ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई
घटना की जानकारी - मुलताई मे बुधवार रात्री लगभग 9.30 बजे एक युवती के गले पर धार धार हथियार से वार किया हुआ शव मिला है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा वहाँ से पुलिस द्वारा शव को अस्पताल ले जाया गया तथा डेड बॉडी कक्ष मे शव को रख दिया गया| आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है|
घटना का स्थान -बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाले मुलताई तहसील के सबसे व्यस्ततम इलाके तथा मुलताई के व्यापार का केंद्र माने जाने वाले गांधी चौक से कुछ मीटर की दूरी पर नागपूर नाके की तरफ जाने वाले मार्ग पर यह घटना को बुधवार दिनांक 03 मई 2023 को रात्री लगभग 9: 30 को अंजाम दिया गया |
घटना की वजह - बैतूल पुलिस अधीक्षक से प्राप्त जानकारी अनुसार, लड़की सिमरन जो की मुलताई की ही निवासी है, वह वर्तमान मे अपने परिवार से अलग रह रही थी, यह युवती द्वारा संदिग्ध आरोपी की कोई आडिओ तथा विडिओ अपने पास रख रखी थी, चूंकि आरोपी की शादी भी तय हो चुकी थी तथा मृतिक के द्वारा उसे धमकी दी जा रही थी, उसकी शादी भी रोकने का प्रयास किया गया था, जिसके कारण संभवतः ब्लैकमेलिंग के चलते आरोपी द्वारा इस लड़की की हत्या करीत की गई है|
मामला हुआ दर्ज- थाना प्रभारी मुलताई ने बताया है की आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस जांच मे जुट गई है, फिलहाल एक CCTV के सामने एक बड़ी कार खड़ी थी | फुटेज के विडिओ मे बड़ी गाड़ी सामने खड़े होने से साफ कुछ दिखाई नहीं दे रहा था|
|
मृतिक सिमरन |
अन्य जानकारी मृतिका सिमरन (26) पिता अफजल स्कूटी से नागपूर नाके की ओर से गांधी चौक की ओर आ रही थी की तभी धारधार हथियार से उस युवती पर हमला हुआ और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई| जिसके बाद बॉडी के आस पास भीड़ लग गई और पुलिस को सूचना दी गई| पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है| घटना के बाद संदिग्ध आरोपी सानीफ़ मलिक (26) को पुलिस पुलिस थाने ले गई थी | पुलिस द्वारा सीसीटीवी के फुटेज भी कलेक्ट किए गए हैं, घटना के बाद ही मौके पर पुलिस बल मौजूद दिखा तथा पुलिस अधीक्षक बैतूल ने भी मुलताई आकार घटना का जायज़ा लिया |
आगे मामले का खुलासा होने पर आपको खबर के माध्यम से सूचित किया जाएगा|
----------------------------------------------------------------------------------------------
"मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है।
केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।