Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 11 सितंबर 2019

घंटा,घडियाल,ढोल मंजीरे बजाकर सैकडो भाजपाईयो ने कलेक्ट्रेट घेरा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 

बैतूल । मध्य प्रदेष की बहरी सरकार को जगाने के लिए प्रदेष व्यापी घंटानाद आंदोलन के तहत बैतूल जिले के सैकडो भाजपा कार्यकर्ताओ ने बुधवार को सांसद दुर्गादास उइके, प्रदेष कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के नेतृत्व में ढोल,मंजीरे,घंटा,घडियाल बजाते हुए रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर घेराव किया। इसके पहले षिवाजी चैक के पास स्थित आडिटोरियम ने भाजपा ने एक सभा की जिसमें कमलनाथ सरकार पर जमकर बरसे भाजपा नेता, सभा को संबोधित करते हुए सांसद दुर्गादास उइके ने कहा कि आज कांग्रेस के कुषासन के कारण मध्यप्रदेष में अराजकता का महौल पैदा हो गया है। उन्होने कहा कि 15 वर्ष तक भाजपा ने जिस सुषासन से बीमारू राज्य को विकसित राज्य बनाया था उसे मात्र 8 - 10 महिने में कांग्रेस ने कुषासन से बदहाल बना दिया। श्री उइके  ने कहा कि आजादी के बाद किसी सरकार ने इतनी तादाद में तबादले किए कि पूरी शासन व्यवस्था ठप्प हो गई। उन्होने कहा कि भाजपा इस आंदोलन के माध्यम से इस बहरी सरकार को जगाने का शंखनाद कर रही है। इसके बाद भी सरकार नही जागी तो इससे भी बडा जन आंदोलन होगा। प्रदेष कोषाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 1975 में लागू आपातकाल की याद दिला दी है। इसीलिए उस समय के जेपी आंदोलन की राह पर चलकर भाजपा इस बहरी सरकार को जगाने के लिए आज सडको पर है। श्री खंडेलवाल ने मंच से कांग्रेसी जनप्रतिनिधियो द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओ को प्रताडित करने का आरोप लगाते हुए कहा हम उनके अत्याचारो का लोकतांत्रिक तरीके से मुलाकात करेगें। श्री खंडेलवाल ने कहा कि पिछले दस महिने के शासन में भ्रष्टाचार के सभी पैमाने तोड दिए। अवैध धंधे फल फूल रहे है और अब तो ये बात कांग्रेस के विधायक नेता भी सार्वजनिक रूप से कह रहे है। श्री खंडेलवाल ने नगरीय निकाय चुनाव बिना सिम्बाल के कराने के कांग्रेस के सरकार के निर्णय पर कहा कि सरकार दहषत में है। श्री खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा कांग्रेस सरकार की नाकामीयो को उजागर करती रहेगी। आमला के विधायक डा.योगेष पंडाग्रे ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कुषासन से जनता त्रस्त है,अधिकारी पस्त है और मंत्री मस्त है। उन्होने किसानो के साथ कर्जमाफी के नाम पर हुई धोखाधडी के लिए कमलनाथ सरकार की निंदा करते हुए कहा कि 48 हजार करोड के कर्जे के नाम पर मात्र 8 हजार करोड का कर्जा ही माफ किया है। साथ ही किसान को डिफाल्टर बना दिया। डा. पंडाग्रे ने कहा कि बिजली हाफ करने वाली कांग्रेस ने सरकार में आते ही बिजली ही साफ कर दी। सभा का संचालन जिला महामंत्री जगदीष पंवार ने किया। सभा के पश्चात सांसद दुर्गादास उइके ,प्रदेष कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के नेतृत्व में सैकडो कार्यकर्ता घंटा, घडियाल, ढोल ,मंजीरे बजाते हुए रैली के रूप में बस स्टैण्ड, लल्ली चैक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और घेराव किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव ज्योति धुर्वे, जिलाध्यक्ष वसंत बाबा माकोडे, जिला पंचायत अध्यक्ष सूरजलाल जावलकर, पूर्व सांसद सुभाष आहूजा, वरिष्ठ नेता राजा ठाकुर, षिवप्रसाद राठौर, जितेन्द्र वर्मा,जितेन्द्र  कपूर, सदन आर्य, हेमंत देषमुख, पूर्व विधायक रामजीलाल उइके, महेन्द्रसिंह चैहान, चंद्रषेखर देषमुख, गीता उइके, मंगलसिंग धुर्वे सहित सैकडो की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

नया ट्रेफिक नियम / गुजरात ने ट्रैफिक जुर्माने आधे किए, गडकरी बोले- ऐसा नहीं कर सकते

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 

अहमदाबाद. संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट में जुर्माना बढ़ाने को जहां ज्यादातर राज्य सही मान रहे हैं। वहीं, कुछ राज्य विरोध में भी हैं। इसी बीच गुजरात सरकार ने एक्ट में संशोधन किए बिना ही जुर्माने की राशि को कम कर दिया है। तर्क दिया कि राशि को सेटलमेंट के रूप में कम किया जा सकता है। गुजरात सरकार ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर लगने वाले कई जुर्माने तो आधे तक घटा दिए हैं।
गुजरात ने की कटौती
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा, 'नए कानून में बताए गए जुर्माने केंद्र सरकार द्वारा सुझाई गई अधिकतम रकम थी। हमने इनमें कटौती की है। हमने ज्यादातर प्रावधान नहीं छेड़े हैं, लेकिन गैर-गंभीर मामलों में जुर्माने की रकम को सेटलमेंट के रूप में कम करने का फैसला किया है। इस पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि- 'मोटर व्हीकल संशोधन बिल में कोई भी राज्य बदलाव नहीं कर सकता। मुझे विश्वास है लोगों की जान बचाने के लिए सभी राज्य इसे लागू करेंगे।

सेटलमेंट यानी मौके पर ही मामले का निपटारा
गुजरात सरकार ने एक्ट नहीं बदला, बल्कि सेटलमेंट क्लॉज जोड़ा है। इसके लिए नई राशि तय की गई है। असल में यही राशि वसूली जानी है।

कोई भी राज्य केंद्रीय एक्ट से बाहर नहीं जा सकता: गडकरी
हमने राज्योंं से जानकारी ली है। अभी तक कोई भी ऐसा राज्य नहीं है, जिसने यह कहा हो कि इस एक्ट को लागू नहीं करेंगे। कोई भी राज्य इस एक्ट से बाहर नहीं जा सकता। - नितिन गडकरी, केंद्रीय परिवहन मंत्री
          जुर्म        जुर्माना लगाना था  जुर्माना लगेगा
 बिना हेलमेट 1000 रु. 500 रुपए
 बिना सीट बेल्ट 1000 रु. 500 रु.
 बिना लाइसेंस 5000 रु 2000 रु. दोपहिया वाहन 3000 रु. अन्य
 बिना आरसी 5000 रु. 500 रु. पहली बार, 1000 रु. दूसरी बार
 बिना बीमा 5000 रु. 500 रु. पहली बार 1000 रु. दूसरी बार
 ट्रिपल राइडिंग 1000 रु. 100 रु.
 लापरवाह ड्राइविंग 5000 रु. 3000 रु. एलएमवी 5000 रु. अन्य
 ओवर स्पीड 2000 रु. 1500 रु.

मप्र समेत 5 राज्य भी ज्यादा जुर्माने के विरोध में
गैर भाजपा शासित राज्य प. बंगाल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तमिलनाडु ने अभी नए नियम लागू नहीं किए हैं। उनका कहना है कि जुर्माने की राशि बहुत ज्यादा है। इसलिए वह कानूनी राय ले रहे हैं।

केंद्रीय परिवहन मंत्री ने कहा...
मुझे विश्वास है लोगों की जान बचाने के लिए सभी राज्य केंद्र का एक्ट लागू करेंगे
छत्तीसगढ़ सीएम ने कहा
छत्तीसगढ़ में अभी लागू नहीं होगा एक्ट सीएम बोले- कानून खतरनाक, जुर्म बच्चा करेगा, सजा अभिभावक क्यों भुगते? छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि नया कानून बहुत खतरनाक है। समीक्षा करवा रहे हैं। उसके बाद लागू करने की सोचेंगे। मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि 14 सितंबर के बाद एक्ट के सभी पहलुओं पर विचार करके कोई फैसला लेंगे।

हम ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों काे बढ़ावा नहीं दे रहे: रूपाणी
राज्य सरकार जुर्माना की सेटलमेंट राशि घटाकर नियम तोड़ने वालो को बढ़ावा नहीं दे रही है। हमने मोटर व्हीकल के आर्टिकल-200 के तहत अपना अधिकार इस्तेमाल किया है। - विजय रूपाणी, मुख्यमंत्री, गुजरात
संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट 1 सितंबर से लागू है। गुजरात ने सेटलमेंट राशि घटाकर इसके प्रभाव को काफी कम कर दिया है। गुजरात में नए नियम 16 सितंबर से लागू किए जाएंगे।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*बैतूल जिला/ तीन हादसे तीन की मौत*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला 

पहला हादसा 
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

कल मंगलवार को 3 बजे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।हालांकी यह दर्दनाक हादसा आठनेर तहसील की सीमा से सटे महाराष्ट्र की बॉर्डर में हुआ परन्तु मृतक आठनेर तहसील के ग्राम दाभोना का निवासी था।मृतक की पहचान सुनील पिता कलीराम बारस्कर उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई महाराष्ट्र के सीमावर्ती ब्रह्मनवाड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर ट्रक को जब्त कर लिया है।इस आशय की जानकारी देते हुए ग्राम दाभोना के पूर्व सरपंच फूलचंद बारस्कर ने बताया की मृतक सुनील बाइक से अपने गाँव दाभोना आ रहा था की सामने से आ रहे ट्रक के चपेट में आ जाने से घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गईं।बताया जा रहा है कि यह ट्रक महाराष्ट्र के किसी गिट्टी क्रेशर मालिक का है ,दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया| 

दूसरा हादसा 
दीया गिरने से झुलसी महिला की मौत
बैतूल |  कोतवाली थाने के डोलीढाना गांव में दीपक गिरने से झुलसी महिला की मंगलवार को जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार डोलीढाना गांव में 5 सितंबर की रात दीया गिरने से दंपती झुलस गए थे। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। रात में बिजली नहीं होने पर मिटियाबाई वट्‌टी (37) केरोसिन का दीया जला रही थी। इसी दौरान दीया उसके ऊपर गिरने से उसकी साड़ी में आग लगा गई थी। पत्नी को आग में झुलसते देख पति शेरसिंह वट्टी (40) ने बुझाने का प्रयास करने लगा था। इससे वह भी झुलस गया। जिला अस्पताल में मंगलवार को इलाज के दौरान मिटिया बाई की मौत हो गई। शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

तीसरा हादसा
खेत में बने मकान में मिला युवक का शव 
आमला थाने के डोडावानी गांव में सोमवार रात खेत के मकान में युवक का एक सप्ताह पुराना शव मिला है। शव पुराना होने के कारण खराब हो गया है। थाना प्रभारी एसएन मुकाती ने बताया खेत के मकान में सोनू यादव (25) का शव मिला है। मृतक खेत के मकान में अकेला रहता था। घर वाले गांव में रहते थे। वह शराब व गांजा पीने का आदी था। 1 सितंबर को ग्रामीणों ने उसे देखा था। इसके बाद से किसी ने उसे नहीं देखा। सोमवार शाम को उसकी मां खेत में लकड़ी लेने गई थी। मां ने मकान में जाकर देखा तो सोनू का शव पड़ा था। शव बुरी तरह खराब हो चुका है। इस कारण मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों पहलू पर जांच कर रही है। शव काे पीएम के लिए भेजा है। 

अन्य ख़बरें-
नीचे हैडिंग पर क्लिक कर पढ़ें-


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*मध्यप्रदेश / शहरी गरीबों के लिए 5 लाख मकान बनेंगे, पट्‌टे भी मिलेंगे*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।भोपाल 
  • योजना में मलिन और पिछड़ी बस्तियों में रहने वाले गरीबों को खुद का मकान मिलेगा
  • पहले चरण में 5 लाख मकान बनेंगेे, जिनमें गरीबों को जमीन भी उपलब्ध होगी

भोपाल. राज्य सरकार शहरी आवासहीनों को आवास उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री आवास मिशन (शहरी) योजना का आगाज करने जा रही है। इस योजना में मलिन और पिछड़ी बस्तियों में रहने वाले गरीबों को खुद का मकान मिलेगा। पहले चरण में 5 लाख मकान बनेंगेे, जिनमें गरीबों को जमीन भी उपलब्ध होगी।
झाबुआ उपचुनाव की तारीख का ऐलान होने के पहले सीएम कमलनाथ 11 सितंबर को अपने झाबुआ प्रवास के दौरान कई बड़ी योजनाओं की लॉन्चिंग करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना  की तुलना में मुख्यमंत्री आवास मिशन काफी अलग होगा। मिशन के तहत शहरों में गरीबों को आवासीय भूमि का पट्टा एवं पक्के मकान उपलब्ध कराए जाएंगे। इसमें किराए के आधार पर मकानों को बनाया जाएगा। ये मकान जन-निजी भागीदारी(पीपीपी) के तहत बनेंगे। 
पट्‌टे बाटेगी सरकार
सरकार मिशन में शहरी गरीबों को आवासीय जमीन का पट्टा उपलब्ध कराएगी। इसके तहत 15 सितम्बर से प्रारंभिक सूची का प्रकाशन, परीक्षण एवं दावे-आपत्तियों का निराकरण कर 30 अक्टूबर तक अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। आगामी 5 नवम्बर से 20 दिसम्बर तक पट्टों का वितरण होगा। गरीबों के कच्चे मकानों को पक्का बनाने के लिए राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
ऐसे चलेगा मिशन
मिशन में प्रति आवास एक से डेढ़ लाख रूप लागत तक की जमीन मुफ्त में आवंटित होगी। इस पर मकान बनाने के लिए ढाई लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। मलिन बस्ती के हितग्राहियों को 3 लाख रुपए अन्य हितग्राही डेढ़ लाख रुपए तक मकान के लिए अनुदान पा सकेंगे। इसी तरह भूमि एवं अधोसंरचना विकास कार्यों के लिए प्रति आवास एक लाख 75 हजार से 2 लाख 25 हजार रूपये तक दिए जाएंगे।


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*एपल / 11वीं पीढ़ी के तीन आईफोन लॉन्च, प्रो और प्रो मैक्स में पहली बार तीन कैमरे, भारत में 27 सितंबर से मिलेंगे*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 

  • साल के सबसे बड़े इवेंट में एपल ने गेमिंग सर्विस 'आर्केड', 10.2 इंच का बड़ा आईपैड, नई एपल वॉच-5 और टीवी प्लस सर्विस लॉन्च की
  • कैमरा पॉवर को ध्यान में रखकर अब तक के सबसे पॉवरफुल तीन नए आईफोन 11, प्रो और प्रो मैक्स उतारे
  • आईफोन 11 कुल 6 जबकि प्रो और प्रो मैक्स चार रंगों में मिलेंगे, भारत में कीमत 65 हजार से 1 लाख 09 रुपए हजार तक हो सकती है

कैलिफाेर्निया. मंगलवार रात एपल ने क्यूपर्टिनो के स्टीव जॉब्स थिएटर में 11वीं पीढ़ी के तीन नए आईफोन लॉन्च किए। इनके नाम आईफोन 11, आईफोन प्रो और आईफोन प्रो मैक्स रखे गए हैं। सीईओ टिम कुक ने इनके अलावा नई गेमिंग सर्विस 'एपल आर्केड', 5वीं सीरीज की एपल वॉच और 7वीं जनरेशन के 10.2 इंच का नया आईपैड भी लॉन्च किया। 
आईफोन 11 और आईफोन प्रो तीन वैरिएंट  64, 128 और 256 जीबी में मिलेगा जबकि आईफोन प्रो मैक्स 64, 256 और 512 जीबी में आएगा। तीनों आईफोन की बुकिंग 13 सितंबर से शुरू हो जाएगी और कम्पनी इन्हें चुनिंदा देशों में 20 सितंबर से शिपिंग करना भी शुरू कर देगी। एपल इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक भारत में नए आईफोन 27 सितंबर से मिलेंगे, हालांकि कंपनी ने अभी कीमतों का खुलासा साइट पर नहीं किया है।


नए आईफोन और अन्य प्रॉडक्ट्स की भारत में संभावित कीमतें
आईफोन 11 64,990 रुपए
आईफोन प्रो 99,990 रुपए
आईफोन प्रो मैक्स1,09,000 रुपए
एपल वॉच-540,900 रुपए
आईपेड-10.2 इंच29,990 रुपए
आईफोन 11 प्रो और प्रो मैक्स
  • कैमरा पॉवर को ध्यान में रखकर लॉन्च किए अब तक के सबसे पॉवरफुल कहे जा रहे आईफोन प्रो  में स्क्रीन 5.8 की स्क्रीन मिलेगा। इसमें 2436 x 1125 पिक्सेल का रिजोल्यूशन मिलेगा
  • आईफोन प्रो मैक्स की स्क्रीन का साइज 6.5 है और इसमें 2688 x 1242 पिक्सेल का रिजोल्यूशन मिलेगा। साइज और डिस्प्ले के अलावा बाकी प्रो सीरीज नए आईफोन के सभी फीचर्स एक जैसे हैं।
  • तीन कैमरे वाला आईफोन 11 प्रो पीवीडी कोटिंग से बना है। यह चार रंगो - ग्रीन, ग्रे, सिल्वर और गोल्ड में मिलेगा।  ओएलईडी डिस्प्ले पैनल के साथ यह 15 फीसदी अधिक एनर्जी बचाता है। 
  • इसमें सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है। इसके सीपीयू को 8.5 बिलियन ट्रांजिस्टर से बनाया गया है। इसमें भी ए13 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।
  • इसकी बैटरी आईफोन एक्सएस से 4 घंटे और एक्स एस मैक्स से 5 घंटे ज्यादा बैकअप देती है। यह स्पेशल ऑडियो साउंड से लैस है।
  • इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 12 मेगापिक्सल वाइड कैमरा 12 टेलीफोटो कैमरा और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेंगे। 
  • इसमें डीप फ्यूजन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो मशीन लर्निंग की मदद से फोटो लेता है। इसमे हाई रेजोल्यूशन वीडियोग्राफी की जा सकती है।
  • यह कलर टोन को ऑटो एडजस्ट करेगा साथ ही फोन में ही वीडियो एडिटिंग की जा सकेगी। इसके हाई पावर की मदद से कम रोशनी में भी एचडी रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। 
आईफोन 11
  • कंपनी ने पहली बार कैमरा पर फोकस किया है। इसमें 12+12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया है जो वाइड एंगल कवर करता है।
  • इसमें पोर्ट्रेट मोड, लो लाइट मोड जैस फीचर्स दिए हैं। कंपनी ने इवेंट में लो लाइट मोड का फोटो शेयर किया, जो बेहतर क्वालिटी की थी।
  • आईफोन 11 की खास बात है कि वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान नोर्मल रिकॉर्डिंग को अल्ट्रा वाइड एंगल में बदल पाएंगे।
  • इसमें क्विक टेक फीचर दिया है। यानी फोटो बटन को दबाने पर क्विक वीडियो शूट हो जाएगा।
  • कंपनी का दावा है कि इससे दूसरे फोन की तुलना में हाईजेस्ट क्वालिटी वीडियो शूट कर पाएंगे।
  • सेल्फी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल लेंस दिया है। फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो बना पाएंगे।
  • पहली बार किसी सेल्फी कैमरा से स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। इसमें लेटेस्ट A13 बायोनिक प्रोसेसर दिया है।
  • अब तक का सबसे तेज CPU भी मिलेगा। इवेंट के दौरान हाई डेफिनेशन और हाई ग्राफिक्स गेम का डेमो भी दिया गया।
  • फोन में अब तक की सबसे ज्यादा चलने वाली बैटरी दी। यह पिछले आईफोन  Xr की तुलना में 1 घंटे ज्यादा चलेगी।  ये वाटर रजिस्टेंस, वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
एपल वॉच सीरीज- 5
  • नेक्स्ट जनरेशन एपल वॉच सीरीज 5 में हमेशा ऑन रहने वाला नया डिस्प्ले मिलेगा। यानी यूजर्स टाइम और नोटिफिकेशन को हमेशा देख पाएंगे।
  • इसे 100% रीसाइकिल एल्यूमीनियन से बनाया गया है।  इससे ईसीजी भी लिया जा सकता है साथ ही यह हार्ट रेट भी मॉनिटर करेगी।  
  • इससे टाइम तो बताएगी ही इससे फोन कॉल्स, सेटेलाइट कम्यूनिकेशन, वॉयर रेजिस्टेंस जैसे फीचर्स मिलेंगे।
  • इसमें कंपनी ने LTPO टेक्नोलॉजी और लो पावर डिस्प्ले ड्राइवर का इस्तेमाल किया है।  कंपनी का दावा है कि एक दिन में ये 18 घंटे का बैकअप देगी।
  • इससे जिम करने वालों को मदद मिलेगी। वॉच में बिल्ड-इन कम्पास दिया है। जो कम्पास ऐप के साथ आएगा। ये  डायरेक्शन दिखाने का काम करेगा।
  • सेफ्टी के लिए इसमें SOS फीचर दिया है। इमरजेंसी में घड़ी के साइड बटन को दबाकर कॉलिंग कर पाएंगे, जैसे  आईफोन में करते हैं।
  • इसे 100% रिसाइकल एल्युमिनियम से बनाया है। पहली बार वॉच में टाइटेनियम का नया मॉडल मिलेगा।
  • इसमें सिरेमिक व्हाइट, ब्लैक बैंड, स्पोर्ट्स बैंड मिलेंगे। साथ ही, एपल पे, स्विम प्रूफ जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
7वीं पीढ़ी  का 10.2 इंच आईपैड
  • 7वीं जनरेशन का आईपैड लॉन्च करने की घोषणा करते हुए कम्पनी ने कहा कि इसमें 10.2 इंच का रेटिना डिस्प्ले मिलेगा।
  • इसमें दो गुनी स्पीड के साथ स्मार्ट कनेक्टर और फ्लोटिंग कीपैड भी मिलेगा। इसमें एपल पेंसिल की मदद से यूजर्स मनचाहे एडिटिंग के काम कर सकेंगे।
  • नया आई पैड ए10 फ्यूजन प्रोसेसर से लैस इस आईपैड की कीमत 24 हजार रुपए तक होगी।
  • इस पर एपल टीवी प्लस की एक साल की सर्विस फ्री मिलेगी। 
आर्केड गेम सर्विस और एपल टीवी प्लस
  • एपल ने दुनिया की पहली गेम्स सब्सक्रिप्शन सर्विस एपल आर्केड शुरू की है। जिसे यूजर्स मोबाइल और डेस्कटॉप पर इस्तेमाल कर पाएंगे।
  • ये एपल के ऐप स्टोर पर मौजूद 3 लाख गेम्स से अलग है। यहां पर यूजर्स को 100 से ज्यादा नए और एक्सक्लूसिव गेम्स मिलेंगे।
  • एपल का दावा है कि ये गेम्स किसी दूसरे फोन सर्विस पर नहीं मिलेंगे। इवेंट के दौरान कंपनी ने तीन आर्केड गेम्स का डेमो भी दिया।
  • इसमें एक अंडर वाटर गेम्स शामिल था। जिसमें रियल इफेक्ट्स देखने को मिले।। जैसे यूजर पर अटैक होने पर टैबलेट या फोन की स्क्रीन पर टूटने जैसा इफेक्ट दिखाई दिया।
  • एपल टीवी प्लससर्विसेज पर फोकस करते हुए टिम कुक ने कहा कि हम हॉलीवुड का बेस्ट कंटेट लेकर आ रहे हैं।
  • इस मौके पर SEE टीवी शो का टीजर दिखाते हुए कुक ने कहा कि हम 1 नवंबर से अपना पहला ओरिजिनल शो के साथ सिर्फ 4.99 डॉलर में लेकर आ रहे हैं।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*हेलमेट सहित सर भी चकनाचूर, हादसे में एक की मौत*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । आठनेर 


पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार की माैत बैतूल रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने मंगलवार सुबह 11 बजे पिकअप और बाइक की टक्कर हाे गई। इसमें बाइक पर सवार युवक की माैत हाे गई। पुलिस के अनुसार राबड़या गांव निवासी मनोज पिता घुसी (30) गांव से बैतूल की ओर जा रहा था। तभी अज्ञात पिकअप वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मारी। इससे वाहन चालक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आठनेर थानाप्रभारी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया अज्ञात पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे उसकी माैत हाे गई।प्रत्यक्षदर्शीयो ने बताया की मृतक बाइक चालक बाकयदा हेलमेट लगाया हुआ था उसके बावजूद हेलमेट के साथ मृतक का सिर भी चकनाचूर होने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

अन्य ख़बरें ११ /०९ - नीचे हेडलाइंस पर क्लिक कर पढ़ें-


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*अज्ञात जानवर के जानलेवा हमले से दो गंभीर*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल / घोड़ाडोंगरी 
एक दर्जन मवेशी घायल वन विभाग की टीम गांव के आसपास कर रही सर्चिंग

घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के पुनर्वास क्षेत्र कई गांवों में अज्ञात जंगली जानवर के हमले से दहशत का माहौल है। जानवर अब तक महिलाओं और जानवरों पर जानलेवा हमला कर चुका है। इनमें दो महिलाओं की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं वन विभाग की टीम गांव के आसपास के जंगल में जानवर की सर्चिंग कर रही है। टीम को अब तक उस जानवर के पंजे के निशान नहीं मिले हैं। पंजे के निशान मिलने पर जानवर की पहचान हो सकेगी। फिलहाल वन विभाग ग्रामीणों द्वारा बताए हुलिए से उस जानवर को सियार मान रहा है।
जानकारी के अनुसार पूंजी गांव में सोमवार रात जानवर ने 2 बुजुर्ग महिला तथा एक दर्जन से अधिक मवेशियों पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया है। इसमें दोनों महिलाओं को गंभीर हालत में 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनकी हालात नाजुक बताई जा रही है। घायलों में बुजुर्ग महिला सुंदरी मंडल (95) के हाथ और कामथ राय पति कृष्ण राय के चेहरे पर जानवर ने काटकर घायल कर दिया है। कामथ राय का चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। जानवर ने दर्जनभर मवेशियों को भी निशाना बनाया है। ग्रामीण इसे लकड़बग्घा बता रहे हैं तो कोई इसे पागल कुत्ता मान रहा है। इससे गांव में दहशत का माहौल है। हालात यह है कि ग्रामीण अपने बच्चों तथा खुद को घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं।
सियार हो सकता है पूंजी गांव में किसी जानवर ने दो महिलाओं व मवेशियों पर हमला किया है। ग्रामीणों के बताए हुलिए के अनुसार वह जानवर सियार हो सकता है। क्योंकि लकड़बग्घा की हाइट अधिक होती है। वन विभाग की एक टीम गांव में भेजी है। जो गांव के आसपास सर्चिंग कर रही है। पंजे के निशान मिलने पर जानवर की पहचान हो पाएगी। सुदेह महिवाल, एसडीओ  फाॅरेस्ट, सारनी


अन्य ख़बरें ११ /०९ - नीचे हेडलाइंस पर क्लिक कर पढ़ें-


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*बैतूल जिले में स्वाइन-फ्लू से एक की मौत, 11 दिनों में 9 संदिग्ध मिले, 3 पॉजीटिव*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 

मौत के बाद हरकत में प्रशासन, 11 दिनों में 9 संदिग्ध मिले, 3 पॉजीटिव

बैतूल  में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। अब तक 1 मरीज की मौत हो चुकी है और तीन पॉजीटिव निकले हैं। पिछले 11 दिनों में इस बीमारी के मरीज बढ़ रहे हैं। मृतक विधायक द्वारा संचालित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती था। स्वाइन फ्लू से मौत के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट है। हालांकि जिला अस्पताल प्रबंधन अभी तक कोई भी मरीज आने की पुष्टि नहीं कर रहा है। केवल निजी अस्पताल मेंें ही जांच में स्वाइन फ्लू के 9 मरीज पहुंचे हैं। इनके सैंपल जांच के बाद 8 मरीजों की रिपोर्ट मिली। इनमें कुल चार पॉजीटिव निकले हैं, इनमें से स्वास्थ्य विभाग को सूचना देने के बाद एहतियात के तौर पर परिजनों जांच की। विधायक डॉ. योगेश पंडागरे ने स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट से मांग की कि 24 घंटे के भीतर स्वाइन फ्लू की रिपोर्ट मिल जाए ताकि मरीजों को उचित इलाज मिल सके। इसके बावजूद भी तीन दिन बाद रिपोर्ट मिल रही है।

जांच रिपोर्ट जल्द नहीं आने से नहीं हाे पा रहा सही इलाज 
शहर के निजी अस्पताल में भर्ती मरीज की 30 अगस्त को मौत हुई थी। जिसकी रिपोर्ट 31 अगस्त को आई। इसके बाद लगातार मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू है। विधायक और प्राइवेट अस्पताल के संचालक डॉ. पंडागरे ने बताया 11 दिनों में 9 सेंपल भेजे थे। इनमें चार को स्वाइन फ्लू निकला। एक मरीज की मौत हो गई थी तथा तीन मरीजों का इलाज के बाद स्वास्थ्य में सुधार आया है। अभी एक की रिपोर्ट नहीं आई है। उन्होंने बताया स्वाइन फ्लू की सूचना प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को देने के बाद भी जांच रिपोर्ट तीन दिन में मिल रही है। जांच रिपोर्ट देर से मिलने के कारण मरीजों काे समय पर सही इलाज नहीं मिल पा रहा है।

स्वाइन फ्लू के लक्षण बुखार
 तेज ठंड लगना
 गला खराब हो जाना
 मांसपेशियों में दर्द होना
 तेज सिरदर्द होना,
 खांसी आना
 कमजोरी महसूस करना आदि लक्षण इस बीमारी के दौरान उभरते हैं

बीमारी से इस तरह करें बचाव बीमारी से बचने के लिए खांसते समय और छींकते समय टीशू से कवर रखें।
 बाहर से आकर हाथों को साबुन से अच्छे से धोएं।
 जिन लोगों में स्वाइन फ्लू के लक्षण हों तो उन्हें मास्क पहनना चाहिए और घर में ही रहना चाहिए।
 स्वाइन फ्लू के लक्षण वाले मरीज से क्लोज कांटेक्ट से बचें, हाथ मिलाने से बचें, रेग्युलर ब्रेक पर हाथ धोते रहें।
 जिन लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही हो और तीन-चार दिन से हाई फीवर हो, उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
लक्षण के आधार पर करते हैं इलाज 
आमला विधायक डॉ. पंडागरे ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट को बताया स्वाइन फ्लू बीमारी का सैंपल लेकर भोपाल भेजा जाता है, लेकिन भोपाल में अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान तथा गांधी मेडिकल कॉलेज में स्वाइन फ्लू के नमूनों की जांच नहीं हो पा रही है। उन्होंने इन सैंपलों की जांच कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मिले। इसके लिए व्यवस्था बनाने की मांग की है। जिला अस्पताल के स्वाइन फ्लू वार्ड प्रभारी डॉ. प्रमोद मालवीय ने बताया स्वाइन फ्लू का कोई मरीज नहीं आया। अस्पताल में पर्याप्त दवाएं उपलब्ध हैं।

बीमारी से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं  
स्वाइन फ्लू के मरीज पॉजीटिव निकले हैं। एक मरीज की मौत होना भी सामने आया है। बीमारी से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। जिन जगहों पर मरीज मिले हैं, वहां टीम भेजकर आवश्यक ट्रीटमेंट किया। इसके अलावा परिजनों की भी जांच की। अस्पताल में स्वाइन फ्लू के लिए आवश्यक दवा उपलब्ध है। मरीजों को घबराने की जरूरत नहीं है। इसके लक्षण मिलते ही तत्काल जिला अस्पताल आकर जांच कराएं। हालांकि अभी तक जिला अस्पताल में स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीज नहीं आए हैं। केवल निजी अस्पताल के मरीजों के सैंपल ही पॉजीटिव निकले हैं। - डॉ. जीसी चौरसिया, सीएमएचओ, बैतूल

अन्य ख़बरें ११ /०९ - नीचे हेडलाइंस पर क्लिक कर पढ़ें-



 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें