Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 31 मार्च 2021

Betul जिला/दो, तीन एवं चार अप्रैल को स्वेच्छा से रखा जाएगा बाजार बंद सामान्य दिनों में सायं 7 बजे के पूर्व करना होगी दुकानें बंद

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । -बैतूल


दो, तीन एवं चार अप्रैल को स्वेच्छा से रखा जाएगा बाजार बंद
सामान्य दिनों में सायं 7 बजे के पूर्व करना होगी दुकानें बंद
धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना की जाएगी, परन्तु भीड़-भाड़ नहीं
सब्जी बाजार के स्थान पर होम डिलेवरी होगी

जिला क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिये निर्णय
बैतूल, 31 मार्च 2021
जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों के दृष्टिगत बुधवार को आयोजित जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में व्यापारी संगठनों की सहमति से आगामी दो, तीन एवं चार अप्रैल अर्थात् शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को बाजार बंद करने का निर्णय लिया गया है। रविवार का लॉकडाउन यथावत् प्रभावी रहेगा। ग्रुप द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि आगामी दिनों में सायं 7 बजे के पूर्व बाजार की सभी दुकानें बंद कर ली जाएंगीं। धार्मिक स्थलों पर आगामी दस दिन पूजा-अर्चना होगी, परन्तु बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे नहीं हो सकेंगे। ग्रुप की बैठक में विधायक आमला डॉ. योगेश पण्डाग्रे, पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद, पूर्व विधायक श्री हेमन्त खण्डेलवाल, ग्रुप सदस्य श्री अरूण गोठी, श्री ब्रजआशीष पाण्डे, डॉ. अरूण जयसिंह सहित व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि एवं निजी चिकित्सालयों के संचालक मौजूद थे।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिले में लगने वाले साप्ताहिक सब्जी हाट बाजार आगामी एक सप्ताह तक स्थगित रखे जाएंगे। इसके स्थान पर सब्जी की होम डिलेवरी की व्यवस्था की जाएगी। जिला अस्पताल में अनावश्यक भीड़ न हो, इस बात के दृष्टिगत निर्णय लिया गया कि वहां समय-समय पर निगरानी रखकर मरीज के साथ सिर्फ एक सहायक को जाने की अनुमति दी जाए। बुजुर्गों को भी यह सलाह दी गई कि वे अनावश्यक बाजार में न जाएं एवं भीड़ का हिस्सा न बने। विवाह समारोहों एवं अन्य समारोहों में 50 से अधिक लोगों की उपस्थिति की अनुमति नहीं होगी। अंतिम संस्कार में 20 लोग से अधिक नहीं जा सकेंगे।

68 कोरोना पॉजिटिव
बैतूल, 31 मार्च 2021
आईडीएसपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 68 कोरोना पॉजिटिव की जानकारी इस प्रकार दी है- सेहरा निवासी 29 वर्षीय युवक एवं 27 वर्षीय युवक, बैतूल बाजार सेहरा निवासी 85 वर्षीय महिला, 65 वर्षीय महिला, 44 वर्षीय महिला, 46 वर्षीय पुरूष, 42 वर्षीय महिला, 43 वर्षीय महिला, 16 वर्षीय युवती, 14 वर्षीय बालक, 12 वर्षीय बालक, 10 वर्षीय बालिका, 9 वर्षीय बालक, 39 वर्षीय पुरूष एवं 48 वर्षीय महिला, टिकारी बैतूल निवासी 48 वर्षीय पुरूष, गुदगांव भैंसदेही निवासी 45 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 8 आठनेर निवासी 55 वर्षीय महिला, वार्ड नं.14 आठनेर निवासी 40 वर्षीय महिला, वार्ड नं. 8 आठनेर निवासी 23 वर्षीय युवक, पचधार आठनेर निवासी 17 वर्षीय युवक, मांडवी अृाठनेर निवासी 20 वर्षीय युवक, वार्ड नं. 8 आठनेर निवासी 33 वर्षीय पुरूष, मांडवी आठनेर निवासी 58 वर्षीय पुरूष, डोढाजाम कुनखेड़ी भीमपुर निवासी 19 वर्षीय युवक, लालावाड़ी आमला निवासी 60 वर्षीय महिला, हसलपुर आमला निवासी 29 वर्षीय युवक, दयानंद वार्ड चिचोली निवासी 45 वर्षीय पुरूष, खेड़ली खुर्द मुलताई निवासी 33 वर्षीय महिला एवं 30 वर्षीय युवती, पटेल वार्ड मुलताई निवासी 37 वर्षीय महिला, चन्द्रशेखर वार्ड सदर बैतूल निवासी 33 वर्षीय पुरूष, खंडारा भैंसदेही बैतूल निवासी 37 वर्षीय पुरूष, सिविल लाईन बैतूल निवासी 30 वर्षीय युवती एवं 35 वर्षीय पुरूष, न्यू इन्दिरा वार्ड सतपाल आश्रम बैतूल निवासी 72 वर्षीय पुरूष, कुण्डबकाजन भीमपुर निवासी 27 वर्षीय युवती, मेन रोड आठनेर निवासी 32 वर्षीय पुरूष, ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 56 वर्षीय पुरूष, इन्दिरा गांधी वार्ड मुलताई निवासी 35 वर्षीय पुरूष, शास्त्रीवार्ड  मुलताई निवासी 62 वर्षीय पुरूष, गुरूसाहब वार्ड मुलताई निवासी 53 वर्षीय पुरूष, 37 वर्षीय पुरूष एवं 73 वर्षीय महिला, नेहरू वार्ड मुलताई निवासी 50 वर्षीय पुरूष, गुरूसाहब वार्ड मुलताई निवासी 40 वर्षीय पुरूष, महाराणा प्रताप वार्ड चिचोली निवासी 43 वर्षीय महिला, अस्पताल परिसर चिचोली निवासी 35 वर्षीय महिला, टैगोर वार्ड सिविल लाईन गंज बैतूल निवासी 13 वर्षीय बालक, चन्द्रशेखर वार्ड बैतूल निवासी 53 वर्षीय पुरूष, लिंक रोड भगतसिंह वार्ड बैतूल निवासी 4 वर्षीय बालिका एवं 2 वर्षीय बालक, वार्ड नं. 2 सारणी घोड़ाडोंगरी निवासी 34 वर्षीय पुरूष, चन्द्रशेखर वार्ड बैतूल निवासी 51 वर्षीय महिला एवं 52 वर्षीय पुरूष, खेड़ीसांवलीगढ बैतूल निवासी 70 वर्षीय पुरूष, बघोली बैतूल निवासी 45 वर्षीय पुरूष, टैगोर वार्ड टी.व्ही.एस. शोरूम बैतूल निवासी 25 वर्षीय युवक, खेड़ीसांवलीगढ बैतूल निवासी 32 वर्षीय पुरूष, चन्द्रशेखर वार्ड बैतूल निवासी 25 वर्षीय युवक एवं 58 वर्षीय पुरूष, बारस्कर कॉलोनी महावीर वार्ड बैतूल निवासी 35 वर्षीय पुरूष, गणेश वार्ड बैतूल निवासी 39 वर्षीय पुरूष, पटेल वार्ड बैतूल निवासी 54 वर्षीय पुरूष, मोती वार्ड टिकारी बैतूल निवासी 57 वर्षीय महिला, विकास नगर कालापाठा बैतूल निवासी 31 वर्षीय महिला, द्वारका नगर बडोरा बैतूल निवासी 34 वर्षीय महिला एवं विवेकानंद वार्ड बैतूल निवासी 40 वर्षीय पुरूष।


कोविड संक्रमण से बचने के लिये करें अनुकूल व्यवहार
बैतूल, 31 मार्च 2021
जिले में कोविड-19 संक्रमण के प्रकरण लगातार पाये जा रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये सावधानियां रखना अतिआवश्यक है और कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये हमे अपने व्यवहार मे अनुकूल परिवर्तन लाना भी आवश्यक है।
बार-बार अपनी आंख नाक और मुंह को छूनें से बचें, दूर से अभिवादन करें न किसी से हाथ मिलायें, न गले मिलें, आपस में दो गज की दूरी जरूर रखें। घर से बाहर निकलने पर हमेशा मास्क पहनें। खांसते और छींकते समय अपने मुंह तथा नाक को ढंककर रखे। श्वसन संबंधी शिष्टाचार का पालन करें। बार-बार साबुन तथा पानी अथवा अल्कोहलयुक्त सेनेटाईजर से हाथों को धोयें। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें, तंबाकू गुटका खैनी पान आदि खाकर यहां-वहां न थूकें। बार-बार छुए जाने वाली सतहों को नियमित रूप से विसंक्रमित करें। अनावश्यक यात्रा से बचें। कोरोना को लेकर किसी से भेदभाव न करें। अनावश्यक भीड़भाड़ इक_ा न होने दें। अफवाहों पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया पर किसी भी अपुष्ट जानकारी को प्रसारित न करें। सूचना के भरोसेमंद स्त्रोतों से ही जानकारी लें। आपस में सभी एक दूसरे को मनोवैज्ञानिक रूप से सहयोग प्रदान करे।


31 मार्च तक कुल 45697 नागरिकों का टीकाकरण किया गया
बैतूल, 31 मार्च 2021
टीकाकरण शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 मार्च 2021 तक कुल 45697 पात्र नागरिकों का कोविड टीकाकरण किया जा चुका है। बुधवार 31 मार्च को विकासखंडवार टीकाकरण की उपलब्धि इस प्रकार है- आमला 442, आठनेर 249, बैतूल 1130, भैंसदेही 262, भीमपुर 78, चिचोली 112, घोड़ाडोंगरी 422, मुलताई 788, प्रभातपट्टन 468, शाहपुर 306 एवं कुल 4257 रही।
बुधवार 31 मार्च तक विकासखंडवार टीकाकरण की कुल उपलब्धि इस प्रकार है-आमला 3875, आठनेर 2916, बैतूल 11123, भैंसदेही 2921, भीमपुर 2237, चिचोली 2327, घोड़ाडोंगरी 8195, मुलताई 5510, प्रभातपट्टन 3960, शाहपुर 2633 एवं कुल 45697 नागरिकों का टीकाकरण किया गया।
एक अप्रैल 2021 को कोविड टीकाकरण सत्रों का आयोजन 231 टीकाकरण केन्द्रों पर किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने संबंधित आयु वर्ग के पात्र व्यक्तियों से अपील की है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन पूर्णत: सुरक्षित है, अत: स्वास्थ्य संस्थाओं में आकर टीकाकरण का लाभ उठायें।


सजीव फोन-इन कार्यक्रम एक अप्रैल को
बैतूल, 31 मार्च 2021
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसामान्य को जानकारी देने के उद्देश्य से सजीव फोन-इन कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी भोपाल से लगातार किया जा रहा है। तदानुसार कोविड-19 टीकाकरण (2.0) विषय पर आधारित सजीव फोन-इन कार्यक्रम एक अप्रैल गुरूवार को प्रात: 11 बजे से 12 बजेे तक आकाशवाणी भोपाल से प्रसारित किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी ने बताया कि इस दौरान फोन नं. 0755-2660902, 2660903 पर आशा कार्यकर्ता सवाल पूछ सकती हैं। समस्त आशा कार्यकर्ता, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को ग्राम आरोग्य केन्द्र में बैठकर रेडियो पर स्थानीय ग्रामीण महिलाओं के साथ खुद सुनें तथा गांव के अन्य लोगों को कार्यक्रम की जानकारी देकर सुनने के लिये प्रेरित करना सुनिश्चित करें।


एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों का कोविड-19 टीकाकरण
बैतूल, 31 मार्च 2021
प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का द्वितीय चरण एक मार्च 2021 से संचालित है, जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों तथा 45 से 59 वर्ष के को-मॉर्बिड नागरिकों का कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। गुरूवार एक अप्रैल 2021 से 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों का कोविड-19 टीकाकरण प्रारंभ किया जा रहा है। इस हेतु किसी प्रकार के को-मॉर्बिडिटी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी। पात्र नागरिक कोविन पोर्टल के माध्यम से अपना प्री-रजिस्टे्रशन भी करा सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी ने संबंधित आयु वर्ग के पात्र नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन पूर्णत: सुरक्षित है, अत: स्वास्थ्य संस्थाओं में आकर टीकाकरण का लाभ उठायें।


--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बैतूल जिला/बढ़ता कोरोना, आज फिर 68 मरीज, एक से चार अप्रैल के बीच स्वेच्छा से बाजार बंद करने के लिए व्यापारियों से चर्चा की जाए

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले आयोजनों एवं प्रतिष्ठानों पर रखी जा रही है खुफिया नजर
संक्रमण की जानकारी छुपाने पर पंचायत निरीक्षक को निलंबित करने के निर्देश
क्वारेंटाइन व्यक्ति बाहर घूमते पाए जाने पर दें कन्ट्रोल रूम को जानकारी

जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों से चिंतित जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिन दुकानों में अथवा व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कोविड गाइडलाइन/सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा उन पर खुफिया नजर रखी जा रही है। ऐसे प्रतिष्ठानों/दुकानों के विरुद्ध  प्रथम उल्लंघन पर जुर्माना एवं बार-बार उल्लंघन पर शटर डाउन की कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने ऐसे सार्वजनिक आयोजनों पर भी पैनी नजऱ रखने के निर्देश दिये हैं जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग अथवा कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा है ऐसा उल्लंघन पाए जाने पर संबधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
रविवार को आयोजित कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि जिन संदिग्ध संक्रमित व्यक्तियों का सेम्पल लिया जाता है, उन्हें अनिवार्य रूप से क्वारेंटाइन किया जाए। यह विशेष ध्यान दिया जाए कि ऐसे व्यक्ति क्वारेंटाइन का उल्लंघन न करें। क्वारेंटाइन का उल्लंघन करने पर संबधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई क्वारेंटाइन व्यक्ति क्वारेंटाइन नियमों का उल्लंघन करता है, इसकी सूचना कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 07141-230098 पर दी जा सकती है।
 कलेक्टर द्वारा मुलताई में पदस्थ पंचायत निरीक्षक श्री शिशुपाल झरबड़े द्वारा कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी छुपाए जाने की सूचना मिलने पर उनको निलंबित करने के बैठक में निर्देश दिये गये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जेपी सचान, सीएमएचओ डॉ. ए.के. तिवारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

‘‘68 कोरोना पॉजिटिव ’’ 
प्रेस-विज्ञप्ति
 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए. के. तिवारी ने आईडीएसपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 68 कोरोना पॉजिटिव की जानकारी इस प्रकार दी है- सेहरा निवासी 29 वर्षीय युवक एवं 27 वर्षीय युवक, बैतूल बाजार सेहरा निवासी 85 वर्षीय महिला, 65 वर्षीय महिला, 44 वर्षीय महिला, 46 वर्षीय पुरूष, 42 वर्षीय महिला, 43 वर्षीय महिला, 16 वर्षीय युवती, 14 वर्षीय बालक, 12 वर्षीय बालक, 10 वर्षीय बालिका, 9 वर्षीय बालक, 39 वर्षीय पुरूष एवं 48 वर्षीय महिला, टिकारी बैतूल निवासी 48 वर्षीय पुरूष, गुदगांव भैंसदेही निवासी 45 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 8 आठनेर निवासी 55 वर्षीय महिला, वार्ड नं.14 आठनेर निवासी 40 वर्षीय महिला, वार्ड नं. 8 आठनेर निवासी 23 वर्षीय युवक, पचधार आठनेर निवासी 17 वर्षीय युवक, मांडवी अृाठनेर निवासी 20 वर्षीय युवक, वार्ड नं. 8 आठनेर निवासी 33 वर्षीय पुरूष, मांडवी आठनेर निवासी 58 वर्षीय पुरूष, डोढाजाम कुनखेड़ी भीमपुर निवासी 19 वर्षीय युवक, लालावाड़ी आमला निवासी 60 वर्षीय महिला, हसलपुर आमला निवासी 29 वर्षीय युवक, दयानंद वार्ड चिचोली निवासी 45 वर्षीय पुरूष, खेड़ली खुर्द मुलताई निवासी 33 वर्षीय महिला एवं 30 वर्षीय युवती, पटेल वार्ड मुलताई निवासी 37 वर्षीय महिला, चन्द्रशेखर वार्ड सदर बैतूल निवासी 33 वर्षीय पुरूष, खंडारा भैंसदेही बैतूल निवासी 37 वर्षीय पुरूष, सिविल लाईन बैतूल निवासी 30 वर्षीय युवती एवं 35 वर्षीय पुरूष, न्यू इन्दिरा वार्ड सतपाल आश्रम बैतूल निवासी 72 वर्षीय पुरूष, कुण्डबकाजन भीमपुर निवासी 27 वर्षीय युवती, मेन रोड आठनेर निवासी 32 वर्षीय पुरूष, ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 56 वर्षीय पुरूष, इन्दिरा गांधी वार्ड मुलताई निवासी 35 वर्षीय पुरूष, शास्त्रीवार्ड  मुलताई निवासी 62 वर्षीय पुरूष, गुरूसाहब वार्ड मुलताई निवासी 53 वर्षीय पुरूष, 37 वर्षीय पुरूष एवं 73 वर्षीय महिला, नेहरू वार्ड मुलताई निवासी 50 वर्षीय पुरूष, गुरूसाहब वार्ड मुलताई निवासी 40 वर्षीय पुरूष, महाराणा प्रताप वार्ड चिचोली निवासी 43 वर्षीय महिला, अस्पताल परिसर चिचोली निवासी 35 वर्षीय महिला, टैगोर वार्ड सिविल लाईन गंज बैतूल निवासी 13 वर्षीय बालक, चन्द्रशेखर वार्ड बैतूल निवासी 53 वर्षीय पुरूष, लिंक रोड भगतसिंह वार्ड बैतूल निवासी 4 वर्षीय बालिका एवं 2 वर्षीय बालक, वार्ड नं. 2 सारणी घोड़ाडोंगरी निवासी 34 वर्षीय पुरूष, चन्द्रशेखर वार्ड बैतूल निवासी 51 वर्षीय महिला एवं 52 वर्षीय पुरूष, खेड़ीसांवलीगढ बैतूल निवासी 70 वर्षीय पुरूष, बघोली बैतूल निवासी 45 वर्षीय पुरूष, टैगोर वार्ड टी.व्ही.एस. शोरूम बैतूल निवासी 25 वर्षीय युवक, खेड़ीसांवलीगढ बैतूल निवासी 32 वर्षीय पुरूष, चन्द्रशेखर वार्ड बैतूल निवासी 25 वर्षीय युवक एवं 58 वर्षीय पुरूष, बारस्कर कॉलोनी महावीर वार्ड बैतूल निवासी 35 वर्षीय पुरूष, गणेश वार्ड बैतूल निवासी 39 वर्षीय पुरूष, पटेल वार्ड बैतूल निवासी 54 वर्षीय पुरूष, मोती वार्ड टिकारी बैतूल निवासी 57 वर्षीय महिला, विकास नगर कालापाठा बैतूल निवासी 31 वर्षीय महिला, द्वारका नगर बडोरा बैतूल निवासी 34 वर्षीय महिला एवं विवेकानंद वार्ड बैतूल निवासी 40 वर्षीय पुरूष।

कोविड संक्रमण : जिले में बेहतर पेशेंट मैनेजमेंट हो- कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस
-----------------------------------------------
शहरी क्षेत्रों में सतत् गश्त करे प्रशासनिक अमला
-----------------------------------------------
कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाली दुकानों के सीधे शटर डाउन किए जाएं
-----------------------------------------------
संक्रमितों के होम क्वारेंटाइन का सख्ती से पालन हो
-----------------------------------------------
ग्रामीण क्षेत्रों से भी सूचना तंत्र सक्रिय रहे
-----------------------------------------------
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने कहा है कि जिले में कोरोना संक्रमण से बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य अमले को प्रभावित व्यक्तियों के बेहतर पेशेंट मैनेजमेंट करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है, उनसे सख्ती से क्वारेंटाइन नियमों का पालन करवाया जाए। कोई भी संदिग्ध संक्रमित सेम्पल देने के बाद अथवा पॉजिटिव व्यक्ति क्वारेंटाइन होने के उपरांत यहां-वहां कतई न घूमें, इस बात पर पैनी नजर रखी जाए।

बुधवार को आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि जो व्यापारिक प्रतिष्ठान अथवा दुकानदार कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं अथवा जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है, उनके विरूद्ध सीधे शटर डाउन की कार्रवाई की जाए। बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों, जहां भीड़-भाड़ की संभावनाएं ज्यादा हैं, उन पर सतत् नजर रखी जाए। प्रशासनिक अमला सतत् नगरीय क्षेत्रों की गश्त करे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी मैदानी अमला सजग रहे, किसी भी स्थान पर गाइडलाइन का उल्लंघन अथवा क्वारेंटाइन का उल्लंघन देखा जाता है तो तत्काल संबंधित अधिकारी को सूचित करें एवं कार्रवाई करवाएं। उन्होंने कहा कि एक-एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पर नजर रखी जाए। कोई भी पॉजिटिव व्यक्ति नियमों का उल्लंघन न करे। जिले में जहां कहीं भी ऐसी भीड़-भाड़ दिखती है जहां सोशल डिस्टेंसिंग अथवा कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा, तत्काल वहां समुचित कार्रवाई की जाए।
जिन स्थानों पर माइक्रो कन्टेनमेंट तैयार किए जा रहे हैं, वहां आसपास सामाजिक सम्पर्क की गतिविधियां न हो, इस बात का भी ध्यान रखा जाए। जो व्यक्ति पॉजिटिव आए है, उनके सम्पर्क क्षेत्र की भी गहनता से जांच की जाए। जिन स्थानों पर व्यक्तियों से उनका सम्पर्क रहा है, वहां सम्पर्क में रहे व्यक्तियों का सामान्य हेल्थ चेकअप भी करवाया जाए।

दुकानदार अथवा उसके परिजन के कोरोना पॉजिटिव होने की दशा में, प्रतिष्ठान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने, ऐसा कोई संक्रमित व्यक्ति पाये जाने जिसको यह अंदेशा हो कि अमुक दुकान में जाने से उसको संक्रमण हुआ है, संबंधित दुकान अथवा व्यापारिक प्रतिष्ठान नियत दिनों के लिए बंद कराया जाए।

कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वैक्सीन टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड गाइडलाइन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए। इस बात पर बहुत ध्यान देने की जरूरत है कि टीकाकरण केन्द्रों पर संक्रमण फैलने की स्थिति न बने। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर भी कोविड गाइडलाइन का पालन सख्ती से करवाया जाए। कोई भी संक्रमित शिक्षक परीक्षा संचालित करवाने का कार्य न करे। महाराष्ट्र से आने वाले रास्तों से आवागमन न हो, इस बात पर सख्ती रखी जाए। सारनी-पाथाखेड़ा में सामूहिक आयोजनों की सूचना मिलने पर कलेक्टर ने कहा कि यहां इस तरह के आयोजनों पर सख्ती से रोक लगाई जाए। यहां के सभी क्लब एवं कम्युनिटी हॉल बंद कर दिए जाएं।
बैठक में समस्त एसडीएम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे।

एक से चार अप्रैल के बीच स्वेच्छा से बाजार बंद करने के लिए व्यापारियों से चर्चा की जाए
------------------------------------------------------------
बैठक में कलेक्टर ने जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती स्थिति को देखते हुए एक से चार अप्रैल के बीच जिले के नगरीय क्षेत्रों में स्वेच्छा से बाजार बंद रखने के लिए व्यापारियों से चर्चा करने के लिए समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।



 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मंगलवार, 30 मार्च 2021

*बेतूल जिला/ एक देसी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस पकड़ाया*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता बैतूल

बैतूल पुलिस अधीक्षक महोदय सिमाला प्रसाद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रद्धा जोशी के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध गतिविधियों  पर अंकुश लगाए जाने हेतु धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सारणी एसडीओपी महोदय अभयराम चौधरी एवं सारनी थाना प्रभारी महोदय महेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी राकेश सरियाम के नेतृत्व में  दिनांक 29/03/2021  को पुलिस चौकी पाथाखेड़ा थाना सारणी द्वारा मुखबीर की सूचना पर प्रेम नगर चौक से आरोपी प्रमोद उर्फ तरूण पिता गयाप्रसाद लंगोटिया उम्र 21 साल निवासी अंबेडकर नगर पाथाखेड़ा  को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसकी तलाशी लेने पर कमर में खुची एक देसी पिस्टल एवं एक जिंदा कारतूस जप्त किए आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया जिसका पुलिस रिमांड लिया जाकर अवैध रूप से रखे हुए अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ की जाती है।कार्रवाई मे   उप निरीक्षक राकेश सरेआम, सहायक उपनिरीक्षक मुजफ्फर हुसैन जेपी बिल्लौरे  आरक्षक गजानंद ,अरविंद ,सोनू ,सुरेन्द्र ,अकलेश , कमलेश की भूमिका रही।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

सोमवार, 29 मार्च 2021

*कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले आयोजनों एवं प्रतिष्ठानों पर रखी जा रही है खुफिया नजर, एक पंचायत कर्मी के निलंबन के आदेश*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई

संक्रमण की जानकारी छुपाने पर पंचायत निरीक्षक को निलंबित करने के निर्देश 
---------------
क्वारेंटाइन व्यक्ति बाहर घूमते पाए जाने पर दें कन्ट्रोल रूम को जानकारी 
-------------------
जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों से चिंतित जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है .जिन दुकानों में अथवा व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कोविड गाइडलाइन /सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा उन पर खुफिया नजर रखी जा रही है। ऐसे प्रतिष्ठानों/दुकानों के विरुद्ध  प्रथम उल्लंघन पर जुर्माना एवं बार- बार उल्लंघन पर शटर डाउन की कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने ऐसे सार्वजनिक आयोजनों पर भी  पैनी नज़र रखने के निर्देश दिये हैं। जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग अथवा कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किया जाता है .उन्होंने कहा है ऐसा उल्लंघन पाए जाने पर संबधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
रविवार को आयोजित कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि जिन संदिग्ध संक्रमित व्यक्तियों का सेम्पल लिया जाता है उन्हें अनिवार्य रूप से  क्वारेंटाइन किया जाए .यह विशेष ध्यान दिया जाए कि  ऐसे व्यक्ति क्वारेंटाइन का उल्लंघन न करें .क्वारेंटाइन का उल्लंघन करने पर संबधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।उन्होंने कहा कि यदि कोई क्वारेंटाइन व्यक्ति क्वारेंटाइन नियमों का उल्लंघन करता है इसकी सूचना कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 07141-230098 पर दी जा सकती है।
कलेक्टर द्वारा मुलताई में पदस्थ पंचायत निरीक्षक  द्वारा कोरोना पाजिटिव होने की जानकारी छुपाए जाने की सूचना मिलने पर उनको निलंबित करने के बैठक में निर्देश दिये गये।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे पी सचान, सीएमएचओ डा. ए के तिवारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

रविवार, 28 मार्च 2021

*पिछले पांच दिनों में सर्वाधिक व्यवसायियों, गृहणियों, किसानों एवं विद्यार्थियों में पॉजिटिव मामले सामने आए*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल जिला

  • पिछले पांच दिनों में सर्वाधिक व्यवसायियों, गृहणियों, किसानों एवं विद्यार्थियों में पॉजिटिव संक्रमण के मामले सामने आए
  • मास्क का सही उपयोग नहीं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं, बाजारों में भीड़भाड़ मुख्य वजह
बैतूल, 28 मार्च 2021
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस की अध्यक्षता में प्रतिदिन हो रही कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक में विश्लेषण के दौरान पिछले पांच दिनों में सर्वाधिक रूप से व्यवसायियों में 72, गृहणियों में 71, किसानों एवं विद्यार्थियों में 45-45 एवं सेवानिवृत्त व्यक्तियों में 26 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जिसकी मुख्य वजह बाहरी व्यक्तियों से सम्पर्क के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करना, मास्क का उपयोग नहीं अथवा सही तरीके से मास्क नहीं लगाना, बाजारों में या भीड़भाड़ वाले स्थानों में बचाव के उपाय नहीं अपनाना प्रतीत होता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 मार्च से 27 मार्च के बीच अन्य वर्ग जो अधिक संक्रमित हुए हैं उनमें शिक्षक वर्ग में 20, स्वास्थ्य कर्मियों में 14, अनइम्लॉइड में 11, बैंक कर्मियों में 9, कॉन्ट्रेक्टर्स में 7, ड्राइवरों में 6, रेल्वे कर्मचारियों एवं बिजलीकर्मियों में 5-5 संक्रमण के मामले मुख्य रूप से शामिल हैं।
कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना गाइडलाइन का शत्-प्रतिशत् रूप से पालन करें। निर्धारित मास्क का ही उपयोग किया जाए एवं मास्क को सही तरीके से लगाया जाए। भीड़भाड़ से बचें, साथ ही आपस में सोशल डिस्टेंसिंग का आवश्यक रूप से पालन करें। हाथ धोने के लिए सेनेटाइजर अथवा साबुन का उपयोग नियमित रूप से किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि जिन संदिग्ध संक्रमितों के सेम्पल लिए जा रहे हैं, उनको भी सेम्पल देने के बाद क्वारेंटाइन का पालन करना चाहिए। ऐसे ही शाहपुर के एक मामले में एक शिक्षक द्वारा सेम्पल देने के बाद क्वारेंटाइन का पालन नहीं करने पर उनको कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।

आज जिले में 68 कोरोना पॉजिटिव
बैतूल, 28 मार्च 2021
आईडीएसपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 68 कोरोना पॉजिटिव की जानकारी इस प्रकार दी है- ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 50 वर्षीय पुरूष, खेड़ी सेहरा निवासी 42 वर्षीय पुरूष, तोरनवाड़ा आमला निवासी 34 वर्षीय पुरूष, ससावड़ आमला निवासी 27 वर्षीय युवती, मगोनाखुर्द प्रभात पट्टन निवासी 54 वर्षीय महिला एवं 62 वर्षीय पुरूष, गोपालतलई मुलताई निवासी 72 वर्षीय पुरूष, इन्दिरा गांधी वार्ड मुलताई निवासी 43 वर्षीय पुरूष, रायआमला मुलताई निवासी 28 वर्षीय युवक एवं 27-27 वर्षीय दो युवक, पारडसिंगा मुलताई निवासी 31 वर्षीय पुरूष, पटेल वार्ड मुलताई निवासी 29 वर्षीय युवक, परमण्डल मुलताई निवासी 47 वर्षीय पुरूष, अम्बेडकर वार्ड मुलताई निवासी 65 वर्षीय महिला, पारेगांव मुलताई निवासी 80 वर्षीय पुरूष, शिवाजी वार्ड कोठी बाजार बैतूल निवासी 48 वर्षीय महिला एवं 50 वर्षीय पुरूष, इटारसी रोड बैतूल निवासी 60 वर्षीय पुरूष, कोठी बाजार बैतूल निवासी 49 वर्षीय पुरूष, निशाना शाहपुर निवासी 35 वर्षीय महिला, वार्ड नं. 9 भैंसदेही निवासी 40 वर्षीय पुरूष, बासनेर खुर्द भैंसदेही निवासी 28 वर्षीय युवक एवं 27 वर्षीय युवती, वार्ड नं. 15 आठनेर निवासी 50 वर्षीय महिला, वार्ड नं. 8 आठनेर निवासी 17 वर्षीय युवती, भीमपुर निवासी 42 वर्षीय महिला एवं 16 वर्षीय बालिका, मगोना खुर्द प्रभात पट्टन निवासी 23 वर्षीय युवक, प्रभात पट्टन निवासी 38 वर्षीय पुरूष, विकास नगर चिचोली निवासी 67 वर्षीय पुरूष, शुगर मील जीन चिचोली निवासी 40 वर्षीय पुरूष, ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 63 वर्षीय पुरूष, अम्बेडकर वार्ड मुलताई निवासी 32 वर्षीय पुरूष, चन्द्रशेखर वार्ड बैतूल निवासी 63 वर्षीय पुरूष, बडोरा बैतूल निवासी 50 वर्षीय महिला, महकार निवासी 50 वर्षीय महिला, वार्ड नं. 3 सारणी घोड़ाडोंगरी निवासी 69 वर्षीय पुरूष, गौठाना सेहरा निवासी 40 वर्षीय पुरूष, टेमनी सेहरा निवासी 54 वर्षीय पुरूष, भैंसदेही निवासी 65 वर्षीय महिला, डोडीढ़ाना पाढर निवासी 21 वर्षीय युवती, बडोरा बैतूल निवासी 33 वर्षीय पुरूष, गणेश वार्ड बैतूल बाजार निवासी 80 वर्षीय पुरूष, मोती वार्ड बैतूल निवासी 27 वर्षीय युवती, न्यू बारस्कर कालोनी बैतूल निवासी 54 वर्षीय पुरूषर्, अिग्नहोत्री कॉलोनी चन्द्रशेखर वार्ड बैतूल निवासी 54 वर्षीय पुरूष, बासनेर कला भैंसदेही निवासी 60 वर्षीय पुरूष, आठनेर निवासी 31 वर्षीय पुरूष, बासनेर खुर्द भैंसदेही निवासी 28 वर्षीय युवती, 5 वर्षीय बालिका एवं 23 वर्षीय युवती, बासनेर भैंसदेही निवासी 26 वर्षीय युवक, बासनेर खुर्द भैंसदेही निवासी 65 वर्षीय पुरूष, घोड़ाडोंगरी निवासी 42 वर्षीय पुरूष, पाढर निवासी 63 वर्षीय पुरूष, कारजगांव मुलताई निवासी 48 वर्षीय पुरूष एवं 24 वर्षीय युवक, सोनाहिल कॉलोनी चक्कर रोड बैतूल निवासी 48 वर्षीय पुरूष, कोलगांव सेहरा निवासी 42 वर्षीय पुरूष, खेड़ीसांवलीगढ सेहरा निवासी 78 वर्षीय महिला, शाहपुर निवासी 52 वर्षीय महिला, विवेकानंद वार्ड बैतूल निवासी 60 वर्षीय महिला, चन्द्रशेखर वार्ड बैतूल निवासी 26 वर्षीय युवती एवं 23 वर्षीय युवती, चिचोली विकास नगर निवासी 62 वर्षीय महिला, प्रताप वार्ड टिकारी बैतूल निवासी 21 वर्षीय युवक एवं अम्बेडकर वार्ड सदर बैतूल निवासी 45 वर्षीय पुरूष।

मुलताई ब्लॉक के 17 मरीज शामिल
कोरोना संक्रमण के दूसरे चरण में एक बार फिर ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में इजाफा होने लगा है जहां बीते एक सप्ताह से नगर के साथ ग्रामीण अंचल में कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला जारी था वहीं रविवार को नगरीय क्षेत्र में 6 लोगों की और ब्लॉक के ग्रामीण अंचल में 11 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से बड़े खतरे का संकेत मिल रहा है।

कोरोना योद्धा: 40 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज
बैतूल, 28 मार्च 2021
आई.डी.एस.पी. से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल जिले में मरीजों द्वारा कोरोना बीमारी को हराने एवं स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जाने का सिलसिला लगातार जारी है। दिनांक 28 मार्च 2021 को गौठाना बैतूल निवासी 37 वर्षीय महिला, लौहार चौक बैतूल निवासी 66 वर्षीय महिला, गोधना चिचोली निवासी 18 वर्षीय युवती, मेन रोड पाढर निवासी 64 वर्षीय पुरूष, कमानी गेट के पास गौठना बैतूल निवासी 49 वर्षीय पुरूष, समस्तीपुर बैतूल निवासी 20 वर्षीय युवक, फारेस्ट डिपार्टमेंट सिंधी केम्प परतवाड़ा का 21 वर्षीय युवती, कलहपुर आमला निवासी 76 वर्षीय युवती, लापाझिरी निवासी 70 वर्षीय महिला, बैतूल बाजार निवासी 57 वर्षीय पुरूष, हिडली आठनेर निवासी 28 वर्षीय युवक, तारा चिचोली निवासी 60 वर्षीय पुरूष, देवपुर कोटमी निवासी 60 वर्षीय पुरूष, ससावड़ आमला निवासी 60 वर्षीय पुरूष, बडोरा सेहरा निवासी 59 वर्षीय महिला एवं 3 वर्षीय बालिका, इन्दिरा गांधी वार्ड मुलताई निवासी 51 वर्षीय पुरूष, तिवरखेड़ प्रभात पट्टन निवासी 46 वर्षीय पुरूष, विकास नगर चिचोली निवासी 65 वर्षीय पुरूष, मिशन हॉस्पिटल चिचपाढ़ा महाराष्ट्र का 19 वर्षीय युवक, कुम्हार मोहल्ला चिचोली निवासी 31 वर्षीय महिला, इटारसी रोड सदर बैतूल निवासी 62 वर्षीय महिला, चन्द्रशेखर वार्ड सदर बैतूल निवासी 55 वर्षीय महिला, हाउसिंग बोर्ड कालोनी बैतूल निवासी 63 वर्षीय पुरूष, गर्ग कालोनी बैतूल निवासी 75 वर्षीय पुरूष, चन्द्रशेखर वार्ड बैतूल निवासी 31 वर्षीय पुरूष, प्रताप वार्ड टिकारी बैतूल निवासी 65 वर्षीय पुरूष, 60 वर्षीय महिला एवं 31 वर्षीय पुरूष, संस्कार चौक कालापाठा बैतूल निवासी 34 वर्षीय महिला, बारस्कर कालोनी बैतूल निवासी 21 वर्षीय युवक, हाउसिंग वोर्ड बैतूल निवासी 28 वर्षीय युवती, महावीर वार्ड बैतूल निवासी 35 वर्षीय महिला, चन्द्रशेखर वार्ड बैतूल निवासी 60 वर्षीय पुरूष एवं 48 वर्षीय पुरूष, अम्बेडक़र वार्ड सदर बैतूल निवासी 58 वर्षीय महिला, बच्चा जेल बैतूल का 15 वर्षीय बालक, टाउन कॉलोनी बैतूल निवासी 35 वर्षीय पुरूष, मानस नगर सदर बैतूल निवासी 65 वर्षीय पुरूष एवं 24 वर्षीय युवक को शासन की गाईडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत को डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों को एस.एम.एस. (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

*मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चलाने वालों को सख्ती से रोका जाए*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
  • मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चलाने वालों को सख्ती से रोका जाए
  • नाबालिग बच्चे वाहन न चलाएं
  • जिले की यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे- सांसद श्री डीडी उइके
  • सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित
बैतूल, 28 मार्च 2021



सांसद श्री डीडी उइके की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में यातायात व्यवस्था सुधारने के संबंध में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक में सांसद श्री उइके ने कहा कि जिले की यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखी जाए। उन्होंने कहा कि इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए कि लोग मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी न चलाएं, यदि वे ऐसा करते पाए जाते हैं तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए। सांसद ने नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाने की प्रवृत्ति पर भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे बच्चों को वाहन चलाने से रोके जाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। बैठक में जिला पंचायत के प्रधान श्री सूरजलाल जावलकर, विधायक घोड़ाडोंगरी श्री ब्रह्मा भलावी, कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस, पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद, सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह कुशवाह सहित समिति सदस्य एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
 बैठक में जिले में दोपहिया वाहन चालकों को आवश्यक रूप से हेलमेट पहनने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए। नेशनल हाईवे के दुर्घटना संभावित ब्लाइंड स्पॉट्स पर उचित संकेतक लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही कहा गया कि बैतूल से भोपाल के बीच निर्माणाधीन नेशनल हाईवे के डायवर्जन वाले स्थानों पर संकेत लगे न होने के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है। अत: ऐसे समस्त स्थानों पर उचित संकेतक लगाए जाएं। शराब पीकर वाहन चलाने वाले एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध लाइसेंस निलंबन अथवा निरस्तीकरण संबंधी कार्रवाई करने पर भी बैठक में चर्चा की गई। बैतूल नगर में दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित कर स्पीड ब्रेकर बनाने के मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए गए। ट्रैक्टर ट्रालियों में आवश्यक रूप से रिफ्लेक्टर लगवाने के भी बैठक में निर्देश दिए गए। वहीं सडक़ों पर विचरण करने वाले आवारा पशुओं की रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी को पाबंद किया गया। ऐसे ऑटो रिक्शा जो नगरीय क्षेत्र की निर्धारित सीमा के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में सवारियों का परिवहन कर रहे हैं, उनके द्वारा नियमानुसार परमिट लिया जाए, इस बात पर भी बैठक में जोर दिया गया। चौराहों एवं बाजारों में फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों से यातायात बाधित न हो, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी बैठक में चर्चा की गई। इसके अलावा बैतूल नगर के बस स्टेण्ड को नगर के बाहर हाईवे के किनारे शिफ्ट करने का प्रस्ताव तैयार करने का भी बैठक में अनुमोदन किया गया।
बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी, यातायात निरीक्षक सहित एनएचएआई के अधिकारी एवं समिति के सदस्य मौजूद रहे।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

*बैतूल जिला/नोटरी के लिए आवेदन आमंत्रित*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।


जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अफसर जावेद खान से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय बैतूल सहित मुलताई, शाहपुर, चिचोली, घोड़ाडोंगरी, आठनेर, आमला एवं भैंसदेही में रिक्त नोटरी पदोंं पर नियुक्ति की जाना है।
विधि और विधायी कार्य विभाग भोपाल के निर्देशानुसार मुख्यालय बैतूल में 6, तहसील मुलताई एवं शाहपुर में तीन-तीन, तहसील आमला, आठनेर, घोड़ाडोंगरी, चिचोली एवं भैंसदेही में दो-दो पदों पर कुल रिक्त 22 नोटरी पदों की पूर्ति हेतु अर्हताकारी आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
नोटरी नियम 3 के खण्ड के अंतर्गत आवेदकों की अर्हता इस प्रकार है-
क. ऐसे आवेदक जो कम से कम दस वर्ष से विधि व्यवसाय के रूप में व्यवसाय कर रहे हों।
कक. ऐसे आवेदक जो कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के हो तथा कम से कम सात वर्ष से विधि व्यवसाय के रूप में व्यवसाय कर रहे हो।
कख. ऐसी महिला आवेदक जो कि कम से कम 7 वर्ष से विधि व्यवसाय के रूप में व्यवसाय कर रही हो।
ख. ऐसे आवेदक जो कि केन्द्रीय सकरार के अधीन भारतीय विधिक सेवा के सदस्य रहे हो।

ग. ऐसा आवेदक जो कि कम से कम दस वर्ष के लिए निम्नलिखित रहा हो-
1. न्यायिक सेवा का सदस्य
2. अधिवक्ता के रूप में अभ्यावेदन के पश्चात् केन्द्रीय सरकार या किसी राज्य सरकार के अधीन ऐसा पद धारण करता हो, जिसके लिए विधि का विशेष ज्ञान अपेक्षित है।
3. जज एडवोकेट जनरल के विभाग या सशस्त्र बलों के विधि विभाग में कोई पद धारण करता हो।
नोटरी नियम 4 के अंतर्गत
इच्छुक अर्हताकारी आवेदक आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप-1 नोटरी नियम 4 (दो) के अंतर्गत प्रस्तुत करेगा।
नोटरी नियम 3 के खण्ड ‘क’ एवं ‘ग’ के अंतर्गत- प्रस्तुत होने वाले अभ्यावेदन दो प्रतियों में प्रस्तुत किए जाएंगे। अभ्यावेदन के साथ अभिभाषकीय कार्य का अनुभव प्रमाण पत्र जो कि अभिभाषक संघ द्वारा जारी किया जाएगा, संलग्न करना होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग आवेदक यदि नोटरी नियम 3 (क) (कक) के अंतर्गत विधि व्यवसाय के रूप में अनुभव से छूट चाहते हैं तब राज्य सरकार द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि प्रस्तुत करे, साथ ही स्टेट बार काउंसिल मप्र द्वारा जारी पंजीयन प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि प्रस्तुत करें।
नोटरी नियम 4 के खण्ड ‘3’ के अंतर्गत- नोटरी नियम 3 के खण्ड ‘क’ में निर्दिष्ट किसी व्यक्ति का अभ्यावेदन निम्नलिखित व्यक्तियों द्वारा प्रति हस्ताक्षरित किया जाएगा-
क. मजिस्ट्रेट
ख. राष्ट्रीयकृत बैंक का प्रबंधक
ग. कोई व्यापारी और
घ. ऐसे स्थानीय क्षेत्र के दो प्रमुख निवासी जिसमें कि आवेदक नोटरी के रूप में व्यवसाय करना चाहता है।

नोटरी के पदों की पूर्ति हेतु इच्छुक आवेदनकर्ता अपने अभ्यावेदन अध्यक्ष, अभिभाषक संघ बैतूल/मुलताई/भैंसदेही/आमला के पास जमा कराएंगे। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष द्वारा आवेदन प्राप्त कर आवंटित पदों के अनुसार तहसीलवार पृथक-पृथक आवेदन दो प्रतियों में जिला एवं सत्र न्यायालय को 27 अप्रैल 2021 तक आवश्यक रूप से प्रेषित करेंगे। नियत दिनांक के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
तहसील शाहपुर, आठनेर, घोड़ाडोंगरी, चिचोली में व्यवसाय करने वाले इच्छुक अधिवक्ता संबंधित तहसील के तहसीलदार के पास अभ्यावेदन समस्त अर्हताएं संबंधी दस्तावेज संलग्न कर दो प्रतियों में 27 अप्रैल 2021 तक प्रेषित करेंगे। नियत दिनांक के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

*27 मार्च तक कुल 41222 नागरिकों का टीकाकरण किया गया, देखें जिले की स्तिथि*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।


टीकाकरण शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 मार्च तक कुल 41222 पात्र नागरिकों का कोविड टीकाकरण किया जा चुका है। शनिवार 27 मार्च तक विकासखंडवार टीकाकरण की कुल उपलब्धि इस प्रकार है- आमला 3433, आठनेर 2653, बैतूल 9945, भैंसदेही 2659, भीमपुर 2069, चिचोली 2180, घोड़ाडोंगरी 7742, मुलताई 4722, प्रभातपट्टन 3492, शाहपुर 2327 एवं कुल 41222 नागरिकों का टीकाकरण किया गया।
बुधवार 31 मार्च को कोविड टीकाकरण सत्रों का आयोजन 233 टीकाकरण केन्द्रों पर किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी ने संबंधित आयु वर्ग के पात्र व्यक्तियों से अपील की है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन पूर्णत: सुरक्षित है,अत: स्वास्थ्य संस्थाओं में आकर टीकाकरण का लाभ उठायें।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

शनिवार, 27 मार्च 2021

*पुलिस ने मात्र 02 घण्टे की सघन सर्चिंग मे हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार *

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई


कल रात दिनाँक 26/03/2021 की दर्या वनी रात करीबन 02.00 बजे ग्राम ग्राम ग्वारीढ़ाना से जरिये टेलीफोन सूचना मिली कि रामपाल मर्सकोले मर्दवानी रोड़ से ब्रजवाड़ा जाने वाली कच्ची सड़क पर घायल होकर रक्तरंजित अवस्था मे पड़ा है । सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली एवं चौकी प्रभारी पाढ़र के द्वारा अपने बल के साथ तत्काल मौके पर जाकर तस्दीक की गई जो रामपाल मर्सकोले की मृत्यु हो चुकी थी तथा सिर मे पत्थर से कुचलने के चोंट मौजूद थे । तत्काल घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तथा घटना की जानकारी प्राप्त की गई । मृतक का लड़का फरियादी गौतम मर्सकोले ने रात करीबन 22.00 बजे उसके पिता मृतक रामपाल मर्सकोले को आरोपीगण गुलाब सलामे नि. ग्राम पीसाजोड़ी और उसका एक साथ की द्वारा उधारी के रूपयों को लेकर झगड़ा करने और मारपीट कर मोटरसाइकिल मे साथ लेकर जाने की बात बताया । सबब रिपोर्ट पर देहाती नालसी अपराध धारा 302, 201 भादवि के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया । 
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के द्वारा प्रकरण की गंभीरता को दृष्टीगत रखते हुये आरोपीगण की शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये । श्रीमान उपुअ महोदय अजाक श्री विवेक गौतम, श्रीमान एसडीओपी बैतूल सुश्री पल्लवी गौर के निर्देशन मे थाना कोतवाली की टीम गठित कर आरोपीगण की तत्काल पतासाजी की गई । जो आरोपी गुलाब सलामे पिता बृजा सलामे उम्र 28 साल नि. ग्राम पीसाजोड़ी जिला बैतूल का प्रातः करीबन 04.00 बजे आठवा मिल के करीब हाइवे पर पकड़ा गया । जिसे पुलिस अभिरक्षा मे लेकर थाना लाया गया और पूछताछ की गई जो वह शुरूआत मे कभी कुछ कभी कुछ बताता रहा किन्तु जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने जुर्म स्वीकार कर बताया कि मृतक रामपाल मर्सकोले उससे बार बार उधारी के रूपये माँगने के लिये घर पर आता था और बेइज्जती करता था । कल भी उसने उधारी के पैसे ग्राम पीसाजोड़ी मे घर पर आकर माँगा और गाँव वालों के सामने बेइज्जत किया था इसलिये अपने भतीजा अमित उइके निवासी ग्राम छुरी के साथ रात मे मोटरसाइकिल से ग्राम ग्वारीढ़ाना गये और पहले मृतक रामपाल मर्सकोले को लाठी से मारकर चोंट पहुँचाये फिर मोटरसाइकिल मे बिठाकर कच्चे रोड़ पर लेकर आये और पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दिये और लाश वही फेंककर दोनों अलग अलग भाग गये थे । आरोपी गुलाब सलामे के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य होने से गिरफ्तार कर लगातार पूछताछ की जा रही है । फरार आरोपी अमित उइके की पतासाजी हेतु पुलिस टीम लगी हुई है । जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जावेगा । हत्या के चंद घण्टे के अंदर आरोपी गुलाब सलामे को गिरफ्तार करने मे सराहनीय भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम इस प्रकार है – निरी. संतोष पन्द्रे , उनि. विनोद शंकर यादव , उनि. विष्णु मौर्य , सउनि. राकेश तिवारी , प्रआर. जगदीश , प्रआर. ज्ञानसिंह , आर. लालसिंह , आर. आकाश , आर. मयूर, आर. अरूण , आर. निलेश , आर. अतुल , आर. नवीन , आर. राकेश , आर. चम्पालाल , आर. नरेन्र्फ की भूमिका रही है ।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

शुक्रवार, 26 मार्च 2021

देश के 3 बड़े पत्रकार संघ ने बैतूल जिले में पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करने एवं पत्रकारों पर हमलौ के मामले में निष्पक्ष कार्यवाही करने की मांग

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल
देश के 3 बड़े  पत्रकार संघ ने बैतूल जिले में पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करने एवं पत्रकारों पर हमलौ के मामले में निष्पक्ष कार्यवाही करने की मांग

मुलताई में पत्रकार के साथ हुई घटना को लेकर देश के 3 बड़े पत्रकार संगठनों ने जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
बैतूल -  बैतूल जिले में पत्रकारों की सुरक्षा प्रदान करने एवं पत्रकारों के हमले के मामले में कार्रवाई करने बाबत आज भारतीय श्रमजीवी पत्रकार महासंघ मध्य प्रदेश इकाई एवं मध्य भारत वर्किंग जर्नलिस्ट भोपाल एवं जर्नलिस्ट यूनियन आफॕ मध्यप्रदेश ईकाई बैतूल   के बैनर तले जिले के पत्रकारों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बैतूल जिले में कोविड-19 के समय जिला प्रशासन के साथ खड़े रहे जिले में पत्रकारों द्वारा उजागर कालाबाजारी और विभागीय अनियमितताओं के समाचारों के प्रकाशन के बाद कुछ पत्रकारों पर दबाव एवं पत्रकारों के विरुद्ध 20 शिकायतें दर्ज किए जा रहे हैं मामले के साथ-साथ पत्रकारों पर हो रहे प्राणघातक हमले की घटनाओं से पत्रकारों में गहरा असंतोष एवं असुरक्षा की भावना के चलते जिले पर के पत्रकार आपसे उनकी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते है।


साथ ही उन्होंने जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक को बताया कि हाल ही में मुलताई के पत्रकार राजेंद्र भार्गव सहित अन्य पत्रकारों के साथ गठित घटनाओं को ध्यान में रखकर आप  पत्रकार प्रोटेक्शन के लिए जिला स्तर पर उचित निर्णायक पहल करें साथ ही पत्रकारों के उत्पीड़न के मामलों पर भी रोक लगाने की कठोर कार्यवाही करें

 बैतूल जिला कलेक्टर ने कहा
जिला कलेक्टर अमरवीर सिंह बैस ने सभी पत्रकार संगठनों के पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि मुलताई में हुई घटना पर वह खुद संज्ञान लेकर निष्पक्ष कार्यवाही का भरोसा दिलाते हैं

 जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा
बैतूल पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद ने पत्रकार संगठनों के पदाधिकारियों को  आश्वासन दिया कि  मुलताई में हुई घटना की वे खुद  निष्पक्ष कार्यवाही  करवा रही है तथा  किसी भी प्रकार से किसी को भी  झूठे प्रकरण में  नहीं फसाने दिया जाएगा  पूरे मामले की निष्पक्ष जांच  करने के पश्चात ही  दोषी पाये जाने पर किसी पर कार्यवाही की जाएगी
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मंगलवार, 23 मार्च 2021

*कोरोना अलर्ट-आज बजेगा सायरन, कब क्या कैसे, पढ़े जानकारी*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल


मास्क के लिए अलर्ट : आज 11 और शाम 7 बजे बजेगा सायरन
कोरोना के बचाव के लिए 23 मार्च को संकल्प अभियान का आयोजन होगा। इसके तहत सुबह 11 और शाम के 7 बजे सायरन बजेगा। इस दौरान आमजन को मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का संकल्प लेना हाेगा। इस दिन व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए सामने ग्राहकों के खड़े होने के लिए गोले भी बनाए जाएंगे।

मेरी सुरक्षा-मेरा मास्क
जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जरूरी है जागरुकता अभियान: मुख्यमंत्री श्री चौहान
अभियान को सभी मिलकर सफल बनाएँ
मुख्यमंत्री ने की जिलों से बातचीत
बैतूल, 22 मार्च 2021
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेशवासियों को हर स्थिति में फिर से फैल रहे कोरोना संक्रमण से बचाना है। इसके लिए जन-जागरूकता अभियान जरूरी है। ‘मेरी सुरक्षा-मेरा मास्क’ पर पालन करते हुए हर व्यक्ति को अपनी सुरक्षा के लिए मास्क का उपयोग करना है। प्रदेश में जागरूकता अभियान शुरु किया जा रहा है। अधिकारी हों या जन-प्रतिनिधि या फिर आम नागरिक, सभी मिलकर इस अभियान को सफल बनाएँ। कोरोना का कहर गहरा हो इसके पहले हमें अपने सुरक्षात्मक प्रयास तेज करने होंगे। महाराष्ट्र से लगे हुए जिलों में सावधानी बढ़ानी होगी। रविवार को कुछ नगरों में लाक डाउन और कुछ जिलों में रात्रि 10 बजे बाजार बंद करने के निर्णय के बाद अब जागरूकता अभियान तेज करने का निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत प्रदेश में मंगलवार 23 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे और शाम 7 बजे सायरन बजने पर सभी लोग दो मिनिट कार्य रोक कर मास्क पहनें, अन्य लोगों को भी मास्क के उपयोग के लिए प्रेरित करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए मास्क ही सबसे महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। बीस व्यक्तियों से अधिक की भागीदारी होने पर उस कार्यक्रम या बैठक की अनुमति जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा प्रदान करने का निर्णय लिया जाए। इसके साथ ही मेलों और अन्य उत्सवों के संबंध में भी जिले के परिस्थिति अनुसार स्थानीय स्तर पर आवश्यक निर्णय लिया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिलों में फेस मास्क की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। जहाँ जरूरी हो पर्याप्त संख्या में मास्क आपूर्ति के लिए जिला स्तर पर स्व-सहायता समूहों से मास्क बनवाएँ और उनका उपयोग सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय से वीडियो कान्फ्रेंस द्वारा जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से सुझाव भी प्राप्त किए। वीडियो कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के जो मामले सामने आ रहे हैं, उनमें लगभग आधे प्रकरण दो बड़े नगरों इंदौर और भोपाल के हैं। इंदौर और भोपाल नगरों का प्रतिशत प्रदेश के कुल प्रकरणों का क्रमश: 27 और 25 है। वीडियो कॉन्फ्रेस में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस भी उपस्थित थे। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य प्रगति पर है। तीन माह में टारगेट ग्रुप का वैक्सीनेशन पूरा हो जाएगा।

जन-जागरण अभियान जोर-शोर से चलाएँ
-------------------------------
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जन-प्रतिनिधि और अधिकारी स्वयं मास्क लगाएँ और इसका फोटो ‘मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा’ स्लोगन के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करें। इस प्रचार अभियान का सकारात्मक परिणाम मिलेगा। हमें मध्यप्रदेश को लाक डाउन की ओर नहीं ले जाना है। प्रदेश में बहुत मुश्किल से अर्थ-व्यवस्था को पटरी पर लाने का कार्य हुआ है। छोटे कारोबारियों और रोज कमाने-खाने वालों को बढ़ते कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक हानि होती है। प्रदेश की जनता के हित में हम सभी को फेस मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा लोगों को सुबह 11 बजे और शाम 7 बजे मास्क लगाकर, मास्क लगाने की समझाइश दें। उन लोगों को रोकें-टोकें जिन्होंने मास्क नहीं लगाए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जन-कल्याण के इस कार्य में सभी धर्मगुरु भी सहयोग करें और लोगों को मास्क लगाने की अपील करें। इसके अलावा सभी जन-प्रतिनिधि जैसे सांसद, विधायक अनिवार्य रूप से नागरिकों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। इस कार्य में सामाजिक संगठन भी सक्रिय हों। एन.एस.एस और एन.सी.सी. जैसे संगठनों के कार्यकर्ता भी जुटें। सभी मिलकर कोरोना से बचाव के अभियान को सफल बनाएँ। दुकानों के बाहर सर्किल बनाए जाएँ ताकि लोग परस्पर दूरी के साथ खड़े हों और दुकानदार से सामान खरीदते समय संक्रमण को टाला जा सके।

‘मेरी होली-मेरे घर’
---------------------
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कुछ सप्ताह यह अभियान निरंतर चले। हम सभी सतर्क रहें। मेले भी न लगाएँ। बीस से अधिक संख्या के आयोजन न हों। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ये व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना की रफ्तार थम जाए, इसके लिए सभी को जुटना होगा, तभी हम मध्यप्रदेश को सुरक्षित रखने में कामयाब होंगे। ‘मेरी होली-मेरे घर’ के नारे को लागू करें। अन्य त्यौहार भी परिवार के स्तर पर ही मनाए जाएँ। सोशल डिस्टेंसिंग के पालन में लापरवाही नहीं होना चाहिए।

जिलों की भागीदारी
----------------------
वीडियो कॉन्फ्रेंस में रतलाम से क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा बताया गया कि राजस्थान और गुजरात सीमाओं के कारण सतर्कता बरती जा रही। अशोक नगर जिले के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा सुझाव दिया गया कि होली के अवसर पर होने वाला करीला मेला संक्रमण से बचाव की दृष्टि से स्थगित करना उचित रहेगा। निवाड़ी से बताया गया कि नजदीक ही उत्तरप्रदेश के नगर झाँसी में काफी संख्या संक्रमित लोग हैं, इसलिए सावधानी बरती जा रही है। वीडियो कॉन्फ्रेंस में श्योपुर, विदिशा से भी भागीदारी हुई। इस अवसर पर अनेक जिलों से मुख्यमंत्री श्री चौहान को सरकार कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर बधाई भी दी गई।
जिले से इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री सचिन सिन्हा, कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस, पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद, सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी, ग्रुप के सदस्य श्री मोहन नागर, श्री ब्रजआशीष पाण्डे, पाढर चिकित्सालय से डॉ. चौधरी, डॉ. अरूण जयसिंह, दवा विक्रेता संघ से श्री दिलखुश सिंह साहनी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

रविवार, 21 मार्च 2021

*बैतूल जिला/ दो दिनों में रिकॉर्ड 77 लोग कोरोना से संक्रमित हुए, जिले की स्तिथि गंभीर*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल
*बैतूल जिला/ दो दिनों में रिकॉर्ड 77 लोग कोरोना से संक्रमित हुए, जिले की स्तिथि गंभीर*

मार्च 2021 में नया रिकॉर्ड कोरोना का

21 मार्च 2021 के आंकड़े
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए. के. तिवारी ने आईडीएसपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 42 कोरोना पॉजिटिव की जानकारी इस प्रकार दी है -खेड़ी सांवलीगढ़ बैतूल निवासी 48 वर्षीय पुरुष, कोठी बाजार बैतूल निवासी 40 वर्षीय महिला,पाढर हॉस्पिटल निवासी 44 वर्षीय महिला एवं 21 वर्षीय युवती, रक्सौल बिहार निवासी 19 वर्षीय युवक,पाढर हॉस्पिटल निवासी 70 वर्षीय पुरुष, प्रताप वार्ड टिकारी बैतूल निवासी 11 वर्षीय बालक, अष्टविनायक कॉलोनी बैतूल निवासी 47 वर्षीय पुरुष, मानस नगर सदर बैतूल निवासी 17 वर्षीय युवक, पटेल वार्ड सदर बैतूल निवासी 63 वर्षीय पुरुष आदर्श आईटीआई के पास बडोरा बैतूल निवासी 12 वर्षीय बालक, मेन रोड पाढर  निवासी 64 वर्षीय पुरुष, कमानी गेट के पास बैतूल निवासी 49 वर्षीय पुरुष, समस्तीपुर निवासी 20 वर्षीय युवक, गणेश नगर फारेस्ट डिपार्टमेंट सिंधी केंपस परतवाड़ा निवासी 21 वर्षीय युवती, गउठाना बैतूल निवासी 49 वर्षीय पुरुष, कृष्णपुरा टिकारी बैतूल निवासी 50 वर्षीय पुरुष, केहलपुर आमला निवासी 76 वर्षीय महिला, लापाझिरी माथनी निवासी 70 वर्षीय महिला, बैतूल बाजार बैतूल निवासी 57 वर्षीय पुरुष, शशांक नगर बडोरा बैतूल निवासी 30 वर्षीय युवक, हिडली आठनेर निवासी 28 वर्षीय युवक, तारा चिचोली निवासी 60 वर्षीय पुरुष,  देवपुर कोटमी चिचोली निवासी 60 वर्षीय पुरुष, सासाबड़ आमला निवासी 60 वर्षीय पुरुष, बडोरा सेहरा निवासी 50 वर्षीय महिला एवं 3 वर्षीय बालिका,  इंदिरा गांधी वार्ड मुलताई निवासी 51 वर्षीय पुरुष, तिवरखेड़ प्रभात पट्टन निवासी 46 वर्षीय पुरुष,  विकासनगर चिचोली निवासी 65 वर्षीय पुरुष,ओम रेसीडेंसी निवासी 70 वर्षीय पुरुष,पटेल वार्ड बैतूल निवासी 29 वर्षीय युवती, टिकारी बैतूल निवासी 42 वर्षीय पुरुष, गंज बैतूल निवासी 60 वर्षीय पुरुष एवं 35 वर्षीय पुरुष,गउठाना बैतूल निवासी 13 वर्षीय बालक एवं 45 वर्षीय पुरुष, जिला अस्पताल कैंपस बैतूल निवासी 21 वर्षीय युवती, मिशन हॉस्पिटल चिचपाड़ा महाराष्ट्र का बॉयज हॉस्टल पाढर निवासी 19 वर्षीय युवक, चंद्रशेखर वार्ड बैतूल निवासी 45 वर्षीय पुरुष, मालवीय वार्ड खंजनपुर बैतूल निवासी 45 वर्षीय पुरुष एवं 15 वर्षीय बालक |

20 मार्च 2021 के आंकड़े
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए. के. तिवारी ने बताया कि आईडीएसपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 35 कोरोना वायरस की जानकारी इस प्रकार है- एयर फोर्स स्टेशन आमला निवासी 37 वर्षीय पुरुष, रमली आमला निवासी 16 वर्षीय बालक, कामथ मुलताई निवासी 17 वर्षीय युवक, ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 58 वर्षीय पुरुष, ताईखेड़ा मुलताई निवासी 31 वर्षीय पुरुष, दुनावा मुलताई निवासी 33 वर्षीय पुरुष, खैरवानी मुलताई निवासी 19 वर्षीय युवती, नेहरू वार्ड मुलताई निवासी 13 वर्षीय बालक, ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 38 वर्षीय पुरुष, बोरदेही थाना कैदी आमला का 35 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 7 आमला निवासी 75 वर्षीय पुरुष एवं 21 वर्षीय युवक, महावीर वार्ड टिकारी बैतूल निवासी 40 वर्षीय पुरुष, शोभापुर निवासी 55 वर्षीय पुरुष, पुलिस लाइन बैतूल निवासी 15 वर्षीय बालक, पटवारी कॉलोनी बेतूल निवासी 50 वर्षीय पुरुष,गोठी कॉलोनी बैतूल निवासी 30 वर्षीय युवती, मोती वार्ड कोठी बाजार बैतूल निवासी 60 वर्षीय पुरुष, सेमल बाबा गाढ़ाघाट टिकारी बैतूल निवासी 24 वर्षीय युवक, विकासनगर बैतूल निवासी 67 वर्षीय पुरुष, देशबंधु वार्ड टिकारी बैतूल निवासी 61 वर्षीय पुरुष, चंद्रशेखर वार्ड सदर बैतूल निवासी 65 वर्षीय पुरुष एवं 60 वर्षीय महिला, पटेल वार्ड सदर बेतूल निवासी 44 वर्षीय महिला, सुयोग कॉलोनी बैतूल निवासी 30 वर्षीय युवक, वर्मा मोहल्ला टिकारी बैतूल निवासी 28 वर्षीय युवक, सिविल लाइन बैतूल निवासी 39 वर्षीय पुरुष, अष्टविनायक कॉलोनी गौठाना बैतूल निवासी 60 वर्षीय महिला, शारदा नगर रानीपुर रोड बैतूल निवासी 17 वर्षीय युवक, भग्गूढाना  शर्मा दाल मिल बैतूल निवासी 60 वर्षीय पुरुष,  68 वर्षीय महिला एवं 35 वर्षीय पुरुष, भग्गूढाना  बैतूल निवासी 36 वर्षीय पुरुष, विनोवा वार्ड भग्गूढाना बैतूल निवासी 38 वर्षीय पुरुष एवं प्रतापवार्ड टिकारी बैतूल निवासी 25 वर्षीय युवती |


 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

गुरुवार, 11 मार्च 2021

बैतूल जिला/कोरोना अपडेट- फिर तेज़ रफ्तार से बढ़ने लगा कोरोना, एक विधायक, मुलताई में उपजेल के युवक समेत 14 पोजेटिव

ग्रामीण मीडिया संवाददाता जिला बैतूल

बैतूल जिले में कोरोना का कहर अभी भी जारी है। जिले में निरंतर पॉजिटिव मरीज की संख्या में इजाफा हो रहा है। आज भी बैतूल जिले में बैतूल कांग्रेस विधायक निलय डागा सहित 14 कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। निलय डागा के फेसबुक पेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके पॉजिटिव होने की सूचना मिली, वही यदि मुलताई की बात की जाए तो कोरोना के मामले में यहां भी स्थिति ठीक नहीं है। आज मुलताई में उप जेल मुलताई का 21 वर्षीय युवक, वही शास्त्री वार्ड मुलताई निवासी 26 वर्षीय युवक कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए।
आज की कोरोना की जानकारी
आईडीएसपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 कोरोना पॉजिटिव की जानकारी इस प्रकार है-पिपरई महाराष्ट्र निवासी 40 वर्षीय पुरुष, उप जेल मुलताई का 21 वर्षीय युवक, शास्त्री वार्ड मुलताई निवासी 26 वर्षीय युवक, भरकावाड़ी बैतूल निवासी 37 वर्षीय पुरुष,बैतूल बाजार बैतूल निवासी 31 वर्षीय पुरुष, हसलपुर आमला निवासी 25 वर्षीय युवती, देव श्री विहार कॉलोनी बैतूल निवासी 70 वर्षीय पुरुष, सदर बैतूल निवासी 66 वर्षीय पुरुष, देव श्री विहार कॉलोनी बैतूल निवासी 65 वर्षीय महिला, 3 वर्षीय बालक एवं 5 वर्षीय बालक, गौठाना बैतूल निवासी 29 वर्षीय युवक, कोठी बाजार बैतूल निवासी 59 वर्षीय पुरुष एवं गेहूंबारसा आठनेर निवासी 40 वर्षीय पुरुष |





नागपुर में 1 हफ्ते का लॉकडाउन
नागपुर जिले में पिछले 24 घंटों में 1860 नए संक्रमित मिले हैं। इस मामले में नागपुर पुणे के बाद दूसरे नंबर पर रहा। इस दौरान यहां 8 लोगों की मौत भी हुई है। इसे देखते हुए सरकार ने
नागपुर में 15 से 21 मार्च तक 1 सप्ताह का हार्ड लॉकडाउन लगा दिया है। हार्ड लॉकडाउन में बहुत जरूरी गतिविधियों की ही इजाजत होती है। नागपुर में अब तक 1.64 लाख मरीज मिल चुके हैं।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बुधवार, 10 मार्च 2021

*आज 10/03/2021 के प्रमुख प्रशासनिक समाचार*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल


अवकाश के दिनों में भी पंजीयक कार्यालय खुलेंगे
बैतूल, 10 मार्च 2021
प्रदेश के जनसामान्य को दस्तावेजों के पजीयन कार्य में अधिक सुविधा देने के लिए एवं शासन के राजस्व को दृष्टिगत रखते हुए माह मार्च 2021 में  13, 14, 20, 21 एवं 28 को अवकाश दिवसों में समस्त जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालय, पंजीयन एवं शासकीय कार्य के लिये खुले रहेंगे।
महानिरीक्षक पंजीयन श्री सुखवीर सिंह ने निर्देश दिये है कि उक्त तिथियों पर परिक्षेत्रीय उप महानिरीक्षक, पंजीयन अपने परिक्षेत्र अंतर्गत समस्त पंजीयन कार्यालय खोला जाना सुनिश्चित करें।  


मार्च माह में अवकाश दिनों में बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुलेंगे
बैतूल, 10 मार्च 2021
मार्च माह में होली के दिन भी बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे। बिल भुगतान केन्द्र उक्त छुट्टी के दिन भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे। बिजली उपभोक्ताओं से अपील  की गई है कि वे विभिन्न स्थानों पर स्थापित एटीपी मशीन में भी बिल भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा बिलों के भुगतान की सुविधा एम.पी.ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर, कंपनी पोर्टल portal.mpcz.in (नेट बैंकिंग, क्रेडिट, डेबिट कार्ड, यूपीआई, ईसीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड एवं वॉलेट आदि) पेटीएम एप एवं उपाय मोबाइल एप के माध्यम से बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध है।


वृत्तिकर होगा 31 मार्च तक जमा
बैतूल, 10 मार्च 2021
वाणिज्यिक कर अधिकारी श्री युवराज पाटीदार ने बताया है कि मध्यप्रदेश वृत्तिकर संशोधन अधिनियम 2018 के अंतर्गत वर्ष 2020-21 के लिये वृत्तिकर जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 है।
श्री पाटीदार ने बताया कि जीएसटी से पंजीकृत व्यवसायी, निजी विद्यालय, महाविद्यालय, कम्प्यूटर सेंटर, चिकित्सक, चिकित्सा व्यवसायी, सीए, वकील, बीमा अभिकर्ता, मदिरा दुकान संचालक, चिटफण्ड संचालित संस्थायें या व्यक्ति सहकारी सोसायटी, ट्रांसपोर्टर, कोचिंग संस्थान, चिकित्सालय, जिम सेंटर, धर्मकांटा, होटल, लाज, विवाह, मंडप, टेंट, केवल आपरेटर, वीडियो पार्लर, ब्यूटी पार्लर, फायनेंस, कम्पनी, क्लीनिक, लैब, पैथोलॉजी, नर्सिंग होम, कियोस्क सेंटर, फैशन डिजाइनर, बुटीक, टोल प्लाजा, पेट्रोल पम्प आदि 31 मार्च 2021 तक अनिवार्यत: वृत्तिकर जमा करायें। व्यापारियों से कहा गया है कि योजना का लाभ लेकर ब्याज एवं वसूली की कार्यवाही से बचा जा सके।


15 कोरोना पॉजिटिव
बैतूल, 10 मार्च 2021
आईडीएसपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 कोरोना पॉजिटिव की जानकारी इस प्रकार है- तिलक वार्ड मुलताई निवासी 60 वर्षीय महिला, शिवाजी वार्ड चिचोली निवासी 64 वर्षीय पुरुष, 52 वर्षीय महिला, 30 वर्षीय युवक एवं 26 वर्षीय युवती,  सदर बैतूल निवासी 38 वर्षीय महिला, गौठाना बैतूल निवासी 30 वर्षीय पुरुष,  मैनी खापा लावा घोड़ाडोंगरी निवासी 17 वर्षीय युवक, बारस्कर कॉलोनी बैतूल निवासी 59 वर्षीय पुरुष, लिंक रोड सदर बैतूल निवासी 40 वर्षीय पुरुष, बारस्कर कॉलोनी बैतूल निवासी 27 वर्षीय युवती,संजय कॉलोनी बैतूल निवासी 43 वर्षीय पुरुष, आईटीआई सदर बैतूल निवासी 39 वर्षीय महिला, गुनखेड़ आठनेर निवासी 67 वर्षीय पुरुष एवं चूनालोमा भैंसदेही निवासी 60 वर्षीय महिला।


कोरोना योद्धा: 11 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज
बैतूल, 10 मार्च 2021
आई.डी.एस.पी. से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल जिले में मरीजों द्वारा कोरोना बीमारी को हराने एवं स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जाने का सिलसिला लगातार जारी है। दिनांक 10 मार्च 2021 को शासन की गाईडलाइन के  अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत नवापुर भैंसदेही निवासी 55 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर 13 आठनेर निवासी 46 वर्षीय महिला, मोती वार्ड कोठी बाजार बैतूल निवासी 41 वर्षीय पुरूष, वार्ड नंबर 13 आठनेर निवासी 51 वर्षीय पुरूष एवं 15 वर्षीय बालक, नवापुर भैंसदेही निवासी 12 वर्षीय बालिका एवं 70 वर्षीय महिला, सांईखंडारा बैतूल निवासी 75 वर्षीय पुरूष, रातामाटी बैतूल निवासी 36 वर्र्षीय पुरूष, मोती वार्ड न्यू बारस्कर कालोनी बैतूल निवासी 59 वर्षीय पुरूष एवं चन्द्रशेखर वार्ड सदर बैतूल निवासी 60 वर्षीय पुरूष को डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों को एस.एम.एस. (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।


10 मार्च को जीडीएम दिवस मनाया गया
बैतूल, 10 मार्च 2021
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार 10 मार्च को जिले में जीडीएम दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओ में जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई, जिसमें रैली, मीटिंग, शपथ एवं जीडीएम जांच की गई। यह आयोजन जिला चिकित्सालय, आशा प्रशिक्षण केन्द्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैतूल के साथ-साथ समस्त विकासखण्डों की स्वास्थ्य संस्थाओं (सीएचसी पीएचसी एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स) पर भी आयोजित किया गया।
जीडीएम दिवस के आयोजन के दौरान जानकारी दी गई कि गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिलाओं में डायबिटीज होने का खतरा रहता है, इसलिये सभी गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य संस्थाओं पर आवश्यक रूप से जीडीएम की जांच करवाने एवं अन्य महिलाओं को जागरूक करने हेतु जानकारी प्रदान की गई। जेस्टेशनल डायबिटीज मेलाईटस (जीडीएम) 100 में से 10 गर्भवती महिलाओं को हो सकता है। इसकी पहचान गर्भावस्था के दौरान होने वाली जांचों के साथ बहुत आसानी से की जा सकती है। यह जांच सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में एवं आंगनवाड़ी में नि:शुल्क उपलब्ध है, जिन महिलाओं को गर्भावस्था के समय डायबिटिज होता है उनमें से 50 प्रतिशत को अगले 5 साल में डायबिटीज हो सकता है। इन महिलाओं के शिशुओं में भी आगे चल कर डायबिटीज होने का खतरा सामान्य शिशु की तुलना में 8 गुना ज्यादा है।
जिला चिकित्सालय में कार्यक्रम के दौरान स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आर. गोहिया, डीपीएचएनओ श्रीमति एम पीटर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. विनोद कुमार शाक्य, प्रभारी जिला प्रशिक्षण अधिकारी श्रीमती मधुमाला शुक्ला, जपाईगो से जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री मनीष सिंह, कार्यक्रम अधिकारी तबस्सुम खान एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


स्वास्थ्य विभाग की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
बैतूल, 10 मार्च 2021
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम (लिंग चयन प्रतिषेध) विषय पर चि़त्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में प्रसव पूर्व लिंग निदान तकनीक की जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके धुर्वे एवं जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर द्वारा प्रदाय की गई तथा भारत एवं मध्यप्रदेश में शिशु लिंगानुपात के संबंध में प्रकाश डाला गया। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई। प्रतिभागियों ने विषय पर आधारित ध्यानाकर्षित चित्रों का प्रदर्शन किया ।
चित्रकला प्रतियोगिता में ओपन केटेगरी में प्रथम श्री श्रेणिक जैन, द्वितीय कु. उमा सोनी एवं तृतीय कु. तेजस्विनी साहू रहीं, जबकि सांत्वना पुरूस्कार हेतु श्री सदाराम झरबड़े एवं श्री दुर्गाप्रसाद मोरले को चयनित किया गया।
कक्षा नवमीं से 12वीं के विद्यालयीन वर्ग में प्रथम कु. दिशा मौर्य, द्वितीय श्री वेदांत अग्रवाल, तृतीय कु. कनिका साहू तथा सांत्वना पुरूस्कार हेतु कु. डॉली सोरगिले तथा कु. वैष्णवी शिवारे को चयनित किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक गण के रूप में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रेणुका गोहिया,  डीपीएचएनओ श्रीमती एमएन पीटर एवं उप मीडिया अधिकारी श्रीमती अभिलाषा खर्डेकर सम्मिलित रहीं ।  
चित्रकला प्रतियोगिता में विजित प्रतिभागियों को 12 मार्च को (लिंग चयन प्रतिषेध) विषय पर आधारित टॉक- शो में पुरूस्कृत किया जायेगा।





 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

रविवार, 7 मार्च 2021

*मुलताई में शिक्षा विभाग में पदस्थ कर्मचारी की कोरोना से मौत*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई
जिले में अब तक 79 की कोरोना से मौत
अब तक 3836 हो चुके कोरोना पोसेटि


कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस जहां कोरोना को लेकर बेहद संवेदनशील दिख रहे हैं, वहीं स्वास्थ्य महकमा उनकी सारी कोशिशों पर पानी फेरने को आमादा नजर आ रहा है। ऐसा ही एक मामला शनिवार को सामने आया । इसमें एक शासकीय कर्मचारी महाराष्ट्र नागपुर में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होकर न केवल कोरोना पीड़ित हो गया बल्कि उसकी मौत तक हो गई, लेकिन तब तक विभाग को भनक तक नहीं थी । मौत के बाद विभाग तब जागा जब कलेक्टर ने स्वयं इस मामले में संज्ञान लिया।

जानकारी के अनुसार मुलताई निवासी और शिक्षा विभाग में पदस्थ एक कर्मचारी नागपुर में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए 19 फरवरी को गया था । वहां 4 दिन रहने के बाद 23 फरवरी को वह वापस लौटा। अगले दिन 24 फरवरी से उसने ऑफिस जाना शुरू कर दिया। 26 फरवरी को ऑफिस पहुंचने के बाद उसने कहा कि तबीयत ठीक नहीं लग रही है, इसलिए वह घर जा रहा है । इसी कर्मचारी की 6 मार्च को दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर जिला अस्पताल के डीसीएचसी में मौत हो गई । यह भी पता चला है कि मौत के 1 घंटे पहले ही उसका कोरोना सैंपल लिया गया था एंटीजन टेस्ट में वह पॉजिटिव आया था। सूत्र बताते हैं कि जब यह मरीज जिला अस्पताल आया था, तो इसे मेडिकल वार्ड में भिजवाया गया था वहां से डॉ. ओपी माहोर ने उसकी हालत गंभीर होने पर कोरोना सैंपल कराने की सलाह दी थी कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने महाराष्ट्र में कोरोना के प्रकोप को फैलते देख कर काफी पहले ही आदेश कर दिए थे कि महाराष्ट्र से लौटने वाले को 10 दिन क्वारेंटाइन रहना होगा। जांच चौकियों पर ऐसे लोगों की जानकारी संकलित कर संबंधित एसडीएम को उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था भी बनाई गई थी। संदिग्ध मरीजों की जानकारी सभी निजी चिकित्सकों को भी बीएमओ को उपलब्ध कराना है। इस मामले में यही देखा जा रहा है कि इनमें से किसी भी निर्देश का गंभीरता से पालन नहीं किया जा रहा है।

अपने विभाग के कर्मचारी के प्रति शिक्षा विभाग भी कितना गंभीर है, वह इस मामले से आसानी से स्पष्ट हो जाता है कि उनके यहां का कर्मचारी महाराष्ट्र जा रहा है और वापस आने के बाद कार्यालय भी आना शुरू कर देता है। उसका स्वास्थ्य खराब हो जाने के बावजूद विभाग ने स्वास्थ्य विभाग को सूचित करना उचित नहीं समझा । ऐसा करके पूरे स्टाफ को जोखिम में डालने का कार्य भी किया गया। यह मामला सामने आने पर कलेक्टर श्री बैंस ने स्वास्थ्य विभाग की

बैठक में नाराजगी जताते हुए उन्होंने जिला पंचायत सीईओ मामले की जांच के निर्देश दिए। इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ एमएल त्यागी का कहना है कि कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि तथ्यों का विशेषण करें। इस पर सीएमएचओ डॉ. डब्ल्यूए नागले को निर्देश दिए गए हैं कि इस मामले में कहां चूक हुई है, इसका तथ्यात्मक विशेषण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मुलताई/पिता ने गलाघोटकर सौतेले बेटे को कुए में फेंका था, आजीवन कारावास की सजा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई

प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश द्वारा हत्या के मामले में सुनवाई करते हुए दोषी पाए जाने पर सौतेले पिता को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया। मामले के संबंध में शासकीय अधिवक्ता भोजराज सिंह रघुवंशी ने बतायाकि वर्ष 2019 में सौतेले पिता द्वारा पत्नि को हाट बाजार भेजकर इस दौरान दो वर्षीय सौतेले पुत्र को गला घोटकर बेहोशी की हालत में कुंए में फेंक दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। उक्त मामले में साईखेड़ा पुलिस ने सुष्मा बाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर न्यायालय में चालान पेश किया था। फरियादी सुषमाबाई ने ग्राम जूनापानी निवासी प्रयाग राव आहके के साथ दुसरी शादी कर ली थी और अपने दो वर्षीय पुत्र राजा को भी अपने साथ रख लिया था। 24 जून 2019 को पति के कहने पर सुषमा बाई साईं खेड़ा में बाजार चली गई थी। शाम 4.30 बजे घर लौटी तो पुत्र राजा अचेत अवस्था में खटिया पर पड़ा दिखा । पति प्रयाग राव ने कहा कि राजा मर गया है तो सुषमा बाई ग्राम के कोटवार दिनेश को सूचना देने गई। कोटवार ने रात हो जाने के कारण दूसरे दिन सुबह साईं खेड़ा पुलिस थाना में सूचना देने के लिए जाने की बात कही। सुषमा बाई घर लौटी तो प्रयाग राव ने बताया कि राजा को दफना दिया है। अगले दिन सुषमा सुबह मायके चली गई। 25 जून को ग्रामीण कांतिबाई ने कोटवार दिनेश को बताया किसान धनाराम आहके के खेत के कुएं में राजा का शव पड़ा हुआ है। कोटवार दिनेश ने सुषमा बाई के मायके में फोन कर राजा का शव कुएं में पड़ा होने की जानकारी दी तो सुषमा उसकी मां और भाई राम किशन के साथ जूनापानी आई और साईंखेड़ा थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद साईंखेड़ा पुलिस ने मामले की विवेचना की। विवेचना में यह खुलासा हुआ कि सौतेले पिता प्रयाग राव ने मासूम राजा को बेहोशी की हालत में कुएं में ले जाकर फेंक दिया था। जिसके चलते पानी में डूबने से राजा की मौत हो गई थी। विवेचना उपरांत साईंखेड़ा पुलिस ने आरोपी प्रयागराव पिता उमराव आहके 32 साल निवासी ग्राम जूनापानी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर प्रकरण न्यायालय में पेश किया। न्यायाधीश ने सुनवाई उपरांत आरोपी प्रयाग राव आहके को हत्या के आरोप में दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास व एक हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

शुक्रवार, 5 मार्च 2021

*बैतूल जिला/दूसरा डोज लेने के बाद भी सिविल सर्जन कोरोना पॉजिटिव, एक कि मौत भी हुई*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला


कोरोना से फ्रंटलाइन वर्करों को सुरक्षित करने के लिए  सर्वप्रथम इन्हें टीकाकरण के कार्यक्रम में शामिल किया गया था।
लेकिन वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के बाद भी जब जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई तो प्रशासनिक हल्कों में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई। जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर अमनबीर सिंह, एसपी सिमाला प्रसाद एवं जिपं सीईओ एमएल त्यागी ने अस्पताल का निरीक्षण कर कोविड वार्ड में पर्याप्त सुरक्षा एवं व्यवस्था के साथ-साथ अस्पताल के कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए है।


कोविड वैक्सीनेशन पूर्णत: सुरक्षित है, किसी प्रकार की भ्रांति मन में न पालें- सीएमएचओ डॉ. नागले
बैतूल, 04 मार्च 2021
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डब्ल्यूए नागले ने आमजन से अपील की है कि कोविड वैक्सीनेशन पूर्णत: सुरक्षित है। इसके संबंध में किसी तरह की भ्रांति मन में न पालें। उन्होंने बताया कि 4 मार्च को जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा कोविड पॉजिटिव आए हैं। उनको 16 जनवरी एवं 22 फरवरी को कोरोना वैक्सीन का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगा था। कोविड वैक्सीन के 14 दिन बाद शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता पूर्ण रूप से विकसित होती है, उनको यह संक्रमण 10 दिन बाद ही हुआ है, इसलिए कोविड वैक्सीन से भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है। कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। साठ वर्ष से ऊपर के सभी वरिष्ठ नागरिकों एवं 45 से 59 वर्ष के सभी को-मॉर्बिड हितग्राहियों से अपील है कि वे निर्धारित स्थल पर आकर अपना कोविड वैक्सीनेशन कराएं।
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने सिविल सर्जन के पॉजिटिव होने की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद एवं सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी के साथ जिला अस्पताल का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाएं देखीं, साथ ही वैक्सीनेशन कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां कार्यरत चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को कोविड से बचाव के प्रति सजग रहने की भी समझाइश दी।

13 पोसेटिव 1 की मौत
बैतूल। जिले में गुरुवार को एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई। मृतक खेड़ी सांवलीगढ़ निवासी 38 वर्षीय पुरुष है। अब जिले में मृतकों की संख्या 78 हो गई है।
आई.डी.एस.पी. (एकीकृत रोग निगरानी परियोजना) से प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 कोरोना पॉजिटिव की जानकारी इस प्रकार हैै- वार्ड नं. 9 आठनेर निवासी 14 वर्षीय बालिका, महावीर वार्ड मुलताई निवासी 31 वर्षीय महिला एवं 32 वर्षीय महिला, सिविल लाईन बैतूल निवासी 52 वर्षीय पुरूष, टैगोर वार्ड बैतूल निवासी 12 वर्षीय बालक, विवेकानंद वार्ड बैतूल निवासी 36 वर्षीय पुरूष, सदर बैतूल निवासी 37 वर्षीय पुरूष, पौनीगौला बैतूल निवासी 84 वर्षीय पुरूष, बडोरा बैतूल निवासी 33 वर्षीय पुरूष, ससुन्द्रा आमला निवासी 21 वर्षीय युवती, कोठी बाजार शिवाजी वार्ड बैतूल निवासी 63 वर्षीय पुरूष, टिकारी बैतूल निवासी 27 वर्षीय युवक एवं हरन्या आमला निवासी 62 वर्षीय पुरूष।



 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें