Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 3 नवंबर 2017

अक्टूबर में फसल बेचने वाले किसानों को भावांतर राशि आगामी दो सप्ताह में मिलेगी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


पंजीकृत किसानों को भुगतान की सूचना एस.एम.एस से मिलेगी
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा भावांतर योजना की समीक्षा
 

भोपाल : शुक्रवार, नवम्बर 3, 2017, IST
 
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भावांतर योजना में पंजीकृत किसानों द्वारा अक्टूबर माह के दौरान विक्रय की गई फसलों के भावांतर की राशि आगामी दो सप्ताह में उनके बैंक खातों में पहुँच जानी चाहिये। भुगतान की ऐसी व्यवस्था की जाये कि एक ही क्लिक में समस्त खातों में राशि का हस्तांतरण हो जाये। उन्होंने कहा कि भुगतान की सूचना पंजीकृत किसानों को एस.एम.एस. के माध्यम से भी दी जाये। श्री चौहान ने यह निर्देश भावांतर योजना की समीक्षा के दौरान आज मंत्रालय में अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश की समस्त मण्डियों में फसलों की बिक्री संबंधी व्यवस्थाओं की निरंतर मॉनीटरिंग की जाये। यह सुनिश्चित किया जाये कि फसलों की बिक्री उचित मूल्य पर हो। उन्होंने कहा कि भावांतर योजना किसानों को फसलों का उचित मूल्य दिलाने की सर्वश्रेष्ठ पहल है। उसका लाभ किसानों को मिले, इस कार्य की नियमित मॉनीटरिंग होती रहे। किसानों से अनुरोध किया है कि योजना का लाभ लेने के लिये आगे आयें। किसी प्रकार के बहकावे में नहीं आयें। इस संबंध में व्यापक स्तर पर जानकारियों का प्रसार किया जाये।
बैठक में बताया गया कि भावांतर योजना में पंजीकृत पात्र एक लाख 17 हजार 500 किसानों द्वारा 16 से 31 अक्टूबर के मध्य मंडी में 35 लाख क्विंटल फसलों का विक्रय किया गया है। राज्य सरकार द्वारा किसानों के बैंक खातों में लगभग 167 करोड़ 42 लाख की भावांतर की राशि जमा की जायेगी। यह भी बताया गया कि जो किसान अपनी फसल का भण्डारण करना चाहते हैं और बाद में उचित मूल्य मिलने पर फसल की बिक्री करना चाहते हैं। उनको लायसेंसी गोदाम में भण्डारण करने पर प्रति क्विंटल प्रति माह 9 रूपये 90 पैसे का अनुदान शासन द्वारा दिया जायेगा।
बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त श्री ए.पी. श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव कृषि श्री राजेश राजौरा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री एस.के. मिश्रा, आयुक्त जनसंपर्क श्री अनुपम राजन, स्टेट वेयर हाऊस कार्पोरेशन के प्रबंध संचालक श्री के.सी. गुप्ता, प्रबंध संचालक राज्य कृषि विपणन मण्डी बोर्ड श्री फैज अहमद किदवई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

राष्ट्रपति श्री कोविंद का प्रथम प्रदेश आगमन 10 नवम्बर को

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


कबीर प्रगटोत्सव में शामिल होंगे राष्ट्रपति
मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रपति के कार्यक्रम के स्वरूप की समीक्षा
 

भोपाल : शुक्रवार, नवम्बर 3, 2017, 16:01 IST
 
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के भोपाल प्रवास कार्यक्रमों के स्वरूप और रूपरेखा की आज समीक्षा की। इस अवसर पर बताया गया कि राष्ट्रपति कबीर प्रगटोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। समीक्षा में मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री आर.के. शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राष्ट्रपति के भोपाल प्रवास के दौरान गरिमापूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये। उनके स्वागत सत्कार की व्यवस्थाएं भव्य और व्यवस्थित हों। बैठक में बताया गया कि राष्ट्रपति श्री कोविंद का 10 नवम्बर को प्रदेश में पहली बार आगमन हो रहा है। राष्ट्रपति का स्वागत समारोह भोपाल के राजकीय विमानतल पर विशिष्ट गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में होगा। कबीर प्रगटोत्सव कार्यक्रम का आयोजन लाल परेड मैदान में किया जायेगा। कार्यक्रम में कबीरपंथी संत और समाज के सदस्य शामिल होंगे। इस अवसर पर पद्मश्री श्री प्रहलाद टिपाणियाँ का गायन होगा। राष्ट्रपति श्री कोविंद समारोह में संस्कृति विभाग द्वारा प्रकाशित मध्यप्रदेश कबीर पुस्तक का विमोचन करेंगे। राष्ट्रपति प्रदेश की 6 कबीर मण्डलियों को कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे।
तैयारियों के समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव अनुसूचित जाति कल्याण श्री प्रभांशु कमल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री एस.के. मिश्रा, प्रमुख सचिव संस्कृति श्री मनोज श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति कल्याण श्री आशीष उपाध्याय, प्रमुख सचिव आदिम जाति कल्याण श्री एस.एन. मिश्रा, आयुक्त नगरीय विकास एवं पर्यावरण श्री विवेक अग्रवाल, आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती दीपाली रस्तोगी, आयुक्त परिवहन श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, संभागायुक्त श्री अजातशत्रु, पुलिस महानिरीक्षक श्री योगेश चौधरी आदि अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी जिले तैयारियाँ शुरू करने के आदेश जारी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

वोटर लिस्ट में मतदाताओं के नाम जोड़ना और ईआरओ नेट महत्वपूर्ण चुनौती
जिलों के कलेक्टर की बैठक में सीईओ श्रीमती सलीना सिंह
 


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सलीना सिंह ने सभी जिला कलेक्टर को अगले साल होने वाले विधानसभा आम-चुनाव के लिए अभी से प्रारंभिक तैयारियाँ शुरू करने के निर्देश दिये हैं। श्रीमती सिंह आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में जिलों के कलेक्टर की बैठक को संबोधित कर रही थीं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली में मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए संचालित संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम तथा ईआरओ नेट के संचालन के लिए बैठक का आयोजन किया गया था।
श्रीमती सलीना सिंह ने कहा कि आगामी आम-चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए विगत 4 अक्टूबर से चल रहे संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, ईआरओ नेट और वीवीपैट का विशेष महत्व है। सभी जिले इन तीन विषय पर विशेष ध्यान दें। आयोग ने मतदाता-सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को 3 नवम्बर से बढ़ाकर 30 नवम्बर तक कर दिया गया है। जिलों में 15 से 30 नवम्बर तक बीएलओ घर-घर जाकर नाम जोड़ने के लिए फार्म प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम का लक्ष्य 10 लाख मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में शामिल करने का है। संक्षिप्त पुनरीक्षण अगले विधानसभा चुनाव के पूर्व का अंतिम संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम है। ऐसी स्थिति में सभी जिलों को इस कार्य को गंभीरता से लेकर समय-सीमा में पूरा करना होगा।
श्रीमती सलीना सिंह ने जिलों के कलेक्टर से कहा कि 15 नवम्बर के पहले जिला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और बीएलओ का प्रशिक्षण पूर्ण करवायें। पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए आयोग के निर्देशों का भली-भाँति अध्ययन कर उनका पालन सुनिश्चित करें। श्रीमती सिंह ने बताया कि बीएलओ नेट के तहत जिन बीएलओ के पास स्मार्ट फोन उपलब्ध है, उन्हें डाटा भेजने के लिए 500 रुपये मानदेय दिया जायेगा। जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है, उन्हें उसके क्रय के लिए 1500 रुपये 3 साल तक प्रतिवर्ष दिया जायेगा। जिलों के कलेक्टर ईआरओ नेट पर फार्म प्राप्त होने तथा उनके निराकरण की प्रतिदिन समीक्षा करें। सभी पात्र विशेषकर 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के फार्म प्राप्त होने तथा उनके निराकरण की पुष्टि कलेक्टर स्वयं करें। प्रदेश की पाँच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का चयन बीएलओ नेट पायलट प्रोजेक्ट के लिए किया जायेगा। इसके लिए चयनित कटनी, खरगोन, मण्डला, इंदौर और होशंगाबाद जिले से एक-एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम माँगा गया है।
श्रीमती सलीना सिंह ने बताया कि वर्ष 2018 एवं वर्ष 2019 के चुनावों के लिए ईवीएम और वीवीपैट जुलाई-अगस्त 2018 से जिलों को प्राप्त होने लगेगी। इसके लिए गोडाउन की तैयारी अभी से प्रारंभ करें। नये गोडाउन के लिए बजट आवंटन प्राप्त कर निर्माण करवायें। भिण्ड, गुना, इंदौर, पन्ना, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर और सतना में जमीन आवंटन की लंबित कार्यवाही को शीघ्र पूरा करवायें। वीवीपैट का प्रचार-प्रसार प्रत्येक शहर, वार्ड, मोहल्ला एवं ग्राम, मजरा, टोला में करवायें। ईआरओ नेट के संबंध में प्रशिक्षित निर्वाचन कर्मियों का उपयोग करें। सभी जिलों में वेंडर द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की गई है। गत वर्ष विशेष प्रयासों से जिलों में निर्वाचन कार्य के लिए डाटा एन्ट्री ऑपरेटर और सहायक प्रोग्रामर के पद स्वीकृत किये गये हैं।
बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एस.एस. बंसल ने प्रस्तुतिकरण द्वारा संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम और ईआरओ नेट की विस्तृत जानकारी दी। वीवीपैट के संचालन की प्रक्रिया से भी जिला कलेक्टरों को अवगत करवाया गया। जिला कलेक्टरों ने ईआरओ नेट और वीवीपैट के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

बिजली कर्मचारियों से दुर्व्यवहार पर होगी कानूनी कार्यवाही

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


-------------------------------------------------------------------------
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली कर्मचारियों और अधिकारियों से ड्यूटी के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट/दुर्व्यवहार की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए कानूनी कार्यवाही करने का निर्णय लिया है।
कंपनी के प्राय: देखने में आ रहा था कि बिजली कर्मचारियों से ड्यूटी के दौरान असामजिक तत्वों द्वारा मारपीट/दुर्व्यवहार किया जा रहा हैं। ऐसी घटनाएं विद्युत अधिकारियों और कर्मचारियों का मनोबल गिराती है। अधिकारियों से कहा गया है कि मैदानी अधिकारियों/ कर्मचारियों के साथ इस प्रकार की घटनाओं को पूरी गंभीरता से लिया जाए।
ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों से दुव्र्यवहार या मारपीट के मामलों को शासकीय कामकाज में बाधा डालने के तौर पर लिया जाकर तुरंत कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिए गये हैं। कंपनी के अनुसार चालू रबी सीजन में बिजली आपूर्ति में निष्ठापूर्वक काम कर रहे अधिकारियों/कर्मचारियों का मनोबल कम करने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जा सकती। अधिकारियों/कर्मचारियों से कहा गया है कि विद्युत आपूर्ति की स्थिति पर लगातार नजर रखें और जिले के कलेक्टर/पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर किसी भी अप्रिय स्थिति में उनसे सहयोग प्राप्त करें। इस संबंध में महाप्रबंधकों को निर्देश दिये गये है कि वे अपने कार्य क्षेत्र में विगत 5 वर्ष में कंपनी के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट के मामलों में पुलिस थाने में दर्ज और कोर्ट में विचाराधीन मुकदमों की समीक्षा करें।

कृषि स्थायी समिति की बैठक आयोजित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

----------------------------------------------------
कृषि स्थायी समिति की बैठक दो नवंबर को किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कृषि स्थायी समिति अध्यक्ष श्री निमाई मंडल ने की। 
बैठक में विभागीय समीक्षा के दौरान उप संचालक कृषि श्री केएस खतेडिय़ा द्वारा विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी के साथ ही वर्ष 2017-18 हेतु जिले को प्राप्त कार्यक्रम एवं गतिविधियों की अद्यतन प्रगति की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने रबी 2017-18 हेतु प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में वर्तमान में रबी मौसम हेतु 23412 क्विंटल बीज की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। रासायनिक उर्वरकों को भी जिले में पर्याप्त मात्रा में भंडारण है। बैठक में उपस्थित सदस्य श्री तुलसीदास पटेल एवं श्री राजेन्द्र देशमुख ने सलाह दी कि विभिन्न सहकारी समितियों में भंडारित बीज सीजन के पश्चात् शेष रह जाता है, वह बीज वापस होने की गारंटी होनी चाहिए, जिससे भविष्य में समिति को किसी प्रकार की नुकसानी न उठाना पड़े। बैठक में पशु चिकित्सा विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग की भी समीक्षा की गई तथा विभागों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों का समिति द्वारा अनुमोदन दिया गया। बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्री तुलसीदास पटेल, श्री हरिराम नागले, श्री राजेन्द्र देशमुख, श्रीमती मालती उइके तथा कृषि एवं सहयोगी विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित रहे।

सरकारी अस्पताल में हुआ खरगोश का ऑपरेशन, हालात गंभीर बेतुल रेफेर किया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर। मुलताई
खबर हटके





मुलताई के सरकारी पशु विभाग में अभी तक भैंस , गाय, बकरी, कुत्तों का ऑपरेशन तो होता ही था परंतु 2 नवम्बर को एक खरगोश को इलाज के लिए लाया गया था। खरगोश ने बच्चे को जन्म दिया और उसके बाद उसका जनन अंग बहार आगया। खरगोश मालिक ने दोपहर के समय खरगोश को लान की जगह शाम कर दी और इसके चलते डॉक्टर को परेशानी हुई अथक प्रयास करने के बाद भी यह खरगोश ठीक नहीं होपाय तो उसे तुरंत बेतुल रेफेर किया गया।

कार्तिक मेले की तैयारी जोरों पर , नगरपालिका ने प्लाट काटे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

कार्तिक पूर्णिमा 4 नवंबर से नगर में एक महीने तक लगने वाला ताप्ती मेला शुरू होगा। इसको लेकर नगर पालिका ने सभी तैयारियां कर ली हैं। रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित राम मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर ताप्ती मेला लगेगा। मेले में दुकान लगाने वालों के लिए नगर पालिका ने प्लाॅट काट लिए हैं। शुक्रवार से मेला स्थल पर दुकानों के लिए प्लाॅटों का आवंटन किया जाएगा। मेले में झूले, सर्कस के अलावा अन्य सामग्री की लगभग 250 दुकान लगने की संभावना है। प्रत्येक प्लाॅट का साइज 15 गुणा 15 रखा गया है। दुकानदारों को प्रत्येक प्लाॅट के लिए 1125 रुपए जमा कर रसीद कटवाना होगा। नगर पालिका CMO ने बताया मेले में अधिक से अधिक दुकानें और मनोरंजन के साधन आएं इसके लिए महाराष्ट्र के व्यापारियों से भी चर्चा की गई है। सर्कस और आकर्षक झूले वालों से बात हो चुकी है। व्यापारियों को पहले ही दिन से दुकान लगाने की समझाइश भी दी जा रही है। मेले में दुकान लगाने वाले व्यापारियों को मेला स्थल पर हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। 

बेटी को बेचने वाले थे घर वाले , पुलिस ने दबिश दी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


ब्लॉक के सरई गांव में आदिवासी नाबालिग बालिका को उसके परिजनों द्वारा सीहोर के लोगों को बेचने की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची। बालिका के घर सीहोर के चार लोग बैठे थे। पुलिस ने बालिका के पिता सहित चारों को पूछताछ के लिए थाने लाई। सरई में एक आदिवासी परिवार के घर पिछले एक महीने से बाहरी लोगों का आना-जाना चल रहा था। गुरुवार को भी कुछ लोग जब आए तो ग्रामीणों ने ग्राम कोटवार को जानकारी दी। कोटवार ने महिला हेल्पलाइन भोपाल और दुनावा पुलिस चौकी को सूचना दी। सूचना पर दुनावा से डायल 100 गांव पहुंची। बातचीत में संदेह होने पर नाबालिग के पिता और सीहोर निवासी चारों को पुलिस थाने लाई। टीआई सुनील लाटा ने बताया आदिवासी बालिका के पिता और सीहोर से आए लोगों से पूछताछ की गई है। बालिका के पिता का कहना है बेटी को बेचने संबंधी कोई बात नहीं है। विवाह के संबंध में सीहोर के मेहमान आए थे। टीआई ने बताया बालिका का जन्म प्रमाण पत्र देखा जाएगा। इसके साथ बालिका से भी घर में हुई चर्चा के संबंध में जानकारी ली जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बच्चे भी पिने लगे शराब , ग्रामीण परेशान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

साहब हमारे गांव में 5 लोग कच्ची शराब बनाने और बेचने का काम करते हैं। कच्ची शराब की बिक्री से पूरे गांव में अशांति का माहौल बन गया है। आए दिन विवाद होते हैं। दिन भर नदी और घरों में अवैध शराब बनाई और बेची जाती है। यह बात अंभोरा गांव से आई महिलाओं ने पूर्व विधायक डॉ. पीआर बोड़खे, कांग्रेस नेता हाजी शमीम खान, हैबत साकरे के साथ तहसील पहुंचकर नायब तहसीलदार आशिक अली से कही। महिलाओं ने गांव में कच्ची शराब बनाकर बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। सावनी बाई, कमलती कंगाली, सुनीता पंडोले, लक्ष्मी गाठे आदि ने बताया गांव के पांच लोग शराब बनाने और बेचने का धंधा करते हैं। गांव में शराब बिक्री से शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे महिलाओं का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। बच्चे भी शराब पीने लगे हैं। शराब पीने नरखेड़, देवभिलाई, मंगोना सहित अन्य गांव के शराबी भी पहुंचते हैं। महिलाओं ने बताया शराब बंदी के लिए महिला मंडल का गठन भी किया है। शराब बेचने वालों को समझाइश भी दी गई लेकिन इसका कोई असर नहीं हो रहा है। महिलाओं ने शराब बेचने वालों पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।  

शौचालय का कार्य अधूरा छोड़ ठेकेदार नदारद

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


मुलताई| प्रभात पट्टन ब्लॉक के ग्राम इटावा के हाईस्कूल में शौचालय का अधूरा निर्माण कर ठेकेदार ने काम बंद कर दिया है। एक साल से छात्र-छात्राओं के साथ स्कूल स्टॉफ शौचालय का निर्माण पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं। सरपंच गुंता बाई और ग्रामीण स्कूल का जायजा लेने पहुंचे तो छात्र-छात्राओं ने शौचालय का निर्माण पूरा नहीं होने की समस्या बताई। छात्र-छात्राओं ने बताया शौचालय नहीं होने से स्कूल परिसर में गंदगी फैल रही है। इसके लिए ठेकेदार जिम्मेदार है। एक साल पहले ठेकेदार ने काम बंद किया था। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। प्रभारी प्राचार्य केएन पदाम ने बताया ठेकेदार ने शौचालय का पाइप नहीं जोड़ा है। जिससे इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। ठेकेदार से संपर्क करने का भी प्रयास किया लेकिन नहीं हो रहा है। सरपंच ने इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने और निर्माण कार्य पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।

पुलिस ने हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वालों का किया सम्मान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
 मुलताई| बैतूल रोड क्षेत्र में पुलिस ने बिना हेलमेट पहनकर बाइक चला रहे लोगों को रोककर समझाइश दी। इसके साथ हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वालों का सम्मान भी किया। समझाइश के साथ बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वालों से जुर्माना भी वसूला। एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला के साथ एसआई प्रशांत शर्मा सहित पुलिसकर्मी बैतूल रोड पर बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों को समझाइश दे रहे हैं। एसडीओपी ने कहा बाइक चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनें। जिससे अप्रिय घटना होने से बच सके। एसआई प्रशांत शर्मा ने बताया समझाइश के साथ जुर्माना वसूला। शुक्रवार से बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रंगोली में वंदना, स्वादिष्ट व्यंजन बनाने में किरण अव्वल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
 मुलताई| आंबेडकर और भगतसिंह वार्ड में महिला एवं बाल विकास विभाग ने मप्र स्थापना दिवस मनाया। स्थापना दिवस पर नगर के सभी आंगनबाड़ी वार्ड कार्यकर्ता और महिलाएं उपस्थित हुईं। इस अवसर पर रंगोली, स्वादिष्ट व्यंजन, हस्त निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी, कुर्सी दौड़ सहित अन्य स्पर्धा हुईं। इसके बाद जागरूकता रैली भी निकली। शुरुआत पार्षद बरखा पठाड़े, निर्मला बेले, बटनी बाई और निशा भारती ने की। परियोजना अधिकारी प्रमिला माकोड़े ने महिलाओं को योजनाओं की जानकारी दी। इसके बाद स्पर्धाएं शुरू हुई। रंगोली स्पर्धा में ताप्ती वार्ड की वंदना ने प्रथम, रामनगर की रीता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। स्वादिष्ट व्यंजन स्पर्धा में राजीव गांधी वार्ड की किरण सोनी ने पहला, शास्त्री वार्ड की रजनी सोनी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। हस्तकला प्रदर्शनी में नेहरू वार्ड की वंदना ने प्रथम, भगतसिंह वार्ड की सुमित्रा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, विजेताओं को पुरस्कृत किया। 

गांव को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए बच्चे कर रहे आंदोलन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बाड़ेगांव 


ब्लॉक के बाड़ेगांव के बच्चों ने खलु े में शौच जाने वालों के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है। पिछले एक सप्ताह से बच्चों का आंदोलन चल रहा है। इसे देखकर अधिकांश ग्रामीणों ने खलु े में शौच जाना छोड़ दिया है। गांव के दो दर्जन बच् रोज सुबह 5 बजे चे उठकर गांव की चौपाल पर जमा होते हैं। इसके बाद गांव के लाखनसिंह के साथ खलु े में शौच जाना बंद करने को लेकर नारे लगाते हुए गांव की गलियों में निकलते हैं। फिर सड़क पर बैठकर धरना देते हैं। यहां से बच्चे खलु े में शौच जाने वालों पर नजर रखते हैं। कोई ग्रामीण खलु े में शौच जाते नजर आता है तो बच् उसका चे नाम लेकर नारेबाजी करना शुरू कर देते हैं। बालिका शिवानी सिरसाम, गणेश साहू, करीना निगम, कुणाल देवड़े आदि ने बताया गांव को साफ और सुंदर बनाने के लिए अभियान शुरू किया है। जब तक ग्रामीण खलु े में शौच जाना बंद नहीं करते, तब तक अभियान चलते रहेगा। लाखनसिंह ने बताया गांव में कुल 150 मकान हैं। जिसमें से 139 मकानों में शौचालय का निर्माण हो चुका है। शेष में काम चल रहा है। 

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें