Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 18 सितंबर 2017

अवैध शराब बिक्री बंद करने हेतु गायत्री परिवार ने सौपा ज्ञापन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई

आज 18. 9 . 2017 को मुलताई के गायत्री परिवार द्वारा मुलताई में चल रही अवैध शराब बिक्री को बंद करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा | गायत्री परिवार की मांग है की जब मुलताई को पवित्र नगरी का दर्जा मिल चुका है तो ऐसे में जो नगर में कुछ वार्डों में अवैध रूप से शराब का व्यापर हो रहा है उन पर रोक लगनी चाहिए | 

नई डिजाइन से सुविधायुक्त बनेंगे मंगल भवन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


स्कूल एवं छात्रावास स्वीकृति के साथ भवन भी स्वीकृत होंगे-प्रभारी मंत्री श्री लालसिंह आर्य
----------------------------------------------------------------------------------------
जनजातीय कार्य एवं शिक्षा विभाग की समीक्षा
----------------------------------------------------------
जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के नर्मदा घाटी विकास (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन, विमानन, आनंद, जनजातीय कार्य, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री लालसिंह आर्य ने सोमवार को जिले के शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भविष्य में जहां भी छात्रावास एवं स्कूल स्वीकृत होंगे, वहां उनकी स्वीकृति के साथ ही भवन की स्वीकृति भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति बस्तियों में बनने वाले मंगल भवन अब नए डिजाइन के ज्यादा सुविधायुक्त बनाए जाएंगे, ताकि लोग इनका बेहतर उपयोग कर सके। बैठक में सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सूरजलाल जावरकर, विधायक बैतूल श्री हेमन्त खण्डेलवाल, विधायक मुलताई श्री चन्द्रशेखर देशमुख, विधायक भैंसदेही श्री महेन्द्र सिंह चौहान, विधायक आमला श्री चैतराम मानेकर, विधायक घोड़ाडोंगरी श्री मंगलसिंह धुर्वे सहित कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री शीला दाहिमा एवं विभागीय अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे। 
बैठक में प्रभारी मंत्री ने कम साक्षरता दर वाले ग्रामों को चिन्हित किया जाकर वहां शिक्षा के क्षेत्र में विशेष प्रयास करने पर जोर दिया। उन्होंने कन्या क्रीड़ा परिसर में आवश्यक रूप से खेल मैदान निर्मित करवाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने छात्रावास, आश्रम एवं स्कूलों में उपलब्ध व्यवस्थाओं एवं मुहैया कराई जा रही बजट राशि की स्थिति की भी जानकारी ली। साथ ही कहा कि इन छात्रावासों, स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहतर कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भोपाल स्तर से प्रत्येक आश्रम, छात्रावास में ऑनलाइन कोचिंग देने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह भी प्रयास रहेगा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री से साल में चार बार समस्त आश्रमों, छात्रावासों के विद्यार्थियों की ऑनलाइन बात करवाई जाए, ताकि उनमें आगे बढऩे का बेहतर विश्वास विकसित हो। उन्होंने आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी लेते हुए कहा कि निर्माण कार्य समय सीमा में पूरे हों। साथ ही स्वीकृत राशि लेप्स न हो, इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि भवनों के दरवाजे, छत इत्यादि में अच्छी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में बताया गया कि छात्रावासों, आश्रमों में रह रहे विद्यार्थियों की शिष्यवृत्ति में अब बढ़ोत्तरी की गई है। बालकों को मिलने वाली 1055 रूपए की राशि को 1090 रूपए एवं बालिकाओं को मिलने वाले 1100 रूपए की राशि को 1130 रूपए किया गया है। प्रभारी मंत्री ने यह भी कहा कि जिन स्थानों पर किराए के भवनों में छात्रावास संचालित हो रहे हैं, वहां भवन निर्माण हेतु शीघ्र ही राशि स्वीकृत की जा रही है। इस दौरान उन्होंने छात्रवृत्ति की आधार से लिंकेज, आवास सहायता योजना सहित विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं आईटीडीपी बैतूल एवं भैंसदेही द्वारा संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की।

आठनेर में सामुदायिक भवन स्वीकृत करने के निर्देश
------------------------------------------------------------------
प्रभारी मंत्री ने आठनेर के वार्ड क्रमांक 14 में सामुदायिक भवन स्वीकृत करने के भी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को भी निर्देश दिए।

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त अधीक्षिका सम्मानित
------------------------------------------------------
जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के नर्मदा घाटी विकास (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन, विमानन, आनंद, जनजातीय कार्य, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री लालसिंह आर्य द्वारा बैठक में जिले की राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पाढर कन्या आश्रम की अधीक्षक सुश्री विद्या कैथवास एवं झल्लार स्कूल का शत्-प्रतिशत् परीक्षा परिणाम लाने वाले प्राचार्य श्री अशोक पिंजारे को बैठक में सम्मानित भी किया गया। 
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जिले में आदिवासी विद्यार्थियों का खेलकूद कुंभ आयोजित करने के निर्देश दिए, ताकि आदिवासी विद्यार्थियों की प्रतिभाएं उजागर हो सके। प्रभारी मंत्री ने कहा कि कन्या छात्रावासों में बाहरी व्यक्तियों को प्रवेश नियमानुसार वर्जित रखा जाए। छात्रावासों एवं स्कूलों में नियमित हेल्थ चेकअप केम्प आयोजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जिन छात्रावासों एवं स्कूलों को अनुदान दिया जा रहा है उनका नियमित निरीक्षण किया जाए। प्रभारी मंत्री ने प्रतिभावान शिक्षकों एवं छात्रों को समय-समय पर सम्मानित करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा यह भी कहा कि तीन वर्ष से अधिक एक स्थान पर पदस्थ छात्रावास अधीक्षकों को स्थानांतरित किया जाए। जिन अधीक्षकों के विरूद्ध जांच चल रही है, उन्हें अधीक्षक न बनाया जाए। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी समय-समय पर छात्रावासों एवं आश्रमों का निरीक्षण करें एवं उनमें पाई जाने वाली कमियों का निरीक्षण रजिस्टर में उल्लेख करें। जिले के दो ऐसे छात्रावास जो किराए के भवन में चल रहे हैं उनके भवन स्वीकृति हेतु प्रस्ताव देने के भी प्रभारी मंत्री द्वारा निर्देश दिए गए।

शांति समिति की बैठक 19 सितंबर को

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


आगामी 30 सितंबर को दशहरा  एवं एक अक्टूबर को मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 19 सितंबर को सायं 4 बजे से पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित की जाएगी।

11 हजार 747 वनाधिकार पत्र वितरित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के नर्मदा घाटी विकास (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन, विमानन, आनंद, जनजातीय कार्य, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री लालसिंह आर्य द्वारा सोमवार को आयोजित जनजातीय कार्य विभाग की समीक्षा बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ. अमरनाथ सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में वनाधिकार अधिनियम से संबंधित प्राप्त 24 हजार 544 दावों में से 11 हजार 747 हक प्रमाण पत्र वितरित किए जा चुके हैं।

आजादी के बाद से अभी तक ग्राम डहुआ ढ़ाना के ग्रामीणों को सड़क का इंतजार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| सुभाष पवार(डहुआ ढ़ाना) 

मुलताई विधान सभा के ग्राम पक्की सड़कों के लिए तरस रहे है एक ओर शासन द्वारा प्रधानमंत्री सड़क, मुख्यमंत्री सड़क, मनरेगा योजना से सुदूर ग्राम संपर्क सदा, खेत सड़क योजनाए संचालित है| परन्तु इसके बाद भी डहुआ धना के ग्रामीणों ने अपनी शिकायतें CM Helpline, विधायक, जिलापंचायत सदस्य, जनपद सदस्य को की साथ ही स्तर पर ग्रामीण इसको लेकर मांग कर चुके हैं | 
मुलताई  विधायक चाहे तो ग्राम डहुआ से डहुआ ढ़ाना तक 5 किलोमीटर की दुरी की यह सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़कर ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के द्वारा नियमानुसार बनवा सकते है ठीक इसी तर्ज पर सालइ  ढाना, कोंडर की सड़कों को भी मुख्या मार्गों से जुड़वा सकते है | इस विषय में ग्रामीण मीडिया द्वारा विधायक जी को फ़ोन लगाया गया था परन्तु किसी कारण वश उनसे बात नहीं हो पाई | गौरतलब है की यह रोड की मांग ग्रामीण लगभग आजादी के बाद से करते आरहे है परतु अभी तक इनकी किसी ने भी नहीं सुनी | सड़क ना होने के कारन गांव में पढ़ने वाले बच्चो को भी काफी दिक्कत शाला जाने में आती है और ग्रामीण भी काफी परेशान रहते है | बारिश के समाया तो यंहा का आलम यह होजाता है की पूरा गांव कुछ दिनों के लिए मुख्य मार्गों से कट सा जाता है | और बच्चे जो डहुआ पढ़ने जाते है अधिक बारिश आने पर इनकी भी शाला से छुट्टी हो जाती है|   






फर्जी विकलाँग मास्टरों की होगी कल मेडिकल बोर्ड द्वारा बैतूल में जाँच

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| राजेंद्र भार्गव

कार्यालय आयुक्त निशक्तजन मध्यप्रदेश का पत्र क्रमांक टी -3 /एफ -31 /2017 -18/384 भोपाल और कार्यालीन पत्र ८६०१ तथा  ९२१३ के अनुसार विकलांगों की जाँच होनी है साथ ही उक्त पत्रनुसार 19 /09 /2017 को विकलांग मास्टरों को कल जिला मेडिकल बोर्ड के समक्ष जाँच हेतु समस्त प्रमाण पत्र सहित उपस्तिथ होना है | 

मध्यप्रदेश के कृषि क्षेत्र में आगामी 10-12 साल भी आगे रहने की उम्मीद

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


देश के ऊर्जा क्षेत्र में 60 प्रतिशत से अधिक योगदान मध्यप्रदेश का
प्रधानमंत्री के उद्देश्यों की पूर्ति में मध्यप्रदेश आगे
राष्ट्रीय नीति आयोग का एक दिवसीय भोपाल भ्रमण
 


ध्यप्रदेश ने कृषि क्षेत्र में अन्य राज्यों की अपेक्षा इतना अच्छा काम किया है कि अगले 10-12 वर्षो तक इसके अग्रणी रहने की पूरी संभावना है। मध्यप्रदेश ने ऊर्जा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति की है। देश की ऊर्जा का 60 से 65 प्रतिशत उत्पादन अकेले मध्यप्रदेश में हो रहा है। प्रदेश को अकृषि क्षेत्र में भी तरक्की करनी चाहिये यह बात आज राष्ट्रीय नीति आयोग के सदस्य श्री रमेश चन्द ने मंत्रालय में सभी विभागध्यक्षों को संबोधित करते हुए कही। श्री रमेश चन्द ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश ने न केवल प्रधानमंत्री के उद्देश्यों की पूर्ति की है, बल्कि यहाँ उल्लेखनीय नवाचार भी हो रहे हैं। राज्य नीति आयोग के उपाध्यक्ष श्री चेतन्य काश्यप, राष्ट्रीय नीति आयोग के सलाहकार श्री अनिल श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव वन एवं आर्थिक सांख्यिकी श्री दीपक खाण्डेकर और राज्य नीति आयोग के मुख्य सलाहकार श्री राजेंद्र मिश्रा भी मौजूद थे।
श्री रमेश चन्द्र ने कहा कि राष्ट्रीय नीति आयोग द्वारा प्रदेशों में जा कर राष्ट्रीय योजना आयोग के स्थान पर गठित नीति आयोग की भूमिका को स्पष्ट करने के साथ राज्य द्वारा किन क्षेत्रों में सुधार किया जाना है, की भी जानकारी दी जा रही है। श्री चन्द्र ने कहा कि पहले योजना आयोग का काम बजट वितरण का भी था, जो अब नीति आयोग के रूप में '' थिंक टैंक'' के रूप में काम कर रहा है। इससे देश की गुणनात्मक प्रगति पर बेहतर ध्यान केन्द्रित हुआ है। नीति आयोग अब नेशनल इंस्टीटयूट फार ट्रांसफार्मिंग इण्डिया है। उन्होंने कहा कि योजना आयोग में योजना बनाने में पहले राज्यों की भूमिका नहीं होती थी। अब राज्य की केन्द्र के साथ 60:40, 50:50 आदि की भूमिका रहती है। राष्ट्रीय नीति आयोग का काम राज्यों के कार्यों का आकलन और निगरानी करते हुए उनकी क्षमता विकसित करने में सहयोग करना है। मध्यप्रदेश विकास दर में देश के सर्वश्रेष्ठ 7 राज्य में शामिल है। मध्यप्रदेश सरकार देश की पहली है जिसने केबिनेट में किसानों के उत्पादन मूल्य में नुकसान होने पर भरपाई का निर्णय लिया है। लेकिन संतुलित विकास के लिये मध्यप्रदेश को उत्पादकता पर ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता है।
सलाहकार श्री अनिल श्रीवास्तव ने पॉवर पाइंट प्रजेन्टेशन में राष्ट्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के क्षेत्र में मध्यप्रदेश की स्थिति की जानकारी देते हुए किन क्षेत्रों में अधिक ध्यान देना है, के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिलों के बीच विकास के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा होनी चाहिये। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि अन्य राज्यों के मुकाबले शिशु लिंग अनुपात बेहतर है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, स्वच्छ भारत मिशन, ऊर्जा,उदय योजना, टीकाकरण, साक्षरता आदि के बारे में प्रजेन्टेशन दिया। प्रमुख सचिव कृषि कल्याण श्री राजेश राजौरा ने प्रदेश की भावान्तर योजना का प्रस्तुतिकरण देते हुए बताया कि योजना में 11 अक्टूबर तक 4 लाख किसानों को जोड़ा जायेगा। यह योजना देश में आदर्श योजना बनती जा रही है। केन्द्र सरकार फूड कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया, नाफेड और उत्तप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान आदि 10 राज्यों ने योजना की जानकारी ली है। आयोग के समक्ष स्वास्थ्य, शिक्षा और ऊर्जा विभाग के नवाचारों का भी पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन दिया गया।

बैंक खातों को आधार से लिंक करने के लिए लगवाए जायेंगे शिविर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

सागर में जिला-स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में राजस्व मंत्री श्री गुप्ता 


  
राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री तथा सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि बैंकर्स द्वारा ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया जाए, जहाँ बैंक खातों से आधार नम्बर कम लिंक हुए हैं। ऐसे क्षेत्रों में आधार नम्बर लिंक करने के लिए शिविर लगाएं। उन्होंने कहा कि जन-धन योजना के खाते भी प्राथमिकता से खोले जाएं। श्री गुप्ता ने सागर में जिला-स्तरीय समन्वय समिति, जल-उपभोक्ता समिति और कृषि विभाग की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं मुद्रा ऋण योजना के प्रचार-प्रसार के लिए हिन्दी में प्रचार सामग्री तैयार करें। बीमा योजनाओं के नवीनीकरण के लिए एसएमएस से हितग्राहियों को जानकारी दें।
श्री गुप्ता ने कहा कि जिले में कम वर्षा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पेयजल की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने बहते हुए पानी को रोकने के निर्देश दिए। श्री गुप्ता ने कहा कि किसानों को अभी से समझाइश दी जाए कि सिंचाई के लिए पानी उपलब्धता के आधार पर ही मिलेगा। पहली प्राथमिकता लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाना है। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। श्री गुप्ता ने प्रगतिशील किसानों से भी चर्चा की।
बैठक में विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, श्री प्रदीप लारिया और श्रीमती पारुल साहू तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ग्राम ग्राम पहुंच रहा है स्वच्छता रथ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (मुकेश पठाड़े )
ग्राम ग्राम पहुंच रहा है, स्वच्छता रथ 

मुलताई विकास खंड के ग्राम सावरी पहुंचा।  स्वच्छ्ता रथ ग्रामीणों ने रथ का स्वागत किया | स्वच्छ्ता का  सदेश दिया। ग्रामीणों को जानकारी में बताया की ग्राम स्तर पर अच्छा काम करने वाली पंचायतो और स्वच्छता के प्रेरको को 2 अक्टूम्बर को जिलास्तर पर सम्मानित किया जाएगा  और इनाम भी प्रदान होंगे | 

मुलताई मोटर साईकिल दुर्घटना में दो अज्ञात युवक घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)

          मुलताई  मोटर साईकिल  दुर्घटना में दो अज्ञात  युवक घायल 


मुलताई - धर्मराज कवड़कर से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कामथ छिंदवाड़ा रोड चिखली खुर्द के पास रेलवे पुलिया के समीप आज सायं 4. 30  बजे अज्ञात दो युवक सड़क दुर्घटना में धायल हुए।  ग्रामीणों ने एक को मोटर साईकिल से और एक को 108 वाहन से मुलताई अस्पताल पहुंचाया , इन दिनों  हर दिन  हर सड़क मार्ग पर दुर्घटना अधिक हो रही है अधिकांश में कारण शराब पी कर  तेज जाती से वाहन चलाना है , नगर के अधिकाँश सड़क मार्ग के ढाबों पर खुले आम शराब बिक्री हो रही है , बेरोक टोक, रोक लगानी चाहिए। अस्पताल की मेडीकल रिपोर्ट में शराब से उपयोग को देखना चाहिए ,वाहन चालाक का लाइसेंस भी। शासन ने इस ओर  गंभीरता से कार्यवाही करे। 

ट्रैन में हो रही समस्या, SMS से बुलाये सफाई कर्मचारी ,पानी और भी बहुत कुछ जरूर पढ़े

ग्रामीण मीडिया सेण्टर। राजेंद्र भार्गव


भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए SMS सर्विस काफी समय पहले शुरू की थी जिसका उपयोग करके हम किसी भी समय गाड़ी में होने वाली असुविधाओं से निजात पा सकते है । जैसे की अगर आपका कोच साफ नहीं है या फिर कोच में पानी नहीं है या फिर मच्छर हो रहे हो, AC, पँखे, लाइट काम नहीं कर रही हो ऐसी किसी भी समस्या को आप सिर्फ एक SMS करके चंद मिनटों में सुलझा सकतें है आइये जानते है कैसे-
हम लोगों मे से कुछ तो इस प्रक्रिया से वाकिफ होंगे पर जो नहीं है वे ध्यान दे क्योंकि यह काफी उपयोगी जानकारी है। हमे बस अपना मोबाइल लेना है। उस मोबाइल से 9200003232 पर या 58888 पर एक SMS करना है । SMS में हमें सबसे पहले अँग्रेजी के बड़े अक्षरों में CLEAN लिखना है । CLEAN लिखने के बाद एक स्पेस देना है मतलब खाली जगह छोड़नी है और उसके बाद अपना PNR नंबर लिखना है इसके बाद फिर स्पेस देना है उसके बाद एक अक्षर का कोड लिखना है। ये जो एक अक्षर का कोड है वो अलग अलग समस्या के लिए अलग अलग है। जिसकी लिस्ट इस प्रकार है :

  • कोच में साफ सफाई के लिए - C
  • कोच में पानी उपलब्ध कराने हेतु - W
  • मच्छर की दवा के लिए या किसी बीमारी के संक्रमण होने पर -P
  • लिनेन या बेड रोल हेतु - B
  • लाइट , पंखे, AC की मरम्मत हेतु- E
  • छोटी मोटी मरम्मत हेतु - R

इस प्रकार SMS से हम हमारी समस्या को चंद मिनटों में या आने वाले किसी अगले बड़े स्टेशन तक सॉल्व कर लेंंगे।
Example

SMS to 58888 or 9200003232 by typing CLEAN< Space ><10-digit PNR number>< Space >SERVICE TYPE CODE 

इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा हेतु रेलवे हेल्पलाइन

9752490777
18002332534
इन नंबर पर आप कॉल करके महिलाओं के लिए सुरक्षा पा सकते है।


अब लोवर-मिडिल बर्थ को लेकर नहीं लड़ेंगे यात्री, रेलवे ने बदला नियम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

रेल की अरक्षित बोगी में सफर करने के दौरान अक्सर यात्रियों के बीच सोने को लेकर झगड़े की नौबत आ जाती है. इस झगड़े को कम करने के लिए रेलवे ने सोने के तय समय में एक घंटे की कटौती कर दी है.
रेलवे बोर्ड की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक आरक्षित कोचों के यात्री अब रात 10 बजे से लेकर सुबह छह बजे तक ही सो सकते हैं, ताकि अन्य लोगों को लोअर सीट पर बाकी बचे घंटों में बैठने का मौका मिले.
इससे पहले सोने का आधिकारिक समय रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक था.
रेलवे बोर्ड ने 31 अगस्त को जारी सर्कुलर में कहा है, “आरक्षित कोचों में सोने की सुविधा रात में 10 बजे से लेकर सुबह 6.0 बजे तक है और बाकी बचे समय में दूसरे आरक्षित यात्री (मिडिल एवं अबर बर्थ के) लोअर सीट पर बैठ सकते हैं.”
सर्कुलर में हालांकि कुछ निश्चित यात्रियों को सोने के समय में छूट दी गई है.
इसमें कहा गया है, “यात्रियों से बीमार, दिव्यांग और गर्भवती महिला यात्रियों के मामले में सहयोग का आग्रह किया जाता है, जिससे अगर वे चाहें तो अनुमति वाले समय से ज्यादा सो सकें.”
नए प्रावधान ने भारतीय रेलवे वाणिज्यिक नियमावली खंड-1 के पैराग्राफ 652 को हटा दिया है. इससे पहले इस प्रावधान के अनुसार यात्री रात के नौ बजे से लेकर सुबह छह बजे तक सो सकते थे.
मंत्रालय के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा, “हमें सोने के प्रबंध को लेकर यात्रियों की परेशानी के बारे में अधिकारियों से फीडबैक मिला था. हमारे पास पहले ही इसके लिए एक नियम है. हालांकि हम इसे स्पष्ट कर देना चाहते थे और सुनिश्चित करना चाहते थे कि इसका पालन हो.”
उन्होंने कहा कि यह प्रावधान शयन सुविधा वाले सभी आरक्षित कोचों में लागू होगा.
वहीं एक अन्य रेलवे अधिकारी ने कहा. "सोने के समय में एक घंटे की कटौती इसलिए की गई क्योंकि कुछ यात्री ट्रेन में चढ़ने के साथ ही अपनी सीट पर सो जाते थे, चाहे वह दिन हो या रात. इससे अपर बर्थ या मिडिल बर्थ के यात्रियों को असुविधा होती थी."
मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि नए निर्देश से टीटीई को भी अनुमति वाले समय से अधिक सोने से संबंधित विवादों को सुलझाने में आसानी होगी.

मध्यप्रदेश के सभी गाँव और शहर खुले में शौच से मुक्त किये जाएंगे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

"स्वच्छता ही सेवा'' अभियान समारोह में मुख्यमंत्री श्री चौहान 


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इंदौर में 'स्वच्छता ही सेवा'' अभियान के उपलक्ष्य में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह में कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2016 में इंदौर प्रथम स्थान पर आया है। इसके लिये इंदौर की जनता बधाई की पात्र है। मध्यप्रदेश शासन के लिये भी यह गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि देश में स्वच्छता में नंबर वन आना आसान नहीं है। इसलिये नम्बर वन बने रहने के सतत प्रयास किये जायें। श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके सकारात्मक परिणाम आये हैं। वर्ष 2019 तक मध्यप्रदेश के सभी ग्रामों और शहरों को खुले में शौच से मुक्त करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक आंदोलन है। जनता की सोच में बदलाव लाकर जनता के सहयोग से ही यह आंदोलन सफल हो सकता है। 
श्री चौहान ने इंदौर शहर में स्वच्छता अभियान की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2016 में देश के 100 चयनित शहरों में से 22 शहर मध्यप्रदेश के हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय बन जाने से ही काम नहीं चलेगा, उसका उपयोग करना भी जरूरी है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में प्लास्टिक की समस्या पर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि प्लास्टिक से सर्वाधिक कचरा फैलता है और प्लास्टिक जल्दी नष्ट भी नहीं होता है। इसलिए प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाना जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि इंदौर मध्यप्रदेश के विकास का इंजन है। उद्योग, व्यापार और साफ-सफाई सहित हर क्षेत्र में इंदौर नंबर वन रहा है। इंदौर में नरसीमुंजी, टीसीएस और इंफोसिस जैसी प्रतिष्ठित संस्थाएं आ गई हैं और अपना व्यापार-व्यवसाय फैला रही हैं।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ ने कहा कि इंदौर स्वच्छता सर्वेक्षण के सभी बिन्दुओं पर खरा उतरा है। नवंबर 2016 से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन से इंदौर में साफ-सफाई विशेष रूप से परिलक्षित हुई है। इस अभियान में विद्यार्थियों, शिक्षकों, व्यापारियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, समाजसेवी संगठनों आदि का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इंदौर में गीले और सूखे कचरे का अलग-अलग कलेक्शन किया जा रहा है। गीले कचरे से जैविक खाद बनाई जा रही है। औसतन रोज 50 टन कचरा इकट्ठा हो रहा है। गीले कचरे से आने वाले समय में जैविक खाद के अलावा मिथेन गैस भी इकट्ठा की जाएगी, जिससे नगरीय सेवा की बसें चलेंगी और बिजली का उत्पादन किया जाएगा। इसके अलावा परमाणु तकनीकी से स्लज कचरे से खाद बनाई जाएगी। पिछले डेढ़ वर्ष में विशेष साफ-सफाई अभियान से वायु प्रदूषण 50 प्रतिशत तक घट गया है। खान और सरस्वती नदी की सफाई का अभियान जारी है। खान नदी में गिरने वाले गंदे नालों की टेपिंग का कार्य तेजी से चल रहा है।

अतिथि शिक्षकों के आवेदन के सत्यापन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों के ऑनलाइन आवेदन और सत्यापन से संबंधित निर्देश लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा दिए गए हैं। अब तक एक लाख 85 हजार अतिथि शिक्षकों के आवेदन संकुल प्राचार्य द्वारा सत्यापित किए जा चुके हैं। शेष आवेदन-पत्रों में आवेदक द्वारा संशोधन एवं संकुल प्राचार्य द्वारा सत्यापन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 सितम्बर, 2017 की गई है। इस संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण ने जिला शिक्षाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी जारी किए हैं।

आज सुबह सोनोरा में पलटी बस, कोई जन हानि नहीं

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| सोनोरा 


आज (18/09/2017), सुबह 7 बजे के आसपास पाठक ट्रेवल्स की MP48P0110 नंबर  की बस असंतुलित होकर पलट गई | बस में ड्राइवर  और कंडेक्टर सहित कुल 10 -11 लोग थे | सभी लोग सकुशल बच  गए और एक बड़ा हादसा टल गया| यह हादसा रोड सकरी होने के कारण  हुआ साथ ही फिसलन होने के कारण  बस असंतुलित होकर पलट गई | ग्राम सोनोरा के सरपंच द्वारा ग्रामीण मीडिया से बात के दौरान बताया की घटना में सब सकुशल बच गए साथ ही ग्रामीणों ने बस में बैठे यात्रियों की मदद भी तुरंत की जिससे सभी सकुशल है | 

ग्रामीण मीडिया की एक नई पहल , घर बैठे सीखे और जाने सूचना के अधिकार की ताकत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव) 
ग्रामीण मीडिया की  एक नई  पहल ,  घर बैठे सीखे और जाने सूचना के अधिकार की ताकत 
      आपको इस के बारे में जो भी जानकारी या सुझाव है स्वागत है |


सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 हमारा सवैधानिक अधिकार है।  जो सूचना संसद में सांसद और विधान सभा में विधायक को अपने प्रश्नो के जवाब में दी जा सकती है। वे सभी सूचनाऍ  देश के  आम आदमी राइट तो इन्फर्मेशन में ले सकता है। जो सूचना प्राप्त हुई है. उनको हम सबूत के तौर  उपयोग कर  सकते है। पुराने समाचारो का अवलोकन करे।  


बधाई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
ग्रामीण मिडिया की ओर से  और शुभकामनाऍ




शिवसेना की मुलताई मे बैठक संपन्न

ग्रामीण मीडिया सेण्टर। मुलताई राजेंद्र भार्गव


शिवसेना द्वारा शहीद भवन मे मिटिंग आयोजित की गई ।जिसमे प्रदेश,जिले,तहसील के पदअधिकारी मौजूद थे,बैतूल जिले मे अल्पवर्षा पेयजल को लेकर चिन्ता व्यक्त की गई जिले को सुखाग्रस्त घोषित कराने के लिए तहसील स्तर पर ग्यापन देने की रूप रेखा तैयार की गई।
ग्रामीण क्षेत्रों के निर्माण कार्यों मे जन प्रतिनिधियो और अधिकारीयो दवारा लूट मचा रखी है उसकी जांच कराने ,स्टेट बैक मुलताई द्वारा २०१४ के फसल बीमा का लाभ नही दिया गया जबकि अन्य बैको दवारा हितग्राहीयो को दिया गया है उसकी जांच कराने,बिजली विभाग दवारा दोषपूर्ण टेरिफ के माध्यम लूट करने मीटर रिडर दवारा निर्धारित समय पर मीटर रिडिग नही लेने स्थाई एवं अस्थाई कनेक्शन की दरो मे भारी अन्तर को खत्म करने, गौवंशअवैध परिवहन पर रोक लगाने अवैध परिवहन कर रही गाडीयो को राजसात करने आदि विषयो पर चर्चा की गई।
इस मिटिंग मे मनीष अडलक को बैतूल नगर प्रमुख,सचिन सोनी को नगर उप प्रमुख की जवाब दारी दी गई
आठनेर नगर प्रमुख की जवाब दारी राजेन्द गायकवाड को दी गई,जिला प्रमुख सुरेन्द नागले ,महिला जिला प्रमुख कल्पना मांझी,उदय सोनी,ईश्वरदास साबले, रूपेश पन्डोले ,मोनू तिवारी विनोद जगताप शिवसेना के कार्यकर्ता मौजूद थे ।
           

फोरलेन पर हादसा , ड्राइवर बालबाल बचा

ग्रामीण मीडिया मुलताई 

फोरलेन पर ससुंद्रा के पास रविवार दोपहर 1 बजे एक कार अनियंत्रित होकर डिवाईडर से टकरा कर पलट कर यात्री में बस में घुस गई। हादसे में कार चालक बच गया। यह हादसा इतना भीषण था, कि लोगों को चालक के बचने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन क्षतिग्रस्त कार से जब कार चालक को बाहर निकाला तो वह सकुशल था। 
पुलिस ने बताया रतलाम के पिपलोद निवासी नईम खान राज्य अध्यापक संघ के अध्यक्ष हैं। नईम खान दो दिन से संघ के काम से मुलताई आए थे। रविवार दोपहर एक बजे वह पिपलोद जाने के लिए अकेला कार से निकला। ससुंद्रा के पास उसकी कार के आगे दो कार चल रही थी। अचानक एक कार के चालक ने ब्रेक लगाया तो नईम खान अचानक घबरा गए और उनकी कार डिवाइडर से टकराकर तीन पलटी खाई और दूसरे लेन पर जाकर बैतूल से मुलताई जा रही बस में घुस गई। हादसे में कार चालक को मामूली चोटें आईं है। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बस के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद नईम खान को जिला अस्पताल पहुंचा। उनका इलाज जारी है। 

ससुंद्रा निवासी करण कोसे ने बताया वह बस एजेंट है। रोज की तरह वह बस स्टैंड पर खड़ा था। इसी दौरान बैतूल की ओर जा रही एक कार डिवाइडर से टकराकर तीन पलटी खाई और बैतूल से मुलताई जा रही यात्री बस से टकरा गई। इस घटना में बस के सामने का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस से भिजवाया। 

पीड़ित महिला ने बनवाये आरोपी के स्कैच

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
महिला के बताए हुलिए के आधार पर पुलिस ने बनाया स्कैच 



 मुलताई 

ग्राम चंदोराखुर्द की सीमा में रेलवे ट्रैक के पास स्थित खेत में काम कर रही महिला के साड़ी से हाथ-पैर बांधकर दो लोगों ने दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी का स्कैच जारी किया है। घटना के दो दिन बाद भी पुलिस आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है। 

पुलिस ने महिला के बताए हुलिए के आधार पर एक आरोपी का स्कैच तैयार किया है। शुक्रवार को 45 वर्षीय महिला खेत में काम कर रही थी। इस दौरान एक युवक आया और महिला से खेत में लगे मक्के के भुट्टे मांगे। महिला के मना करने पर युवक चला गया। कुछ देर बाद युवक अपने साथी को लेकर खेत में पहुंचा और महिला के हाथ-पैर बांधकर उसके साथ गैंगरेप किया। पुलिस ने अज्ञात दो आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। इसके बाद से पुलिस लगातार संदिग्धों को थाना लाकर पूछताछ कर रही है। संदिग्धों की महिला से शिनाख्त भी कराई जा रही है। इसके बाद भी अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने महिला द्वारा बताए एक आरोपी के हुलिया के आधार पर स्कैच तैयार किया है। 

News Source DB

फांसी लगाने वाली छात्रा को प्रताड़ित करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

युवक की प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने लगाई थी फांसी 


शेरगढ़ की छात्रा ने नरखेड़ निवासी कमलेश देशमुख की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर जान दे दी। मामले में पुलिस ने कमलेश के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। टीआई सुनील लाटा ने बताया शेरगढ़ निवासी कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली लक्ष्मी खवसे ने 12 सितंबर को स्कूल से वापस लौटकर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मर्ग कायम कर जांच की गई। जिसमें खुलासा हुअा नरखेड़ निवासी कमलेश देशमुख छात्रा को शादी करने के लिए परेशान करता था। जिससे तंग आकर छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। केस दर्ज होने के बाद से कमलेश फरार हो गया था। कमलेश को गिरफ्तार करने के लिए एसआई एनआर खान के नेतृत्व में टीम गठित की गई। रविवार सुबह सूचना मिली कमलेश घर पर बैग लेने आया है। सूचना मिलते ही टीम ने दबिश देकर कमलेश को गिरफ्तार कर लिया। 

न्यूज़ सोर्स DB

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें