Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 1 अक्तूबर 2017

मुलताई जिला बनाने की कगार पर- अनिल सिंह RSS (बौद्धिक प्रमुख)

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)



 राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग बौद्धिक प्रमुख अनिलसिंह सोलंकी ने विजय दशमी पर्व पर  कृषि मंडी प्रांगड़  में  शस्त्र पूजन उत्सव के अवसर पर  अपने वक्तव में कहा की संघ के अनुसार बैतूल और मुलताई को जिले का दर्जा प्राप्त है।  उन्होंने कहा की थोड़े दिनों में प्रशासनिक रूप  से भी मुलताई जिला बनना  लगभग तय है। याने की मुलताई संघ ने जिला बनाने के लिए हरी झंडी दे दी है।  अब  प्रदेश सरकार  की बारी है। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया की मैं कोई अधिकारी घोषणा नहीं कर रहा हूं, पर  जल्दी ही मुलताई को जिला बनाने की बात तय है। 

पटवारी ने किया करपा में सोयाबीन फसल का सर्वे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| करपा  


ग्राम पंचयात में पटवारी छीर सागर द्वारा सोयाबीन फसल का  सर्वे किया गया| सर्वे के दौरान किसानो को बताया गया की सभी पात्र किसानो को शीघ्र ही फसल बिमा का लाभ मिलेगा| सर्वे के दौरान  ग्राम पंचायत सरपंच एवं ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक ग्राम कोटवार ग्राम कृषिक  उपस्ति थे | 

नवापुर में स्वछता रखने हेतु समझाइश दी गई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| नवापुर  

स्वच्छता पखवाड़े के तहत  भैसदेही के ग्राम पंचायत नवापुर में खुले मे शौच न जाने की समझाइस दी गई तथा शौचालय का उपयोग करने की सलाह दी गई इसमे बी सी कुमरे  तथा सभी मेंटर उपस्थित रहे| 

हिवरखेड़ में हुआ सुल्ताना डाकू नाटक का प्रदर्शन, वीडियो देखें

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (विपिन गावंडे हिवरखेड़ )


ग्राम  हिवरखेड़ से विपिन गावंडे ने जानकारी में बताया की दिनाक ३० सितम्बर शनिवार को नव दुर्गा तरुण मंडल द्वारा डोहनी चौक पर संगीत नाटक का आयोजन किया गया । जिसमे सुल्ताना डाकू नाटक हुआ ।  जो की रात आठ बजे से देर रात तकचलता रहा । इस नाटक में ग्राम के रमेश गावंडे, सुभाष कुम्भारे, साहाबराव गावंडे मुख्य कलाकार रहे ।  इस नाटक में सुल्ताना डाकू अमीरो को लूट कर  गरीबो  की मदद करता है। इस आयोजन को लेकर ग्राम वासिओ में काफी उत्साह दिखे साथ ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने इसका लाभ उठाया । माँ दुर्गा के प्रतिमा के सामने ये नाटक खेला गया । 

नाटक का वीडियो देखे 
( वीडियो को बड़ा करने के लिए वीडियो  में क्लिक करें)

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा में वायगाव पंचायत के यात्री रवाना हुए

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा में वायगाव पंचायत के यात्रियों को श्री रमेश गव्हाडे ने यात्रियों को श्री फल देखकर बैतूल रेलवे स्टेशन से यात्रियों को रवाना किया। साथ में वायगांव के सरपंच एवं जनपद सदस्य मौजूद थे। श्री रमेश गव्हाडेे के प्रयासों से अधिक से अधिक बुजुर्गों को यात्रा का लाभ मिल रहा है आज दिनांक 1/10/ 2017 को जगन्नाथ पुरी की यात्रा के लिए यात्रियों को रमेश गव्हाडे ने शुभकामना देकर रवाना किया।

ग्रामीण क्षेत्र में तीन साल में 5.15 लाख शौचालय बढ़कर हुए 78.81 लाख

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में मध्यप्रदेश में तेजी से काम

11 जिले, 51 विकासखण्ड और 18 ग्राम हुए ओडीएफ

 


मध्यप्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अभियान में सभी 22 हजार 824 ग्राम पंचायतों के एक करोड़ 18 लाख 15 हजार आवासीय घरों में स्वच्छ शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित कर लक्ष्य पूर्ति की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। राज्य सरकार का संकल्प प्रदेश के सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र को 'खुले में शौच' मुक्त बनाना है।


अभियान में अब तक प्रदेश के 11 जिले, 51 विकासखण्ड, 7532 ग्राम पंचायत और 17 हजार 989 ग्राम खुले में शौच मुक्त हो चुके हैं। खुले में शौच मुक्त जिलों में आगर-मालवा, भोपाल, बुरहानपुर, ग्वालियर, हरदा, इन्दौर, खरगोन, नीमच, सीहोर, उज्जैन और नरसिंहपुर शामिल हैं। ओडीएफ घोषित 59 विकासखण्ड में आगर, बारोद, नलखेड़ा, सुसनेर, बैरसिया, फन्दा, बुरहानपुर, खाकनार, छिन्दवाड़ा, धार, भितरवार, डबरा, घाटीगाँव, मोरार, हरदा, खिरकिया, टिमरनी, देपालपुर, इन्दौर, महू, साँवेर, बड़वाह, भगवानपुरा, भिकनगाँव, गोगाँव, कसरावद, खरगोन, महेश्वर, सेगाँव, झिरण्या, मल्हारगढ़, बाबई चीचली, चाँवरपाठा, गोटेगाँव, करेली, नरसिंहपुर, सांईखेड़ा, जावद, मनासा, नीमच, आष्टा, बुधनी, इछावर, नसरूल्लागंज, सीहोर, बड़नगर, घटिया, खाचरौद, महिदपुर, तराना और उज्जैन।
वर्ष 2013-14 में अभियान की शुरूआत पर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में 5 लाख 15 हजार 584 शौचालय ये, जो अब 78 लाख 81 हजार से ज्यादा हैं। इस वर्ष सितम्बर तक शौचालय विहीन 99 लाख 92 हजार 103 परिवारों ने शौचालय निर्माण के लिये पंजीयन करवाया। इसमें से अब तक 78 लाख 81 हजार 74 शौचालय निर्मित हो चुके हैं। शेष 21 लाख 11 हजार 33 शौचालय निर्माण के विभिन्न चरण में हैं।
नर्मदा कछार के क्षेत्र को स्वच्छ बनाने की मुहिम के अंतर्गत कछार क्षेत्र के 16 जिलों में से 4 जिले हरदा, खरगोन, सीहोर और नरसिंहपुर खुले में शौच मुक्त घोषित किये जा चुके हैं। साथ ही 12 विकासखण्ड, 124 ग्राम पंचायत और 124 ग्राम भी ओडीएफ घोषित हो गये हैं।

सुपर -३० के आनंद आज बैतूल आये

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
  • सुपर ३० अब होगा सुपर १०० 
  • बैतूल जिले के  छात्र भी होंगे लाभान्वित 
  • अगले माह से होगी बैतूल के शिक्षकों की ट्रेनिंग 



बैतूल। सैकड़ों गरीब, मेहनतकश मेधावियों का 'मुकद्दर' लिखने वाले गुरू आनंद सर अब एमपी के आदिवासी जिले बैतूल से मेधावियों का चयन करेंगे, ताकि उनकी तकदीर चमका सकें। आनंद सर अब तक सैकड़ों उन गरीब मेधावियों की किस्मत चमका चुके हैं, जिन्हें रोटी भी मुश्किल से मयस्सर होती थी।



बैतूल जिले के छात्रों के लिए आज एक बड़ा अहम दिन और खुशखबरी था  कि आज देश के जाने माने आईआईटी-जेईई एडवांस के जरिए पढ़ने में होशियार, लेकिन आर्थिक तौर पर कमजोर छात्रों को चुन-चुन कर अपने कोचिंग में दाखिला देने वाले आनंद कुमार बैतूल आये |  पटना सुपर 30 के आनंद सर को बैतूल की प्रतिभाओं को निखारने के लिए यहां बुलवाने में पत्रकार नंदकिशोर पवार अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने ही अपने जिले के गरीब होनहार छात्र-छात्राओं को एक अच्छे गुरु के शिक्षण संस्थान से जोड़ने का मन बनाया था और उसी मंसा को साकार करने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
इस संबंध में कलेक्टर शशांक मिश्र ने बताया कि रविवार को सुपर 30 के आनंद कुमार बैतूल आये । आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले में उनका आना बेहद अहम रहा । वे बैतूल जिला पंचायत के सभाकक्ष में एक विशेष बैठक में शिरकत हुए । जिला प्रशासन की ओर से बैठक का पुख्ता इंतजाम किया गया था । सूत्रों ने बताया कि आदिवासी बाहुल्य जिले में वे सुपर 30 के लिए गरीब आदिवासी बच्चों को तलाशेंगे, जिन्हें मुफ्त में कोचिंग दी जा सके।

अब सुपर 100 शुरू करेंगे आनंद सर

देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में शुमार आईआईटी-जेईई एडवांस परीक्षा में अपने फेमस 'सुपर-30' कोचिंग के सभी कैंडिडेट्स के चयन के बाद सुर्खियां बटोर रहे आनंद कुमार अब ऑनलाइन कोचिंग खोलने की तैयारी में हैं। यह कोचिंग वह देश भर से चुने गए 10वीं क्लास के सुपर-100 स्टूडेंट्स को देंगे।

अब सुपर 30 का विस्तार करेंगे आनंद सर

पढ़ने में होशियार, लेकिन आर्थिक तौर पर कमजोर छात्रों को चुन-चुन कर अपने कोचिंग में दाखिला देने वाले आनंद कुमार ने कहा था कि 'मैं खुश हूं कि इस साल कोचिंग के सभी 30 बच्चों ने आईआईटी-जेईई एडवांस क्लीयर कर लिया। अब समय आ गया है कि इस सुपर-30 को विस्तार दिया जाए। हम देश भर के विभिन्न हिस्सों से स्टूडेंट्स को सेलेक्ट करने के लिए टेस्ट का आयोजन करेंगे, जिसकी डिटेल्स हमारी वेबसाइट पर होगी।' 

सुपर 30 की अद्वितीय सफलता आनंद सर की प्रसिद्धि आनन्द कुमार बिहार के जाने-माने शिक्षक एवं विद्वान हैं। बिहार की राजधानी पटना में सुपर 30 नाम की IIT कोचिंग संस्थान के जन्मदाता एवं कर्ता-धर्ता हैं। वह रामानुज स्कूल ऑफ मैथमेटिक्स नामक संस्थान का भी संचालन करते हैं। आनंद कुमार सुपर-30 को गणित संस्थान से होने वाली आमदनी से चलाते हैं। उनकी प्रसिद्धि सुपर-30 की अद्वितीय सफलता के लिए है।
 
जापानी ब्यूटी बना चुकी है डॉक्यूमेंट्री फिल्म

साल 2009 में पूर्व जापानी ब्यूटी क्वीन और अभिनेत्री ने सुपर 30 इंस्टीट्यूट पर एक डाक्यूमेंट्री फिल्म भी बनाई थी। इसी साल नेशनल जियोग्राफिक चैनल ने भी आनंद कुमार के सुपर 30 का सफल संचालन एवं नेतृत्व पर डाक्यूमेंट्री फिल्म बनाई गई है।

बाप ने इकलौते बेटे को मारा चाकू

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| शेरगढ़ 

प्रभातपट्टन के ग्राम शेरगढ़ में पिता किशन पवार ने अपने एकलौते बेटे रवि पवा को पेट में चाकू मारकर घायल कर दिया| मामला आपसी विवाद का था जिसके कारण पाथाखेड़ा में निवासरत पिता जो कि WCL में कार्यरत है, ने अपने बेटे और बहु जोकि किसान है. को शेरगढ़ स्तिथ  माकन खाली करने के लिए कहा , बेटे ने अपने पिता को साफ़ मना किया जिसके बाद उनकी आपस में लड़ाई शुरू हो गई और पिता ने गुस्से में आकर अपने ही पुत्र के पेट में चाकू मर दिया| विवाद यहीं  नहीं रुका माता कसलिया बाई ने भी अपनी बहु सोना बाई के साथ मारपीट की और घटना को अंजाम देने के बाद दोनों नदारत हो गये | घायल पुत्र को परिजन आसपास की लोगों की और पुलिस की सहायता से अस्पताल लाया गया जहां से हालत गंभीर होने पर उसे वरुड रेफेर किया गया| पुलिस द्वारा माता पिता पर केस दायर कर जाँच शुरू कर दी है | 
 

बुजुर्गों की सेवा और सुरक्षा के समुचित प्रबंध होंगे : मुख्यमंत्री श्री चौहान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


शासकीय कार्यक्रम में बुजुर्गों का सम्मान होगा
मुख्यमंत्री ने किया सिंगल क्लिक पेंशन योजना का शुभारंभ
 

 
 
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश सरकार बुजुर्गों को मजबूर नहीं रहने देगी। उनकी सुरक्षा और सेवा के सभी जरूरी कार्य किये जाएंगे। इसके लिये नई योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के शहरी क्षेत्रों, कस्बों और बड़े गाँवों में अकेले रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों की जानकारी संकलित कर उसे सूचीबद्ध किया जाएगा ताकि उनकी सेवा और सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध हो सकें। बुजुर्गों की मदद के लिये हेल्प लाइन भी बनायी जाएगी, शासकीय कार्यक्रमों में कन्या पूजन के साथ ही क्षेत्र के सबसे बुजुर्ग का सम्मान भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री निवास में शीघ्र ही वृद्धजन पंचायत भी होगी। श्री चौहान आज प्रशासन अकादमी में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की 'सिंगल क्लिक से वितरण योजना' का शुभारंभ भी किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिंगल क्लिक पेंशन वितरण योजना की सराहना करते हुए कहा कि इसे और बेहतर बनाने के प्रयास किये जाए। तकनीक का इस्तेमाल मानवीय संवेदनाओं के साथ हो। बुजुर्गों के खातों में तत्काल राशि पहुँचाने की व्यवस्था की पूरी सफलता तभी है, जब बैंक के खाते में पेंशन पहुँचने के दो से तीन दिनों के भीतर राशि वृद्धजन के हाथों में पहुँच जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि पंचायत, पोस्ट ऑफिस और बैंक संयुक्त रूप से विचार कर, ऐसी व्यवस्था बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सबसे पहले बुजुर्गों के साथ है। उम्र के साथ होने वाले बदलावों के साथ भी जीवन आनंद, प्रसन्नता और खुशी के साथ जिया जाए। समाज में बुजुर्गों का सम्मान बना रहे। इसके लिये समाज को आगे आना होगा। सरकार इसमें पूरा सहयोग करेगी।
श्री चौहान ने कहा कि भारतीय संस्कृति बुजुर्गों के सम्मान पर आधारित है। आश्रम व्यवस्था के माध्यम से पूरा समाज लाभान्वित होता था। ओल्ड एज होम पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव का परिचायक है। उन्होंने कहा कि जमाना बदल रहा है। आज के माँ-बाप एक-डेढ़ वर्ष की आयु के शिशुओं को भी झूला घर में छोड़ रहे हैं। ऐसे बच्चे माँ-बाप को वृद्धाश्रम में छोड़ेंगे कि नहीं, इस पर समाज को चिंतन करना होगा। दादा-दादी परिवार के साथ रहने चाहिए, इसे समझना होगा। श्री चौहान ने अपने बचपन का स्मरण किया। अपनी दादी के विभिन्न प्रसंगों का उल्लेख करते हुए बताया कि संयुक्त परिवार में बच्चों के लालन-पालन में दादी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती थी। परिवार के सभी महत्वपूर्ण निर्णय परिवार के बुजुर्गों द्वारा ही लिये जाते थे।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सौ वर्ष की आयु प्राप्त बुजुर्ग श्रीमती पुनिया बाई और श्री कन्हैयालाल को वृद्धजन सम्मान के प्रतीक स्वरूप मंचासीन करवाया। कार्यक्रम में उपस्थित शतायु प्राप्त बुजुर्गों के पास पहुँचकर स्वयं उनका सम्मान किया। सिंगल क्लिक पेंशन योजना व्यवस्था में सहयोगी सामाजिक न्याय विभाग, नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर और सेंन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों, प्रबंधकों और कार्यपालकों को प्रमाण पत्र दिये। इसके पूर्व अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आयोजित चित्र प्रदर्शिनी का अवलोकन भी किया।
पंचायत एवं सामाजिक न्याय मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि वृद्ध माता-पिता की उपेक्षा अमानवीय कृत्य है। ऐसा करने वालों के विरुद्ध सरकार दंडात्मक कार्रवाई करेगी। उन्होंने अमेरिकावासी पुत्र की मुम्बई में रहने वाली माता की मृत्यु की जानकारी छह माह बाद मिलने की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश में ऐसा नहीं होने पाए, इस दिशा में ठोस प्रयास जरूरी है। समाज विशेषकर युवा पीढ़ी का दायित्व है कि वृद्ध माता-पिता आनंद भाव के साथ जीवन जियें। उन्होंने कहा कि सरकार ने पेंशन वितरण व्यवस्था को पारदर्शी, त्वरित और अधिक बेहतर बनाने के क्रम में सिंगल क्लिक पेंशन योजना लागू की है। ऐसी व्यवस्था करने में देश में मध्यप्रदेश अग्रणी राज्य है। श्री भार्गव ने इस व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के संबंध में सुझाव भी आमंत्रित किये।
प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय श्री अशोक शाह ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के संबंध में बताया कि सरकार द्वारा वृद्धजनों को अधिक से अधिक खुशी देने का प्रयास किया गया है। संगीतमय सुबह, सैर, स्वादिष्ट स्वल्पाहार और स्वास्थ्य परीक्षण के कार्यक्रम आयोजित किये गये है। सिंगल क्लिक योजना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि देश में सबसे पहले मध्यप्रदेश ने दस प्रकार की पेंशन योजनाओं के पैंतीस लाख हितग्राहियों के बैंक खाते में एक बटन दबाते ही पेंशन की राशि जमा करने की व्यवस्था की है। उन्होंने बताया कि पहले पेंशन स्वीकृति प्रक्रिया में करीब छह हजार हस्ताक्षर होते थे। यह कार्य अब मात्र एक हस्ताक्षर से हो रहा है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सामाजिक न्याय विभाग के कलापथक दल ने मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति दी। अतिथियों ने दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राज्य वरिष्ठ नागरिक कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री व्ही.जी. धर्माधिकारी, उपाध्यक्ष श्री विभीषण सिंह, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक श्री अजय व्यास एवं बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन एवं कौशल्या योजना, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 6000 युवाओं को मिलेगा लाभ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


 


 
जनजातीय कार्य विभाग द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के शिक्षित युवाओं को विभिन्न रोजगार-मूलक व्यवसायों में नियोजित करने एवं स्व-रोजगार स्थापित करने मेपसेट के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाता है। इसके लिए 18 से 35 वर्ष के युवाओं को मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल्या योजना के जरिए लाभान्वित किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने योजना को वर्ष 2017-18 से 2019-20 तक निरंतर संचालन के लिए 30 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इस योजना में 6 हजार युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा। लगभग 2000 युवा प्रति वर्ष प्रशिक्षित होंगे। इसमें मेपसेट द्वारा चयनित भारत सरकार/राज्य सरकार के अंतर्गत संस्थानों, एनएसडीसी पार्टनर संस्थानों, उद्योगों, यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों को आयोजित कर सफल प्रशिक्षणार्थियों का रोजगार में प्लेसमेंट करवाया जाएगा।

आवास सहायता से एक लाख से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित

जनजातीय कार्य विभाग द्वारा प्रदेश के अनुसूचित जनजाति के बालक-बालिकाओं को अपने गृह निवास से बाहर महाविद्यालयीन या उच्च-स्तर की शिक्षा निरंतर रखने के लिए आवास योजना संचालित है। इसमें छात्रों को प्रति माह संभाग-स्तर पर 2000 रुपये, जिला-स्तर पर 1250 रुपये और विकासखण्ड/तहसील मुख्यालय पर 1000 रुपये दिए जा रहे हैं। इस योजना में गत 3 वर्षों में कुल एक लाख 4 हजार 887 विद्यार्थी लाभान्वित हुए हैं। योजना के जरिए अगले 3 साल में अनुसूचित जनजाति के लगभग एक लाख 73 हजार से अधिक बच्चे लाभान्वित होंगे। इस योजना के संचालन के लिए वर्ष 2017-18 से 2019-20 तक 200 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

पुलिस के अधोसंरचना विकास के लिए 445 करोड़ की राशि

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



 
पुलिस विभाग में अधोसंरचना, आवास एवं पुलिस कल्याण आदि के तहत अगले तीन वर्ष के लिए 445 करोड़ 16 लाख रुपये की मंजूरी मिली है। इससे 34 शहरी थानों, 220 अर्द्ध-शहरी/ग्रामीण थानों, 119 पुलिस चौकी, 61 एसडीओपी कार्यालय, 19 पुलिस अधीक्षक कार्यालय और 7 सेनानी कार्यालय का निर्माण किया जाएगा। कुल 540 भवन निर्माण की कार्य-योजना को 3 चरणों में पूरा किया जाएगा। इसके लिए वर्ष 2017-18 में 161 करोड़ 94 लाख, वर्ष 2018-19 में 164 करोड़ 85 लाख और वर्ष 2019-20 में 118 करोड़ 37 लाख 6 हजार की राशि व्यय होगी।

वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह का आयोजन 7 अक्टूबर तक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



उत्तर सामान्य वनमंडल बैतूल के अंतर्गत वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह 7 अक्टूबर 2017 तक मनाया जाएगा। सप्ताह भर जनमानस को मानव अस्तित्व हेतु वन्यप्राणियों का महत्व एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण के प्रति जागरुक करने हेतु वन मंडल के विभिन्न परिक्षेत्रों अंतर्गत नाना प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों में विद्यार्थियों के लिए वन्य प्राणी संरक्षण से संबंधित विषयों पर फैंसी ड्रेस, चित्रकला, निबंध, वाद-विवाद, स्लोगन लेखन, फोटोग्राफी आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही प्रतिदिन ग्राम स्तर पर चलचित्र एवं वन्य प्राणी संरक्षण संबंधित जागरूकता सभाओं का आयोजन किया जाएगा। विजयी प्रतिभागियों को 07 अक्टूबर को समापन समारोह में पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

भ्रष्टाचार, आतंकवाद और गंदगी के अंत के लिये संकल्पित हों

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नागरिकों का किया आव्हान
मुख्यमंत्री छोला मैदान रावण दहन में हुये शामिल 
 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रावण रूपी बुराईयों का त्याग करने के लिये नागरिकों का आव्हान किया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, आतंकवाद, गंदगी को खत्म करेंगे नारी का सम्मान करने और बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिये संकल्पित कराया। श्री चौहान ने यह बात आज यहां स्थानीय छोला दशहरा मैदान में रावण दहन उत्सव में कही।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भारतीय संस्कृति में नारी का सम्मान सर्वोच्च है। नारी का अपमान भ्रष्टाचार, आतंकवाद और अस्वच्छता आदि रावण के गुण है। उन्होंने कहा कि रावण पुतले का दहन मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम आज कर देंगे। हमें अपने अंदर के क्रोध, मोह और अहंकार आदि रावण के गुणों का त्याग करना होगा। उन्होंने नागरिकों को विजयादशमी की शुभकामनायें दीं। श्रीराम के आदर्शों पर चलने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भोपाल शहर देश के स्वच्छ नगरों में दूसरे स्थान पर रहा है। इस वर्ष उसे प्रथम स्थान मिले भोपाल के नागरिकों को संकल्पित होना होगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री चौहान ने भगवान श्रीराम की सेना का स्वागत किया। पूजा अर्चना की।
सहकारिता राज्यमंत्री श्री विश्वास सारंग ने कहा कि विजयादशमी असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है। समाज में जो भी बुराईयाँ हैं। उनका रावण के समान ही दहन करने का संकल्प लें।
श्री हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री कैलाश बेगवानी ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत उदबोधन दिया। कार्यक्रम को श्री कैलाश मिश्रा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर महापौर श्री आलोक शर्मा, हिन्दू उत्सव समिति के पदाधिकारीगण सदस्य और हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

आरएसएस ने निकाला पथ संचलन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शस्त्र पूजा कर मनाया विजयादशमी पर्व



मुलताई में आज कृषि मंडी प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा शस्त्र पूजा कर दशहरा पर्व मनाया गया| राष्ट्रीय स्वयं सेवकों द्वारा "जीवन पुष्प चढ़ा चरणों में मातृभूमि से मांगे यह वर तेरा वैभव अमर रहे माँ हम दिन चार रहे ना रहे" की भावनाओं के साथ भरता माँ के सामने संकल्प लिया गया| सभी के द्वारा शास्त्रों को साफ कर उनका पूजन किया गया| राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग बौद्धिक प्रमुख अनिलसिंह सोलंकी ने कहा भारत देश शक्ति, विज्ञान और संस्कृति में कभी भी पीछे नहीं रहा है। सिर्फ कमी थी तो संगठन की। इसलिए आज आवश्यकता है हम सब एकजुट होकर संगठन में रहें और भारत मां की सेवा करें। उन्होंने कहा मुलताई आरएसएस का जिला बन गया है।

धूम धाम से निकली साई बाबा की शोभा यात्रा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

बैतूल रोड क्षेत्र में स्थित सांई मंदिर परिसर से शनिवार को धूमधाम से शिर्डी के सांई बाबा की शोभायात्रा और पालकी निकली। नगरवासियों ने जगह-जगह पालकी का पूजन और शोभायात्रा का स्वागत किया। सुबह से ही साई मंदिर में पूजन के लिए भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया था। पूजन के बाद दोपहर 12 बजे मंदिर स्थल से बाजे-गाजे डीजे की धुन पर साई सेवा समिति, हनुमान सेवा समिति, नवयुवक दुर्गा उत्सव मंडल और महिला मंडल की सदस्यों ने बाबा की पालकी निकाली। साईनाथ के जयकारों से भक्तों ने श्रृद्धा सबूरी का संदेश दिया। भक्त नाचते गाते बाबा के भजन गाते हुए ताप्ती मंदिर पहुंचे। जहां पूजन किया गया। बताया जा रहा है कि लोगों ने अपनी दुकानों और घरों से पालकी पर फूल बरसाए। समिति के मनीष शर्मा, चिंटू खन्ना, राहुल वराठे, गोलू बाथरी आदि ने बताया शिर्डी की तर्ज पर पिछले 12 सालों से दशहरे पर बाबा की शोभायात्रा निकाल रहे हैं। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए सांई मंदिर परिसर पहुंची। जहां बाबा का पूजन करने के बाद श्रद्धालुओं को झुनका भाकर का प्रसाद दिया गया। 

नगर सिमा पर शमी के पौधे लगाए गए

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई| दशहरे पर शमी के पेड़ और इसकी पत्तियों का विशेष महत्व होता है। महाराष्ट्रीयन पंडित दशहरे पर नगर सीमा पर पहुंचकर शमी के पेड़ का पूजन कर पत्ती तोड़ते हैं। इसके बाद ही नवरात्रि में 9 दिनों की उपासना पूरी होती है। समय के साथ नगर सीमा में शमी के पेड़ गायब हो गए। जिससे परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिससे पिछले कुछ सालों से महाराष्ट्रीयन पंडित शमी की लकड़ी लाकर नगर सीमा में गाड़ देते थे। इसके बाद शाम को इस लकड़ी का पूजन करते थे। जब यह नजारा पूर्व नपा अध्यक्ष डॉ. जीए बारस्कर और रमन भाई पटेल ने देखा तो उन्होंने पूजन के लिए नगर सीमा पर शमी का पौधा लगाने का निर्णय लिया। शनिवार को दशहरे पर दोनों ने मिलकर शमी सहित अन्य प्रजातियों के पौधे रोपे। शमी के पौधे को पालने की जिम्मेदारी रमन भाई पटेल ने अपने कंधों पर ली है। अब नगर सीमा पर पंडितों को आसानी से शमी का पौधा पूजन के लिए उपलब्ध हो जाएगा।


अज्ञात युवक के शव का पता चला व्हाट्सअप ने की मदद

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

बोरदेही मार्ग पर स्थित रेलवे गेट के पास शुक्रवार को अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला था। शव की शिनाख्त नहीं होने से पुलिस परेशान हो रही थी। शव की फोटो खींचकर व्हाट्सअप पर अपलोड  की गई। फोटो अपलोड  होते ही मृतक की शिनाख्त हो गई। एसआई एआर खान ने बताया मृतक के पेंट की जेब से मुलताई के डॉक्टर द्वारा लिखी दवा की पर्ची मिली। डॉक्टर से पूछताछ की तो डॉक्टर मृतक की पहचान नहीं कर पाया। इस स्थिति में पुलिस ने मृतक की फोटो व्हाट्सअप ग्रुप पर पोस्ट कर दी। कुछ घंटों में ही मृतक की शिनाख्त हो गई। मृतक की शिनाख्त चिखलीखुर्दनिवासी उत्तम पिता भीमराव लोहार के रूप में हुई। भीमराव ने बताया उत्तम मानसिक रूप से बीमार था। वह बिना बताए घर से चला जाता था। उसके घर आने का कोई समय निश्चित नहीं था। पुलिस ने शव की शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।


संघमित्रा बुद्ध विहार सोनोली (जामगांव) में मना धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 मुलताई| संघमित्रा बुद्ध विहार सोनोली (जामगांव) में शनिवार को 61वां धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस मनाया। बाया हुरमाड़े ने बताया 14 अक्टूबर 1956 को डॉ. बाबा साहब आंबेडकर ने लाखों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी। उस दिन दशहरा था। तब से दशहरे के दिन धम्म प्रवर्तन दिवस मनाते आ रहे हैं। बाबा साहब के विचारों को जीवन में अपनाकर समाज को एकजुट कर शिक्षा से जोड़ने के लिए कार्य करना होगा। समानता के अधिकार के लिए संगठित होकर कदम बढ़ाना होगा। कार्यक्रम में पारन्या हुरमाड़े, ललिता हुरमाड़े, काशी हुरमाड़े, करूणा हुरमाड़े, साहेबराव हुरमाड़े सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे।

नवरात्री में बंद रही मांस - मछली की दुकान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

पवित्र नगरी में नवरात्रि में मांस मछली बेचने वालों ने 9 दिनों तक अपनी दुकानें नहीं खोलीं। नवरात्र में मटन मार्केट के आसपास भी देवी प्रतिमाएं विराजित होती हैं। मांस- मछली की बिक्री होने से मंडल के आसपास गंदगी भी फैलती थी। सार्वजनिक मंडलों के कार्यकर्ताओं की इस समस्या को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा सहित पार्षदों ने नवरात्रि शुरू होते ही मटन मार्केट जाकर 9 दिनों तक मांस-मछली नहीं बेचने का निवेदन किया था। मांस मछली बेचने वालों ने नपा अध्यक्ष के निवेदन को स्वीकारते हुए 9 दिनों तक दुकानें नहीं खोलने और मांस-मछली की बिक्री नहीं करने की बात कही थी। जिससे पूरे 9 दिन नगर में मांस मछली की बिक्री नहीं हुई। नपा अध्यक्ष ने कहा इसी प्रकार सभी की भावना का सम्मान करते हुए हमें आगे भी कार्य करना होगा। जिससे नगर की अलग पहचान बन सके।

नाले में डूबने से युवक की मौत, देवी विसर्जन के दौरान हुआ हादसा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

ग्राम कपासिया निवासी युवक की शनिवार सुबह दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान नाले के पानी में डूबने से मौत हो गई। युवक ने स्नान के लिए नाले में छलांग लगाई। इसके बाद बाहर नहीं आया। लगभग ढाई घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव बाहर निकला। युवक की मौत से गांव में मातम छा गया। कपासिया में विराजित देवी प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए ग्रामीण बाजे-गाजे के साथ ट्रैक्टर में सवार होकर सुबह छिंदवाड़ा हाईवे स्थित भगतकोला नाले पर पहुंचे थे। देवी प्रतिमा का विसर्जन करने अनूपसिंह रघुवंशी (23) भी ट्रैक्टर में सवार था। नाले के पास श्रद्धालु देवी प्रतिमा के विसर्जन की तैयार कर रहे थे। इस दौरान अनूपसिंह ने स्नान के लिए नाले के पानी में छलांग लगा दी। छलांग लगाते ही अनूपसिंह गहरे पानी में चला गया और इसके बाद बाहर नहीं आया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से नाले में अनूपसिंह की खोजबीन शुरू की। ढाई घंटे की मशक्कत के बाद अनूप सिंह का शव निकाला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। युवक की मौत के बाद गांव में शोक का माहौल छा गया। 

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें