Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 28 नवंबर 2017

आम्ही कुणबी परिवार का प्रतिभा सम्मान समारोह 24 दिसम्बर को

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

आम्ही कुणबी चैरिटेबल सोसाइटी का प्रतिभा सम्मान समारोह एवं तृतीय वार्षिक सम्मेलन 24 दिसम्बर को आर्य भवन,गौतम नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ,चेतक ब्रिज के पास भोपाल में आयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों को अर्जित करने वाली प्रतिभाओ का सम्मान करने का निर्णय किया गया है। अतः सम्पूर्ण भारत वर्ष से क्षत्रिय लोनारी कुनबी समाज से वर्ष 2017-2018 हेतु पात्रताये पूर्ण करने वाली प्रतिभाओ से दि.10/12/2017 तक आवेदन Email ID:aamhikunbi@gmail.com  पर आमंत्रित है।

शराब के नशे में किसान ने पिया कीटनाशक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| घोड़ाडोंगरी

सब्जी में दवाई छिड़कने गए एक किसान ने शराब के नशे में कीटनाशक पी लिया पडोसी किसानों ने देखा तो परिवारजनों को सूचना दी परिवार के लोग किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी लाए जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद किसान को जिला अस्पताल रेफर किया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार जुवाड़ी के किसान रामेश्वर आहके उर्फ नंदन सुबह 8:00 बजे अपने खेत में गया हुआ था यहां पर सब्जियों में कीटनाशक छिड़काव करने जा रहा है अत्यधिक दारू के नशे में होने के कारण गलतफहमी में कीटनाशक कीजिए मानदेय को लेकर परिजनों का कहना है कि शिल्पा के दौरान सांस के जरिए कीटनाशक जाने के कारण मुर्छित हो गया पुलिस ने मामला कायम किया है

अस्पताल के बाहर चलता रहा झाड़फूंक अंधविश्वास की हद

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

घोड़ाडोंगरी

घोड़ाडोंगरी अस्पताल के सामने अंधविश्वास का जीता जागता नमूना आज देखा गया । यहां पांच साल के मासूम के परिजन उसे अस्पताल में भर्ती करवाने के बजाए बाहर ही झाड़फूंक करते रहे । झाड़फूंक के लिए बाकायदा एक बाबा के द्वारा नीबू,गेंहू के दाने,कंडे की राख और पानी रखकर इलाज किया जा रहा था । बताया जा रहा है कि इमलीखेड़ा के पांच साल के असित पिता तुलसी पेठे को मलेरिया हुआ था लेकिन परिजनो अंधविश्वास इतना यकीन था कि वे असित को अस्पताल में भर्ती करवाने की बजाय झाड़फूंक करवाते रहे ।


मामले की सूचना जब 108 को लगी तो बैतूल से योगेश पवार और विकलेश भावसार महज आधा घंटे में घोड़ाडोंगरी अस्पताल पहुचे । योगेश पवार ने बताया कि जब वे वहां पहुँचे तो नजर देख हैरत में पड़ गए कि परिजन मरीज को अस्पताल में भर्ती करवाने के बजाए झाड़फूंक कर रहे थे ।उन्होंने परिजनों को समझाया भी की मरीज को इलाज की जरूरत है लेकिन सिलसिला करीब आधा घंटा चलते रहा । 


श्री पवार के मुताबिक 108 के स्टॉफ ने उन्हें एम्बुलेंस में बैठने के लिए फटकार लगाई तब जा कर मरीज के परिजन और बाबा वहां से अलग हुए । ये माजरा अस्पताल के आसपास खड़ी की पब्लिक भी देख कर मजे ले रही थी लेकिन किसी ने उन्हें समझाने का प्रयास नही किया । मलेरिया से पीड़ित असित को सीएचसी घोड़ा डोगरी में भर्ती किया गया जिसकी हालात गंभीर होने की वजह से बच्चे की जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है ।

3 एच.पी. के सोलर पम्प पर मिल रहा 90 प्रतिशत अनुदान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


ऊर्जा मंत्री द्वारा किसान के खेत में सोलर पम्प का शुभारंभ  

भोपाल : मंगलवार, नवम्बर 28, 2017, 17:21 IST
 
ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने कहा है कि 'मुख्यमंत्री सोलर पम्प योजना'' के तहत कृषकों को 3 एच.पी. तक के पम्प पर कुल 90 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। श्री पारस जैन भोपाल जिले के ग्राम बड़झरी में कृषक श्री अवधनारायण के खेत में योजना के तहत स्थापित किये गए सोलर पम्प का शुभारंभ कर रहे थे। श्री अवधनारायण के खेत में 5 हॉर्स पॉवर का ए.सी. सब-मर्सिबल सोलर पम्प स्थापित किया गया है। इसके लिए कृषक को मात्र 72 हजार 100 रुपये का अंश वहन करना पड़ा है। सोलर पम्प की लागत लगभग 4 लाख 35 हजार 973 रुपये है। कृषक ने अपने सब्जी फार्म में इस पम्प को स्थापित किया है।
प्रमुख सचिव नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा श्री मनु श्रीवास्तव ने बताया कि ऊर्जा विकास निगम ने विश्व की 'सोलर पम्पों की सबसे बड़ी योजना'' के लिए खुली निविदा के माध्यम से दरें आमंत्रित की थीं। निविदा में प्रतिस्पर्धात्मक दरें प्राप्त हुईं, जो कि एमएनआरई भारत सरकार की बेंच मार्क दरों से कम हैं। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों को पारम्परिक ऊर्जा में दी जाने वाली विद्युत के अंतर्गत प्रति वर्ष अनुदान दिया जाता है जबकि इस योजना में एकमुश्त अनुदान दिया जाना सरकार एवं किसान दोनों के लिए लाभकारी है।
उन्होंने बताया कि योजना का क्रियान्वयन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। योजना का उद्देश्य न केवल अक्षय ऊर्जा के दोहन को प्रोत्साहित करना है, बल्कि किसानों को सिंचाई के लिए आत्मनिर्भर बनाना भी है। योजना में जिन कृषकों के यहाँ सोलर पम्प स्थापित हो चुके हैं, उनका अनुभव सुखद है। ऐसे प्रयासों से खेती में स्वावलम्बन बढ़ेगा। निगम द्वारा प्रदाय किये जाने वाले सोलर पम्पों के पाँच वर्षीय तकनीकी रख-रखाव की जिम्मेदारी भी प्रदायकर्ता इकाई को सौंपी गई है। उन्न्त रूप से विकसित रिमोट मॉनीटरिंग सिस्टम से संयंत्र का परफार्मेंस जाँचा जायेगा। सोलर पम्पों की सफलता को देखकर कृषक उत्साहित हो रहे हैं और माँग प्रतिदिन बढ़ रही है।

इसी वर्ष से ज्योतिष, वास्तु और पुरोहित विधा का डिप्लोमा पाठ्यक्रम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर शाह ने राष्ट्रीय ज्योतिष कार्यशाला का किया शुभारंभ  

भोपाल : मंगलवार, नवम्बर 28, 2017, 17:00 IST
 
स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह ने कहा है कि ज्योतिष, वास्तु और पुरोहित विधा भारत की प्राचीन संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इनके संरक्षण और विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा ठोस कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग इसी वर्ष से ज्योतिष, वास्तु और पुरोहित विधा पर एक वर्षीय पाठ्यक्रम शुरू करेगा। स्कूल शिक्षा मंत्री आज भोपाल में दो दिवसीय राष्ट्रीय ज्योतिष कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। भोपाल के बागसेवनिया स्थित राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान में आयोजित कार्यशाला में देशभर के प्रतिष्ठित ज्योतिषाचार्य भाग ले रहे हैं।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि आधुनिकता से भारत की प्राचीन संस्कृति प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन, सामाजिक घटनाक्रम और जलवायु परिवर्तन को ज्योतिष विद्या प्रभावित करती है। इन परिवर्तनों को समझने के लिए अच्छे ज्योतिषाचार्य की आवश्यकता होती है। कुँवर शाह ने कहा कि ज्योतिष शास्त्र की वैज्ञानिकता और वर्तमान समय में प्रासंगिकता विषय पर प्रत्येक जिला मुख्यालय पर कार्यशाला होगी। इन कार्यशालाओं में समाज के सभी वर्ग के लोगों को शामिल किया जाएगा। प्रदेश में संस्कृत के विकास की चर्चा करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि भोपाल में संस्कृत विषय पढ़ने वाली छात्राओं के लिए 100 सीटर छात्रावास शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि संस्कृत को रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए प्रयास किये जाएंगे।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए वैदिक विश्वविद्यालय उज्जैन के पूर्व उप-कुलपति प्रो. मिथिला प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि ज्योतिष ज्ञान आत्म-कल्याण और लोक-कल्याण का विषय है। इस वजह से इसे समाज में हमेशा उच्च स्थान दिया गया है। उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ इस विषय पर नये-नये शोध किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने पंचांग और कालगणना के महत्व के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम को प्रो. एम. चन्द्रशेखर ने भी संबोधित किया। राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के प्राचार्य प्रो. हंसधर झा ने कार्यशाला के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला का समापन 29 नवम्बर को शाम 4 बजे होगा। समापन कार्यक्रम में भी स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह और स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी मौजूद रहेंगे।
दो दिवसीय कार्यशाला में मुख्य रूप से व्यक्ति एवं समाज पर ग्रहों के प्रभाव, आजीविका निर्धारण में ज्योतिष की भूमिका, रोगों के निदान एवं समाधान में ज्योतिष शास्त्र की भूमिका और प्राकृतिक आपदाओं के फलादेश में ज्योतिष की भूमिका पर चर्चा की जा रही है।

अमृत योजना में 34 शहरों में 6200 करोड़ के अधोसंरचना विकास कार्य स्वीकृत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


नगरीय विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने की प्रधानमंत्री आवास एवं अमृत योजना की समीक्षा 

भोपाल : मंगलवार, नवम्बर 28, 2017, 19:33 IST
 
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने प्रधानमंत्री आवास तथा अटल मिशन फॉर रिज्यूविनेशन एण्ड अर्बन ट्रान्सफार्मेशन (अमृत) योजना की समीक्षा की। बैठक में जानकारी दी गई कि अमृत मिशन के तहत 34 शहरों के अधोसंरचना विकास के लिए भारत सरकार द्वारा 6200 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई। अब तक 5245 करोड़ रूपये लागत की 73 परियोजनाएं स्वीकृत कर कार्य शुरू कर दिया गया है। शेष 874 करोड़ रूपये के कार्य प्रक्रिया में है।
नगरीय विकास मंत्री ने बताया कि सीवेज परियोजनाओं में पूर्व के अनुभवों को देखते हुए घर-घर पाईप लाईन बिछाई जाए। उन्होंने कहा कि हर स्तर पर गुणवत्ता की जाँच होने के बाद ही कार्य को आगे बढ़ाएं तथा विशेषज्ञ को कार्य स्थल पर उपस्थित रहकर सभी कार्यों को पूर्ण कराएं। श्रीमती माया सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना में क्रास सब्सिडी योजना की सराहना करते हुए कहा कि क्रास सब्सिडी प्रदाय प्रदेश को विशेष उपलब्धि है जिसकी भारत सरकार द्वारा भी प्रशंसा की गई है।
प्रमुख सचिव, नगरीय विकास श्री मलय श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रदेश के 374 शहरों की परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदाय की गई है। कुल 3 लाख 61 हजार आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं जिसमें से हितग्राही मूलक 2 लाख से अधिक तथा शेष एफोर्डेबल हाउसिंग के तहत स्वीकृत किए गए हैं। आयुक्त नगरीय विकास श्री विवेक अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 2018 तक लगभग पांच लाख घर हितग्राहियों को मुहैया करा दिए जायेंगे।

किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदी 2.81 लाख क्विंटल धान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


 


 
मध्यप्रदेश के सर्वाधिक धान उत्पादक जिला बालाघाट में चालू खरीफ सीजन में अभी तक 8,675 किसानों से 2.81 लाख क्विंटल धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की गई है। इसके एवज में किसानों के खातों में 43 करोड़ 71 लाख 68 हजार रुपये की राशि जमा कराई गई है। जिले में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के लिये एक लाख 2 हजार किसानों का पंजीयन किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा जिले की सभी 161 खरीदी केन्द्रों पर केवल एफएक्यू गुणवत्ता का धान ही खरीदा जा रहा है।
जिला प्रशासन ने इस वर्ष 3 लाख 60 हजार मीट्रिक टन धान समर्थन मूल्य पर खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया है। खरीदी केन्द्रों पर धान के उठाव और गोदाम में पहुंचाने की समुचित व्यवस्था की गई है। किसानों से खरीदी गई धान की तुलाई हो जाने के बाद बोरी की नीले रंग के धागे से सिलाई की जा रही है और बोरी पर नीले रंग का छापा भी लगाया जा रहा है।

3 एच.पी. के सोलर पम्प पर मिल रहा 90 प्रतिशत अनुदान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

ऊर्जा मंत्री द्वारा किसान के खेत में सोलर पम्प का शुभारंभ  




ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने कहा है कि 'मुख्यमंत्री सोलर पम्प योजना'' के तहत कृषकों को 3 एच.पी. तक के पम्प पर कुल 90 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। श्री पारस जैन भोपाल जिले के ग्राम बड़झरी में कृषक श्री अवधनारायण के खेत में योजना के तहत स्थापित किये गए सोलर पम्प का शुभारंभ कर रहे थे। श्री अवधनारायण के खेत में 5 हॉर्स पॉवर का ए.सी. सब-मर्सिबल सोलर पम्प स्थापित किया गया है। इसके लिए कृषक को मात्र 72 हजार 100 रुपये का अंश वहन करना पड़ा है। सोलर पम्प की लागत लगभग 4 लाख 35 हजार 973 रुपये है। कृषक ने अपने सब्जी फार्म में इस पम्प को स्थापित किया है।
प्रमुख सचिव नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा श्री मनु श्रीवास्तव ने बताया कि ऊर्जा विकास निगम ने विश्व की 'सोलर पम्पों की सबसे बड़ी योजना'' के लिए खुली निविदा के माध्यम से दरें आमंत्रित की थीं। निविदा में प्रतिस्पर्धात्मक दरें प्राप्त हुईं, जो कि एमएनआरई भारत सरकार की बेंच मार्क दरों से कम हैं। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों को पारम्परिक ऊर्जा में दी जाने वाली विद्युत के अंतर्गत प्रति वर्ष अनुदान दिया जाता है जबकि इस योजना में एकमुश्त अनुदान दिया जाना सरकार एवं किसान दोनों के लिए लाभकारी है।
उन्होंने बताया कि योजना का क्रियान्वयन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। योजना का उद्देश्य न केवल अक्षय ऊर्जा के दोहन को प्रोत्साहित करना है, बल्कि किसानों को सिंचाई के लिए आत्मनिर्भर बनाना भी है। योजना में जिन कृषकों के यहाँ सोलर पम्प स्थापित हो चुके हैं, उनका अनुभव सुखद है। ऐसे प्रयासों से खेती में स्वावलम्बन बढ़ेगा। निगम द्वारा प्रदाय किये जाने वाले सोलर पम्पों के पाँच वर्षीय तकनीकी रख-रखाव की जिम्मेदारी भी प्रदायकर्ता इकाई को सौंपी गई है। उन्न्त रूप से विकसित रिमोट मॉनीटरिंग सिस्टम से संयंत्र का परफार्मेंस जाँचा जायेगा। सोलर पम्पों की सफलता को देखकर कृषक उत्साहित हो रहे हैं और माँग प्रतिदिन बढ़ रही है।

मुख्यमंत्री ने विकासखंड के स्वैच्छिक संगठनों को भी किया पुरस्कृत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
मुख्यमंत्री उत्कृष्ट स्वैच्छिक संगठन पुरुस्कार संस्कार ग्रामोत्थान समिति मुलताई के अध्यक्ष श्री जयप्रकाश शुक्ला का सम्मान हुआ





जनहितैषी कार्यों की सराहना की।वर्ष 2013-14 हेतु मुख्यमंत्री उत्कृष्ट जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार वितरण समारोह 27 नवंबर 2017 को मुख्यमंत्री आवास भोपाल में सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री निवास श्यामला हिल्स भोपाल में प्रदेश भर से आये स्वैच्छिक संगठनों के हजारों प्रतिनिधियों के समक्ष जिला एवं विकासखंड स्तरीय भारत-भारती शिक्षा समिति जामठी को जिले के उत्कृष्ट स्वैच्छिक संगठन के रूप में पुरुस्कृत किया गया। भारत भारती संस्था के सचिव श्री मोहन नागर को उत्कृष्ट स्वैच्छिक संगठन का पुरस्कार मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री श्री रुस्तम सिंह, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पांडे, श्री राघवेंद्र शर्मा द्वारा प्रदान किया गया।


जिले के विकासखण्ड स्तरीय स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार विकासखंड अनुसार नारी शक्ति संगठन आमला की अध्यक्ष श्रीमती सीमा चौरिया, संस्कार ग्रामोत्थान समिति मुलताई के अध्यक्ष श्री जयप्रकाश शुक्ला, जन स्वास्थ्य रक्षा समिति अध्यक्ष श्री रूपचंद यादव, सतपुड़ा पर्यावरण समिति आठनेर के अध्यक्ष श्री सतीश ठाकरे एवं गौतम सेवा समिति बैतूल के अध्यक्ष श्री अनिल झाम को उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कृत किया गया। 
मंगलवार को सभी स्वैछिक संगठनों के पदाधिकारियों को जिला कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने पुरस्कार के चेक वितरित किये, जिसमें भारत भारती शिक्षा समिति को जिला स्तरीय पुरस्कार हेतु एक लाख रुपये तथा अन्य विकासखंड स्तरीय विजेताओं को पचास-पचास हजार रुपये के चेक प्रदान किये। सर्किट हाउस में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वैच्छिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी उपस्थित थी।
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जन अभियान परिषद जैसी दूसरी संस्था नहीं हैं। प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों और यात्राओं की व्यवस्थाओं को परिषद ने बहुत जिम्मेवारी से निभाया है। जन अभियान का काम जहाँ संगठनों में समन्वय स्थापित करना है वहीं विभिन्न समितियों के माध्यम से ग्राम विकास का कार्य भी परिषद कर रही है। श्री प्रदीप पांडे ने स्वागत भाषण में मध्यप्रदेश सरकार के 

धूम धाम से संपन्न हुए मेले मेले में कार्यक्रम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर 

ताप्ती मेले में आयोजित तीन दिवसीय सांस्तिकृ क कार्यक्रम के दूसरे दिन स्कूली बच्चों ने भक्ति, देशभक्ति और फिल्मी गीतों पर नृत्य कर प्रतिभा दिखाई। बच्चों ने कार्यक्रम के माध्यम से नगर को साफ और सुंदर बनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत नपा अध्यक्ष हेमंत शर्मा, उपाध्यक्ष रेखा शिवहरे, पारद बरखा पठाड़े, श्रवण नागले, मनोज सेवतकर, अरुण साहू ने मां ताप्ती का पूजन कर किया। इसके बाद स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सनराइज स्कूल, लाल बहादुर प्राथमिक शाला, विवेकानंद विद्या पीठ, ड्रीम्स पब्लिक स्कूल, रेड रोज कान्वटें, करोला पब्लिक स्कूल, गुरुकुल विद्या मंदिर, एक्सीलेंस, नवीन हायर सेकंडरी, कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, वर्धमान आईटीआई, सनराइज आईटीआई के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति दी। देर रात तक बच्चों के पालकों और नगरवासियों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया। संचालन कर रहे सुशील पौनीकर, रश्मि बाथरे ने बताया प्रत्येक स्कूल अलग-अलग थीम पर कार्यक्रम लेकर मंच पर आए। भारतीय संस्तिकृ , स्वच्छता, राष्ट्रीय एकता, जल संरक्षण सहित अन्य पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए।कल अंतिम दिन भी मुलताई के गायकों ने लोगों का मनोरंजन किया| 

नरखेड़ में दिव्यांग छात्रों की खेल स्पर्धा आज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

प्रभातपट्टन ब्लॉक के स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की ग्राम नरखेड़ में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता होगी। बीआरसी अतुल माकोड़े ने बताया विश्व विकलांग दिवस पर स्पर्धा आयोजित की जा रही है। विधायक चंद्रशेखर देशमुख, एसडीएम राजेश शाह सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में स्पर्धा सुबह 11 बजे से नरखेड़ के हाईस्कूल मैदान पर होगी।

सांईकृपा कॉलेज में रूपा और वीएनएस में पूजा अध्यक्ष बनी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


नगर के दोनों प्राइवेट कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव में मतदान की स्थिति नहीं बनी। कक्षा प्रतिनिधि से लेकर अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। सांईकृपा कॉलेज में कुल 16 कक्षाएं संचालित हैं। इसमें से 11 कक्षाओं में कक्षा प्रतिनिधि के लिए एक-एक ही आवेदन जमा हुए थे। 5 कक्षाओं में कक्षा प्रतिनिधि के लिए एक भी आवेदन जमा नहीं होने से उक्त कक्षाओं में कक्षा प्रतिनिधि का मनोनयन किया। वहीं वीएनएस कॉलेज में 15 कक्षा में से 7 कक्षा में सीआर के लिए एक-एक आवेदन जमा हुआ। 8 कक्षाओं में कक्षा प्रतिनिधि के लिए एक भी नामांकन जमा नहीं होने से कक्षा प्रतिनिधि का मनोनयन किया। सांईकृपा विज्ञान कॉलेज में अध्यक्ष पद पर रूपा पाठेकर, उपाध्यक्ष पद पर ज्योति धोटे, सचिव पद पर स्मिता वाघमारे और सहसचिव पद पर स्वाति खाड़े निर्विरोध निर्वाचित हुई। वीएनएस कॉलेज में अध्यक्ष पद पर पूजा बोबड़े, उपाध्यक्ष पद पर गंगा बडिये, सचिव पद पर दीपक साहू और सहसचिव पद पर आरती सोनी निर्विरोध निर्वाचित हुए। एबीवीपी के करण सिंह देशमुख और सौरभ कड़वे ने बताया दोनों कॉलेज में एबीवीपी के पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। 

तत्काल मिट्टी के नमूने एकत्रित करें किसान मित्र – कृषि मंत्री

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| भोपाल 

मध्यप्रदशे के समस्त कृषि विभाग के प्रत्येक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, आत्मा के बीटीएम, एटीएम कम से कम 300 ग्रिड आधारित मिट्टी के नमूने और किसान मित्र व दीदी 100 मिट्टी के नमूने लें। कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा प्रत्येक किसान मित्र को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी अपने कार्यक्त्र के षे किसानों को प्रदान कर कम से कम 25 अऋणी किसानों का रबी सीजन में बीमा कराने के लिए निर्शदेित किया। जिले के कृषि विभाग के समस्त मैदानी अमले एवं किसान मित्रों को नरवाई न जलाने के लिए अपने क्त्र के षे किसानों के यहां चौपाल या संगोष्ठी के माध्यम से अवगत कराए। मध्यप्रदशे के समस्त जिलों में मिट्टी की जांच नि:शुल्क की जा रही है। 

शहर में ट्यूबवेल खनन पर बैन, ग्रामीण अंचल में छूट

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| जिला बैतूल 

शहर में पानी की उपलब्धता कम होने के कारण कलेक्टर ने शहर में बोर खनन पर बैन लगा  दिया है । इस तरह शहर में अब प्राइवेट बोर खनन नहीं हो सकेंगे। हाल ही में कलेक्टर ने आदेश जारी कर बोर खनन पर लगाए गए बैन में राहत देते हुए ट्यूबवेल खनन पर रोक लगा दी थी। इसके बाद पूरे शहर में रात दिन बोर खनन शुरू हो गए थे। इसलिए अब दोबारा यह बैन लगा दिए हैं। बै न 30 जून 2018 तक प्रभावी रहेगा। हालांकि ग्रामीण अंचलों में बोर खनन पर प्रतिबंध नहीं रहेगा। ग्रामीण अंचलो में बोर खनन किए जा सकेंगे।

डब्ल्यूसीएल कर्मी को लूटनेवाले को तीन साल की कैद

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


पाथाखेड़ा के डब्ल्यूसीएल कर्मी के साथ लूट करन वाल  तीन  आरोपियों में स एक को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश एमएस तोमर ने  3 साल  के सश्रम कारावास सेदडिं त किया। इस प्रकरण में शामिल दो आरोपी अभी फरार है। सरकारी वकील भोजराज सिंह रघुवंशी न बताया तो  रणवाड़ा निवासी रामलाल नगपुरे पाथाखेड़ा में डब्ल्यूसीएल कर्मी है। 24 मई 2008 को रामलाल पत्नी कौशल्या के साथ बाइक स गांव से  पाथाखेड़ा जा रहा था। रास्ते में भूमका देव के आग बाइक लेकेर खड़े तीन युवकों ने रामदयाल की बाइक को रोका। रामदयाल से  बीड  मांगी और छुरी निकालकर धमकाने लग। े रामदयाल के पर्स स 1100 े रुपए और पत्नी के गल से मंगलसू े त्र निकालकर फरार हो गए। पुलिस ने दशरू को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसन अपन े सा े थी पप्पूपिता भैयालाल निवासी बाकुड़ थाना सारनी और दिनश उ े र्फ विजय पिता ईश्वर निवासी खपराढाना के साथ घटना को अंजाम देना की बात स्वीकार की। न्यायाधीश एमएस तोमर नेदशरू उर्फ दशरथ पिता हजारी इवन को े दोषी ठहरात हुए े तीन साल के सश्रम कारावास और 5 हजार रुपए अर्थदंड सेदडिं त किया। आरोपी पप्पू और दिनश फे रार हैं।

महिला से छेड़छाड़ करनेवाले को 3 साल 2 माह व 12 दिन की जेल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 

सांईखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश एमएस तोमर ने तीन साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई। सरकारी वकील भोजराज सिंह रघुवंशी ने बताया अभियोजन के अनुसार 15 अगस्त 2014 को सुबह 11 बजे 25 वर्षीय महिला का पति स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने पंचायत भवन गया था। पत्नी खेत पर काम करने गई थी। खेत में काम करने के दौरान आरोपी गणेश पिता बोंद्रया दवंडे पहुंचा। महिला को अकेला देखकर छेड़छाड़ कर उसे जमीन पर गिरा दिया और दुष्कर्म करने का प्रयास किया। महिला ने उसे धक्का दिया और खेत से भाग गई। रास्ते में उसका पति मिला तो घटना की जानकारी दी। पति के साथ सांईखेड़ा थाना पहुंचकर गणेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने गणेश के खिलाफ केस दर्ज कर प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया। न्यायाधीश तोमर ने प्रकरण की सुनवाई उपरांत गणेश को 3 साल 2 माह 12 दिन के सश्रम कारावास से दंडित किया।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें