Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019

ग्रामीण मीडिया की ग्राम चौपाल, ग्राम लालढाना के जाने बदहाल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

आमला विधानसभा की ग्राम पंचायत गुबरेले का ग्राम लालढाना जो मुलताई से 34 किलोमीटर की दूरी पर है। ग्रामीणों के निवेदन एवम आमंत्रण पर ग्रामीण मीडिया को शिकायत में बताया कि, ग्राम में पककी सड़क नही है। पेयजल का पानी नही,आधे गॉव में लाईट है, आधे में नही। गरीबो के पास आवास,शौचालय नही। 4 किलोमीटर की सड़क बन जाय तो मोरखा,नाग मन्दिर,बड़े महादेव पंचमढ़ी 40 किलो मीटर का फेरा बच सकता है। देखे ग्राम चौपाल की वार्ता का वीडियो,, 
 www.graminmedia.com

भैसदेही में रसोई गैस का सिलेंडर फटा रसोई घर की दिवालो में दरार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
देखे वीडियो 

भैसदेही से उमेश चौहान की रिपार्ट 5 अप्रैल शुक्रवार को दोपहर 3.45 बजे दिवाकर एवम अमृत राव गावंडे मंगळवारी मोहल्ला में भारत पेट्रोलियम कम्पनी के रसोई गैस सिलेंडर फटा। जिससे सिलेंडर के दो भाग हो गए। रसोई के कमरे की दिवालो में दरार आई। किसी प्रकार की कोई जन हानि नही हुई। विस्फोट बहुत भयानक था।




 www.graminmedia.com

डेम निर्माण के लिए सेंटर लाइन डालकर शुरू किया काम। लापरवाही बरतने से पहले निरस्त हो चुका है टेंडर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता  |मुलताई

 यूआईडीएसएसएमटी योजना के तहत हरदौली जल आवर्धन योजना के तहत डेम का निर्माण होना है। पूर्व में डेम निर्माण का ठेका एसके लोखंडे ने लिया था। ठेकेदार लोखंडे द्वारा निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने और तकनीकी अधिकारियों के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा था। इस स्थिति में ठेकेदार एसके लोखंडे का डेम निर्माण का ठेका निरस्त किया था।   नगर पालिका ने मांगा है वर्क प्लान डेम निर्माण का कार्य पिछले एक पखवाड़े से बंद था। नगर पालिका सीएमओ राहुल शर्मा ने ठेकेदार को नोटिस जारी कर वर्क प्लान प्रस्तुत करने को कहा है। इसके साथ निर्माण स्थल पर प्रयोगशाला स्थापित करने और कार्य में आवश्यक प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं।   हरदौली जल आवर्धन योजना के तहत बनने वाले डेम का काम 20 दिन बाद गुरुवार से दोबारा शुरू हुआ है। तकनीकी अधिकारियों ने निर्माण के लिए सेंटर लाइन डालकर ठेकेदार को सीओटी से मिट्टी निकालने के निर्देश दिए। इसके साथ ही समय सीमा में कार्य पूरा हो इसके लिए प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने को कहा है।   हरदौली जल आवर्धन योजना के तहत अब डेम निर्माण के कार्य में गति आने की संभावना नजर आ रही है। पूर्व में डेम निर्माण में लापरवाही बरतने के चलते एसके लोखंडे का ठेका नगर पालिका ने निरस्त कर दिया था। इसके बाद दोबारा टेंडर बुलाकर नए एससी नागपाल को ठेका दिया है। डेम निर्माण के लिए 8 मार्च को वर्कआर्डर जारी कर दिया था। ठेकेदार ने वर्कआर्डर जारी होने के बाद चार दिन तक काम किया इसके बाद निर्माण कार्य बंद कर दिया था। इस स्थिति में नपा सीएमओ ने ठेकेदार को कार्य शुरू करने के लिए नोटिस जारी किया था। नोटिस जारी होने के बाद गुरुवार को ठेकेदार निर्माण स्थल पर पहुंचा। नपा के उपयंत्री रितेश यादव, ठेकेदार के इंजीनियर, कंट्रोल क्वालिटी के इंजीनियर शशांक राजपूत की उपस्थिति में डेम निर्माण के लिए सेंटर लाइन डाली। इसके साथ पुराने ठेकेदार द्वारा सीओटी में सूखी काली मिट्टी डाल दी थी। उसे निकालने का काम शुरू कर दिया है। सहायक यंत्री आरसी गव्हाड़े ने बताया ठेकेदार को निर्माण कार्य में प्रगति लाने को कहा है। इसके साथ प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। जिससे डैम का निर्माण कार्य समय सीमा में पूरा हो सके।     S   www.graminmedia.com

राशन के साथ घासलेट (मिट्टी की तेल) की भी हो जांच

ग्रामीण मीडिया संवाददाता|  बैतूल 

बैतूल जिले के संवेदनशील जिला प्रशासन की सक्रियता से राशन के अनाज की कालाबाजारी में अंकुश लगा है।  इसी तररह घासलेट मिट्टी के तेल पर भी ध्यान देना की आवश्यकता है।  जानकार सूत्रों का कहना है कि , सोसयटीयो को ही 200 लिटर के स्थान पर 180 लीटर मिलता है।  ये तो 20 लीटर की चोरी बड़ी है।  जा करके आवशयक वस्तु अधिनियम को तोड़ता है। इसके अलावा बड़ी मात्रा में फर्जी आबंटन भी है।  जिनके पास गैस सिलेंडर भी है वो भी गलत तरिके से मिट्टी तेल की आबंटन सूचि में दर्ज है।  उनके हिस्से का माल अनुदान का काला बजारो में पहुँचता है।  कम तौल और फर्जी आबंटन की जांच हो एक बड़ा घोटाला समाने आ आएगा।  
हर महीने पांच हजार मीट्रिक टन अनाज आता है 
राशन दुकानों को होने वाला राशन आवंटन हर महीने बदलता रहता है। हर महीने लगभग 4500 से 5000 मीट्रिक टन गेहूं, चावल, चना, शक्कर और नमक आता है। मार्च में 2500 मीट्रिक टन गेहूं-चावल का आवंटन राशन दुकानों को मिला। 965 मीट्रिक टन चना, 36 टन शक्कर का आवंटन राशन दुकानों को हुआ। 
शहर की तीन राशन दुकानों में सरकारी अनाज की कालाबाजारी सामने आने के बाद कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने राशन दुकानों की मॉनीटरिंग तेज करने के आदेश दिए हैं। राशन दुकानों पर लगातार निगरानी के आदेश के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने सभी 7 इंस्पेक्टरों और 2 सहायक आपूर्ति अधिकारियों को राशन दुकानों की रेंडमली जांच के आदेश दिए हैं। हर दिन एक सहायक आपूर्ति अधिकारी और इंस्पेक्टर एक ब्लॉक की 2 राशन दुकानों की जांच करेगा। जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी रश्मि साहू ने बताया कि एक ब्लॉक की दो राशन दुकानों की प्रतिदिन जांच करने के आदेश सहायक आपूर्ति अधिकारियों और इंस्पेक्टरों को दिए हैं। जल्द ही पूरा शेड्यूल बनाकर रिपोर्ट लेनी शुरू की जाएगी। तीन महीने में एक बार होने वाली रुटीन जांच के साथ यह जांच की जाएगी। 


 www.graminmedia.com

गेंहू के भूसा मिलने का एक मात्र स्थान,ग्रामीण मीडिया की नई पहल


देखे विडियो , ग्रामीण मीडिया मुलताई की नई पहल




खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें