ग्रामीण मीडिया सेण्टर

ताप्ती मेले में आयोजित तीन दिवसीय सांस्तिकृ क कार्यक्रम
के दूसरे दिन स्कूली बच्चों ने भक्ति, देशभक्ति और फिल्मी गीतों
पर नृत्य कर प्रतिभा दिखाई। बच्चों ने कार्यक्रम के माध्यम से नगर
को साफ और सुंदर बनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत
नपा अध्यक्ष हेमंत शर्मा, उपाध्यक्ष रेखा शिवहरे, पारद बरखा पठाड़े, श्रवण नागले, मनोज सेवतकर, अरुण साहू ने मां ताप्ती का
पूजन कर किया। इसके बाद स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक
कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सनराइज स्कूल, लाल बहादुर प्राथमिक
शाला, विवेकानंद विद्या पीठ, ड्रीम्स पब्लिक स्कूल, रेड रोज
कान्वटें, करोला पब्लिक स्कूल, गुरुकुल विद्या मंदिर, एक्सीलेंस,
नवीन हायर सेकंडरी, कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, वर्धमान
आईटीआई, सनराइज आईटीआई के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति
दी। देर रात तक बच्चों के पालकों और नगरवासियों ने कार्यक्रम
का आनंद उठाया। संचालन कर रहे सुशील पौनीकर, रश्मि बाथरे
ने बताया प्रत्येक स्कूल अलग-अलग थीम पर कार्यक्रम लेकर
मंच पर आए। भारतीय संस्तिकृ , स्वच्छता, राष्ट्रीय एकता, जल
संरक्षण सहित अन्य पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए।कल अंतिम दिन भी मुलताई के गायकों ने लोगों का मनोरंजन किया|