Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 15 सितंबर 2017

मामला झूठी FIR का, पुलिस रिपार्ट में गलत जानकारी दी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर ,( राजेंद्र  भार्गव)
मुलताई थाना क्षेत्र में आवेदक नारायण पिता मैकूलाल देशमुख ग्राम खतेड़ाकला  ने लिखित आवेदन दिया जिसमे उन्होंने दिनाक  १३ सितम्बर २०१७ को लिखित शिकायत की जिसमे आवेदक ने बताया की उसकी  एक भैस आकाशी बिजली से मृत हो गई और उनको ३० हजार रुपए की नुकसानी हुई | 








मुलताई पुलिस ने नियमानुसार वैधानिक कार्यवही के लिए पशु चिकित्सालय मुलताई को पत्र जारी किया शव परीक्षण pm हेतु | तत्काल पशु चिकित्सक ने ग्राम पहुंच कर | जानकारी ली और पाया की दिनाक १३ दिसम्बर को आकाशी बिजली नहीं गिरी जिसको ग्राम कोटवार कुवेर लाल ने प्रमाणित किया और पंचनामे भी गवाहों ने कहा की ये भैस आकाशी बिजली से नहीं बल्कि सर्पदंश से मारी है।  कोटवार ने बताया की उस ने भैस को मरते समय तड़फते हुए देखा था| चिकित्सक ने भी पाया की भैस आकाशी बिजली नहीं सर्प दंश से मारी है। 
शासन से राजस्व पुस्तक परिपत्र खान छ क्रमाक ४ प्राकृतिक प्रकोप आबदा से होने वाली नुकसानी मापदड से भैस और गाय की मृत्यु पर ३० हजार की आर्थिक सहायता मिलती है |  ग्रामीण मीडिया ने जांच में पाया की ये रिपोर्ट फर्जी है मात्र ३० हजार की आर्थिक सहायता के लिए आकाशी बिजली की बात लिखी थी | पशु विभाग के डाक्टर की सूझ बुझ से शासन के ३० हजार की राशि बची मुलताई पुलिस ने इस झूठी रिपोर्ट पर कार्यबाही करना चाहिए। प्रथम द्रष्टा मामला गलत है। 

मुलताई सहित आसपास के ग्रामों में ली गई स्वच्छता की शपथ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर | राजेंद्र भार्गव 





स्वच्छ भारत अभियान की तीसरी वर्षगाँठ पर प्रधानमंत्रीजी ने स्वच्छ  भारत मिशन- जन  आंदोलन की ऊर्जा स्फूर्ति करने के उद्देश्य से " स्वच्छता ही सेवा " राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान दिनांक १५ सितम्बर से २ अक्टूबर तक चलाया जाना है | आज इसी का शुभारम्भ मुलताई में भी हुआ जिसमे मुलताई के लगभग सभी विभागों ने अपना श्रमदान दिया| नगरपालिका मुलताई और पशुविभाग द्वारा इस मिशन में हिस्सा लिया गया साथ ही ग्राम पंचयतों ने भी इसमें हिस्सा लिया | 


प्रत्येक गाँव में हो रहे कुशल श्रमिक सर्वे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर | मुलताई  

तहसील में उपस्तिथ लगभग हर गाँव में कुशल श्रमिक सर्वे चल रहें है | जिसमे BSW के छात्र/छात्राओं द्वारा सनिर्माण कर्मकार योजना अंतर्गत श्रमिकों का पंजीयन और शासन की २२ योजनाओं की जानकारी सविस्तार ग्रामीणों को घर घर जाकर दी जा रही है | इसके उपरांत श्रमिकों का पनिजियां और नवीनीकरण करवाया जाता है | इस योजना में BSW के छात्र टैबलेट के माध्यम से सभी को जानकारी देते ही साथ ही पंजीयन भी उसी के माध्यम से होता है| 









शिकायत निवारण शिविर 16 सितंबर को

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| राजेंद्र भार्गव 




मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के महाप्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निवारण हेतु 16 सितंबर 
मुलताई संभाग के
  • ग्राम कामथ, 
  • चंदोराखुर्द एवं 
  • डहुआ 
में शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में बिल संबंधी शिकायतों, ट्रांसफार्मर बदले, बकाया राशि की वसूली एवं नए कनेक्शन तत्काल देने आदि से संबंधित शिकायतों का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया जाएगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्र को पात्र बनाने वाले रोजगार सहायक पर FIR के आदेश

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| राजेंद्र भार्गव 



रोजगार सहायक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री शीला दाहिमा से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत शासन के दिशा-निर्देश एवं प्रावधान अनुरूप पात्र हितग्राहियों को आवास स्वीकृत किया जाना है। ग्राम पंचायत सिलपटी अंतर्गत अपात्र हितग्राहियों का आवास स्वीकृत किए जाने के संबंध में ग्रामवासियों द्वारा की गई शिकायत पर जिला स्तर से जांच करने के उपरांत उक्त ग्राम पंचायत अंतर्गत हितग्राही श्रीतमी रामबाई वर्मा को इंदिरा आवास योजनांतर्गत पूर्व में ही लाभान्वित किए जाने के पश्चात् पुन: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत लाभान्वित किया जाना पाया गया। जांच प्रतिवेदन के अनुसार ग्राम पंचायत सिलपटी के ग्राम रोजगार सहायक श्री गणेश पटले दोषी पाए गए हैं। 
जनपद पंचायत शाहपुर के सीईओ को निर्देशित किया गया है कि ग्राम रोजगार सहायक श्री गणेश पटले द्वारा जानबूझकर अपात्र हितग्राही श्रीमती रामबाई वर्मा को प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत लाभान्वित किए जाने के लिए ग्राम रोजगार सहायक श्री गणेश पटले के विरूद्ध कोतवाली में तत्काल एफआईआर दर्ज कर, की गई कार्रवाई तथा एफआईआर की छायाप्रति के साथ प्रतिवेदन प्रेषित करें। जांच प्रतिवेदन के अनुसार संबंधित सचिव के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने हेतु प्रस्ताव तथा दोषी सहायक विकास विस्तार अधिकारी की दो वेतन वृद्धि रोके जाने हेतु प्रस्ताव स्पष्ट अभिमत के साथ प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं।

आंगनबाड़ी दीदी के चयन के संबंध में जानकारियां

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| राजेंद्र भार्गव 


आंगनबाड़ी दीदी के चयन के संबंध में
---------------------------------------------------
एकीकृत बाल विकास सेवा के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई ने बताया कि जिले में आंगनबाड़ी केन्द्र में शाला पूर्व शिक्षा गतिविधियों के क्रियान्वयन में सहयोग हेतु प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र में एक दीदी का चयन किया जाना है। जिसके तहत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण स्थानीय बालिकाओं का सहयोग शाला पूर्व शिक्षा गतिविधियों को बेहतर बनाने में प्राप्त किए जाने हेतु कार्रवाई परियोजना कार्यालय द्वारा परियोजना अधिकारी स्तर से की जाएगी।

आंगनबाड़ी दीदी हेतु पात्रता
----------------------------------
ऐसी बालिकाएं/महिलाएं जो कक्षा 12वीं उत्तीर्ण एवं आंगनबाड़ी केन्द्र पर स्वेच्छा से नि:शुल्क शाला पूर्व शिक्षा देना चाहती हो। इच्छुक बालिका/महिला अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/पर्यवेक्षक/परियोजना अधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी को प्रस्तुत कर सकती है। चयनित बालिकाओं, जिनको आंगनबाड़ी दीदी के नाम से संबोधित किया जाएगा, उनसे यह अपेक्षा होगी कि वे प्रतिदिन कम से कम दो घंटे संबंधित आंगनबाड़ी में प्री-स्कूल गतिविधियों के संचालन में सक्रिय सहयोग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को करेगी। लगातार 6 माह शाला पूर्व शिक्षा देने वाली बालिकाओं में से उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं को मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम की डिग्री/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स करने की इच्छुक बालिकाओं का शैक्षणिक शुल्क विभाग द्वारा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कोर्स की सीमित सीटों की संख्या के लिए ही सहायता दी जा सकेगी। सहायता दिए जाने हेतु पात्रता/अर्हताओं का निर्धारण पृथक से किया जाएगा। आंगनबाड़ी केन्द्र में शाला पूर्व शिक्षा देने वाली बालिका को किसी प्रकार का मानदेय नहीं होगा, न ही किसी भी प्रकार का दावा मान्य होगा। उक्त कार्यक्रम में किए गए सहयोग का भविष्य में विभागीय भर्तियों में किसी भी प्रकार की प्राथमिकताओं, वेटेज इत्यादि का दावा नहीं किया जा सकेगा। आंगनबाड़ी दीदी हेतु आवेदन पत्र अंतिम तिथि 21 सितंबर तक कार्यालयीन समय में जमा किए जा सकेंगे।

मुलताई का ग्राम पंचायत कामथ होगा कैशलेस साथ ही जिले के आठ नगर/ग्राम होंगे केशलेस,

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| राजेंद्र भार्गव 


जिले के आठ नगर/ग्राम होंगे केशलेस


जिले के आठ नगर एवं ग्राम केशलेस संव्यवहार के लिए चिन्हित किए गए हैं। इनमें शीघ्र ही केशलेस संव्यवहार को बढ़ावा देने की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। आमजन को डिजीटल संव्यवहार के लाभों के बारे में बताया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर श्री शशांक मिश्र द्वारा अधिकारियों को केशलेस संव्यवहार के फायदों का प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए गए है ।
जिन नगर/ग्रामों को केशलेस संव्यवहार के लिए चिन्हित किया गया है उनमें


  •  नगर परिषद् आठनेर,
  •  नगर परिषद् भैंसदेही,
  •  ग्राम हसलपुर विकासखण्ड आमला, 
  • ग्राम सातनेर विकासखण्ड आठनेर, 
  • ग्राम पिपरिया विकासखण्ड भैंसदेही,
  •  ग्राम कामथ विकासखण्ड मुलताई, 
  • ग्राम निवारी विकासखण्ड चिचोली, 
  • ग्राम नरखेड़ा विकासखण्ड प्रभातपट्टन, 
  • घोड़ाडोंगरी/शाहपुर, 
  • ग्राम बडोरा विकासखण्ड बैतूल तथा
  •  ग्राम भीमपुर शामिल है।

आईटीआई के बाद पॉलीटेक्निक और फिर हो इंजीनियरिंग

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| भोपाल : शुक्रवार, सितम्बर 15, 2017

आरजीपीव्ही में शंखनाद-17 में तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री श्री जोशी 


विद्यार्थियों में वास्तविक ज्ञान हो, इसके लिये जरूरी है कि आईटीआई के बाद पॉलीटेक्निक और फिर हो इंजीनियरिंग करने की व्यवस्था। इस तरह का प्रस्ताव एआईसीटीई नई दिल्ली को भेजा जाएगा। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दीपक जोशी ने यह बात राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शंखनाद-17 में इंजीनियर सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैय्या के जन्म-दिन पर आयोजित इंजीनियर्स-डे पर कही।
श्री जोशी ने कहा कि ऑटोमोबाइल इंजीनियर की कार बिगड़ने पर वह उसे सुधरवाने के लिये आठवीं पास मैकेनिक के पास ले जाता है। इसका कारण यह है कि उसे प्रेक्टिकल नॉलेज नहीं होता है। उन्होंने कहा कि प्रेक्टिकल नॉलेज पर अधिक ध्यान दें। देश की जरूरत के अनुसार तकनीक विकसित करें। श्री जोशी ने कहा कि जिस देश में दशमलव से शून्य तक की खोज की गई है, उसके गौरव से विद्यार्थियों को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि प्राचीन समय में सबका काम निर्धारित होने के कारण बेरोजगारी नहीं थी। मैकाले की शिक्षा पद्धति से बेरोजगारी बढ़ी है। श्री जोशी ने कहा कि मैं खुद हिन्दी में हस्ताक्षर करूंगा और आप भी हिन्दी में हस्ताक्षर करने का प्रयास करें। उन्होंने विश्वविद्यालय के न्यूज लेटर और स्टुडेण्ट क्लब ऑफ सिविल डिपार्टमेंट के लोगो 'टेक्नोफिली' का विमोचन भी किया।
मुख्य वक्ता विज्ञान भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री जयंत सहस्रबुद्धे ने कहा कि विश्वेश्वरैय्या हमेशा अपने ज्ञान का अधिकतम उपयोग देश-हित में करने के लिये चिंतित रहते थे। उन्होंने कहा कि पुरानी और नई इंजीनियरिंग को जोड़कर देश और विश्व को हम कुछ नया दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों की नकल करके हम आगे नहीं बढ़ सकते, क्योंकि नकल करने वाले हमेशा पीछे ही रहते हैं।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के प्रमुख सचिव श्री मनु श्रीवास्तव ने कहा कि उत्कृष्टता को न कभी संकट था न अभी है। उन्होंने कहा कि एक्सीलेंस की ओर जाने का प्रयास करें। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि अब इंटरनेट के माध्यम से हम छोटे कस्बे और गाँव में भी ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।
कुलपति श्री सुनील गुप्ता ने इंजीनियर श्री विश्वेश्वरैय्या की उपलब्धियों और उनके द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में विश्व-स्तर के क्लास-रूम बनाये गये हैं। उद्योगों से एलाइन कर रहे हैं। प्रोजेक्ट बेस लर्निंग पर जोर दिया जा रहा है। विश्वविद्यालय में हिन्दी सेल भी बनाया गया है। श्री गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय को ऊँचाइयों तक ले जाने के लिये हर-संभव प्रयास करेंगे।
इस मौके पर ग्रीन एनर्जी सेंटर की स्थापना के लिये कुलपति और प्रमुख सचिव नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के बीच एमओयू भी किया गया।

ओजोन क्षरण जारी रहा तो पृथ्वी का अस्तित्व खतरे में होगा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| भोपाल : शुक्रवार, सितम्बर 15, 2017

अन्तर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस पर एप्को ने किये विविध कार्यक्रम 


विश्व में हो रहे विभिन्न कार्यों का ओजोन परत पर दुष्प्रभाव पड़ने से इसमें लगातार क्षरण, जहरीली गैसों का उत्सर्जन और पर्यावरण असन्तुलन हो रहा है। ओजोन परत में इसी तरह क्षरण जारी रहा तो पृथ्वी पर रहने वाले मनुष्य, जीव-जन्तु, वनस्पति का अस्तित्व ही खतरे में पड़ जाएगा। ओजोन परत सूर्य से पृथ्वी पर आने वाली हानिकारक अल्ट्रावॉयलट किरणों को रोकने के साथ ही सुरक्षा कवच का भी काम करती है। एप्को के कार्यपालन संचालक एवं प्रमुख सचिव श्री अनुपम राजन ने आज अन्तर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में यह जानकारी दी। एप्को ने अन्तर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस पर आज भोपाल सहित प्रदेश के सभी जिलों में ओजोन परत पर आधारित प्रश्नोत्तरी, चित्रकला, निबंध आदि प्रतियोगिताएँ और रैली का आयोजन किया।
श्री राजन ने कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन का उददेश्य बच्चों को ओजोन परत क्षरण, कारण और निवारण, ग्रीन गैसों का उत्सर्जन आदि के बारे में जागरूक करते हुए इसे रोकने के उपायों की जानकारी देना है। उन्होंने बच्चों का आव्हान करते हुए कहा कि पूरे विश्व, देश और प्रदेश के जिलों में आज ओजोन परत को बचाने के लिये कार्यक्रम हो रहे हैं। इनका उददेश्य भावी पीढ़ी को बेहतर पर्यावरण और धरती देना है। श्री राजन ने बच्चों से कहा पिछले 50 वर्षों से धरती का तापमान लगातार बढ़ने के साथ पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। बच्चों ने प्रश्नोत्तरी में आज काफी अच्छे उत्तर दिये और जागरूकता का परिचय दिया। वे अपने घर, परिवार, समाज को भी पेड़-पौधे बचाने और लगाने, ध्वनि-जल प्रदूषण के खतरों के प्रति आगाह करें

"स्वच्छता ही सेवा" का संदेश लेकर हर गांव-शहर जायेगें स्वच्छता रथ मुख्यमंत्री द्वारा स्वच्छता अभियान का शुभारंभ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर भोपाल : शुक्रवार, सितम्बर 15, 2017


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वच्छता अभियान का आज शुभारंभ किया। उन्होंने भोपाल जिले के लिये स्वच्छता और जल रोकने के जन-जागृति रथों को मुख्यमंत्री निवास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बताया गया कि स्वच्छता अभियान के तहत चलित रथ प्रदेश के गांव-गांव, शहर-शहर में जल को रोकने और 'स्वच्छता ही सेवा' के संदेश को जन-संचार के आडियो-वीडियो माध्यम से जन-जन तक पहुंचाएंगे। इस अवसर पर महापौर श्री आलोक शर्मा भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर को मध्यप्रदेश में सेवा-दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन स्वच्छता को प्राथमिकता देने के सेवा कार्य किये जाएंगे। स्वयं मुख्यमंत्री श्री चौहान ग्रामीण अंचल में ऐसे क्षेत्रों में जाएंगे, जहां पर अभी भी शौचालयों का पर्याप्त निर्माण नहीं हुआ है। श्री चौहान गांव के किसी ऐसे घर में भी जाएंगे, जहां पर शौचालय नहीं है। मुख्यमंत्री वहां शौचालय निर्माण के लिये श्रमदान करेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस अभियान में मंत्री-परिषद के सदस्य भी शौचालय निर्माण के लिये श्रमदान करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता को स्वच्छता और शौचालय निर्माण के प्रति संवेदनशील बनाने का यह कारगर प्रयास होगा क्योंकि जनता के सहयोग के बिना स्वच्छता अभियान की सफलता संभव नहीं है।

श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान जन-जन का अभियान बन गया है। मध्यप्रदेश भी इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहा है। उन्होंने बताया कि विगत दिनों हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश के इन्दौर और भोपाल शहर क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे। देश में कुल पुरस्कृत सौ नगरों में से 22 नगर मध्यप्रदेश के हैं। जिन क्षेत्रों में अपेक्षित परिणाम नहीं मिले हैं, उन क्षेत्रों में इस अभियान के अन्तर्गत 15 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच विशेष प्रयास किये जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर स्वच्छ हो, यह जरूरी है। इसीलिये महात्मा गांधी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरूष भी स्वच्छता को सर्वमान्य बनाने के पक्षधर रहे।


कमल सरयाम होंगे नगरपालिका मुलताई के नए CMO

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| राजेंद्र भार्गव
कमल सरयाम होंगे नगरपालिका मुलताई   के नए CMO 



मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास मंत्रालय भोपाल से आये आदेश क्रमांक एफ  4 - 33 /2016/18 -1 दिनाँक  14 सितम्बर 2017 के अनुसार मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्यसेवा परीक्षा वर्ष 2016 में चयनित मुख्य नगर पालिका अधिकारी "ख" श्रेणी से चयनित कमल सरयाम नगर पालिका मुलताई के नए CMO होंगे आदेशानुसार भरत यादव उपसचिव मध्यप्रदेश शासन | वर्तमान में पदस्त CMO राहुल शर्मा का कार्यभार भी सराहनीय है | 



महिलाओ ने शराब मुक्त ग्राम और स्वछता पर पहल की

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
 
महिलाओ ने शराब मुक्त ग्राम और स्वछता पर पहल की
 ग्राम सेमरिया से धनराज चौधरी ने जानकारी में बताया की  BSW के छात्र और ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के मार्ग दर्शन में ग्राम की   महिलाओ ने शराब मुक्त ग्राम और स्वछता पर पहल की | इस बारे में ग्राम पंचायत भवन में बैठक आयोजित कर सर्व सहमती से प्रस्ताव ले कर सरपंच ग्राम पंचायत के नाम ज्ञापन बनाया और शराब बंदी की बात रखी | बैठक में सरपंच रामकली,रामकिशन कवड़कर राजेश चौधरी ,हरीराम चौधरी हरीराम पवार उपस्थीत थे 

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें