Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 1 नवंबर 2017

एक माह तक आदिवासी मनाते है दिवाली, होते है रंगा रंग कार्यक्रम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| राजेंद्र भार्गव 


ग्राम पंचायत घोड़ाडोंगरी के ग्राम बेहडीढाना में आदिवासी, समुदाय के अनुसार एक महीने तक दीपावली एक दूसरे के गांव में जाकर  मनाया जाता है इसी प्रकार आज बेहडीढाना मैं दीपावली का उत्सव मनाया गया है| बेहडीढाना वार्ड क्र. 11 के पंच निलेश ताराम ने ग्रामीण मीडिया को बताया कि एक दिन रात के समय गांव के गायकी(ठाटीया) जो कि गांव की दीवाली की तारीख का एलान करते हैं और उनके अनुसार उस दिन के शाम के समय रात में गोदोनी निकाला जाता है जो प्रत्येक घर में गोदोनी चिन्ह दीवारों में बनाया जाता है जो कि गांव की पवित्रता का प्रतीक माना जाता है उसके बाद रात में  आदिवासी डंडार जगराता का कार्यक्रम पूरे रात भर चलता है और एक दूसरे के गांव के मेहमानों का आना जाना लगा रहता है फिर सुबह के समय बेलों को पांच प्रकार का भोजन बना कर खिचड़ी खिलाया जाता हैं और उन्हें खूब तरीके से सजाया जाता है और गांव में रैली निकाली जाती हैं फिर गायकी द्वारा गौठान(मेला) का आयोजन किया जाता है और गांव के जनप्रतिनिधि व गांव के पंच(बुजुर्गों) द्वारा एक दूसरे को बधाई देते हैं इसी प्रकार मेरे साथ सरपंच श्रीमती रामलता उईके,  वार्ड12 के पंच श्री पप्पू सलाम आदिवासी भाजपा युवा नेता श्री गुरुदयाल उईके आदि गांव के लोग उपस्थित थे| 

कार ने बाइक को मारी टक्कर हतनापुर स्कूल के दो शिक्षक घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 मुलताई| नेशनल हाईवे पर ग्राम मालेगांव जोड़ के पास कार की टक्कर से ग्राम हतनापुर स्कूल में पदस्थ दो शिक्षक गंभीर घायल हो गए। कामथ निवासी भरतलाल पंवार हतनापुर के माध्यमिक स्कूल में सहायक शिक्षक हैं। स्कूल की छुट्टी होने वे और अतिथि शिक्षक रामचरण कोरते बाइक से गांव लौट रहे थे। मालेगांव जोड़ के पास पीछे से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए। घायलों को एनएचएआई की एंबुलेंस से उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रैफर किया।

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम घोषित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

-------------------------------------------------------------------------------
मुख्य समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष करेंगे ध्वजारोहण
-----------------------------------------------------------------------
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह जिले में 01 नवम्बर से 03 नवम्बर 2017 तक तीन दिवस गरिमामय पूर्वक आयोजित किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित होगा, जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सूरजलाल जावरकर द्वारा ध्वजारोहरण किया जायेगा। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया जायेगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने इस आयोजन हेतु विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए तैयारियां समय सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर होंगे कार्यक्रम
----------------------------------------------------------
तीन दिवसीय मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 01 नवम्बर से 03 नवम्बर 2017 को जिला स्तर, विकासखण्ड स्तर पर स्थापना दिवस समारोह आयोजित किए जाएंगे। मुख्य कार्यक्रम प्रात: 10.30 बजे आयोजित होगा। मुख्य समारोह में नामांकित मुख्य अतिथि की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया जावेगा। तदुपरांत राष्ट्रगान होगा। इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे एवं संकल्प दिलाया जाकर प्रासंगिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार जिले के प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमो का स्वरूप भी जिला स्तर के कार्यक्रम के अनुरूप होगा। कलेक्टर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रथम दिवस एक नवम्बर को प्रात: ध्वजारोहण, मुख्यमंत्री का संदेश वाचन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय पर होगा। द्वितीय दिवस दो नवम्बर को महिला सशक्तिकरण पर आधारित कार्यक्रम तथा तृतीय दिवस तीन नवम्बर को युवा उत्सव तथा कृषि युवा वर्ग पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
प्रथम दिवस के कार्यक्रम
-------------------------------
एक नवंबर को प्रात: 10.25 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, प्रात: 10.30 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान, प्रात: 10.35 बजे मुख्यमंत्रीजी का संदेश वाचन, प्रात: 11 बजे संकल्प, प्रात: 11.05 बजे मध्यप्रदेश गान, प्रात: 11.10 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रात: 11.40 बजे वंदे मातरम्। इसके अलावा इस दिन शहर के प्रमुख चौराहों पर रंगोली एवं सायंकाल में दीप प्रज्जवलन का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
द्वितीय दिवस के कार्यक्रम
--------------------------------
दो नवंबर को प्रात: 9 बजे मार्शल आर्ट प्रदर्शन, प्रात: 10 बजे महिला जागरूकता रैली कर्मचारी भवन से कार्यक्रम स्थल स्टेडियम ग्राउंड तक, प्रात: 11 बजे महिला स्वास्थ्य केम्प, महिला ड्राइविंग केम्प, खेलकूद, रंगोली प्रतियोगिता, दोपहर 12 बजे स्टॉल का आयोजन, दोपहर 12.15 बजे महिलाओं से संबंधित योजनाओं की जानकारी, दोपहर 12.30 बजे भजन, गायन, दोपहर 2 बजे समापन।
तृतीय दिवस के कार्यक्रम
----------------------------------
तीन नवंबर को प्रात: 7 बजे योग एवं प्राणायाम, प्रात: 8 बजे से 9 बजे तक दंगल, प्रात: 9 बजे से 10 बजे तक जिम्नास्टिक, प्रात: 10 बजे युवाओं के संबंध में स्वरोजगार संबंधी योजनाओं की जानकारी, प्रात: 10.30 बजे कृषकों की भागीदारी से संबंधित कार्यक्रम, प्रात: 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक कबड्डी, दोपहर 12 बजे से अपरान्ह एक बजे तक हॉकी एवं अपरान्ह एक बजे से दो बजे तक बास्केटबॉल।
उपरोक्त समस्त आयोजन का स्थल स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम रहेगा।
जिलेवासियों से अपने घरों के सामने दीपक जलाने की अपील
----------------------------------------------------------------------------
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री शीला दाहिमा ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सभी आमजन की भागीदारी सुनिश्चित किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि एक नवंबर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह को जनता के उत्सव को रूप में मनाया जाए। शासकीय भवनों में रोशनी की जाए। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजनों तथा लोकतंत्र रक्षकों को भी आमंत्रित किया जाए। उन्होंने समस्त जिलेवासियों से आह्वान किया है कि इस दिन हर्षोल्लास से स्थापना दिवस मनाएं। साथ ही खुशी के प्रतीक के रूप में अपने घरों के सामने दीपक भी जलाएं।

मध्यप्रदेश में बिजली की मांग पिछले छ: दिन से 10 हजार मेगावाट से ऊपर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

पिछले साल की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक बिजली की सप्लाई 



मध्यप्रदेश में बिजली की मांग इस रबी सीजन में पिछले छ: दिन से 10 हजार मेगावाट के ऊपर पहुँच गई है। विगत 30 अक्टूबर को 22.36 करोड़ यूनिट बिजली की सर्वाधि‍क सप्लाई की गई। चालू वित्तीय वर्ष में यह अब तक की एक दिन की सर्वाधिक बिजली सप्लाई है। इस दिन सर्वाधिक बिजली की मांग 10 हजार 483 मेगावाट दर्ज की गई। वहीं आज मंगलवार 31 अक्टूबर को सुबह 9.00 बजे बिजली की मांग लगभग 10 हजार 500 मेगावाट तक पहुंच गई।

इस रबी सीजन में अक्टूबर के तीसरे सप्ताह से प्रदेश में बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है। बिजली की मांग की वृद्धि का मुख्य कारण प्रदेश में रबी सीजन  की शुरूआत एवं बोवनी में किसानों को 10 घंटे गुणवत्तापूर्ण व निर्बाध बिजली की सप्लाई है। साथ ही प्रदेश के सभी बिजली उपभोक्ताओं को रोशनी के लिए 24 घंटे बिजली की सतत् सप्लाई भी की जा रही है। प्रदेश में पिछले छ: दिन से बिजली की मांग 10 हजार मेगावाट से ऊपर दर्ज हुई है। प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनी के क्षेत्र में कृषि कार्य के लिए निरंतर बढ़ रही बिजली की मांग को करने के लिए कटिबद्ध हैं। अक्टूबर 2016 की तुलना में इस वर्ष 30 अक्टूबर तक प्रदेश में 22 प्रतिशत से अधिक बिजली की सप्लाई की गई। वहीं बिजली की मांग में इस दौरान 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। 

वर्तमान में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (जबलपुर, रीवा व सागर) में बिजली की अधिकतम मांग 2,620 मेगावाट, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (भोपाल व ग्वालियर) में 3,342 मेगावाट और पश्चि‍म क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (इंदौर व उज्जैन) में 4,521 मेगावाट दर्ज की गई है। 

प्रदेश में 30 अक्टूबर को जब बिजली की मांग 10 हजार 483 मेगावाट दर्ज हुई, उस समय बिजली की सप्लाई में मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के ताप व जल विद्युत गृहों का उत्पादन अंश 1,815 मेगावाट, इंदिरा सागर-सरदार सरोवर-ओंकारेश्वर जल विद्युत परियोजना का अंश 271 मेगावाट, एनटीपीसी व डीवीसी (सेंट्रल सेक्टर) का अंश 3,176 मेगावाट, सासन अल्ट्रा मेगा पॉवर प्रोजेक्ट का अंशदान 1,336 मेगावाट व आईपीपी का अंश 1,091 मेगावाट रहा और बिजली बैंकिंग से प्रदेश को 494 मेगावाट बिजली प्राप्त हुई। नवकरणीय स्त्रोत 2,300 मेगावाट बिजली मिली।

बिजली उपभोक्ता शिकायतों के निराकरण की माकूल व्यवस्था की गई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

बिजली मीटर से छेड़छाड़ करने से बचें

मीटर से छेड़छाड़ करने पर होगी कार्यवाही 


 
मध्यप्रदेश में बिजली उपभोक्ता शिकायतों के निराकरण की माकूल व्यवस्था की गई है। यदि किसी उपभोक्ता को मीटर, उसकी रीडिंग, बिलिंग या बिजली व्यवधान जैसी कोई शिकायत हो तो वे तुरंत कॉल-सेंटर के फोन नंबर 0755-2551222 पर या ऑनलाइन वेबसाइट www.mpcz.co.in पर अथवा बिजली वितरण केन्द्र/जोन कार्यालय में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। यदि उपभोक्ता शरारती तत्वों के बहकावे में आकर मीटर में तोड़फोड़ या उखाड़कर अन्यत्र स्थापित करने या सर्विस लाइन को नुकसान पहुँचाते हैं तो उनके विरूद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 136 के तहत कार्यवाही होगी। इसमें 3 वर्ष का कारावास या 10 हजार रुपये का जुर्माना अथवा दोनों सजा से दण्डित करने का प्रावधान है।
सुरक्षित है मीटर
उपभोक्ता के बिजली मीटर में पोलीकार्बोनेट का कव्हर लगाया गया है, जो पानी, धूप आदि से उसकी रक्षा करता है। मीटर की रफ्तार का तापमान से कोई लेना देना नहीं रहता। मीटर का निर्माण आईएसआई मानक के अनुसार किया गया है, जिसमें अधिकतम 60 डिग्री सेल्सियस तापमान पर भी मीटर की रफ्तार प्रभावित नहीं होती है।

हत्या की आरोपी महिला 10 महीने बाद गिरफ्तार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई| दहेज लेने और हत्या के मामले में शामिल आरोपी महिला 10 महीने से फरार थी। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया। महिला के खिलाफ जेएमएफसी कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुआ था। 15 दिसंबर 2016 को मोना बाई पंवार ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मर्ग कायम जांच की। जांच के दौरान मृतिका के परिजनों ने मोना की सास कला बाई, ननद और पड़ोसी दंपति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। जांच उपरांत पुलिस ने कला बाई पंवार सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया था। केस दर्ज होने के बाद से कला बाई फरार थी। शेष 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस को सचना ू मिली कला बाई अपने निवास पर है। एसआई योगिता उइके ने दबिश देकर कला बाई को गिरफ्तार किया।

आगे जा रही कार से बाइक टकराई नागपुर के दो युवक गंभीर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 मुलताई| नेशनल हाईवे के बायपास मार्ग पर नागपुर निवासी बाइक सवार दो युवक कार से टकराकर गंभीर घायल हो गए। कैलाश पिता गणेश (27) और सचिन पिता बंडू (32) बाइक से नागपुर से बैतूल जा रहे थे। बायपास मार्ग पर अमरावती रोड के ब्रिज के पास बाइक सामने जा रही कार से टकरा गई। जिससे कैलाश और सचिव गंभीर घायल हो गए।

सरपंच को नौकर बनाकर खेत में कराती है काम उपसरपंच, पंचों ने एसडीएम को दिया आवेदन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


बिरूल बाजार के पंचों ने उपसरपंच पर लगाया आरोप सरपंच को नौकर बनाकर खेत में कराती है काम 
उपसरपंच के खिलाफ अविश्वास लाने पंचों ने एसडीएम को दिया आवेदन

  मुलताई ग्राम पंचायत बिरूल बाजार के सरपंच सहित पंचों ने उपसरपंच के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उपसरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने एसडीएम राजेश शाह को आवेदन दिया। पंच कंचना दोड़के, मीना वाडबुदे, हितेंद्र डंढारे, जयवंती बाई आदि ने अविश्वास प्रस्ताव लाने दिए आवेदन में बताया सरपंच सदन सरियाम आदिवासी समाज का है। उसे उपसरपंच शांता बाई नौकर बनाकर अपने खेत में काम कराती है। सरपंच के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। उपसरपंच क्त्षेराधिकार के बाहर कार्य करती हैं। फर्जी मस्टर तैयार कर शासन की योजनाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है। उपसरपंच राजनैतिक दबाव बनाकर पंचायत में अवैधानिक कार्य करा रहीं हैं। सरपंच सदन सरियाम ने भी उपसरपंच पर अनियमितता करने का आरोप लगाया। सरपंच और पंचों ने उपसरपंच को हटाने अविश्वास प्रस्ताव लाने आवेदन दिया। इस संबंध में उपसरपंच का कहना है उन पर झठे  आरोप लगाए जा रहे हैं।

पति सहित 3 के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



 मुलताई| गांधी वार्ड निवासी रजिया की शिकायत पर पुलिस ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले पति सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। रजिया ने पुलिस को बताया उसका विवाह 10 जुलाई 2017 को गांधी वार्ड निवासी शेख जाहिद से हुआ है। विवाह के बाद से पति शेख जाहिद, रिश्तेदार शेख अय्यूब और उसकी पत्नी साजदा दहेज में दो लाख रुपए लाने की मांग को लेकर प्रताड़ित करते हैं। जिससे तंग आकर वह वर्तमान में मायके बैतूल में रह रही है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना सहित अन्य धाराओं में केस दर्जकिया।

डहुआ की रामलीला में आज होगा रावण वध

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


डहुआ की रामलीला में हुआ नारांतक वध, आज होगा रावण वध  

मुलताई ग्राम डहुआ में चल रही रामलीला में सोमवार रात नारांतक वध की कथा का मंचन हुआ। लीला की शुरुआत धूमकेतु के नारांतक के राज्य में पहुंचने से हुई। रावण दूत धूमकेतु ने नारांतक को बताया लंका में राम और रावण के बीच युद्ध चल रहा है। राम और वानर सेना ने लंका के बड़े-बड़े योद्धाओं को पराजित कर वध कर दिया है। समाचार सुनकर नारांतक क्रोधित होकर अपनी सेना के साथ लंका पहुंचा। रावण से आज्ञा लेकर नारांतक ने रामादल के साथ संग्राम किया और नारांतक का वध हो गया। रामलीला मंडल के मनोज बारंगे, योगेश डोंगरदिए ने बताया बुधवार रात रावण वध की कथा का मंचन किया जाएगा। लीला देखने नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं। गांव के युवा कलाकारों द्वारा रामलीला में अभिनय किया जा रहा है।

सोयाबीन की बोली भाव कम आने से किसान वापस ले गए माल, SDM भी रहे उपस्तिथ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर 

कृषि उपज मंडी में नाममात्र के किसान सोयाबीन बेचने पहुंच रहे हैं। सोयाबीन का उचित भाव नहीं मिलने से बोली निरस्त कर किसान माल वापस ले जा रहे हैं। मंडी में कम आवक आने और किसानों की समस्या सुनने एसडीएम मंडी परिसर पहुंचे। एसडीएम राजेश शाह और मंडी सचिव हरेंद्र सिंह राठौर की उपस्थिति में व्यापारियों ने सोयाबीन की बोली लगाई। मंडी में सोयाबीन बेचने 10 किसान 70 क्विंटल सोयाबीन लेकर पहुंचे थे। जिसमें से मात्र एक किसान का 9 क्विंटल सोयाबीन ही 2611 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बेचा। अन्य किसानों के सोयाबीन के दाने बारिक होने और मिट्टी होने से व्यापारियों ने 2200 रुपए से अधिक की बोली नहीं लगाई। किसानों ने सोयाबीन बेचने से इनकार कर दिया। किसान संजू नागले, दिलीप पंवार सहित अन्य किसानों ने बताया 21-22 सौ रुपए प्रतिक्विंटल के हिसाब से सोयाबीन बेचने में घाटा हो रहा है। व्यापारी संतोष अग्रवाल, नमन अग्रवाल ने बताया वर्तमान में सोयाबीन का दाना बारिक, मिट्टी मिला हुआ आ रहा है। मंडी सचिव राठौर ने बताया मंडी में रोज 60 से 70 क्विंटल सोयाबीन बिकने आ रहा है। इसके अलावा किसान मक्का भी बेचने आ रहे हैं। 

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें