Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 31 दिसंबर 2017

देश में रहने वाले हर भारतीय के मन मे हो देश प्रेम की भावना:गुप्त

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 




राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ किसी व्यक्ति, समुदाय का विरोधी नहीं है लेकिन प्रबल हिंदुव समर्थक हैं। देश भक्ति नागरिकों के मन में होना चाहिए। देश के प्रति निष्ठा रखने वाला व्यक्ति ही सच्चा देश भक्त है।
यह बात संघ प्रचारक मध्य क्षेत्र प्रवीण गुप्त ने रविवार को एक्सीलेंस स्कूल के मैदान पर आयोजित शारीरिक प्रकट उत्सव में कही। शिविर में मुख्य अतिथि बतौर उपस्थित श्री गुप्त ने कहा लोग विदेशों की स्वच्छता का उदाहरण देते हैं पर देश में खुद गंदगी करते हैं। जैसा घर स्वछ रखते हैं वहीं सोच समाज और देश को स्वच्छ रखने के प्रति मन में रखो। राष्ट्र की संपति की रक्षा करना हमारा दायिव होता है। श्री गुप्त ने वैश्विक आंतकवाद, गलोबल वार्मिंग, वैश्विक आर्थिक मंदी को लेकर भी अपने विचार रखे।
जिला संघ संचालक अरूण द्विवेदी ने कहा संघ व्यक्ति निर्माण का कार्य कर रहा है। संघ किसी का विरोध न कर प्रबल हिंदुव की बात करता है। कोई भी देश आमजन के व्यवहार और उचित मूल्यों के आचरण से स्रेष्ठ बनता है। अनुशासन जीवन में हैं तो राष्ट्र उन्नति की ओर बढ़ता है। देश में रहने वाले प्रयेक व्यक्ति को अपने देश की अखंडता, एकता के प्रति समर्पित रहना चाहिए।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक का दो दिवसीय शारीरिक प्रकट उसव शिविर शनिवार से पारेगांव रोड स्थित ताप्ती लॉन में आयोजित हुआ था। जिसमें मुलताई जिले की पांच तहसील आठनेर, प्रभात पट्टन, सारनी नगर, आमला और मुलताई की शाखाओं के 446 स्वयं सेवकों ने सहभागीता दर्ज की। स्वयं सेवकों ने मैदान पर अभ्यास का प्रदर्शन भी किया। शिविर के समापन अवसर पर एक्सीलेंस स्कूल के मैदान पर शारीरिक प्रकट उत्सव आयोजित किया गया। प्रकट उत्सव गुरूगोविंद सिंह के 350 वें प्रकाश पर्व पर केंद्रित था।

 www.graminmedia.com

रेत का ट्रक बना काल,बाइक सवार को कुचला

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|भैंसदेही 




रविवार 31 दिसंबर शाम 4:00 बजे परतवाडा – बैतूल स्टेट हाईवे पर एक युवक को ट्रक ने कुचल डाला जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार अमर लाल पिता मोंग्या गोंड 26 वर्ष निवासी पिपलनाकला अपने गांव से कोथलकूंड मोटरसाइकिल से आ रहा था कि अचानक कोथलकूंड से 2 किलोमीटर मंदिर के पास तेज रफ्तार रेता से भरा ट्रक ने मोटरसाइकिल चालक अमरलाल को कुचल दिया चश्मदीदों के मुताबिक युवक को ट्रक ने 1 किलोमीटर तक घसीटते हुए लेकर गया जहां जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया ट्रक क्र. आर जे -11 जीए 2030 कोथलकूंड के किसी राठौर का बताया जा रहा है मृतक की लास डायल100 नंबर की मदद से भैंसदेही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसका pm कर परिवार को सौंपा गया| 
 www.graminmedia.com

भिलाई के पास जीप पलटी, चिचोली के 9 लोग घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 





नेशनल हाइवे पर ग्राम भिलाई के पास तुफान जीप का टायर फटने से मालिपुरा चिचोली के 9 लोग घायल हो गए।

ग्राम मालिपुरा चिचोली निवासी सुरेश काकोडिया ने बताया ग्राम के काकोडिया परिवार के लोग बड़ा देव के पूजन कार्यक्रम मे शामिल होने ग्राम गाडरा तुफान जीप से जा रहे थे। शाम 6 बजे भिलाई के पास जीप का टायर फट गया जिससे जीप पलट गई। दुर्घटना में सुरेश काकोडिया कमल काकोडिया मंगला काकोडिया सुनिता काकोडिया संगीता काकोडिया रितेश काकोडिया गन्नी काकोडिया प्रवीण काकोडिया सुगन्ती काकोडिया घायल हो गए। घायलों मे मंगला काकोडिया और रितेश काकोडिया की हालत गंभीर है। सात अन्य घायलों को मामूली चोट आई है। जिनका अस्पताल मे इलाज जारी है| 

www.graminmedia.com

2 कार व एक बाइक की भीडत में दो गम्भीर तीन को चोट

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| घोड़ाडोंगरी
घोड़ाडोंगरी ।। सचिन अग्रवाल ।।


साल का अंतिम दिन जाते जाते एक और दुर्घटना को अपने साथ जोड़ गया जिसमें मठारदेव से पिकनिक मना कर लौट रहे दल रानीपुर बैक की क्लोजिंग निपटा कर लौट रहे शाखा प्रबंधक सेन्ट्रल बैक एवं अपने गांव प्रभात पट्टन से लौट रहे एक परिवार  के वाहनों के बीच रानीपुर जोड पर टर्निंग मे  दुर्घटना हो गई जिसमें बाइक चालक व उसकी 10 वर्ष की बेटी , शाखा प्रबंधक सेन्ट्रल बैक एवं तीन युवतियों को चोटें आई हैं घटना स्थल पर ही  घायलो द्वारा डायल हंड्रेड को सूचना दी गई | घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया मौके पर घोड़ाडोंगरी पुलिस  घायलो के बयान दर्ज किए हैं |

 ।। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को आमला निवासी प्रमोद साहू की गाड़ी क्र. एपी10बीई1377 रानीपुर बैक मैनेजर सीयाराम राय की गाड़ी क्र एमपी 05 टीसी071 कार एवम् पाथाखेडा निवासी सुनिल सिंदे की मोटर साइकिल की भीड़त हो गई ।।

सेंट्रल बैंक रानीपुर के शाखा प्रबंधक में बताया कि वह बैंक का काम निपटा कर  घोड़ाडोंगरी लौट रहे थे जोड़ के पास सामने से आ रही कार उनकी कार में जा टकराई जिसके कारण पीछे से आ रही बाइक भी उनकी गाड़ी से  टकरा गई उन्होंने बताया कि उन्हें सर पर गम्भीर चोट आई है वही सारणी से बाबा मठारदेव दरबार से पिकनिक मना कर लौट रही बैतुल निवासी प्रिया ठाकुर दिव्या ठाकुर व मुलताई निवासी प्रीति पवार ने बताया कि सारनी मे परिचित की गाड़ी होने के कारण उन्होंने लिफ्ट मांग ली रानीपुर जोड पर सामने से आ रही कार से टर्निंग मे दुर्घटना हुई है  इस  दुर्घटना में सबसे ज्यादा चोट बाइक सवार को एवं उसकी बेटी को आई है |  

घायल की पत्नी माया शिंदे ने बताया कि वह अपने पति  एवं बेटियों के साथ गांव  प्रभात पट्टन से लौट रही थी सामने चल रही कार की जोरदार आवाज हुई और हम कुछ समझ नहीं पाए उन्होंने बताया कि हम ने मौके पर डायल हंड्रेड को फोन लगाकर घटना की सूचना दी थी घायलो का उपचार जारी था

 www.graminmedia.com

मुलताई थाना प्रभारी का स्थान्तरण, जिले के अन्य थानों में भी बदलाव

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com

मुलताई सहित अन्य थानों में भी थाना प्रभारियों के स्थान्तरण हुए । सूची देखे







यात्री बस के पेड़ टकराई, 25 घायल, 2 गंभीर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|आमला बैतूल


आमला-बैतूल मार्ग पर एक यात्री बस के पेड़ से टकरा जाने से बस में सवार तकरीबन 25 यात्री घायल हो गए । सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । बताया जा रहा है कि तिरुपति ट्रेवल्स की ये बस आमला से बैतूल की ओर आ रही थी तभी उमरी गाव के पास एक टर्निंग में ड्राइवर बस को टर्न नही कर पाया और बस पेड़ से जा टकराई । घायलों के माने तो ड्रायवर बस को मोड़ नही पाया जिससे ये हादसा हुआ है । घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि 24-25 घायल मरीज आये है जिनमे से दो की हालत गम्भीर है । बाकी को थोड़ी चोट लगी है दुर्घटना की सूचना पर बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।
www.graminmedia.com

अज्ञात वाहन के कुचलने से मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल 


बैतूल। सोनाघाटी फोरलेन पर अज्ञात वाहन ने एक राहगीर को कुचल दिया। इससे मौके पर राहगीर की मौत हो गई। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात 9 बजे किसी वाहन ने कोसमी निवासी गोपाल पिता सुखराम हिवरखेड़े को को कुचल दिया। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

 www.graminmedia.com

जलने से हुई वृद्धा की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

मुलताई क्षेत्र के ग्राम आष्टा की निवासी एक वृद्घा की जलने से अकाल मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 70 वर्षीय जया बाई पत्नी उमराव कुंभारे दीपक से जल गई थी। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार की सुबह उपचार के दौरान वृद्धा ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

 www.graminmedia.com

फांसी के फंदे पर झूला युवक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल 


नगर के देशबंधु वार्ड टिकारी में एक 19 वर्षीय युवक ने अपने घर में अज्ञात कारण से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देशबंधु वार्ड में रहने वाले बापूराव पांडे का 19 वर्षीय पुत्र विजय घर में अकेला था और उसकी मां काम पर गईं हुईं थी। शाम को जब वे घर लौटी तो दरवाजा खुला हुआ था और अंदर के कमरे में विजय फांसी पर लटका था। उन्होंने चीख पुकार लगाई तो मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
 www.graminmedia.com

हर घर से जमा होगा एक मुठ्ठी अनाज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई, मोरखा


सामुदायिक भवन कामथ में शनिवार को एकात्म यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला यात्रा प्रभारी अलकेश आर्य, मोहन नागर, सह प्रभारी अशोक पांसे, कलेक्टर शशांक मिश्र , एसपी डीआर तेनीवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले में प्रवेश होने पर यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। मुलताई में यात्रा का नगर भ्रमण होगा एवं समरसता समारोह भी आयोजित किया जाएगा।
शनिवार की सुबह 11 बजे कामथ के सामुदायिक भवन में आयोजित एकात्म यात्रा की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में विभिन्न निर्णय लिए गए। बैठक में कलेक्टर, एसपी के अलावा नगर पालिका उपाध्यक्ष रेखा शिवहरे, जिला पंचायत सीईओ शीला दाहिमा, एसडीएम राजेश शाह, एसडीओपी अनिल शुक्ला, सीईओ अभिषेक गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे। यात्रा प्रभारी अलकेश आर्य ने बताया कि 1200 वर्ष पूर्व आदि शंकराचार्य ने संपूर्ण भारत का भ्रमण करके देश को एक सूत्र में बांधकर चार पीठों की स्थापना की थी, आज फिर सारे हिंदुस्तानियों को एक सूत्र में बांधने हेतु यह यात्रा सीएम शिवराज सिंह ने प्रारंभ की है। मोहन नागर ने कहा कि आदि शंकराचार्य की अष्ठ धातु की मूर्ति हेतु प्रत्येक घर से धातु और भिक्षा के रूप में एक मुठ्ठी अनाज लिया जाएगा और समारोह स्थल पर इसी अनाज से भोजन पकाकर एकात्म समरसता भोज का आयोजन संपन्न होगा। कलेक्टर शंशाक मिश्र ने एकात्म यात्रा पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा में सभी धर्मो के लोग शामिल होंगे, धमगुरूओं एवं यात्रा का बैतूल की सीमा मोरखा सहित यात्रा मार्ग और मुलताई नगर में भव्य स्वागत किया जाएगा। सभी पंचायतों से यात्रा में कलश एवं गांव की मिठ्ठी भेंट की जाएगी एवं इसके लिए नोडल टीम एवं भिन्न-भिन्न समितियां बनाई जाएगी। इसके अलावा बेटी बचाओं अभियान भी चलाया जाएगा और महिला सशक्तिकरण हेतु हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। 16 जनवरी को सुबह 4 बजे मोरखा एवं शाम 5 बजे मुलताई में यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। ताप्ती यात्रा के सचिव राजू पाटनकर एवं नपा उपाध्यक्ष रेखा शिवहरे द्वारा अपने सुझाव भी रखे गए।
 www.graminmedia.com

मासाब करता था बच्चियों से अश्लील हरकतें, जेल भेजा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| राठीपुर, बैतूल 



प्राइमरी स्कूल की बच्चियों के साथ प्रभारी प्रधानपाठक अश्लील हरकतें कर रहा था। मामला उजागर होते  ही बच्चियों के परिजनों ने  थाने  में शिकायत की। पुलिस ने  प्रभारी  प्रधानपाठक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश  किया। जहां से  उसे  जेल भेज दिया। इधर बीआरसी ने  भी इस मामले  की  जांच शुरू कर दी है। बैतूल ब्लाॅक के राठीपुर प्राइमरी स्कूल में पदस्थ प्रभारी प्रधानपाठक भूपेंद्र पवार 52 साल आधा दर्जन बालिकाओं के साथ अश्लील हरकतें करता था। प्रभारी प्रधानपाठक  आधा दर्जन बालिकाओं के साथ अश्लील हरकतें कर छेड़छाड़ की। इनमें से  एक  बालिका की तबीयत खराब होने  पर  परिजनों ने जिला अस्पताल में चेकअप करवाया। परीक्षण के बाद डॉक्टर ने बालिका के साथ अश्लील हरकत होने की पुष्टि की। इसके बाद परिजनों ने बालिका से पुछताछ की तो उसने  सारा सच बता दिया। इससे  गुस्साए चार बच्चियों के परिजनों ने  प्रधानपाठक की  शिकायत गंज थान में की। गंज थाना प्रभारी संतोष पन्द्रे ने बताया परिजनों की शिकायत के बाद प्रभारी प्रधानपाठक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश  किया,जहां से  उसे  जेल भेज  दिया। गांव के पूर्व सरपंच जगदीश करारे व ग्रामीणों ने  प्रधानपाठक को बर्खास्त करन की मांग की है।

शिक्षक बोला मेरे विरुद्ध रचा षडयंत्र 
आरोपी प्रधानपाठक भूपेंद्र पवार नेउन पर लगेआरोपों को नकारतेहुए कहा मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा गया है। 2 जुलाई को स्कूल परिसर में60 पौधेलगवाए थे। संदीप और पंजाब रघुवंशी अपनेमवेशी स्कूल कैंपस में छोड़ देतेथे, जिससेपौधों को नुकसान हो रहा था। जब दोनों को मना कर कैंपस में ताला लगानेकी बात की तो विवाद बढ़ गया था। बदला लेनेके लिए उन्होंने यह षड्यंत्र रचा है। 

जांच के लिए पहुंचे अधिकारी 
घटना की शिकायत होनेकेबाद बीआरसी नेसंकुल प्राचार्य के. बिसंद्रे और सीएसी भोलाराम अतुलकर को जांच के लिए स्कूल भेजा। डीपीसी अशोक पराड़कर नेबताया जांच अधिकारी मामलेकी जांच करनेकेबाद सोमवार को प्रतिवेदन देंगे। उसकेबाद दोषी प्रधानपाठक पर कार्रवाई की जाएगी।
 www.graminmedia.com

शनिवार, 30 दिसंबर 2017

3 जनवरी को मुलताई बंद करने का निर्णय, नजूल हटाओ मंच

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 

नजूल हटाओ मंच की बैठक में 3 जनवरी को मुलताई बंद करने का निर्णय लिया है। ताप्ती तट स्थित दत्त मंदिर में नजूल हटाओं मंच की बैठक संपन्न हुई। बैठक में नजूल से संबंधित विसंगतियों को दूर करने को लेकर चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित सुभाष भावसार, राजेंद्र भावसार, नितिन भार्गव, राहुल भार्गव, अमरचंद अग्रवाल, प्रकाश खडक़े, राजू चौबे, गोपाल वर्मा, कमल सोनी, सुखदेव सोनी, अजय यादव, तुकाराम कडूकार, प्रदीप खंडेलवाल, गोकुल सिंह, रामनारायण भारद्वाज आदि ने बताया शासन द्वारा भूमि स्वामी हक की जमीनों पर पट्टे की कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते 12 सौ से अधिक मकान स्वामी परेशान है। इस संबंध में नजूल हटाओ मंच द्वारा कलेक्टर,एसडीएम को ज्ञापन भी दिया जा चुका है लेकिन अभी तक परेशान मकान स्वामियों को राहत नहीं मिली है। नजूल हटाओ मंच ने अपनी मांग के समर्थन में 3 जनवरी को मुलताई बंद का एलान किया है। मंच के सुखदेव सोनी ने बताया दोपहर 2 बजे फव्वारा चौक पर सभी नागरिक उपस्थित होगे।तहसील कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे। मंच के सदस्यों ने व्यापारी बंधुओं से शासन के तुगलकी निर्णय के खिलाफ अपनी अपनी दुकानें बंद रखने की अपील की है।
                              www.graminmedia.com

किचन गार्डन योजना के तहत बी.पी. एल.64 परिवारो को निशुल्क बीज वितरन

ग्रामीण मीडिया| नारायण पवार, बरई 




आज ग्राम पंचायत बरई मे ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सहयोग से किचन गार्डन योजना के तहत  बी.पी. एल.64 परिवारो को निशुल्क बीज वितरन किए गए बीज उद्धानिकी विभाग से प्रीया  , दिलीप पाटेकर, विजय बोबडे सरपंच , नारायण पवार अध्यक्ष की उपस्थिती मे वितरन किए गये । बीज के पैकिट मे लौकि, कद्दू, पालक, गिलकी , भिन्डी, बरबटी, करेला, है जो की प्रत्येक घरो की बाडी मे लगाकर सब्जी का उत्पादन करना है।व्यर्थ पानी को सब्जी के पौधो पर डालना है । समिति द्वारा प्रत्येक घरो मे सब्जी जैसे बैगन, मिर्च, टमाटर के रोपा तैयार कर बाटने की योजना है।

 www.graminmedia.com

ग्राम बरई में शाला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| नारायण पवार 

आज ग्राम बरई के शास. उच्च. माध्य. वि. में शाला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों द्वारा आधूनिक पद्धति कि जाने वाली कृषि ,कम समय मे तेज गति से चलने वाली बोट का मांडल बनाकर अपना प्रदर्शन दिखाया तथा शिक्षकों द्वारा जादू नही विज्ञान है,समझना आसान है।नामक कार्यक्रम कर अंधविश्वास को दूर करने ,अनेक केमिकल से होने वाले चमत्कार दिखाएं । कार्यक्रम मे पी. टी.ए. अध्यक्ष नारायण पवार,दिलीप पाठेकर, सरपंच विजय बोबडे, प्राचार्य पाटील सर एवं शिक्षक ,शिक्षिकाऐ उपस्थित रहे।
 www.graminmedia.com

मुलताई को नंबर एक बनाने में आपके सहयोग का अंतिम अवसर कल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

मुलताई को स्वच्छता में नंबर एक पर लाने में हर कोई अपने हिसाब से भरसक मेहनत में लगा हुआ है |  जिसका फल भी दिखाई दे रहा है|  वर्तमान में मुलताई अपनी पिछली स्वच्छता रैंकिंग से 6 पायदान ऊपर आगया है| नगर के नगरपालिका अधिकारी, सफाई कर्मचारी, पार्षद सभी इसे और ऊपर लाने में लगे है| मुलताई के स्वछता ब्रांड अम्बेसडर राजेंद्र भार्गव द्वारा भी हर वार्ड में दौरा होरहा है साथ ही लोग भी इसके बाद इस अभियान से जुड़ने लगे है| राजेंद्र भार्गव ने जानकारी, में बताया की अभी भी जो लोग इस अभियान से छूट रहे है तो वे कल 31 /12 /2017 को अंतिम दिन अपने  मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाकर SWCHHTA App डाउनलोड  करे| इस app के माध्यम से आप अपने आस पास की  गंदगी की फोटो को  अपलोड करे जिसपर शीघ्र ही नगर पालिका द्वारा कारवाही की जाएगी और उसे साफ किया जायेगा| 
भार्गव द्वारा जनता से अपील की गई साथ ही जानकारी भी दी गई AAP डाउनलोड करने से आपके आस  पास की गन्दगी तो दूर होगी वंही नगर पालिका के खाते  में स्वच्छता मार्किंग में 90 अंक भी बढ़ सकते है जिसे रैंकिंग भी सुधरेगी| 





 www.graminmedia.com

चिल्हाटी के ग्रामीण ले रहे श्री कृष्ण भक्ति का आनंद

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| चिल्हाटी, मुलताई 


श्री कृष्ण की भक्ति के मजे में इन दिनों ग्राम चिल्हाटी के ग्रामीण मस्त है| ग्राम में इन दिनों जबलपुर से आयी सुश्री सोनम मिश्राजी के मुखर बिंद  से श्रीमद भागवत कथा का पाठ किया जा रहा है| ग्राम के लोगों में भागवत कथा को लेकर काफी हर्ष है| 

 www.graminmedia.com

ससुर ने की बहु की लकड़ी से पिटाई की

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| रिधोरा, मुलताई 


मुलताई विकासखंड के गांव रिधोरा का मामला सामने आया है जिसमे गांव में अलग घर में रह रहे बेटा बहु से नाराज ससुर ने अपनी ही बहु की लकड़ी से पिटाई कर दी| ग्राम रिधोरा की रुक्मणि पति अमरलाला गोहिते(35 ) ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी की मै  खेती किसानी का काम करती हूं|  आज दिनांक 29.12.17 के शाम करीबन 7.00 बजे की बात है मैं अपने घर मे खाना बना रही थी तभी मेरा ससुर धुन्धू गोहिते खेत से आया और  गंदी गंदी गालिया देने लगा और कहने लगा कि तुम लोग अलग रहकर खूब मजे उडाते हो । मै घर के सामने आकर ससुर को गालिया देने से मना किया तो मेरे ससुर धुन्धू ने मुझे लकडी से मारपीट किया जिससे मुझे दोनो हाथो मे,पीठ एवं सिर के बीच मे चोट आई है । मेरे ससुर का मेरे घर मे आना जाना रहता है । मारपीट करते बबलू देशमुख और पर्मिला देशमुख एवं मुन्नीबाई देशमुख ने देखा एवं बीच बचाव किया । और ससुर धुन्धू बोल रहा था कि अगर तूने थाने मे रिपोर्ट की तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा । बाद घटना की रिपोर्ट करने अपने पति अमरलाल गोहिते के साथ थाना रिपोर्ट दर्ज करवाई| 
  
 www.graminmedia.com

किसानों को आकाशवाणी से रोजाना मिलेगी उपज के प्रचलित भावों की जानकारी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|



एक जनवरी से आकाशवाणी के बैतूल सहित 14 केन्द्र प्रसारित करेंगे उपज के आवक और औसत भाव 
-------------------------------------------------------------------------------------
प्रदेश के किसानों को उपज का अपने जिले और आस-पास की मंडियों समितियों में प्रचलित भावों की जानकारी अब रोज शाम को आकाशवाणी से मिलेगी। मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किसानों के लिये यह व्यवस्था एक जनवरी 2018 से शुरू की जा रही है जो पूरे वर्ष 365 दिन नियमित जारी रहेगी।
इस व्यवस्था के अंतर्गत मंडी बोर्ड के माध्यम से मंडी समितियों में विभिन्न उपज के दैनिक आवक और औसत भाव का प्रसारण आकाशवाणी के 14 केन्द्रों से शाम 7 बजे से 5 मिनिट के लिये किया जायेगा। यह प्रसारण प्रादेशिक समाचार के प्रसारण के पूर्व होगा।
आकाशवाणी के 14 केन्द्रों में से 8 केन्द्रों को मंडी बोर्ड के अनुसार 4 भागों में विभक्त किया गया है। इस व्यवस्था के अंतर्गत भोपाल रेडियो स्टेशन में भोपाल संभाग के सभी जिले और बैतूल शामिल होगा। इंदौर रेडियो स्टेशन में पूर्ण उज्जैन संभाग भी शामिल होगा। ग्वालियर तथा छतरपुर रेडियो स्टेशन में ग्वालियर के साथ सागर संभाग भी शामिल होगा। जबलपुर, बालाघाट तथा छिन्दवाड़ा रेडियो स्टेशन में पूर्ण रीवा संभाग भी शामिल होगा।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न रेडियो स्टेशन (आकाशवाणी) से क्षेत्रीय आधार पर चयनित मंडी समितियों के दैनिक आवक भाव एवं औसत भाव की जानकारी का प्रसारण किया जायेगा। इस जानकारी से किसान को उनकी उपज का वास्तविक मूल्य जानने में मदद मिलेगी।

 www.graminmedia.com

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना 


मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना प्रोजेक्ट हेतु सेवानिवृत्त चार सहायक यंत्री, छ: कनिष्ठ यंत्री एवं सेवानिवृत्त 12 लाइनमेन/टीए की भर्ती (इंटरव्यू) मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड वृत्त कार्यालय बैतूल में एक वर्ष अथवा कंपनी के आगामी आदेश तक के लिए की जाएगी। इंटरव्यू 2 जनवरी को अपरान्ह एक बजे से सायं 5 बजे तक वृत्त कार्यालय बैतूल में रखा गया है। आवेदक की उम्र 63 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, जिसमें चयनित सेवानिवृत्त सहायक यंत्री की फिक्स पारिश्रमिक 25 हजार रूपए प्रतिमाह, सेवानिवृत्त कनिष्ठ यंत्री को फिक्स पारिश्रमिक 20 हजार रूपए प्रतिमाह एवं सेवानिवृत्त लाइनमेन/टीए को फिक्स पारिश्रमिक 15 हजार रूपए प्रतिमाह भुगतान होगा। इच्छुक पात्र आवेदक जो निर्धारित अर्हता पूर्ण करते हैं, समस्त दस्तावेज एवं बायोडाटा सहित उपस्थित होकर चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
उपरोक्त चयन प्रक्रिया में पूर्ववर्ती मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मंडल/कंपनी के सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी ही भाग ले सकते हैं।


 www.graminmedia.com

स्कूल में बच्चों को शारीरिक दण्ड देने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल, जनसम्पर्क 



स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किये निर्देश 

प्रदेश में ऐसे स्कूलों के प्रबंधन और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की जायेगी, जो बच्चों को शारीरिक दण्ड देकर प्रताडि़त किये जाने के दोषी पाये जायेंगे। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने कलेक्टरों एवं जिला शिक्षाधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं।
निर्देशों में कहा गया है कि स्कूल में बच्चों की शिकायतों के लिये एक शिकायत-पेटी अनिवार्य रूप से रखी जाये। स्कूल शिक्षा विभाग के सर्कुलर में कहा गया है कि प्रदेश में लागू शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत बच्चों के अधिकारों से जुड़े प्रावधानों में एक महत्वपूर्ण प्रावधान बच्चों को शारीरिक और मानसिक उत्पीडऩ पर प्रतिबंध से संबंधित है। स्कूल प्रबंधन से इस प्रावधान का कड़ाई से पालन किये जाने के लिये कहा गया है।

स्कूलों में मनेगा मूल कर्त्तव्य दिवस
---------------------------------------------
प्रदेश के सभी स्कूलों में 3 जनवरी को मूल कर्त्तव्य दिवस मनाया जायेगा। इस दिन बच्चों को भारत के संविधान में वर्णित नागरिकों के मूल कर्त्तव्यों की जानकारी दी जायेगी। साथ ही, बच्चों को कर्त्तव्य-पालन का संकल्प भी दिलाया जायेगा।
विद्यालयों में मूल कर्त्तव्यों के प्रति जागरूकता लाने के लिये निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद, क्विज, भाषण, स्लोगन एवं चित्रकला प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की जायेंगी।
 www.graminmedia.com

उद्यानिकी फसलों हेतु बीमा कराने की अंतिम तिथि 15 जनवरी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल, जनसम्पर्क 



रबी वर्ष 2017 के लिए उद्यानिकी फसलों जैसे सब्जी, फल, मसाले इत्यादि का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत मौसम आधारित फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2018 निर्धारित की गई है। अऋणी कृषकों को यह बीमा कराने के लिए पटवारी/सरपंच/सचिव द्वारा चालू वर्ष को बोवनी प्रमाण पत्र, खसरा/पट्टा की फोटो कॉपी, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी एवं आधार कार्ड की फोटो कॉपी प्रस्तुत करना होगी। 
उपसंचालक उद्यान डॉ. आशा उपवंशी ने बताया कि जिले में रबी मौसम में बीमा हेतु टमाटर, बैंगन, फूलगोभी, पत्तागोभी, प्याज, लहसुन, धनिया, आलू, हरी मटर एवं आम की फसलों को अधिसूचित किया गया है। इसी तरह ओलावृष्टि हेतु संतरा, मिर्च, टमाटर, बैंगन, फूलगोभी, पत्तागोभी, हरी मटर, धनिया एवं आम की फसलें अधिसूचित हैं। 
डॉ. उपवंशी ने बताया कि उद्यानिकी फसलों हेतु कृषक मौसम आधारित फसल बीमा योजना के माध्यम से उद्यानिकी की फसलों जैसे-सब्जी, फल, मसालों आदि का भी बीमा कराकर विपरीत मौसम में फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई कर सकते हैं। उपरोक्त योजना के तहत जिले में स्थापित 51 मौसम केन्द्रों से प्राप्त विभिन्न मौसम के आंकड़ों के आधार पर बीमा दावा का भुगतान किया जाता है। दावा भुगतान हेतु किसानों के खेत के सर्वे की आवश्यकता नहीं होती है। अधिसूचित फसल हेतु निर्धारित मानक मौसम के आंकड़ों (कम तापमान, अधिक तापमान, बेमौसम वर्षा, वायु गति, बीमारी अनुकूल मौसम एवं कीट अनुकूल मौसम) से कम या ज्यादा आंकड़े प्राप्त होने पर दावा का भुगतान किया जाता है।
जिले में योजना के क्रियान्वयन हेतु बीमा कंपनी एचडीएफसी ईआरजीओ जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड अधिसूचित है। प्रीमियम राशि बीमित राशि का 5 प्रतिशत् कृषक द्वारा देय होगा। बीमा कराये जाने हेतु न्यूनतम व अधिकतम रकबे की कोई बाध्यता नहीं है। किसान द्वारा बोये गये रकबे के अनुपात में प्रीमियम राशि देय होगी।

बीमा कराए जाने की प्रक्रिया व प्रीमियम की राशि का भुगतान

कृषक द्वारा उद्यानिकी फसलों का बीमा 15 जनवरी 2018 से पूर्व जिस बैंक में उसका खाता संचालित है, उस बैंक के माध्यम से अथवा सीएससी (ग्राहक सुविधा केन्द्र) से कराया जा सकता है। प्रीमियम राशि का भुगतान बैंक द्वारा आरटीजीएस/एनईएफटी के माध्यम से एचडीएफसी ईआरजीओ जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को या सीएससी सेंटर पर नगर जमा कर रसीद कर प्राप्त करना होगा। बीमा प्रस्ताव एवं बैंक खाते में किसान का नाम एक जैसा होना चाहिए। साथ ही बैंक खाता सक्रिय (चालू) रहना चाहिए।

दावों का भुगतान
----------------------
इस योजना में दावों के पात्र कृषकों को भुगतान उन्हीं बैंकों के माध्यम से प्राप्त होगा, जिन बैंकों के माध्यम से उनके प्रकरण तैयार किए गए हैं। कृषकों को दावा राशि का भुगतान संबंधित बीमा कंपनी द्वारा मौसम केन्द्र से कम तापमान, अधिक तापमान, बेमौसम वर्षा, वायु गति, बीमारी अनुकूल मौसम एवं कीट अनुकूल मौसम के आंकड़े प्राप्त होने पर किया जाएगा। विगत वर्ष खरीफ-2016 में जिले में बीमा कंपनी द्वारा 481 कृषकों के 200.79 हेक्टर हेतु 43.36 लाख की क्लेम राशि संबंधित बैंकों के खातों में भुगतान की गई है।

ओलावृष्टि जोखिम
-----------------------
योजना में ओलावृष्टि जोखिम को अनिवार्य जोखिम के रूप में सम्मिलित किया गया है। ओलावृष्टि आपदा की स्थिति में कृषक द्वारा लिखित सूचना ई-मेल, व्हाट्सएप एवं पत्र द्वारा स्वयं या विभाग के माध्यम से 72 घंटों के भीतर बीमा कंपनी को दी जाएगी या टोल फ्री नंबर 1800 2660 700 पर भी सूचना दी जा सकती है। 96 घंटों के भीतर बीमा कंपनी संबंधित क्षेत्र के उद्यान अधिकारी के साथ सर्वे कर प्रतिवेदन देंगे। प्रतिवेदन के आधार पर कंपनी क्षतिपूर्ति दावों की प्रक्रिया प्रारंभ करेगी।
LikeShow More Reactions
Comment
 www.graminmedia.com

पत्रकार की जमकर पिटाई , प्रेम प्रसंग का मामला, चाकू मारा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| सरणी 


सारणी के अम्बेडकर चौक में भूतेश उर्फ़ विकाश पिता प्रदीप दुबे निवासी भोपाल को अपनी महिला दोस्त से बात करना भारी पद गया| विकास ने अपनी जानकारी में बताया की,मै भोपाल फतहगढ रोड भोपाल रहता हूँ । दैनिक राजनायक मे पत्रकार हूँ । आज दिनांक 26/12/17 को सारणी महिला मित्र  से मिलने आया था| रात्री 7 से 8 बजे के बीच की बात है कि युवती  से शादी करने की बात कर रहा था|  उसके परिवार वालो ने मुझे घर से जाने के लिये बोला तो मै वहाँ से घर जाने लगा तो वहाँ मेरे साथ युवती के रिश्तेदार  एंव अन्य तीन लडको ने मुझे गंदी गंदी गाली दी  और भाई  के दोस्त ने मुझे चाकू मारा जो बाये हाथ की कोहनी के नीचे एंव बाये पैर के घुटने के नीचे चोट लगी|
पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू की|                         
  www.graminmedia.com

पुलिया से नीचे गिरे बाइक सवार युवक की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

ग्राम सर्रा से जौलखेड़ा जाने वाले मार्ग पर स्थित पुलिया से बाइक सवार तीन युवक नीचे गिर गए थे। जिसमें से एक युवक की मौत हो गई। जौलखेड़ा निवासी विजय पवार (35) अपने मित्र आशीष चरपे और राहुल के साथ बाइक पर सवार होकर मुलताई आ रहा था। बताया जा रहा है कि रास्ते में पुलिया पर बाइक अनियंत्रित होने से तीनों बाइक सहित पुलिया के नीचे गिर गए। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद विजय की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रैफर किया था। जहां से उसे नागपुर ले जा रहे थे। रास्ते में विजय की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
 www.graminmedia.com

बाइक की डिक्की में रखे 20 हजार रुपए डेढ़ मिनट में चोरी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई


लापरवाही : डिक्की में रुपए रखकर पासबुक लाने बैंक के अंदर गया था, वापस आया तो खुली पड़ी थी डिक्की  



रेलवे स्टेशन रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा में रुपए जमा करने आए खातेधारक की बाइक से अज्ञात युवक 20 हजार रुपए चोरी करके फरार हो गया। मंगोनाखुर्द निवासी विश्वनाथ गणेशे ने बताया दोपहर 11.45 बजे बाइक से रुपए जमा करने बैंक गए थे। बैंक के सामने बाइक खड़ी करके 40 हजार रुपए लेकर बैंक के अंदर गए। बचत खाते में 20 हजार रुपए जमा किए। शेष 20 हजार रुपए लेकर बैंक से निकला। इस दौरान याद आया पासबुक काउंटर पर भूल गए। 20 हजार रुपए बाइक की डिक्की में रखे और डिक्की को लॉक करके पासबुक लेने गए। पासबुक लेकर आए तो डिक्की खुली हुई थी और रुपए नदारद थे। इसकी सूचना बैंक के शाखा प्रबंधक को दी। बताया जा रहा है कि बैंक के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा तो एक युवक डिक्की से रुपए निकालते नजर आ रहा है। युवक ने डेढ़ मिनट के अंदर चोरी की घटना को अंजाम दिया। गणेशे ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस बैंक पहुंची और बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे और बैंक के समीप स्थित कारखाने में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकाले। 

www.graminmedia.com

मृत किसान का केसीसी खाता खोला, 8 लाख का लेनदेन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 


महाराष्ट्र बैंक की जौलखेड़ा शाखा मेंहुए गबन के मामले में हुआ नया खुलास

बैंक ऑफ महाराष्ट्र की जौलखेड़ा शाखा में हुए सवा करोड़ के गबन के मामल की जांच में नए-नए  खुलासे हो रहे हैं। जांच में इस बात का भी  खुलासा हुआ है बैंक में पदस्थ रहे मैनजर ने  मृतक  किसान के नाम से केसीसी खाता खोलकर आठ लाख रुपए का लनदेन  किया था। ग्राम तरोड़ा बुजुर्ग निवासी दर्शन नागले  की 26  सितंबर 2012 को मौत हो गई थी। जौलखेड़ा शाखा में पदस्थ रह मैनेजर अभिषक रत्नम ने दर्शन  नागले  की  मौत के तीन महीन बाद 26  दिसंबर 2012 को केसीसी खाता खोला और लोन दर्शाकर आठ लाख रुपए का आहरण कर लिया। टीआई सुनील लाटा ने  बताया अभिषेक रत्नम सहित अन्य लोगों ने किस प्रकार गबन को अंजाम दिया, इसकी जांच चल रही है। गौरतलब है बैंक के तत्कालीन मैनेजर अभिषक रत्नम ने 1 जनवरी  2013 और  2 जून 2013 को  छूट्टी  होन के बाद भी  बैंक खोलकर फर्जी खातों के माध्यम स सवा करो ड़ रुपए की हराफेरी की  थी। गबन करन में अभिषेक रत्नम ने  तत्कालीन बैंक मैनजर वीके ओझा, कैशियर दीनानाथ राठौर, सहायक मैनजर नीलेश  छनोत्र के आईडी पासवर्ड का उपयोग किया था। इस फर्जीवाड़े का एक साल बाद खुलासा होन पर  बैंक मैनजर चतुर्वेदी ने  थान  में शिकायत की थी। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने  अभिषक रत्नम, नीलेश  छनोत्रे, किसान धनराज पंवार सहित अन्य को आरोपी बनाया था। अभी अभिषक रत्नम और धनराज पवार जल में हैं।  नीलश छनोत्रे जमानत पर है। पोलिस के अनुसार अन्य आरोपी भी जल्द ही गिरफ्तार होंगे जाँच शुरू है | 
 www.graminmedia.com

शादी का लालच देकर दुष्कर्म करने का आरोप

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल 


बैतूल| एक युवती ने शादी का लालच देकर दुष्कर्म करने का आरोप एक युवक पर लगाया है। पीड़िता ने कोतवाली थाने में सदर क्षेत्र के युवक की शिकायत की है। पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली एसआई अंजना मालवीय ने बताया पीड़िता ने अजीम पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोपी फरार है। मामले की जांच एसडीओपी करेंगी।
 www.graminmedia.com

वाहन की टक्कर से छात्रा गंभीर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|चिचोली 


अज्ञात वाहन की टक्कर से छात्रा गंभीर 

चिचोली| शुक्रवार को अपने घर से स्कूल जा रही कक्षा दूसरी की छात्रा को अज्ञात वाहन ने स्कूल के सामने टक्कर मार दी। स्कूली छात्रा के सिर में गंभीर चोटें आने पर उसे बैतूल रैफर किया है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह 11:00 बजे छात्रा शर्मिला को भीमपुर से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने नसीराबाद स्कूल के सामने टक्कर मार दी। जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। छात्रा को तत्काल शिक्षकों ने चिचोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।                              www.graminmedia.com

शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017

खबर का असर, आदिवासी महिला के सहायता हेतु नगरपालिका पहुंची

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई

आज 29 दिसम्बर को हमने दोपहर में एक आदिवासी माहिला की परिस्तिथि से आपको अवगत करवाया था। खबर लगने के कुछ देर बाद ही नगरपालिका द्वारा मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत स्थल का निरीक्षण किया साथ ही तत्काल राहत देने हेतु अस्थायी प्रबंध हेतु त्रिपाल औऱ बांस की सहायता से छत को कार्य शुरू होने तक ढक दिया। मामले के विषय मे संवेदनशील नगरपालिका के इंजीनियर RC गवाहड़ द्वारा महिला से पूरी जानकारी ली साथ ही तुरंत ही क़िस्त संबंधित कारवाही का आश्वासन दिया। 

क्या थी सुबह की खबर

मुलताई गांधी वार्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रथम किश्त 40 हजार में मकान तोड़ करके मात्र नीव तक का काम हुआ। तीन माह से किश्त के इन्तजार में  आदिवासी महिला  हीरावंती बाई धुर्वे  बिना छत्त के मकान में खुले आसमान में रह रही है। ग्रामणी मीडिया ने उनकी इस समस्या को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल संबधित विभाग को जानकारी दी। वार्ड वासी भी इस महिला की समस्या से दुखी थे।  अधिक जानकारी के लिए समाचार के साथ लगी फोटो को देखे। 
क्या है मामला
मुलताई में नागदेव मंदिर के पास एक आदिवासी महिला अकेले ही 10 *12 वर्गफीट के मकान में अपना जीवन यापन कर रही है | कुछ समय पहले प्रधानमंत्री आवास योजना में उन्हें पहली क़िस्त 40000 रूपये मिल गई| उन्होंने अपने पुराने मकान को तोड़कर नया माकन का काम भी शुरू करवा दिया| परन्तु दूसरी क़िस्त नहीं मिलने के कारन उन्हें काम बंद करवाना पड़ा और अब आलम यह है की अकेली महिला पिछले ३ माह से खुली छत के निचे ५ फिट उठी दीवारों के बिच बिना दरवाजे के रह रही है| वे कई बार मदद की गुहार भी लगा चुकी है|  महिला के पास माकन में त्रिपाल खरीदकर छत की जगह लगाकर ठण्ड से बचने के लिए भी पैसे नहीं है| 


                              www.graminmedia.com

सतर्कता से बच गया जेवर से भरा बैग, मुलताई गांधी चौक की घटना

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई


नगर में इन दिनों चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी हो रही है। गत दिनों चोरों ने मन्दिरो को निशाना बना कर नागरिकों सहित श्रद्धालुओं में ख़ौफ़ पैदा कर दिया था। अब चोरो असामाजिक तत्वों ने ठगी की योजना बना कर वारदातों को अंजाम देने की ग़ायबफिराक में है। ठगी करने का ऐसा ही मामला सामने आया है।हालांकि ज्वेलर्स दुकान संचालक की सतर्कता से ज़ेवरों से भरा बैग गायब होने से बच गया।घटना के संबंध में जैन ज्वेलर्स संचालक अमित जैन ने बताया कि शुक्रवार को हर दिन की भांति वे जेवर से भरा बैग लेकर सवा दस  बजे गांधी चौक स्थित दुकान आया और दुकान के शटर के ताले खोलने के लिए बैग नीचे रख दिया। इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने ध्यान भटकाने के लिए। कहने लगा कि मोटरसाइकिल पर खून गिर रहा है लेकिन उन्होंने कहा कि वह गाड़ी मेरी नही है कहकर बैग अंदर ले गये। जिससे उनका जेवरात से भरा बैग चोरी होने से बच गया।अमित जैन का कहना है कि यदि वे मोटरसाइकिल पर ध्यान देने में लग जाते तो सम्भवतः उनका बैग गायब हो जाता।

लाल रंग का ऑइल पेंट का किया इस्तेमाल
अज्ञात व्यक्ति जो मोटरसाइकिल पर खून जैसे कोई  पदार्थ गिरने का झांसा देकर बैग उड़ाने की योजना में था । के मंसूबे कामयाब नही हुए किन्तु अज्ञात व्यक्ति की योजना से अन्य को सतर्क हो जाना चाहिए कि इस तरह भी ठगी का शिकार हो सकते है। दरअसल जो पदार्थ मोटरसाइकिल पर डाला गया था वह लाल रंग का ऑइल पेंट था। जिसकी आड़ में अज्ञात द्वारा जेवर से भरा बैग उड़ाने का प्लान बनाया था। हालांकि वह सफल नहीं हो सका। 

।। सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद ।।

गांधी चौक में ऑइल पेंट की मदद से जेवर से भरा बैग उड़ाने की फिराक में लगा अज्ञात व्यक्ति पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। अमित जैन ने पुलिस को इस बात की सूचना दी।सूचना पर पुलिस ने मोके पर पंहुकर सीसीटीवी में अज्ञात का हुलिया देख कर तलाश शुरू कर दी।
                              www.graminmedia.com

मुलताई को एक नम्बर बनाना है की कड़ी में एक और नई पहल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई www.graminmedia.com

अब होंगे हर वार्ड में एक एक ब्रांड एम्बेसडर


स्वच्छता मिशन के लिए हर नगर में संबधित विभाग तन,मन और धन से इस प्रयास में लगा है की उनका शहर बने नम्बर ONE, इस पहल में  मुलताई को एक नम्बर बनाना है की कड़ी में एक और नई पहल मुलताई में नियुक्त ब्रांड एम्बेसेडर राजेंद्र भार्गव ने की । आज मटन मार्केट में स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता मिशन के बारे में दुकानदारो को स्वच्छता एप्प डाउनलोड करवाने हेतु और मुलताई नगर को साफ सुथरा  बनाने के लिए तथा कम समय में अधिक लोगों को जोड़ नव के लिये विकेंद्रीकरण करने के लिए भार्गव ने अपने अधिकार वार्ड स्तर पर एक वार्ड में एक ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त करके बाँट दिए । और अब इस प्रकार वे सभी को साथ जोड़कर स्वच्छता अभियान को ताकत देंगे। इसके प्रथम प्रयास में गांधी वार्ड में शिवकुमार माहोरे को गांधी वार्ड का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया तथा सविस्तार जानकारी दी।

तीन माह से छ्त को तरस रही अकेली आदिवासी महिला, प्रधानमंत्री आवास

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| (राजेंद्र भार्गव)


किश्त अटकी, ३ माह से सर्दी में परेशान हो रही अकेली महिला 




मुलताई गांधी वार्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रथम किश्त 40 हजार में मकान तोड़ करके मात्र नीव तक का काम हुआ। तीन माह से किश्त के इन्तजार में  आदिवासी महिला  हीरावंती बाई धुर्वे  बिना छत्त के मकान में खुले आसमान में रह रही है। ग्रामणी मीडिया ने उनकी इस समस्या को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल संबधित विभाग को जानकारी दी। वार्ड वासी भी इस महिला की समस्या से दुखी थे।  अधिक जानकारी के लिए समाचार के साथ लगी फोटो को देखे। 
क्या है मामला
मुलताई में नागदेव मंदिर के पास एक आदिवासी महिला अकेले ही 10 *12 वर्गफीट के मकान में अपना जीवन यापन कर रही है | कुछ समय पहले प्रधानमंत्री आवास योजना में उन्हें पहली क़िस्त 40000 रूपये मिल गई| उन्होंने अपने पुराने मकान को तोड़कर नया माकन का काम भी शुरू करवा दिया| परन्तु दूसरी क़िस्त नहीं मिलने के कारन उन्हें काम बंद करवाना पड़ा और अब आलम यह है की अकेली महिला पिछले ३ माह से खुली छत के निचे ५ फिट उठी दीवारों के बिच बिना दरवाजे के रह रही है| वे कई बार मदद की गुहार भी लगा चुकी है|  महिला के पास माकन में त्रिपाल खरीदकर छत की जगह लगाकर ठण्ड से बचने के लिए भी पैसे नहीं है| 

सरकारी अस्पताल में बंद है, ब्लड स्टोरेज यूनिट , ड्रग इंस्पेक्टर के आने के बाद शुरू होग

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 



 www.graminmedia.com 

नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड बैंक यूनिट सालों से बंद है  अभी भी बंद पड़ी है| परन्तु जल्द ही यह शुरू होने की स्तिथि में आजायेगी| सरकारी अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यनिू ट शुरू करने के लिए सभी तैयारी पूरी हो चुकी हैं। ड्रग इंस्पेक्टर के निरीक्षण कर अंतिम रिपोर्ट देने के बाद ही ब्लड स्टोरेज यनिू ट शुरू होगी। गुरुवार को सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मोजेस सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। सीएमएचओ ने यनिू ट में रखे फ्रीजर का निरीक्षण किया। बीएमओ डॉ. प्रशांत सेन से फ्रीजर के तापमान मेंटेन के संबंध में जानकारी ली। बीएमओ डॉ. सेन ने कहा ब्लड स्टोरेज यनिू ट शुरू करने को लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी हैं। इस पर सीएमएचओ ने ड्रग इंस्पेक्टर भोपाल से फोन पर चर्चा कर यनिू ट का निरीक्षण कर अंतिम रिपोर्ट देने के लिए कहा। डॉ. मोजेस ने ऑपरेशन कक्ष का भी निरीक्षण किया। सीएमएचओ ने जिन कर्मचारियों का वेतन रुके हैं उनकी समस्या का निराकरण करते हुए वेतन की राशि कर्मचारियों के खाते में जमा करने के निर्देश बीएमओ को दिए।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें