Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 18 जनवरी 2019

एएसपी के नाम से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 3 जनवरी को मुलताई के पेट्रोल पंप संचालक सुखबीर सिंह पिता हरदयाल सिंह ने की थी रिपोर्ट

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

इन आरोपियों में भवानी पिता सवाई सिंह उम्र 20 साल निवासी व्यास कॉलोनी, बीरबल पिता भीकाराम सोलंकी उम्र 24 साल निवासी तेजपुरा, प्रेम सिंह पिता राम सिंह चौहान उम्र 21 साल निवासी ग्राम खीरसर, नरपत पिता सोमप्रकाश उम्र 20 साल निवासी लूनकरण शामिल हैं। यह सभी राजस्थान के बीकानेर जिले के रहने वाले हैं। इसके अलावा राजस्थान के नागौर जिले के ग्राम भाकरोद का रहने वाला विक्रम पिता समीर सिंह उम्र 20 साल भी इन आरोपियों में शामिल है। यह सभी आरोपी मुख्य सरगना श्रवण सिंह और संपत सिंह के निर्देशन में यह ठगी का काम करते थे।
बैतूल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नाम से ठगी करने वाले आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले 3 जनवरी को मुलताई के पेट्रोल पंप संचालक सुखबीर सिंह पिता हरदयाल सिंह के पास के पास एक सिपाही पहुंचा और उसने कहा कि एडिशनल एसपी आरएस मिश्रा आपसे बात करना चाहते हैं। पेट्रोल पंप संचालक ने जब उनसे बात कि तो बताया गया कि मैं एएसपी बोल रहा हूं और तुम मेरे अकाउंट में रुपए जमा कर दो। इसके बाद तुम्हारे अकाउंट में पैसे वापस जमा कर दिए जाएंगे। इस तरह का फोन सुखबीर सिंह के पास आया और उन्होंने मोबाइल के टू कालर में फोन करने वाले व्यक्ति का नाम एसपी पढ़ने के बाद 60 हजार रूपए बताए गए खाते में जमा कर दिए।
इसी तरह इन ठगों की बातों में आकर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पेट्रोल संचालक राकेश भार्मा ने 20 हजार रूपए और साईंखेड़ा थाने के अंतर्गत दूसरे पेट्रोल पंप संचालक योगेंद्र पिता कृष्ण कुमार देशमुख ने 50 हजार बताए गए खाते में जमा कर दिए।
इस तरह 1लाख 30 हजार रूपए आरोपी ने अपने खाते में जमा करवा लिए।
जब पेट्रोल संचालकों के खाते में पैसे वापस नहीं आए तो उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। बैतूल एएसपी आरएस मिश्रा ने किसी तरह से इन पेट्रोलपंप संचालकों से बात करने से साफ इनकार किया। इसके बाद सभी को पता लगा यह सुनिश्चित सुनियोजित ठगी का मामला है। ठगी की इस सनसनीखेज वारदात के बाद एएसपी आरएस मिश्रा ने एक टीम बनाकर इसकी पतासाजी शुरू की।
बैतूल में नए आए एसपी के कार्तिकेयन ने भी आते ही ठगी की इस वारदात का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए।
आखिरकार पता चला कि ठगी का मुख्य सरगना श्रवण सिंह और संपत सिंह दोनों राजस्थान के बीकानेर जेल में बंद है। इनके ऊपर हत्या का मामला दर्ज है। यह दोनों जेल से ही इस तरह की ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं।
बैंक डिटेल से आरोपियों के बैंक खाते और मोबाइल नंबर आदि का पता चला। 
  

 www.graminmedia.com

मुलताई पेट्रोल पंप ठगी :बैतूल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नाम से ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। मुलताई


गौरतलब है कि कुछ दिन पहले 3 जनवरी को मुलताई के पेट्रोल पंप संचालक सुखबीर सिंह पिता हरदयाल सिंह के पास के पास एक सिपाही पहुंचा और उसने कहा कि एडिशनल एसपी आरएस मिश्रा आपसे बात करना चाहते हैं। पेट्रोल पंप संचालक ने जब उनसे बात कि तो बताया गया कि मैं एएसपी बोल रहा हूं और तुम मेरे अकाउंट में रुपए जमा कर दो। इसके बाद तुम्हारे अकाउंट में पैसे वापस जमा कर दिए जाएंगे। इस तरह का फोन सुखबीर सिंह के पास आया और उन्होंने मोबाइल के टू कालर में फोन करने वाले व्यक्ति का नाम एसपी पढ़ने के बाद 60 हजार रूपए बताए गए खाते में जमा कर दिए।
इसी तरह इन ठगों की बातों में आकर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पेट्रोल संचालक राकेश भार्मा ने 20 हजार रूपए और साईंखेड़ा थाने के अंतर्गत दूसरे पेट्रोल पंप संचालक योगेंद्र पिता कृष्ण कुमार देशमुख ने 50 हजार बताए गए खाते में जमा कर दिए।
इस तरह 1लाख 30 हजार रूपए आरोपी ने अपने खाते में जमा करवा लिए।
जब पेट्रोल संचालकों के खाते में पैसे वापस नहीं आए तो उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। बैतूल एएसपी आरएस मिश्रा ने किसी तरह से इन पेट्रोलपंप संचालकों से बात करने से साफ इनकार किया। इसके बाद सभी को पता लगा यह सुनिश्चित सुनियोजित ठगी का मामला है। ठगी की इस सनसनीखेज वारदात के बाद एएसपी आरएस मिश्रा ने एक टीम बनाकर इसकी पतासाजी शुरू की।
बैतूल में नए आए एसपी के कार्तिकेयन ने भी आते ही ठगी की इस वारदात का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए।
आखिरकार पता चला कि ठगी का मुख्य सरगना श्रवण सिंह और संपत सिंह दोनों राजस्थान के बीकानेर जेल में बंद है। इनके ऊपर हत्या का मामला दर्ज है। यह दोनों जेल से ही इस तरह की ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं।
बैंक डिटेल से आरोपियों के बैंक खाते और मोबाइल नंबर आदि का पता चला। बैतूल पुलिस की टीम बीकानेर राजस्थान जाकर पांच आरोपियों को पकड़ कर लाई। इनके कब्जे से 4 मोबाइल और ₹6100 जप्त किए गए।
इन आरोपियों में भवानी पिता सवाई सिंह उम्र 20 साल निवासी व्यास कॉलोनी, बीरबल पिता भीकाराम सोलंकी उम्र 24 साल निवासी तेजपुरा, प्रेम सिंह पिता राम सिंह चौहान उम्र 21 साल निवासी ग्राम खीरसर, नरपत पिता सोमप्रकाश उम्र 20 साल निवासी लूनकरण शामिल हैं। यह सभी राजस्थान के बीकानेर जिले के रहने वाले हैं। इसके अलावा राजस्थान के नागौर जिले के ग्राम भाकरोद का रहने वाला विक्रम पिता समीर सिंह उम्र 20 साल भी इन आरोपियों में शामिल है। यह सभी आरोपी मुख्य सरगना श्रवण सिंह और संपत सिंह के निर्देशन में यह ठगी का काम करते थे।

बैतूल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरएस मिश्रा ने आज शुक्रवार को दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि इस मामले का खुलासा करने वाली टीम में इंस्पेक्टर रामस्नेही चौहान, दो एसआई ओएम फार्मा और राजेंद्र राजवंशी, एक एएसआई रणवीर सिंह राजपूत के अलावा सिपाही गजराज शैलेश और बलराम को पुरस्कृत किया जाएगा।

 www.graminmedia.com

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारियों की बैठक सम्पन्न

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। भोपाल

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारियों की बैठक सम्पन्न
बैतूल, 18 जनवरी 2019
आगामी लोकसभा निर्वाचन-2019 की तैयारियों की समीक्षा मिंटो हॉल भोपाल में आयोजित बैठक में हुई। वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट उपयोग की समीक्षा भी की गई।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने कलेक्टरों से कहा कि लोकसभा निर्वाचन, 2019 में किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुडऩे से नही छूटे ऐसे प्रयास किये जायें। लोकसभा निर्वाचन की तैयारी पूरी योजना बनाकर करें। कानून-व्यवस्था, केन्द्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती, ई.व्ही.एम./व्ही.व्ही.पैट, निर्वाचक नामावली, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, प्रशिक्षण कार्यक्रम पर योजनाबद्ध तरीकें से कार्य करें। संपत्ति विरूपण अधिनियम के प्रावधानों का पालन कराया जाना अभी से सुनिश्चित करें। लोकसभा निर्वाचन 2019 में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें इसके लिये सघन प्रयास करें।
बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राव ने निर्वाचक नामावली, फोटो परिचय पत्र, बी.एल.ओ. एवं सुपरवाईजर का मानदेय तथा स्वीप गतिविधियों से संबंधित भुगतान शीघ्र करने के निर्देश कलेक्टरों को दिये। श्री राव ने चुनाव से संबंधित कानूनी प्रावधानों एवं नियमों को संकलित करने के लिये एक समिति गठित करने के निर्देश दिये। समिति में इंदौर कलेक्टर श्री लोकेश जाटव एवं मुरैना कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास को शामिल किया गया है।
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संदीप यादव ने कहा कि 1 जनवरी, 2019 को या उससे पहले 18 वर्ष के हो चुके युवाओं के नाम मतदाता के रूप में पंजीकृत करायें। लोकसभा चुनाव में युवाओं के अतिरिक्त जिन पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में नहीं हैं वे जोड़े जायें एवं त्रुटियों को सुधारा जायें।
बैठक में कानून एवं व्यवस्था पर इंदौर कलेक्टर श्री लोकेश जाटव, ईव्हीएम मैनेजमेण्ट पर कलेक्टर भोपाल डॉ. सुदाम खाड़े, आदर्श आचरण संहिता पर कलेक्टर मुरैना श्रीमती प्रियंका दास, ई-रोल मैनेजमेण्ट पर कलेक्टर ग्वालियर श्री भरत यादव तथा मतदाता जागरूकता पर कलेक्टर उज्जैन श्री शशांक मिश्रा ने प्रस्तुतिकरण दिया। बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विकास नरवाल तथा राजेश कौल, उप-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संजीव जैन, राकेश कुशरे, राजेश श्रीवास्तव तथा प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर उपस्थित थे।


 www.graminmedia.com

जय किसान फसल ऋण माफी योजना , कौन होगा पात्र और कौन होगा अपात्र जाने

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
जय किसान फसल ऋण माफी योजना

बैतूल, 18 जनवरी 2019
प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की ऋण माफी के लिए जय किसान फसल ऋण माफी योजना प्रारंभ की गई है।
उप संचालक कृषि श्री केएस खपेडिय़ा ने बताया कि योजना के अंतर्गत वे किसान लाभान्वित होंगे, जिन्होंने सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा राष्ट्रीयकृत बैंक (भारतीय स्टेट बैंक, सेन्ट्रल बैंक, सेन्ट्रल ग्रामीण मप्र क्षेत्री ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, आन्ध्रा बैंक, विजया बैंक, यूको बैंक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक) से फसल ऋण लिया हो तथा 31 मार्च 2018 की स्थिति में फसल ऋण की राशि शेष थी अथवा उक्त दिनांक तक शेष राशि को 12 दिसंबर 2018 तक आंशिक अथवा पूर्ण रूप से जमा कर दिया गया हो या जमा करने पुन: ऋण लिया गया हो, उन किसानों को अधिकतम दो लाख की सीमा तक लाभ दिया जाएगा। निजी बैंकों से लिया गया ऋण माफ नहीं होगा।
इस योजना के अंतर्गत वर्तमान एवं भूतपूर्व पदाधिकारी सांसद, विधायक, जिला पंचायत, नगर पंचायत, नगर निगम, कृषि उपज मंडी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा गठित निगम मंडल के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा समस्त आय करदाता शासकीय सेवक (चतुर्थ श्रेणी को छोडक़र), 15 हजार प्रतिमाह पेंशनधारी (भूतपूर्व सैनिकों को छोडक़र), जीएसटी में 12 दिसंबर 2018 तक पंजीकृत व्यक्ति अथवा फर्म तथा उसके भागीदारी इस योजना के अंतर्गत अपात्र होंगे। 
जिले की 556 पंचायतों में उक्तानुसार सहकारी, राष्ट्रीयकृत तथा ग्रामीण बैंकों के अंतर्गत किसानों की सूचियां चस्पा की गई है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को फसल ऋण खाते में आधार नंबर सीडिंग एवं अभिप्रमाणन करवाना अनिवार्य है। जिसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त हैं, जिनके द्वारा किसानों से हरे, सफेद एवं गुलाबी रंग के आवेदन पत्र भरवाए जा रहे हैं, जो आधार सीडिंग हेतु जिला सहकारी समितियों में जमा कराए जाएंगे। जिसकी जानकारी 26 जनवरी 2019 को आयोजित ग्रामसभा में दी जाएगी। ऐसे किसान जिनके द्वारा आवेदन पत्र निर्धारित अवधि में नहीं भरे गए हैं, उनके आवेदन 5 फरवरी 2019 तक भरवाकर लिए जाएंगे तथा आवेदनों का सत्यापन 10 फरवरी तक किया जाएगा। तदुपरांत 17 फरवरी तक दावे-आपत्ति निराकरण के पश्चात् 18 से 20 फरवरी तक नियमानुसार फसल ऋण माफी स्वीकृति की कार्रवाई की जाएगी।
योजना का सफल एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है तथा पंचायत एवं अन्य स्तर के अधिकारी-कर्मचारियों को विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया जाकर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा निरंतर योजना की समीक्षा एवं पर्यवेक्षण का कार्य किया जा रहा है। 
 www.graminmedia.com

पटवारी, पंचायत सचिव, छात्रावास अधीक्षक निलंबित

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


पटवारी निलंबित
बैतूल, 18 जनवरी 2019
अनुविभागीय राजस्व अधिकारी शाहपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 जनवरी को आयुक्त नर्मदापुरम् संभाग के भ्रमण के दौरान शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने एवं अनियमितता के कारण तहसील शाहपुर के ग्राम सालीमेट के पटवारी श्री मक्खनसिंह अखण्डे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्री अखण्डे का मुख्यालय तहसील कार्यालय शाहपुर रहेगा। 


पंचायत सचिव निलंबित
बैतूल, 18 जनवरी 2019
संशोधित समाचार
पंचायत सचिव निलंबित
बैतूल, 18 जनवरी 2019
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज कुमार सिंहल ने किसान फसल ऋणमाफी योजना में लापरवाही बरतने एवं 16 जनवरी को आयुक्त नर्मदापुरम् संभाग के भ्रमण के दौरान योजनाओं की जानकारी ठीक से नहीं देने, योजना के प्रचार-प्रसार इत्यादि में लापरवाही बरतने के कारण जनपद पंचायत शाहपुर की ग्राम पंचायत सालीमेट के सचिव श्री भूता सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।  

छात्रावास अधीक्षक निलंबित
बैतूल, 18 जनवरी 2019
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री बीएस बिसौरिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रावास के संचालन में लापरवाही बरतने के कारण सीनियर अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास सलैया के अधीक्षक श्री राजू खवसे को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उक्त अधीक्षक का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी घोड़ाडोंगरी रखा गया है। इनके स्थान पर प्राथमिक शाला हीरापुर वनग्राम विकासखण्ड घोड़ाडोंगरी के सहायक अध्यापक श्री भैयालाल कवड़े को सीनियर अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास सलैया का प्रभार सौंपा गया है।

 www.graminmedia.com

मुलताई में आरटीओ चैक पोस्ट से कैसे भागते है वाहन माला टैक्स चोरी का

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 



मामला राजस्व (टैक्स) चोरी का।
सत्ता बदली सरकार बदली व्यवस्था है जस की तस 
देखे, किस प्रकार से ओवर लोडिंग वाहन चैक पोस्ट बचाते है। ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई की खास रिपोर्ट  वीडियो


www.graminmedia.com

मजदूरों से भरी पिकअप मोड़ पर पलटी, 8 घायल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई


मासोद के बाजार चौक में गुरुवार  को मोड़ पर मजदूरों से भरी पिकअप  अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना  में आठ मजदूर घायल हो गए।  घायलों को मासोद के प्राथमिक  स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक  उपचार के बाद सभी को मुलताई  सरकारी अस्पताल रैफर किया।  धनोरा में बिजली कंपनी ठेकेदार  के माध्यम से विद्युत लाइन के खंभे  लगाने का काम करा रही है। ठेकेदार  के मजदूर सुबह के समय दतोरा  से पिकअप में सवार होकर निर्माण  स्थल जा रहे थे। पिकअप में मजदूरों  के साथ केबल सहित अन्य सामग्री भी रखी हुई थी। बाजार चौक के  मोड़ पर ड्राइवर का नियंत्रण खो  देने से पिकअप पलट गई। घटना  में दतोरा निवासी कृष्णा पंवार, पवन नागले, गुलाबराव नागले, नान्हू पंवार, देवझिरी निवासी अलकेश  इवने, रामभाऊ धुर्वे, प्रभाकर कुमरे  और परसोड़ा निवासी रवि उइके  घायल हो गया। ग्रामीणों ने सभी को  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।  मजदूरों को सिर, मुंह, कमर और पैर  में चोट आने से प्राथमिक उपचार के  बाद मुलताई के अस्पताल पहुंचाया।  नान्हू, अलकेश, रामभाऊ को  गंभीर चोट आई है। घटना के बाद  पिकअप ड्राइवर फरार हो गया। www.graminmedia.com

नपाकर्मी की कार ने बाइक काे मारी टक्कर, 1 की मौत, 1 गंभीर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई


छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर ग्राम  दुनावा के पास गुरुवार को आमला  के नपाकर्मी की कार की टक्कर से  बाइक सवार एक युवक की मौत हो  गई। बाइक पर सवार दूसरा युवक  गंभीर घायल हो गया।  नगर पालिका आमला में पदस्थ फायरमैन अभिजीत माहोरिया  (32) कार से छिंदवाड़ा जा रहा  था। वहीं नजरपुर निवासी रितेश  गजाम (28) और रविंद्र गजाम  (26) बाइक से दुनावा की ओर  आ रहे थे। दुनावा से कुछ ही दूरी पर  कार ने बाइक को टक्कर मार दी।  टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक  सवार दोनों युवक उछलकर कार के  सामने के कांच से टकराए और दूर  फिंका गए। इससे कार के सामने का  हिस्सा भी पिचक गया। कार ड्राइवर  अभिजीत भी घायल हो गया। इस  दौरान मायावाड़ी से लौट रही डायल  100 के आरक्षक और पायलट को  मार्ग पर तीनों घायलों को पड़ा देखा  तो सरकारी अस्पताल पहुंचाया।  रितेश और रविंद्र को पैर और सिर  में गंभीर चोट होने से प्राथमिक  उपचार के बाद जिला अस्पताल  रैफर किया। दोनों को उपचार के  लिए पांढुर्ना ले जाते समय रास्ते में  रितेश की मौत हो गई।  घायलों की मदद के लिए  नहीं रुके लोग दुर्घटना के बाद हाईवे पर घायल  पड़े रितेश, रविंद्र और अभिजीत को  राहगीर देखते रहे लेकिन मदद के  लिए कोई आगे नहीं आया। राहगीरों  ने एंबुलेंस और डायल 100 को भी  सूचना नहीं दी।

 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें