, बैतूल की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग आठवामिल के पास खेत में पार्किंग।
4- बस वाहन पार्किंग :- मारूती नर्सिंग होम (ग्राम बासपानी )।
5- पुलिस /प्रषासनिक वाहनों की पार्किंग :- षासकीय स्कूल बॉसपानी के सामने।
नोट :- कृपया जिले के सभी गणमान्य नागरिकों जो कार्यक्रम में सम्मिलित होने सभास्थल आ रहे है, वे कृपय सभा कार्यक्रम में पानी की बॉटल, पान, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, अपना किमती सामान, वस्तु या कोई बेग लेकर ना जाये।