Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 31 मई 2020

बैतूल- कोरोना/ एक मरीज और बढ़ा- प्रभातपट्टन का मामला-मुलताई तहसील को सावधान होने की जरूरत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल जिला 

कोरोना का कहर जारी - अब सतर्कता की आप की बारी 

आईये मिलकर करें गृहे-गृहे यज्ञ, समय, पुस्तक, वीडियो इसी खबर में आप भी कर सकते हैं यज्ञ, मिलकर करें कोरोना से लड़ाई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई



आप भी दे सकते हैं इस यज्ञ में आहुति- निचे आपको वीडियो और पुस्तक दोनों दी जा रही है जिससे आप भी इस यज्ञ में हो सकते है शामिल 

देश भर में होगी यही प्रक्रिया
    
आज नगर के 1100 घरों में यज्ञ और जप होगा 

सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सुबह 9 बजे से गायत्री यज्ञ करें शुरू 


 गायत्री परिवार के गृहे-गृहे यज्ञ के तहत रविवार को नगर के 11 सौ घरों में गायत्री यज्ञ और महामंत्र का जप होगा। शनिवार को गायत्री परिवार के सदस्य गृहे-गृहे यज्ञ को लेकर प्रचार-प्रसार और तैयारी में जुटे रहे। गायत्री परिवार के रामदास देशमुख ने बताया गायत्री परिवार के सदस्य अपने-अपने वार्डों में स्थित घरों में जाकर गृहे-गृहे यज्ञ और गायत्री महामंत्र का जप करने का निवेदन कर रहे हैं। यज्ञ पुस्तिका देकर यज्ञ अनुष्ठान की प्रक्रिया भी बता रहे हैं। इसके साथ मोबाइल के माध्यम से भी यज्ञ की सरल विधि बताई जा रही है। सभी से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सुबह 9 बजे से गायत्री महायज्ञ करने का निवेदन किया है। गायत्री परिवार के बताया पंचायतों में एक हजार से अधिक घरों में यज्ञ के लिए पंजीयन किया है। बैतूल जिले में 30 हजार से अधिक घरों में यज्ञ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
सदस्यों ने बताया नगर के साथ पूरे क्षेत्र में 7 हजार घरों में एक साथ गायत्री महायज्ञ संपन्न होगा। महायज्ञ में 24 बार गायत्री महामंत्र और 5 बार महामृत्युंजय मंत्र से लोक कल्याण और कोरोना महामारी से शीघ्र मुक्ति के लिए औषधियुक्त हवन सामग्री से आहुतियां प्रदान की जाएंगी। कोरोना संक्रमण से मुक्ति और वातावरण शुद्धि का यह प्रयास विश्वस्तर पर किया जा रहा है।

गायत्री परिवार के सदस्यों ने गृहे-गृहे यज्ञ के लिए पुस्तिका बांटी।यह  इसी न्यूज़ में देख सकते है- साथ ही आप 

यज्ञ की वीडियो भी देख सकते हैं-  वीडियो निचे दी जा रही है-


लिंक भी दी जा रही है जिस पर आप क्लिक करें और वीडियो देखें 

आप पुस्तक का PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं निचे दी गई लिंक पर क्लिक करें- 


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

शनिवार, 30 मई 2020

बैतूल जिला/ कोरोना के 3 पॉजिटिव केस बढ़े- अब कुल 26-टेबल फॉर्मेट में विस्तार से जानकारी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल जिला 

कोरोना का कहर जारी - अब सतर्कता की आप की बारी 

शुक्रवार, 29 मई 2020

बैतूल जिला/ 29 मई 2020 / प्रमुख समाचार व खबरे कलेक्टर डेस्क से

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला 


होम क्वारेंटाइन व्यक्ति को अपने घर के अंदर रहना जरूरी
प्रथम उल्लंघन पर होगा दो हजार रूपए का जुर्माना

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश सिंह ने स्वास्थ्य आयुक्त मप्र के निर्देशों का हवाला देते हुए बताया कि जो भी व्यक्ति जिले में बाहर से प्रवेश करने के कारण या प्रथम मेडिकल परीक्षण में लाक्षणिक कारणों से क्वारेंटाइन किए जाने के लिए चिन्हित किये जाते हैं, उन्हें अनिवार्यत: होम क्वारेंटाइन/संस्थागत क्वारंटाइन में रहना होगा।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के तहत ऐसा व्यक्ति जिसे होम क्वारेंटाइन हेतु चिन्हित किया गया है, उसे अनिवार्यत: अपने घर के अंदर ही रहना होगा तथा घर के अन्य सदस्यों से सामाजिक दूरी बनाकर रहना होगा। उसके घर के सामने तदाशय की पीली पर्ची चिपकाई जाएगी।
यदि कोई व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा दिए गए विकल्प के अनुसार वचनबद्ध होने से इंकार करता है तो उसे अनिवार्यत: संस्थागत क्वारेंटाइन किया जाएगा एवं वह व्यक्ति ऐसा होने के लिए बाध्य होगा।
कोई व्यक्ति जिसने होम क्वारेंटाइन रहने का वचनपत्र दिया है। यदि वह होम क्वारेंटाइन का पालन नहीं करता है, घर से बाहर निकलना पाया जाता है तो उसके ऐसे प्रथम उल्लंघन पर उसके विरूद्ध दो हजार रूपए की शास्ति/दण्ड अधिरोपित करते हुए राशि ली जाएगी। इस राशि को संबंधित स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत अथवा नगरीय निकाय प्राप्त करेंगे। यदि संबंधित व्यक्ति शास्ति राशि जमा करने से इंकार करता है तो भू-राजस्व की बकाया की भांति उससे उक्त राशि की वसूली की कार्रवाई की जाएगी।
होम क्वारेंटाइन का दूसरी बार उल्लंघन करने पर ऐसे व्यक्ति को अनिवार्यत: संस्थागत क्वारेंटाइन में रखा जाएगा। समस्त मैदानी अधिकारी, इंसिडेंट कमांडर/कार्यपालिक मजिस्टे्रट के नेतृत्व में इसके लिए उत्तरदायी होंगे एवं इसका पालन कराएंगे।
कलेक्टर ने कहा है कि यह आदेश आम जनता को संबोधित है। वर्तमान में ऐसी परिस्थितियां नहीं है और ना ही संभव है कि इस आदेश की पूर्व सूचना प्रत्येक व्यक्ति या समूह को दी जाकर सुनवाई की जा सके। अत: दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (2) के तहत यह आदेश एकपक्षीय पारित किया गया है। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 तथा एपिडेमिक एक्ट 1897 के तहत मप्र शासन द्वारा जारी किए गए विनियम दिनांक 23 मार्च 2020 की कंडिका 10 के अंतर्गत भारतीय दण्ड संहिता की धारा 187, 188, 269, 270, 271 के अंतर्गत दण्डनीय है एवं उल्लंघनकर्ता के विरूद्ध इन धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश 28 मई 2020 से आगामी आदेश पर्यन्त प्रभावशील रहेगा।


विवाह समारोह में 50 लोगों से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं हो सकेंगे
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश सिंह ने बताया कि कोविड-19 के चलते जिले में सम्पन्न होने वाले समस्त वैवाहिक कार्यक्रम विनियमित किए जाएंगे एवं इसके लिए अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा। संबंधित क्षेत्र के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट सह इंसिडेंट कमाण्डर यह अनुमति प्रत्येक प्रकरण में देंगे, परन्तु इसमें भाग लेने वाले कुल व्यक्तियों की संख्या 50 से अधिक नहीं होगी। संख्या का निर्धारण अनुमति देते समय प्रत्येक प्रकरण में स्थान आदि की उपलब्धता को देखते हुए गुण-दोष के आधार पर परीक्षण करके किया जा सकेगा।
कलेक्टर ने इस संबंध में जारी आदेश में कहा है कि समस्त अनुविभागीय मजिस्टे्रट/कार्यपालिक मजिस्ट्रेट सह इंसिडेंट कमाण्डर प्रकरण में गुण-दोष देखकर ही विवाह समारोह में शामिल होने वाले व्यक्तियों की संख्या की अनुमति देंगे। पचास व्यक्तियों की संख्या अधिकतम है, परन्तु प्रत्येक विवाह अनुमति के प्रकरण में विवाह समारोह के स्थान की उपलब्धता, समय, भोजन की व्यवस्था आदि पहलुओं का अवलोकन एवं परीक्षण कर लिया जाए। यह आवश्यक है कि संक्रमण से बचाव हेतु आवेदकों से वचन पत्र भी भरवा लिया जाए, दी जाने वाली अनुमति की एक प्रति अनिवार्यत: संबंधित थाना/पुलिस चौकी में दी जाए।
यदि विवाह समारोह नगरीय क्षेत्र में है तो समारोह में एकत्रित होने वाले व्यक्तियों की संख्या व दो गज की दूरी के परिप्रेक्ष्य में नगरीय निकाय के किसी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा एक बार निरीक्षण किया जाए। यदि विवाह स्थल ग्रामीण क्षेत्र में हो तो संबंधित पंचायत सचिव/ग्राम रोजगार सहायक/पटवारी अनिवार्य रूप से इसका एक बार निरीक्षण करके संबंधित इंसिडेंट कमाण्डर को रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
उन्होंने बताया कि जिले में सायं 7 बजे से सुबह 7 बजे तक अत्यावश्यक सेवाओं को छोडक़र, व्यक्तियों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित है। कुछ विवाह समारोहों में आमंत्रण पत्रों में सामूहिक भोज आदि का समय रात्रि में दिए जाने की शिकायतें भी प्राप्त हुई है। ऐसे सामूहिक भोज कदापि आयोजित नहीं किए जा सकते हैं। विवाह समारोह के लिए जितने व्यक्तियों हेतु अनुमति है, विवाह समारोह में उस घर में उतनी संख्या में ही व्यक्ति उपस्थित रहकर विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं, परन्तु रात्रिकालीन रिसेप्शन जैसे कार्यक्रम कदापि नहीं होना चाहिए। ऐसे कार्यक्रम पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे।
इंसिडेंट कमाण्डर द्वारा विवाह अनुमति में संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को उनके द्वारा इन समारोहों पर नजर रखने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं। आदेश का उल्लंघन करने वाले किन्हीं भी व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा है कि यह आदेश आम जनता को संबोधित है। वर्तमान में ऐसी परिस्थितियां नहीं है और ना ही संभव है कि इस आदेश की पूर्व सूचना प्रत्येक व्यक्ति या समूह को दी जाकर सुनवाई की जा सके। अत: दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (2) के तहत यह आदेश एकपक्षीय पारित किया गया है। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 तथा एपिडेमिक एक्ट 1897 के तहत मप्र शासन द्वारा जारी किए गए विनियम दिनांक 23 मार्च 2020 की कंडिका 10 के अंतर्गत भारतीय दण्ड संहिता की धारा 187, 188, 269, 270, 271 के अंतर्गत दण्डनीय है एवं उल्लंघनकर्ता के विरूद्ध इन धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश 28 मई 2020 से आगामी आदेश पर्यन्त प्रभावशील रहेगा।


आँगनवाड़ी केन्द्रों पर फीवर क्लीनिक, कोविड-19 की गतिविधियाँ नहीं होंगी संचालित
बैतूल, 28 मई 2020

प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री फैज अहमद किदवई ने सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि प्रदेश के आँगनवाड़ी केन्द्रों पर फीवर क्लीनिक अथवा कोविड-19 की गतिविधियों का संचालन नहीं किया जायेगा।
श्री किदवई ने कहा है कि कोविड-19 से संक्रमित मरीज के थूक के कणों से दो मीटर के भीतर सम्पर्क में आए किसी अन्य व्यक्ति को संक्रमित कर सकती है। प्रदेश में संचालित किसी भी आँगनवाड़ी में कोविड-19 संबंधी गतिविधियां, फीवर क्लीनिक का संचालन या सेम्पलिंग कार्य के लिये आँगनवाड़ी सह-आरोग्य केन्द्र का उपयोग न किया जाये। श्री किदवई ने कहा कि भारत सरकार की गाईडलाइन के अनुसार गर्भवती महिलाएँ और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे हाईरिस्क की श्रेणी में चिन्हित किए गए हैं। आँगनवाड़ी का उपयोग सिर्फ महिला बाल विकास विभाग के अन्तर्गत चिन्हित टीकाकरण, स्वास्थ्य सेवाएँ पोषण आहार वितरण आदि के लिए ही किया जाए।

जिले के दो चिकित्सकों ने निभाया अपना फर्ज
सेवाएं देकर इंदौर से वापस आये बैतूल

जिले के दो चिकित्सक शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीश घोरे एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभातपट्टन के डॉ. जितेन्द्र अत्रे द्वारा कोरोना संक्रमण काल में इंदौर के दो अलग-अलग कोविड केयर सेंटर में 21 अप्रैल 2020 से अपनी सेवाऐं दी गई एवं 21 मई 2020 को चिकित्सक द्वय बैतूल वापस आ गये। दोनों चिकित्सक पिछले एक माह से सतत् अपनी सेवाएं कोविड के मरीजों को दे रहे थे।


चिकित्सकद्वय ने बताया कि इंदौर में वे 8 से 10 घंटे ड्यूटी करते थे तथा आकस्मिकता की स्थिति के लिये सदैव तैयार रहना होता था। वरिष्ठ कार्यालय के आदेश के पश्चात् दोनों चिकित्सक इंदौर में अपनी सेवाएं शासन के द्वारा तय की गई अवधि के दौरान प्रदान करते रहे। बैतूल आने के पश्चात् दोनों चिकित्सकों का कोरोना टेस्ट भी कराया गया तथा रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही वे अपने-अपने घरों को जा सके। तब तक उन्हें क्वारेंटाइन करके रखा गया था।
चिकित्सकों ने चर्चा में बताया कि कोरोना से मुकाबले के लिये साहस के साथ सामाजिक दूरी अपनाना बेहद जरूरी है। साबुन से हाथ धोने की आदत एवं खान-पान संबंधी सावधानियां बरतकर कोरोना से बचा जा सकता है।

गोधनी में जले मकानों के पीड़ितों से मिले विधायक, सहायता राशि दी, सुनी परेशानीआग से 4 मकान व 5 पशु शेड जलकर हुए खाक, घटना के 2 दिन बाद पहुंचे जनप्रतिनिधि 
पीएम आवास के तहत बनाएं मकान: राजा पंवार
जिपं सदस्य राजा पंवार को पीड़ित परिवारों ने बताया आग से मकान के साथ कृषि भूमि से संबंधित सभी दस्तावेज जल गए हैं। खाने को अनाज भी नहीं बचा है। ग्राम पंचायत ने स्कूल में रुकने की व्यवस्था की है। जिपं सदस्य पंवार ने एसडीएम से चर्चा कर पीड़ित परिवारों के पीएम आवास स्वीकृत कराने को कहा। आग से जले दस्तावेजों को भी जल्द बनाकर देने को कहा। इसके साथ शासन स्तर से पीड़ितों को अधिक से अधिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
पिता नत्थ्या और नारायण पिता डोमा का मकान, अनाज, कपड़े, बर्तन, दस्तावेज सहित सब कुछ जल गया। सभी को 1 लाख 10 हजार रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की है। जल्द ही यह राशि पीड़ितों के बैंक खाते में जमा होगी। इसके अलावा विधायक पांसे ने व्यक्तिगत रूप से पीड़ितों को सहायता राशि भेंट की। विधायक के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ. विजय देशमुख, रवि खाड़े, वामनराव आकोटकर, राहुल बारस्कर, विजय शिवारे, दिलीप बंजारे, गोलम बोहरपी, राजेश बोहरपी, जिला पंचायत सदस्य राजा पंवार, भाजपा नेता अशोक पांसे, राजू संत, भास्कर मगरदे, हिमांशु कटारे, संजय शिवहरे, विश्वनाथ धोटे, चिंटू खन्ना सहित अन्य कार्यकर्ता भी पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे।

    
घर में घुसकर युवक ने महिला से की छेड़छाड़  
मुलताई| घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ करने वाले ग्रामीण के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया मंगलवार को उसका पति सारनी गया था। घर पर वह बच्चों के साथ सो रही थी। रात 12 बजे के दरमियान हाथ पकड़। उठकर देखा तो गांव का कल्लू नजर आया। चिल्लाने पर बेटी की नींद खुली तो कल्लू भाग गया। पति के सारनी से वापस आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। 

प्रभातपट्‌टन ब्लॉक के गांव में बस स्टैंड पर महिला के साथ छेड़छाड़  
प्रभातपट्‌टन ब्लॉक के गांव में मायके आई महिला के साथ युवक ने छेड़छाड़ की। 28 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया उसका विवाह मई 2019 में आमला थाना क्षेत्र के एक गांव में हुआ है। शादी के पहले शंकर सातपुते ने उसके भाग जाने की अफवाह फैलाकर बदनाम किया था। शादी के बाद भी शंकर उसे परेशान कर पति को मेरे संबंध में गलत जानकारी देता है। 21 मई को वह मायके आई। इस दौरान शंकर उसका पीछा करने लगा। बस स्टैंड के पास शंकर ने उसके साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने शंकर के खिलाफ छेड़छाड़ करने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
    
होम डिलीवरी की बजाय दुकान में बैठाकर करा रहे थे चाय-नाश्ता, दो दुकानें सील कींनपा कार्यालय के पास एसडीएम ने की दो चाय-नाश्ते दुकान संचालकों पर कार्रवाई 
मुलताई चाय-नाश्ते की दुकान खोलकर होम डिलेवरी करने की अनुमति है। इसके बाद भी कुछ दुकानदार दुकानों में लोगों को बैठाकर चाय-नाश्ता कर रहे हैं। गुरुवार को नगर पालिका कार्यालय के पास दो चाय-नाश्ते की दुकान में लोगों की भीड़ लगी हुई थी। बाजार में सोशल डिस्टेंस की समझाइश देने निकले एसडीएम सीएल चनाप ने चाय-नाश्ते की दुकान में भीड़ देखी। एसडीएम चनाप ने दुकान संचालकों को फटकार लगाई। इसके साथ दुकान के अंदर बैठकर चाय-नाश्ता करने वालों को भी इस प्रकार लापरवाही नहीं बरतने की समझाइश दी। दुकान संचालकों ने मास्क भी नहीं लगाए थे। एसडीएम चनाप ने कहा चाय-नाश्ते की दुकान से होम डिलेवरी की अनुमति है। दुकान के अंदर बैठाकर चाय-नाश्ता कराने पर प्रतिबंध है। एसडीएम ने तत्काल दोनों दुकानों को सील कर दिया।
इसके साथ नगर पालिका सीएमओ राहुल शर्मा को भी इस प्रकार नगर में जितनी भी दुकानों में बैठाकर चाय-नाश्ता कराया जा रहा है, उनपर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसडीएम चनाप ने मार्ग के किनारे सब्जी की दुकान लगाने वालों को भी होम डिलेवरी और वार्डों में घूमकर सब्जी बेचने की समझाइश दी। उन्होंने कहा बैरियर नाके के पास रोजाना सब्जी सहित अन्य प्रकार की दुकानें लग रही हैं। दुकानों पर भीड़ भी हो रही है। सब्जी बेचने वालों को दोबारा दुकान नहीं लगाने की समझाइश दी।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

बैतूल जिला/ कोरोना के आंकड़े फिर बढ़े- देखें सम्पूर्ण जिले के स्तिथि

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल जिला 

कोरोना का कहर जारी - अब सतर्कता की आप की बारी 

बुधवार, 27 मई 2020

खबर का असर- जनपद सीईओ व सचिव पर कार्यवाही के आदेश- बिरुल बाजार में लग रहा था बाजार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई-बिरुल बाजार

  • ग्रामीण मीडिया ने सुबह लगाई थी खबर- तुरन्त अधिकारीयों ने की कार्यवाही।बाजार उठवाया
  • मुलताई SDM ने जनपद सीईओ प्रभातपट्टन व सचिव पर कार्यवाही के आदेश जारी किए।

बिरुलबाजार में बुधवार को ग्राम पंचायत की लापरवाही के चलते साप्ताहिक बाजार लग गया। बाजार में खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सोशल डिस्टेंस का सरासर उल्लंघन हुआ। वही कोरोना संक्रमण का खतरा भी पैदा हो गया। 
      गौरतलब है कि ग्राम बिरूलबाजार में सप्ताह में बुधवार के दिन बाजार लगता है। वर्तमान में जारी लाक डाउन के चलते कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के तहत बाजार लगने पर पूरी तरह प्रतिबंध है। उसके बावजूद बुधवार को ग्राम 
बिरूलबाजार में बाजार लग गया। व्यापारियों ने बाजार में अपनी दुकाने एक दूसरे से सटकर लगा ली। वही खरीददारी करने वाले पहुंचे ग्रामीणों की भीड़ भी लग गई। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का जमकर उल्लंघन हुआ। प्रतिबंध के बावजूद बाजार लगने पर पंचायत सचिव  लापरवाह बना रहा। जब ग्रामीण की खबर के बाद बाजार लगने की शिकायत पहुंची तो अधिकारियों के निर्देश पर पंचायत ने आनन-फानन में बाजार से दुकाने हटाकर बाजार बंद कराया। बाजार लगने के संबंध में पंचायत सचिव देवीदास पाटिल का कहना था कि प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 10 बजे तक गुजरी लग रही हैं। बुधवार को बाजार का दिन था थोड़ी भीड़ हो गई थी। गुरुवार से गुजरी  भी नहीं लगेंगी घूम कर सब्जी बेचने की मुनादी करा दी है।

सुबह की खबर का वीडियो नीचे की पंक्ति में देखें


या नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें

https://youtu.be/GjFLPnO1_sU



*जनपद सीईओ,पंचायत सचिव पर होंगी कार्रवाई*


ग्राम बिरूलबाजार में बिना अनुमति के बाजार लगने की शिकायत पर एसडीएम सीएल चनाप ने कलेक्टर को पत्र लिखकर जनपद पंचायत प्रभातपट्टन के सीईओ और ग्राम पंचायत सचिव देवीदास पाटिल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा की है।पत्र में उल्लेखित किया है कि ग्राम बिरुलबाजार में बिना अनुमति के बाजार लगा। जिसमें ग्रामीणों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शासन के निर्धारित मापदंडों का पालन नहीं किया। जिससे संक्रमण फैलने का अंदेशा है। ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा शासन के नियमों को अनदेखा कर ग्राम में बाजार का आयोजन किया गया। इस संबंध में उच्च अधिकारियों को भी अवगत नहीं कराया। सचिव का कृत्य शासकीय कार्य में घोर लापरवाही तथा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना दर्शाता है। साथ ही जनपद पंचायत प्रभातपट्टन के सीईओ द्वारा भी इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं करना घोर लापरवाही का घोतक है। एसडीएम ने सीईओ और पंचायत सचिव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने की अनुशंसा कलेक्टर से की है।


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 
3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 
 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 
 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ
 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मंगलवार, 26 मई 2020

कोरोना के आंकड़े 21 पहुंचे। जिले के हेल्थ बुलेटिन

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल जिला 

कोरोना का कहर जारी - अब सतर्कता की आप की बारी 

आज के प्रमुख समाचार 26 मई 2020। जिला बैतूल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । जिला बैतूल 
   
तीन दिन से गायब युवक और नाबालिग के तालाब में मिले शव, आत्महत्या की आशंका
बैतूल और छिंदवाड़ा की बॉर्डर पर तालाब में मिले दोनों के शव  बोरदेही पुलिस की सूचना पर नवेगांव थाने की पुलिस ने की कार्रवाई जिले के बोरदेही और छिंदवाड़ा जिले के नवेगांव की सीमा पर स्थित तालाब में सोमवार को एक युवक और नाबालिग का शव मिला। दोनों ही 22 मई को घर से लापता थे। तालाब में मिले दोनों के शव की जांच करने पर पुलिस ने इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या करने का मामला बताया है। फिलहाल नवेगांव पुलिस जांच कर रही है। बोरदेही थाना प्रभारी अनिल पुरोहित ने बताया कि नवेगांव सीमा पर स्थित तालाब पर एक बाइक, चप्पल और मोबाइल पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर बाइक के नंबर से पहचान की गई। बाइक नवेगांव के रमेश सेलूकर की थी। इसकी सूचना नवेगांव के थाना प्रभारी दीपक डेहरिया को दी गई। माैके पर पहुंची नवेगांव पुलिस काे तालाब में तलाश करने पर सुरनादेही निवासी रमेश सेलूकर तथा 17 वर्षीय किशोरी का शव मिला। दोनों 22 मई से घर से लापता थे। जिसकी गुमशुदगी नवेगांव थाने में दर्ज थी। पुलिस ने दोनों के शव तालाब से निकालकर पीएम करवाया। बोरदेही थाना प्रभारी अनिल पुरोहित ने बताया संभवतः दोनों ने आत्महत्या की है। उन्होंने बताया तालाब के ही पास युवक का खेत भी है। युवक का खेत एवं निवास दोनों ही नवेगांव थाना क्षेत्र के होने के कारण अब मामले में नवेगांव पुलिस जांच करेगी।


सात माह पूर्व किया था प्रेम विवाह तकरार इतनी बढ़ गई कि पति पत्नी ने कुएं में कूदकर दे दी जान


साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बोथियाब्राह्मणवाडा निवासी वाहन चालक युवक और ग्राम अंबाडा निवासी युवती के बीच कई दिनों से प्यार का सिलसिला चल रहा था। सात माह पूर्व दोनो जीवन भर साथ रहने का वादा करते हुए परिणय सूत्र में बंध गए थे।लेकिन विवाह के बाद दोनो में इतनी तकरार बढ़ गई कि छोटे से विवाद में दोनों ने कुएं में कूदकर अपनी जीवन लीला को विराम दे दिया।      
              साईंखेड़ा थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया बोथियाब्राह्मणवाडा निवासी वाहन चालक अशोक पिता सोनाजी धुर्वे 25 साल ने ग्राम अंबाडा निवासी निकिता 19 साल के साथ सात माह पूर्व प्रेम विवाह किया था   सोमवार दोपहर में अशोक शराब पीकर आया उसके बाद अशोक और उसकी निकिता के बीच विवाद हो गया।   विवाद के दौरान खेत में बने मकान में से निकिता गुस्से में आकर खेत के कुए के पास दौड़ कर पहुंची और कुएं में कूद गई। निकिता के पीछे अशोक भाग कर गया  जब तक निकिता कुए में कूद गई थी निकिता को बचाने के लिए अशोक ने भी कुएं में छलांग लगा दी। दोनों की कुए में डूबने से मौत हो गई।पति पत्नी के बीच हुए विवाद को खेत में काम कर रही अशोक के भाई की पत्नी ने देखा था। लेकिन उसे कुएं में कूदने की जानकारी नहीं थी उसने पड़ोसियों को दोनों के बीच हुए विवाद के बाद दोनों के खेत से नदारद होने की जानकारी दी। पड़ोसियों ने खेत में पहुंचकर खोजबीन की तो पति पत्नी के शव खेत के कुएं में तैरते दिखे। साईंखेड़ा थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया पति पत्नी में आए दिन अशोक के शराब पीने की आदत को लेकर विवाद होता था। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मंगलवार को पति पत्नी के शवो का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द किए।

रेड जोन से आने वाले लोग नहीं दे रहे अपनी जानकारी,बढ़ सकता है गांव में संक्रमण का खतरा




आमला ।। कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते संपूर्ण देश में लॉक डाउन चल रहा है, ऐसी परिस्थिति में जिले एवं प्रदेश के बाहर पढ़ाई, नौकरी तथा मजदूरी करने वाले लोगों की लगातार अपने गृहक्षेत्र में वापसी का दौर जारी है। स्वास्थ्य विभाग की CHO ज्योति रघुवंशी ने बताया कि लाक डाउन अवधि में अबतक  ग्राम खेड़ली बाजार में अन्य जिले एवं अन्य प्रदेश से 81महिलाए , एवं 91पुरूष कुल 171 लोग वापस आएं हैं। जिनमें से कुछ लोगों ने अपनी वापसी की जानकारी स्वयं ही स्वास्थ्य विभाग या ग्राम पंचायत को दे दी थी जिन्हें नियमानुसार क्वॉरेंटाइन किया गया था। वे सभी लोग शासन के निर्देशों का पालन कर रहे हैं तथा कुछ लोग क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी होने के बाद अपने अपने घर वापस भी जा चुके हैं। जानकारी छुपाने वाले कुछ लोगों की लापरवाही से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। ए एन एम वंदना ठाकरे ने बताया कि जिले के बाहर एवं अन्य प्रदेश से आए हुए कुछ लोग चोरी छुपे अपने घर में रह रहे हैं ऐसी जानकारी उन्हें मिली तो आज भी अपनी टीम के साथ पूरे गांव में सघन चेकिंग अभियान करने गई थी। जिसमें आज कुल 10 नए लोगों की जानकारी मिली है जोकि अन्य जगह से ग्राम खेड़ली बाजार आए हैं इसमें से कुछ लोग रेड जोन से भी आए हैं, जो पिछले कुछ दिनों से अपने घर में चोरी छुपे रह रहे थे जानकारी लगते ही उन्हें  समझाइश दी गई तथा बीएमओ आमला एवं थाना प्रभारी बोरदेही को इसकी सूचना दी गई। सरपंच रानी योगेश रघुवंशी ने बताया कि अन्य प्रदेश, जिले या रेड जोन से खेड़ली बाजार वापस आने वाले लोगों को समझाइश दी गई है। तथा इसके बाद भी वे अगर शासन के निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्यवाही की जाएगी। ग्राम पंचायत खेड़ली बाजार क्षेत्र में संक्रमण से बचाव के लिए प्रतिबद्ध है तथा शासन के, भी निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाया जाएगा। आज स्वास्थ्य विभाग एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की संयुक्त टीम जिसमें CHO खेड़ली बाजार ज्योति रघुवंशी, ए एन एम वंदना ठाकरे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शकुंतला साबले, अर्चना पंडाग्रे, प्रमिला पंडोले,आशा कार्यकर्त्ता छाया धोटे, सुनिता बिसन्द्रे, ग्राम कोटवार गुलाब पंडोले ने ग्राम खेड़ली बाजार में सघन चेकिंग अभियान चलाया। एवं क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास कोई भी व्यक्ति अन्य प्रदेश या जिले से वापस आता है तो कृपया इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग या ग्राम पंचायत को आवश्यक रूप से देवें।


महाराष्ट्र के बरूड़ से भागकर वंडली आये कोरोना संदिग्ध को प्रभात पट्टन में किया कवारेटाईनसेम्पल जाच के लिए भेजा

मुलताईं। महाराष्ट्र के बरुड़ के कवारेटाईन सेंटर से भागकर प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम वडली आए एक 60 वर्षीय बुजुर्ग के गांव पहुंचने पर हड़कंप मच गया। जिसे तलाश करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस गांव पहुचीं थी।ग्रामीणों की सूचना पर कोरोना संदिग्ध बुजुर्ग को प्रभात पट्टन के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्रभात पट्टन में कवारेटाइन कर सैंपल जांच के लिए भेजा गया। है। बताया जाता है कि महाराष्ट्र के बरूड़ के पास ग्राम में रहने वाला60 वर्षीय बुजुर्ग बरूड़ सेंटर में कवारेटाईन था।जो की सोमवार की सुबह बरूड़ से भागकर ग्राम वंडली पहुंचा था। जिसे तलाश करने महाराष्ट्र पुलिस गांव पहुचीं थी।ग्रामीणों द्वारा सूचना देने के बाद स्वास्थ्य विभाग प्रभात पट्टन की टीम द्वारा प्रभात पट्टन के कवारेटाईन सेंटर लाया गया। जहां पर डॉक्टर जितेंद्र वर्मा एवं डॉ के आर पाटिल द्वारा कोरोना संदिग्ध बुजुर्ग को कवारेटाईन कर सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।


टिडिडयो के झुंड से फसल को बचाने आग जलाकर रात भर जागे किसान

आठनेर। आठनेर के सीमावर्ती गांवों में टिड्डियों के झुंड से अपनी फसल को बचाने के लिए रात भर जागे किसान और किसानों ने अपने अपने खेतों की मेड़ पर आग जलाकर धुआं किया ताकि टिड्डीयों के झुंडों से उनके खेत की सुरक्षा कर सके। इस आशय की जानकारी देते हुए केलबेहर के किसान धनराज गावंडे ने बताया कि सोमवार दोपहर को 2 बजे के लगभग टिड्डियों के झुंडों ने खोमाई के रास्ते से तहसील के गांव में प्रवेश किया और इस क्षेत्र के संतरा और सब्जियों को चट करते हुए यह झुंड सालबर्डी की ओर निकल गया इन झुंडों की इतनी कर्कश बेसुरी आवाज थी कि लोग उससे डर कर अपने घरों में दुबक गए इस मामले को लेकर किसान ने आगे बताया गया कि झुंड इतने बड़े-बड़े थे कि एक बार का आभास हुआ कि जैसे इन टीडिडयो के झुंडों ने आकाश को भी ढक दिया। इस आशय की सूचना किसानों ने करीब 3:00 बजे कृषि विभाग के अधिकारियों को दी कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को बताया कि जो झुंड यहां से गए हैं वह कभी भी वापस आ सकते हैं और रात के 7 से 10 के बीच किसी भी खेत अथवा पेड़ों पर बैठकर रात बिताते हैं। इससे बचने के जो उपाय है उनके मुताबिक किसान अपने खेतो की मेड़ो पर आग जलाकर धआ करें ताकि टीडियो के झुंड इस और रुक ना पाए ज्ञात हो कि यह पूरा डेढ़ दर्जन ग्रामों का बेल्ट ऑरेंज बेल्ट के रूप में जाना जाता है जहां इस समय संतरे के पेड़ में फल लगे हुई है। वही सब्जी भाजी की भी खेती बड़े पैमाने पर हो रही है इसी तरह ग्राम मानी के किसान भीमा धाडसे ने बताया कि सोमवार 2:00 से 3:00 के बीच टिड्डियों के झुंड जब गांव की और से गुजरे तो उनके खेत में भाजीपाला की फसल पूरी तरह से चौपट कर दी। किसान धाड़से ने 1 एकड़ में भाजी पाला की सब्जी लगाई थी जो पूरी तरह से समाप्त हो चुकी। कुलमिलाकर झुंडों के हमला पेड़ पौधों से लेकर सब्जी तथा संतरे और दुर्लभ वनस्पति पर भी पड़ा है जिस से बचने के उपाय किसानों ने करते हुए रात में दर्जनों किसानों ने अपने अपने खेत की मेड पर आग जलाकर धुआं किया। हालांकि रात्रि में टिड्डियो के झुण्ड नहीं देखे गए फिर भी कृषि विभाग के कर्मचारियों ने बताएं कि 1 सप्ताह के भीतर टिड्डियों का झुंड पुन: फसलों सब्जी भाजी को नुकसान पहुंचाने के लिए आ सकते हैं इसके लिए किसानों को एहतियात बरतना बेहद जरूरी है।


सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं पाए जाने पर एसडीएम ने दो दुकान संचालकों से किया जवाब तलब
Betul/अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बैतूल श्री राजीव रंजन पाण्डेय ने दुकान/प्रतिष्ठान के अंदर ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होना पाए जाने पर दो दुकान/प्रतिष्ठान संचालकों/स्वामियों को जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोठीबाजार स्थित पगारिया ज्वेलर्स एवं बोथरा शॉपिंग सेंटर प्रतिष्ठानों में नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी के 25 मई को भ्रमण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग (दो ग्राहकों के बीच दो गज की दूरी) का पालन नहीं किया जाना पाया गया। इन दुकानों में एक समय में पांच से अधिक ग्राहकों को प्रवेश दिया जा रहा था। दुकानदारों की इस त्रुटि को दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के आदेशों की अवहेलना मानते हुए एसडीएम ने दुकानों/प्रतिष्ठानों के संचालकों/स्वामियों को निर्देशित किया है कि वे 28 मई को दोपहर 12 बजे उनके कार्यालय में उपस्थित होकर अपना जवाब प्रस्तुत करें कि क्यों न उनके विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर दण्डात्मक कार्रवाई की जाए।
    
फूटी अमृत की लाइन, पानी होते रहा बर्बाद  

बैतूल| खेड़ीसांवलीगढ़ के पास अमृत की पेयजल पाइप लाइन फूटने से पानी की बर्बादी लगातार हो रही है। सोमवार को भी खेड़ीसांवलीगढ़ के पास पाइप लाइन से पानी के फव्वारे निकलने से पानी बर्बाद होता रहा। सैकड़ों लीटर पानी बह गया। ज्ञात हो कि ताप्ती बैराज खेड़ी से बैतूल के फिल्टर प्लांट तक 22 किलोमीटर ताप्ती पेयजल पाइप लाइन बिछी है, इसमें लगातार लीकेज आ रहे हैं। मरम्मत करवाने के बाद दोबारा लीकेज शुरू हो जाते हैं। एई नपा नीरज धुर्वे ने बताया कि खेड़ीसांवलीगढ़ के पास पाइप लाइन को ठीक करवाने का प्रयास किया जा रहा है।

अब 1 जून से चेक से जमा नहीं होंगे बिजली बिल  
बैतूल| बिजली कंपनी एक जून से चेक के जरिए बिजली बिल जमा नहीं करेगी। दरअसल पूर्व में बहुत से चेक बाउंस होने और लॉकडाउन में चेक जमा करने और कैश करवाने संबंधी कई परेशानियां आने के कारण चेक से बिजली बिल नहीं जमा करने का निर्णय बिजली कंपनी ने लिया है। बिजली कंपनी के एई शहर राहुल ठाकरे ने बताया कि 1 जून से बिजली बिल चेक से नहीं लिए जाएंगे।

    
करीब 1 डिग्री उछला पारा, 43.4 पहुंचा दिन का तापमान 
 लगाई जा रही उम्मीदों के अनुरूप नौतपा पहले दिन जमकर तपा।
सोमवार सुबह से ही धूप तेजी से तप रही थी। दोपहर काे लगातार तापमान बढ़ने अाैर तीखी धूप ने लाेगाें काे हलाकान कर दिया। लॉकडाउन के कारण अधिकांश लोग घरों में ही रहे। इस कारण दोपहर में सड़कें सूनी रहीं। नाैतपा के पहले दिन तापमान में 0.9 डिग्री का उछाल आया अाैर दिन का तापमान 43.4 डिग्री पर पहुंच गया। रविवार को दिन का तापमान 42.5 डिग्री था। हालांकि रात के तापमान में 0.5 डिग्री की गिरावट आई है। रात का तापमान 25 डिग्री रहा। अनुमान : 44 डिग्री के पास जाएगा तापमान मौसम वैज्ञानिक विजय पराड़कर ने बताया नौतपे का पहला दिन तापमान 42 से 43 डिग्री के बीच जाने का अनुमान था। कहीं-कहीं इससे अधिक भी तापमान पहुंचा है। उन्होंने बताया इस बार नौतपा में चार से पांच दिन तक लगातार तापमान बढ़ेगा। इस बीच तापमान 44 डिग्री के पार भी जा सकता है। इसके बाद तापमान में गिरावट आएगी। जूस अाैर काेल्डसिंक्स का कम उपयोग कर रहे लाेग लोगों के घर से नहीं निकलने के कारण 20 मई तक लोगों को गर्मी का एहसास नहीं हुआ था। कोरोना महामारी के बाद मिली छूट में भी इस बार जूस, काेल्डसिंक्स, आइस्क्रीम की दुकानों में लोगों की भीड़ कम नजर आ रही है। अभी तक दिन का तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा। सोमवार सुबह सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही तेज धूप पड़ना शुरू हो गई। रविवार को दिन का तापमान 42.5 डिग्री था, जो एक डिग्री बढ़कर 43.4 डिग्री पर पहुंच गया। बैतूल। रोहणी नक्षत्र में तपता हुआ सूर्य।

    
मुंबई से सरई, रिधोरा, पारड़सिंगा गांव आए 30 लोगों की स्क्रीनिंग की, दो को आ रहा बुखार 
मुंबई से तहसील क्षेत्र में आई एक युवती के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से लोगों में भय का माहाैल है। बाहर से आए लोगों को गांवों में क्वारेंटाइन किया जा रहा है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीन गांवों में जाकर मुंबई से आए 30 लोगों की स्क्रीनिंग की। सभी को गांव में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में रखा है। बीएमओ डॉ. उदय तोमर, मलेरिया निरीक्षक दिवाकर किनकर, बीईई तेजकरण सावले सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने सरई, रिधोरा, पारड़सिंगा पहुंचकर मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, कर्नाटक सहित अन्य नगरों से आए लोगों की स्क्रीनिंग की।
बीएमओ ने बताया कुल 30 लोगों की स्क्रीनिंग की है। सभी को क्वारेंटाइन कर ग्रामीणों को बाहर से आए लोगों के संपर्क में नहीं आने की समझाइश दी है। इसके साथ गांव में बाहर से आए लोगों की तत्काल सूचना भी देने को कहा है। उन्होंने बताया कि गांवों में 19 मई के बाद जितने भी लोग मुंबई सहित रेड जोन क्षेत्र से आ रहे हैं उनकी स्क्रीनिंग कर उन्हें क्वारेंटाइन कर रहे हैं। वहीं 14 दिन पहले आए लोगों का भी फॉलोअप लिया जा रहा है। गांवों में बाहर से आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। ग्रामीणों को बाहर से आए लोगों पर नजर रखने और क्वारेंटाइन सेंटर से बाहर निकलने पर तत्काल जानकारी देने को कहा गया है। इसके साथ ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने, मुंह पर मास्क लगाने, बार-बार साबुन से अच्छी तरह हाथ धोने की समझाइश दी।
बाहर से आने वालों से बनाई दूरी
मुलताई| जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में ग्रामीण कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जागरूक हो गए हैं। पहले बाहर से गांव में पहुंचे लोगों को घर में आने दे रहे थे। अब बाहर से आए लोगों को गांव में आने के पहले इसकी सूचना पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को दे रहे हैं। इसके साथ गांव में आने से रोककर उन्हें पंचायत भवन और स्कूल में बनाए क्वारेंटाइन सेंटर में रोक रहे हैं। क्वारेंटाइन किए गए इन लोगों को गांव में घूमने से भी राेका जा रहा है।
मुलताई। मुंबई से गांव में पहुंचे लोगों की स्क्रीनिंग करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम।
बीएमओ डॉ. तोमर ने बताया सरई में चार दिन पहले मुंबई से 9 लोग आए हैं
सरई गांव में दो लोगों को आ रहा बुखार, पुलिसकर्मी का भी लिया सैंपल
स्वास्थ्य विभाग की टीम को ग्राम सरई में मुंबई से आए दो लोग बुखार से पीड़ित मिले। बीएमओ डॉ. तोमर ने बताया सरई में चार दिन पहले मुंबई से 9 लोग आए हैं। सभी क्वारेंटाइन सेंटर में रुके हुए हैं। जिसमें से दो लोगों को तेज बुखार आ रहा है। जिससे दोनों के सैंपल लिए है। ग्राम रिधोरा से भी दो लोगों के सैंपल लिए हैं। यह दोनों ग्राम खेड़ीरामोशी में मिली कोरोना पॉजिटिव युवती के रिश्तेदार हैं। जो युवती के मुंबई से आने के बाद खेड़ीरामोशी गए थे। जिससे दोनों के सैंपल लिए हैं। थाना क्षेत्र के एक पुलिसकर्मी को भी बुखार आ रहा है। हालांकि पुलिसकर्मी कहीं बाहर नहीं गया था। इसके बाद भी एहतियात के तौर पर सैंपल लिया है। वहीं मुंबई से भगतसिंह वार्ड में पहुंचे मां-बेटे का भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है।
टीम जुटा रही लोगों की जानकारी
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एसडीएम सीएल चनाप ने टीम गठित की है। टीम को अलग-अलग गांवों में पहुंचकर बाहर से आए लोगों की जानकारी जुटाने की जिम्मेदारी दी गई है। टीम गांवों में पहुंचकर बाहर से आए लोगों की जानकारी जुटा रही है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी पूरी तरह से गांव में सक्रिय हैं। बीएमओ डॉ. तोमर ने बताया बाहर से आए लोगों पर नजर रखने के लिए एएनएम, आशा कार्यकर्ता और आशा सहयोगी को जिम्मेदारी दी गई है। जिससे कि गांव में कोई भी बाहर से आता है तो तत्काल इसकी जानकारी मिल रही है।

   
वार्ड 34 के कचरा घर में लगी आग, नपा की दमकल ने काबू पाया  
सारणी/नपा क्षेत्र के वार्ड-34 के कचरा घर में सोमवार को आग लग गई। पार्षद लता जगदीश पवार ने बताया वेकोलि आवास 1001 के पीछे बने कचरा घर में रविवार की देर शाम आग लग गई, जिस पर नपा के दमकल ने मौके पर पहुंचकर काबू पा लिया। वार्ड पार्षद ने लोगों से कचरा वाहनों मे कचरा डालने की अपील है।

मुलताई में निरंतर लग रही भीड़ आज प्रशासन ने जारी किये नोटिस

मुलताई
नगर की दुकानों में मंगलवार को लोगों की जमकर भीड़ उमड़ी। दुकानों में सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं हो रहा था। सबसे अधिक भीड़ कपड़े की रेडीमेड और जनरल स्टोर्स में थी। दुकानों में भीड़ और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं होने की शिकायत एसडीएम सीएल चनाप को मिली। शिकायत पर एसडीएम चनाप बाजार का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान दुकानों में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं होता देख एसडीएम ने दुकान संचालकों को फटकार लगाई। एसडीएम ने दुकानों के अंदर भी जाकर देखा। दुकानों के अंदर भी खरीदी करने वालों की भीड़ थी। एसडीएम ने तत्काल दुकानदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश सीएमओ को दिए।इसके बाद एसडीएम ने बेरियर नाके की ओर जाने वाले मार्ग के किनारे सब्जी और फल की दुकानें लगी देखी। दुकानों पर खरीदी करने वालों की भीड़ थी। एसडीएम ने सभी को सोशल डिस्टेंस का पालन करने की समझाइश दी। मार्ग के किनारे लगी दुकानों को हटवाया।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 
1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 
 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 
3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 
4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 
5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 
6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

सोमवार, 25 मई 2020

अब हुए 19 पॉजिटिव- इस युवक की बाहरी हिस्ट्री नही, जिले का ही है युवक

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल जिला 

कोरोना का कहर जारी - अब सतर्कता की आप की बारी 

बैतूल जिला/ एक कोरोना का मरीज बढ़ा, अब 18 मामले

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल जिला 

कोरोना का कहर जारी - अब सतर्कता की आप की बारी 

रविवार, 24 मई 2020

खाकी वर्दी वाला मामा ने ही भांजी को बनाया हवस का शिकार/ 1 मर्डर/1मौत सहित कोरोना अप्डेट्स भी इस खबर में

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

खाकी वर्दी वाला मामा ने ही भांजी को बनाया हवस का शिकार

बैतूल। दुराचार के मामले में बैतूल जिला हमेशा सुर्खियों में रहता है लेकिन अब दुराचार का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें खाकी पर ही दाग लग गए हैं। मामला बैतूल जिले के शाहपुर थाने में पदस्थ आरक्षक सियाराम पटेल का है जिन पर उनकी ही भांजी ने दुराचार करने का आरोप लगाया है और यह मामला इसलिए भी गम्भीर हो गया कि दुराचार की घटना पुलिस लाईन में स्थित उसके आवास की है। इस मामले के सामने आने के बाद पीएचक्यू से लेकर बैतूल तक पुलिस अधिकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है और बदनामी के डर से पुलिस अधिकारी इस घटना को खुलकर बनाने में भी परहेज कर रहे हैं।

 मिली जानकारी के मुताबिक रायसेन जिले के उदयपुरा थाने में 18 वर्षीय युवती ने शिकायत की थी कि बैतूल जिले के शाहपुर थाने में पदस्थ उसके मामा जो कि पुलिस में आरक्षक है उसने उनके साथ दुराचार किया है। इस शिकायत के बाद आला अफसरों के हाथ पैर फुल गए और आनन फानन में वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई और मामला जीरो पर कायम किया गया। चूंकि घटना स्थल बैतूल गंज थाने इलाके का है इसलिए मामला गंज थाने भेज दिया गया।
ट्रेनी डीएसपी और गंज थाना प्रभारी संतोष कुमार पटेल ने बताया घटना 15 मई की है और युवती आरोपी सियाराम पटेल जो की उसका रिश्तेदार है उनके घर पढ़ाई के लिए दो महीने से रह रही थी। पीडि़ता ने अपने घर जाकर परिजनों से घटना का उल्लेख किया और उसके बाद उदयपुरा थाने में इसकी शिकायत की गई थी। गंज पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी आरक्षक सियाराम पटेल को हिरासत में लेकर गिरफ्तारी की जा रही है। घटना स्थल का भी पुलिस ने जायजा लिया है और आरोपी का मेडिकल कराया जा रहा है। 

भारत भारती बैतूल के पास मिला संदिग्ध युवक को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया।

बैतूल जिले के भारत भारती के पास एक युवक स्थानीय लोगों को दिखाई दिया जिसके बाद लोगों ने तुरंत कॉल कर 108 एम्बुलेंस बुलवाई और युवक को जिला अस्पताल भिजवाया। स्थानीय लोगो के मुताबिक युवक कोरोना सुस्पक्टेड लग रहा था।

ट्रक में सोए ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत
छिंदवाड़ा से तरबूज का ट्रक लेकर इंदौर जा रहा ड्राइवर
मिलानपुर टोल नाके के पास शनिवार को ट्रक में सो रहे ड्राइवर की मौत हो गई। टोलकर्मियों की सूचना पर बैतूल बाजार पुलिस ने पहुंचकर पंचनामा बनाकर शव को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने बताया कि बैतूल- नागपुर फोरलेन पर शुक्रवार रात को छिंदवाड़ा से तरबूज लेकर ट्रक इंदौर जा रहा था। ट्रक को ड्राइवर भगवान सिंह निवासी सुभाष वार्ड चला रहा था। रात 12 बजे टोल नाके पर उसने ट्रक खड़ा कर दिया और ट्रक में ही सो गया। वहीं क्लीनर सोहनलाल पंजाबी ट्रक के बाहर सो गया। शनिवार सुबह 5 बजे जब क्लीनर ने ट्रक ड्राइवर को जगाया तो वह नहीं उठा। इसके बाद टोल नाके की एंबुलेंस के डॉक्टर को बुलाया। डॉक्टर ने उसे चेक किया तो उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर बैतूलबाजार पुलिस शव पीएम के लिए लेकर अस्पताल पहुंची। डॉक्टर के अनुसार प्रथम दृष्टया ड्राइवर की मौत हार्ट अटैक से आने की संभावना है। पीएम रिपोर्ट में पूरा खुलासा होगा।

चोटी कार्यक्रम में खाने-पीने की बात पर हुए विवाद में लाठी से कर दी थी हत्या

मुलताई| खेड़ीदेवनाला में चोटी कार्यक्रम में खाने-पीने की बात को लेकर हुए विवाद में खेड़ीदेवनाला के सरपंच ने अपने दोस्त की लाठी मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद सरपंच फरार हो गया था।
शनिवार को अल सुबह पुलिस ने सरपंच को ग्राम राखीढाना के सरकारी स्कूल के पीछे से गिरफ्तार कर लिया। 20 मई को खेड़ीदेवनाला में गांव के गुलाबराव के घर पर चोटी में सुखदेव कुमरे (35) औैर उसका दोस्त सरपंच विपिन नर्रे में खाने-पीने की बात को लेकर विवाद हो गया। कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर सरपंच विपिन ने सुखदेव पर लाठी से वार कर दिया। जिससे सुखदेव गिर गया। इसके बाद भी विपिन ने सुखदेव पर तीन-चार बार लाठी से वार किए। गंभीर चोट आने से सुखदेव की माैके पर ही मौत हो गई। देर रात तक सुखदेव के घर नहीं पहुंचने पत्नी कमला ने खोज शुरू की। सुखदेव उसे रास्ते में मृत पड़ा मिला। पुलिस ने विपिन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया।
टीआई मनोजसिंह ने बताया शनिवार सुबह विपिन नर्रे के ग्राम राखीढाना में होने की सूचना मिली। टीआई मनोजसिंह, दुनावा चौकी प्रभारी एसआई राजेंद्र सैयदे, मेजर मर्सकोले, हजारी रघुवंशी सहित अन्य पुलिसकर्मियाें ने राखीढाना में स्कूल के पीछे सो रहे विपिन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

डाॅ. देशमुख को समिति से हटाने के बयान से गरमाई राजनीति (ग्रामीण मीडिया ने पिछले दिनों डाला था साक्षात्कार
बैतूल
जिला आपदा प्रबंधन समिति से पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र देशमुख को हटाने काे लेकर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष रघुनाथ राने ने गुरुवार को बयान जारी किया था। उन्हाेंने कहा था कि समिति से डॉ. देशमुख को हटाना कुनबी समाज का अपमान है। इसके बाद डॉ. देशमुख ने कहा कि हटाया नहीं गया है। उनके अाग्रह पर ही मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ. योगेश पंडागरे को भेजा गया था। उन्हाेंने कहा कि मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा समय-समय पर बैठकों में सदस्यों को भेजा जाता है। दो बैठकों में मैं नहीं जा सका। उन्होंने कहा कि यह समय कोरोना से लड़ाई लड़ने का है, न कि आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में कौन सदस्य आया या न आया का है। डॉ. देशमुख ने कहा कि सभी लोग मिलकर कोरोना की लड़ाई लड़ रहे हैं। तब इसमें राजनीतिक बयानबाजी नहीं होना चाहिए।

घोड़ाडोंगरी व मुलताई के लिए राहत की सांस
मुलताई।के समीप प्रभात पट्टन से भेजे गए गाड़ी चालक की कोरोना की रिपोर्ट आज नेगेटिव आगई है। गौरतलब हो कि उसी गाड़ी से आई दोनों युवतियां कोरोना पोसिटिव पाई गई थी।
घोड़ाडोंगरी। पिछले कुछ दिनों से हॉट-टॉपिक में शुमार रहे घोड़ाडोंगरी क्षेत्र के लिए रविवार की सुबह राहत भरी खबर लेकर आई है। बीती रात की पाली में स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त घोड़ाडोंगरी की सभी सेम्पल रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। इनमें तारा ग्रुप के वाले शोभापुर-कतिया कोयलारी निवासी शेष 13 लोगों की री=सेम्पलिंग रिपोर्ट भी शामिल हैं। बीएमओ डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि इनके साथ घोड़ाडोंगरी मुख्यालय के बेहड़ीढाना निवासी युवक की दूसरी सेम्पल रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। पाथाखेड़ा में मुुंबई से आए 12 लोगों में से लिए गए रेण्डम सेम्पल की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। तारा ग्रुप के सभी लोगों की री-सेम्पलिंग रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी अभी उन्हें संस्थागत क्वारंटीन सेंटर से छुट्टी नहीं मिल पाएगी। इनका लगभग एक सप्ताह बाद तीसरी बार सेम्पल लिया जाएगा। तीसरी सेम्पल रिपोर्ट भी नेगेटिव आती है तो उन्हें स्वस्थ घोषित करते हुए क्वारंटीन सेंटर से घर भेज दिया जाएगा। गौरतलब है कि इस ग्रुप के 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, इसीलिए उनके साथ लंबे समय तक संपर्क में रहे 13 लोग नेगेटिव पाए गए थे। अत: इनके लंबे संपर्क के कारण ऐहतियातन सभी 13 लोगों के दुबारा सेम्पल लिए गए थे। इनकी दुबारा रिपोर्ट नेगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग सहित क्षेत्र के नागरिकों ने राहत की सांस ली है।

चालू बिजली लाइन टूटने पर बिजली विभाग को फौरन सूचना दें
विद्युत वितरण कंपनियों ने नागरिकों से अपील की है कि विद्युत लाइनों, उपकरणों एवं खंभों से छेडख़ानी करना विद्युत अधिनियम 2003 के अंतर्गत दण्डनीय अपराध है। जरा-सी असावधानी या छेडख़ानी से बड़ा खतरा पैदा हो सकता है। ऐसी लाइनें जिनमें विद्युत शक्ति प्रवाहित होती है, यदि आंधी-तूफान या अन्य किसी कारण से टूट जाती हैं या जमीन पर गिर जाती हैं तो उन्हें छूकर खतरा मोल न लें।
लाइन टूटने की सूचना शीघ्र ही निकटस्थ बिजली कंपनी के कार्यालय में वहां के प्रभारी अधिकारी अथवा विद्युत कर्मचारी को दें। ऐसी सूचना काल सेंटर 1912 पर भी दे सकते हैं। खेतों और खलिहानों में ऊँची-ऊँची घास की गंजी, कटी फसल की ढेरियाँ तथा झोपड़ी, मकान अथवा तंबू आदि विद्युत लाइनों के नीचे अथवा अत्यंत समीप न बनाएं। विद्युत लाइनों के नीचे से अनाज, भूसे आदि की ऊँची भरी हुई गाडिय़ाँ न निकालें, इससे आग लगने का खतरा है।
यदि कोई व्यक्ति चालू लाइन के तारों के संपर्क में आ जाता है तो स्विच से विद्युत प्रवाह तुरंत बंद कर दें। यदि स्विच बंद न कर सकें तो दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को सूखी रस्सी, सूखा कपड़ा या सूखी लकड़ी की सहायता से सजीव तारों से अलग करें। ऐसा न करने से सहायता करने वाले को भी शॉक लग सकता है। दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को सजीव तारों से शीघ्र ही अलग करें क्योंकि एक सेकेण्ड की देरी भी घातक हो सकती है। दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को सूखी जमीन या सूखे फर्श पर लिटाएँ एवं कृत्रिम सांस देकर उसका प्राथमिक उपचार करें।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं पाए जाने पर एसडीएम ने तीन दुकान संचालकों से किया जवाब तलब
अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बैतूल श्री राजीव रंजन पाण्डेय ने दुकान/प्रतिष्ठान के अंदर ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होना पाए जाने पर तीन दुकान/प्रतिष्ठान संचालकों/स्वामियों को जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमेंट रोड कोठीबाजार स्थित आहूजा फुटवियर एण्ड रेडीमेड मॉल, सुगंध श्रृंगार एवं मामाजी ज्वेलर्स प्रतिष्ठानों में नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी के 23 मई को भ्रमण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग (दो ग्राहकों के बीच दो गज की दूरी) का पालन नहीं किया जाना पाया गया। इन दुकानों में एक समय में पांच से अधिक ग्राहकों को प्रवेश दिया जा रहा था। दुकानदारों की इस त्रुटि को दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के आदेशों की अवहेलना मानते हुए एसडीएम ने दुकानों/प्रतिष्ठानों के संचालकों/स्वामियों को निर्देशित किया है कि वे 26 मई को दोपहर 12 बजे उनके कार्यालय में उपस्थित होकर अपना जवाब प्रस्तुत करें कि क्यों न उनके विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर दण्डात्मक कार्रवाई की जाए।

समर्थन मूल्य अंतर्गत अभी तक जिले में 116507.62 मेट्रिक टन गेहूं की खरीदी
जिला आपूर्ति अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार रबी उपार्जन वर्ष 2020-21 के तहत किसानों को उनकी उपज उपार्जन केन्द्र पर लाने हेतु कुल 28934 एसएमएस शासन स्तर से जारी किए गए थे, जिसके आधार पर 21 हजार 59 किसानों से 116507.62 मेट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। जिन किसानों को पूर्व में एसएमएस जारी किए गए थे, किन्तु उनके द्वारा एक बार भी अपनी उपज नहीं बेची गई है, ऐसे 9991 किसानों को पुन: एसएमएस जारी किए जा चुके हैं एवं शेष किसानों को एसएमएस जारी किए जा रहे हैं।
किसानों से अपेक्षा की गई है कि अपने-अपने मोबाइल नंबर पर एसएमएस चेक करें तथा जिस तिथि को एसएमएस प्राप्त हुआ है, उसी तिथि को अपनी उपज विक्रय हेतु उपार्जन केन्द्र पर पहुंचे।


मध्यप्रदेश सरकार का श्रमिकों को तोहफा
‘श्रम सिद्धि’ अभियान में हर मजदूर को मिलेगा काम
मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से अभियान की शुरूआत की
सरपंच एवं श्रमिकों से चर्चा की

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस शुक्रवार को प्रदेश की हर पंचायत में ‘श्रम सिद्धि’ अभियान की शुरूआत वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। इस अवसर पर उन्होंने कुछ ग्राम पंचायतों के सरपंचों तथा मजूदरों से बातचीत कर ‘‘श्रम सिद्धि’’ अभियान की जानकारी दी तथा वहां चल रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रदेश के समस्त सरपंचों एवं श्रमिकों को संबोधित भी किया। श्रम सिद्धि अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे मजदूर जिनके जॉब कार्ड नहीं है, उनके जॉब कार्ड बनवाकर, प्रत्येक मजदूर को काम दिलाया जाएगा। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री मनोज श्रीवास्तव उपस्थित थे।

 पाँच माह का नि:शुल्क राशन
  ----------------------  
मुख्यमंत्री ने सरपंचों को बताया कि शासन द्वारा प्रत्येक ग्राम में पहले तीन माह का उचित मूल्य राशन प्रदाय किया गया था। अब दो माह का नि:शुल्क राशन प्रदान किया गया है। यह राशन, राशन कार्डधारियों के अलावा उन्हें भी दिया जा रहा है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। सरपंच यह सुनिश्चित करें कि पात्र व्यक्तियों तक राशन पहुंच जाए।

मनरेगा में 21 लाख से अधिक मजदूरों को रोजगार
  ----------------------  
अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश की 22 हजार 809 ग्राम पंचायतों में से 22 हजार 695 में मनरेगा के कार्य चल रहे हैं। इन कार्यों में अभी तक 21 लाख एक हजार 600 मजदूरों को रोजगार दिया गया है, जो कि गत वर्ष की तुलना में लगभग दो गुना है।

श्रम सिद्धि अभियान में सबको काम
  ----------------------  
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि श्रम सिद्धि अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में हर व्यक्ति को कार्य दिया जाएगा। इसके लिए घर-घर सर्वे किया जाएगा तथा जिनके पास जॉब कार्ड नहीं है उनके जॉब कार्ड बनाकर दिए जाएंगे। जो मजदूर अकुशल होंगे उन्हें मनरेगा में कार्य दिलाया जाएगा तथा कुशल मजदूरों को उनकी योग्यता के अनुसार काम दिलाया जाएगा।

प्रवासी मजदूरों को भी संबल योजना से जोड़ा जाएगा
  ----------------------  
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि शासन ने संबल योजना को पुन: प्रारंभ किया है। अब हम प्रवासी मजदूरों को भी इस योजना से जोड़ रहे हैं। यह योजना गरीबों के लिए वरदान है। इसके अंतर्गत गरीबों के बच्चों की फीस, बच्चे के जन्म व उसके पश्चात माँ को 16 हजार रूपए की राशि, बच्ची के विवाह की व्यवस्था, सामान्य मृत्यु पर 2 लाख, दुर्घटना में मृत्यु पर 4 लाख तथा अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रूपए प्रदाय किये जाते हैं।

अच्छा कार्य करने वाली पंचायतों को पुरस्कार
  ----------------------  
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सरंपचों से कहा कि वे अपने क्षेत्रों में गाँव की आवश्यकता के अनुरूप अच्छा एवं गुणवत्तायुक्त कार्य करवाएं। अच्छा कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को 2 लाख रूपए का प्रथम, एक लाख रूपए का द्वितीय तथा 50 हजार रूपए का तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार सबसे ज्यादा जॉब कार्ड बनवाने, सबसे ज्यादा मजदूरों को काम पर लगवाने, सबसे ज्यादा कार्य प्रारंभ करवाने, सबसे ज्यादा स्थाई महत्व की संरचनाएं बनवाने तथा श्रेष्ठ गुणवत्ता के कार्यों के लिये दिए जाएंगे।

मिलकर काम करेंगे, प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाएंगे
----------------------
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अशोकनगर की ग्राम पंचायत बाबूपुर के सरपंच श्री रामपाल यादव तथा वहां के श्रमिक श्री संग्राम सिंह अहिरवार एवं पिपरई ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती रोमा राय से वीसी के माध्यम से बातचीत की। इसी प्रकार उन्होंने श्योपुर जिले की ग्राम पंचायत ढ़ोंढपुर की सरपंच श्रीमती लक्ष्मी जाट एवं श्रमिक श्री लीलाराम जी, आगर-मालवा जिले की ग्राम पंचायत वीजानगरी के सरपंच प्रतिनिधि श्री मदन सिंह एवं श्रमिक श्री पप्पू रजराम, पंचलाना ग्राम पंचायत के सरपंच श्री पवन पाटीदार, भिण्ड जिले की असोखर ग्राम पंचायत के सरंपच श्री सुवेन्द्र नरवरिया एवं श्रमिक श्री मनोज यादव, शिवपुरी जिले की खैराई ग्राम पंचायत के सरपंच श्री चंदन सिंह यादव तथा श्रमिक श्री रंजीत आदिवासी, बगैधरी ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती प्रेमबाई दुबे तथा कृष्णगंज की सरपंच श्रीमती रामकली धानौ से बातचीत की। उन्होंने सरपंचों एवं श्रमिकों से कहा कि प्रदेश में हर व्यक्ति को काम मिलेगा, सब मिलकर काम करेंगे तथा प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाएंगे।

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शाहपुर में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 जून
मध्यप्रदेश शासन आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत मध्यप्रदेश स्पेशल एण्ड रेसिडिंशियल एकेडमिक सोसायटी (एमपीएसएआरएएस) भोपाल द्वारा शाहपुर में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित है। इस विद्यालय में सत्र 2020-21 हेतु कक्षा 7वीं, 8वीं एवं कक्षा 11वीं में रिक्त सीटों पर अनुसूचित जनजाति (आदिवासी) वर्ग के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाना है। इस संस्था में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) पाठ्यक्रम से शिक्षा व्यवस्था, नि:शुल्क आवास, भोजन, पाठ्य पुस्तकें, लेखन सामग्री, गणवेश एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती है।
आदर्श आवासीय विद्यालय शाहपुर में प्रवेश हेतु छात्र-छात्राओं को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए तथा विद्यार्थी ने सत्र 2019-20 में पिछली कक्षा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) पाठ्यक्रम से न्यूनतम 60 प्रतिशत् अंक प्राप्त किए हो, वे ही प्रवेश हेतु पात्र होंगे। जो भी इच्छुक छात्र-छात्राएं इस विद्यालय में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे सादे कागज पर अपना आवेदन पत्र तैयार कर 10 जून 2020 को सायं 4 बजे तक जमा कर सकते हैं। विद्यार्थियों का चयन मैरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
विस्तृत जानकारी हेतु संस्था के प्राचार्य के मोबाइल नंबर 9425381632 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।


प्रतिष्ठानों/दुकानों के खोलने एवं बंद होने के दिन पूर्व प्रचलित व्यवस्थानुसार रहेंगे। मुलताई में शनिवार ही रहेंगी दुकाने बंद
कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में जारी लॉकडाउन के दौरान जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठान/दुकान/स्थापनाओं के खुलने व बंद करने के संबंध में व्यवस्थाओं को विनियमित करने हेतु कलेक्टर कार्यालय द्वारा समय-समय पर पूर्व में आदेश जारी किए गए हैं।
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश सिंह ने यह स्पष्ट किया है कि जिले के समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठान/दुकान/स्थापनाएं, जो विभिन्न श्रम कानूनों से विनियमित हैं, उनके खोलने व बंद करने के दिन वही रहेंगे, जो कि लॉकडाउन के पूर्व से प्रचलित है।


डीएलएड परीक्षा के लिये ऑनलाइन आवेदन 10 जून तक
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सत्र 2019-20 की प्रारंभिक शिक्षा में पत्रोपाधि पाठ्यक्रम (डीएलएड) नियमित प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा के लिये आवेदन-पत्र एम.पी.ऑनलाइन के कियोस्क अथवा पोर्टल के माध्यम से 25 मई से 10 जून तक भरे जा सकेंगे।

अशासकीय स्कूलों को मान्यता नवीनीकरण के लिये एक वर्ष की छूट
राज्य शासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के चलते समस्त अशासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों को मान्यता के लिये एक वर्ष की छूट दे दी गई है।
नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 एवं 2011 के अन्तर्गत प्रदेश के संचालित ऐसे समस्त अशासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों जिनकी मान्यता 31 मार्च 2020 को समाप्त हो गई है, की मान्यता को 31 मार्च 2021 तक की समयावधि के लिये यथावत मान्य कर दिया गया है।
ऐसी समस्त संस्थाओं को नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 एवं 2011 में वर्णित विद्यालय संचालन के लिये आवश्यक मापदंडों एवं शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा।

कोरोना जिला आंकड़े



 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें