Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 30 जून 2020

32 वर्षीय महिला का ट्रू नेट मशीन से कोरोना सेम्पल आया पॉजीटिव व अन्य समाचार 30 जून 2020

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल
 

विद्युत शिकायत निवारण शिविर एक जुलाई को
बैतूल, 30 जून 2020
मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक यंत्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल शहर वितरण केन्द्र परिसर आबकारी रोड भग्गूढाना में 01 जुलाई को प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायत के निराकरण हेतु विद्युत शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में उपभोक्ताओं की विद्युत से संबंधित शिकायतों का निराकरण किया जाएगा।


वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विशेष लोक अदालत 04 जुलाई को
बैतूल, 30 जून 2020
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला मुख्यालय बैतूल तथा सभी तहसीलों में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विशेष लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकारण के सचिव श्री मनोज कुमार मण्डलोई ने बताया कि कोविड-19 के चलते लोक अदालतों का आयोजन विस्तृत रूप से नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिन मामलों में दोनों पक्षकार राजीनामे के लिए तैयार हैं, उनमें दूसरे पक्ष से सम्पर्क कर प्रकरण लोक अदालत के माध्यम से निपटाए जाएंगे।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अफसर जावेद खान के निर्देशन में 04 जुलाई को मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, एनआई एक्ट धारा 138, वैवाहिक, आपराधिक, सिविल तथा अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण कराए जाने हेतु बीमा कंपनियों तथा समस्त अन्य पक्षकारगणों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपने प्रकरणों में राजीनामा सम्पन्न करने हेतु सूचना दे दी गई है।
आम जनता से अपील की गई है कि यदि वे अपने लंबित प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से कराना चाहते हैं तो वे न्यायालय अथवा अपने अधिवक्ता से सम्पर्क कर अपने प्रकरण का निराकरण आपसी राजीनामे से करा सकते हैं।


बैतूल के विवेकानंद वार्ड का आंशिक क्षेत्र कंटेन्मेंट एरिया घोषित
बैतूल, 30 जून 2020
बैतूल शहर के वार्ड क्रमांक 33 विवेकानंद वार्ड में एक मरीज कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के उपरांत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश सिंह ने वार्ड क्रमांक 33 विवेकानंद वार्ड के आंशिक क्षेत्र कुलसिंह का मकान पश्चिम में लक्ष्मीनारायण एवं रमेश का मकान, दक्षिण में सम्पत सूर्यवंशी एवं विजय शिवहरे के मकान तक के क्षेत्र को कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया है। इस क्षेत्र के समस्त घरों का सर्वे अनिवार्यत: करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
संक्रमण की रोकथाम के लिए कंटेन्मेंट एरिया के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा एवं कंटेन्मेंट एरिया में अंदर आना एवं बाहर जाना भी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
कंटेन्मेंट एरिया हेतु सीएमएचओ द्वारा विशेष आरआरटी जिसके अंतर्गत एक फिजिशियन, एक एपिडिमियोलॉजिस्ट, पेथालॉजिस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, डाक्यूमेंटेशन स्टाफ रखा जाएगा व मेडिकल मोबाइल यूनिट जिसके अंतर्गत एक मेडिकल ऑफिसर, एक पैरामेडिकल स्टाफ, लेब टेक्निशियन व डाक्यूमेंटेशन स्टाफ का गठन किया जाएगा।
उक्त क्षेत्र के एक्जिट प्वाइंट पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत् स्क्रीनिंग की जाएगी।
समस्त वार्डवार फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ता- एलएचवी, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सुपरवाईजर (एमपीडब्ल्यू-टीबीएचव्ही) टीम वाइज एपिसेंटर से प्रति टीम पचास घरों का भ्रमण कर जानकारी लेते हुए निर्धारित प्रोफार्मा-2 में रिपोर्ट आईडीएसपी नोडल ऑफिसर को अनिवार्यत: उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
कलेक्टर ने कहा है कि समस्त टीम कोविड-19 सस्पेक्टेड केस की मॉनीटरिंग प्रतिदिन करेंगे एवं कोविड-19 संक्रमण की संभावित लक्षण जैसे बुखार, खांसी, गले में दर्द एवं श्वास लेने में तकलीफ आदि लक्षण आने पर आरआर टीम को सूचना देना सुनिश्चित करेंगे।
समस्त कोविड-19 संक्रमण के पॉजीटिव केस के परिजन, निकट संपर्क को क्वारेंटाइन कराया जाना अति आवश्यक है जिससे संक्रमण को समुदाय में फैलने से रोका जा सके।
जिनको क्वारेंटाइन किया गया है उनका प्रतिदिन फॉलोअप लेना होगा (विजिट या दूरभाष के माध्यम से) जब तक कि सस्पेक्टेड केस का रिजल्ट नेगेटिव न आ जाए और यदि रिजल्ट पॉजीटिव आता है तो संबंध के True कॉन्टेक्ट को 14 दिन तक होम क्वारेंटाइन रखना होगा एवं फॉलोअप 28 दिन तक प्रतिदिन रखना होगा।
आगे संक्रमण फैलने से रोकने हेतु त्वरित कार्यवाही अंतर्गत संदिग्ध संक्रमित की कॉन्टेक्ट ट्रेकिंग करे हुए समस्त संबंधितों (सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म में उल्लेखित) से अनिवार्यत: सम्पर्क किया जाकर उन्हें भी क्वारेंटाइन करवाने की कार्रवाई व उनकी भी प्रतिदिन सम्पर्क करते हुए सम्पर्क एवं ट्रेकिंग की रिपोर्टिंग किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
सस्पेक्टेड केस को सेक्टर मेडिकल ऑफिसर/आरआरटी द्वारा परीक्षण किए जाने तक एक अलग चिन्हित कमरे में आईसोलेशन में रखे जाने एवं समस्त परिवार को फेस मास्क उपलब्ध कराते हुए हैण्ड हाईजीन और पर्सनल हाईजीन के प्रोटोकॉल पालन करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
साथ ही समस्त कार्यकर्ताओं को पीपीई प्रोटोकॉल का पालन करने एवं स्थानीय अधिकारियों द्वारा आरोग्य सेतु एप की पहुंच जोन के शत्-प्रतिशत् रहवासियों तक सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।


32 वर्षीय महिला का ट्रू नेट मशीन से कोरोना सेम्पल आया पॉजीटिव
बैतूल, 30 जून 2020
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार धाकड ने बताया कि आकोट (महाराष्ट्र) से पाढर आये युवक जिसकी कोरोना रिपोर्ट भोपाल में पॉजीटिव आयी थी, उनकी 32 वर्षीय पत्नी की रिपोर्ट भी आज 30 जून 2020 को ट्रू नेट मशीन से पॉजीटिव आयी है। महिला को डीसीएचसी बैतूल में भर्ती किया गया है। महिला की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर ली गई है, संबंधित कांटेक्ट को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। कांटेक्ट की सेम्पलिंग की जा रही है।
डॉ. धाकड़ ने आमजन से आग्रह किया है कि बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगायें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, बार-बार साबुन से हाथ अवश्य धोते रहें, कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियों का पालन करें।


कोरोना योद्धा-
बायगांव निवासी परिवार के पुत्र एवं पुत्री कोरोना से स्वस्थ होकर घर रवाना हुये
बैतूल, 30 जून 2020
जिले के विकासखण्ड प्रभातपट्टन के ग्राम बायगांव मासोद निवासी सलैया जा रहे दिल्ली से वापस आये परिवार के 4 सदस्यों को 15 जून की रात्रि में अंग्रेजी छात्रावास घोड़ाडोंगरी के क्वारेंटाइ्रन सेंटर में रखा गया। परिवार के सदस्यों का 16 जून को सेम्पल लिया गया, जिसमें पिता, 15 वर्षीय पुत्र एवं 13 वर्षीय पुत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आयी। इसके पश्चात् 20 जून को पिता की शुगर बढऩे पर पुत्र एवं पुत्री को भी जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।  बाद में पिता को भोपाल रैफर किया गया।
दोनों बच्चों को बैतूल में रखा गया जहां उनकी नियमित जांच, उपचार एवं देखभाल डी.सी.एच.सी. बैतूल स्टाफ द्वारा की गई। स्वस्थ होने पर 29 जून को जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा, चिकित्सकों एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा शुभकामनाएं देकर बच्चों को घर रवाना किया गया, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, बार-बार हाथ धोनें तथा मास्क का उपयोग करने हेतु परामर्श प्रदाय किया गया।
डॉ. ओ.पी. माहौर, डॉ. प्रमोद मालवीय, डॉ. श्याम सोनी, स्टाफ नर्स श्रीमती ज्योति साहू, श्रीमती प्रांजू बागद्रे, श्रीमती अर्चना रघुवंशी, श्रीमती सोनम सोलंकी द्वारा सतत् सेवाएं प्रदान की गईं, जिसके फलस्वरूप दोनों बच्चे स्वस्थ होकर खुशी-खुशी घर रवाना हुये।


गरीब कल्याण रोजगार अभियान क्रियान्वयन समिति गठित
बैतूल, 30 जून 2020
जिले में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के सफल संचालन हेतु कलेक्टर श्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में क्रियान्वयन समिति गठित की गई है।
अभियान के नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी होंगे। समिति में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, खनिज संसाधन, वन, कृषि एवं उद्यानिकी, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नवकरणीय ऊर्जा एवं श्रम विभाग को शामिल किया गया है। उपरोक्त विभागों के अधिकारी अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए कार्य करेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रवासी मजदूरों के लिए 25 प्रकार के कार्यों को सेचुरेशन मोड में लिए जाने की कार्य योजना के तहत प्रदेश में 24 जिले अभियान में शामिल किए गए हैं, जिनमें बैतूल भी है।

प्रदेश में ‘किल कोरोना अभियान’ की शुरूआत एक जुलाई से
डोर-टू-डोर होगा सर्वे
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा आम नागरिकों से सहयोग की अपील
बैतूल, 30 जून 2020
कोविड-19 के व्यापक सर्वेलेन्स के लिए प्रदेश भर में 15 दिवसीय ‘किल कोरोना अभियान’ चलाया जायेगा। इसकी शुरूआत एक जुलाई को होगी। अभियान 15 जुलाई तक चलेगा। प्रदेश के सभी जिलों में वायरस नियंत्रण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान में सरकार और समाज साथ-साथ कार्य करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आमजनों से अपील की है कि किल कोरोना अभियान में घर-घर पहुंच रहे सर्वे दल को आवश्यक जानकारी देकर सहयोग करें। सर्दी- खांसी जुकाम के साथ डेंगू, मलेरिया, डायरिया आदि के लक्षण पाए जाने पर भी जरूरी परामर्श और उपचार नागरिकों को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने इन कार्यों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने का आग्रह किया है।
देश के इस अनूठे और बड़े अभियान से अन्य प्रदेशों तक भी एक सार्थक संदेश पहुँचेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 6 दिन पहले कमिश्नर-कलेक्टर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में निर्देश दिए थे कि किल कोरोना अभियान के लिए आवश्यक तैयारियाँ प्रारंभ की जाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि कोरोना वायरस को समाप्त कर ही चैन की सांस लूँगा, इसे अमली जामा पहनाने के लिए राज्य सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य मिशन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अल्प अवधि में ही यह तैयारी की गई है।

डोर-टू-डोर होगा सर्वे
-------------
किल कोरोना अभियान में डोर-टू-डोर सर्वे के लिए पूरे प्रदेश में 11 हजार 458 सर्वे टीम लगाई जायेंगी। प्रत्येक टीम को नॉन कान्टेक्ट थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर और जरूरी प्रोटेक्टिव गियर उपलब्ध कराया जायेगा।

सार्थक एप’ में संदिग्ध मरीजों की होगी प्रविष्टि
---------------
‘किल कोरोना अभियान’ में सर्वे द्वारा एस.ए.आर.आई./आई.एल.आई. के संदिग्ध मरीजों के साथ-साथ मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि के संदिग्ध मरीजों को भी चिन्हांकित कर इनकी प्रविष्टि सार्थक एप में की जायेगी। कोविड-19 के संदिग्धों की जिनकी प्रविष्टि सार्थक एप पर की जाती है, के सम्बन्धित क्षेत्रों को मेप्ड एम.एम.यू. द्वारा सेम्पलिंग की जायेगी। रोजाना चिन्हित किये गये संदिग्धों की सेम्पलिंग के बाद उनकी टेस्टिंग आर.टी.पी.सी.आर. और टी.आर.यू.एन.ए.टी. के माध्यम से की जायेगी।

3 लाख ये ज्यादा होंगे सेम्पल
----------------
प्रदेश भर में एस.ए.आर.आई./आई.एल.आई. सर्वे के बाद चिन्हित संदिग्धों के 3 लाख से ज्यादा सेम्पल लिये जायेंगे। रोजाना 21 हजार टेस्ट किये जाने की क्षमता विकसित की जा रही है। इसमें प्रदेश के औसत पॉजीटिविटी से अधिक पॉजीटिविटी वाले 13 जिलों में सघन सेम्पलिंग आर.टी.पी.सी.आर. और टी.आर.यू.एन.ए.टी. के जरिए होगी। ऐसे 29 जिले जहां पाजीटिविटी दर प्रदेश के औसत से कम है, में जनरल सर्वेलेन्स के लिए पूल्ड सेम्पलिंग के निर्देश दिये गये हैं।
प्रदेश में 69 टी.आर.यू.एन.ए.टी. साईट्स संचालित है, जहां जिला स्तर पर टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि किल कोरोना अभियान के बाद प्रदेश में टेस्ट प्रति मीलियन की संख्या 4022 से बढक़र 7747 हो जाने की संभावना है, जो कि राष्ट्रीय औसत से अधिक है। इसी तरह अधिक सेम्पलिंग के परिणामस्वरूप प्रदेश की पॉजीटिविटी दर में भी गिरावट आयेगी।
समाचार क्रमांक/166/1168/06/2020

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किल कोरोना अभियान में करेगी सर्वे
सुरक्षा के मद्देनजर हेलो आंगनबाड़ी फोन इन कार्यक्रम एक जुलाई को
बैतूल, 30 जून 2020
प्रदेश भर में एक जुलाई से किल कोरोना अभियान की शुरूआत की जा रही है। लगातार 15 दिन तक चलने वाले इस अभियान में ऑगनवाडी कार्यकर्ता भी व्यापक सर्वेक्षण का कार्य करेंगी। ऑगनवाडी कार्यकर्ताओं को कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा की जानकारी देने के लिए 1 जुलाई को सजीव फोन इन कार्यक्रम हेलो आंगनबाड़ी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
प्रमुख सचिव, महिला-बाल विकास सुबह 10 से 11 बजे के मध्य सजीव फोन इन कार्यक्रम में ऑगनवाडी कार्यकर्ताओं से सीधे बात करेंगे और किल कोरोना सर्वे के दौरान अपनी सुरक्षा और बचाव कैसे करें, इसकी जानकारी देगें। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश के सभी आकाशवाणी केन्द्रों से प्रसारित होगा। लाइव फोन इन कार्यक्रम में 0755-2660902 अथवा 0755-2660903 पर डायल कर अपने प्रश्न पूछे जा सकते हैं।


खुशियों की दास्तां-
मनरेगा बदल रही है ग्राम पंचायत पावरझण्डा के 180 किसानों की तकदीर
पिछले पांच सालों में 98.60 हेक्टेयर सिंचित रकबे में वृद्धि
कपिलधारा कूप एवं खेत-तालाब के निर्माण से खुश हैं हितग्राही
बैतूल, 30 जून 2020
जिले की ग्राम पंचायत पावरझण्डा ने मनरेगा योजना का बेहतर उपयोग करते हुए विगत पांच साल में 83280 घन मीटर जल संग्रहण क्षमता विकसित की है। मनरेगा से निर्मित कपिलधारा कूप एवं खेत-तालाब से पिछले पांच सालों में हितग्राहियों के खेतों में 98.60 हेक्टेयर सिंचित रकबा विकसित हुआ है। और अब वे अपने खेतों में बेहतर उत्पादन कर लाभ कमा रहे हैं।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनरेगा से करीब डेढ़ करोड़ रूपए की राशि व्यय की जाकर ग्राम पंचायत पावरझण्डा में वर्ष 2014-15 से 2019-20 के दौरान 41 खेत-तालाब, 40 कपिलधारा कूप, एक तालाब एवं दो तालाबों का जीर्णोद्धार, इस प्रकार कुल 84 जल संरचनाओं का निर्माण किया गया। उक्त कार्यों से 76572 मानव दिवस रोजगार भी सृजित किया गया। जिसके फलस्वरूप ग्राम में 98.60 हेक्टेयर सिंचित रकबे की बढ़ोत्तरी के साथ-साथ 180 किसानों को सिंचाईं का लाभ मिल रहा है। यदि हितग्राहियों का पूर्व का सिंचित रकबा भी जोड़ लिया जाए तो वर्तमान में उनके पास 107.90 हेक्टेयर सिंचित रकबा है।
 
हितग्राहियों की सफलता की कहानी
----------------------
ग्राम पंचायत अंतर्गत ग्राम सेमरापुरा उर्फ जामुनढाना के हितग्राही श्री ईश्वरदास वल्द अम्मूसिंह कवड़े के खेत में वर्ष 2014-15 में कपिलधारा कूप स्वीकृत किया गया। जिसके निर्मित होने के पश्चात् इन्होंने गेहूं, चना, मक्का, धान इत्यादि फसलों का उत्पादन किया। जिससे इनकी आय में 60 हजार से लेकर एक लाख तक की वार्षिक वृद्धि हुई। ईश्वरदास अपने पास के खेत के कृषकों को आवश्यकता होने पर कुएं से पानी उपलब्ध कराते हैं।
दूसरे हितग्राही ग्राम पंचायत के जामनगरी गांव के श्री मुनिराज उइके बताते हैं कि कपिलधारा कूप बनने के पश्चात् उनकी आय में वृद्धि हुई एवं आर्थिक स्थिति में सुधार आया। पहले जहां मक्का भी बड़ी मुश्किल से होता था, अब वे तरबूज, शहतूत जैसी नगद-फसल सहित गेहूं एवं धान का उत्पादन ले रहे हैं। उनकी वार्षिक आय में 80 हजार रूपए तक की वृद्धि हुई है।
पावरझण्डा के ही श्री भंगीलाल वल्द जग्गा ने अपने खेत में अपने खेत में 35&25 का खेत-तालाब बनाया है। इस खेत-तालाब से उनके खेत में निर्मित कुएं का जल स्तर बढ़ा तथा वे मक्का, चना आदि की फसल पूरे लाभ के साथ ले रहे हैं। पावरझण्डा के ही श्री रवल वल्द प्रेम पहले होशंगाबाद जिले में मजदूरी करने जाते थे, अब उनके खेत में कपिलधारा कुआं बनने से उन्होंने मजदूरी करना छोड़ दिया है व स्वयं खेती कर लाभ कमा रहे हैं। इसी ग्राम के श्री मंजू वल्द अज्जू धुर्वे के खेत में कपिलधारा कुआं बनने से वे स्वयं को आर्थिक रूप से बेहतर स्थिति में पा रहे हैं। ग्राम पंचायत के सरपंच श्री ईश्वरदास कुमरे एवं प्रभारी सचिव श्री सुरेश धुर्वे बताते हैं कि मनरेगा योजना से हितग्राहियों को बेहतर लाभ दिलाने के लिए वे सतत् प्रयासरत हैं।






 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

सोमवार, 29 जून 2020

मुलताई/घोड़ाडोंगरी-आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत, 2 घायल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई/घोड़ाडोंगरी
  • आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत, 2 घायल

पहली मौत
मुलताई।थाना क्षेत्र बोरदेही के ग्राम बाबरबोह में सोमवार दोपहर खेत से घर लौट रहा एक किसान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया।जिससे कि किसान की मौत हो गई।
पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम किया है।बताया जाता है कि ग्राम बाबरबोह निवासी किसान प्रेमराज पिता मारोती पाटनकर अपने भतीजे कैलाश पाटनकर के साथ सोमवार की दोपहर करीब2 बजे खेत से घर आ रहा था।भतीजा कैलाश आगे चल रहा था।रास्ते मे अचानक तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली एक पेड़ पर गिरी तो भतीजे कैलाश ने पीछे पलटकर देखा तो प्रेमराव पाटनकर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बेहोश होकर जमीन पर पड़ा हुआ था। कैलाश ने तुरंत परिजनों को जानकारी दी और नगर के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। अस्पताल में डॉक्टर ने प्रेमराव को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम किया है।

अन्य दो मौत

घोडाडोंगरी। बगडोना  एव पाथाखेड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से  2 की मौत हो गई वहीं 2 लोग घायल हो गए। घायलों को घोडाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बगडोना बस्ती के तीन लोग मवेशी चराने गए थे। इसी दौरान बारिश होने पर बारिश से बचने के लिए तीनों पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी अचानक बिजली गिरने से जगदीश सूर्यवंशी 65 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई वहीं मुंगिया बाई टेकाम एवं राजेश यादव घायल हो गए जिन्हें घोड़ाडोंगरी अस्पताल में गभीर अवस्था में भर्ती कराया है। एएसआई ब्रह्देव मिश्रा ने बताया कि बगडोना बिजली गिरने से 2 लोग घायल हो गए कोई एक की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है घायलों का घोडाडोंगरी में इलाज चल रहा है। वही पाथाखेड़ा में शिवजी नगर के पीछे जंगल मे आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

आठनेर /सेंट्रल बैंक परिसर में किसान के बेग से उड़ाए 1 लाख 20 हजार रुपए

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । आठनेर
Add caption

आठनेर /सोमवार के दिन नगर के प्रमुख चौराहे पर स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा आठनेर में दिनदहाड़े 1लाख 20 हजार रुपए की चोरी की घटना हुई है जानकारी के मुताबिक पीड़ित किसान दिनेश इंवने अपने माता के नाम उठाया किसान क्रेडिट कार्ड का कर्जा चुकाने सोमवार के दिन सेंट्रल बैंक की शाखा आठनेर पहुंचा था तभी अज्ञात चोरों द्वारा किसान के बैग से 1 लाख 20 हजार रुपए चोरी कर लिए। 

दिनेश के मुताबिक सोमवार सुबह लगभग 10=45 पर बैंक परिसर में दाखिल हुआ था 50 हजार रुपए नगदी जमा करने के बाद माता के नाम से उठाया किसान क्रेडिट कार्ड का कर्जा रुपए 1लाख 20 हजार रुपए नगदी जमा करना था तभी अज्ञात चोर ने रुपए से भरा बेग  में ब्लेड मारकर पैसै चोरी कर लिए । आठनेर सेंट्रल बैंक परिसर के सभी सीसीटीवी कैमरे बंद है जिसका फायदा उठाकर चोर ने इस घटना को अंजाम दिया दूसरी ओर बैंक के प्रथम तल पर स्थित शुभ मंगलम साड़ी सेंटर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात चोर केजा रही है घटना की सूचना मिलने पर एसडीओपी भैंसदेही आठनेर थाना प्रभारी डीएस टेकाम सेंट्रल बैंक शाखा पहुंचे जहां पर उन्होंने प्रार्थी एवं बैंक प्रशासन से चोरी की घटना की जानकारी ली है । पीड़ित किसान दिनेश ने आठनेर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है । 

जांच करेंगे 
सेंट्रल बैंक परिसर में किसान के 1 लाख 20 हजार रुपए चोरी होने की सुचना मिली है मामले की पुलिस जांच कर रही है। 
डीएस टेकाम टी आई आठनेर थाना।

 

चोरी की घटना हुई है। 
सोमवार के दिन चोरी की  घटनाहुई है।। किसान दिनेश इंवने क्रेडिट कार्ड खाते में  नगदी जमा करने सेंट्रल बैंक शाखा पहुंचा था  तभी अज्ञात चोर ने रुपए से भरे बैग  को ब्लेड मार कर पैसे चुरा लिया घटना की पुलिस को सूचना दी है । 
विरेन्द्र कुमार सिंग सेन्ट्रल बैंक शाखा प्रबंधक आठनेर 
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

एक पॉजिटिव केस बढ़ा/ बैतूल नगर में 2 केस

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

मोती वार्ड में रहने वाले युवक की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजीटिव आने के तीसरे दिन यानी आज सुबह विवेकानंद वार्ड में रहने वाले एक बुजुर्ग की रिपोर्ट भी पॉजीटिव प्राप्त हुई है। इसी के साथ शहर के दो अलग-अलग इलाकों में दो लोगों के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद जहां प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई है तो वहीं आमजनों को भी इस जानलेवा रोग के प्रति अपने-आप को सावधान रखने की ज्यादा जरूरत हैं। बैतूल जिला अस्पताल में ट्रूनेट मशीन द्वारा की गई जांच में यह पहला मरीज है जिसकी रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है इससे यह साबित होता है कि जिला अस्पताल में लगाई गई मशीन की गुणवत्ता सही है और कुशल नेतृत्व में जिला अस्पताल के टेक्निेशियन भी पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना फर्ज निभा रहे हैं। 
 मिली जानकारी के मुताबिक रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला विवेकानंद वार्ड पहुंचकर बुजुर्ग की ट्रेकिंग में जुट गया है। बुजुर्ग प्रवासी है या फिर लोकल के ही रहने वाले है, इसकी जानकारी जुटाने के साथ-साथ इनके संपर्क भी खंगाले जा रहे है। दोपहर 12.30 बजे डॉक्टरों और नर्सों की टीम विवेकानंद वार्ड स्थित उनके निवास पर पहुंच चुकी थी। 
वहीं दूसरी तरफ शनिवार को पाढऱ के रहने वाले एक संदिग्ध को गंभीर अवस्था में भोपाल के हमीदिया अस्पताल भेज दिया गया था, जहां आज भोपाल में आई रिपोर्ट में पाढऱ का व्यक्ति भी कोरोना पॉजीटिव पाया गया है और इस व्यक्ति को हमीदिया अस्पताल में ही उपचार दिया जा रहा है।

संदिग्ध को भेज दिया था भोपाल
5 दिन पूर्व अकोला निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति अकोला से पाढऱ आया था, जिनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल लाया गया था, लेकिन मरीज की हालत ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें संदिग्ध मानकर शनिवार ही संजीवनी 108 की एंबुलेंस से भोपाल के हमीदिया अस्पताल भेज दिया गया था, जहां आज इस व्यक्ति की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है। 
नोडल अधिकारी डॉ. सौरभ राठौर ने बताया कि मरीज की संदिग्ध परिस्थिति को देखते हुए उसे तत्काल भोपाल के हमीदिया अस्पताल रैफर कर दिया गया था और वहीं उसका सैंपल भी लिया गया है, जो आज पॉजीटिव मिला है। भोपाल से मिले निर्देशों के मुताबिक इस व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारियां जुटाई जा रही हैं, जो भी लोग इनके संपर्क में आए होंगे, उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा। 

विवेकानंद वार्ड पहुंची स्वास्थ्य टीम
शनिवार शाम मोती वार्ड के विदेश से लौटे हुए एक युवक की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद जहां शहर में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई है, वहीं जानकारी मिली है कि आज विवेकानंद वार्ड में रहने वाले एक बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजीटिव मिली है और रिपोर्ट मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम विवेकानंद वार्ड स्थित उनके निवास पर पहुंच चुकी है, जहां बुजुर्ग को जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती कराए जाने की प्रक्रिया के साथ-साथ ट्रेवल हिस्ट्री और उनके संपर्क सूत्रों का भी खंगाला जा रहा हैं। जानकारी मिली है कि बुजुर्ग गुजरात के किसी जिले में किसी कम्पनी में कार्य कर रहे थे और हाल ही में वापस लौटे हैं। 

इस मामले को लेकर डॉ. सौरभ राठौर ने पुष्टि करते हुए  बताया कि बुजुर्ग का सैंपल पॉजीटिव प्राप्त हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम तत्काल मौके पर रवाना कर दी गई है। बुजुर्ग की ट्रैकिंग के साथ-साथ यह भी जानकारी ली जा रही है कि बुजुर्ग किस-किस के संपर्क में रहे है। प्रवासी तो नहीं है, यह सभी जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ बुजुर्ग को जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया जाएगा। फिलहाल बैतूल शहर में कोरोना वायरस के दस्तक देने के बाद पॉजीटिव मरीजों की संख्या 2 हो गई है। इसी के साथ जिले में जहां कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या अभी तक 57 हो गई है, वहीं 39 मरीज ठीक होकर अपने घर भी पहुंच चुके है और अभी भी जिले में 18 मरीज एक्टिव है। इसी के साथ लोगों को अब सतर्क रहने की ज्यादा जरूरत है। 
आमजनों से अपील करता है कि सुरक्षा के लिहाज से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग किया जाए

 
वर्तमान में ग्रामीण मीडिया के पास प्राप्त आंकड़ों अनुसार- बैतूल जिला 
संख्या 
पॉजिटिव रिपोर्ट 
की तिथि 
 स्थान 
 लौटने का 
स्थान
(रिमार्क)
 1) 
06-04-2020 
        
जाम मोहल्ला, 
          भैंसदेही            
 नागपुर
 2) 
15-05-2020  

ग्राम तारा,
 शाहपुर 
  मुंबई
 3) 
15-05-2020

ग्राम तारा, 
शाहपुर 
 मुंबई
 4) 19-05-2020  
शोभापुर, रतनपुर, 
घोडाडोंगरी
 मुंबई
 5) 19-05-2020 
शोभापुर, रतनपुर,
 घोडाडोंगरी 
 मुंबई
 6) 19-05-2020 
शोभापुर, रतनपुर,
 घोडाडोंगरी
 मुंबई
 7) 19-05-2020 
शोभापुर, रतनपुर, 
घोडाडोंगरी
 मुंबई
 8) 19-05-2020 
कतिया कोयलारी,
जुवाड़ी
घोड़ाड़ोंगरी
मुंबई
 9) 
19-05-2020 

कतिया कोयलारी,
जुवाड़ी
घोड़ाड़ोंगरी 
 मुंबई
 10) 
22-05-2020 

 हनुमान मोहल्ला, 
आठनेर 
 मुंबई
 11) 
22-05-2020 

 ग्राम हिवरा, 
आठनेर
 मुंबई
12)22-05-2020
सिवनपाट, 
घोड़ाडोंगरी 
 मुंबई
 13)22-05-2020
मोखमाल, 
शाहपुर 
 मुंबई
14) 23-05-2020 
 सिवनपाट, 
घोड़ाडोंगरी 
मुंबई
15)23-05-2020
 सिवनपाट,
 घोड़ाडोंगरी 
मुंबई
16)23-05-2020
शोभापुर, रतनपुर, 
घोडाडोंगरी
मुंबई
 17)23-05-2020 
खेडीरामोसी, मासोद,
 प्रभातपट्टन 
  मुंबई
18)24-05-2020 
झाकस गांव,दामजीपुरा,
भीमपुर  
 मुंबई
19)25-05-2020 
ग्राम हीरावाड़ी,
 घोड़ाडोंगरी 
कोई हिस्ट्री
 नही 
 20 )25-05-2020  
ग्राम जुनावानी, 
बैतूल 
  मुंबई
 21 )25-05-2020 
कतिया कोयलारी,
जुवाड़ी
घोड़ाड़ोंगरी 
 पॉजिटिव
 युवक 
के संपर्क में
 आया 
 22)28-05-2020 
ग्राम कास्याभूरु डोक्या, 
भीमपुर  
मुंबई 
  23) 28-05-2020 
ग्राम कास्याभूरु डोक्या, 
भीमपुर  
मुंबई 
 24)30-05-2020
झाकस गांव,दामजीपुरा,
भीमपुर   
 मुंबई  
25) 30-05-2020
 परतापुर, 
भीमपुर 
मुंबई 
 26) 30-05-2020
 परतापुर, 
भीमपुर 
मुंबई  
27)31-05-2020 
सोमगढ़,
 प्रभातपट्टन  
मुंबई 
 28) 01-06-2020
खेड़ला ग्राम, 
बैतूल 
मुंबई 
 29) 02-06-2020
 खेडलीबाज़ार, आमला

 मुंबई
 30) 02-06-2020
 गोराखार, बैतूल

 मुंबई
31) 02-06-2020 बस स्टैंड के पीछे,
भैंसदेही 
 मुंबई 
 32) 03-06-2020 ग्राम दातोरा, 
मुलताई 

 मुंबई 
 33) 04-06-2020जीन-दनोरा, 
बैतूल 
 मुंबई 
 34)  04-06-2020 पलाशपानी,
आठनेर  
केरल  
  35)  04-06-2020 कतिया कोयलारी,
जुवाड़ी
घोड़ाड़ोंगरी  
 मुंबई 
36)  10-06-2020विष्णुपुर, चोपना
 घोड़ाडोंगरी  
 दिल्ली 
 37 )12-06-2020 कनौजिया, 
आमला  
मुंबई  
 38 )14-06-2020  सलैया,
घोड़ाडोंगरी 
 दिल्ली 
39)18-06-2020 केहलपुर ,
आमला  
 वरुड 
 40)18-06-2020 आमला  मुंबई  
 41)19-06-2020 सलैया,
घोड़ाडोंगरी
संक्रमित के 
संपर्क से  
  42) 19-06-2020सलैया,
घोड़ाडोंगरी 
 संक्रमित के 
संपर्क से 
 43) 19-06-2020  सलैया,
घोड़ाडोंगरी
संक्रमित के 
संपर्क से  
 44) 21-06-2020बिछुआ
प्रभातपट्टन   
मुंबई 
 45)21-06-2020 बिछुआ
प्रभातपट्टन 
मुंबई  
46) 22-06-2020 बडोरा,
बैतूल
दिल्ली 
 47)22-06-2020  जीन दनोरा.
बैतूल 
 मुंबई 
 48)24-06-2020 लापाझिरी
,सेहरा 

 मुंबई 
  49) 25-06-2020 रामपुरमाल 
शाहपुर  
 चेन्नई 
 50)26-06-2020  लापाझिरी
,सेहरा 
 संक्रमित के 
संपर्क से 
 51)26-06-2020  लापाझिरी
,सेहरा 
संक्रमित के 
संपर्क से  
  52) 26-06-2020  लापाझिरी
,सेहरा 
संक्रमित के 
संपर्क से  
 53)26-06-2020 मोतीवार्ड, 
(शहर) बैतूल 
विदेश 
 54)26-06-2020  घाटबिरोली 
प्रभातपट्टन 
रशिया,
विदेश  
 55)26-06-2020 वार्ड-12,
आठनेर  
 56)26-06-2020 परमंडल,
मुलताई  
 दिल्ली 
57) 29-06-2020  विवेकानंद वार्ड,
बैतूल
 -

 

बैतूल जिले के हेल्थबुलेटिन -
प्रशासन से प्राप्त आंकड़ों अनुसार - 
 29   जून /2020  तक 
06:35  PM तक के आंकड़े 

ग्रामीण मीडिया न्यूज़ हेल्थ बुलेटिन - बैतूल जिला 
 कुल भेजे गए सैंपल की संख्या  2459 
 पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या (कुल),
अब तक
 57
 डिस्चार्ज व्यक्तियों की संख्या 41
 कुल एक्टिव केस 16
 नेगेटिव सैंपल संख्या  2107
 रिपोर्ट अप्राप्त  162
 रिजेक्टेड सैंपल संख्या 
(जिन्हे पेथलॉजी ने रिजेक्ट कर दिया)
121
 कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु संख्या  00 


-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 

1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 
 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 
3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 
4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है।https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 
5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ  
6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ 
 ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

शनिवार, 27 जून 2020

जिले में कोरोना का कहर- मुलताई वासियों को भी सतर्कता की जरूरत *कोरोना- बैतूल जिला- एक साथ बढ़े 7 मरीज, मुलताई के परमंडल की महिला शामिल*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । -बैतूल 
  • बैतूल जिले में एक दिन में बढे 7 कोरोना के मरीज 
  • सेहरा के ३, बैतूल शहर का एक, मुलताई का एक, प्रभातपट्टन का एक, आठनेर का एक केस शामिल 
  • मुलताई से चंद किलोमीटर परमंडल की महिला भी शामिल| 

बैतूल जिले में एक बार फिर कोरोना का कहर बरपा  जिले में एक दिन में कोरोना मरीजों के आंकडो में उछाल आया है|  इस बार सात मामले कोरोना के सामने आये हैं| जिले में इस तरह कोरोना के मरीजों की संख्या  बढ़कर 56 पर पहुँच गई है, वहीँ  इनमे से 38 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है इस तरह जिले में अब 18 एक्टिव केस मौजूद है| 
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज यानि की शनिवार को जिले में एक साथ 7 मरीज बढे हैं| कोविड नोडल अधिकारी बैतूल, डॉ सौरभ राठौर से प्राप्त जानकारी के अनुसार-
  • लापाझिरी , सेहरा बैतूल में एक ही परिवार के 60 वर्षीय महिला, 65 वर्षीय पुरुष व 2 वर्षीया बालिका कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं |  मुंबई से 35 साल का युवक 17 जून काे नागपुर तक ट्रेन से आया था। नागपुर से वह बाइक से बैतूल आया था। इसके बाद बैतूल आने पर उसका सैंपल लिया गया था। उसका सैंपल बुधवार काे पॉजिटिव आया है। 18 जून को वह बैतूल आ गया था। 18 को सैंपल लेकर उसे हाेम क्वारेंटाइन किया था। सैंपल पॉजिटिव आने  के बाद उसे कोविड केयर सेंटर खेड़ीसांवलीगढ़ लाया गया। हिस्ट्री की पड़ताल में पता चला कि उसकी पत्नी मुंबई में नाैकरी करती है। इसकी सूचना महाराष्ट्र सरकार काे भेजकर पत्नी का भी सैंपल करवाया जाएगा। इसी युवक के परिवार के यह सभी  सदस्य हैं| जिसमे उसके पिता माता  व बच्ची शामिल हैं| 
  • वहीँ बैतूल शहर के मोतीवार्ड निवासी 22 वर्षीया युवक की भी कोरोना रिपोर्ट  पॉजिटिव पायी गयी  है, यह युवक विदेश से लौटा था | इस तरह बैतूल शहर  में भी कोरोना ने एंट्री कर ली है| 
  • वहीँ इसके अलावा बैतूल जिले के आठनेर में भी २१ वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है| 
  • मुलताई व् प्रभातपट्टन भी इस दौड़ में अछूते नहीं  है| मुलताई से मात्र चंद  किलोमीटर दुरी पर ग्राम  परमंडल में भी आज दिल्ली से लौटी स्वास्थ्य कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पायी  गई है| प्राप्त जानकारी से अनुसार २४ वर्षीया  दिल्ली से कार के द्वारा अपने ग्राम परमंडल में लौटी थी जो प्रारम्भ से ही अपने घर पर कोरेन्टीन थी, जिसका सैंपल जाँच के लिए भेजा गया था जो शनिवार को  सैंपल पॉजिटिव पाया गया था वही बहन  की कोरोना रिपोर्ट आना  अभी बाकि है| प्रभात पट्टन  के घटबिरोली का भी मामले सामने आया जहाँ रशिया से लौटा २१ वर्षीय युवक पॉजिटिव  पाया गया है| युवक बैतूल में ही कोरेन्टीन किया गया था | 
अपडेट
  • मुलताई। नई दिल्ली से बीते 25 जून को ग्राम परमंडल आई एक युवती की रिपोर्ट शनिवार को कोरोना पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव युवती को प्रशासन द्वारा नगर में बनाये गए कोविड सेंटर लाया जा रहा है। मुलताई बीएमओ डॉ पल्लव अमृतफले ने बताया जाता है कि ग्राम परमंडल निवासी 24 वर्षीय एक युवती जो कि नई दिल्ली में एक निजी अस्पताल में काम करती थी।अपनी रिश्तेदार युवती के साथ कार से बीते 25 जून को नई दिल्ली से मुलताई आकर सीधे अस्पताल पहुंची थी।डॉक्टर द्वारा दोनों युवतियो की जांच कर सैंपल लिए गए थे। जिसमे से परमंडल निवासी युवती की रिपोर्ट शनिवार को कोरोना पॉजिटिव आई है।जबकि उसकी रिस्तेदार युवती की रिपोर्ट नेगेटिव आना बताया जा रहा है। पॉजिटिव युवती की ट्रेवल हिस्ट्री के अनुसार वह कार से 25 जून को जाच के बाद मुलताई से सीधे परमंडल अपने घर पहुंची थी,और डॉक्टर की सलाह अनुसार अपने ही घर में होम क्वॉरेंटाइन थी। युवती की मां पहले ही अपने रिस्तेदार के यहाँ करजगाव शादी के लिए पहुच चुकी है। पॉजिटिव युवती भी 30 जून को करजगाव में होने वाली इसी शादी में शामिल होने के लिए गांव आई है। प्रशासन द्वारा पॉजिटिव युवती को उपचार के लिए नगर में बनाए कोविड सेंटर में उपचार के लिए लाया जा रहा है।

वर्तमान में ग्रामीण मीडिया के पास प्राप्त आंकड़ों अनुसार- बैतूल जिला 
संख्या 
पॉजिटिव रिपोर्ट 
की तिथि 
 स्थान 
 लौटने का 
स्थान
(रिमार्क)
 1) 
06-04-2020 
        
जाम मोहल्ला, 
          भैंसदेही            
 नागपुर
 2) 
15-05-2020  

ग्राम तारा,
 शाहपुर 
  मुंबई
 3) 
15-05-2020

ग्राम तारा, 
शाहपुर 
 मुंबई
 4) 19-05-2020  
शोभापुर, रतनपुर, 
घोडाडोंगरी
 मुंबई
 5) 19-05-2020 
शोभापुर, रतनपुर,
 घोडाडोंगरी 
 मुंबई
 6) 19-05-2020 
शोभापुर, रतनपुर,
 घोडाडोंगरी
 मुंबई
 7) 19-05-2020 
शोभापुर, रतनपुर, 
घोडाडोंगरी
 मुंबई
 8) 19-05-2020 
कतिया कोयलारी,
जुवाड़ी
घोड़ाड़ोंगरी
मुंबई
 9) 
19-05-2020 

कतिया कोयलारी,
जुवाड़ी
घोड़ाड़ोंगरी 
 मुंबई
 10) 
22-05-2020 

 हनुमान मोहल्ला, 
आठनेर 
 मुंबई
 11) 
22-05-2020 

 ग्राम हिवरा, 
आठनेर
 मुंबई
12)22-05-2020
सिवनपाट, 
घोड़ाडोंगरी 
 मुंबई
 13)22-05-2020
मोखमाल, 
शाहपुर 
 मुंबई
14) 23-05-2020 
 सिवनपाट, 
घोड़ाडोंगरी 
मुंबई
15)23-05-2020
 सिवनपाट,
 घोड़ाडोंगरी 
मुंबई
16)23-05-2020
शोभापुर, रतनपुर, 
घोडाडोंगरी
मुंबई
 17)23-05-2020 
खेडीरामोसी, मासोद,
 प्रभातपट्टन 
  मुंबई
18)24-05-2020 
झाकस गांव,दामजीपुरा,
भीमपुर  
 मुंबई
19)25-05-2020 
ग्राम हीरावाड़ी,
 घोड़ाडोंगरी 
कोई हिस्ट्री
 नही 
 20 )25-05-2020  
ग्राम जुनावानी, 
बैतूल 
  मुंबई
 21 )25-05-2020 
कतिया कोयलारी,
जुवाड़ी
घोड़ाड़ोंगरी 
 पॉजिटिव
 युवक 
के संपर्क में
 आया 
 22)28-05-2020 
ग्राम कास्याभूरु डोक्या, 
भीमपुर  
मुंबई 
  23) 28-05-2020 
ग्राम कास्याभूरु डोक्या, 
भीमपुर  
मुंबई 
 24)30-05-2020
झाकस गांव,दामजीपुरा,
भीमपुर   
 मुंबई  
25) 30-05-2020
 परतापुर, 
भीमपुर 
मुंबई 
 26) 30-05-2020
 परतापुर, 
भीमपुर 
मुंबई  
27)31-05-2020 
सोमगढ़,
 प्रभातपट्टन  
मुंबई 
 28) 01-06-2020
खेड़ला ग्राम, 
बैतूल 
मुंबई 
 29) 02-06-2020
 खेडलीबाज़ार, आमला

 मुंबई
 30) 02-06-2020
 गोराखार, बैतूल

 मुंबई
31) 02-06-2020 बस स्टैंड के पीछे,
भैंसदेही 
 मुंबई 
 32) 03-06-2020 ग्राम दातोरा, 
मुलताई 

 मुंबई 
 33) 04-06-2020जीन-दनोरा, 
बैतूल 
 मुंबई 
 34)  04-06-2020 पलाशपानी,
आठनेर  
केरल  
  35)  04-06-2020 कतिया कोयलारी,
जुवाड़ी
घोड़ाड़ोंगरी  
 मुंबई 
36)  10-06-2020विष्णुपुर, चोपना
 घोड़ाडोंगरी  
 दिल्ली 
 37 )12-06-2020 कनौजिया, 
आमला  
मुंबई  
 38 )14-06-2020  सलैया,
घोड़ाडोंगरी 
 दिल्ली 
39)18-06-2020 केहलपुर ,
आमला  
 वरुड 
 40)18-06-2020 आमला  मुंबई  
 41)19-06-2020 सलैया,
घोड़ाडोंगरी
संक्रमित के 
संपर्क से  
  42) 19-06-2020सलैया,
घोड़ाडोंगरी 
 संक्रमित के 
संपर्क से 
 43) 19-06-2020  सलैया,
घोड़ाडोंगरी
संक्रमित के 
संपर्क से  
 44) 21-06-2020बिछुआ
प्रभातपट्टन   
मुंबई 
 45)21-06-2020 बिछुआ
प्रभातपट्टन 
मुंबई  
46) 22-06-2020 बडोरा,
बैतूल
दिल्ली 
 47)22-06-2020  जीन दनोरा.
बैतूल 
 मुंबई 
 48)24-06-2020 लापाझिरी
,सेहरा 

 मुंबई 
  49) 25-06-2020 रामपुरमाल 
शाहपुर  
 चेन्नई 
 50)26-06-2020  लापाझिरी
,सेहरा 
 संक्रमित के 
संपर्क से 
 51)26-06-2020  लापाझिरी
,सेहरा 
संक्रमित के 
संपर्क से  
  52) 26-06-2020  लापाझिरी
,सेहरा 
संक्रमित के 
संपर्क से  
 53)26-06-2020 मोतीवार्ड,
(शहर) बैतूल 
विदेश 
 54)26-06-2020  घाटबिरोली 
प्रभातपट्टन 
रशिया,
विदेश  
 55)26-06-2020 वार्ड-12,
आठनेर  
 56)26-06-2020 परमंडल,
मुलताई  
 दिल्ली 
57) 29-06-2020  विवेकानंद वार्ड,
बैतूल
 -

 

बैतूल जिले के हेल्थबुलेटिन -
प्रशासन से प्राप्त आंकड़ों अनुसार - 
 29   जून /2020  तक 
06:35  PM तक के आंकड़े 

ग्रामीण मीडिया न्यूज़ हेल्थ बुलेटिन - बैतूल जिला 
 कुल भेजे गए सैंपल की संख्या  2459 
 पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या (कुल),
अब तक
 57
 डिस्चार्ज व्यक्तियों की संख्या 41
 कुल एक्टिव केस 16
 नेगेटिव सैंपल संख्या  2107
 रिपोर्ट अप्राप्त  162
 रिजेक्टेड सैंपल संख्या 
(जिन्हे पेथलॉजी ने रिजेक्ट कर दिया)
121
 कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु संख्या  00 


-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 

1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 
 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 
3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 
4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 
5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ  
6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ 
 ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

साईंखेड़ा/विवाहिता ने पेट दर्द से परेशान हो लगाई फांसी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । साईंखेड़ा


इधर साईं खेड़ा थाना क्षेत्र के थावड़ी गांव में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थावड़ी की रहने वाली मीरा उर्फ बबीता पति राजेश धुर्वे डिलीवरी के दौरान मायके में ही रह रही थी। 15 दिन पहले वह नवजात के साथ ससुराल आई थी। गुरुवार रात को महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। साईं खेड़ा थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया महिला के पति द्वारा दिए बयान में बताया कि वह पेट दर्द होने की शिकायत से परेशान थी। पुलिस ने बताया मामले की जांच की जा रही है।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

शाहपुर/पिता को बेटे को मैसेज जा रहा हूं सबको छोड़कर और लगा ली फांसी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । शाहपुर


शाहपुर ब्लॉक के पहाड़ी गांव में गुरुवार रात को 18 साल के युक्क ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने रात 12 बजे पिता के मोबाइल पर मैसेज किया था, जिसमें उसने लिखा पापा मैं जा रहा हूं। सबको छोड़कर, इसमें फैमिली की कोई गलती नहीं है। रात में पिता है मैसेज नहीं देख पाए। सुबह बेटे का शव फांसी पर लटका हुआ मिला। एएसआई केएस ठाकुर ने बताया पहाड़ी निवासी नीतीश मंडल (18) ने रात को अपने घर में परिवार के साथ खाना खाया और अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह पिता ने जब उसके कमरे में जाकर देखा तो वह फांसी पर लटका हुआ था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव फांसी से उतारकर अस्पताल भिजवाया, जहां पर पीएम करवाया। युवक की मौत के कारण अभी सामने नहीं आए हैं। परिजनों के बयान के बाद कारण सामने आएंगे। एएसआई ने बताया युक्क ने अपने पिता के मोबाइल पर मैसेज भेजा था। वह रात में पढ़ नहीं सके थे।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 
1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 
2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 
3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 
4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 
5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मुलताई/बोवनी करने गए किसान का कुएं में मिला शव

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई

मुलताई। ग्राम खापा उमरिया में सोयाबीन की बुवाई करने खेत गए किसान का शुक्रवार को कुएं में शव मिला। 23 जून को गणपति उइके (56) गांव के ही किसान तिलक चंद देशमुख के खेत में सोयाबीन की बुवाई करने गए थे। रात में घर वापस नहीं आए। 24 जून को गणपति के पुत्र जितेंद्र उइके ने तिलक चंद के घर पहुंचकर पिता के संबंध में जानकारी ली। तिलक चंद ने बताया शाम तक खेत में बोनी करने के बाद गणपति बैलों को बांधकर चला गया था।
जितेंद्र ने आसपास गांवों और रिश्तेदारी में पिता की खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला। शुक्रवार को सुबह गांव के कलश देशमुख ने उसके खेत के कुएं में गणपति का शव देखा। कलश ने तत्काल इसकी सूचना जितेंद्र उइके को दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। गणपति की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसकी जांच की जा रही है।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मुलताई/रायआमला में डॉक्टर की पत्नी ने घर में फांसी लगाकर दी जान

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई

ग्राम रायआमला में डॉक्टर की पत्नी ने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। कमरे में पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में क्या लिखा इसका पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। डॉ. गोरेलाल नागले गांव में ही दवाखाना संचालित करता है। गुरुवार को नागले घर से देखने पर आ गया था। घर पर पत्नी शोभा उर्फ सोनू (36) और 3 साल का बेटा हनी था। दोपहर में डॉ.
नागले घर पहुंचे तो पुत्र सामने के कमरे में टीवी देख रहा था। अंदर जाकर देखा तो कमरे में पत्नी छत में लगे कुंदे में रस्सी का फंदे पर लटकी हुई थी। पलंग पर सुसाइड नोट भी पड़ा हुआ था। गोरेलाल ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया। मासोद पुलिस चौकी प्रभारी एसआई उत्तम मस्तकार ने बताया मृतिका का ने जिस कमरे में फांसी लगाई वहा सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में क्या लिखा है इसका पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। जिसे जब्त किया है। सुसाइड नोट और फांसी लगाने के कारणों की जांच की जा रही है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 
 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में।
 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 
 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 
 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ
 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

बुधवार, 24 जून 2020

बैतूल/ आज के प्रमुख समाचार-24 जून 2020-समाचार कलेक्टर डेस्क से व अन्य

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला 

बैतूल जिला- जुलाई में दोगुने हो सकते कोरोना के केस -नोडल अधिकारी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल 


जिले में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। विगत चार दिनाें ही जिले में आठ कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं, इसके बाद मंगलवार काे स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट हाेते हुए एडवायजरी जारी की है। वहीं कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. सौरभ राठौर ने अाशंका जताई है कि जुलाई में दोगुने केस हाे सकते हैं। मरीजों में लगातार बढ़ोत्तरी होने के बाद भी बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ते ही जा रही है। दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है, वहीं लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। इधर जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड से संदिग्ध मरीज का स्वास्थ्य खराब होने पर उसे मंगलवार काे भोपाल रैफर किया गया।
जिले में 18 जून तक कुल 39 पॉजिटिव थे। इनमें से 35 स्वस्थ होने पर तीन एक्टिव केस बचे थे। इसके बाद 22 जून तक कोरोना मरीजों की संख्या 47 तक पहुंच गई। अब जिले में 10 सक्रिय केस हैं, शहर के करीब बडोरा में भी पॉजिटिव केस आने पर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने, मुंह पर मास्क लगाने के सतर्कता बरतने की सलाह दी। वहीं इसके विपरीत लाेग दुकानों में भीड़ लगाए हुए हैं। 

दुकानों से गायब डिस्टेंस के लिए लगाई रस्सी
बाजार में ग्राहकों से दूरी बनाने के लिए अधिकांश दुकानदारों ने दुकानों के सामने रस्सी लगाई थी। अब भीड़ बढ़ने के कारण यह रस्सी भी गायब हाे गईं हैं। इससे दुकानों में छह से अधिक ग्राहक आसानी से प्रवेश कर रहे हैं। इससे संक्रमण का खतरा है। हालांकि कुछ दुकानदारों द्वारा इसका पालन किया जा रहा है।

जुलाई तक हाे जाएंगे दोगुने केस : जिला नोडल अधिकारी डाॅ. साैरभ राठाैर 
कोरोना के जिला नोडल अधिकारी डॉ. सौरभ राठौर ने बताया कोरोना को लेकर अभी आवश्यक सावधानी बरतने की दरकार है। वर्तमान में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। जुलाई में दोगुनी रफ्तार से केस बढ़ सकते हैं। उन्होंने सभी को सावधानी बरतने की सलाह दी। डॉ. राठौर ने कहा कि लोग सार्वजनिक भीड़ वाली जगहों पर नहीं जाएं। बहुत जरूरत होने पर ही सर्तकता के साथ ही जाएं।

बाजार में यह हैं हालात : 20 प्रतिशत लोग घूम रहे बिना मास्क लगाए
शहर के बाजारों में एक सप्ताह से लगातार भीड़ बढ़ रही है। शादियों का सीजन होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण बाजार में पहुंचकर खरीददारी कर रहे हैं। बाजार में आने वाले 20 प्रतिशत लाेग बिना मास्क के ही दिखाई दे रहे हैं, वहीं सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं किया जा रहा है। मंगलवार को कोठीबाजार बंद होने के कारण गंज के बाजार में भीड़ रही। दुकानों में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हाे रहा था अंदर भीड़ लगी हुई थी।

रिपोर्ट आई थी कि जून में ही कोरोना के केसेज बढ़ेंगे, लेकिन उस अनुपात में केस अधिक नहीं बढ़े। कह नहीं सकते कि आगे केसेज बढ़ सकते हैं। हालांकि स्थानीय स्तर पर जिले में कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आ रहे हैं। बाहर से आने वाले ही संक्रमित निकल रहे हैं।
-डाॅ. जीसी चौरसिया, सीएमएचओ, बैतूल

दुकानों पर भीड़ लगाने वालाें पर कार्रवाई की जा रही है
बाजार में भीड़ बढ़ रही है। इसको लेकर कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों भी बिना मास्क के घूमने तथा दुकानों में भीड़ होने पर कार्रवाई की गई थी। आगे भी कार्रवाई की जाएगी।
- राजीव रंजन पांडे, एसडीएम, बैतूल


अभी तक की कोरोना की स्तिथि -

वर्तमान में ग्रामीण मीडिया के पास प्राप्त आंकड़ों अनुसार- बैतूल जिला 
संख्या 
पॉजिटिव रिपोर्ट 
की तिथि 
 स्थान 
 लौटने का 
स्थान
(रिमार्क)
 1) 
06-04-2020 
        
जाम मोहल्ला, 
          भैंसदेही            
 नागपुर
 2) 
15-05-2020  

ग्राम तारा,
 शाहपुर 
  मुंबई
 3) 
15-05-2020

ग्राम तारा, 
शाहपुर 
 मुंबई
 4) 19-05-2020  
शोभापुर, रतनपुर, 
घोडाडोंगरी
 मुंबई
 5) 19-05-2020 
शोभापुर, रतनपुर,
 घोडाडोंगरी 
 मुंबई
 6) 19-05-2020 
शोभापुर, रतनपुर,
 घोडाडोंगरी
 मुंबई
 7) 19-05-2020 
शोभापुर, रतनपुर, 
घोडाडोंगरी
 मुंबई
 8) 19-05-2020 
कतिया कोयलारी,
जुवाड़ी
घोड़ाड़ोंगरी
मुंबई
 9) 
19-05-2020 

कतिया कोयलारी,
जुवाड़ी
घोड़ाड़ोंगरी 
 मुंबई
 10) 
22-05-2020 

 हनुमान मोहल्ला, 
आठनेर 
 मुंबई
 11) 
22-05-2020 

 ग्राम हिवरा, 
आठनेर
 मुंबई
12)22-05-2020
सिवनपाट, 
घोड़ाडोंगरी 
 मुंबई
 13)22-05-2020
मोखमाल, 
शाहपुर 
 मुंबई
14) 23-05-2020 
 सिवनपाट, 
घोड़ाडोंगरी 
मुंबई
15)23-05-2020
 सिवनपाट,
 घोड़ाडोंगरी 
मुंबई
16)23-05-2020
शोभापुर, रतनपुर, 
घोडाडोंगरी
मुंबई
 17)23-05-2020 
खेडीरामोसी, मासोद,
 प्रभातपट्टन 
  मुंबई
18)24-05-2020 
झाकस गांव,दामजीपुरा,
भीमपुर  
 मुंबई
19)25-05-2020 
ग्राम हीरावाड़ी,
 घोड़ाडोंगरी 
कोई हिस्ट्री
 नही 
 20 )25-05-2020  
ग्राम जुनावानी, 
बैतूल 
  मुंबई
 21 )25-05-2020 
कतिया कोयलारी,
जुवाड़ी
घोड़ाड़ोंगरी 
 पॉजिटिव
 युवक 
के संपर्क में
 आया 
 22)28-05-2020 
ग्राम कास्याभूरु डोक्या, 
भीमपुर  
मुंबई 
  23) 28-05-2020 
ग्राम कास्याभूरु डोक्या, 
भीमपुर  
मुंबई 
 24)30-05-2020
झाकस गांव,दामजीपुरा,
भीमपुर   
 मुंबई  
25) 30-05-2020
 परतापुर, 
भीमपुर 
मुंबई 
 26) 30-05-2020
 परतापुर, 
भीमपुर 
मुंबई  
27)31-05-2020 
सोमगढ़,
 प्रभातपट्टन  
मुंबई 
 28) 01-06-2020
खेड़ला ग्राम, 
बैतूल 
मुंबई 
 29) 02-06-2020
 खेडलीबाज़ार, आमला

 मुंबई
 30) 02-06-2020
 गोराखार, बैतूल

 मुंबई
31) 02-06-2020 बस स्टैंड के पीछे,
भैंसदेही 
 मुंबई 
 32) 03-06-2020 ग्राम दातोरा, 
मुलताई 

 मुंबई 
 33) 04-06-2020जीन-दनोरा, 
बैतूल 
 मुंबई 
 34)  04-06-2020 पलाशपानी,
आठनेर  
केरल  
  35)  04-06-2020 कतिया कोयलारी,
जुवाड़ी
घोड़ाड़ोंगरी  
 मुंबई 
36)  10-06-2020विष्णुपुर, चोपना
 घोड़ाडोंगरी  
 दिल्ली 
 37 )12-06-2020 कनौजिया, 
आमला  
मुंबई  
 38 )14-06-2020  सलैया,
घोड़ाडोंगरी 
 दिल्ली 
39)18-06-2020 केहलपुर ,
आमला  
 वरुड 
 40)18-06-2020 आमला  मुंबई  
 41)19-06-2020 सलैया,
घोड़ाडोंगरी
संक्रमित के 
संपर्क से  
  42) 19-06-2020सलैया,
घोड़ाडोंगरी 
 संक्रमित के 
संपर्क से 
 43) 19-06-2020  सलैया,
घोड़ाडोंगरी
संक्रमित के 
संपर्क से  
 44) 21-06-2020बिछुआ
प्रभातपट्टन   
मुंबई 
 45)21-06-2020 बिछुआ
प्रभातपट्टन 
मुंबई  
46) 22-06-2020 बडोरा,
बैतूल
दिल्ली 
 47)22-06-2020  जीन दनोरा.
बैतूल 
 मुंबई 

 

बैतूल जिले के हेल्थबुलेटिन -
प्रशासन से प्राप्त आंकड़ों अनुसार - 
 24  जून /2020  तक 
06:35  AM तक के आंकड़े 

ग्रामीण मीडिया न्यूज़ हेल्थ बुलेटिन - बैतूल जिला 
 कुल भेजे गए सैंपल की संख्या  2160
 पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या (कुल),
अब तक
 47
 डिस्चार्ज व्यक्तियों की संख्या 37
 कुल एक्टिव केस 10 
 नेगेटिव सैंपल संख्या  1873
 रिपोर्ट अप्राप्त  121
 रिजेक्टेड सैंपल संख्या 
(जिन्हे पेथलॉजी ने रिजेक्ट कर दिया)
118
 कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु संख्या  00 


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें