Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 25 जनवरी 2019

आज के प्रमुख समाचार दिनांक 25 जनवरी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता | बैतूल जिला

समिति स्तर पर जय किसान फसल ऋण माफी शिविर 27 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित होंगे

बैतूल, 25 जनवरी 2019
जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत जिले में पात्र किसानों से हरे, सफेद एवं गुलाबी आवेदन पत्र भरवाए जाने की कार्यवाही गतिशील है। योजना के अंतर्गत शत्प्रतिशत् पात्र किसान लाभांवित हो सके, इसे दृष्टिगत रखते हुए किसानों की शिकायतों एवं विसंगति दूर करने हेतु प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति स्तर पर 27 जनवरी से 31 जनवरी तक जय किसान फसल ऋण माफी शिविर आयोजित किए जाएंगे।
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने बताया कि जय किसान फसल ऋण माफी शिविर के प्रभारी अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत होंगे तथा संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में समिति स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर के आयोजन हेतु गठित दल में संबंधित समिति क्षेत्र के तहसीलदार/नायब तहसीलदार दल प्रभारी होंगे तथा संबंधित समिति क्षेत्र के पंचायत समन्वयक अधिकारी व संबंधित राजस्व हल्के के पटवारी दल सहायक होंगे।
दल के सदस्य शिविर दिनांक को प्रात: 7.30 बजे संबंधित समिति की ग्राम पंचायत कार्यालय में उपस्थित होकर जय किसान फसल ऋण माफी योजना के संबंध में किसानों द्वारा प्राप्त शिकायत या विसंगति जैसे ऋण राशि कम या ज्यादा होना (प्राथमिकता से सहकारी समिति के ऋण खाते में) को प्राप्त कर उसे विधिवत् संधारित करेंगे तथा यथासंभव उसका निराकरण कराएंगे। ऐसी शिकायत या विसंगति जिसके त्वरित निराकरण में दल को कठिनाई आती है तो तत्काल योजना के नोडल अधिकारी से संपर्क कर उसका निराकरण कराएंगे। शिविर अवधि में संधारित दस्तावेज उप संचालक कृषि को सौंपकर विधिवत् पावती प्राप्त करेंगे। 
जिला स्तर से तैयार किए गए कैलेण्डर में प्रत्येक समिति क्षेत्र में शिविर के लिए एक दिवस निर्धारित है, जिसमें शिविर प्रात: 8 बजे प्रारंभ होगा। शिविर की मॉनीटरिंग करने एवं फीडबेक लेने हेतु एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के माध्यम से प्रति शिविर किसानों से भरवाए गए फार्म, किसानों से प्राप्त शिकायतें एवं अन्य विसंगति की जानकारी प्राप्त की जाएगी तथा संकलित जानकारी प्रतिदिन उप संचालक कृषि द्वारा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अवलोकनार्थ प्रस्तुत की जाएगी तथा कंट्रोल रूम में दर्ज शिकायतों/विसंगति के संबंध में तत्काल निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। 
कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि जिले के समस्त ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में जय किसान फसल ऋण माफी शिविर के आयोजन के संबंध में निर्धारित कैलेण्डर अनुसार मुनादी करवाई जाए। मुनादी के दौरान कैलेण्डर अनुसार संबंधित समिति में आयोजित होने वाले शिविर की तिथिा तथा शिविर प्रारंभ होने का समय प्रात: 8 बजे का उद्बोधन अवश्य किया जाए। साथ ही यह भी उद्बोधन किया जाए कि जिस भी किसान को जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत कोई शिकायत हो अथवा विसंगति या कठिनाई हो तो शिविर दिनांक को समिति की ग्राम पंचायत में उपस्थित होकर दल को अपना आवेदन दें। उन्होंंने निर्देश दिए हैं कि शनिवार 26 जनवरी को आयोजित ग्राम सभा में योजना एवं शिविर के उद्देश्य की जानकारी ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु विस्तार से दी जाए ताकि कृषक इन शिविरों में अनिवार्यत: सहभागी बन सकें, तदुपरांत लगातार शिविर समाप्त होने के दिन तक मुनादी नियमित रूप से करवाई जाए। दल का यह दायित्व भी होगा कि कम से कम दो दिवस पूर्व से संबंधित समिति प्रबंधक/सचिव ग्राम पंचायत अथवा पटवारी से समिति क्षेत्र में किसानों को जागरूक करने हेतु मुनादी नियमित रूप सेकी जा रही है, इसका पालन प्रतिवेदन अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि किसानों के हित में आयोजित शिविर का उद्देश्य पूरा हो सके।
कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि समिति प्रबंधक अपना रिकार्ड आवश्यकतानुसार दल को तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। समस्त पटवारी एवं ग्राम पंचायत सचिव का दायित्व होगा कि इन शिविर में उनके क्षेत्र के किसानों को जागरूक करते हुए समिति स्तर पर आयोजित शिविर में अधिक से अधिक किसानों की उपस्थिति सुनिश्चित करवाई जाए। 
गुरूवार 24 जनवरी को जिला पंचायत के सभाकक्ष में योजनांतर्गत प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें तहसीलदार, नायब तहसीलदार (दल प्रभारी) एवं पंचायत समन्वयक अधिकारियों (दल सहायक) योजना के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। 





गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे करेंगे ध्वजारोहण
पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित होगा मुख्य समारोह
बैतूल, 25 जनवरी 2019
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित होगा। समारोह में प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे प्रात: 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य समारोह में प्रात: 9 बजे मुख्य अतिथि श्री सुखदेव पांसे ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय सलामी एवं राष्ट्रधुन होगी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि परेड निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। इसके उपरांत गणतंत्र दिवस परेड एवं मार्च पास्ट का आयोजन होगा। समारोह में शालेय विद्यार्थियों द्वारा पी.टी. प्रदर्शन एवं देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे एवं विभिन्न विभागों की चलित झांकियों का प्रदर्शन भी होगा। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कारों का वितरण होगा।
भारत पर्व का आयोजन
गणतंत्र दिवस के दिन सायं 7 बजे से ओपन ऑडिटोरियम में भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्ति पर केन्द्रित प्रस्तुतियां दी जावेगी।



राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित
बैतूल, 25 जनवरी 2019
जिला मुख्यालय पर 25 जनवरी को स्थानीय शासकीय कन्या महाविद्यालय में 9वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ नागरिक एवं सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी श्री केके पाण्डे, कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े, अपर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि मतदाता की जागरूकता ही सशक्त लोकतंत्र की नींव है। लोकतंत्र को सही दिशा में संचालित करने के लिए मतदाताओं को जागरूक होना जरूरी है। मतदाता दिवस जैसे आयोजन मतदाताओं को मताधिकार की शक्ति के प्रति जागरूक करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता अपने वोट की ताकत को समझें एवं निष्पक्ष मतदान करें। साथ ही दूसरे लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। मतदान करना हमारा कत्र्तव्य है और हमें अपने कत्र्तव्यों के प्रति हमेशा जागरूक रहना चाहिए। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने मतदाता दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा जारी संदेश का वाचन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम अपनी आजादी को प्रतिदिन महसूस करें, इसके लिए मतदाता को जागरूक होना जरूरी है। मतदाता की जागरूकता से ही अच्छी सरकार बनती है। सभी नागरिकों से अपेक्षा है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। कार्यक्रम में कलेक्टर द्वारा उपस्थित समस्त मतदाताओं को मतदाता दिवस की शपथ भी दिलाई गई। 
कार्यक्रम को अपर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार शानू देवडिय़ा ने जिले में मतदाता जागरूकता के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में नव मतदाताओं को ईपिक कार्ड प्रदान किए गए। इसके अलावा विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर आयोजित मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। मतदाता जागरूकता प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागी इस प्रकार थे- 
विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता
निबंध प्रतियोगिता
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आठनेर की छात्रा कु. प्रियांशी राठौर प्रथम, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमला की कु. वैशाली वागद्रे द्वितीय एवं यूनिक स्कूल सदर बैतूल की कु. भूमिका राठौर तृतीय।
चित्रकला प्रतियोगिता
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमला के छात्र योगेश पंवार प्रथम, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रभातपट्टन की छात्रा कु. वैशाली फाल्के द्वितीय एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शाहपुर के छात्र अशोक काजले तृतीय।
स्लोगन प्रतियोगिता
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रभातपट्टन की छात्रा कु. दीक्षा झरबड़े प्रथम, यूनिक स्कूल बैतूल की छात्रा कु. ईशा मोहने द्वितीय एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैंसदेही के छात्र नवीन गज्जलवार तृतीय।
वाद विवाद प्रतियोगिता (पक्ष)
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल की छात्रा कु. प्रणाली अमरूते प्रथम, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आठनेर की छात्रा कु. प्रियांशी राठौर द्वितीय एवं लिटिल फ्लावर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाथाखेड़ा की छात्रा कु. वैशाली तृतीय।
वाद विवाद प्रतियोगिता (विपक्ष)
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल के छात्र आयुष राठौर प्रथम, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भौंरा की छात्रा कु. शलोनी द्वितीय एवं लिटिल फ्लावर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाथाखेड़ा के छात्र मो. समीर रजा कुरैशी तृतीय। 

महाविद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता
निबंध प्रतियोगिता
जयवंती हॉक्सर शासकीय महाविद्यालय बैतूल की छात्रा कु. दीपाली पांडे प्रथम, विधि महाविद्यालय बैतूल के छात्र अमरदीप भालेकर द्वितीय एवं कन्या महाविद्यालय बैतूल की छात्रा कु. दीपिका धुर्वे तृतीय।
चित्रकला प्रतियोगिता
जयवंती हॉक्सर शासकीय महाविद्यालय बैतूल की छात्रा कु. दीप्ति नांदूरकर प्रथम, शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही के छात्र सुखदेव मर्सकोले द्वितीय एवं शासकीय महाविद्यालय आठनेर की छात्रा कु. रोशनी परते तृतीय।
स्लोगन प्रतियोगिता 
जयवंती हॉक्सर शासकीय महाविद्यालय बैतूल के छात्र अभिषेक छेरकी प्रथम, शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही के छात्र सुखदेव मर्सकोले द्वितीय एवं शासकीय महाविद्यालय आठनेर की छात्रा कु. रोशनी परते तृतीय।
वाद विवाद प्रतियोगिता (पक्ष) 
विधि महाविद्यालय बैतूल के छात्र अमरदीप भालेकर प्रथम, जयवंती हॉक्सर शासकीय महाविद्यालय बैतूल के छात्र संकल्प सिंह चौहान द्वितीय एवं शासकीय महाविद्यालय आमला की छात्रा कु. करिश्मा ठाकरे तृतीय।
वाद विवाद प्रतियोगिता (विपक्ष)
जयवंती हॉक्सर शासकीय महाविद्यालय बैतूल की छात्रा कु. करूण मसतकर प्रथम, शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही के छात्र निलेश कुम्भारे द्वितीय एवं शासकीय महाविद्यालय आमला की छात्रा कु. रत्ना कापसे तृतीय। 
उक्त प्रतियोगिताओं में विजेता समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि भी प्रदान की गई। 
कार्यक्रम में विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया गया, जिनमें मुख्य रूप से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री क्षितिज सिंहल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार शानू देवडिय़ा, रिटर्निंग अधिकारी एवं अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बैतूल श्री सीएल चनाप, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार बैतूल श्री वैद्यनाथ वासनिक, जिला पंजीयन अधिकारी एवं शिकायत नोडल अधिकारी श्री दिनेश कौशले, उप संचालक कृषि श्री केएस खपेडिय़ा, जिला कोषालय अधिकारी (वित्तीय प्रबंधन, निर्वाचन व्यय मॉनीटरिंग) श्री नितेश उइके, जिला सूचना अधिकारी एनआईसी श्रीमती रचना श्रीवास्तव, एडीपीसी श्री संजीव श्रीवास्तव, जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री सुरेन्द्र तिवारी, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री विजयंत सिंह ठाकुर एवं निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री राकेश मालवी सहित अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के उपरांत सामाजिक न्याय विभाग के कलापथक दल द्वारा मध्यप्रदेश गान प्रस्तुत किया गया। अंत में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बैतूल श्री सीएल चनाप ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री डीडी उइके एवं श्रीमती कृष्णा हजारे ने किया।


जिला संघ स्काउट की नवीन कार्यकारिणी कमेटी की बैठक 8 फरवरी को 
बैतूल, 25 जनवरी 2019
जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीएस बिसौरिया ने बताया कि जिला संघ स्काउट शिक्षा विभाग के नवीन निर्वाचन उपरांत जिला कार्यकारिणी कमेटी की बैठक 8 फरवरी को अपरान्ह 3 बजे से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के स्काउट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।



जय किसान फसल ऋण माफी योजना-
फर्जी प्रकरणों में सहकारिता अधिनियम और आईपीसी की धाराओं में होगी वैधानिक कार्यवाही
बैतूल, 25 जनवरी 2019
जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अन्तर्गत नियत कट ऑफ डेट के बकायदार (रेग्यूलर आउटस्टेंडिंग लोन अथवा कालातीत लोन) किसानों की सूची प्रदेश की ग्राम पंचायतों में विगत 15 जनवरी 2019 से चस्पा करने की कार्यवाही की जा रही है। योजनान्तर्गतआवेदन-पत्र भरने की अंतिमतिथि 5 फरवरी 2019 निर्धारित है। राज्य शासन के संज्ञान में यह जानकारी आई है कि कतिपय प्राथमिक कृषि सहकारी साख समितियों में किसानों की जानकारी के बिना उनके नाम से फर्जी प्रकरण बनाकर फसल ऋण के नाम पर राशि गबन करने के प्रयास हुए हैं। प्रमुख सचिव, किसान कल्याण तथा कृषि विकास डॉ. राजेश राजौरा ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि ऐसे प्रकरण गंभीर अपराध की श्रेणी में माने जायेंगे। इन प्रकरणों में सहकारिता अधिनियम एवं आईपीसी की धाराओं में सभी दोषियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
राज्य शासन को जानकारी मिली है कि किसानों ने योजना के अन्तर्गत आवेदन-पत्र भरते समय ग्राम पंचायत में चस्पा सूची में उनके नाम से ऋण खातों में दर्शित फसल ऋण की राशि या तो ली ही नहीं गई है अथवा उनके द्वारा दर्शित राशि से काफी कम राशि का फसल ऋण लिया गया है। प्रमुख सचिव, किसान कल्याण एवं कृषि विकास डॉ. राजौरा ने प्रमुख सचिव, राजस्व से आग्रह किया है कि ऐसे प्रकरणों में जनपद पंचायतों में आवेदन-पत्रों का डाटा, पोर्टल पर इन्द्राज होने के बाद, बैंक शाखाओं में सेक्यूर्ड लॉगइन ऋण खातों की जानकारी की पुष्टि करते समय आवश्यक ऐहतियात बरती जाये तथा सूक्ष्मता से प्रकरण का परीक्षण किया जाये। डॉ. राजौरा ने कहा है कि आवेदन भरने की अंतिम तिथि 5 फरवरी 2019 के बाद ऐसे संभावित फर्जी फसल ऋण प्रकरणों की जानकारी समस्त जिलों से प्राप्त कर इनकी जाँच की प्रक्रिया तथा समय-सीमा नियत की जाये।


मीजल्स रूबैला अभियान के अंतर्गत 23 जनवरी को किया गया 26448 बच्चों का एमआर टीकाकरण 
15 जनवरी से 23 जनवरी तक कुल 182980 बच्चों को किया गया टीका लगाकर सुरक्षित
बैतूल, 25 जनवरी 2019
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण कुमार शर्मा ने बताया कि जिले के बच्चों को खसरा और रूबेला रोग से मुक्त करने के लिए मीजल्स और रूबैला के नि:शुल्क टीकाकरण अभियान के 23 जनवरी को कुल 26448 बच्चों को सम्पूर्ण जिले में टीकाकृत किया गया, जिसमें 383 स्कूल सम्मिलित रहे। विकासखंड आमला में 3435, विकासखंड आठनेर में 1962, विकासखंड सेहरा में 2050, विकासखंड भंैसदेही में 3559, विकासखंड भीमपुर में 3226, विकासखंड चिचोली में 1880, विकासखंड घोड़ाडोंगरी में 2196, विकासखंड मुलताई में 2758, विकासखंड प्रभात पट्टन में 2287, विकासखंड शाहपुर में 1284, शहरी क्षेत्र बैतूल में 1851 बच्चों को टीकाकृत किया गया। अभियान के प्रारंभ अब तक कुल 182980 बच्चों को टीकाकृत किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण कुमार शर्मा ने चिन्हित आयु वर्ग के सभी बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों का नि:शुल्क एम.आर. टीकाकरण अवश्य करायें। साथ ही सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि टीका लगने के दिवस पर बच्चों को टीका लगने से पहले भोजन अवश्य करवाकर भेजें। अभियान के तहत् कक्षा 10वीं के समस्त बच्चों का टीकाकरण किया जाना भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है, अत: सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि कक्षा 10वीं में अध्ययनरत् समस्त बच्चों का टीकाकरण अवश्य करायें।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार भट्ट ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल से प्राप्त पत्र के अनुसार मीजल्स रूबैला टीकाकरण में बैतूल जिला 88 प्रतिशत उपलब्धि के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। बैतूल के पश्चात् क्रमश: छिंदवाड़ा, बालाघाट, नीमच एवं सिवनी अग्रिम पांच जिले है।


तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम की धारा 4 के अंतर्गत चालानी कार्यवाही
बैतूल, 25 जनवरी 2019
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण कुमार शर्मा ने बताया कि 24 जनवरी को तम्बाकू नोडल अधिकारी डॉ. सोनल डागा द्वारा तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम की धारा 4 के अंतर्गत 4 व्यक्तियों पर 450 रूपए की चालानी कार्यवाही की गई एवं 25 जनवरी को धारा 4 के अंतर्गत 28 व्यक्तियों पर 1630 रूपए की चालानी कार्यवाही की गई।




कलेक्टर ने ग्रामीणों से किया जनसंवाद
ऋण माफी योजना में सभी पात्र किसानों के आवेदन भरवाए जाएं-कलेक्टर
बैतूल, 25 जनवरी 2019
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने शुक्रवार को भैंसदेही विकासखण्ड के ग्राम केरपानी, मच्छी, टेमुरनी, निपान्या एवं सिवनी पहुंचकर वहां लोगों से उनकी समस्याएं सुनीं। साथ ही जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत भराए जा रहे आवेदन फार्मों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र किसान आवेदन भरने से न छूटे, संबंधित अधिकारी-कर्मचारी इस बात का ध्यान रखें। 
केरपानी के भ्रमण के दौरान गोंडीढाना में पाइप लाइन एवं टंकी की आवश्यकता की जानकारी मिलने पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पंच परमेश्वर योजना से यहां पाइप लाइन एवं टंकी बनवाने के निर्देश दिए। यहां ग्रामीणों द्वारा सडक़ों पर स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग किए जाने पर उन्होंने जनभागीदारी से यह कार्य कराने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। टेमुरनी में पानी की समस्या मिलने पर यहां कुएं पर पंच परमेश्वर योजना से पंप एवं टंकी लगाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह निपान्या में मिडिल स्कूल का निरीक्षण किया। स्कूली बच्चों से साइकिल एवं गणवेश वितरण पर चर्चा की। साथ ही स्कूल की शौचालय व्यवस्था भी देखी। यहां पंचायत सचिव द्वारा जानकारी दी गई कि ग्राम के सभी पात्र किसानों के ऋण माफी योजनांतर्गत आवेदन फार्म भरवा दिए गए हैं। ग्राम में खेल मैदान में अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने ग्राम के सुखराम ओझा के खेत-तालाब का भी निरीक्षण किया एवं कहा कि इस तरह के तालाब बनवाने के लिए अन्य किसानों को भी प्रेरित किया जाए। कलेक्टर ने मच्छी एवं सिवनी में ग्रामीणों से समस्याएं सुनीं तथा उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारी को पाबंद किया। इन ग्रामों में भी फसल ऋण माफी योजना की प्रगति की जानकारी कलेक्टर द्वारा प्राप्त की गई। 
इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत एक बड़े तालाब का निर्माण करवाया जाए तथा सभी कुंओं के पास वाटर रिचार्ज पिट बनवाए जाएं। भ्रमण के दौरान अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री राकेश मरकाम उनके साथ थे। 
ww.graminmedia.com

जय जवान -जय किसान

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

जय जवान जय किसान इस पर भी विचार करे।
 www.graminmedia.com

ग्राम बाड़ेगाव में बैलों की दौड़ लाखनसिंग की रिपोर्ट

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

ग्राम बाड़ेगाव से लाखनसिंह ने जानकारी में बताया कि, आज 25 जनवरी शुक्रवार को इस बैल दौड़ का पहला दिन है। किसानों का ये बहुत ही पसन्द का खेल है। बड़ी सँख्या में दौड़ में भाग लेने बैल जोड़ियां दूर-दूर से आती है। 1 लाख से लेकर 4 लाख तक कि जोड़ी आती है।
 www.graminmedia.com

ग्राम मोही में मंत्री जी को समस्या ज्ञापन का सार्वजिनक चस्पा होगा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता




ग्राम पंचायत मोही में 24 जनवरी 2019 को निर्वाचित विधायक एवं केबिनेट मंत्री  सुखदेव पांसे का प्रथम आगमन पर स्वागत किया। साथ ही ग्रामवासियो ने मंत्री जी को जनहित एवं ग्राम विकास की 11 सूत्री समस्या ज्ञापन दिया। जिसमे जनहित ग्राम विकास की सामूहिक मांग है। 
उक्त समस्या के हल के लिये ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई ने ग्राम में ग्राम वासियों को निशुल्क सलाह दी कि, जो 11 सूत्री समस्या आवेदन या ज्ञापन 24 जनवरी 2019 (गुरुवार) को दिया है। मंत्री जी ने आश्वासन भी दिया है की सभी समस्याओं को शीघ्रता से पूरा करेंगे। व्यहवारिक रूप से देखा है कि, बाद में मूल आवेदन और समस्या किसी को याद तक नही रहती। कई बार अवसर विशेष पर ही दुबारा नेता आते है। इस लिये इस आवेदन, ज्ञापन और अवसर विषय की फ़ोटो अच्छी क्वालिटी का बैनर बना करके सावर्जनिक,सुरक्षित स्थान पर लगा दे। जिसको रोज लोग देखे जो काम होते जाए उस पर टिक लगा करके कार्य पूर्णता की तारीख लिखे। नही होने पर स्मरण पत्र जारी करे।
उक्त बैनर नेता की सक्रिता औऱ निष्क्रिता आगमी चुनाव के काम मे आएगा।
 www.graminmedia.com

बैतूल जिले को मिली, टीबी की बीमारी की जांच के लिये वैन

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


जिले में टीबी के मरीजों को अब जांच के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। मरीज की घर बैठे जांच हो सकेगी। इसके लिए जिला अस्पताल के टीबी विभाग को सीबी नेट मोबाइल वेन मिली है। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने रविवार को मुलताई के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में फीता काटकर इस वेन का शुभारंभ किया। वेन उपलब्ध होने से अब टीबी की बीमारी का प्रभावी नियंत्रण हो सकेगा। इसके अलावा एड्स के मरीजों की जांच की सुविधा भी इस वेन के माध्यम से मिलेगी।

इस वेन के माध्यम से टीबी एवं एचआईवी के अलावा डायबिटीज की जांच की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही टीबी के उपचार में मरीज को मिलने वाली आर्थिक सहूलियत भी समय-समय पर दी जाएगी। यह वेन सभी विकासखण्डों में पहुंचकर टीबी के मरीजों की जांच करेगी एवं उचित उपचार सुलभ कराएगी।

 www.graminmedia.com

मुलताई विधान सभा मे लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर कांग्रेस आगे

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

जागमतदाता अब तेरी बारी आई। किस कीमत पर किसका विकास।
आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव की तैयारी में बैतूल-हरदा लोक सभा चुनाव मे कांग्रेस में उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है।
मुलताई विधायक एवम केबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे बिना विधान सभा चुनाव की थकान मिटाए सतत दौरा एवम लोक सभा चुनाव में मुलताई विधान में मजबूत हालत के लिये प्रयास रथ है। वही भाजापा कार्यलय खाली-खाली है। कोई भी पदाधिकारी मैदान में दिखाई नही दे रहा। मन बना करके बैठे है कि मोदी जी का नाम ही काफी है ? जैसे कि विधान सभा मे शिवराज जी की योजना ही काफी थी।
मुलताई विधायक अपने साथ प्रशासनिक अमला लेकर चल रहे है। प्रदेश के 52 जिलों को किनारा करके मुलताई विधान सभा पर पूरा फोकस खास करके जिन ग्रामो से कम वोट मिले उन ग्रामो और जातिगत समीकरणों को तोड़ने की नीति पर काम कर रहे है। हर गाँव मे तराजू में जनता तोल रही है। पूरा विकास लोकसभा के बाद।
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें