Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 27 मार्च 2023

अन्नदूत योजना में वाहन क्रय हेतु ऋण आवेदन 31 मार्च तक किये जा सकेंगे

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल

संचालक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति श्री दीपक सक्सेना ने बताया कि अन्नदूत योजना में राशन सामग्री के परिवहन के लिए युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से बैंक ऋण हेतु आवेदन की तिथि 24 मार्च से बढ़ाकर 31 मार्च कर दी गई है। योजना का लाभ अधिक से अधिक युवाओं को प्रदान करने के लिए जिलों की माँग पर आवेदन जमा करने की अवधि में वृद्धि की गई है। इस संबंध में सभी कलेक्टर्स को पृथक पत्र भी भेजा जा रहा है।
श्री सक्सेना ने बताया कि सार्वजनिक प्रणाली में राशन प्रदाय केन्द्र से उचित मूल्य दुकान तक राशन परिवहन हेतु वाहन क्रय करने के लिए युवाओं को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में बैंक से ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। कलेक्टर्स के माध्यम से क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय पंजीकृत बेरोजगार हेवी वाहन चालकों को भी योजना से जोड़ा जा सकेगा।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मुलताई, दो हादसे एक मौत, एक घायल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई


पहला हादसा: कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, इलाज जारी
बैतूल जिले के मुलताई में से गुजरने वाले छिंदवाड़ा हाइवे पर रविवार को ग्राम घाटपिपरिया के स्कूल के पास कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार, घाटपिपरिया निवासी बबलू पिता कलीराम  बबलू गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक से बबलू घर जा रहा था इस दौरान हाइवे से तेज गति से जा रही कार ने बबलू को टक्कर मार दी। जिससे बबलू बाइक समेत दूर फिंका गया । राहगीरों ने इसकी सूचना एनएचएआई की एम्बुलेंस को दी।  बबलू का प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर किया।

दूसरा हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
मुलताई से गुजरने वाले नेशनल हाइवे पर खरसाली जोड़ पर वाहन की टक्कर से  शनिवार देर रात में बरखेड़ निवासी पिकअप स्वामी पवन साहू (28)की मौत हो गई। पिकअप मालिक हाइवे पर गाड़ी खड़ी कर पीछे बांस को बांध रहा था। इस दौरान पीछे से आ रहे वाहन ने उसे टक्कर मार दी।  वाहन में बांस लेकर हिवरखेड़ की ओर जा रहा था।
पिकअप में सवान अन्य लोगों ने पवन को निजी अस्पताल में पहुंचाया। रविवार को सुबह पवन को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने पवन को मृत घोषित कर दिया।
---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

रविवार, 26 मार्च 2023

MPPGCL में स्क्रेप (लोहा) चोरी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस टीम के हत्थे

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । सारणी


दिनांक 21.03.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की MPPGCL सारणी से कर्नाटक पासिंग ओवरलोड स्क्रेप (लोहा) भर कर ले जाया जा रहा है। थाना प्रभारी द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुए । ट्रक श्रीमान एसपी महोदय जी को अवगत कराया गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री नीरज सोनी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारणी श्री रोशन कुमार जैन मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सारणी श्री रत्नाकर हिंगवे द्वारा टीम गठित किया गया। तस्दीग हेतु टीम को रवाना गया गया। टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर MPPGCL सारणी के गेट नं. 7 पर पहुचे जहां पर एक कत्थई रंग का टाटा टरबो 1109 ईएक्स जिसका रजिस्टेशन नं. KA01 AH 7710 खड़ा था। जिसके ऊपर नीले रंग का तिरपाल ढका था। जिसे ट्रक चालक माहिर पाशा पिता नजिर अहमद निवासी बैंगलोर की मदद से तिरपाल हटा कर देखने पर लोहे का स्क्रेप भरा हुआ पाया गया। वाहन चालक माहिर पाशा से स्क्रेप ले जाने के दस्तावेज मांगने पर चालाक द्वारा निकासी पत्रक व डिलेवरी पत्र प्रस्तुत किया जिसके अनुसार भरे वाहन का कुल वजन 16.060 टन खाली वाहन का कुल वजन 6.310 टन व सामग्री का शुद्ध वजन 9.750 टन होना पया ट्रक के डाले की कुल लम्बाई 19फीट, चोड़ाई 7.5 फीट व ऊचाई 6.5 फीट होना पाई। जिसमें स्क्रेप आगे से 13.6 फीट ऊपर से आधा फीट खाली व उसके बाद बचे 5.5 फीट लम्बाई में 1.9 फीट खाली जगह होकर शेष पूरा डाला स्क्रेप से भरा हुआ पाया गया। ट्रक को अभिरक्षा में लेकर संदेह पैदा होने पर उक्त ट्रक को प्राईवेट तौलकाटे wel पर व घोड़ाडोंगरी के तौलकाटे पर तौला गया तो तौलकाटे पर करते वजन क्रंमशा. 29.130 टन, व 29.810 टन निकला एवं MPPGCL सारणी के तौलकाटे पर तौला जाने पर 29.870 टन होना पया गया। जो ट्रक चालक माहिर पाशा द्वारा पेश किये गये द्वार निकास पत्रक व डिलेवरी चालान से लगभग 13 टन से ऊपर स्क्रेप (लोहा) आरोपी द्वारा चोरी करना पाया गया। जिसमें थाना सारणी में अपराध क्रमांक 156/2023 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

आरोपी को पकड़ने में गठित टीम में निरीक्षक रत्नाकर हिंगवे उनि संदीप परतेती, सउनि रामेश्वर सिंह, प्रआर 185 अरविंद, आर राहुल आर मोनू की मुख्यभुमिका रही ।

 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बैतूल जिला/अवैध रूप से गांजे के पोधे लगाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस टीम के हत्थे

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल
जिला बैतूल पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार


दिनांक 25.03.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की पवन पिता मूलचंद विश्वकर्मा निवासी बासन्याढाना द्वारा आपने मकान के पीछे वाले खेत में अवैध रूप से गांजे के पेड़ो की उगाई कर रहा है। थाना प्रभारी द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुए । श्रीमान एसपी महोदय जी को अवगत कराया गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री नीरज सोनी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारणी श्री रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सारणी श्री रत्नाकर हिंगवे द्वारा टीम गठित किया गया । तस्दीग हेतु टीम को रवाना गया। हमराह फोर्से को पटवारी रामलाल कुमरे एवं स्वतंत्र साक्षीयो के साथ ग्रांम बासन् पहुचकर सूचना तस्दीक पर मौके पर पवन विश्वकर्मा के मकान के पीछे वाली भूमि में गांजे के पौधे जगह जगह लगाये हुऐ है मौके पटवारी के साथ निरीक्षण किया कुल 17 नग पौधे पाये गये जिनको नाप तौल कर कब्जा पुलिस लिया गया । एवं आरोपी पवन पिता मूलचंद विश्वकर्मा निवासी बासन्याढाना के विरूद्ध अपराध क्रमांक 159 / 2023 धारा 8ए, 20ए NDPS ACT कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी मौके से फरार है।

उपरोक्त गठित टीम में निरीक्षक रत्नाकर हिंगवे उनि नेपाल सिंह, सउनि संतकुमार परतेती, प्रआर 60 भजनलाल आर 475 सतीष, आर विनित, आर सुरेश की मुख्यभुमिका रही ।

--------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

गुरुवार, 23 मार्च 2023

बैतूल जिला/पति व बेटा ने ही की थी मृतिका की निर्मम हत्या

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल, रानीपुर 
पुलिस अधीक्षक बैतूल की सतत निगरानी में रानीपुर पुलिस को सिरकटी लाश के अंधेकत्ल में मिली बड़ी सफलता


थाना रानीपुर में दिनांक 29.12.2022 को हनुमान डोल मंदिर के पुल के नीचे मिली सिर कटी लाश की गुत्थी अंततः बैतूल पुलिस की निरंतर प्रयास व उच्च कार्यक्षमता के चलते सूलझ गई। पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद के नेत्तृव में व अति. पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी के मार्गदर्शन में व एस.डी.ओ.पी सारणी श्री रोशन जैन की निगरानी में थाना रानीपुर द्वारा सिर कटी लाश के मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल कार्यवाही करते थाने पर अपराध क्रमांक 283/22 धारा 302, 201 भादवि में अपराध पंजीबध्द कर आरोपी की तलाश हेतु सायबर की मदद लेकर घटना के दौरान वहां से गुजरे सैकड़ों लोगों से पुलिस अधीक्षक व्दारा स्वयं सम्पूर्ण टीम के साथ पूछताछ की गई एवं साथ ही साथ थाना क्षेत्र के समस्त ग्रामों में अपराध के सम्बन्ध में पूछताछ की गई परन्तु कोई जानकारी नही लगने से पुलिस अधीक्षक द्वारा विवेचना को वृहद स्तर पर ले जाने के लिये निर्देश देते हुए आरोपी तलाश हेतु अधिकारीयों की एस.आई.टी का गठन किया गया एस.आई.टी व्दारा बैतूल जिले व बैतूल जिले के सीमावर्ती जिले होशंगाबाद, छिंदवाडा, हरदा खंडवा, खरगौन के अलावा भोपाल, इंदौर के साथ साथ महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिलें अमरावती, नागपुर, अकोला व अन्य जिलों से गुम महिलाओं की जानकारी प्राप्त की गई जिसमें गुम 500 से भी ज्यादा महिलाओं की जानकारी प्राप्त कर मृत महिला की पहचान करने का प्रयास किया गया उक्त कार्यवाही में विभिन्न व्यक्तियों से पूछताछ की गई।

ऐसे मिला सुराग - दिनांक 13.03.23 को थाना गंज में एक महिला का शंकाप्रद गुम इंसान कायम होने पर पुलिस व्दारा गुम इंसान की जांच प्रारम्भ की गई जिसमें गुम इंसान के पति शैलेंद्र राजपूत व परिजनों को पूछताछ हेतु थाना तलब किया गया पर शैलेंद्र रंग पंचमी के रोज से ही अपने घर से फरार हो गया था जिससे पुलिस का शैलेंद्र पर शक और गहरा गया शैलेंद्र की तलाश हेतु •मुखबीर लगाये गये एवं उसका पुराना आपराधिक रिकार्ड चैक करने पर पाया गया की शैलेंद्र की पहली पत्नी की मृत्यु भी संदिग्ध परिस्थितियों में होने से शैलेद्र के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्र. 134/05 धारा 498A, 304B IPC दहेज प्रतिशेध अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया था। वर्ष 2010 में शैलेंद्र तथाअन्य के विरुद्ध अप.क्र. 454,455/10 धारा 3,5, लोक संघ निवारण अधिनियम व 379, 120 बी भा.द.वि का दर्ज किया गया था। शैलेंद्र की तलाश हेतु सायबर की मदद से शैलेंद्र की काल डिटेल्स् से शैलेंद्र का पूणे, महाराष्ट्र में होना पाया गया जिसके चलते त्वरित पूणे टीम रवाना की गई जिनके व्दारा संदेही को श्रीनिवास कम्पनी, नवलखा उमरी के आसपास तलाश करते पकड़ा व आज दिनांक 23.03.23 वापस बैतूल लेकर आये आरोपी व्दारा पूछताछ में जल्द ही अपराध करना स्वीकार कर बताया कि दिनांक 07.12.22 को उसके गंज स्थित घर पर उसका उसकी पत्नी मृतिका राधा राजपूत से विवाद होने से उसके व्दारा • मारपीट की गई जिसमें मृतिका की मृत्यु हो गई बाद आरोपी व्दारा मृतिका की लाश छुपाने के लिये दिन भर लाश अपने घर पर ही छुपाये रखा बाद रात को अपनी निजी कार से अपने बेटे के साथ मृतिका को हनुमान डोल मंदिर की पुलिया के पास ले जाकर फेंक दिया और वही मृतिका का सिर अपने बेटे की मदद से आरी से काट कर अलग कर दिया व सिर को ग्राम निशाना, शाहपुर में पेट्रोल डालकर जलाना बताया घटना में आरोपी व्दारा बताया गया कि आरोपी शैलेद्र रंगपंचमी के दिन से फरार होने के बाद से गोविन्द वरकडे के कत्लढाना स्थित घर पर छुप कर रह रहा था एवं गोविन्द वरकडे को उसके द्वारा हत्या के सम्बन्ध में इसी दौरान बताया गया था व गोविन्द व्दारा ही उसे पूणे से छुपकर रहने के लिये व्यवस्था कराई गई थी ।

*इनकी रही मुख्य भूमिका* थाना प्रभारी श्रीमति अपाला सिंह, निरी.रविकान्त डेहरिया, उनि आबिद अंसारी (फिंगर शाखा), उनि राकेश सरेयाम, उनि मोहित दुबे, उनि राजेंद्र राजवंशी, उनि वंशज श्रीवास्तव, सउनि दीपक मालवी, प्र.आर तरुण पटेल व आर. राजेंद्र धाडसे, आर बलराम राजपूत, आर दीपेंद्र सिंह व आर राकेश करपे ।
--------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मंगलवार, 21 मार्च 2023

बैतूल जिला/निशुल्क सोनोग्राफी के लिए सेंटर निर्धारित

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला


पीसीपीएनडीटी (पूर्व गर्भाधान एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक) अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पूर्व में आयोजित बैठक में निजी सोनोग्राफी संचालकों द्वारा प्रतिदिन 5 निशुल्क सोनोग्राफी किए जाने की सहमति के परिपालन में मैपिंग के पश्चात बैतूल शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र सहित विकासखंड वार निशुल्क सोनोग्राफी सेंटर निर्धारित किए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र बैतूल के लिये आशीर्वाद नर्सिंग होम रानीपुर रोड गौठाना बैतूल एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए डॉ. सिंह अल्ट्रा साउंड एण्ड कलर डॉप्लर क्लीनिक लिंक रोड महावीर वार्ड टिकारी बैतूल को सेंटर बनाया गया है।
इसी तरह विकासखंड शाहपुर के लिये आरोग्य निकेतन नर्सिंग होम बैतूल गंज, विकासखंड घोड़ाडोंगरी के लिये पाढर चिकित्सालय पाढर एवं डॉ. बृजेश खंडाग्रे जसूजा किराना स्टोर के पास चन्द्रशेखर वार्ड लिंक रोड बैतूल, विकासखंड आठनेर के लिये श्री गोवर्धन क्रिटिकल केयर मेटरनिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल लिंक रोड बैतूल, विकासखंड चिचोली के लिये नोवल हॉस्पिटल तरंग काम्पलेक्स लिंक रोड सदर बैतूल, विकासखंड भैंसदेही के लिये चौहान मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल हाउसिंग बोर्ड सिविल लाईन बैतूल, विकासखंड मुलताई के लिये रघुवंशी वुमंस क्लीनिक पारेगांव रोड मुलताई, विकासखंड प्रभात पट्टन के लिये क्रिस मेमोरियल हॉस्पिटल ताप्ती वार्ड मुलताई, विकासखंड भीमपुर के लिये डॉ. रविकांत उइके मरही माता मंदिर के पास थाना रोड कोठी बाजार बैतूल एवं श्री मोहिनी रेडियोलॉजी सेंटर महावीर वार्ड बैतूल, विकासखंड आमला के लिये डॉ. प्रवीण शुक्ला बस स्टेण्ड के पास पारेगांव रोड मुलताई एवं डॉ. विनय सिंह चौहान महावीर वार्ड लिंक रोड टिकारी बैतूल को सेंटर बनाया गया है।
संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्र की उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं एवं गंभीर बच्चों की दिए गए निर्धारित सेंटरों पर निशुल्क सोनोग्राफी कराएं।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

22 से 24 मार्च तक खुला रहेगा किसान पंजीयन पोर्टल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल


रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन की अवधि में 05 मार्च 2023 तक निर्धारित थी। माह मार्च 2023 में असामयिक वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए गेहूं उत्पादक किसानों को समर्थन मूल्य का लाभ उपलब्ध कराया जाना है।
जिले के गेहूं पंजीयन से शेष रहे किसानों को समर्थन मूल्य योजना का लाभ उपलब्ध कराने के लिए किसान पंजीयन 22 मार्च से 24 मार्च तक पंजीयन पोर्टल खुला रहेगा। किसानों से अपील की गई है कि गेहूं पंजीयन से शेष रहे किसान शीघ्र ही अपनी उपज का पंजीयन 22 मार्च से 24 मार्च तक करवाना सुनिश्चित करें।
-------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बैतूल जिला/कोटपा एक्ट के उल्लंघनकर्ताओं पर चालानी कार्रवाई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल


राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मंगलवार 21 मार्च को शहरी क्षेत्र बैतूल में कोटपा एक्ट 2003 के उल्लंघनकर्ताओं पर चालानी कार्रवाई की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश बौद्ध के निर्देशन में जिला स्तरीय जांच एवं निगरानी दल (इन्फोर्समेंट स्कवाड) द्वारा कोटपा एक्ट 2003 की धाराओं का उल्लंघन करने पर शहरी क्षेत्र बैतूल के जिला चिकित्सालय सहित कारगिल चौक एवं लिंक रोड बैतूल में 22 व्यक्तियों पर कुल 2880 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई। कार्रवाई में नोडल अधिकारी राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. तुशांशु सोनी, जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर, एएसआई श्री आरके धुर्वे, प्रधान आरक्षक श्री विजय बड़ोदे अस्पताल चौकी बैतूल सहित अन्य सम्मिलित रहे।
कार्रवाई के दौरान सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) 2003 धारा 4 के अंतर्गत आमजन को समझाइश दी गई कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान प्रतिबंधित है और इन स्थानों पर धूम्रपान करने वाले लोगों पर 200 रूपये तक जुर्माने का प्रावधान है। घारा 5 के अंतर्गत तम्बाकू उत्पादों के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष दोनों तरह के विज्ञापनों पर प्रतिबंध है। धारा 6 की जानकारी देते हुये बताया गया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों द्वारा किसी भी प्रकार के तम्बाकू पदार्थ को खरीदना व बेचना अपराध है। किसी भी सामान बेचने वाली दुकान पर तम्बाकू पदार्थो का प्रदर्शन प्रतिबंधित है। तम्बाकू पदार्थों की वेंडिंग मशीनों द्वारा ब्रिकी प्रतिबंधित है। विद्यालय से 300 फीट (100 गज) की दूरी तक तम्बाकू उत्पादों का उपयोग, क्रय एवं विक्रय प्रतिबंधित है। धारा 7 के अंतर्गत प्रत्येक तम्बाकू उत्पाद पर चित्रात्मक स्वास्थ्य चेतावनी होनी चाहिये। यह चेतावनी हर 12 महीनों में बदली जायेगी।
तंबाकू एवं तंबाकू के विभिन्न उत्पाद जैसे गुटका, पाउच, बीड़ी, सिगरेट, खैनी, नस मंजन आदि के सेवन से स्वास्थ्य पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों के बारे में आमजन को जानकारी भी प्रदाय की गई। तम्बाकू से होने वाले घातक प्रभावों एवं प्रमुख बीमारियों के बारे में अवगत कराया गया, नशामुक्ति अभियान संबंधी महत्वपूर्ण संदेश दिये गए।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बैतूल जिला/नकल प्रकरण, आयुक्त नर्मदापुरम ने किया चार शिक्षकों को निलंबित

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल


आयुक्त नर्मदापुरम श्री श्रीमन् शुक्ला ने जिले के चार शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल ही में आयोजित हायर सेकेण्ड्री स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2023 के परीक्षा केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण के लिए जिला स्तर से गठित उडऩ दस्ता दल द्वारा गत 6 मार्च को विकासखंड भीमपुर के परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला प्रभुढाना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्र परिसर से लगे हुए प्राथमिक स्कूल के कक्ष में अनाधिकृत रूप से 4 शिक्षक पाए गए जिनके द्वारा नकल के प्रयास किए जाना पाया गया।  
कलेक्टर बैतूल द्वारा केन्द्राध्यक्ष प्राचार्य हाईस्कूल चिखली विकासखंड भीमपुर श्री एनडी ब्राम्हणे, सहायक केन्द्राध्यक्ष शाउमावि शाला जामठी उच्च शिक्षक अजय सिंह सरियाम, शाउमावि शाला प्रभुढाना उच्च शिक्षक श्रीमती प्रियंका पालीवाल एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक शाउमावि प्रभुढाना श्रीमती परिना चौधरी के विरूद्ध निलंबन किये जाने की कार्यवाही प्रस्तावित की गई थी।
उक्त परिप्रेक्ष्य में आयुक्त नर्मदापुरम श्री श्रीमन शुक्ला द्वारा उक्त शिक्षकों को मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबित शिक्षकों का निलंबन अवधि में मुख्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग बैतूल नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
--------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

*युवती को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाला हुआ गिरफ्तार*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । सारणी 


थाना सारणी जिला बैतूल के मर्ग के 09/2023 धारा 174 जाफा में मृतिका शिवानी मंडल प्रति कृष्णा मंडल उम्र 23 वर्ष निवासी राजेन्द्र नगर पाथाखेडा व्दारा दिनांक 09.02.2023 का रात्री करीबन 09.00 बजे फांसी लागकर आत्महत्या कर ली थी मर्ग की जांच श्रीमान एसडीओपी सारणी व्दारा की गई मर्ग जांच में पाया गया की चिरनजीत दास निवासी नूतनडंगा थाना चोपना व्दारा मृतिका से एकतरफा प्यार करना एवं बार बार फोन करके परेशान करने के कारण मृतिका शिवानी व्दारा फांसी लगाकर आत्महत्या की है मर्ग जांच उपरांत अपराध क्र. 107/2023 धारा 306 भादवि का आरोपी चिरनजीत दास निवासी नूतनडंगा थाना चोपना की विरुद्ध कायम कर विवेचना की गई आरोपी चिरनजीत दास घटना समय से ही फरार चल रहा था प्रकरण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री सिमाला प्रसाद आदेशानुसार से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्री नीरज सोनी के निर्देशन मे श्रीमान एस. डी. ओ. पी. महोदय सारणी श्री रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री रत्नाकर हिंगवे के व्दारा चौकी पाथाखेडा से टीम गठित कर विवेचना कि गई विवेचना दौरान आरोपी चिरनजीत दास पिता कृष्णपद दास उम्र 25 वर्ष निवासी नूतनडगा थाना चोपाना को आज दिनांक 20/03/2023 को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय बैतूल पेश किया जावेगा आरोपी की गिरफ्तारी में उनि संदीप परतेती आरक्षक 256 मिथलेश 133 नितिन ठाकुर एवं सायबर सेल बैतुल आरक्षक राजेन्द्र धाडसे की मुख्य भूमिका रही है।
-------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

राशन वितरण में अनियमितता पाए जाने पर विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत राशन आवंटन में अनियमितता पाए जाने पर वन आपूर्ति स्टोर हांडीपानी के विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शाहपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 फरवरी 2023 को वन सुरक्षा समिति हांडीपानी द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकान वन आपूर्ति स्टोर हांडीपानी (कोड क्रमांक 3107044) का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान दुकान में रखे खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन करने पर गेहूं 3269 किलोग्राम कम पाया गया और चावल 1279 किलोग्राम कम पाया गया। ग्राम के उपभोक्ताओं से खाद्यान्न वितरण के संबंध में पूछताछ करने पर ग्राम कोटवार श्री शंकरलाल ने बताया कि माह दिसंबर 2022 में उन्हें पीएमजीकेएवाय का खाद्यान्न प्राप्त नहीं हुआ, जबकि विक्रेता द्वारा पीओएस मशीन में अंगूठा लगा लिया गया था एवं खाद्यान्न नहीं दिया गया। श्रीमती सविता चौहान ने बताया कि उनका भी अंगूठा लगा लिया गया था, लेकिन राशन नहीं दिया गया। गांव के ही श्री कमल ने बताया कि उन्हें दिसंबर 2022 के पीएमजीकेएवाय का खाद्यान्न प्राप्त नहीं हुआ।
एईपीडीएस पोर्टल पर माह दिसंबर 2022 का सशुल्क एवं निशुल्क खाद्यान्न 15 दिसंबर 2022 को दिया जाना पाया गया। विक्रेता द्वारा उपभोक्ता से बायोमैट्रिक सत्यापन किए जाने के उपरांत भी उन्हें पीएमजीकेएवाय मद का खाद्यान्न प्रदान नहीं किया गया।
निरीक्षण के दौरान दुकान पर सतर्कता समिति का बोर्ड, समिति की बैठक की जानकारी, निरीक्षण/सुझाव पुस्तिका, दुकान का बोर्ड, खाद्यान्न के सैंपल दुकान में नहीं पाए गए।
उक्तानुसार अनियमितता के कारण वन आपूर्ति स्टोर हांडीपानी के विक्रेता श्री मुकेश काजले के विरुद्ध 17 मार्च 2023 को अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री अनिल सोनी के आदेशानुसार शाहपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मुलताई -प्रभातपट्टन में खेत के कुएं में मिला किसान का शव

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 


बैतूल जिले के मुलताई में आने वाले ग्राम प्रभातपट्टन निवासी बुजुर्ग किसान,यादवराव पारखे (92)  का शव एक किसान के खेत के कुएं में पानी में तैरते हुए मिला।  रविवार सुबह घर से निकले थे वह देर तक घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन की। इस दौरान दोपहर में किसान गोकुल मालवीय के खेत के कुएं में बुजुर्ग यादवराव का शव पानी में तैरते हुए दिखा। पुलिस ने शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप। बुजुर्ग यादवराव किन परिस्थितियों में कुएं में गिरा इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। 
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

*बैतूल जिला/ दो मामले, दोनो में युवतियों को बहला फुसलाकर रेप का मामला*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला


पहला मामला- बैतूल तथा भोपाल: बैतूल की रहने वाली युवती का इटारसी के रेल्वे के कर्मचारी पर आरोप मामला दर्ज 
भोपाल में ग्रेजुएशन कर रही, बैतूल जिले के बैतूल निवासी युवती से शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी ,  लड़की का दूर का रिश्तेदार है। शादी का वादा करके वह युवती को अपने साथ भोपाल ले आया। पांच महीने साथ में रहने के दौरान फरियादी के साथ संबंध बनाए। जब फरियादी ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी मुकर गया। इसके बाद फरियादी ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
युवती ने उसके खिलाफ बैतूल में भी शिकायत दर्ज कराई थी। उस समय वह उसे 3 महीने में शादी करने का लिखित वादा करके भोपाल भाग आया। युवक अब शादी करने से इंकार कर रहा है। युवती ने महिला थाने पहुंचकर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।पुलिस द्वारा बताया गया कि 24 वर्षीय युवती बैतूल जिले के एक गांव की रहने वाली है। पिछले साल फेसबुक पर उसकी दोस्ती संदीप खरे नाम के युवक से हुई थी, युवक बाराबंगला इटारसी का है।

दूसरा मामला - सारणी:सोशल मीडिया पर दोस्ती, बाहर ले जाकर किया दुष्कर्म, आरोपी को जेल
बैतूल जिले के सारणी पुलिस ने सोमवार को एक नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पकड़कर न्यायालय में पेश किया। इसके बाद यहीं से उसे जेल भेज दिया। सारनी पुलिस अनुसार, 10 मार्च को थाना क्षेत्र की एक नाबालिग से दुष्कर्म की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई गई थी।इसमें उत्तर प्रदेश के बघौली जिला फतेहपुर का आरोपी रियाज अहमद पिता मुमताज अली व नाबालिग को चकोरी कानपुर उत्तर प्रदेश से पकड़कर उसके खिलाफ खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। उसने बताया की नाबालिग को 10 मार्च को वह बहला- फुसलाकर बैतूल बुलाकर अपने साथ चकोरी कानपुर ले गया था। घटना से 15 दिन पहले से अपना मोबाइल बंद कर दिया था। उसने कोरिया छत्तीसगढ़ और शहडोल मध्यप्रदेश की दो बालिकाओं को भी प्रेम जाल में फंसा रखा है।
--------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

सोमवार, 20 मार्च 2023

बैतूल जिला/ ट्रेन के सामने कूदा युवक, हालत गंभीर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । घोड़ाडोंगरी


बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी में ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने के प्रयास किया है, वर्तमान में युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घोड़ाडोंगरी जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार बाजारढाना निवासी विनय वरकड़े उम्र 27 वर्ष ने घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर अंडमान एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घोड़ाडोंगरी में ट्रेन का स्टॉपेज होने के कारण ट्रेन रुक रही थी, इसलिए उसकी गति धीमी थे, इसलिए युवक की जान बची।
आरपीएफ जीआरपी ने 108 एंबुलेंस की सहायता से उसे घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया। युवक ने किन कारणों के चलते आत्महत्या का प्रयास किया, इसका खुलासा नहीं हो सका है। जीआरपी मामले की जांच कर रही है।
---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

सारणी/ खड़े डंपर में घुसी बस, 10 घायल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । सारणी


बैतूल जिले के पाथाखेड़ा में गुणवंत बाबा मंदिर के पास रविवार, 19 मार्च की देर शाम कर 7 बजे भोपाल से आ रही बस ने सड़क पर खड़े डंपर को टक्कर मार दी। बस में 20 से 25 यात्री सवार थे इनमें से बस चालक समेत 7 लोग घायल हो गए थे। जानकारी अनुसार कोयला का परिवहन कर रहा एक डंपर एमएच 381 एफसी 2505 खराब होने की वजह से  खड़ा था। इस दौरान भोपाल से सारनी आ रही ताज बस कंपनी की बस क्रमांक एमपी04 पीए 0785 के चालक ने डंपर को पीछे से टक्कर मार दी। बस चालक भोपाल निवासी जफर खान को गंभीर चोट लगी है। वर्तमान में पुलिस जांच कर रही है।
--------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मुलताई/ हथनापुर के पास हादसा, 10 घायल, जीप पलटी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 


मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से गुजरने वाले नेशनल हाइवे 47 पर ग्राम हतनापुर के पास रविवार 19 मार्च 2023 को दोपहर के समय एक हादसा हो गया जिसमे सगाई कार्यक्रम में जा रहे ग्रामीणों की जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। उक्त घटना में जीप में सवार 10 लोग घायल हो गए। इस जीप में सवार चारगांव निवासी भागरती राजेंद्र, फूलंती कल्लू, गंगी कानूलाल, गोदावरी बसंत, कोधु रम्मू, लक्ष्मी गणेश, बसंत प्यारे और कमलेश छोटे घायल हो गए। भागरती बाई कोधु और कमलेश को सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोट आने से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। इसके अलावा अन्य को हाथ और पैरों में चोट आई है।
यह सभी पांढुर्णा संगाई कार्यक्रम में जा रहे थे। अचानक जीप का टॉयर फूट गया। जिससे जीप अनियंत्रित होकर हाइवे से नीचे उतरकर तीन पलटी खाने के बाद सीधी हुई। 
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बैतूल बाज़ार/ गोली चलाकर हत्या का प्रयास करने वाले तीनो आरोपी गिरफ्तार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल बाज़ार 


पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार बैतूल बाज़ार थाना अंतर्गत फरियादी संदीप मासोदकर उर्फ सोनू के साथ दिनांक 29.01.2023 की दरम्यानी रात्रि में 
1. जयदीप यादव 
2. अंगद यादव, 
3. हरिश यादव सभी निवासी बैतूल 
द्वारा आपसी रंजिश में मारपीट कर आरोपी जयदीप यादव द्वारा पिस्टल कटटे से दो फायर किये गये तथा फरियादी की हत्या करने का प्रयास किया गया था परन्तु फरियादी वाल-वाल बच गया था जिसकी रिपोर्ट फरियादी द्वारा बैतूल बाजार में करने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।  थाना बैतूल बाजार एवं थाना मुलताई की प्रथक-प्रथक पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण के तीनो आरोपीगणों को बैतूल से अभिरक्षा में लिया जाकर घटना के संबंध में पूछताछ की गयी एवं घटना में प्रयुक्त माउजर कटटा एवं वर्ना कार भी आरोपी निशादेही में जप्त कर तीनों आरोपीगणों को न्यायालय पेश किया गया है।
--------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

शनिवार, 18 मार्च 2023

टिमकी और ढोलक की थाप से गूंजा बैतूल मड़ई उत्सव

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 
कलाकारों ने बांधा समां गुजरात के राठवा कलाकारों ने बटोरीं खूब तालियां


मध्यप्रदेश शासन संस्कृति परिषद के लिए अकादमी द्वारा स्थापित मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय के विस्तार की विविध योजनाओं के अंतर्गत इस वर्ष जनजातीय नृत्यों पर आधारित तीन दिवसीय मड़ई उत्सव का शुक्रवार को न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड में शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर जनजातीय नृत्य कलाकारों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमुदाय के बीच समां बांधा और खूब तालियां बटोरीं।
कार्यक्रम की शुरुआत डिंडोरी जिले के सैला जनजातीय नृत्य से हुई। सैला नृत्य दशहरा से दीपावली के बीच किया जाता है। नृत्य में लगभग सवा हाथ के डंडे के उपयोग के कारण इसका नाम सैला पड़ा। इस नृत्य में कलाकारों द्वारा प्रस्तुति को उपस्थित दर्शकों ने सराहा। कार्यक्रम में डिंडोरी के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत घोड़ापैठाई नृत्य ने भी दर्शकों का मन मोहा। यह नृत्य बैगा समुदाय द्वारा किया जाता है, जिसमें महिला एवं पुरूष भाग लेते हैं। नृत्य के दौरान टिमकी, बांसुरी एवं अन्य वाद्ययंत्रों का उपयोग किया जाता है। इसके पश्चात् गोंडी जनजाति के करमा नृत्य की प्रस्तुति डिंडोरी जिले के कलाकारों द्वारा दी गई। गोंडी जनजाति समुदाय के महिला-पुरूषों द्वारा करमा (कर्म) राजा एवं कर्म रानी को प्रसन्न करने के लिए करमा नृत्य किया जाता है। नृत्य में शहनाई, गुदुम, टिमकी, मंजीरा वाद्ययंत्रों का उपयोग किया जाता है। शरद की चांदनी रात में अच्छी फसल आने की खुशहाली के लिए यह नृत्य किया जाता है।
उत्सव की शानदार प्रस्तुति गुजरात के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत राठवा नृत्य की रही। यह नृत्य उदयपुर के राठ समुदाय द्वारा होली के अवसर पर आयोजित पांच दिवसीय मेले में किया जाता है।
इसके अलावा मड़ई उत्सव में बैतूल के कलाकारों द्वारा दांदर, चिरोंजी फगेवा एवं गोंडी नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
 
18 एवं 19 मार्च को भी दी जाएगी प्रस्तुति
--------------------------------------------
मड़ई उत्सव के दूसरे दिन 18 मार्च को गोण्ड का गुदुमबाजार नृत्य, बैगा का करमा, राठवा का ठाठ एवं होली नृत्य, ओडि़सा से गोटीपुआ नृत्य एवं बैतूल क्षेत्र के नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। उत्सव के तीसरे दिन 19 मार्च को गोण्ड का ठाठया नृत्य, भील का भगोरिया नृत्य, भारिया का भड़म नृत्य, ओडि़सा से गोटीपुआ नृत्य एवं बैतूल क्षेत्र के नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति दी जाएगी।
यह उत्सव प्रतिदिन सायं 6.30 बजे से शुरू होगा।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कार से बाइक की टक्कर में मौत के मामले में आरोपी को 2 साल की जेल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई


बात है, 4 अप्रैल 2016 की, मुलताई निवासी सुनील पाटिल मोटर साइकिल से अपनी पत्नी तारा बाई, बेटी रूचि और कृति को लेकर बैतूल के संजीवनी अस्पताल में अपनी सांस को देखने गया था। तभी कार का नंबर एमएच 12 जेसी 2770, आरोपी किशोर पिता रामरतन निवासी राहटी कॉलोनी नागपुर चला रहा था, शाम को करीब 4 बजे जैसे ही मिलानपुर टोल टैक्स बेरियर के पास पहुंचे तो एक सफेद कार ने तेजी एवं लापरवाही पूर्वक उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वे चारों लोग गिर गए। गिरने से उसे सिर में, दाहिने कंधे में, बांये पैर के अंगूठे में चोटें आई थी। उसकी बेटी रूचि और कृति को भी चोटें आई।इलाज के दौरान बेटी रूचि की मृत्यु हो गई थी। पुलिस में शिकायत के बाद के खिलाफ केस दर्ज किया,अब इसी मामले में लापरवाही पूर्वक कार चलाने वाले आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय ने 2 साल का सश्रम कारावास और 2100 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। 
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

शुक्रवार, 17 मार्च 2023

मुलताई/ मोटर चोर आरोपी गिफ्तार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई


फरियादी उमेश पिता भाकरू कोल्हे निवासी वायगांव ढाना थाना मुलताई ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 04 से 05 मार्च की दरम्यानी रात मे किसी अज्ञात चोर द्वारा उसके खेत के कुआं में लगी पनडुब्बी मोटर को चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर थाना मुलताई मे अपराध क्रमांक 159/2023 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।
 प्रकरण में दौराने अनुसंधान संदेही अंकेश पिता नामदेव मर्सकोले जाति गोंड उम्र 21 साल निवासी वायगांव ढाना थाना मुलताई जिला बैतूल, छतन पिता देवलू धुर्वे जाति गोंड उम्र 27 साल निवासी ग्राम पिपरिया हाल मुकाम वायगांव ढाना थाना मुलताई जिला बैतूल को अभिरक्षा में लेकर हिकमत अमली से पुछताछ की गई जिन्होने फरियादी उमेश कोल्हे के खेत के कुआं से पनडुब्बी मोटर चोरी करना स्वीकार किया। उक्त आरोपीगण के कब्जे से प्रकरण की पनडुब्बी मोटर के अलावा अन्य तीन पानी को मोटर कुल मशरूका करीबन 45 हजार रूपये का बरामद किया गया। आरोपीगण को दिनांक 16.03.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही मे एसडीओपी मुलताई सुश्री नम्रता सोधिया के निर्देशन में निरी. उपनिरी. नीरज खरे थाना प्रभारी मुलताई, उपनिरी बसंत अहके चौकी प्रभारी मासोद, प्रआर. 211 देवेन्द्र प्रजापति, आर. 272 शिवराम, आर. 487 मेहमान कवरेती की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

ग्राम बानूर की शासकीय शालाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में 24 मार्च तक अवकाश घोषित, अवकाश अवधि में परीक्षाएं यथावत संचालित होगी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई

खंड चिकित्सा अधिकारी मुलताई द्वारा ग्राम बानूर के अंतर्गत संचालित शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों में चिकन पॉक्स पाया जाना प्रतिवेदित किए जाने पर कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने ग्राम बानूर में संचालित समस्त शासकीय शालाओं एवं आंगनबाड़ी में 18 से 24 मार्च तक अवकाश घोषित किया है। उक्त अवधि में परीक्षाएं यथावत संचालित रहेंगी। आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है।


--------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मुलताई/प्रेमी ने की थी,प्रेमिका के पति की हत्या आजीवन कारावास

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 

प्रेमिका के पति (लखापुर निवासी, शंकर) की हत्या करने वाले आरोपी (रामेश्वर पिता बाजीराव) को द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई।  थाना क्षेत्र के लाखापुर में 28 सितंबर 2018 को ग्रामीण शंकर रात में घर से शौच करने के लिए जाने का कहकर निकला था। देर तक शंकर घर वापस नहीं लौटा जिसके बाद शंकर की पत्नी और पुत्री गांव में उसे खोजने के लिए निकले। ढूंढने के दौरान शंकर का शव, ग्राम के ही एक ग्रामीण, सुनील के घर के सामने रोड पर खून से लथपथ मिला। सुनील ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घायल शंकर को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने शंकर को मृत घोषित कर दिया।


पुलिस ने जांच में पाया की शंकर के सिर पर वार कर हत्या की गई तथा इस घटना छिपाने के लिए शव को घसीटकर एक्सीडेंट दिखाने के लिए मेन रोड पर छोड़ दिया गया। विवेचना दौरान पुलिस को जानकारी मिली रामेश्वर पिता बाजेराव मकान बनाने का ठेका लेता है। मृतक शंकर की पत्नी रामेश्वर के साथ काम करती थी। जिस समय शंकर को उपचार के लिए लाया गया उस समय रामेश्वर घटना को दुर्घटना बताने पर जोर दे रहा था। पुलिस ने संदेह के आधार पर रामेश्वर और मृतक की पत्नी के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकाली। इस दौरान पता चला कि मृतक की पत्नी और रामेश्वर के बीच प्रेम संबंध है। पुलिस ने रामेश्वर से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल किया। पुलिस ने रामेश्वर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया।न्यायाधीश ने रामेश्वर को हत्या का दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मुलताई/ प्रभातपट्टन तीन हादसे तीन की मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई/ प्रभातपट्टन 


पहला मामला 
मुलताई/ परीक्षा का पर्चा बिगड़ा, छात्रा ने तनाव में उठाया गलत कदम
मुलताई में गंगापुर में कक्षा 12वीं की छात्रा अश्विनी अंबुलकर मूलतः ग्राम वलनी थाना आठनेर का घर में फांसी के फंदे पर शव लटका मिला। छात्रा नाना नामदेव के घर गंगापुर में रहकर पढ़ाई करती थी। मंगलवार को शाम में घर पर कोई नहीं था। इस दौरान अश्विनी ने कमरे में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनो के अनुसार 10 मार्च को अश्विनी का पेपर बिगड़ गया था। जिसके बाद से वह तनाव में रह रही थी। संभवतः इसी वजह से उसने फांसी लगाई है। हालांकि मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। 

दूसरा मामला 
घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव
मुलताई तहसील के अंतर्गत आने वाले प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम माजरी में युवक दिनेश इवने (36) का शव घर में फांसी पर गुरुवार सुबह लटका मिला।  बुधवार रात में परिजनों के साथ भोजन करने के बाद कमरे में जाकर सो गया था। रात में दिनेश ने गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सुबह परिजनों की नींद खुली तो दिनेश फांसी पर लटका हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।  मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। दिनेश ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाई इसका खुलासा नहीं हुआ है। 

तीसरा मामला
बघोड़ा निवासी की दुर्घटना में मौत
मुलताई के अंतर्गत आने वाले ग्राम बघोड़ा निवासी वासुदेव चरपे उम्र (45) रात में बाइक से ग्राम अमरावती घाट से बघोड़ा आ रहा था उसी दौरान बाइक दुर्घटना में मौत हो गई।इस यात्रा के दौरान रास्ते में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, वासुदेव मार्ग पर गिरकर घायल हो गया। जब  वासुदेव को उपचार के लिए प्रभातपट्टन के सरकारी अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में वासुदेव की मौत हो गई। 


--------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
ऑर्डर देने के लिए नीचे दी लिंक पर या *"VIEW CATELOGUE"* पर क्लिक करें साथ ही सब्जियों की लिस्ट दिखने पर प्लस का साइन से जोड़ें या आप पर्ची पर लिखकर भी ऑर्डर भेज सकते या व्हाट्सएप पर लिखें WhatsApp नंबर *89896984425*
👇👇👇👇👇👇

मंगलवार, 14 मार्च 2023

एच-3 एन-2 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए एडवाइजरी जारी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला


स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीजनल इन्फ्लूएंजा सब टाईप (एच-3, एन-2) संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।
सीएमएचओ डॉ. सुरेश कुमार बौद्ध ने बताया कि भारत के विभिन्न प्रदेशों में इन्फ्लूएंजा सब टाईप (एच-3, एन-2) के संक्रमण की सूचना प्राप्त हुई है।

लक्षण- इसके लक्षणों में खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ (वीजिंग साउण्ड) शामिल हैं।

इन्फ्लूएंजा सब टाइप (एच-3, एन-2) के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण हेतु क्या करें-
हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह से धोऐं, मास्क पहने एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, मुंह और नाक को ढंकें, छींकते और खांसते समय मुंह को ढंक कर रखें, अधिक से अधिक तरल पदार्थों का सेवन करें, हाथों से बार-बार आंख और नाक को छूने से बचें, पैरासिटेमॉल टेबलेट का सेवन बुखार और बदन दर्द में करें।

इन्फ्लूएंजा सब टाईप (एच-3, एन-2) के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण हेतु क्या न करें-
हाथ न मिलायें, छू कर अभिवादन न करें, सार्वजनिक स्थलों पर न थूकें, दूसरों के साथ नजदीक बैठकर भोजन ग्रहण न करें, एन्टीबायोटिक औषधि का सेवन बिना चिकित्सक के परामर्श के न करें।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बैतूल जिला/ चारोली चोर आरोपी गिरफ्तार, 3.5 लाख कीमती

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । थाना गंज,जिला- बैतूल


बैतूल जिला पुलिस द्वारा वन उपज चारोली (चिरोंजी) ग्रेन मर्चेन्ट की दुकान, बाबू चौक गंज बैतूल में हुई चोरी का गंज पुलिस ने  खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।


घटना का विवरण
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11/03/2023 को फरियादी सुरेश कुमार राठौर पिता कन्हैया राठौर उम्र 65 वर्ष निवासी गांधी नगर गंज बैतूल द्वारा रिपोर्ट की गयी कि दिनांक 4 मार्च 2023 की दरमियानी रात में वन उपज चारोली (चिरोंजी) ग्रेन मर्चेन्ट की दुकान बाबू चौक गंज बैतूल में कुल 310 किलो ग्राम चारोली (चिरोंजी) कुल किमती 3,50,000/- रुपये की को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर से थाना गंज बैतूल में अपराध क्रमांक 88/23 धारा 457380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपीगणों की पतारसी हेतु टीम तैयार की गयी। विवेचना के दौरान घटनास्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज देखने पर पाया गया कि चारोली चोरी करने वाले चोरों द्वारा एक नीले रंग की तीन पहिया की आपे (Ape) लोडिंग ऑटो का उपयोग कर चारोली चुरा कर लेकर गये हैं। उक्त लोडिंग ऑटो की शिनाख्त कर प्रकरण में चार आरोपियों को थाना बोरदेही क्षेत्र ग्राम बामला, ग्राम इटावा और ग्राम बिजोरी से आज दिनांक 14/03/2023 को गिरफ्तार किया गया है। उक्त प्रकरण में आरोपियों से कुल 310 किलो ग्राम चारोली (चिरोंजी) एवं घटना में प्रयुक्त वाहन नीले रंग की लोडिंग ऑटो करीब 4,00,000/- रुपये कुल मशरुका 7,50,000/- रुपये का जप्त किया गया हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

नाम आरोपी-

1. गजानंद उर्फ आनन्द गोहे पिता कन्हैया गोहे उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम बामला थाना बोरदेही,

2. ब्रजेश पिता बिनोरी पन्द्रराम उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम इटावा थाना बोरदेही,

3. निलेश यदुवंशी पिता लखन यदुवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बिजोरी थाना बोरदेही एवं 4. रोहित बिहारे पिता प्रेम बिहारे उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बिजोरी थाना बोरदेही जिला बैतूल

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक ए. बी. मर्सकोले, उनि रवि शाक्य, उनि आदित्य करदाते, सउनि उमेश बिल्लारे, प्र. आर. अशोक तिवारी, प्र. आर. मयूर, आर. नितीन प्र. आर. संदीप, प्र. आर. हितूलाल, आर. सचिन, आर. कमलेश, सैनिक अमित, बंडू की सराहनीय भूमिका रही।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बैतूल जिला/पुलिस ने किया 55 वर्षीय अधेड़ की हत्या का खुलासा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मोहदा

थाना मोहदा दिनांक 12.03.2023 को रात्रि 03.00 बजे डायल 100 पर मारपीट कर हत्या करने के संबंध में इवेन्ट प्राप्त हुआ था मौके पर डायल 100 हमराह थाना स्टाफ के घटना स्थल पहुंचकर सूचना तस्दीक किया जो सही पाया जाने से मौके पर ही घटना स्थल को सुरक्षित कर थाना प्रभारी महोदय हमराह स्टाफ के पहुंचे जहां पर ग्रामीणों से चर्चा करते बाद पता चला कि छोटू बटके दिनांक 12.03.23 को करीब 11.00 बजे उसके घर से जानवरो को पानी पिलाने के लिये समलू के घर के सामने टाका मे लेकर गया था जानवर पानी पीकर पर वापस आ गये मेरा भाई घर नहीं पहुंचा करीब शाम 6.00 बजे मेरी भाभी रूनिया खेत मे जाकर मुझे बताया की तुम्हारे भैया 11 बजे जानवरो को पानी पिलाने समलू के घर के सामने टाका मे गया था जो अभी तक घर वापस नही आये तो मै भी उसे ढूंढने लगा करीब 12 बजे रात तक ढूंढा नही मिला तो भूतपूर्व सरपंच धन्नू धुर्वे को बताया तो उसने बोला की उसको खेत जंगल मे और टूढो तो हम मेरा भतीजा दिनेश, धरमू, सत्यनारायण, ढूंढते हुये जंगलू मर्सकोले के खेत तरफ जा रहे थे कि जंगल के खेत मे टार्च की लाईट दिखाई दिया तो हम चारो वहाँ जाकर देखा तो रामदास सलामे, उसका काका जुगराम सलामे, उसका लड़का संतोष तीनो मेरे भाई छोटू को जान से मारकर उसकी लाश को उठाकर फेंकने के लिये जंगल तरफ ले जा रहे थे तीनो ने हमको देखकर मेरे भाई छोटू वटके की लाश को फेंककर भागने लगे तो हमने दौड़कर जुगराम सलामे को पकड़ लिया दो लोग रामदास, संतोष भाग गये मेरे भाई छोटू वटके की लाश पड़ी है।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री सीमाला प्रसाद के मार्ग निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भैंसदेही श्री एस.सी. बोहित के निर्देशन में की गई एवं मौके पर एफ.एस.एल. अधिकारी होशंगाबाद एवं उनि, आबिद अंसारी फिंगर प्रिंट अधिकारी बैतूल भी उपस्थित आये जिन्होने सूक्ष्मता 1 से घटना स्थल का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिये थे।

श्रीमान के दिशा निर्देश के अनुसार मोहदा पुलिस व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुये तीनों आरोपी को घेराबन्दी कर अपनी अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी रामदास के व्दारा लकड़ी से मारपीट करना और गला दबाकर हत्या करना बताया। और उसके साथ चाचा जुगराम एवं संतोष के व्दारा जंगल में लाश को फेंकने जाने का बताया। तीनों आरोपीयों गिरफतार कर विधिसंगत करवाही की गई, 

उक्त प्रकरण में अतिशीघ्र कार्यवाही कर हत्या के मामले का पर्दा फास करते आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी श्री सतीश अंधमान, सउनि, (का) चन्द्रकान्त परते, प्र. आर. (का.) 07 रमेश टेकाम, प्र. आर. (का.) 472 रोहित टेकाम, प्र.आर. (का.) 115 सुभाष काजले, आर.क्र. 493 सीताराम कुमरे, आर. क्र. 661 अमोलक चौहान, आर. क्र. 126 रमेश चौहान, आर.क्र. 109 तिलक खरते की भूमिका सराहनीय रही है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें