Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 15 नवंबर 2017

16 नवंबर को होने वाले प्रभारी मंत्री के सभी कार्यक्रम किन्ही कारणों से निरस्त

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल 


अभी अभी  जनसम्पर्क विभाग बैतूल से प्राप्त  जानकारी के अनुसार कल होने वाले प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम को आगामी सुचना दिनाक तक स्थगित कर दिया गया है| गौरतलब हो की कल प्रभारी मंत्री बैतूल RTO कार्यालय के उट्घाटन में शामिल होने वाले थे| 

धूम धाम से निकली बाबाखाटू श्याम की शोभा यात्रा, हुआ मंदिर का भूमि पूजन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

नगर में आज खाटू वाले श्याम जी की शोभा यात्रा बड़ी धूम धाम से निकली जिसमे सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए | बाबा श्याम की शोभा यात्रा का समापन पट्टन बायपास के पास हुआ जंहा बाबा का नया मंदिर बनाया जा रहा है| बाबा के श्याम के भक्तों ने यंहा पहुंचकर मंदिर का भूमि पूजन कर मंदिर की नीव रखी|  

इन्दलसिंघ की भैंस और राधेलाल की गाय ने जीता इनाम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

तीन दिवसीय गोपाल पुरुस्कार का आज दिनाक १५/११ को सम्पन हुआ जिसमे तहसील मुलताई में कुल 7 भैसों ने हिस्सा लिया जबकि केवल ३ देशी गायों  ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया| प्रतियोगिता में इंदल सिंह रघुवंशी ( बरई) की भैंस ने प्रथम, भुनकाशी खोसे की भैंस २ और हीरालाल परिहार की भैंस तीसरे स्थान पर रही साथ ही राधेलाल जी की गीर नस्ल की गे ने प्रथम, विनोद ओमकार की गाय २ और प्रमोद बरंगे की गाय तीसरे स्थान पर रही| 


श्रम विभाग की सेवाएं ऑनलाइन हुई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम के तहत स्थापनाओं का पंजीयन एवं उनके नवीनीकरण के आवेदन के लिये श्रम विभाग द्वारा ऑफलाइन प्रकिया समाप्त कर दी गई है। अब ये आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन के माध्यम से लिये जाएंगे, जिसके बाद पंजीयन व नवीनीकरण प्रमाण-पत्र स्थापना द्वारा ऑनलाइन तरीके से डाउनलोड कर प्रिन्ट लिया जा सकेगा। इसके लिये शासन द्वारा एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत करने के लिये 20 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।

पंचायतों को मिलेगा 2 लाख रुपये का पुरस्कार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सघन मिशन इन्द्रधनुष के दौरान शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाने वाली पंचायतों को 2 लाख रुपये का पुरस्कार भी दिया जाएगा। पंचायतों में विभिन्न नारे भी लोकप्रिय हो रहे हैं।
हर बढ़ता कदम हमें आगे ही ले जाना है,
पोलियो उन्मूलन, नवजात शिशु, टिटनेस निर्मूलन कर,
नौ जानलेवा बीमारियों से मुक्ति दिलाना है,
सघन मिशन इन्द्रधनुष सफल बनाना है।

"सुरक्षा छतरी मध्यप्रदेश दूसरे राज्यों में भी हो रही लोकप्रिय

सघन मिशन इन्द्रधनुष के प्रथम चरण में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार सुरक्षा छतरी दूसरे राज्यों में भी लोकप्रिय हो रही है। इस रंगबिरंगी छतरी में सघन मिशन इन्द्रधनुष के 'लोगो' के साथ खसरा, टिटनेस, रोटा, आईपीवी, पोलियो, पेंटावेलेंट, वीसीजी, हेपेटाइटिस, डीपीटी, ओपीवी, मीजल्स, बूस्टर, विटानिम-ए के नाम लिखे हुए हैं। टीकाकरण टीमें सुरक्षा छतरियों का वितरण गाँव में कर रही हैं, जिनसे आकर्षित होकर लोग टीकाकरण के प्रति जागरूक हो रहे हैं। केन्द्र सरकार द्वारा भी इन सुरक्षा छतरियों को इतना सराहा गया कि उन्होंने तुरंत वायुयान से ये छतरियाँ नमूने के तौर पर मंगवाकर देश के अन्य 15 राज्यों में जारी सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण के प्रथम एवं द्वितीय चरण में वितरित कराई हैं।
गत 8 नवम्बर से आरंभ द्वितीय चरण में 13 जिलों अलीराजपुर, झाबुआ, पन्ना, रायसेन, रीवा, सागर, शहडोल, श्योपुर, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़, विदिशा और इंदौर (शहर) में छूटे हुए 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती माताओं का टीकाकरण जारी है।

भावांतर भुगतान योजना में अपंजीकृत किसानों को पंजीयन का एक और मौका

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


15 से 25 नवम्बर तक खुला रहेगा पोर्टल 

भोपाल : बुधवार, नवम्बर 15, 2017, 18:09 IST
 
राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि खरीफ-2017 की भावांतर भुगतान योजना की पायलट योजना में पंजीकरण नहीं करा सके किसानों को योजना का लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 15 से 25 नवम्बर, 2017 तक पंजीयन कराने का पुन: अवसर दिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि योजना में आठ फसलों सोयाबीन, मूंग, उड़द, मक्का, मूंगफली, अरहर, रामतिल और तिल का चयन किया गया है।
योजना में किसानों का 3500 प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों, जो गेहूँ तथा धान के ई-उपार्जन का पंजीयन करती हैं, के स्तर पर ही नि:शुल्क पंजीयन किया जायेगा। इस अवधि में मंडियों में पंजीयन नहीं होगा तथा कियोस्क के माध्यम से प्रेषित आवेदन मान्य नहीं होंगे। भावांतर भुगतान योजना के लिये तैयार किए गए पोर्टल पर पंजीयन किया जाना अनिवार्य होगा। योजना के पंजीयन के कार्यभार के आधार पर नये पंजीयन केन्द्र की जरूरत होने पर जिला कलेक्टर अतिरिक्त केन्द्र खोलने के लिए आयुक्त, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से स्वीकृति प्राप्त करेंगे। इस अवधि के पंजीयन में राजस्व अभिलेखों के साथ ही आधार कार्ड क्रमांक, बैंक खाता क्रमांक, आईएफएस कोड एवं मोबाइल नम्बर प्रदाय किया जाना जरूरी होगा।
15 से 25 नवम्बर, 2017 के मध्य पंजीयन के लिए आवेदक किसान को अपना आवेदन-पत्र मय आवश्यक जानकारी के पंजीयन केन्द्र (PACS) में जमा कराना होगा। हर पंजीयन केन्द्र में जमा सभी ऐसे आवेदन में दर्शाए गए संबंधित फसल के क्षेत्र की कलेक्टर द्वारा निर्देशित किए गए राजस्व/कृषि के मैदानी कर्मचारी द्वारा पुष्टि कराई जायेगी। आवेदन-पत्र की अन्य जानकारी पूरी प्राप्त होने तथा उसका सत्यापन सुनिश्चित हो जाने के बाद ही पंजीयन केन्द्र में 25 नवम्बर, 2017 तक आवेदन ऑनलाइन दर्ज किया जायेगा। पंजीकृत किसान के मोबाइल पर ऑनलाइन पंजीयन की सूचना दी जायेगी। पंजीकृत किसान 30 नवम्बर तक पंजीयन केन्द्र से ऑनलाइन पंजीयन क्रमांक संबंधी पर्ची प्राप्त कर सकेंगे। कोई भी ऑनलाइन पंजीयन 15 से 25 नवम्बर, 2017 के मध्य भौतिक सत्यापन के बिना नहीं किया जायेगा।
सभी नये पंजीयन को पृथक पंजीयन क्रमांक दिये जायेंगे, जो नम्बर 7 (सात) से शुरू होंगे। उदाहरण स्वरूप पंजीयन क्रमांक 717011001001 में (7) नवीन पंजीयन, (17) वर्ष, (01100) सोसाईटी कोड (1001) कृषक कोड रहेगा। योजना के संबंध में पूर्व में समय-समय पर जारी आदेश, प्रावधान एवं शर्तें यथावत लागू रहेंगी।

मरणासन भैंस को बचाकर मानवता की मिसाल कायम की

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)
आपरेशन करके भैस को बचाया। 

मुलताई खंड चिकित्सा अधिकारी चंद्रशेखर उबनारे ने जानकारी में बताया की देर रात ९ बजे ग्राम जम्बाड़ी में एक भैस जो की झांक वाले अफारा से पीड़ित थी।  उसके  पेट में गैस भर गई थी।  शवासन क्रिया में काफी दिक्क्त हो रही थी। दवाई और इंजक्शन बेअसर थे।  एक मात्र उपाय था उसका आपरेशन करके जान बचाई जा सकती थी। इस विकट परिस्थिति में उन्होंने अपने साथी डॉ रवि सरोदे के साथ मिलकर के भैस का पेट फाड़ करके पेट के भोजन भंडार से करीब चार कुंडे याने की ५० से ६० किलो ग्राम अधपचा खाना पेट काट करके निकाला और अथक प्रयास से बिना संसाधनों के सफल आपरेशन करके इस पशु को बचाया। 

गोपाल पुरुरस्कार का निर्णय आज, जाने तीन दिनों का लेखा जोखा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)
मुलताई में गोपाल पुरूस्कार प्रतियोगिता चल रही है 




विकास खंड मुलताई में शासकीय पशु अस्पताल में तीनं दिवसी गोपाल पुरूस्कार प्रतियोगिता में १० पशु पालको ने हिस्सा लिया। जिसमे ७ भैस और ३ देशी प्रजाति का गाय आई है। शासन स्तर से इन पशुओ और पशुपालको के भोजन रुकने की उचित व्यवस्था की गई है। गाय में गिर और साहीवाल नस्ल और भैस में मुर्रा प्रजाति की भैसे आई है। रोज सुबह और शाम का दूध निकाल करके लिखा जाता है।  इस आधार पर सबसे अधिक तीन तीन पशुओ को प्रथम दस हजार ,दुसरा ७५०० और तीसरा ५ हजार का पुरूस्कार मिलेगा आज शाम ४ बजे मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख के हस्ते पुरूस्कार वितरण होगा। ग्राम बरखेड ,बरई ,पिपरिया, एनस ,मुलताई के किसानो ने भाग लिया। इससे पहले ये प्रतियोगिता केवल देशी नस्ल की गायो के लिए होती थी।  इस बार भैसो को भी शामिल किया है। मुलताई तहसील में किसानो की आय में आय में दूध प्रमुख है। इस रोजगार में असिम सम्भावनाये है। 

डेम से सिंचाई के लिए पानी छोड़ा तो गांव में गहरा जाएगा जल संकट

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

पांच गांवों के ग्रामीणों ने की बाड़ेगांव डेम का पानी सुरक्षित रखने की मांग, ज्ञापन सौंपा
मुलताई बाड़ेगांव डेम से हमारे खेतों की सिंचाई होती है। इस साल बारिश कम होने से डेम में मात्र 50 प्रतिशत पानी का भराव हुआ है। ऐसे में पानी सिंचाई के लिए नहर से छोड़ा जाएगा तो डेम खाली हो जाएगा। इससे गांव में जल संकट की स्थिति निर्मित हो जाएगी। यह बात बाडेगांव, टेमझिरा ब, चंदोराखुर्द, केकडिया और करपा के ग्रामीणों ने डेम का पानी रोकने की मांग करते हुए नायब तहसीलदार वंदना धुमकेती को आवेदन देते हुए कही। टेमझिरा ब की सरपंच 
सुशीला सरियाम, लाखनसिंग सोलंकी, गोपालसिंग, दिलीप सिंग, अनिल सिंग देवड़े, तान सिंग चौहान आदि ने कहा जलाशय में पानी रहने पर कुओं और ट्यूबवेलों का जल स्तर बना रहता है। डेम में पानी का संग्रहण नहीं होने से जलस्रोतों का जलस्तर तेजी से कम हो रहा है। ऐसे में डेम का पानी नहरों से सिंचाई के लिए छोड़ा तो जलस्रोत सूख जाएंगे और पानी की समस्या खड़ी हो जाएगी। डेम सूखने से मवेशियों और निस्तार के लिए पानी भी नहीं रहेगा। ग्रामीणों ने बताया इस डेम से 178 हेक्टेयर में सिंचाई होती है। डेम से मात्र एक बार ही सिंचाई के लिए पानी मिल सकता है। ऐसे में किसान बोवनी कर भी देंगे तो दोबारा सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने से फसल सूख जाएगी। उक्त स्थिति को देखते हुए डेम के पानी पर रोक लगाई जाए।

बाइक में साड़ी फंसी, स्कूल जा रही शिक्षिका गिरकर घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई| बिहरगांव के हाईस्कूल में अतिथि शिक्षक के पद पर कार्यरत शिक्षिका बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। बिरुलवबाजार निवासी आरती पाटिल (30) गांव से अपने देवर अजय के साथ बाइक पर बैठकर स्कूल जा रही थी। ग्राम सेंदुरजना के पास चलती बाइक के पहिए में आरती की साड़ी फंस गई। जिससे वह असंतुलित होकर सड़क पर गिरकर घायल हो गई। डायल 100 से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया।

कॉलेज में समय पर पढ़ाने नही आते शिक्षक, बाहरी लड़के परिसर में करते उपद्रव

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


छात्रसंघ के पदाधिकारियों के साथ छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कॉलेज परिसर में असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर रोक नहीं लगने से छात्राएं परेशान हो रही हैं। अव्यवस्था को लेकर छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। छात्रसंघ अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, राहुल साहू, सिद्धार्थ पंवार, महिमा जैन, ज्योति मालवीय, पिंटू पंवार, भूषण साहू, जितेंद्र आदि ने कहा कॉलेज का गार्ड आए दिन नदारद रहता है। जिससे कॉलेज में बाहरी लड़के आकर उपद्रव मचाते हैं। स्थाई गार्ड की व्यवस्था की जाना चाहिए। कॉलेज परिसर में बड़ी-बड़ी घास हो गई है। जिससे सांप, बिच्छू निकलते हैं। परिसर को साफ करने के लिए आवेदन देने के बाद भी सफाई नहीं की जा रही है। परिसर में स्थित शौचालय में पानी की व्यवस्थानहीं है। गंदगी से दिनभर बदबू आती है। ग्रामीण
क्षेत्र से आने वाली छात्राओं ने बताया कॉलेज में पदस्थ प्राध्यापक समय पर कॉलेज नहीं आते, जिससे कक्षाएं नहीं लग पाती हैं। गांव से पढ़ाई करने के उद्देश्य से आते हैं, प्राध्यापकों की लेट लतीफी से पढ़ाई नहीं हो रही है। छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। 

4 दिन से लापता जावरा के ग्रामीण का कुएं में मिला शव

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई| ग्राम जावरा निवासी ग्रामीण का शव एक किसान के खेत के कुएं में पड़ा मिला। राकेश पिता तुकाराम 10 नवंबर की शाम घर से बिना बताए चला गया। इसके बाद वापस नहीं लौटा। परिजनों ने आसपास गांवों में खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। 11 नवंबर को परिजनों ने सांईखेड़ा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। मंगलवार दोपहर में राकेश का शव किसान रामू के खेत के कुएं में दिखाई दिया। पुलिस ने मर्ग कायम किया।

महिला पंच भी बेचती है अवैध शराब

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

साहब, गांव की महिला पंच भी अवैध शराब बेचने का काम करती है। बार-बार अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायत कर रहे हैं। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। यह बात अंभोरी गांव की महिलाओं ने टीआई सुनील लाटा से कही। महिलाओं ने बताया तीन बार शिकायत करने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आबकारी विभाग की टीम दो दिन पहले गांव आई थी। आबकारी का वाहन देखते ही अवैध शराब बेचने वालों ने घरों से शराब गायब कर दी थी। जिससे टीम को किसी के घर में अवैध शराब नहीं मिली। महिलाओं ने कहा गांव में शराब बिक्री बंद हो इसके लिए समिति बनाई है। अवैध शराब बेचने वालों का कहना है पुलिस और आबकारी विभाग ने समिति की महिलाओं को शराब पकड़ाने का अधिकार नहीं दिया है। महिलाओं की समस्या सुनने के बाद टीआई ने बीट प्रभारी को अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें