Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 24 दिसंबर 2018

26 दिसम्बर को निर्वाचक नामावली प्रारूप का प्रकाशन होगा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
बैतूल, 24 दिसंबर 2018
लोकसभा चुनाव के लिये फोटो निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्य 26 दिसम्बर से प्रारंभ होगा। निर्वाचक नामावली पर दावे आपत्तियां की जा सकेंगी। नामावली में नाम जोडऩे, संशोधन, क्षेत्र और नये मतदाताओं के नाम जोडऩे के लिये आवेदन किये जा सकेंगे। भारत निर्वाचन आयोग की बेवसाईट 222.ठ्ठ1ह्यश्च.द्बठ्ठ पर भी ऑनलाइन यह आवेदन किये जा सकेंगे। लोकसभा निर्वाचन के लिये 01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल किया जायेगा। बुधवार 26 दिसम्बर 2018 को फोटो मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन के साथ ही 25 जनवरी 2019 तक दावे आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे। दावे आपत्तियों के निराकरण की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2019 है। डाटावेस अपडेशन, फोटोग्राफ, कंट्रोल टेबल अपडेशन एवं पूरक सूची की तैयारी एवं मुद्रण 18 फरवरी 2019 तक की जायेगी। मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन 22 फरवरी 2019 को होगा।
 www.graminmedia.com

बैतूल, सीएफटी का आयोजन जनवरी माह से

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

बैतूल, 24 दिसंबर 2018
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के सुचारू रूप से क्रियान्वयन का सामाजिक अनुश्रवण तथा धरातलीय निरीक्षण एवं सामाजिक मॉनीटरिंग के उद्देश्य से जनपदों में, सेक्टर के अधीनस्थ ग्राम पंचायतों में निवासरत ग्रामीणों से ग्राम की मूलभूत आवश्यकताओं के संबंध में चर्चा करने एवं ग्राम पंचायत के अंतर्गत अपूर्ण कार्यों को पूर्ण कराने तथा स्वीकृत कार्यों को प्रारंभ कराने की समीक्षा हेतु जनवरी 2019 से सीएफटी आयोजित की जाएगीं।
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने बताया कि संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम में ग्रामीणों को वर्तमान में उपलब्ध होने वाली आवश्यक मूलभूत आवश्यकताओं की कमी एवं आगामी मौसम के अनुसार ग्रामीणों की आवश्यक मूलभूत आवश्यकताओं का अनुमान लगाकर वास्तविकता की जानकारी सेक्टरवार संकलित करके एसओपी के रूप में ग्राम पंचायत में रखेंगे एवं संकलित जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत में तदानुसार कार्य प्रारंभ भी कराएंगे। सेक्टरवार संकलित जानकारी की एक प्रति निर्धारित सीएफटी दिनांक के एक दिवस पूर्व अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि संबंधित सेक्टर में आयोजित सीएफटी में जाकर ग्रामीणों से चर्चा की जा सके एवं अपूर्ण कार्यों को पूर्ण कराने तथा स्वीकृत कार्यों को प्रारंभ कराया जा सके। 
जनपद पंचायतों में सीएफटी दिवस
जनपद पंचायतों में सीएफटी दिवस अनुसार आयोजित की जाएगी। जनपद पंचायत आमला में प्रथम बुधवार, जनपद पंचायत बैतूल में प्रथम गुरूवार, जनपद पंचायत शाहपुर में प्रथम शुक्रवार, जनपद पंचायत मुलताई में द्वितीय गुरूवार, जनपद पंचायत आठनेर में द्वितीय शुक्रवार, जनपद पंचायत आमला में तृतीय बुधवार, जनपद पंचायत चिचोली में तृतीय गुरूवार, जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी में तृतीय शुक्रवार एवं जनपद पंचायत प्रभातपट्टन में चतुर्थ बुधवार को सीएफटी आयोजित की जाएगी।
चतुर्थ गुरूवार एवं चतुर्थ शुक्रवार को आयोजित होने वाली सीएफटी दिवस जिला हेतु आरक्षित रहेंगे। इन दिवस में आयोजित होने वाली सीएफटी किस जनपद पंचायत में किस सेक्टर में की जाएगी, इसकी सूचना पृथक से दी जाएगी।
कलेक्टर श्री पिथोड़े ने बताया कि जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि सीएफटी सेक्टर स्तर पर आयोजित की जाए तथा दूरस्थ सेक्टर को प्राथमिकताक्रम में रखा जाए। सीएफटी में जनपद पंचायत पर पदस्थ विभागीय मैदानी अधिकारियों को अनिवार्यत: उपस्थित रहने हेतु संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारी के माध्यम से पूर्व सूचना अनिवार्यत: दी जाए। संबंधित विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया जाए कि वे अपने विभाग से संबंधित अद्यतन जानकारी के साथ सीएफटी में उपस्थित रहें। 
उल्लेखनीय है कि सीएफटी का आयोजन ग्रामीणों की वर्तमान मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति तथा आगामी मौसम के अनुसार ग्रामीणों की आवश्यक मूलभूत आवश्यकताओं का अनुमान कार्ययोजना बनाकर कराने हेतु किया जाएगा। जनपद पंचायत में पदस्थ सेक्टर अधिकारी आवंटित ग्राम पंचायतों का सतत् भ्रमण करेंगे एवं रणनीति के अनुसार कार्ययोजना तैयार कराएं तथा स्वयं भी सेक्टर से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी सहित सेक्टर की ग्राम में उपस्थित रहेंगे।
कलेक्टर श्री पिथोड़े ने निर्देशित किया है कि सीएफटी सेक्टर स्तर पर आयोजित होगी तथा किसी भी सेक्टर में अधिकतम 10 ग्राम पंचायत से अधिक न हो, सुनिश्चित किया जाए। सीएफटी किस सेक्टर में आयोजित की जाना होगी, इसके संबंध में संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारी से चर्चा कर कलेक्टर को माह के प्रारंभ में सूचना देंगे। उन्होंने स्पष्ट किया है कि सीएफटी का आयोजन दूरस्थ सेक्टर में प्रारंभ कराया जाएगा। सीएफटी आयोजन के उपरांत जानकारी का संकलन संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा किया जाएगा तथा प्रतिमाह प्रतिवेदन कलेक्टर अथवा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रेषित किया जाएगा। 
सीएफटी के दौरान जल संरक्षण कार्यों की समीक्षा भी होगी
ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली सीएफटी के दौरान मनरेगा अंतर्गत सामुदायिक भूमि पर तालाब निर्माण, मनरेगा के पात्र हितग्राहियों की निजी भूमि पर खेत तालाब निर्माण, पुराने तालाबों के जीर्णोद्धार एवं ग्रामीण क्षेत्र में आवश्यकतानुसार पेयजल कूप निर्माण की जानकारी क्लस्टरवार संकलित कर प्रस्तुत की जाएगी। इसके साथ ही वर्तमान वित्तीय वर्ष में किए गए अविवादित नामांतरण एवं अविवादित बंटवारा की जानकारी भी संकलित कर सीएफटी में प्रस्तुत की जाएगी। सीएफटी में फसल ऋण माफी योजना के संबंध में भी कृषकों से चर्चा की जाएगी। 
कलेक्टर श्री पिथोड़े ने समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों, तहसीलदारों, उप संचालक कृषि, समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने स्तर से मैदानी अमले को निर्देशित करें कि ग्राम पंचायतों में उपरोक्तानुसार कार्यों की जानकारी हेतु निर्धारित प्रारूप में संकलित करें कि किस ग्राम में कार्य स्वीकृत किए गए हैं एवं स्वीकृत कार्यों में से कौन-कौन से कार्य प्रारंभ कराए गए हैं। यह भी सुनिश्चित करें कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में कार्य प्रारंभ रहें तथा ग्रामीणों को सतत् रूप से रोजगार प्राप्त होता रहे। कलेक्टर श्री पिथोड़े ने स्पष्ट किया है कि जल संरक्षण के कार्यों को माह जून 2019 तक पूर्ण कराया जाना है ताकि आगामी वर्षा के दौरान पर्याप्त जल उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। 
समाचार क्रमांक/67/1629/12/2018

पैरालीगल वालेंटियर हेतु आवेदन आमंत्रित
 www.graminmedia.com

पैरालीगल वालेंटियर्स की नियुक्ति हेतु

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
पैरालीगल वालेंटियर हेतु आवेदन आमंत्रित
बैतूल, 24 दिसंबर 2018
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल तथा तहसील विधिक सेवा समिति मुलताई, भैंसदेही, आमला के लिए पैरालीगल वालेंटियर्स का चयन किया जाकर उनकी नियुक्ति नियमानुसार जिले में स्थापित तथा स्थापित होने वाले लीगल एड क्लीनिकों, जिले के समस्त पुलिस थानों, व्यवहार न्यायालयों, किशोर न्याय बोर्ड, स्कूलों, कॉलेजों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, जनपद पंचायतों तथा ग्राम पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों के समूहों में नियमानुसार एक वर्ष के लिए की जानी है।
पैरालीगल वालेंटियर्स की नियुक्ति हेतु शासकीय एवं प्राइवेट स्कूल एवं कॉलेज के शिक्षक, लेक्चर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शासकीय एवं प्राइवेट स्कूल कॉलेज के छात्र, शासकीय डॉक्टर्स और अन्य शासकीय कर्मचारी, विधि के छात्र, स्नातक और पोस्ट ग्रेजुऐशन विधि के छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के क्षेत्र स्तर के अधिकारी, राज्य एवं केन्द्र सरकारों के एजेंसियों गैर राजनीतिक संगठन और क्लबों के सदस्य, महिला सहायता समूह के सदस्य, सहकारी और ट्रेड यूनियन के सदस्य एवं पूर्व पैरालीगल वालेंटियर्स आदि आवेदन कर सकते हैं।
पैरालीगल वालेंटियर्स के इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र जिसमें उनका पूरा नाम, स्थायीपता, टेलीफोन, मोबाइल नंबर, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव आदि तथा दो रंगीन पासपोर्ट फोटो सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय बैतूल में 10 जनवरी 2019 तक डाक द्वारा या स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र में आवेदक को यह घोषणा करना होगा कि उसके विरूद्ध कोई आपराधिक प्रकरण किसी भी न्यायालय में विचाराधीन नहीं है और न ही उसे किसी आपराधिक प्रकरण में किसी न्यायालय द्वारा दोष सिद्ध ठहराया गया है। साक्षात्कार हेतु नियत तिथि की जानकारी 10 जनवरी 2019 के पश्चात् जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल के सूचना पटल पर चस्पा की जाएगी। 
 www.graminmedia.com

1 लाख ऱु की राशि 100 साल की उम्र पृरी करने पर कांग्रेस पार्टी म.प्र. वादा पत्र

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

1 लाख रुपए,श्रीफल और शाल मिलेगा 100 वर्ष से अधिक आयु वाले मध्यप्रदेश के बुजुर्गों को कांग्रेस पार्टी के वादा पत्र के अनुसार ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई ने नगर के 102 साल के बुजुर्ग को सूचना दी । सुने उनका साक्षात्कार।
 www.graminmedia.com

मुलताई में हरे झाड़ो की लकड़ी की कटाई जोरो पर नियम विरुद्ध

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


सत्ता बदली,सरकार व्यवस्था नही बदली। मुलताई में सुबह-सुबह त्रिपाल में छिपा करके हरे वृक्षों की लकड़ी नियम विरुद्ध सरपंच के प्रमाण पत्र पर आती है। 
धर्म काटे पर तुलती है याने की प्रति किलो ग्राम जैसे सब्जी, अनाज किलों से बिकता है ठीक वैसे लकड़ी बिकती है। आज सुबह 6.15 बजे ग्राम छिंदी का टेक्टर मासोद रोड से धर्म काटे से आरामशीन जाते हुए।वाहन में सरपंच का प्रमाण-पत्र आरामिश सिविल कालोनी एसडीएम बगले के पीछे का पत्ता बताया। कोई अधिकारी फोन नही उठाता है। पर्यावरण प्रेमिओ की नगरी है। नियम बहुत ही सरल है। पकड़ा भी देते तो 2 हजार का अर्थ दण्ड ओर वाहन स्वामी को लकड़ी सुपर्त नामे पर वापस हो जाता है।ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई की रिपोर्ट।
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें