Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 21 सितंबर 2017

प्रभातपट्टन के किसानो ने सोयाबीन की फसल को लेकर ज्ञापन सौपा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| प्रभातपट्टन (विपिन कुमार गावंडे )




विकासखंड प्रभातपट्टन के किसान जागृति सेवा समिति ने आज गुरुवार को सोयाबीन के समर्थन मूल्य और कर्ज माफ़ी के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा | किसानो की मांग है की सोयाबीन का समर्थन मूल्य इस वर्ष सॅ 5000 रुपए प्रति क्विंटल किया जाये और सोयाबीन को सोसाइटी ही किसानो से ख़रीदे| साथ ही किसानो ने ज्ञापन में लिखा की मुक्यमंत्री जी द्वारा किसानो की कर्ज माफ़ी की जो घोषणा की गई थी वह भी पूरी की जाये | किसानो ने बताया की इस वर्ष मौसम की मार से सोयाबीन की फसल पूरी तरह ख़राब हो चुकी है साथ ही जो फसल खेतों में है उन पर जंगली सुअर धावा बोल् देते है ऐसे में हर तरफ से किसान का ही नुकसान होरहा है  किसानों ने प्रशासन से जंगली सूअर रोकथाम की भी मांग की है किसान जागृति सेवा समिति के साथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मा. श्री डॉ. विजय देशमुख एवं समिति के अध्यक्ष दिनेश खाड़े एवं विपिन गावंडे और समस्त कार्यकर्ता भी किसानो के साथ मौजूद थे |

5 दिनों से ग्राम बानूर अँधेरे में, जन जीवन अस्त-व्यस्त ग्रामीण परेशान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बानूर (सुभाष पवार )



मुलताई विकासखंड का ग्राम बानूर विगत 5 दिनों से अँधेरे में है | ग्राम में आकाशीय बिजली गिरने के बाद से दिनांक 17 सितम्बर से आज तक बिजली गायब है |  ग्रामीण संवाद दाता ने बताया की गांव में बिजली उस दिन ही गायब है जिस दिन आकाशीय बिजली गांव के आस पास गिरी थी | ग्राम में बच्चों की त्रैमासिक परीक्षा चल रही है और बिजली नहीं होने से वे पढ़ नहीं पा रहे है | बिजली नहीं होने से पिने के पानी की समस्या भी ग्राम में उत्पन्न हो गयी है | मोबाइल चार्जिंग के लिए भी ग्रामीणों को दूसरे गांव जाना पद रहा है | ग्राम की एक महिला ने बताया की ग्राम में आटाचक्की नहीं चल पा रही है ऐसे हम अब गेंहूं भी नहीं पिसवा सकते है | ग्रामीण संवाददाता ने बताया की आज थोड़ी देर के लिए बिजली आयी थी परन्तु उसका वोल्टेज इतना कम था की मोबाइल चार्जर से मोबाइल भी चार्ज नहीं हो रहा था | 
अधिकारी से वार्ता 
विद्युत उपमहाप्रबंधक संजय यादव ने ग्रामीण मीडिया से बात करते हुए बताया की बारिश के मौसम होने के कारण और लाइन लम्बी होने के कारण बिजली की लाइन में फाल्ट ढूंढने में विलम्भ होता है | विभाग द्वारा आज ही समस्या का पता लगा लिया गया है और जल्द ही सप्लाई पुरे वोल्टेज के साथ चालू कर दी जाएगी | उन्होंने ये भी बताया की इस लाइन का मेंटेनेंस का काम भी शीघ्र शुरू हो जायेगा |  


मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना का लाभ लें किसान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 





उप संचालक कृषि श्री केएस खतेडिय़ा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा खरीफ 2017 से मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना आठ फसलों-मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, मूंग, उड़द एवं अरहर पर लागू की गई है। इस योजना में इसके पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को निश्चित अवधि में प्रदेश की अधिसूचित मंडियों में विक्रय किए गए इन कृषि उत्पादों पर उक्त फसलों की जिले की उत्पादकता की सीमा तक, न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा किसान की विक्रय दर/मंडी का मॉडल भाव एवं नियत दो राज्यों को मंडी के औसत मॉडल भाव के अंतर की राशि, राज्य सरकार विक्रय अवधि समाप्ति के पश्चात् कृषक के बैंक खाते में सीधे जमा कराएगी। 
योजना में पात्रता हेतु मध्यप्रदेश का मूल निवासी होने के साथ ही किसान का पंजीयन मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना के पोर्टल पर दर्ज होना अनिवार्य है। योजना के पोर्टल पर नि:शुल्क पंजीयन 11 सितंबर से 11 अक्टूबर तक प्रदेश के सभी उपार्जन केन्द्रों पर किया जा रहा है। पंजीयन हेतु किसान के द्वारा स्वयं का आधार कार्ड क्रमांक/समग्र क्रमांक, बैंक खाता क्रमांक तथा मोबाइल नंबर दर्ज कराया जाना अनिवार्य है। कृषक पंजीयन की रसीद अवश्य प्राप्त करें एवं फसल विक्रय के समय पंजीयन क्रमांक नोट कराएं।
योजनांतर्गत मंडियों में उपज विक्रय की अवधि मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, उड़द, मूंग के लिए 16 अक्टूबर से 15 दिसंबर तक तथा अरहर (तुअर) हेतु एक फरवरी 2018 से 31 मार्च 2018 तक मान्य होगी। किसानों से अपेक्षा की गई है कि वे खाद्यान्न विक्रय पश्चात् रसीद अवश्य लें। सौदा पत्रक के आधार पर विक्रय की गई कृषि उपज इस योजना में मान्य नहीं होगी।

सहकारी सम्मेलन 23 सितंबर को,राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग भाग लेंगे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित द्वारा 23 सितंबर शनिवार को कृषि उपज मंडी समिति बडोरा में प्रात: 11 बजे से सहकारी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग भाग लेंगे। बैंक के महाप्रबंधक श्री अरूण हरषोला के अनुसार सम्मेलन में रबी 2015-16 के फसल बीमा क्लेम की राशि प्रमाण पत्र वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड वितरण एवं अन्य योजना अंतर्गत ऋण वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं सहकारी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

विद्युत शिकायत सुनवाई 22 सितंबर को

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 



मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के सहायक यंत्री ने बताया कि बैतूल वृत्त अंतर्गत जिला उपभोक्ता फोरम द्वारा सुनवाई कार्यक्रम 22 सितंबर को शहर वितरण केन्द्र परिसर भग्गूढाना में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों का निराकरण किया जाएगा।

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 22 सितम्बर को

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजेस ने बताया कि कल 22 सितम्बर 2017 को जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विकासखण्ड स्तर के राज्य बीमारी सहायता निधि, बाल ह्नदय उपचार योजना के अंतर्गत चिन्हित एवं ग्राम उदय से भारत उदय अभियान में चिन्हित मरीजों का परीक्षण किया जाकर आवश्यकतानुसार प्राक्कलन तैयार किया जायेगा तथा उपचार हेतु संबंधित चिकित्सालयों में भेजा जायेगा। उक्त शिविर में चिरायु कार्डिक सेंटर भोपाल, नर्मदा अपना हॉस्पिटल होशंगाबाद, कुणाल हॉस्पिटल नागपुर, ओम हॉस्पिटल भोपाल से चिकित्सक मय दल के परीक्षण हेतु उपस्थित रहेंगे।

स्वाईन फ्लू की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु चाहिये व्यापक जन सहयोग

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजेस ने बताया कि आम जनता यदि कुछ सावधानियों का प्रयोग करे तो इस बीमारी से बचा जा सकता है। सर्दी, जुकाम, खांसी, गले में खराश, सिर दर्द बुखार के साथ यदि सांस लेने में तकलीफ प्रतीत होने के लक्षण की स्थिति में तत्काल चिकित्सक को दिखायें, चिकित्सक द्वारा दी गई सलाह का पालन करें। स्वाईन फ्लू की स्थिति में क्षणिक विलंब भी घातक हो सकता है। समस्त शासकीय चिकित्सालयांे में संपूर्ण उपचार निःशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने सावधानियों की जानकारी देते हुये बताया कि खांसते व छींकते समय मुंह पर रूमाल रखें। संक्रमण होने पर एवं संक्रमण से बचाव हेतु भीड़-भाड़ से दूर रहें किसी वस्तु, व्यक्ति एवं स्वयं के चेहरे को छूने से पहले एवं बाद में साबुन से हाथ अवश्य धोयें। संक्रमित व्यक्ति से 01 मीटर की दूरी बनायें। स्वाईन फ्लू संक्रमण नाक, मुंह और गले से आरंभ होकर फेफड़ों तक पहुंचकर जानलेवा हो जाता है। गले में अर्थात् सांस लेने में तकलीफ होने पर तत्काल उपचार लेने से आप स्वस्थ रहेंगे। किसी भी प्रकार की देरी हानिकारक हो सकती है। 
डॉ. मोजेस ने बताया कि जनजागरूकता हेतु बैतूल में बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, धार्मिक स्थलों, पेट्रोल पंप, विद्यालयों, परिवहन के साधनो, शासकीय कार्यालयों, एवं नगरपालिका के कचरा वाहनों में स्वाईन फ्लू की जानकारी चस्पा की गई है उन्हांेने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार के बुखार के उतरने का इंतजार न करें। सांस फूलना, गले में खराश और साथ में बुखार हो तो यह स्वाईन फ्लू हो सकता है। शीघ्र नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में संपर्क करें।

पंचायती राज और ग्राम विकास से है , देश का विकास

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव )
            देश के विकास के लिए ग्राम सभा को मजबूत करना होगा 


  गाँधी जी का ग्राम पंचायतो के आधार पर देश  संगठन पर जोर देना काफी प्रसिध्द है |   भारत के सात लाख ग्रामो के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है।  ग्राम सभा को आजादी के बाद सविधान के अनुच्छेद 40  के मूलभाव के अनुसार संविधान के सन  73 वा संशोधन जो की वर्ष 1993  में हुआ। ग्राम सभा को अधिकार आजादी के लम्वे इंतजार  के  बाद मिला अब जागरूकता और शिक्षा की आवश्यकता है।  इसी कड़ी में राजेंद्र भार्गव  एक छोटा सा प्रयास की ग्राम सभा मजबूत और ग्राम मजबूत हो। 

स्वच्छ भारत-स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

स्वच्छ भारत-स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना

स्कूलों का नामांकन और पंजीयन 31 अक्टूबर तक आनलाइन होगा 


केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 'स्वच्छ भारत-स्वच्छ विद्यालय' योजना के अन्तर्गत स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार आरंभ किया है। पुरस्कार के लिये नामांकन 31 अक्टूबर तक आमान्त्रीत हैं। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के माध्यम से स्कूलों में स्वच्छता में उत्कृष्टता और व्यवहार परिवर्तन का माहौल बनता है तथा विद्यार्थी स्वच्छता बनाये रखने के लिये प्रोत्साहित होते हैं। पुरस्कार के माध्यम से स्वच्छ विद्यालय अभियान के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट प्रयासों और पहल को जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। इस वर्ष सभी स्कूल स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार की प्रतिस्पर्धा में शामिल हो सकेंगे। इनमें सी.बी.एस.ई., सी.आई.एस.सी.ई., स्टेट बोर्ड की शालाएँ, नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल अपना नामांकन करवा सकेंगे। इस प्रकार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार-2017-18 में सरकारी और अनुदान प्राप्त शालाएँ ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की शालाएं भी भाग ले सकेंगी।
पुरस्कार के लिये शालाओं द्वारा आवेदन करने पर शालाओं की ग्रेडिंग ऑनलाइन साइट/ एप पर होगी, जिसमें सभी श्रेणियों में शालाओं में 1 से 5 सितारा ग्रेडिंग की स्थिति प्रदर्शित होगी। शालाओं का विभिन्न स्तर पर भौतिक सत्यापन एवं चेकिंग के बाद शाला की ग्रेडिंग होगी। इसके आधार पर ही जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार के लिये चयन किया जाएगा। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार की समय-सारणी तय की गई है। शालाओं का नामांकन एवं पंजीयन 31 अक्टूबर तक तथा जिला स्तर पर चयन और राज्य स्तर पर नामांकन 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक होगा। राज्य स्तर पर पुरस्कार का चयन 1 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक राज्य स्तर पर चयनित शालाओं का राष्ट्रीय पुरस्कार के लिये नामांकन 7 जनवरी 2018 तक होगा। राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार की घोषण 31 मार्च 2018 को की जाएगी।
प्रदेश की शालायें निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी। ऑनलाइन लिंक http:mhrd.gov.in SwachhVidyalaya Swachhvidhyalayapuraskar or by downloading a mobile app, Swachhvidhyalayapuraskar 2017-18 पर उपलब्ध है। साथ ही पुरस्कार का ऐप, गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस वर्ष सभी शालायें स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार की प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकेंगी।
संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र ने पुरस्कार में अधिक से अधिक शालाओं को शामिल करने के संबंध में कलेक्टर्स को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत जिला समन्वयक को भी अपने क्षेत्र की श्रेष्ठ शालाओं को पुरस्कार के लिये नामांकित करवाने के लिये कहा गया है।

उप संचालक पशु चिकित्सक सेवा बैतूल की विजिट, कम पानी में कैसे होगा पशु प्रबंधन और चारा उत्पादन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)
      हाड्रोपॉनिक विधि से चारा उत्पादन 
डॉ आर. पी यादव उप संचालक  पशु चिकित्सक सेवा बैतूल, डॉ विजय पाटिल सहायक  उप संचालक  पशु चिकित्सक सेवा बैतूल, डॉ चंदशेखर मुलताई दशरथ बारंगे अन्य कर्मचारी पशुपालन विभाग मुलताई ने राजेंद्र भार्गव के खेत पर जाकर देखा कैसे  कम पानी में प्लाटिक की ट्रे में  चारा उत्पादन हो रहा है।   जिसमे हाड्रोपॉनिक विधि से चारा उत्पादन को देखा। कम पानी में कैसे चारा का उत्पादन होता है देखा, साथ ही तकनीकी मार्ग दर्शन दिया। बताया की दूध उत्पादन के रोजगार में अनेको संभवना है , जरूरत है वैज्ञानिक विधि से काम  करने की ,कछुआ खाद यूनिट देखी और खेती में जल प्रबंधन। मुख्य मंत्री खेत तीर्थ का अवलोकन किया।


एक बार फिर हुआ राष्ट्रीय ध्वज का अपमान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)
मामला राष्ट्रीय ध्वज के अवमानना का 

राष्ट्रीय  ध्वज की आचार सहिता और नियमो की जानकारी जन जन तक पहुचाये शासन।   
किसी भी देश का सर्वोच्च होता है, देश का ध्वज। सविधान के मौलिक कर्तव्य में भी इस बात का उल्लेख है की राष्ट्री गान और ध्वज का सम्मान हमारा पहला कर्तव्य है। 
राष्ट्रिय तिरंगे ध्वज की आचार सहिता का व्यापक प्रचार प्रसार होना आवश्यक है। आये दिन कही न कहे जाने या अनजाने में  राष्ट्रिय तिरंगे ध्वज का अपमान या अवमानना होती है।  ऐसी हालत न हो इसके लिए शासन स्तर से आचार संहिता और नियमो की जानकारी आम आदमी और सरकारी नौकर शाहो तक पहुंचना चाहिए। 
मुलताई   जनपद पंचायत अध्यक्ष के ग्रह ग्राम  जूनापानी में 15  अगस्त 2017 को प्राथमिक शाला जूनापानी   ग्राम पंचायत  उभारिया में फोटो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है। प्रत्यक्ष दर्शी ग्राम के एक सूत्र ने बताया की ग्राम में हर बार दो राष्ट्रीय ध्वज होते है।  एक स्कूल के सामने ध्वज दंड  पर फैराया जाता है।  दुसरा रैली में सामने लेकर चलते है। यहां इस दूसरे वाले ध्वज को स्कूल से सामने दीवार से सटा कर  तिरछा रखा रहा। नियम से ये अवमानना में आता है। ये हमारी शिकायत नहीं मात्र कोशिश है की देश में इस पर की घटना पर अंकुश लगे और लोगो को पूरी जानकारी हो। इस अवसर पर ग्राम के स्कूल के छात्र ,शाला विकास समिति के पदाधिकारी स्कूल स्टाफ हाजिर था। पुरे कार्यक्रम के दौरान ध्वज इस हालत में दीवार के सहारे टिका रहा। 

माँ दुर्गा से जुड़े 5 बेहद रोचक व भक्तिपूर्ण प्रेरक प्रसंग

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| (राजेंद्र भार्गव) 

माँ दुर्गा से जुड़े 5 बेहद रोचक व भक्तिपूर्ण प्रेरक प्रसंग

दुर्गा माँ के नौ रूप

  1. माँ शैलपुत्री
  2. माँ ब्रह्मचारिणी
  3. माँ चन्द्रघण्टा
  4. माँ कुष्मांडा
  5. माँ कालरात्रि
  6. माँ कात्यायनी
  7. माँ सिद्धिदात्री
  8. माँ महागौरी
  9. माँ स्कंदमाता

दशहरा मैदान पर नहीं बिकेंगे गैंस के गुब्बार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

नवरात्रि, दशहरा और मोहर्रम को लेकर मंगलवार शाम जनपद पंचायत के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक हुई। नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा, एसडीएम राजेश शाह, एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला और टीआई सुनील लाटा ने सभी त्योहार शांतिपूर्वक भाईचारे से मनाने की समझाइश दी। 28 और 30 सितंबर को निकलने वाले ताजिया के संबंध में मुस्लिम बंधुओं ने जानकारी दी। एसडीओपी ने कहा ताजिया निर्धारित किए गए रूट से ही निकाले जाएं। रूट तय होने के बाद इसमें परिवर्तन नहीं होगा। दशहरे पर हाईस्कूल मैदान पर रावण दहन होगा। रावण के पुतले के आसपास बेरिकेड लगाने की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी को दी। इसके अलावा अन्य व्यवस्था नपा करेगी। पोला पर गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलेंडर फटने से दर्दनाक हादसा हुआ था। इसको देखते हुए दशहरा मैदान पर गैस वाले गुब्बारे बेचने पर प्रतिबंध की जानकारी टीआई सुनील लाटा ने दी। टीआई ने कहा दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन एक साथ होना चाहिए। इस पर नपा अध्यक्ष ने कहा मंडल के कार्यकर्ता तय करें एक ही दिन विसर्जन हो। बैठक में पार्षद मनीष शर्मा, राजू चोपड़े, मोहम्मद अफसर, हनी भार्गव, सीएमओ राहुल शर्मा, बीएमओ प्रशांत सेन सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे 

निरगुड़ में पारधियों का आतंक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

निरगुड़ में मंगलवार रात में दो बाइक पर सवार पांच पारधी हथियार लेकर पहुंचे। पारधी औजार दिखाकर ग्रामीणों को डराने धमकाने लगे। ग्रामीण एकजुट हुए तो चार पारधी बाइक लेकर भाग गए। ग्रामीणों ने एक पारधी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। ग्रामीण राजकुमार निरापुरे, रानू चौधरी, अमृतराव निरापुरे, अजाबराव साहू सहित अन्य ने बताया रात 8 बजे दो बाइक पर पांच लोग गांव के हनुमान मंदिर के पास पहुंचे। पांचों ग्रामीणों को डराने धमकाने लगे। इन लोगों के पास एक बोरी थी। जिसमें चाकू सहित अन्य हथियार थे। इस दौरान ग्रामीण एकजुट होकर इनकों पकड़ने आए तो चार लोग बाइक से भाग गए। ग्रामीणों ने एक को पकड़ लिया। डायल 100 को सूचना देकर पकड़ाए पारधी को पुलिस के हवाले कर दिया। 

युवक ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम करासपानी में एक युवक ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। करासपानी कुंभीखेड़ा निवासी साहेबलाल पिता माठू सिरामे (25) ने मंगलवार शाम घर पर रखी कीटनाशक दवा पी ली। साहेबलाल को उल्टी होने पर परिजनों को इसका पता चला। परिजनों ने डायल 100 को सूचना दी। सूचना पर डायल 100 ने गांव पहुंचकर साहेबलाल को प्रभात पट्टन के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान साहेबलाल की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

स्वाइन फ्लू का मरीज मिलने के बाद ताप्ती वार्ड पहुंचा स्वास्थ्य विभाग, जांच की

वार्ड में दो दिनों में सर्दी-खांसी के 25 और बुखार के 14 मरीज मिले 

ताप्ती वार्ड में स्वाइन फ्लू का मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर सर्दी- खांसी, बुखार के मरीजों को खोज रही है। बुधवार को टीम ने सर्दी-खांसी से पीड़ित मरीजों की जांच कर दवाई दी। बीमारी से बचने के उपाय भी बताए। बीएमओ डॉ. प्रशांत सेन ने बताया मलेरिया निरीक्षक दिवाकर किनकर के नेतृत्व में टीम घरों में जाकर मरीजों की जांच कर रही है। इसके साथ लार्वा सर्वे भी किया जा रहा है। अब तक वार्ड में सर्दी-खांसी के 25 मरीज और बुखार के 14 मरीज मिले हैं। जिनकी जांच कर दवा दी गई। लोगों को स्वाइन फ्लू के लक्षणों की जानकारी देने के साथ बुखार आने और सर्दी-खांसी ठीक नहीं होने पर तत्काल जांच के लिए सरकारी अस्पताल में आने की समझाइश भी दी। बीएमओ ने बताया ताप्ती वार्ड सहित अन्य वार्डों में भी टीम सर्वे कर रही है। 

सरकारी कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने संगीत की विधाओं में प्रतिभा दिखाई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
  

मुलताई| सरकारी कॉलेज में बुधवार को युवा उत्सव में जिला स्तरीय संगीत स्पर्धा हुई। स्पर्धा में मुलताई के अलावा बैतूल, भैंसदेही और आठनेर के कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने संगीत की विधाओं में प्रतिभा दिखाई। शुरुआत नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा और शाहपुर कॉलेज प्राचार्य डॉ. महेंद्र गिरी ने की। स्पर्धा के दौरान मुलताई कॉलेज की प्राचार्य डॉ. वर्षा खुराना द्वारा संपादित लोक साहित्य ग्रंथ का भी विमोचन किया। जेएच कॉलेज बैतूल के डॉ. खेमराज मगरदे ने लोक साहित्य के महत्व की जानकारी दी। युवा उत्सव प्रभारी तारा बारस्कर ने बताया स्पर्धा में विभिन्न कॉलेजों से आए छात्र-छात्राओं ने एकल गायन, समूह गायन, पाश्चात्य शैली के समूह गायन, तबला वादन सहित अन्य विधाओं में अपनी प्रतिभा दिखाई। एकल, समूह और तबला वादन में शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही ने प्रथम और पाश्चात्य शैली के समूह गायन में वीवीएम बैतूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कॉलेज से मास्टर नदारत, बच्चे कर रहे नारे बाजी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई  

वीएनएस कॉलेज में प्राध्यापकों के नहीं आने से पिछले कई दिनों से कॉलेज में पढ़ाई ठप है। बुधवार को भी कॉलेज में प्राचार्य और प्राध्यापक नहीं पहुंचे। इससे नाराज छात्र- छात्राओं ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर हंगामा मचाते हुए नारेबाजी की। प्राध्यापकों को तीन से चार माह का वेतन नहीं मिला है। जिससे प्राध्यापकों ने कॉलेज में आना बंद कर दिया है। प्राध्यापकों के नहीं आने से छात्र- छात्राओं की पढ़ाई चौपट हो गई है। छात्र-छात्राएं रोज कॉलेज आकर प्राध्यापकों के आने का इंतजार करते हैं। प्राध्यापक कब आएंगे और पढ़ाई कब शुरू होगी इस बारे में बताने वाला भी कॉलेज में कोई नहीं है। इसके बाद विद्यार्थियों ने अब प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। छात्र सौरभ कड़वे, कुणाल साहू, सोनिया बचले, अंकित बावने, पल्लवी भादे आदि ने बताया कॉलेज प्रबंधन और प्राध्यापकों के बीच वेतन को लेकर अनबन चल रही है। इसका खामियाजा छात्र-छात्राओं को उठाना पड़ रहा है। दो महीने से पढ़ाई नहीं हुई है। छात्र-छात्राओं ने बताया इस संबंध में कॉलेज संचालक को भी अवगत कराया है, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। वहीं प्राध्यापकों को वेतन के लिए एसडीएम को आवेदन देकर अपनी समस्या बताई है। प्राध्यापकों का कहना है जब तक वेतन नहीं मिलता कॉलेज नहीं जाएंगे। एसडीएम राजेश शाह ने बताया प्राध्यापकों को वेतन क्यों नहीं दिया जा रहा है इस संबंध में कॉलेज संचालक से जवाब मांगा है।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें